Back to homepage

Latest News

भारत का एक ऐसा किला जहां हज़ारों लोग रहते हैं बिना रेंट के

भारत का एक ऐसा किला जहां हज़ारों लोग रहते हैं बिना रेंट के84

👤25-07-2020-दिल्ली । राजस्थान पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। हर साल हजारों की संख्या में विदेशी सैलानी यंहा घूमने आते हैं। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल अधिक संख्या में सैलानी नहीं आ रहे हैं। इस राज्य में कई ऐसे शहर हैं जो अपनी विरासत के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। इनमें एक शहर जैसलमेर है। यह शहर राजस्थान के रेगिस्तान थार में बसा हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि द्वापर युग में महाभारत युद्ध के बाद बड़ी संख्या में यादव यहां आकर बस गये। इस शहर की स्थापना 12 वीं शताब्दी में यदुवंशीयों द्वारा की गई थी। जबकि जैसलमेर किले की स्थापना राजा रावल जैसल द्वारा 1156 में की गई है। यह शहर सुंदर हवेलियां, जैन मंदिरों और किले के लिए विश्व विख्यात है। इस वजह से जैसलमेर का नाम यूनेस्को में दर्ज है। इसे ज़िंदा किला के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि दुनियाभर की कई सुंदर हवेलियां को होटल में बदल दिया गया है, लेकिन जैसलमेर का किला आज भी अपने पुरातन रूप में मौजूद है। इस किले के अंदर वर्तमान समय में 4 हजार से अधिक लोग रहते हैं जो पर्यटन के माध्यम से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। जबकि किले में 1 हजार से अधिक लोग मुफ्त में रहते हैं। उन्हें रहने के लिए रेंट नहीं देना पड़ रहा है। यह जान आप हैरान हो गए होंगे, लेकिन बात सच्ची है। इतिहासकारों की मानें तो राजा रावल जैसल सेवादारों की सेवा से बहुत प्रसन्न हुए थे। इसके बाद उन्होंने सेवादारों को 1500 फीट लंबा किला देने का फैसला किया। उस समय से अब तक सेवादारों के वंशज जैसलमेर किले में मुफ्त में रहते हैं। अगर बात करें किले की तो यह 16,062 वर्ग मील में फैला है। जबकि 99 बुर्ज अर्थात गढ़ हैं और जो 250 फिट लंबा है। किले की दीवार पीले बलुआ पत्थरों से बनी है और छत तकरीबन 3 फ़ीट कीचड़ से ढ़का है। इससे गर्मी के दिनों में राहत मिलती है। इस किले में जालीदार खिड़कियां हैं, जिनसे हवा किले के अंदर आती है।
🕔 एजेंसी

25-07-2020-दिल्ली । राजस्थान पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। हर साल हजारों की संख्या में विदेशी सैलानी यंहा घूमने आते हैं। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल अधिक संख्या...

Read Full Article
नौ बड़े नक्सली नेताओं की मौत से टूटी नक्सलवाद की कमर, पर्चा जारी कर मानी बात

