Back to homepage

Latest News

शिवपाल सिंह यादव की 2022 विधानसभा चुनाव से पहले संयुक्त समाजवादी मंच की पैरोकारी

शिवपाल सिंह यादव की 2022 विधानसभा चुनाव से पहले संयुक्त समाजवादी मंच की पैरोकारी870

👤20-08-2020-लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के मुखिया शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अपना मंथन शुरू कर दिया है। इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने अब समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन या फिर विलय से भी दो कदम आगे बढ़ा दिया है। इसके साथ उन्होंने प्रदेश सरकार पर कोरोना संक्रमण को लेकर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए सहकारी ग्राम विकास बैंक के चुनाव टालने की मांग की। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के मुखिया शिवपाल यादव ने प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले संयुक्त समाजवादी मंच बनाने की पैरोकारी की। समाजवादी पार्टी ने अब गठबंधन करने से दो कदम आगे बढ़ते हुए शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा दांव चला है। शवपाल सिंह यादव ने कहा कि 2015 से ही महागठबंधन बनाने की कोशिशें जारी है। इसके बाद पांच नवंबर 2016 को समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में अजित सिंह, शरद यादव, लालू प्रसाद यादव और एचडी देवगौडा ने एक स्वर से मुलायम सिंह यादव को गठबंधन की कमान देने पर सहमति जतायी थी। यह कोशिश सिरे नहीं चढ़ सकी।विपक्ष के सामने अपना वजूद बचाने की गंभीर चुनौतीशिवपाल सिंह यादव ने कहा कि देश तथा प्रदेश में भाजपा की सरकार के आगे अब विपक्ष के सामने अपना वजूद बचाने की 
🕔tanveer ahmad

20-08-2020-लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के मुखिया शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अपना मंथन शुरू कर दिया है। इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी...

Read Full Article
भीम आर्मी प्रमुख को जेल में निरुद्ध जिलाध्यक्ष से मिलने से रोका, चंद्रशेखर ने कहा 'सरकार की निरंकुशता बर्दाश्त नहीं की जाएगी'

भीम आर्मी प्रमुख को जेल में निरुद्ध जिलाध्यक्ष से मिलने से रोका, चंद्रशेखर ने कहा 'सरकार की निरंकुशता बर्दाश्त नहीं की जाएगी'487

👤20-08-2020-अंबेडकरनगर । मरैला स्थित जिला कारागर में निरुद्ध भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष निखिल राव समेत अन्य कार्यकर्ताओं से मिलने आए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को जेल प्रशासन ने रोक दिया। चंद्रशेखर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां अपराध बहुत है। न्याय की मांग करने वालों पर लाठीचार्ज कर जेल भेजा जा रहा है। सरकार की यह निरंकुशता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए हर स्तर पर विरोध जताया जाएगा। आर्मी प्रमुख के जिला कारागार में आगमन की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। जेल पुलिस के अलावा एएसपी अवनीश कुमार मिश्र के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी सुरक्षा को लेकर मौजूद थे। यहां मुलाकात के लिए जब चंद्रशेखर ने पर्ची लगाई तो यह कहकर उन्हें अनुमति नहीं दी गई कि कोविड-19 को देखते हुए किसी भी कैदी से अभी मिलने नहीं दिया जा सकता है। इस पर आर्मी प्रमुख ने नाराजगी जताई, लेकिन एसडीएम व प्रभारी जेल अधीक्षक भूमिका यादव ने इसे इन्कार कर दिया। जेलर रमाकांत दोहरे ने भी मुलाकात के लिए आए लोगों को परिसर से वापस लौटा दिया। यहां से चंद्रशेखर ने जेल में निरुद्ध संगठन के पदाधिकारी निखिल राव के पैतृक गांव गए और परिवारीजन से मुलाकात किए। इसके बाद आजमगढ़ की ओर रवाना हो गए। वाहनों के लंबे काफिले के साथ आए भीम आर्मी प्रमुख के जनपद से बाहर जाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। 
🕔tanveer ahmad

20-08-2020-अंबेडकरनगर । मरैला स्थित जिला कारागर में निरुद्ध भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष निखिल राव समेत अन्य कार्यकर्ताओं से मिलने आए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को जेल प्रशासन ने रोक...

