Back to homepage

Latest News

सैय्यद जफर इस्लाम निर्विरोध निर्वाचित, भाजपा के सातवें मुस्लिम सांसद

सैय्यद जफर इस्लाम निर्विरोध निर्वाचित, भाजपा के सातवें मुस्लिम सांसद208

👤04-09-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अमर सिंह के निधन से रिक्त राज्यसभा की सीट पर भारतीय जनता पार्टी के नेता सैय्यद जफर इस्लाम निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला के नाम वापस लेने के बाद उनका निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। इनका कार्यकाल नवंबर 2022 तक रहेगा। समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह के निधन ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की रिक्त एक सीट पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सैय्यद जफर इस्लाम को निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की उपस्थिति में विधानसभा के पुरुषोत्तम दास टंडन हाल में विशेष सचिव विधानसभा एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र जफर इस्लाम के अधिकृत प्रतिनिधि जेपीएस राठौर को प्रदान किया गया। सैय्यद जफर इस्लाम की ओर से नामांकन करने वाले प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक एवं जफर इस्लाम के अधिकृत प्रतिनिधि जेपीएस राठौर ने इस्लाम का निर्वाचन पत्र प्राप्त किया। निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे ने बताया कि निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों के नामांकन पत्र के नाम वापसी का आज अंतिम दिन था। उन्होंने बताया कि गोविंद नारायण ने अपना नाम वापस ले लिया था। गोविंद नारायण के नाम वापस लेने के उपरांत राज्यसभा निर्वाचन के लिए सैय्यद जफर इस्लाम को एकमात्र प्रत्याशी होने के कारण निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित कर दिया गया। दुबे ने बताया कि अमर सिंह के निधन के बाद रिक्त राज्यसभा सीट के लिए निर्वाचन के लिए भाजपा के सैय्यद जफर इस्लाम व गोविंद नारायण तथा एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी महेश चंद शर्मा ने अपना नामांकन कराया था। उन्होंने बताया कि महेश चंद शर्मा का नामांकन पत्र कोई प्रस्तावक ना होने के कारण खारिज कर दिया गया था, जबकि गोविंद नारायण ने अपना नाम वापस ले लिया था। मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता तथा भाजपा से राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद सैय्यद जफर इस्लाम ने सात वर्ष पहले भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उत्तर प्रदेश से भाजपा ने उनको राज्यसभा भेजा है। कोरोना संक्रमण से पीड़ित सैय्यद जफर इस्लाम नई दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। उनका नामांकन उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया। इसके बाद भाजपा ने प्रदेश महामंत्री गोविंदनारायण का भी नामांकन कराया था। गोविंद नारायण के आज नाम वापसी के अंतिम दिन पर्चा वापस लेने के बाद सैय्यद जफर इस्लाम का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है।
🕔tanveer ahmad

04-09-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अमर सिंह के निधन से रिक्त राज्यसभा की सीट पर भारतीय जनता पार्टी के नेता सैय्यद जफर इस्लाम निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। भारतीय...

Read Full Article
हरदोई से अपहृत ठेकेदार का बेटा चंद घंटों में रायबरेली में मिला, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

हरदोई से अपहृत ठेकेदार का बेटा चंद घंटों में रायबरेली में मिला, पुलिस को मिली बड़ी सफलता396