नौ बड़े नक्सली नेताओं की मौत से टूटी नक्सलवाद की कमर, पर्चा जारी कर मानी बात261

👤25-07-2020-जगदलपुर। दंडकारण्य समेत देशभर में तेजी से सिकुड़ रहा नक्सलवाद नौ बड़े नक्सली नेताओं की मौत के बाद और कमजोर हुआ है। बस्तर में साढ़े तीन दशक तक नक्सलवाद की कमान संभालने वाले रावुलू श्रीनिवास उर्फ रमन्ना की मौत के आठ महीने बाद भी नक्सली उसकी जगह नया नेता नहीं तलाश पाए हैं। रमन्ना दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सचिव और सेंट्रल कमेटी का सदस्य था। उसकी मौत से बस्तर में नक्सल आंदोलन को बड़ा झटका लगा है। अन्य बड़े नक्सली नेताओं की मौत से संगठन में बिखराव संभव है।\r\nशहीदी सप्ताह मनाने जा रहे नक्‍सली\r\nनक्सली 28 जुलाई से मारे गए साथियों की याद में शहीदी सप्ताह मनाने जा रहे हैं। इस मौके पर नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी ने पर्चा जारी कर यह स्वीकार किया है कि एक साल में देशभर में बीमारी, मुठभेड़ और कथित मुठभेड़ में उनके 105 साथी मारे गए हैं। इनमें बिहार-झारखंड के चार, दंडकारण्य के 67, आंध्र-ओडिशा बॉर्डर इलाके के 14, सेंट्रल रिजर्व कमेटी नंबर-दो का एक, महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (एमएमसी) जोन के नौ और पश्चिमी घाट इलाके के चार नक्सली शामिल हैं।\r\n\r\n\r\n\r\n\r\nनक्सलियों को बड़ा नुकसान\r\nनक्सलियों ने साथियों की मौत से हुए नुकसान के क्रम में रमन्ना को सबसे ऊपर रखा है। सात दिसंबर को बीमारी के चलते उसकी मौत हुई थी। इसके बाद क्रमवार नक्सली नेताओं में पश्चिमी घाट (कर्नाटक-तमिलनाड़ु-केरल सीमा) के स्टेट जोनल कमेटी के सदस्य मणिवासगम (अप्पू, संदरेश) की मौत 28 अक्टूबर 2019 को मुठभेड़ में, पश्चिम बंग राज्य कमेटी के पूर्व सचिव सुदीप चोंगदार की मौत आठ फरवरी 2019 को जेल में सेरेब्रल मलेरिया से, महिला नक्सली नेता सृजना की मौत दो मई को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठभेड़ में हुई। इनके अलावा एमएमसी के मनिराम (सुखदेव), आंध्र ओडिशा बार्डर के राकेश, पश्चिमी घाट में गणेश व मनोहर, दंडकारण्य के अशोक उर्फ रैनू की मौत को भी नक्सलियों ने बड़ा नुकसान माना है।
🕔 एजेंसी

25-07-2020-जगदलपुर। दंडकारण्य समेत देशभर में तेजी से सिकुड़ रहा नक्सलवाद नौ बड़े नक्सली नेताओं की मौत के बाद और कमजोर हुआ है। बस्तर में साढ़े तीन दशक तक नक्सलवाद की कमान संभालने वाले...

Read Full Article
यूपी में परीक्षा देने वाले सभी 45,000 शिक्षा मित्रों को सहायक शिक्षक नियुक्त किया जाए, सुप्रीम कोर्ट में दलील

यूपी में परीक्षा देने वाले सभी 45,000 शिक्षा मित्रों को सहायक शिक्षक नियुक्त किया जाए, सुप्रीम कोर्ट में दलील392