Read Full Article
पुलिस उत्पीड़न को लेकर लखनऊ में गैस एजेंसियों की हड़ताल, घरेलू सिलिंडर की आपूर्ति ठप

पुलिस उत्पीड़न को लेकर लखनऊ में गैस एजेंसियों की हड़ताल, घरेलू सिलिंडर की आपूर्ति ठप799

👤20-08-2020- \r\nलखनऊ। पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ राजधानी के सौ से अधिक गैस वितरक आज हड़ताल पर चले गए हैं। जिले में आज रसोई गैस की आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी। ऑल इंडिया एलपीजी डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर आज राजधानी की तमाम गैस एजेंसी बंद हैं। एसोसिएशन की मांग है कि अगर पुलिस ने उत्पीड़न बंद नही किया तो फिर पूरे प्रदेश में इसी तरह गैस एजेंसियों में आपूर्ति ठप कर दी जाएगी। जिसकी वजह से आम लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि राजधानी लखनऊ में पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गैस एजेंसियों ने गुरुवार से हड़ताल की चेतावनी दी थी। बुधवार देर शाम जिला प्रशासन ने एजेंसी मालिकों के साथ बैठकर उनको समझाने का प्रयास किया, लेकिन डीएम से हुई वार्ता विफल रही। इसके बाद ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन (यूपी सर्किल) ने अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।  दो दिन पहले गोमती नगर पुलिस ने अवैध रिफिलिंग के आरोप में कुछ गैस एजेंसी कर्मचारियों को पकड़ा था। दोपहर तीन बजे तक एजेंसी स्टाफ व डिलीवरी मैन को उनकी गाड़ियों संग छोड़ दिया गया था। इस घटना से गैस एजेंसी मालिक व कर्मचारियों में आक्रोश बना हुआ है। आरोप है कि पुलिस ने 36 घंटे तक लोगों को हिरासत में रखा। पुलिस एजेंसी के कर्मचारियों पर दबाव बनाकर उनको मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित कर रही है। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उत्पीड़न के विरोध में शहर की 100 से अधिक गैस वितरक डिस्ट्रीब्यूटर्स व डिलीवरी मैन हड़ताल की चेतावनी दी गई है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-08-2020- \r\nलखनऊ। पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ राजधानी के सौ से अधिक गैस वितरक आज हड़ताल पर चले गए हैं। जिले में आज रसोई गैस की आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी। ऑल इंडिया एलपीजी डीलर एसोसिएशन...

Read Full Article
एलडीए के दस्ते ने 30 बीघा की अवैध कॉलोनी के निर्माणों को किया ध्वस्त

एलडीए के दस्ते ने 30 बीघा की अवैध कॉलोनी के निर्माणों को किया ध्वस्त366

👤20-08-2020-\r\nलखनऊ। एलडीए ने गुरुवार को सुल्तानपुर रोड पर करीब 30 बीघा की एक टाउनशिप के अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर के खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी। सैकड़ों भूखंड इस टाउनशिप में विकसित किए जा रहे थे। अरबों रुपए का निवेश लोग कर चुके हैं। यहां पक्की सड़क का भी निर्माण किया जा चुका था। दूसरी ओर शंकरपुरवा में रो हाउस कॉलोनी सील की गई। जबकि एक कॉलोनी मौजां में भी सील कर दी गई। यही नहीं तीन अन्य अवैध निर्माणों को भी सील किया गया। नजूल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि महेंद्र शुक्ला के नाम से ये प्लाटिंग लक्ष्मणपुरवा दुलारमऊ में की गई। जिसको सील करने का आदेश पहले ही दिया गया था। दूसरी ओर यहां जम कर भूखंड बेचे गए हैं। मौके पर प्रवर्तन जोन एक के अधिशासी अभियंता जहीरउदीन,अवर अभियंता राजीव मिश्रा, नरेन्द्र सिंह, सरोज कुमार, अम्बरीष शर्मा, जोन के अन्य अवर अभियंता, गोसाईगंज थाने की पुलिस एवं लविप्रा मे तैनात पुलिस बल उपस्थित थे । यहां पक्की सड़क और साइट आफिस ध्वस्त कर दिए गए हैं। संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने बताया कि जोन -5 में बहादरपुर में खालिद सलीम रो हाउस कॉलोनी का निर्माण कर रहे थे। इस अवैध निर्माण सील कर दिया गया। जबकि आरबी रस्तोगी नहर रोड, दीपक मिश्रा, 60 फीट रोड और मकान नंबर 425 गांधारी नगर सी ब्लॉक तेलीबाग में किए गए अवैध निर्माणों को भी एलडीए के दस्ते ने सील कर के पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया है। 
🕔tanveer ahmad

20-08-2020-\r\nलखनऊ। एलडीए ने गुरुवार को सुल्तानपुर रोड पर करीब 30 बीघा की एक टाउनशिप के अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर के खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी। सैकड़ों भूखंड इस टाउनशिप में विकसित किए...