👤02-09-2020-हरदोई। नोएडा से आए ठेकेदार के बेटे मयंक का बुधवार को कंस्ट्रक्शन साइट से अपहरण कर लिया गया। सूचना पाते ही पुलिस अलर्ट हो गई। घटना के पांच घंटे के अंदर ही अपहरण कर्ताओं की गाड़ी को रायबरेली में ट्रैस किया गया। अपहरण कर्ताओं को पकड़ लिया गया वहीं मयंक भी पुलिस को सुरक्षित मिल गया। घटना की पूछताछ की जा रही है।\r\nयह है मामला\r\nमामला जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के बीकापुर में निर्माणाधीन 220-132 केवीए पावर हाउस के पास बुधवार दोपहर का है । इटियाथोक मंदिर के पास पावर हाउस का निर्माण हो रहा है। केएल कंट्रोक्शन कंपनी काम करा रही है। नोएडा के जेबर निवासी राजकुमार अग्रवाल इसके ठेकेदार हैं। उनके साथ ही उनका पुत्र मयंक अग्रवाल भी काम देखता है। वह पुत्र के साथ नोएडा से आए थे और 31 अगस्त को खुद नोएडा लौट गए। मयंक काम करा रहा था। बुधवार की सुबह मंदिर के पास जेसीबी चल रही थी। मौके पर मौजूद कानपुर कि बिल्हौर निवासी हरीनिवास कटियार के अनुसार मंदिर के पास सुबह से ही एक गाड़ी खड़ी थी। जिसमें छह लोग थे, तीन लोग गाड़ी में बैठे थे, जबकि तीन लोग बाहर घूम रहे थे। मयंक जैसे ही जेसीबी की तऱफ गया,गाड़ी सवार लोगों ने उसे कार में पकड़कर डाल लिया और फिर फरार हो गए। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग आए। पुलिस को सूचना मिली तो फोर्स पहुंची और हरदोई उन्नाव की सीमा सील कर पुलिस ने वाहनों की तलाशी शुरू कर दी।\r\nसीतापुर के मिश्रिख निवासी अवर अभियंता अमित मिश्रा ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी का नंबर यूपी- 63 से शुरू था। कोतवाल ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि ठेकेदार राजकुमार अग्रवाल से बात की गई है, उनसे रंजिश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मिर्जापुर में भी उनका काम चल रहा है। जिसके लेेनदेने को लेकर कुछ विवाद भी चल रहा है। जो नंबर बताए वह बंद आ रहे हैं। अभी कोई तहरीर नहीं दी गई और न ही कोई फोन आदि गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-09-2020-हरदोई। नोएडा से आए ठेकेदार के बेटे मयंक का बुधवार को कंस्ट्रक्शन साइट से अपहरण कर लिया गया। सूचना पाते ही पुलिस अलर्ट हो गई। घटना के पांच घंटे के अंदर ही अपहरण कर्ताओं...

Read Full Article
यूपी में रिकॉर्ड 1.48 लाख नमूनों की जांच में 3.7% मिले कोविड-19 पॉजिटिव

यूपी में रिकॉर्ड 1.48 लाख नमूनों की जांच में 3.7% मिले कोविड-19 पॉजिटिव331

👤02-09-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1,48,874 नमूनों की जांच की गई तो उसमें से 5,571 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यानी सिर्फ 3.7 नमूने ही पॉजिटिव निकले। प्रदेश में अभी तक कुल 2,36,264 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं रिकवरी रेट में लगातार सुधार हुआ है और अब तक 1,76,677 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक 75 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, 57 और लोगों की मौत के साथ अब तक यह खतरनाक वायरस कुल 3542 लोगों की जान ले चुका है। अब एक्टिव केस 55,538 हैं। अभी तक कुल 57.76 लाख लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्‍होंने टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि जो भी लोग हाल में उनके संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट कर जांच करवाएं।यूपी में राजधानी लखनऊ की स्थिति ज्यादा खराब है। यहां 24 घंटों के दौरान 760 कोरोना वायरस संक्रमित रोगी मिले हैं। राज्य में सबसे ज्यादा 7,334 एक्टिव केस भी यहीं हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर कानपुर में 3,266 एक्टिव केस, तीसरे नंबर पर प्रयागराज में 3,020 एक्टिव केस, चौथे नंबर पर गोरखपुर में 2,666 एक्टिव केस और पांचवें नंबर पर 1,813 एक्टिव केस वाराणसी में हैं। बीते 24 घंटे में जिन 57 लोगों की मौत हुई उनमें लखनऊ के आठ, कानपुर के छह, वाराणसी, अयोध्या, शाहजहांपुर व हापुड़ के तीन-तीन, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, देवरिया, जौनपुर, रामपुर व फतेहपुर के दो- दो और झांसी, हरदोई, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, संत कबीर नगर, प्रतापगढ़, मैनपुरी, मऊ, रायबरेली, ललितपुर और बलरामपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-09-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1,48,874 नमूनों की जांच की गई तो उसमें से 5,571 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यानी सिर्फ 3.7 नमूने ही पॉजिटिव निकले। प्रदेश...

