Back to homepage

Latest News

निर्जला व्रत की शुरूआत आज शाम से ही शुरू हो जाएगी, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त

निर्जला व्रत की शुरूआत आज शाम से ही शुरू हो जाएगी, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त820

👤09-09-2020-प्रयागराज। जीवित्पुत्रिका व्रत गुरुवार को रखा जाएगा। व्रत की शुरुआत बुधवार यानी आज शाम से हो जाएगी। महिलाएं गंगा, यमुना, संगम अथवा किसी पवित्र नदी में स्नान करके व्रत का संकल्प लेंगी। पुत्र की दीर्घायु, आरोग्यता व सुखमय जीवन के लिए माताएं निर्जला व्रत रखेंगी। इस व्रत को जितिया या जिउतिया आदि नामों से भी जाना जाता है। \r\nशुक्रवार सूर्योदय पर होगा व्रत का पारण : ज्‍योतिर्विद आचार्य देवेंद्र\r\nज्योतिर्विद आचार्य देवेंद्र प्रसाद त्रिपाठी बताते हैं कि यम-नियम से जीवित्पुत्रिका व्रत रखा जाएगा। गुरुवार को सूर्यास्त के बाद व्रती महिलाएं पूजन करेंगी। मां महालक्ष्मी व नारायण के चित्र अथवा प्रतिमा को चौकी पर स्थापित करके अक्षत, रोली, फल, मिष्ठान, पुष्प, पान, सुपाड़ी अर्पित करके जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा कहना अथवा सुनना चाहिए। बताया कि व्रत का पारण शुक्रवार को सूर्योदय होने पर किया जाएगा।\r\nयह है व्रत का मुहूर्त\r\nपराशर ज्योतिष संस्थान के निदेशक आचार्य विद्याकांत पांडेय बताते हैं कि आश्विन मास की कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि नौ सितंबर बुधवार की रात 9.44 से लग जाएगी। यह 10 सितंबर गुरुवार की रात 10.47 तक रहेगी। आचार्य ने बताया कि जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा महाभारत से जुड़ी है। अश्वत्थामा ने बदले की भावना से उत्तरा के गर्भ में पल रहे पुत्र को मारने के लिए ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया। उत्तरा के पुत्र का जन्म लेना जरूरी था। तब भगवान श्रीकृष्ण ने अपने सभी पुण्यों के फल से उस बच्चे को गर्भ में ही दोबारा जीवन दिया। गर्भ में मृत्यु को प्राप्त कर पुन: जीवन मिलने के कारण उसका नाम जीवित पुत्रिका रखा गया। वह बालक बाद में राजा परीक्षित के नाम से प्रसिद्ध हुआ।
🕔tanveer ahmad

09-09-2020-प्रयागराज। जीवित्पुत्रिका व्रत गुरुवार को रखा जाएगा। व्रत की शुरुआत बुधवार यानी आज शाम से हो जाएगी। महिलाएं गंगा, यमुना, संगम अथवा किसी पवित्र नदी में स्नान करके व्रत...

Read Full Article
 उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 6711 नए रोगी मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 6711 नए रोगी मिले459

👤09-09-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। बुधवार को भी राज्य में 6711 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। यह अभी तक एक दिन में मिले मरीजों की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले छह सितंबर को 6777 और आठ सितंबर को 6743 मरीज मिले थे। इस माह अभी तक पचास हजार से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 64,028 हैं। जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 2,16,901 हो गई है। इस प्रकार रिकवरी का प्रतिशत 76.09 हो गया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों का आंकड़ा 2,85,184 पहुंच गया है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान 66 और लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 4112 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। मंगलवार को प्रदेश में 1,44,360 लोगों की कोरोना जांच की गई। अभी तक प्रदेश में कुल 69,17,773 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है। यूपी में इस समय लखनऊ में सबसे ज्यादा 8606 एक्टिव केस हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर में 4248, तीसरे नंबर पर प्रयागराज में 3535 एक्टिव केस हैं। वहीं सबसे कम 103 रोगी हाथरस में हैं। इसके अलावा महोबा में 125 और बागपत में 120 एक्टिव केस हैं। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य के 11 जनपदों में सीरो सर्वे के अंतर्गत सैंपल एकत्र करने का काम बुधवार को पूरा हो गया। अब इसकी एंटीबॉडी के लिए टेस्टिंग की जाएगी और महीने के अंत तक हम बता पाएंगे कि इन 11 बड़े शहरों में संक्रमण का प्रतिशत क्या पाया गया है। प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 64,028 है जिनमें से 33,731 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1,36,300 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 102,569 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है। यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 19,658 हो गई है, जिनमें लगभग 15,83,756 मकान चिह्नित हैं। 91,49,453 लाख लोग इन कंटेनमेंट जोन में रह रहे हैं। कंटेनमेंट जोन में पॉजिटिव मामलों की संख्या 49,508 है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-09-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। बुधवार को भी राज्य में 6711 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। यह अभी तक एक दिन में मिले मरीजों की...