Read Full Article
बुजुर्ग दंपती समेत तीन की निर्ममता से हत्या, घर में लहूलुहान म‍िला शव

बुजुर्ग दंपती समेत तीन की निर्ममता से हत्या, घर में लहूलुहान म‍िला शव320

👤20-08-2020-\r\nलखनऊ,। निगोहां में गुरुवार को ट्रिपल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई। नगराम मोड़ के पास हाइवे किनारे स्थित मकान में बुजुर्ग दंपति की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। वहीं थोड़ी दूरी पर एक चौकीदार का भी शव पड़ा मिला, जिसके सिर पर चोट के निशान थे। आइजी लक्ष्मी सिंह के मुताबिक दंपति की हत्या पत्थर से सिर कूचकर की गई है। शव के पास खून से सना पत्थर भी मिला है। दंपति और निजी चौकीदार की मौत का आपस में कोई कनेक्शन नहीं है। कई बिंदुओं पर मामले की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही वारदात का राजफाश कर दिया जाएगा। निगोहां के राती गांव निवासी रामसनेही साहू पत्नी राम जानकी के साथ नगराम मोड़ के पास हाईवे किनारे मकान बनवा कर चार साल से रहते थे। बुधवार को दंपति घर में मौजूद थे। इसी बीच हमलावर घर में दाखिल हुए और दोनों की पत्थर से सिर कूचकर हत्या कर दी। गुरुवार दोपहर में रामसनेही की बेटी साधना के बेटे विनय और अजय कुछ सामान लेकर नाना नानी के घर गए थे। दोनों जैसे ही घर में दाखिल हुए सामने फर्श पर राम जानकी और चारपाई पर रामसनेही का शव लहूलुहान पड़ा था। यह देख अजय और विजय की चीख निकल गई और दोनों भागकर राती गांव पहुंचे। इसके बाद परिवारजन को घटना की जानकारी हुई। रामसनेही के तीन बेटे मूलचंद, राम नारायण और लक्ष्मी नारायण हैं। राम नारायण के मुताबिक सोमवार को कजरी तीज के अवसर पर वह कुछ सामान लेकर माता-पिता से मिलने गया था और वापस लौट आया। बुधवार को उसने रामसनेही को फोन मिलाया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। बाद में मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। दोहरे हत्याकांड की सूचना पाकर एडीजी एसएन साबत और आइजी लक्ष्मी सिंह एसपी ग्रामीण के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। हालांकि इस दौरान सीओ मौके पर समय से नहीं पहुंचे। करीब तीन घंटे बाद सीओ नईमुल हसन वहां आए। यह देख आइजी ने सीओ को फटकार लगाई। सीओ बुजुर्ग दंपति के मकान में मौका मुआयना करने के लिए जाने लगे तो आइजी ने उन्हें घर के बाहर ही रोक दिया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-08-2020-\r\nलखनऊ,। निगोहां में गुरुवार को ट्रिपल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई। नगराम मोड़ के पास हाइवे किनारे स्थित मकान में बुजुर्ग दंपति की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। वहीं थोड़ी दूरी...

Read Full Article
गोंडा सीएमओ कार्यालय में रुपये लेते बाबू का वीडियो वायरल, CMO के नाम पर कर रहे थे वसूली

गोंडा सीएमओ कार्यालय में रुपये लेते बाबू का वीडियो वायरल, CMO के नाम पर कर रहे थे वसूली786