Read Full Article
 किशोर न्याय बोर्ड में सुनवाई के बाद सामने आया अमर दुबे का एक और जुर्म

किशोर न्याय बोर्ड में सुनवाई के बाद सामने आया अमर दुबे का एक और जुर्म940

👤02-09-2020-कानपुर। बिकरू कांड में दुर्दांत विकास दुबे सबसे खास गुर्गे और दाहिने हाथ रहे अमर दुबे की पत्नी काे किशोर न्याय बोर्ड ने नाबालिग करार दे दिया है। यानि अमर दुबे ने नाबालिग से शादी करने का भी जुर्म किया था और विकास दुबे ने अपने घर पर ही लड़की व उसके परिवार वालों को बुलाकर शादी करवाई थी। अमर दुबे के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद पुलिस ने अमर दुबे की पत्नी को हिरासत में लिया था और घटना में सहयोगी मानते हुए मुकदमा दर्ज किया था। इसपर अमर दुबे की पत्नी के पिता ने कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए बेटी को नाबालिग बताया था, जिसपर मामला किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया था। किशोर न्याय बोर्ड को तय करना था कि बालिग है या नाबालिग।\r\nनौ दिन में उजड़ गया था सुहाग\r\nअमर दुबे की पत्नी को शादी की खुशियां सिर्फ तीन दिन के लिए ही मिलीं थी। विकास दुबे ने स्वजनों को अपने घर बुलाकर 29 जून को अपने सबसे खास गुर्गे अमर दुबे से विवाह कराया था। शादी में गांव वालों के अलावा कई बाहरी लोग भी शामिल हुए थे, जिसकी फोटो घटना के बाद सामने आने पर विकास से जुड़े लोगों का खुलासा हुआ था। इसमें आसपास क्षेत्र ही नहीं कानपुर नगर से भी कई लोगों के नाम सामने आए थे। इतना ही नहीं, पुलिस बीट प्रभारी रहे केके शर्मा की भी नजदीकियां उजागर हुई थीं। शादी के तीसरे दिन ही दो जुलाई की रात हुई घटना के बाद अमर दुबे फरार हो गया था और पांचवें दिन हमीरपुर में छिपे अमर दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। अमर दुबे का एनकाउंटर होने से शादी के नौ दिन बाद सुहाग उजड़ गया था।\r\nअपनी ही शादी में खूब नाची थी\r\nबिकरू कांड में मुख्य आरोपित विकास दुबे के दाहिने हाथ और सबसे खास अमर दुबे के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। काफी समय तक उससे पूछताछ जारी रही थी। उसे गिरफ्तारी पर सवाल उठने पर पुलिस ने कोर्ट से उसकी रिहाई की तैयारी शुरू कर दी थी। बाद में फोन पर हुई उसकी बातचीत का ऑडियो और शादी का वीडियो वायरल होने से संदेह के आधार पर जेल भेज दिया गया था। वायरल हुए वीडियो में प्रभात मिश्रा व साथियों के साथ छोटे-छोटे भाइयों के बड़े भइया... गाने पर जमकर थिरकी थी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-09-2020-कानपुर। बिकरू कांड में दुर्दांत विकास दुबे सबसे खास गुर्गे और दाहिने हाथ रहे अमर दुबे की पत्नी काे किशोर न्याय बोर्ड ने नाबालिग करार दे दिया है। यानि अमर दुबे ने नाबालिग...