Read Full Article
अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर पलटी डबल डेकर बस, 12 जख्मी; तीन क्रेनों से खींचकर निकाले गए यात्री

अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर पलटी डबल डेकर बस, 12 जख्मी; तीन क्रेनों से खींचकर निकाले गए यात्री133

👤09-09-2020-बाराबंकी। अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार की रात लगभग दो बजे दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस के सामने अचानक एक साड़ आ गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस सवार 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जिसके चलते आधे घंटे तक हाईवे जाम रहा। बस में फंसे यात्री आधे घंटे तक चिलाते रहे। कुछ यात्री शीशा तोड़कर बाहर निकले। पुलिस के आने के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।\r\nये है पूरा मामला \r\nमामला रामसनेहीघाट क्षेत्र के बैसन पुरवा गांव के निकट अयोध्या-लखनऊ हाईवे का है। बस ड्राइवर जितेंद्र ने बताया कि डबल डेकर बस दिल्ली से बिहार लेकर जा रहे थे। बस के सामने साड़ आ गया था। जिसे बचाने के चक्कर में बस पलट गई। डबल डेकर बस में 12 सवारी थे। बस में 12 सवारी के अतिरिक्त तीन चालक दल के सदस्य सवार थे। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तीन क्रेनें मंगवाकर सभी को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। उनमें गंभीर रूप से घायल फिरोजाबाद के मंगलपुरा निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह (24) पुत्र अमर सिंह यादव, राजस्थान के अलवर निवासी प्रदीप कुमार (28) पुत्र राम सिंह, खगड़िया निवासी सत्यदेव पुत्र लल्लन शर्मा तथा लखीमपुर के भटपुरवा निवासी पुत्ती लाल (30) तथा उनकी पत्नी रीमा देवी (26) के साथ ही सात माह का पुत्र अंकेश, दो वर्ष का पुत्र मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए मुख्यालय भेजवाया गया। बाकी घायल प्रदीप कुमार पुत्र राम सिंह, श्रवण कुमार पुत्र अशोक, दिनेश पुत्र अशोक तथा पांच अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं थी, जिन्हें बस कंपनी की दूसरी बस से अपने गंतव्य पर भेज दिया गया। \r\nक्या कहते हैं प्रभारी निरीक्षक ? \r\nप्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद राय ने बताया कि रात बस पलटने की सूचना मिली थी। जिस पर बस में फंसे सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। गंभीर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया। बाकी को उनके गंतव्य रवाना कर दिया गया।
🕔 एजेंसी

09-09-2020-बाराबंकी। अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार की रात लगभग दो बजे दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस के सामने अचानक एक साड़ आ गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस...