👤25-07-2020-नई दिल्ली । उत्‍तर प्रदेश के शिक्षामित्रों की ओर से शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठे करीब 45000 शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक नियुक्त किया जाए। उनका कहना है कि सभी ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास की है। यह भी दलील दी गई कि 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए जो ये पद निकाले गए हैं, ये सहायक शिक्षक के तौर पर नियमित हुए 1,37,500 शिक्षामित्रों को वापस शिक्षामित्र बनाये जाने से सृजित हुए हैं, इसलिए इन पदों पर शिक्षामित्रों का ही अधिकार बनता है। हालांकि बीएड और बीटीसी अभ्यर्थियों तथा उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों की याचिका का विरोध किया। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों की बहस सुनकर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। यह मामला उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षकों के 69,000 पदों पर भर्ती का है। शिक्षामित्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर भर्ती परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक सामान्य वर्ग के लिए 65 फीसद और आरक्षित वर्ग के लिए 60 फीसद रखे जाने को चुनौती दी है। उनकी मांग है कि न्यूनतम योग्यता अंक पूर्व भर्ती परीक्षा की तरह 45 और 40 फीसद ही होने चाहिए।  सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्रों की ओर से पेश वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई 2017 को आनंद कुमार यादव के केस में फैसला देते हुए शिक्षामित्र से सहायक शिक्षक पद पर नियमित हुए 1,37,500 शिक्षामित्रों का नियमन रद कर दिया था। उस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछली बार 68,500 और इस बार 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती निकाली है। दोनों भर्तियों को अगर मिलाया जाए तो कुल वही पद हैं जो शिक्षामित्रों से खाली हुए हैं। \r\nसहायक शिक्षक नियुक्त किया जाए\r\nधवन ने कहा कि तब शिक्षामित्रों की भर्ती इसलिए रद हुई थी कि वे टीईटी पास नहीं थे, अब एटीआर परीक्षा में बैठे सभी लगभग 45000 शिक्षामित्रों टीईटी पास कर लिया है। ऐसे में उन सभी को सहायक शिक्षक नियुक्त किया जाना चाहिए। शेष सीटों पर अभ्यर्थियों की मेरिट तय होनी चाहिए। लेकिन बीएड अभ्यर्थियों की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने इन दलील का विरोध किया।\r\n\r\nएनसीटीई के नियम का पालन जरूरी\r\nहरीश साल्वे ने कहा कि उस फैसले में शिक्षामित्रों की नियुक्ति रद करते हुए कोर्ट ने कहा था कि इन्हें बिना खुली भर्ती और स्पर्धा के नियुक्ति दी गई है जो कि समानता का अधिकार का उल्लंघन है। साल्वे ने कहा कि इसलिए वे 1,37,500 पद आम अभ्यर्थियों के थे न कि शिक्षामित्रों के। बीएड को भर्ती में शामिल करने की तरफदारी करते हुए साल्वे ने कहा कि रूल एनसीटीई ने बनाया है और उसका पालन करना राज्यों के लिए जरूरी है।\r\n\r\nसरकार ने यह दी दलील\r\nउत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ऐश्वर्या भाटी और राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि सरकार को शिक्षामित्रों का विरोधी बताया जा रहा जबकि ऐसा नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने आनंद कुमार केस में शिक्षामित्रों को भर्ती में शामिल होने के लिए उम्र और भारांक की छूट दी थी। प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों के लिए सबसे अधिक भारांक तय किया है। कोर्ट ने ही गत जनवरी में भोला प्रसाद के केस में सुझाव दिया था कि शिक्षामित्रों को चार वर्ष के अनुभव पर भारांक का एक अंक दिया जाना चाहिए जबकि सरकार ने इस मामले में शिक्षामित्रों को एक साल के अनुभव पर ढाई अंक का भारांक दिया है। कोई भी शिक्षामित्र दस वर्ष से कम अनुभव का नहीं है इसलिए अधिकतम 25 भारांक तय हैं। 
🕔 एजेंसी

25-07-2020-नई दिल्ली । उत्‍तर प्रदेश के शिक्षामित्रों की ओर से शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठे करीब 45000 शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक...

Read Full Article
यूपी STF ने बाराबंकी में एक लाख के इनामी बदमाश टिंकू कपाला को मुठभेड़ में मार गिराया

यूपी STF ने बाराबंकी में एक लाख के इनामी बदमाश टिंकू कपाला को मुठभेड़ में मार गिराया854