Read Full Article
भाजपा प्रत्याशी जफर इस्लाम व गोविंद नारायण शुक्ल के नामांकन पत्र जांच में सही

भाजपा प्रत्याशी जफर इस्लाम व गोविंद नारायण शुक्ल के नामांकन पत्र जांच में सही846

👤02-09-2020-लखनऊ । समाजवादी पार्टी (एसपी) के राज्यसभा सदस्य अमर सिंंह के निधन से रिक्त हुई सीट पर उत्तर प्रदेश में हो रहे राज्यसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दोनों प्रत्याशी जफर इस्लाम और गोविंद नारायण शुक्ल का नामांकन पत्र जांच में सही मिले हैं। निर्वाचन अधिकारी व विशेष सचिव ब्रजभूषण दुबे ने बताया कि निर्दल प्रत्याशी महेश कुमार के प्रस्तावक व अन्य औपचारिकताएं पूरी नहीं होने के कारण नामांकन निरस्त कर दिया गया है। नाम वापसी चार सितंबर को होगी। मतदान की स्थिति आने पर 11 सितंबर को वोट डाले जाएंगे। बता दें कि राज्यसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा दूसरा नामांकन करा देने से पेंच उलझता दिख रहा है। मंगलवार को नामांकन कराने के अंतिम दिन भाजपा की ओर से प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला का पर्चा जमा कराया गया था। मंगलवार को भाजपा के दूसरे प्रत्याशी गोविंद नारायण शुक्ला ने नामांकनपत्र के दो सेट जमा कराए। इस मौके पर जेपीएस राठौर समेत भाजपा के कई नेता उपस्थित थे। इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी सैयद जफर इस्लाम को नामांकन प्रदेश अध्यक्ष स्वतंंत्र देव सिंह की मौजूदगी में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना द्वारा जमा कराया जा चुका है। जफर इस्लाम कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अपना नामांकन कराने के लिए उपस्थित नहीं हो सके थे। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच में भारतीय जनता पार्टी के दोनों प्रत्याशियों जफर इस्लाम और गोविंद नारायण शुक्ल के नामांकन पत्र सही मिले हैं, जबकि निर्दल प्रत्याशी महेश कुमार के प्रस्तावक व अन्य औपचारिकताएं पूरी नहीं होने के कारण नामांकन निरस्त कर दिया गया है। अब नाम वापसी चार सितंबर को अपराह्न तीन बजे तक हो सकेगी। मतदान की स्थिति आने पर 11 सितंबर को वोट डाले जाएंगे। राजनीतिक गलियारों में भाजपा द्वारा गोविंद नारायण शुक्ल का नामांकन कराने को लेकर तमाम चर्चाएं जोरों पर है। उम्मीदवार बदलने के कयास पर विराम लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का कहना है कि दूसरा नामांकन केवल औपचारिकता के लिए कराया गया है। उधर, सूत्रों का कहना है कि जफर इस्लाम के स्वास्थ्य को देखते हुए एक नामांकन और करा दिया गया, जबकि चर्चा यह भी है कि पार्टी में ब्राह्मण लॉबी के दबाव के चलते यह फैसला लिया गया है। बहरहाल चार सितंबर को नाम वापसी के समय तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी। यह तय है कि अब दोनों उम्मीदवारों में से किसी एक का आवेदन वापस कराया जाएगा।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-09-2020-लखनऊ । समाजवादी पार्टी (एसपी) के राज्यसभा सदस्य अमर सिंंह के निधन से रिक्त हुई सीट पर उत्तर प्रदेश में हो रहे राज्यसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दोनों प्रत्याशी...