Read Full Article
यूपी डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2018 के तृतीय सेमेस्टर के छात्र चौथे सेमेस्टर में प्रमोट

यूपी डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2018 के तृतीय सेमेस्टर के छात्र चौथे सेमेस्टर में प्रमोट628

👤09-09-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण वर्ष 2018 के तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को चौथे सेमेस्टर में प्रमोट करने का फैसला किया है। कोविड-19 महामारी के कारण इन छात्रों की तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा जो 23 मार्च से प्रस्तावित थी, जो नहीं हो पाई है। तीसरे सेमेस्टर में इन छात्रों को पहले और दूसरे सेमेस्टर में प्राप्त अंकों का औसत अंक दिया जाएगा। इन छात्रों के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा अक्टूबर में शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए कराई जाएगी। डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2018 में तीसरे और चौथे सेमेस्टर के लिए अर्ह प्रशिक्षुओं की संख्या 1.65 लाख है। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2019 बैच के पहले सेमेस्टर के सभी छात्रों को भी दूसरे सेमेस्टर में प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है। डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2019 के पहले सेमेस्टर में छात्रों की संख्या 1.82 लाख है। इन छात्रों के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा अक्टूबर में कराई जाएगी। दूसरे सेमेस्टर में प्राप्त अंकों के आधार पर उन्हें पहले सेमेस्टर में अंक दिए जाएंगे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-09-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण वर्ष 2018 के तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को चौथे सेमेस्टर में प्रमोट करने का फैसला किया है। कोविड-19...

Read Full Article
कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा यूपी में घोषित कमेटियों के सदस्यों के साथ करेंगी बैठक, तय होगी जिम्मेदारी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा यूपी में घोषित कमेटियों के सदस्यों के साथ करेंगी बैठक, तय होगी जिम्मेदारी446

👤09-09-2020-लखनऊ । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका वाड्रा जल्द ही हाल में घोषित कमेटियों के सदस्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक करेंगी। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों और कमेटियों के सदस्यों की ठोस जिम्मेदारी, जबाबदेही और टॉस्क तय होंगे। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस अब अपने संगठन को मजबूत करने के प्रयास में जुटी है। इसी के तहत प्रदेश की टीम का आकार बढ़ाया गया है। प्रदेश की टीम में 32 नए चेहरों को जगह दी गई है। बता दें कि पिछले दिनों यूपी कांग्रेस के लिए सात नई कमेटियों का गठन किया गया है। एक तरफ कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान चल रहा है, दूसरी तरफ सात कमेटियों के जरिये एक मजबूत व्यूह रचना की गई है, जिसको आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी तैयारी के बतौर देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका वाड्रा ने कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, पंचायतों के चुनाव के लिए पंचायती राज चुनाव तैयारी समिति, प्रचार-प्रसार कमेटी, प्रशिक्षण एवं कैडर निर्माण समिति, मेनिफेस्टो निर्माण समिति, सदस्यता अभियान समिति और संपर्क एवं ज्वाइनिंग समिति बनाई है। इसके साथ ही प्रियंका वाड्रा उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार के बाद सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें निर्देश देंगी और आगामी संगठन निर्माण और रणनीतियों पर चर्चा करेंगी। बता दें कि सात सितंबर को उत्तर प्रदेश कमेटी में विस्तार हुआ है। संगठन विस्तार में दो उपाध्यक्ष, छह महासचिव, 22 सचिवों और प्रदेश में संगठन का कामकाज देखने के लिए दो संगठन सचिव बनाये गए हैं। संगठन का विस्तार जातीय फार्मूले पर ही किया गया है। पार्टी का दावा है कि अब संगठन में 19 फीसद ब्राह्मण, 17 फीसद अल्पसंख्यक के अलावा अन्य में पिछड़ों और अतिपिछड़ों की प्रमुख भागीदारी है।\r\nप्रियंका के सलाहकारों में चार नए चेहरे : उत्तर प्रदेश में कांग्रेस लगातार अपने संगठन को विस्तार देकर मजबूत करने का प्रयास कर रही है। इसी दिशा में राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा की सलाहकार समिति को भी विस्तार दिया गया है। अब इसमें राकेश सचान, आचार्य प्रमोद कृष्णम, हरेंद्र मलिक और बेगम नूर बानो को भी शामिल किया गया है।
🕔tanveer ahmad

09-09-2020-लखनऊ । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका वाड्रा जल्द ही हाल में घोषित कमेटियों के सदस्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक करेंगी।...