👤25-07-2020-लखनऊ। कानपुर के कुख्यात विकास दुबे के बाद यूपी एसटीएफ ने एक और शातिर अपराधी टिंकू कपाला उर्फ कमल किशोर को शुक्रवार देर रात बाराबंकी जिले के सदर थाना क्षेत्र में एनकाउंटर में ढेर कर दिया। टिंकू कपाला पर डकैती जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट, साजिश रचने समेत 22 मुकदमे लखनऊ समेत अलग-अलग जिलों में दर्ज हैं। लखनऊ के कृष्णानगर में आरके ज्वेलर्स के यहां टिंकू कपाला ने अपने साथियों संग मिलकर दो लोगों की हत्या कर डकैती डाली थी। इस घटना के बाद उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। शातिर अपराधी टिंकू कपाला उर्फ कमल किशोर मूलरूप से लखनऊ के 417/1276 दिलराग बारादरी निवाजगंज, थाना चौक का रहना वाला था। उसने कई वारदात को अंजाम दिया था और पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। लखनऊ पुलिस लंबे समय से टिंकू कपाला की तलाश कर रही थी। अपराध की दुनिया में लगातार खुलते उसके हाथों के देख ही डीजीपी ने पिछले साल 22 जुलाई को उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ के प्रभारी एसएसपी विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक शुक्रवार देर रात में मुखबिर की सूचना पर बाइक से जा रहे दो संदिग्धों को रोका गया। इस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।\r\n\r\nबाराबंकी सतरिख रोड पर हुई मुठभेड़\r\n\r\nपुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि टिंकू कपाला अपने एक साथी के साथ देर रात बाइक से बाराबंकी से सतरिख की ओर जा रहा था। सतरिख से करीब एक किलोमीटर पहले पेट्रोल पंप के पास पुलिस से मुठभेड़ हुई है, जिसमें टिंकू कपाला उर्फ कमल किशोर की गोली लगने से मौत हो गई है, जबकि उसका साथी भाग निकला। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। पुलिस ने एक अवैध असलहा और बाइक बरामद की है।\r\nघर का बाहर ताला लगा करता रहा गुमराह\r\nटिंकू कपाला चौक में करबला के पास एक किराए का कमरा लेकर रहता था। पुलिस को चकमा देने के लिए कमरे में बाहर से ताला लगाता था। कई बार पुलिस उसके घर के बाहर गई लेकिन दरवाजे पर ताला देखकर लौट आई। आर के ज्वेलर्स के यहां डकैती के बाद जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि टिंकू पुलिस को गुमराह करने के लिए ऐसा करता था।\r\nघरवाले पहुंचाते थे खाना\r\nटिंकू हर रोज मां के हाथ का बना खाना ही खाता था रात के समय उसकी मां या परिवार का कोई सदस्य टिफिन लेकर उसे खिड़की के रास्ते दे देता था लंबे समय तक टिंकू किराए के कमरे में ही रहा लेकिन पुलिस को भनक नहीं लगी। टिंकू ने शादी नहीं की थी। वह नाम और पता बदलकर अलग-अलग ठिकानों पर रहता था टिंकू ने कुछ साल पहले वृंदावन योजना सेक्टर 10 में और मोहनलालगंज में किराए का फ्लैट लिया था और लंबे समय तक वहीं छिपकर रहा था।
🕔 एजेंसी

25-07-2020-लखनऊ। कानपुर के कुख्यात विकास दुबे के बाद यूपी एसटीएफ ने एक और शातिर अपराधी टिंकू कपाला उर्फ कमल किशोर को शुक्रवार देर रात बाराबंकी जिले के सदर थाना क्षेत्र में एनकाउंटर...

Read Full Article
गोंडा में दिनदहाड़े किराना व्यवसाई के बेटे का अपहरण, मांगी चार करोड़ फिरौती