Read Full Article
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए नक्शा पास, प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से मंजूरी

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए नक्शा पास, प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से मंजूरी494

👤02-09-2020-
अयोध्या । रामनगरी में मंदिर निर्माण के मानचित्र को अयोध्या विकास प्राधिकरण की बोर्ड की बैठक में बुधवार को प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। मानचित्र को स्वीकृति के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने गत 29 अगस्त को प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. नीरज शुक्ल को सौंपा था। प्राधिकरण बोर्ड की 76वीं बैठक कमिश्नर एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें श्रीराम मंदिर के मानचित्र का अनुमोदन सर्वसम्मति से कर दिया गया। मानचित्र अनुमोदन का पत्र भी अयोध्या विकास प्राधिकरण ने ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र को सौंप दिया।  बोर्ड की बैठक प्राधिकरण सभाकक्ष कमिश्नर एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में की गई, जिसमें श्रीराम मंदिर निर्माण के मानचित्र को प्राधिकरण बोर्ड से मंजूरी मिल गई। मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को दो करोड़ 11 लाख 33 हजार 184 रुपये विभिन्न मदों के शुल्क के रूप में प्राधिकरण के खजाने में जमा करने होंगे। इसमें निर्माण सेस के 15 लाख 363 रुपये शामिल नहीं हैं, जिसका ड्राफ्ट श्रम विभाग में ट्रस्ट अलग से जमा करेगा। मानचित्र शुल्क जमा करने के साथ मंदिर निर्माण शुरू करने की सभी औपचारिकताएं ट्रस्ट पूर्ण कर लेगा। प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. नीरज शुक्ल ने बोर्ड से मंदिर मानचित्र अनुमोदित होने की जानकारी दी। उनके अनुसार ट्रस्ट ने संबंधित विभागों की अनापत्ति के साथ मंदिर मानचित्र के सभी मानक पूरे किए हैं। ग्रीन बेल्ट, सेटबैक,ओपेन एरिया के साथ 30 मीटर की एप्रोच रोड मानचित्र में प्रस्तावित है।\r\nट्रस्ट ने प्रस्तुत किए दो तरह के नक्शे : अयोध्या विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एमपी अग्रवाल बोर्ड मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दो तरह के नक्शे प्रस्तुत किए। पहला नक्शा लेआउट था जो 2 लाख 74 हजार 110 वर्ग मीटर था। दूसरा श्रीराम मंदिर का नक्शा था, जिसका कुल कवर्ड एरिया 12,879 वर्ग मीटर है। दोनों नक्शों को सर्वसम्मति से पास कर दिए गए हैं। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दो करोड़ 11 लाख 33 हजार 184 रुपये डेवलपमेंट शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। इसके अतिरिक्त लेबर सेस 15 लाख 363 रुपये भी जमा करने होंगे। कुल शुल्क जमा कराने के बाद दोनों नक्शे ट्रस्ट को सौंप दिए जाएंगे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

02-09-2020-
अयोध्या । रामनगरी में मंदिर निर्माण के मानचित्र को अयोध्या विकास प्राधिकरण की बोर्ड की बैठक में बुधवार को प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से मंजूरी...