Read Full Article
पूर्व सांसद Atiq Ahmed की प्रयागराज में तीन और संपत्ति पर भी कुर्की की कार्रवाई शुरू

पूर्व सांसद Atiq Ahmed की प्रयागराज में तीन और संपत्ति पर भी कुर्की की कार्रवाई शुरू644

👤09-09-2020-प्रयागराज। पूर्व सांंसद अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला प्रयागराज में जारी है। मंगलवार को डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने झूंसी के कटका गांव में स्थित अतीक की तीन संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश दिए। कार्रवाई कर 25 सितंबर तक रिपोर्ट भी मांगी। आदेश के अनुपालन में बुधवार को ही फूलपुर की राजस्व टीम और पुलिस कुर्की की कार्रवाई के लिए कटका पहुंच गई। यहां कोल्ड स्टोरेज की कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसमें आलू रखी थी, जिसे निकलवाया जा रहा है। यहां जिन किसानों की आलू जमा थी, वह भी पहुंच गए हैं।\r\nझूंसी के कटका में तीन जमीन अतीक की बेनामी संपत्ति घोषित है\r\nझूंसी के कटका में तीन जमीनों को अतीक की बेनामी संपत्ति घोषित किया गया था। उसी एक जमीन पर कोल्ड स्टोर है। एसडीएम फूलपुर व सीओ पंचम की अगुवाई में बुधवार को खाली कराया जा रहा है। वहां पहुंचे किसानों का कहना है कि अगर प्रशासन हमें कुछ दिन की मोहलत देता तो इसकी व्यवस्था कर लेते। अब ऐसे में कोल्ड स्टोरेज से निकले आलू गर्मी में यहां से वहां करने में खराब हो जाएंगे। यह आलू बोने लायक नहीं रहेगी। यहां से आलू भरी 22000 बोरियां नजदीक में ही सहसों स्थित एक कोल्ड स्टोर में प्रशासन अपनी जिम्मेदारी पर रखवा रहा है।\r\nअतीक के गुर्गे की प्लाटिंग पर मंगलवार को चला था बुल्डोजर\r\nपुलिस, प्रशासन और प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने संयुक्त रूप से मंगलवार को कार्रवाई करते हुए पूर्व सांसद के गुर्गे की अवैध प्लाटिंग उजाड़ी। करेली क्षेत्र के बाजूपुर, एनुद्दीनपुर (परगना व तहसील सदर) गांवों में करीब 10 बीघे क्षेत्रफल में की गई अवैध प्लाङ्क्षटग पर बुल्डोजर चला और लगभग तीन घंटे में बाउंड्रीवाल समेत अन्य निर्माण ढहा दिया गया। इन गांवों में असाद अहमद पुत्र आफाक अहमद निवासी चकिया, कल्लू, बाबू एवं इसरार पुत्रगण जुम्मन निवासी एनुद्दीनपुर द्वारा आराजी संख्या 340 व 341 पर अवैध प्लाङ्क्षटग की गई थी। उसमें बाउंड्रीवाल समेत अन्य अस्थायी निर्माण कराए गए थे। इस अवैध प्लाङ्क्षटग को जोनल मजिस्ट्रेट अजय नारायण ङ्क्षसह, पीडीए के जोनल अधिकारी आलोक कुमार पांडेय, करेली थाने की पुलिस फोर्स और प्रवर्तन दल ने तीन घंटे की कार्रवाई में उजाड़ दिया।
🕔tanveer ahmad

09-09-2020-प्रयागराज। पूर्व सांंसद अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला प्रयागराज में जारी है। मंगलवार को डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने झूंसी के कटका गांव में स्थित अतीक की तीन...