गोंडा में दिनदहाड़े किराना व्यवसाई के बेटे का अपहरण, मांगी चार करोड़ फिरौती374

👤24-07-2020-गोंडा। उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद अब गोंडा में अपहरण का मामला सामने आया है। शुक्रवार की दोपहर मास्क व सैनिटाइजर बांटने के बहाने बदमाशों ने किराना व्यवसाई के आठ वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि बच्चे को छोड़ने के लिए व्यवसायी से चार करोड़ रुपये की मांग की गई है। फिल्मी स्टाइल में हुई घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। \r\nमास्क व सैनिटाइजर देने के बहाने किया अगवा \r\nमामला कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र का है। कस्बे के गाड़ी बाजार मुहल्ला निवासी किराना व्यवसाई रामजी गुप्त ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर दो व्यक्ति उनके घर पर आए। उन लोगों ने खुद को स्वास्थ्य विभाग से होने की जानकारी देते हुए मास्क व सैनिटाइजर बांटने की बात कही। भाई हरी गुप्त से मोबाइल नंबर लेते हुए कहा कि मास्क व सैनिटाइजर देने के लिए किसी को गाड़ी तक भेज दीजिए। इस पर परिवारजन ने हरि के आठ वर्षीय पुत्र आरुष उर्फ नमो को भेज दिया। बताया गया कि कार सवार बदमाश बच्चे को वहीं से अगवा कर भाग निकले। कुछ देर बाद बच्चा वापस घर नहीं लौटा तो परिवारजनों ने खोजबीन शुरू की। तभी हरी गुप्त के मोबाइल पर फोन करके बदमाशों ने फिरौती की मांग की। साथ ही पुलिस को जानकारी न देने की धमकी भी दी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। कर्नलगंज कोतवाल राजनाथ सिंह मांगी गई फिरौती की रकम के बारे में कुछ भी बताने से गुरेज कर रहे हैं।\r\nपुलिस चौकी के पीछे है मकान\r\nकिराना व्यवसाई का घर कर्नलगंज कस्बे में पुलिस चौकी के पीछे है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। पुलिस अब सीसी कैमरे की फुटेज से बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-07-2020-गोंडा। उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद अब गोंडा में अपहरण का मामला सामने आया है। शुक्रवार की दोपहर मास्क व सैनिटाइजर बांटने के बहाने बदमाशों ने किराना व्यवसाई के आठ वर्षीय...

Read Full Article
करीना कपूर को 'मंगलयान' के बारे में नहीं था पता, जमकर हो रही है ट्रोल

करीना कपूर को 'मंगलयान' के बारे में नहीं था पता, जमकर हो रही है ट्रोल135

👤24-07-2020-\r\nनई दिल्ली l मंगलयान के लॉन्च से संबंधित सवाल का मजाक बनाने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स अभिनेत्री करीना कपूर को बेवकूफ बता रहे है। वे इसे लेकर वास्तविक प्रतिभा और भाई-भतीजावाद के बीच के अंतर को इंगित कर उन पर कटाक्ष भी कर रहे है। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक और अचानक निधन से सोशल मीडिया पर तूफान मच गया है और कई यूजर्स लगातार उन हस्तियों पर कटाक्ष कर रहे हैं जो बॉलीवुड परिवारों से संबंधित हैं। जैसा कि भाई-भतीजावाद की बहस जारी हैl एक सोशल मीडिया यूजर्स ने करीना का एक पुराने वीडियो खोद निकाला है और मंगलयान के लॉन्च से संबंधित एक सवाल का मजाक बनाने और स्पष्ट रूप से समझने के लिए अभिनेत्री करीना कपूर खान को \'बेवकूफ\' बताया है। बेबो पर कटाक्ष करते हुए नेटीजन भी स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत और भाई-भतीजावाद के वीडियो की वास्तविक प्रतिभा के बीच अंतर को इंगित करता है, जिसमें करीना का एक वीडियो भी लगा है। ट्विटर पर एक सोशल मीडिया यूजर ने बॉलीवुड और भाई-भतीजावाद में वास्तविक प्रतिभा के अंतर को इंगित करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।  वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्वीट किया, \'भगवान वह बहुत बेवकूफ है, यह मजाकिया भी नहीं है।\' वीडियो में एक तरफ स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की क्लिप है, जबकि दूसरी तरफ एक प्रेस इवेंट से करीना कपूर खान की एक क्लिप है। सुशांत सिंह राजपूत की विशेषता वाले वीडियो को बोल्ड ब्लू अक्षरों में \'रियल टैलेंट’के रूप में कैप्शन दिया गया है, जबकि करीना को देखने वाले वीडियो को बोल्ड अक्षरों में \'नेपोटिज्म’ शीर्षक दिया गया है। सुशांत के वीडियो में अभिनेता सितारों, अंतरिक्ष और ब्रह्मांड के बारे में बात कर रहे है।
🕔 एजेंसी

