Back to homepage

Latest News

प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में एक रात बिताने के बाद विधायक विजय मिश्र चित्रकूट जेल शिफ्ट किए गए

प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में एक रात बिताने के बाद विधायक विजय मिश्र चित्रकूट जेल शिफ्ट किए गए18

👤17-08-2020-प्रयागराज। ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा को सोमवार की शाम प्रयागराज के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के आदेश पर जिला कारागार चित्रकूट स्थानांतरित कर दिया गया। उन्हें रविवार की शाम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भदोही से लाकर नैनी जेल में निरुद्ध किया गया था। एक रात उन्हें यहां अस्थाई जेल में रखा गया था। डिस्टिक मजिस्ट्रेट के आदेश मिलते ही जेल प्रशासन ने शाम करीब 6:30 बजे उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चित्रकूट रवाना किया गया। डीआईजी जेल बीआर वर्मा ने बताया कि विजय मिश्रा को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के आदेश पर चित्रकूट स्थानांतरित कर दिया गया। शाम करीब 6:30 बजे उन्हें जिला पुलिस के हाथों सौंपा गया। \r\nनैनी जेल में विधायक ने अन्‍य बंदियों संग खाना खाया\r\nरविवार की देर शाम जेल में दाखिल कराए जाने के बाद विधायक विजय मिश्रा को रात में अन्य बंदियों के साथ ही खाना दिया गया। भोजन के बाद विधायक बैरक में टहलते रहे और कुछ देर बाद लेट गए। सोमवार की सुबह करीब छह बजे स्नान के बाद उन्‍होंने पूजा-पाठ किया। दोपहर में इसी जेल की अन्य बैरकों में बंद कुछ परिचितों से मिलने की इच्छा विधायक ने जाहिर की लेकिन उनकी डिमांड को जेल प्रशासन ने मना कर दिया।\r\nविधायक विजय मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई\r\nरविवार की देर शाम जब विधायक विजय मिश्र नैनी सेंट्रल जेल पहुंचे तो उनका कोरोना वायरस की जांच की गई। शाम को रिपोर्ट निगेटिव आई तो विधायक ने पुरानी बैरक (मालवीय सदन) में शिफ्ट करने का आग्रह किया। हालांकि जेल प्रशासन ने इसे अस्वीकार कर दिया। कहा गया कि वह अस्थाई जेल में ही रहें। किसी से मिलने, बैरक से बाहर घूमने पर भी पाबंदी लगा दी गई।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-08-2020-प्रयागराज। ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा को सोमवार की शाम प्रयागराज के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के आदेश पर जिला कारागार चित्रकूट स्थानांतरित कर दिया गया। उन्हें रविवार...

Read Full Article
मोहर्रम पर इस बार आवाम के लिए नहीं खुलेंगे इमामबाड़ा के बुलंद दरवाजे