Read Full Article
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की प्रतिक्रिया आई सामने, बहन ने कहा- भगवान हमारे साथ हैं

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की प्रतिक्रिया आई सामने, बहन ने कहा- भगवान हमारे साथ हैं987

👤08-09-2020-नई दिल्ली। रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हिरासत में लिया है। एनसीबी ने यह कदम सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच के दौरान लिया है। रिया के गिरफ्तारी पर सुशांत के परिवार की प्रतिक्रिया सामने आई है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने लिखा- भगवान हमारे साथ है।सुशांत की बहन श्वेता सिंह, एक्टर के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। उन्होंने पहले सीबीआई जांच करने की भी कई अपील की थी। रिया चक्रवर्ती के गिरफ्तारी के बाद श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर टीवी न्यूज़ चैनल का स्क्रीन शॉट्स शेयर किया। इसमें रिया चक्रवर्ती के गिरफ्तारी की ख़बरें हैं। इसको साझा करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा- \'भगवान हमारे साथ हैं।\' श्वेता के इस बयान पर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। बल्कि इमोजी के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की। इसके अलावा अंकिता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर रिया के गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी। अंकिता भी सुशांत के निधन के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर अपनी राय रख रही हैं। गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत की बहन बहन प्रियंका सिंह, डॉक्टर तरुण कुमार (आरएमएल हॉस्पिटल, दिल्ली) व अन्य के ख़िलाफ़ एफआईर दर्ज़ कराई है। इसमें प्रियंका के ऊपर गलत दवाईयां देने का आरोप है। इस एफआईआर पर भी श्वेता ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि कुछ भी हमें तोड़ने वाला नहीं है..ये फर्जी एफआईआर तो बिल्कुल नहीं।
🕔 एजेंसी

08-09-2020-नई दिल्ली। रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हिरासत में लिया है। एनसीबी ने यह कदम सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच के दौरान लिया है। रिया के...

Read Full Article
सिपाही की पिस्टल छीनकर कुख्यात आशु ने भागने का किया प्रयास

सिपाही की पिस्टल छीनकर कुख्यात आशु ने भागने का किया प्रयास255

👤08-09-2020-डी 112 (मिर्ची गैंग) के सरगना ढाई लाख का इनामी कुख्यात आशु जाट ने सोमवार देर रात निजामपुर के पास लघुशंका के बहाने सिपाही की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ कोतवाली में एक और मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोपहर बाद आशु को पुलिस सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया। भाजपा नेता चंद्रपाल, राकेश शर्मा और नोएडा के गौरव चंदेल हत्याकांड का मुख्य आरोपित आशु जाट को हापुड़ पुलिस के इनपुट पर मुंबई पुलिस ने शनिवार को मुंबई के विले पार्ले इलाके से उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह रूप बदलकर फल बेच रहा था। आशु की गिरफ्तारी के बाद हापुड़ व मुंबई पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से उसे स्थानीय न्यायालय में पेश किया था। मुंबई के न्यायालय से आशु को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर छह सदस्य पुलिस टीम सोमवार रात कड़ी सुरक्षा के बीच हापुड़ पहुंची थी।\r\nएसपी संजीव सुमन ने बताया कि पुलिस टीम जब कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली रोड निजामपुर के पास पहुंची तो आशु ने लघुशंका के बहाने पुलिस की गाड़ी को रुकवा लिया। शातिराना अंदाज में आशु ने सिपाही अंकुर धामा की पिस्टल छीनने का प्रयास कर मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। इस संबंध में सर्विलांस सेल के प्रभारी उपनिरीक्षक राजीव कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद रातभर आशु को कड़ी पुलिस सुरक्षा में रखा गया। मंगलवार शाम पुलिस ने आशु को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे।\r\n30 घंटे तक नहीं सो सकी पुलिस टीम\r\nआशु की गिरफ्तारी के बाद उसे लेकर हापुड़ लौटी पुलिस की टीम 30 घंटे तक नहीं सो सकी। आशु के आने की सूचना पर जनपद पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया था। नतीजा पुलिस ने आशु फरार होने के प्रयास को भी विफल कर दिया। आशु के खिलाफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में कुल 53 मुकदमे हैं। इनमें से लूट, हत्या, डकैती व हत्या के प्रयास के मामले में करीब 20 मुकदमे जनपद हापुड़ में दर्ज हैं।\r\nअपर मुख्य सचिव गृह ने पुलिस टीम को दिया एक लाख का इनाम\r\n 
🕔tanveer ahmad

08-09-2020-डी 112 (मिर्ची गैंग) के सरगना ढाई लाख का इनामी कुख्यात आशु जाट ने सोमवार देर रात निजामपुर के पास लघुशंका के बहाने सिपाही की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने...