👤20-08-2020-गोंडा। सीएमओ कार्यालय में एनएचएम का पटल देख रहे एक लिपिक का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह एक ठेकेदार से सीएमओ के नाम पर पचास हजार रुपये लेते हुए दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने मामले की जांच कराने की बात कही है। सीएमओ कार्यालय में तैनात लिपिक व एक ठेकेदार के बीच लेनदेन का यह वीडियो वायरल हुआ है। इसमें ठेकेदार से बाबू रुपये लेते दिख रहा है। ठेकेदार कह रहा है कि आप बात समझिए, आपका विभागीय मामला है। आप आधा-आधा बांट लीजिएगा, हमें बीच में मत लाइए। ठेकेदार यह भी कह रहा है कि 50 हजार मैंने पहले दिया था, वो वापस न करें। इस वीडियो में सीएमओ को भी पैसा देने की बात कही जा रही है।\r\nजनप्रतिनिधि भी कर चुके हैं शिकायत\r\nसीएमओ कार्यालय में अनियमितता की शिकायत तरबगंज के विधायक प्रेमनरायन पांडेय ने शासन स्तर पर की थी। जांच के आदेश हुए, लेकिन बाद में मामले को दबा दिया गया। यही नहीं, कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अनियमितता का मुद्दा उठाया। मामले की जांच आयुक्त को दी गई। कार्रवाई के नाम पर सन्नाटा है।\r\nहोगी कार्रवाई \r\nसीएमओ डॉ. मधु गैरोला का कहना है कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। इसके आधार पर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है। \r\nवीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है। दरअसल, इससे पहले भी एक लिपिक का फिटनेस प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर वसूली करते हुए वीडियो वायरल हो चुका है। संबंधित वीडियो के बारे में लिपिक शशि श्रीवास्तव ने सफाई दी है। वह कहते हैं कि ठेकेदार से उन्होंने कर्ज लिया है, लेकिन सीएमओ का नाम लेने पर वह चुप्पी साध लेते हैं।
🕔tanveer ahmad

20-08-2020-गोंडा। सीएमओ कार्यालय में एनएचएम का पटल देख रहे एक लिपिक का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह एक ठेकेदार से सीएमओ के नाम पर पचास हजार रुपये लेते हुए दिख रहा है। वीडियो वायरल...

Read Full Article
भारतीयों में कोविड के लक्षण विदेशियों से अलग, ICMR के शोध में नई जानकारी

भारतीयों में कोविड के लक्षण विदेशियों से अलग, ICMR के शोध में नई जानकारी351

👤19-08-2020-लखनऊ । उत्तर भारत के कोरोना संक्रमित मरीजों में सांस और बुखार की परेशानी काफी कम मिल रही है। यह देश का पहला शोध है, जिसमें भारतीयों में लक्षण का पता लगाया गया है। अभी तक विदेशी शोध और अनुभवों के आधार पर देश के चिकित्सक लक्षणों से कोरोना संक्रमण की आशंका जानकर जांच या इलाज की दिशा तय करते रहे हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने अपने इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में बताया है कि कोरोना संक्रमित केवल 17 फीसद लोगों में बुखार और 5.6 फीसद में सांस की परेशानी पाई गई है।\r\nदूसरे देशों में बुखार प्रमुख लक्षण \r\nविशेषज्ञों का कहना है कि दूसरे देशों में बुखार कोरोना वायरस के प्रमुख लक्षणों के रूप में सामने आया है। इस अध्ययन में पता चला है कि सिर्फ 17.4 फीसद भारतीय मरीजों को ही संक्रमण के दौरान बुखार था।\r\n144 मरीजों पर शोध\r\nविज्ञानियों ने 144 मरीजों पर शोध किया, जो उत्तर भारत के अलग-अलग शहरों से थे। भारत के विपरीत चीन में 44 प्रतिशत संक्रमित मरीजों में जांच के दौरान बुखार पाया गया, जबकि अस्पताल में उपचार के दौरान 88 प्रतिशत मरीजों को बुखार रहता था। दूसरे देशों में भी कोरोना पीडि़त मरीजों में बुखार एक प्रमुख लक्षण रहा है।\r\n44.4 फीसदी बिना लक्षण\r\nसिम्प्टोमेटिक मरीजों में श्वसन संबंधी समस्याएं, गले में खराश और खांसी जैसे कोरोना के लक्षण देखे गए। इन मरीजों में से 44 प्रतिशत एसिम्प्टोमेटिक थे। इनमें अस्पताल में भर्ती होने से उपचार तक कभी बुखार नहीं देखा गया। इस आधार पर शोधकर्ताओं का आकलन है कि शुरू में भी कोरोना वायरस साइलेंट स्प्रेडर की तरह बिना लक्षण के लोगों को संक्रमित कर रहा था। शोधकर्ताओं ने निष्कर्ष निकाला है कि चूंकि बहुत कम पॉजिटिव मरीजों को बुखार था। इस हिसाब से मरीजों की जांच और उपचार के दौरान दूसरे लक्षणों पर भी ध्यान देना चाहिए।
🕔tanveer ahmad

19-08-2020-लखनऊ । उत्तर भारत के कोरोना संक्रमित मरीजों में सांस और बुखार की परेशानी काफी कम मिल रही है। यह देश का पहला शोध है, जिसमें भारतीयों में लक्षण का पता लगाया गया है। अभी तक विदेशी...