मोहर्रम पर इस बार आवाम के लिए नहीं खुलेंगे इमामबाड़ा के बुलंद दरवाजे300

👤17-08-2020-गोरखपुर। इस बार मोहर्रम में बहुत कुछ बदला-बदला सा होगा। न शाही जुलूस निकलेगा और न लाइन की ताजियां, अखाड़ों का करतब और ढोल-ताशे की आवाज कानों में गूजेंगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इमामबाड़ा इस्टेट प्रबंधन ने मोहर्रम के दौरान तीनों बुलंद दरवाजे आवाम के लिए न खोलने का निर्णय लिया है। इमामबाड़े के अंदर न ताे मियां साहब का रवायती गश्त निकलेगा और न ही सोने-चांदी की ताजिया जियारत के लिए बाहर निकाली जाएगी।\r\nऐतिहासिक मियां साहब इमामबाड़ा की होती है भव्‍य सजावट \r\nकोरोना वायरस का असर सभी मजहबों की धार्मिक गतिविधियों व त्योहारों पर भी पड़ा है। शनिवार को मोहर्रम के साथ-साथ नया इस्लामी साल भी शुरू हो जाएगा। मोहर्रम में हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियों की कुर्बानी को याद करने का तरीका शहर में अनोखा व निराला है। रवायती व शाही जुलूस, मेला, लाइन की ताजिया का जुलूस, अखाड़ों का करतब, गेहूं-सोने-चांदी की ताजियां, फसाहत की साड़नी, ढोल-ताशे आदि के जरिए मुहर्रम के दस दिन शहर में खूब चहल पहल रहती है। इन सबके बीच मियां बाजार स्थित ऐतिहासिक मियां साहब इमामबाड़े की रौनक देखते ही बनती है। प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर शाही जुलूस, ताजिया जुलूस, मेला, सार्वजनिक व सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक है।\r\nसाल भर बंद रहते हैं, मोहर्रम में दस दिन के लिए खुलते हैं तीन दरवाजे\r\nइसका असर इमामबाड़ा इस्टेट के कार्यक्रमों पर भी पड़ा है। मोहर्रम शुरू होते ही साल भर बंद रहने वाले तीन दरवाजे दस दिनों के लिए अवाम के लिए खोल दिए जाते हैं। मेला लगने की वजह से परिसर में खूब चहल-पहल होती है, लेकिन इस बार दरवाजे नहीं खुलेंगे। हाथी को आने-जाने के लिए करीब तीन सौ साल पहले दरवाजे का निर्माण कराया गया था। इस बार अकीदतमंद सोने-चांदी के ताजिये की जियारत नहीं कर सकेंगे। हर साल माेहर्रम के दौरान ताजिये काे बाहर निकाला जाता था और आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में अकीदत जियारत करने आते थे।  
🕔tanveer ahmad

17-08-2020-गोरखपुर। इस बार मोहर्रम में बहुत कुछ बदला-बदला सा होगा। न शाही जुलूस निकलेगा और न लाइन की ताजियां, अखाड़ों का करतब और ढोल-ताशे की आवाज कानों में गूजेंगी। कोरोना संक्रमण...

Read Full Article
यूपी में इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट लगाएगी दक्षिण कोरिया की कंपनी, सीएम योगी आदित्यनाथ से जताई इच्छा

यूपी में इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट लगाएगी दक्षिण कोरिया की कंपनी, सीएम योगी आदित्यनाथ से जताई इच्छा190

👤17-08-2020-लखनऊ। कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए हो रहे लगातार प्रयास उम्मीद बंधाते नजर आ रहे हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी एडिसन मोटर्स अपना एक प्लांट यहां लगा सकती है। कंपनी के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर यह इच्छा जताई है, जिस पर योगी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी में जरूरी संशोधन सहित हर संभव मदद का भरोसा दिया है। दक्षिण कोरिया की कंपनी एडिसन मोटर्स के प्रबंध निदेशक वाईके ली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट लगाने की इच्छा जताई। सीएम योगी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि निवेशकों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को पुनरीक्षित करके और अधिक आकर्षक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता की दृष्टि से उत्तर प्रदेश देश में सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है। प्रदेश में सबसे अधिक एक्सप्रेसवे और हाईवे हैं। निवेशकों के लिए निवेश मित्र पोर्टल चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश का दक्षिण कोरिया के साथ बहुत पुराना संबंध है। इसको और आगे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यूपी और दक्षिण कोरिया के बीच व्यापारिक गतिविधियों के आदान-प्रदान से दोनों देशों के संबंध प्रगाढ़ होंगे और प्रदेश में औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा। कंपनी के प्रबंध निदेशक ली ने मुख्यमंत्री को कंपनी के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एडिसन मोटर्स पहले चरण में 500 से 700 करोड़, दूसरे चरण में 1000-1500 करोड़ और तीसरे चरण में 2000-3000 करोड़ का निवेश करेगी। इससे क्रमश: पहले चरण में 2000, दूसरे चरण में 3000 और तीसरे चरण के निवेश में लगभग 5000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। दक्षिण कोरिया की कंपनी एडिसन मोटर्स के प्रबंध निदेशक वाईके ली ने सीएम योगी को यह भी बताया कि एडिसन मोटर्स द्वारा 90 फीसद से अधिक कलपुर्जे उत्तर प्रदेश में बनाए जाएंगे। इससे यहां की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों को भी लाभ होगा। उन्होंने बताया कि प्लांट लगाने के लिए लखनऊ के आसपास और यमुना एक्सप्रेसवे के पास जमीन के चयन की प्रक्रिया चल रही है। उनकी कंपनी यूपी में ही निवेश करेगी। इस मौके पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई डॉ. नवनीत सहगल और स्थानीय निवेशक विवेक लधानी मौजूद थे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-08-2020-लखनऊ। कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए हो रहे लगातार प्रयास उम्मीद बंधाते नजर आ रहे हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी एडिसन मोटर्स...