Read Full Article
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन561

👤08-09-2020-लोनी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए आने वाले लोग कोरोना महामारी के बचाव के नियमों का उल्लंघन करते दिखे। लोगों को मास्क और शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन कर लापरवाही बरत रहे हैैं। जिससे कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने की आशंका है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैैं। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैैं। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने, शारीरिक दूरी का पालन करने और बार-बार हाथ धोने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद लोग स्वेच्छा से कोरोना बचाव के लिए जारी नियमों का पालन नहीं कर रहे है। शहर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को उपचार कराने आए लोग कोरोना महामारी से बचाव के नियमों का उल्लंघन करते हुए पर्ची बनाने की लाइन में खड़े दिखाई दिए। लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सकों को भी नियमों का पालन कराने की सुध नही हैं। लापरवाही के चलते स्थिति गंभीर होती जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. राजेश तेवतिया का कहना है कि लोग को मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए चिकित्सकों और कर्मचारियों द्वारा बार-बार निर्देशित किया जा रहा है। इसके बावजूद नजर बचने पर लोग लापरवाही बरत रहे है।
🕔tanveer ahmad

08-09-2020-लोनी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए आने वाले लोग कोरोना महामारी के बचाव के नियमों का उल्लंघन करते दिखे। लोगों को मास्क और शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन...

Read Full Article
10 रुपये का सिक्के लेने से मना किया तो दर्ज हो सकती है एफआइआर, Indian Coinage Act के तहत हो सकती है कड़ी कार्रवाई

10 रुपये का सिक्के लेने से मना किया तो दर्ज हो सकती है एफआइआर, Indian Coinage Act के तहत हो सकती है कड़ी कार्रवाई921

👤08-09-2020-लखनऊ। सिक्कों को लेकर पिछले कई सालों से आम जन मानस में चली आ रही भाँतियों को तमाम प्रयास के बाद भी दूर नहीं किया जा सका है। खासकर दस रुपये के सिक्कों को लेकर। यही कारण है कि आए दिन विवाद कई घटनाएं सामने आ रही हैं। इसे जानकारी का अभाव कहें य जिम्मेदारों द्वारा लोगों को जागरुक करने में काेताही, घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। साेमवार को सीतापुर राेड स्थित पेट्राेल पंप पर तेल डलवाने के बाद बाइकसवार युवक के 50 रुपये (10 रुपये के पांच सिक्के)के सिक्के देने पर मारपीट की घटना एक ऐसा ही ताजा मामला है।\r\nभ्रम करें दूर, जानकारी रखें जरूर- इंडियन कॉइनएज एक्ट 2011 के तहत एक, दो, पांच व दस रुपये समेत सभी प्रकार के सिक्के मान्य हैं। इन्हें लेने से कोई भी इंकार नहीं कर सकता है। सिक्के लेने से इंकार करने की दशा में आरपीसी की विभिन्न धारा के तहत संबंधित के विरुद्ध मुकदमा (एफआईआर) दर्ज किया जा सकता है।बॉक्सबैंक शाखा में भी सिक्के लेने से नहीं किया जा सकता इंकारआरबीआइ अधिकारियों के मुताबिक सिक्कों के लेनदेन य सामान्य चलन की अवस्था बनाए रखने के लिए अलग-अलग इंतजाम है। इसके तहत बैंकों में भी सिक्के लेने से इंकार नहीं किया जा सकता।बॉक्सकरें शिकायतआरबीआइ के अधिकारियों के मुताबिक सरकार द्वारा जारी सिक्कों को न लेने पर कड़ी कार्रवाई का प्राविधान है। इसके तहत ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध संबंधित थाने में मामले की शिकायत की जा सकती है।
🕔tanveer ahmad

08-09-2020-लखनऊ। सिक्कों को लेकर पिछले कई सालों से आम जन मानस में चली आ रही भाँतियों को तमाम प्रयास के बाद भी दूर नहीं किया जा सका है। खासकर दस रुपये के सिक्कों को लेकर। यही कारण है कि...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article