24-07-2020-\r\nनई दिल्ली l मंगलयान के लॉन्च से संबंधित सवाल का मजाक बनाने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स अभिनेत्री करीना कपूर को बेवकूफ बता रहे है। वे इसे लेकर वास्तविक प्रतिभा और भाई-भतीजावाद...

Read Full Article
पंजाब पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह, 20 गिरफ्तार, 11 राज्यों में सक्रिय था आगरा गैंग

पंजाब पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह, 20 गिरफ्तार, 11 राज्यों में सक्रिय था आगरा गैंग863

👤24-07-2020-चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने एक और बड़े अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के 20 लोगों की गिरफ्तार किया है। यह देश के 11 राज्यों के 50 से अधिक जिलों में नशा तस्करी में सक्रिय थे। आगरा गैंग के नाम से मशहूर यह गैंग हर महीने पंजाब में 10 से 12 करोड रुपये के नशीले पदार्थ भेजता था। 8 सप्ताह से अधिक समय तक चले एक ऑपरेशन में पुुुुुलिस ने इनसे भारी मात्रा में ड्रग्स, नशीली दवा के पैसे और पांच वाहन भी बरामद किए हैं। पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) दिनकर गुप्ता ने बताया कि अब तक गिरफ्तार किए गए 20 लोगों में से 16 पंजाब के, 2 यूपी के और एक-एक हरियाणा और दिल्ली के हैं। इस गिरोह के सदस्यों के पकड़े जाने के बाद नशा तस्करी के नेटवर्क का पता चलेगा। 20 लोगों की गिरफ्तारी पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के विभिन्न स्थानों से की गई है। डीजीपी ने बताया कि इन लोगों से 27,62,137 नशीली गोलियां, कैप्सूल, इंजेक्शन और सिरप की बोतलें जब्त की गई हैं। इसकी कीमत 70,03,800 रुपये है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। उनसे और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। डीजीपी के मुताबिक आगरा गैंग दवा उत्पादकों , सप्लायरों, थोक दवा विक्रेताओं और रिटेल केमिस्टों से मिलकर बड़ी मात्रा में नशीले ड्रग्स बाजार में भेजता रहा है। इस गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी से पंजाब में हर महीने 10 से 12 करोड रुपये की नशीली दवाइयां, इंजेक्शन और सिरप भेजने वाला सिंडीकेट का पर्दाफाश हुआ है। बरनाला पुलिस ने मार्च 2020 में इस गैंग का खुलासा किया था। इसका खुलासा करने वाली टीम में एसएसपी संदीप गोयल के अलावा महल कलांं की एसपी डॉ. प्रज्ञा जैन, एसपी डिटेक्टिव सुखदेव विर्क, डीएसपी डिटेक्टिव रमिंदर दियोल और सीआइए इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह शामिल थे। 
🕔 एजेंसी

24-07-2020-चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने एक और बड़े अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के 20 लोगों की गिरफ्तार किया है। यह देश के 11 राज्यों के 50 से अधिक जिलों में...