Read Full Article
उजड़ गया बाग, फूल को बचाने को परेशान बेबस बागबां

उजड़ गया बाग, फूल को बचाने को परेशान बेबस बागबां306

👤01-09-2020-लखनऊ । राजधानी लखनऊ के विवेकानंद मार्ग स्थित आरडी बाजपेयी के वैभवपूर्ण सरकारी आवास पर मुर्दनी सी छाई है। कल तक यहां उनकी गृहस्थी का गुलशन महकता था, मगर आज बस मातम है। बागबां बाजपेयी बेबस हैं। हृदय में ऐसा नश्तर चुभा है जो उम्र भर सालता रहेगा, पर वह अपना दर्द बयां भी नहीं कर सकते। आखिर उनके दिल में शूल चुभोने का इल्जाम उनके गुलशन के फूल पर जो है। अपार पीड़ा से आंखों में उमड़ रहे आंसुओं को दबाकर उनकी कोशिश अब अपनी बगिया के उस एक फूल को बचाने की है, जो प्रारब्ध की क्रूर आंधी में शेष बचा है। इधर, 1998 बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आइआरटीएस) अधिकारी आरडी बाजपेयी के गेट से लेकर लॉन तक संवेदना देने पहुंचे लोगों की भीड़ है। लोग बहुत हैं, लेकिन सबके सब निशब्द। ढांढस बंधाने पहुंचे लोग भी मातमी माहौल के आगे हिम्मत हार जा रहे हैं। बहुत सी आंखें आंसुओं से भीगी हैं। बस आंखों ही आंखों में संवेदनाओं का सैलाब प्रवाहित हो रहा है। निशब्द आरडी बाजपेयी बीच-बीच में करीबियों से मिलने वाली संवेदनाओं के जवाब में बस इतना ही बोल पाते हैं- मेरा तो सबकुछ खत्म हो गया। अब एक बेटी ही है। इसका जीवन को बचाना ही होगा। बिटिया अंदर एक कमरे में नानी के साथ है। बाहर आरडी बाजपेयी को अपनी सात जन्म साथ निभाने का वचन देने वाली पत्नी मालिनी और बुझ चुके कुल दीपक सर्वदत्त के पार्थिव शरीर का इंतजार थाा। हृदयविदारक बात है कि उनके कलेजे के टुकड़े पर ही उनके दिल को टुकड़े-टुकड़े करने का आरोप लगा है। इस आरोप को दरकिनार करते हुए आरडी बाजपेयी बेटी को बचाने के चिंतित हैं। लंबी खामोशी के बीच जब भी वह कुछ बोलते हैं, बस बेटी को बचाने की बात ही कहते हैं।  
🕔tanveer ahmad

01-09-2020-लखनऊ । राजधानी लखनऊ के विवेकानंद मार्ग स्थित आरडी बाजपेयी के वैभवपूर्ण सरकारी आवास पर मुर्दनी सी छाई है। कल तक यहां उनकी गृहस्थी का गुलशन महकता था, मगर आज बस मातम है। बागबां...

Read Full Article
सचिव जल निगम और BSA की संपत्तियां खंगाल रही विजिलेंस, नगर निगम से मांगी डिटेल