Read Full Article
अयोध्या में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मिला मस्जिद की भूमि का कब्जा

अयोध्या में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मिला मस्जिद की भूमि का कब्जा296

👤17-08-2020-अयोध्या । रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर तथा मस्जिद का लम्बे समय तक चला विवाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद समाप्त हो गया है। श्रीराम मंदिर के पांच अगस्त को भूमि पूजन के बाद अब यहां पर पांच एकड़ क्षेत्र में मस्जिद भी बनेगी। अयोध्या जिला प्रशासन ने सोमवार को सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को मस्जिद के लिए जमीन का कब्जा दे दिया है। अयोध्या के सोहावल के धन्नीपुर में कृषि फार्म की पांच एकड़ भूमि का मस्जिद निर्माण के लिए सीमांकन कराने के बाद प्रशासन ने उप्र.सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को कब्जा सौंप दिया। यहां नायब तहसीलदार सोहावल विनय कुमार बर्नवाल की अगुवाई में करीब चार घंटे पैमाइश में लगे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जिला प्रशासन ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को सोहावल ब्लॉक की ग्राम पंचायत धन्नीपुर में कृषि विभाग के फार्म की भूमि उपलब्ध कराई है। यहां पर वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधि फरहान हबीब की मौजूदगी में पैमाइश कराई गई। नायब तहसीलदार के अनुसार मस्जिद के लिए जमीन की पैमाइश करा कब्जा दे दिया गया। भूमि की मेड़बंदी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड कराएगा। मस्जिद के लिए प्रस्तावित भूमि की सहमति के बाद बोर्ड को अधिकार पत्र सौंपा गया। सोहावल तहसील केअभिलेखों में उसी के बाद राजस्व अभिलेखों में वह भूमि सुन्नी सेंट्रलवक्फ बोर्ड की मस्जिद के नाम दर्ज कर दी गई। अब यहां राजस्व अभिलेखों में वक्फ बोर्ड के नाम भूमि दर्ज होने के बाद तहसीलदार ने नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में पैमाइश के लिए कमेटी गठित की थी। पैमाइश के लिए सात लेखपाल कमेटी में शामिल किए गए थे। पांच एकड़ यह भूमि लखनऊ-अयोध्या हाईवे व रौनाही थाना की बाउंड्री से लगी है। मस्जिद के लिए पैमाइश की गई भूमि पर मौजूदा समय में कृषि विभाग की धान की फसल लहलहा रही है।\r\n\r\n\r\n\r\nमस्जिद के लिए बना ट्रस्ट\r\n\r\n\r\nअयोध्या में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने धन्नीपुर गांव में मस्जिद के लिए मिली जमीन पर मस्जिद, अस्पताल और इंडो इस्लामिक कल्चरल सेंटर के लिए ट्रस्ट बनाया है। यह ट्रस्ट यहां पर मस्जिद, अस्पताल तथा इस्लामिक कल्चरल सेंटर के निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करेगा। इसके लिए ट्रस्ट दो बैंक खाते भी खोलने जा रहा है। जिसमें चंदे की रकम दान की जा सकेगी। इनमें से एक बैंक खाता सिर्फ मस्जिद की तामीर के लिए रकम जुटाने के लिए होगा। दूसरे बैंक खाते में मस्जिद अहाते में बनने वाले अस्पताल और रिसर्च सेंटर के लिए रकम जमा की जाएगी। रकम का सारा ब्यौरा ऑनलाइन रखने के लिए एक पोर्टल भी बनवाया जाएगा। इस काम के लिए कंपनी भी तय की जा चुकी है। इस पोर्टल के लिए के iicf.com नाम से डोमेन भी रजिस्टर्ड करवा लिया गया है।  
🕔tanveer ahmad

17-08-2020-अयोध्या । रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर तथा मस्जिद का लम्बे समय तक चला विवाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद समाप्त हो गया है। श्रीराम मंदिर के पांच अगस्त को भूमि पूजन के बाद...