Read Full Article
जन्मदिन पार्टी के बहाने बुलाकर किया संजीत का अपहरण, कत्ल के बाद मांगी थी फिरौती

जन्मदिन पार्टी के बहाने बुलाकर किया संजीत का अपहरण, कत्ल के बाद मांगी थी फिरौती847

👤24-07-2020-
कानपुर। 28 दिन पहले पैथोलॉजी कर्मी संजीत यादव को दोस्तों ने जन्मदिन की पार्टी के बहाने बुलाया था और फिर उसका अपहरण करने के बाद कत्ल करके शव पांडु नदी में फेंक दिया था। शव को ठिकाने लगाने के बाद संजीत के घरवालों से तीस लाख फिरौती की रकम की मांग की गई थी। शुक्रवार की सुबह आइजी और एसएसपी ने गिरफ्तार एक महिला समेत पांच दोस्तों को मीडिया के सामने लाकर घटना का पर्दाफाश किया। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ के आधार पर पूरा घटनाक्रम बताया।\r\nपैथोलॉजी में साथ काम कर चुके थे दोस्त\r\nपुलिस लाइन में शुक्रवार की सुबह एक पत्रकार वार्ता में एसएसपी दिनेश कुमार पी ने संजीत अपहरणकांड का पर्दाफाश किया। उन्होेंने बताया कि पुलिस ने संजीत के अपहरण और हत्या में शामिल ईशू उर्फ ज्ञानेन्द्र यादव निवासी दबौली वेस्ट, कुलदीप गोस्वामी निवासी सरायमीता कच्ची बस्ती, नीलू सिंह निवासी गज्जा पुरवा, रामजी शुक्ला निवासी अंबेडकरनगर गुजैनी और प्रीती शर्मा निवासी कौशलपुरी को गिरफ्तार किया है। ज्ञानेंद्र और कुलदीप काफी पहले एक पैथोलॉजी में संजीत के साथ काम करते थे और उसके दोस्त बन गए थे। 22 जुलाई को कुलदीप ने संजीत यादव के मोबाइल पर चार बार कॉल किया था। अंतिम काल शाम 7.47 बजे की थी और ज्ञानेंद्र की जन्मदिन पार्टी के बहाने संजीत को धन्वंतरी हॉस्पिटल के पास बुलाया था। संजीत नौबस्ता बाईपास से अपनी बाइक से अकेले निकला और करीब 500 मीटर दूर नहरिया के पास उसे चारों मिल गए थे।\r\nकिराए के कमरे में रखा\r\nनहरिया के पास संजीत को लेकर सभी ज्ञानेन्द्र यादव की फोर्ड फिगो कार में सवार हो गए। संजीत की मोटरसाइकिल लेकर नीलू चल दिया। रास्ते में शराब और बियर लेने के बाद तात्याटोपे नगर पहुंचकर अंडा व चिप्स खरीदे। इसके बाद सभी ने कार में बैठकर शराब पी। योजना के तहत संजीत को शराब में बेहोशी की दवा दी गई, जिससे वह कार में ही बेहोश हो गया। यहां से चारों उसे रतनलाल नगर स्थित किराए पर लिए कमरे में ले गए। यहां पर उसे नशे के इंजेक्शन देकर बंधक बनाकर रखा गया। योजना के तहत अपहर्ताओं ने संजीत को बंधक बनाने के उद्​देश्य से कमरा किराए पर लिया था।
🕔 एजेंसी

24-07-2020-
कानपुर। 28 दिन पहले पैथोलॉजी कर्मी संजीत यादव को दोस्तों ने जन्मदिन की पार्टी के बहाने बुलाया था और फिर उसका अपहरण करने के बाद कत्ल करके शव पांडु नदी में फेंक दिया था।...

Read Full Article
चीन से जारी तनाव के बीच राजनाथ ने इजरायली समकक्ष को किया फोन, जानें क्‍या हुई बात

चीन से जारी तनाव के बीच राजनाथ ने इजरायली समकक्ष को किया फोन, जानें क्‍या हुई बात862