सचिव जल निगम और BSA की संपत्तियां खंगाल रही विजिलेंस, नगर निगम से मांगी डिटेल478

👤01-09-2020-लखनऊ । नौकरी में रहकर अकूत संपत्ति कमाने वाले अब विजिलेंस जांच के घेरे में आ चुके हैं। विजिलेंस टीम ऐसे ही करीब आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों की संपत्तियों को लखनऊ में खंगाल रही है। बहराइच में तैनात रहे बेसिक शिक्षाधिकारी धर्मेद्र कुमार सक्सेना और वाराणसी निवासी जल निगम लखनऊ में अधीक्षण अभियंता व सचिव प्रशासन के पद पर तैनात दीनानाथ यादव की संपत्तियों पर विजिलेंस की नजर है। टीम ने संपत्तियों के बारे में जानकारी देने के लिए नगर निगम से मदद मांगी है। इंदिरानगर के पटेल नगर ध्रुव लोक कॉलोनी में भवन संख्या आठ के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं। यह भवन बहराइच में रहे बेसिक शिक्षाधिकारी धर्मेद्र कुमार सक्सेना से जुड़ा बताया जा रहा है। नगर निगम से जानकारी मांगी गई है कि यह भवन किसके नाम दर्ज है और किस तिथि को नगर निगम में दर्ज कराया गया। साथ ही भवन कर कब से कब तक कितना जमा किया गया। यह अभिलेख पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान अयोध्या ने मांगा है। इसी तरह जल निगम लखनऊ में अधीक्षण अभियंता और सचिव प्रशासन का काम देख रहे दीनानाथ यादव की संपत्तियों के अभिलेख लखनऊ से जुटाए जा रहे हैं। वह वाराणसी के निवासी हैं। लिहाजा, नगर निगम लखनऊ के अलावा बनारस और गाजियाबाद से दीनानाथ यादव से जुड़ी संपत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है। इसमें आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंड के अलावा भवन और दुकानों की जानकारी मांगी गई है। यह जांच लखनऊ की सतर्कता अधिष्ठान की टीम कर रही है। इस तरह से कई बड़े अफसरों की संपत्तियों और बेनामी प्रॉपर्टी पर कड़ी नजर रखी जा रही है।\r\nएपी मिश्र की रिपोर्ट नहीं दे रहा नगर निगम\r\nआय से अधिक संपत्ति के आरोप में जेल गए पॉवर कॉरपोरेशन के सेवानिवृत्त प्रबंध निदेशक अयोध्या प्रसाद मिश्र की संपत्तियां बताने में नगर निगम विजिलेंस टीम को सहयोग नहीं कर रहा है। टीम ने इसी साल तीन जनवरी, दस फरवरी और 25 फरवरी को भेजे गए पत्र का जिक्र करते हुए कहा है कि संपत्तियों के अभिलेख न मिलने से जांच में देरी हो रही है और शासन की तरफ से कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-09-2020-लखनऊ । नौकरी में रहकर अकूत संपत्ति कमाने वाले अब विजिलेंस जांच के घेरे में आ चुके हैं। विजिलेंस टीम ऐसे ही करीब आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों की संपत्तियों को लखनऊ में खंगाल...

Read Full Article
समाजवादी पार्टी से लॉन्च किया अपना यूट्यूब चैनल 'बायसिकिल टीवी'

समाजवादी पार्टी से लॉन्च किया अपना यूट्यूब चैनल 'बायसिकिल टीवी'682

👤01-09-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्ता में वापसी के प्रयास में लगी समाजवादी पार्टी ने अब बड़ा प्रयोग किया है। विधानसभा 2022 की तैयारी के साथ ही लोगों तक अपनी वर्चअल पहुंच बढ़ाने के लिए समाजवादी पार्टी ने यूट्यूब पर अपना चैनल लॉन्च किया है। समाजवादी पार्टी ने यूट्यूब पर \'बायसिकिल टीवी\' के नाम से अपना चैनल लॉन्च किया। साइकिल पार्टी का चुनाव चिन्ह है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के यूट्यूब पर अपने-अपने चैनल हैं। यह राष्ट्रीय स्तर पर फॉलोअर्स के साथ बेहद सक्रिय हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी का यह चैनल \'बायसिकिल टीवी\' सिर्फ उत्तर प्रदेश केंद्रित है। समाजवादी पार्टी ने बीते हफ्ते इस चैनल को लॉन्च करने से पहले मीडिया विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं, क्यूरेटर, फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफरों की एक समर्पित टीम तैयार की है। यह टीम वर्तमान में चैनल के लिए कंटेंट तैयार कर रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण के इस दौर में समाजवादी पार्टी यूट्यूब पर साइकिल टीवी के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के प्रयास में है। समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर वर्चुअल कैंपेनिंग की तैयारी में है। इस चैनल को लॉन्च करने का पार्टी का उद्देश्य भी यही है। साइकिल टीवी चैनल पर समाजवादी पार्टी ने एक दर्जन से अधिक वीडियो वृत्तचित्र को लोड किया गया है। उनमें से कुछ सत्तारूढ़ भाजपा और उसकी सरकार पर विभिन्न मुद्दों पर हमले हैं, जबकि अन्य का उद्देश्य प्रदेश में काम कर चुकी अखिलेश यादव सरकार की पार्टी और उपलब्धियों को प्रचारित करना है। साइकिल टीवी पर \'उत्तर प्रदेश, भारत .. मेरा परिवार है शीर्षक वाले वृत्तचित्रों में पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का जीवन वृतांत है। इसके साथ साइकिल टीवी चैनल पर अन्य डॉक्यूमेंट्री का शीर्षक \'धरतीपुत्र मुलायम सिंह\', \'इफ मिशन 2022-22 बाइसिकिल\' में उत्तर प्रदेश के लोगों से समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की गई है। साइकिल टीवी यूपी विधानसभा चुनाव में लोगों से पार्टी के लिए वोट करने का आग्रह करता है, तो \'सेव यूपी, हार्ट ऑफ इंडिया\' में उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा गया है। इसमें एक लघु फिल्म आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर और दूसरी 108 एंबुलेंस पर केंद्रित है। समाजवादी हौसला (समाजवादी ग्रिट) शीर्षक की शार्ट फिल्म सपा युवा नेताओं पर लाठीचार्ज और उनके संघर्ष पर है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-09-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्ता में वापसी के प्रयास में लगी समाजवादी पार्टी ने अब बड़ा प्रयोग किया है। विधानसभा 2022 की तैयारी के साथ ही लोगों तक अपनी वर्चअल पहुंच बढ़ाने के लिए...