Read Full Article
यूपी के मानसून सत्र से तीन दिन पहले विधानसभा के 22 कर्मी कोरोना पॉजिटिव, मची खलबली

यूपी के मानसून सत्र से तीन दिन पहले विधानसभा के 22 कर्मी कोरोना पॉजिटिव, मची खलबली629

👤17-08-2020-लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण काल में भी तमाम रिकॉर्ड बनाने वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 अगस्त से विधानमंडल का मानसून सत्र आयोजित किया गया। इसके लिए सत्र के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड प्रोटोकॉल के सभी नियमों को आवश्यक किया गया है। सत्र के लिए जारी गाइडलाइन के तहत विधानसभा सचिवालय में अभी तक कुल 507 अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों की कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच हुई है। इनमें से 22 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। 20 अगस्त से विधानमंडल के चार दिवसीय मानसून सत्र से तीन दिन पहले की कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच में विधानसभा सचिवालय के 22 अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है। रैपिड एन्टीजन टेस्ट में 22 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब इनके सैंपल का कोविड-19 टेस्ट होगा। सोमवार को दो घंटे की जांच में 22 कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव है। विधानमंडल के इस विशेष सत्र में विधानसभा तथा विधान परिषद की कार्यवाही होगी। इस सत्र के शुरू होने से पहले ही सभी विधायक और यहां के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट होगा। सरकार ने इस सत्र के दौरान विधानभवन की कैंटीन बंद रखने का निर्णय लिया है। विधानमंडल का चार दिवसीय मानसून 20 अगस्त से शुरू होना है। इस सत्र को विशेष माना जा रहा है। सत्र की तैयारियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने दलीय नेताओं के साथ बैठक की थी। इस बैठक में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ सत्र चलाने पर सहमति बनी थी। सत्र के दौरान विधानभवन की कैंटीन बंद रखने का निर्णय लिया गया। सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में कम से कम लोग आएं इसके लिए पूर्व विधायक, सांसद के विधानसभा का स्थायी पास भी स्थगित किया गया। वहीं विधानसभा सदस्यों के बैठने का क्रम भी बदल दिया गया। दर्शक दीर्घा में दर्शकों के बजाए विधान सभा के सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सत्र के दौरान परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जायेगी। कोरोना के दौरान आयोजित किए जा रहे इस सत्र में सरकार किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहती है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-08-2020-लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण काल में भी तमाम रिकॉर्ड बनाने वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 अगस्त से विधानमंडल का मानसून सत्र आयोजित किया गया। इसके लिए सत्र के दौरान फिजिकल...

Read Full Article
कल से बंद हो जाएगी गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली स्‍पाइस जेट की इवनिंग फ्लाइट

कल से बंद हो जाएगी गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली स्‍पाइस जेट की इवनिंग फ्लाइट312

👤17-08-2020-गोरखपुर। स्पाइस जेट की इवनिंग फ्लाइट (सायंकालीन उड़ान) 18 अगस्‍त से बंद हो जाएगी। यात्रियों की संख्‍या बढ़ने पर विमानन कंपनी ने 21 जुलाई से उड़ान शुरू की थी। इवनिंग फ्लाइट बंद होने की वजह स्‍पाइस जेट ने स्‍पष्‍ट नहीं किया है। वहीं दोपहर में दिल्‍ली जाने वाली स्‍पाइस जेट की फ्लाइट अब हैदराबाद तक जाएगी।\r\nयात्रियों की संख्‍या बढ़ने पर शुरू हुई थी उड़ान\r\nलॉकडाउन के बाद बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्‍या बढ़ने पर स्‍पाइस जेट ने दिल्ली के लिए रोजाना इवनिंग फ्लाइट शुरू करने का निर्णय लिया था। नौ जुलाई को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमानन कंपनी के प्रस्ताव को मंजूर कर शेड्यूल जारी कर दिया। जिसके मुताबिक दोपहर बाद 2.30 बजे दिल्ली से उड़ान भरने वाला विमान 3.45 बजे गोरखपुर पहुंचता है। शाम 4.25 बजे गोरखपुर से दिल्ली रवाना होता है।\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\nहैदराबाद तक जाएगी दोपहर में दिल्‍ली जाने वाली फ्लाइट\r\nदिल्ली के लिए स्पाइस जेट की दूसरी फ्लाइट शुरू होने के साथ ही गोरखपुर से उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या नौ हो गई थी। जिसमें दिल्ली की चार, मुंबई की दो, कोलकाता, प्रयागराज और हैदराबाद की एक-एक फ्लाइट शामिल है। एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी ने बताया कि फ्लाइट से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। स्‍पाइस जेट के अधिकारियों ने 18 अगस्‍त से इवनिंग फ्लाइट बंद करने की जानकारी दी है, लेकिन कारण नहीं बताया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-08-2020-गोरखपुर। स्पाइस जेट की इवनिंग फ्लाइट (सायंकालीन उड़ान) 18 अगस्‍त से बंद हो जाएगी। यात्रियों की संख्‍या बढ़ने पर विमानन कंपनी ने 21 जुलाई से उड़ान शुरू की थी। इवनिंग फ्लाइट...