👤24-07-2020-नई दिल्‍ली। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को अपने इजरायली समकक्ष बेनी गैंट्ज (Benny Gantz) के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस बातचीत में राजनाथ सिंह और बेनी गैंट्ज ने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की प्रगति की समीक्षा की। दरअसल, सरकार की ओर से दी गई आपातकालीन वित्तीय शक्तियों के तहत भारतीय सेना इजरायल से हेरोन निगरानी ड्रोन और स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों के लिए ऑर्डर देकर अपनी निगरानी क्षमताओं और मारक क्षमता को बढ़ाने पर विचार कर रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, \'हमने कोरोना संकट पर चर्चा की। आपसी सहयोग से इस खतरे से कैसे लड़ा जा सकता है हमने इस पर भी विचार साझा किए।\' मालूम हो कि हेरोन निगरानी ड्रोन पहले से ही भारतीय वायु सेना, नौसेना और सेना में शामिल है। लद्दाख क्षेत्र में सेना और वायु सेना दोनों ही बड़े पैमाने पर इसका इस्‍तेमाल कर रही है। हालांकि, भारतीय सेना और स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों की खरीद का ऑर्डर देने की योजना बना रही है। पिछले साल बालाकोट हवाई हमले के बाद स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल की आपातकालीन वित्तीय शक्तियों के तहत खरीद हुई थी। उल्‍लेखनीय है कि पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन एक बार फिर चालबाजी पर उतर आया है। पिछले दस दिनों के भीतर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के अधिकांश विवादग्रस्त इलाकों से चीनी सैनिकों की वापसी नहीं हुई है। कुछ जगहों से हुई है तो वह भी बेहद कम। बीते 15 जून, 2020 को दोनो सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद एक अलग वार्ता एनएसए अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच हुई थी। लेकिन चीन के मौजूदा रुख से दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों (भारतीय एनएसए और चीन के विदेश मंत्री) के बीच तनाव खत्म करने के लिए सैनिकों की वापसी को लेकर जो सहमति बनी थी उसके अमल पर भी सवालिया निशाना लग गया है।
🕔 एजेंसी

24-07-2020-नई दिल्‍ली। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को अपने इजरायली समकक्ष बेनी गैंट्ज (Benny Gantz) के साथ टेलीफोन पर...

Read Full Article
दिल्ली में झमाझम बारिश, 27 से 29 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली में झमाझम बारिश, 27 से 29 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी534

👤24-07-2020-नई दिल्ली  दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां पर झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली के कई इलाकों जैसे रोहिणी, बवाना, बुराड़ी, बादली, संगम विहार और आश्रम समेत कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच सोमवार से बुधवार तक लगातार 3 दिन राजधानी दिल्ली में फिर से मूसलधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 27 से 29 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है, ऐसे में बारिश से एनसीआर भी अछूता नहीं रहेगा। वहीं हल्की बरसात शुक्रवार शाम भी विभिन्न इलाकों में हुई और शनिवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं। उधर, स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत (Skymet Weather chief meteorologist Mahesh Palawat) का कहना है कि अब मानसून की बारिश तो रविवार से ही होगी। अलबत्ता स्थानीय कारकों से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हल्की बारिश हो सकती है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक फिलहाल हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों की तरफ बना हुआ मानसून ट्रफ रविवार से वापस दिल्ली के आसपास आ जाएगा। बंगाल की खाड़ी से नमी भरी हवा भी दिल्ली पहुंचेगी। इससे माह के अंत तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। शुक्रवार को बादल तो सुबह से ही छाए हुए थे लेकिन दिन भर सूरज के साथ आंखमिचौली खेलते रहे। अलबत्ता, धूप में चुभन ज्यादा न हाेने से गर्मी के तेवर हल्के ही रहे। शाम के समय कई इलाकों में बरसात हुई। ज्यादातर जगह तो यह हल्की ही रही, कहीं-कहीं ठीकठाक भी हुई। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। हवा में नमी का स्तर 64 से 94 फीसद रहा।
🕔 एजेंसी

24-07-2020-नई दिल्ली  दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां पर झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली के कई इलाकों जैसे रोहिणी, बवाना, बुराड़ी, बादली, संगम विहार और आश्रम...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article