Read Full Article
कोरोना का टूट रहा प्रोटोकॉल, घर में फैल रहा संक्रमण

कोरोना का टूट रहा प्रोटोकॉल, घर में फैल रहा संक्रमण409

👤19-08-2020-लखनऊ । तेजी से पांव पसारते कोरोना को लेकर यह डरावनी तस्वीर घरों से सामने आई है। कहने को यह चंद उन मरीजों के उदाहरण हैं, जिन्होंने संक्रमण के दौरान होम आइसोलेशन को चुना मगर हालात को विस्फोटक बनने में ऐसे केस लगातार कारण बन रहे हैं। दरअसल, ऐसा इलाज के प्रोटोकॉल का सही पालन न करने से हो रहा है। नतीजा, मरीज-केयर टेकर की लापरवाही के चलते घर में वायरस फैल रहा है। कुछ ही दिन में पूरे के पूरे परिवार संक्रमण की जद में आ रहे हैं। जुलाई से अगस्त में पांच गुना तेजी से बढ़ रहा वायरस हाई रिस्क ग्रुप में शामिल बुजुर्ग, बच्चों पर भी खतरा बना हुआ है। अब तक खुद को सुरक्षित रखने वाले बुजुर्ग-बच्चे घर के भीतर संक्रमित हो रहे हैं।\r\nअगस्त में दस हजार मरीज\r\nशहर में 11 मार्च को पहला केस आया था। सोमवार तक कुल 18,291 मरीजों में कोरोना पाया गया। इसमें 217 की वायरस ने जान ले ली है। वहीं कुल केस में 10,214 मरीज सिर्फ 17 दिनों में पाए गए हैं। मौतें भी सर्वाधिक इन्हीं दिनों में हुई हैं। उधर, रविवार तक 9,724 मरीज होम आइसोलेशन में गए। इसमें 4808 कोरोना मुक्त हो गए।\r\nहोम आइसोलेशन में मानक  दरकिनार\r\nहोमआइसोलशन 22 जुलाई को लागू हुआ था। अफसरों को मरीज के अस्पताल में शिफ्ट करने का झंझट खत्म हुआ। बिना लक्षण वाले मरीजों को भी घर पर उपचार का लाभ मिला मगर, इस बीच तय मानकों को नजरंदाज कर मरीज को होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाने लगी। रोगी के लिए घर में अलग कमरा-बाथरूम न होने पर भी उसे होम आइसोलेट कर दिया गया। साथ ही काफी दिनों तक होम आइसोलेशन के मरीजों की मॉनीटङ्क्षरग भी ठप रही है। मरीजों को दवा खुद खरीदने बाहर जाना पड़ा। लापरवाही उजागर होने पर अब, हेलो डॉक्टर हेल्पलाइन नंबर व क्षेत्रीय अर्बन पीएचसी-सीएचसी के डॉक्टरों के नंबर जारी कर दिए गए हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-08-2020-लखनऊ । तेजी से पांव पसारते कोरोना को लेकर यह डरावनी तस्वीर घरों से सामने आई है। कहने को यह चंद उन मरीजों के उदाहरण हैं, जिन्होंने संक्रमण के दौरान होम आइसोलेशन को चुना मगर...

Read Full Article
ड्राईविंग लाइसेंस धारकों से हो रहे 50 फीसद से ज्यादा हादसे, लर्नर भी पीछे नहीं

ड्राईविंग लाइसेंस धारकों से हो रहे 50 फीसद से ज्यादा हादसे, लर्नर भी पीछे नहीं408