Read Full Article
गोरखपुर में आवास की तलाश है तो जल्द मिलेगा मौका, जीडीए आमंत्रित करने जा रहा आवेदन

गोरखपुर में आवास की तलाश है तो जल्द मिलेगा मौका, जीडीए आमंत्रित करने जा रहा आवेदन354

👤17-08-2020-गोरखपुर। शहर में आवास का सपना संजोए लोगों को जल्द ही एक और मौका मिलने जा रहा है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) पत्रकारपुरम विस्तार योजना में 240 आवासों के लिए आवेदन आमंत्रित करने जा रहा है। इसकी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।\r\nपत्रकारपुरम में खाली हैं आवास\r\nजीडीए की ओर से मानबेला में पत्रकारपुरम योजना के तहत दो चरणों में आवास का निर्माण किया जा रहा है। प्रथम चरण में पत्रकारपुरम योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। शुरू में इस योजना के लिए केवल पत्रकार, शिक्षक, अधिवक्ता व डॉक्टर ही आवेदन कर सकते थे लेकिन पर्याप्त आवेदन न आने पर इसे सबके लिए खोल दिया गया। पहली बार हुई लॉटरी में 162 लोगों को आवास आवंटित हुए जबकि दूसरी बार 78 आवासों के लिए की गई लॉटरी में 51 लोगों को आवास मिले। इस योजना में अभी भी 27 आवास खाली हैं। उनके लिए भी आवेदन आमंत्रित किया जाएगा। दूसरे चरण में 240 आवास पत्रकारपुरम विस्तार के नाम से बनाए जा रहे हैं। इसके लिए भी प्राधिकरण ने प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है। इसे रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) से अनुमोदित कराया जाएगा। \r\nहटेगी हाई टेंशन लाइन\r\nपत्रकारपुरम आवास योजना के ऊपर से हाई टेंशन (एचटी) लाइन गुजरती है। इसे हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई भी। जीडीए ने इसके लिए 11 अगस्त को टेंडर भी निकाल दिया है। एक महीने के बाद लाइन हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। लाइन हटने के बाद कब्जा देने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।\r\nक्या है आवास की कीमत\r\nइस योजना में दो तरह के आवास हैं। भूतल (ग्राउंड फ्लोर) पर बने आवासों के लिए करीब 20.54 लाख रुपये जबकि प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल पर बने आवासों के लिए करीब 18.37 लाख रुपये निर्धारित किए गए हैं। भूतल के लिए अलग आवेदन होगा जबकि अन्य तीन तलों के लिए एकसाथ आवेदन किया जा सकेगा।\r\n\r\nपत्रकारपुरम विस्तार योजना के 240 आवासों के लिए आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया लगभग पूरी है। इस योजना को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अनुमोदन मिल गया है। एचटी लाइन हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जल्द ही लोग इस योजना में आवास के लिए आवेदन कर सकेंगे। - अनुज सिंह, उपाध्यक्ष जीडीए। 
🕔 एजेंसी

17-08-2020-गोरखपुर। शहर में आवास का सपना संजोए लोगों को जल्द ही एक और मौका मिलने जा रहा है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) पत्रकारपुरम विस्तार योजना में 240 आवासों के लिए आवेदन आमंत्रित...