Read Full Article
जेईई मेन की सुर्खियों में रहा लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा, पूछे गए ऐसे सवाल

जेईई मेन की सुर्खियों में रहा लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा, पूछे गए ऐसे सवाल576

👤01-09-2020-लखनऊ। बड़ा इमामबाड़ा कहां है? आइआइएम को इंफ्रास्ट्रक्चर किसने डिज़ाइन किया था? इक्वेलिटी का क्या रंग है? जैसे मृत्यु का काला रंग। ईंट की वास्तविक चौड़ाई क्या है? कुछ ऐसे ही सवाल जेईई मेन में पूछे गए थे। सवालों के जवाब दिए गए विकल्प में से चुनना था। जिस अभ्यर्थी को सवाल का सही उत्तर नहीं मालूम था वह उसे छोड़ भी सकता था।कोरोना संक्रमण से बचाव के बीच मंगलवार को परीक्षा देकर केंद्र से छुटे अभ्यर्थियो ने बताया कि परीक्षा पैटर्न पिछले साल की तुलना में इस बार भी समान रहा। बिजनौर स्थित परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकली एमन सिजाज खान ने बताया कि एप्टिट्यूड टेस्ट 200 अंकों का था। इसी तरह ड्राइंग 100 अंक की और गणित का भाग 100 अंक था। ऐमन के अनुसार चूंकिकि आर्किटेक्ट की परीक्षा थी इसलिए अधिकांश सवाल आर्किटेक्ट डिजाइन से ही जुड़े थे। जैसे पेरिस की एक मशहूर बिल्डिंग को किसने डिजाइन किया। परिणीति गौर ने बताया कि समानता से जुड़े सवाल भी पूछे गए थे। राहत में भी दिखे अभ्यर्थीकोरोना संक्रमण के खौफ के कारण भले ही जगह जगह विरोध प्रदर्शन चल रहा हो, मगर जेईई मेन में पूछे गए सवालों से तमाम अभ्यर्थी राहत भी महसूस करते दिखे। अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछली बार की तुलना में इस बार पेपर का पैटर्न सामान्य रहा। अभ्यर्थी परिणीति ने बताया कि खास बात यह रही कि जेईई मेन के किसी भी भाग से कोरोना (कोविड 19) से जुड़ा सवाल नहीं पूछा गया। जबकि इसके कयास जरूर लगाये जा रहे थे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-09-2020-लखनऊ। बड़ा इमामबाड़ा कहां है? आइआइएम को इंफ्रास्ट्रक्चर किसने डिज़ाइन किया था? इक्वेलिटी का क्या रंग है? जैसे मृत्यु का काला रंग। ईंट की वास्तविक चौड़ाई क्या है? कुछ ऐसे...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article