👤19-08-2020-लखनऊ । डीएल व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए भले ही पूरी प्रणाली ऑनलाइन कर दी गई हो लेकिन अभी भी यह फुलप्रूफ नहीं दिख रही है। ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वजह लाइसेंसधारकों और लर्नर लाइसेंस लेने वालों से ही सबसे अधिक हादसे हो रहे हैं। वर्ष 2018 और साल 2019 का जो आंकड़ा आया है वह चौंकाने वाला है। इनमें सबसे ज्यादा हादसे वैध लाइसेंस धारकों के हिस्से आए हैं। वर्ष 2018 में सबसे अधिक 22,803 दुर्घटनाएं हुई हैं। इसका फीसद करीब 53.6 है। वहीं लर्नर में भी संख्या कम नहीं है।वर्ष-2018लाइसेंस के प्रकार-हादसों की संख्यास्थायी लाइसेंस-22803लर्नर लाइसेंस-5787बिना लाइसेंस-5194कारण पता नहीं-5826साल-2019लाइसेंस के प्रकार-हादसों की संख्यास्थायी लाइसेंस-10338लर्नर लाइसेंस-2774बिना लाइसेंस-2975कारण पता नहीं-3644टेस्ट प्रक्रिया में करना होगा अहम सुधारआंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि टेस्ट प्रक्रिया अभी पूरी तरह से ढर्रे पर नहीं आई है। तभी तो डीएल प्रक्रिया में पास होकर वैध लाइसेंस धारक दुर्घटनाओं में सबसे आगे हैं। हादसों में दूसरे नंबर  पर लर्नर लाइसेंसधारक हैं। ऐसे में समझना 
🕔tanveer ahmad

19-08-2020-लखनऊ । डीएल व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए भले ही पूरी प्रणाली ऑनलाइन कर दी गई हो लेकिन अभी भी यह फुलप्रूफ नहीं दिख रही है। ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पर सवाल खड़े हो...

Read Full Article
लखनऊ में आवासीय भूमि पर पेट्रोल पंप को वैध करने में जुटा एलडीए, विरोध में आए लोग

लखनऊ में आवासीय भूमि पर पेट्रोल पंप को वैध करने में जुटा एलडीए, विरोध में आए लोग878

👤19-08-2020-लखनऊ । मलेशेमऊ गोमती नगर विस्तार की आवासीय कालोनी में एक पेट्रोल पंप को एलडीए वैध करने की कार्यवाही कर रहा है। आम लोगों से राय मांगी जा रही है। समय समय पर कालोनी वासी रिहायशी भूखंड पर पेट्रोल पंच का विरोध भी कर चुके हैं। इस बार एलडीए का तर्क है कि जमीन आवासीय तो है मगर गोमती नगर विस्तार से सटे गांव मलेशेमऊ की है। इसलिए जोनिंग रेग्यूलेशन के आधार पर पूर्व में पारित मानचित्र का शमन किया जा रहा है। जबकि विस्तार के निवासियों ने तय कर लिया है कि वे इस पेट्रोल पंप का विरोध करेंगे। जिसको लेकर औपचारिक आपत्ति दर्ज कराई जाएगी। प्राधिकरण गोमती नगर विस्तार शहीद पथ के नजदीक इस पेट्रोल पंप को स्वीकृति दे रहा है। नरेंद्र कुमार सिंह के नाम से ये जमीन है। मलेशमेमऊ के खसरा संख्या 409 के लिए पहले भी नक्शा पास करवाया गया था। मगर निर्माण शुरू करने के बाद एलडीए ने काम रोक दिया था। जिसके बाद शमन की कार्यवाही शुरू की गई है। प्राधिकरण के सचिव एमपी सिंह की ओर से अधिसूचना जारी की जा रही है। जिसमें 28 सितंबर तक लोगों से सुझाव और आपत्ति मांगी गई है। दूसरी ओर गोमती नगर विस्तार के सचिव उमाशंकर दुबे ने बताया कि यह जमीन गांव की थी, इसमे खेती होती थी। बाद में गांव एलडीए ने आ गया लेकिन ये जमीन गांव की छूट गई। जिसे किसान से वर्तमान मालिक ने खरीदा है। हम आपत्ति दर्ज कराने जा रहे हैं। ये आपत्ति लिखित होगी। दूसरी ओर एलडीए के मुख्य नगर नियोजक नितिन मित्तल ने बताया कि एलडीए नियम सम्मत कार्यवाही कर रहा है। एलडीए की योजना का ये हिस्सा नहीं है। इसलिए प्रभाव शुल्क लेकर नियमन किया जा सकता है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-08-2020-लखनऊ । मलेशेमऊ गोमती नगर विस्तार की आवासीय कालोनी में एक पेट्रोल पंप को एलडीए वैध करने की कार्यवाही कर रहा है। आम लोगों से राय मांगी जा रही है। समय समय पर कालोनी वासी रिहायशी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article