Read Full Article
लंबे समय बाद गोरखपुर में एक साथ खुलीं सभी दुकानें, व्यापारियों ने जताई खुशी

लंबे समय बाद गोरखपुर में एक साथ खुलीं सभी दुकानें, व्यापारियों ने जताई खुशी718

👤17-08-2020-\r\nगोरखपुर। कोरोना संक्रमण काल में सोमवार को पहला मौका होगा जब जिले की सभी दुकानें एक साथ खुली। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद थानावार प्रतिबन्ध न लगाने का फैसला किया गया है। सप्ताह में पांच दिन सभी दुकानें खुलने से व्यापारियों में खुशी है।\r\nपहले लॉकडाउन, फि‍र लगा रोस्‍टर  \r\nपूरे देश मे लॉकडाउन के कारण पहले पूरा बाजार बंद रहा। अनलॉक शुरू हुआ तो दुकानें खुलने लगीं लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्रशासन ने रोस्टर लगा दिया। अलग-अलग ट्रेड की दुकानों को सप्ताह में तीन-तीन दिन खोलने का मौका मिला। उसके बाद बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में प्रतिबन्ध लागू किए जाने लगे। हालांकि प्रशासन ने इस व्यवस्था को शुरू करने के साथ रोस्टर की व्यवस्था समाप्त कर दी थी। लेकिन थानावार प्रतिबन्ध के कारण प्रमुख बाजार बंद रहने लगे। बाजार बंद रहे तो उसका असर उद्यमियों पर भी पड़ने लगा। माल न बिकने के कारण उनका माल फैक्ट्रियों में डंप होने लगा। \r\nव्यापारियों की मांग पर सीएम ने दिया था आदेश\r\nव्यापारियों व उद्यमी संगठनों की ओर से धीरे-धीरे विरोध के स्वर उठने लगे। गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उद्यमियों एवं व्यापारियों ने थानावार प्रतिबन्ध समाप्त करने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को थानावार प्रतिबन्ध की बजाय कंटेनमेंट जोन के आधार पर प्रतिबंध लगाने को कहा था। सोमवार को न तो थानावार प्रतिबन्ध रहेगा और न ही रोस्टर, यानी सभी दुकानें पूरे समय तक खुल सकेंगी। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने बताया कि सोमवार से सभी दुकानें खुलेंगीं उम्मीद है कि फैक्ट्रियों में डंप माल बाजार में आ सकेंगे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-08-2020-\r\nगोरखपुर। कोरोना संक्रमण काल में सोमवार को पहला मौका होगा जब जिले की सभी दुकानें एक साथ खुली। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद थानावार प्रतिबन्ध न लगाने का फैसला किया गया है।...

Read Full Article
सीएम योगी ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज का किया दौरा, कहा- बाल सेवा संस्थान में शुरू करें कोविड अस्पताल

सीएम योगी ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज का किया दौरा, कहा- बाल सेवा संस्थान में शुरू करें कोविड अस्पताल951

👤12-08-2020-गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज स्थित 500 बेड बाल सेवा संस्थान में 300 बेड का लेवल टू व थ्री अस्पताल 30 अगस्त तक शुरू करने का निर्देश दिया है। बुधवार को निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां की सारी सुविधाएं देखी और कहा कि वेंटीलेटर सहित अन्य चिकित्सकीय उपकरणों व दवा की कमी नहीं है। साथ ही जिला प्रशासन को निर्देशित किए कि टीबी अस्पताल में भी 100 वेड का लेवल टू व थ्री अस्पताल 30 अगस्त तक हर हाल में शुरू कर दिया जाए, ताकि यहां के लोगों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 500 से अधिक लेवल वन, 77 लेवल टू व 26 लेवल थ्री के कोविड अस्पताल हैं। गंभीर मरीजों के लिए हर जगह रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। कोविड 19 के नियंत्रण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में जो भी कार्ययोजना बनाई गई, प्रदेश में उसका पूरा पालन किया गया। उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी आबादी होने के बावजूद हम संक्रमण रोकने में सफल हुए हैं। फिर भी सतर्कता व बचाव की अत्यंत आवश्यकता है। 70 हजार टीमें तैनात की गई हैं जो घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं और संदिग्ध मरीजों की जांच करा रही हैं। रोज लगभग एक लाख लोगों की जांच हो रही है। इससे संक्रमण के मामले बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश 1.51 लाख से अधिक बेड मौजूद हैं। होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की गई, यदि मरीज के पास पल्स आक्सीमीटर व थर्मामीटर नहीं है तो उन्हें कोविड अस्पताल में आना पड़ेगा। इसके लिए बेड बढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है। मेडिकल काॅलेज में 200 बेड की पहले से सुविधा है। इसके अलावा बाल सेवा संस्थान में 300 बेड का लेवल टू व थ्री अस्पताल बनाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही हर जिले को लेवल टू या लेवल थ्री के कोविड अस्पताल अलग से बनाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें वेंटीलेटर, हाईफ्लो नजल कैनुला आदि हो। हमारे पास भवन, चिकित्सकीय उपकरण, मैन पावर व दवाओं की कमी नहीं है। कोविड 19 को लेकर बचाव व उपचार की व्यापक कार्ययोजना बनाई है। युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-08-2020-गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज स्थित 500 बेड बाल सेवा संस्थान में 300 बेड का लेवल टू व थ्री अस्पताल 30 अगस्त तक शुरू करने का निर्देश दिया है।...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर हाई अलर्ट, डीजीपी ने गाइडलाइन जारी कर दिए कड़ी सुरक्षा के निर्देश

उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर हाई अलर्ट, डीजीपी ने गाइडलाइन जारी कर दिए कड़ी सुरक्षा के निर्देश100

👤12-08-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार अतरिक्त सुरक्षा और सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों के पुलिस कप्तान, रेलवे के एसपी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद से सोशल मीडिया पर जिस तरह सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की लगातार साजिश की जा रही है, उसे देखते हुए डीजीपी मुख्यालय ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गाइडलाइन जारी की है। खासतौर से सभी संवेदनशील जिलों में खुफिया विभाग को हर एक गतिविधि पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। स्वतंत्रता दिवस से पहले साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर विभिन्न वर्चुअल नंबर से रिकार्डेड कॉल और आपित्तजनक वीडियो वायरल करने का क्रम जारी है। कई वीडियो वायरल कर माहौल बिगाड़ने की साजिश की जा रही है। वर्चुअल नंबर के जरिए वॉट्सएप ग्रुप बनाकर भी लगातार जहर उगला जा रहा है। बीते चार दिनों से जहर उगला जा रहा है। उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र व अन्य स्थानों पर भी आपित्तजनक ऑडिया व वीडियो वासरल किए जा रहे हैं। आइबी समेत अन्य केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी लगातार सक्रिय हैं। हालांकि अब तक खुफिया एजेंसियां व पुलिस शरारती तत्वों तक पहुंचने में नाकाम हैं। मरियागंज विधायक के फोन पर मिली धमकी : सिद्धार्थनगर जिले में डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के मोबाइल नंबर पर फोन करके अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी है कि वह प्रधानमंत्री को झंडारोहण नहीं करने देगा। विधायक ने सिद्धार्थनगर व गोरखपुर एसपी को टेलीफोन से सूचना देते हुए गोरखनाथ व डुमरियागंज थाने में लिखित तहरीर दी है। तहरीर में विधायक ने कहा है कि नौ अगस्त को उनके मोबाइल नंबर पर + 13617380257 से फोन आया। उठाने पर रिकार्डेड कॉल प्रतीत हुआ। फोन से कहा गया कि वह प्रधानमंत्री को 15 अगस्त के दिन झंडा नहीं फहराने देगा। मंगलवार को भी उसी कोड से फोन आया, जिसे विधायक ने रिसीव नहीं किया और काट दिया। विधायक ने फोन कॉल को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व गोरखपुर को अवगत कराया। 12 जुलाई को उन्होंने गोरखनाथ व डुमरियागंज थाने में तहरीर देकर वैद्यानिक कार्रवाई करने की मांग की है। डुमरियागंज कोतवाल केडी सिंह ने बताया कि पहले गोरखनाथ थाने में तहरीर दी गई है। हम गोरखनाथ पुलिस के संपर्क में हैं। मुकदमा वहीं दर्ज होगा जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-08-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार अतरिक्त सुरक्षा और सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों के पुलिस कप्तान, रेलवे के एसपी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article