Back to homepage

Latest News

लेनदेन के व‍िवाद में युवक ने खाया जहर, युवती पर ब्‍लैकमेल करने का आरोप; परिवारजनों ने क‍िया हंगामा

लेनदेन के व‍िवाद में युवक ने खाया जहर, युवती पर ब्‍लैकमेल करने का आरोप; परिवारजनों ने क‍िया हंगामा113

👤21-08-2020-लखनऊ।  निशातगंज पांचवी गली निवासी फल विक्रेता प्रिंस (20) की शुक्रवार को जहर खाने से मौत हो गई। परिवारीजनों ने पास वाली एक महिला पर उधार पैसा देने और उसके बाद ब्लैक मेल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। मांग पूरी न होते देख परिवारीजनों ने क्षेत्रीय लोगों के साथ प्रिंस शव एसीपी महानगर के आफिस के सामने रख नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते वहां लंबा जाम लग गया। पुलिस ने परिवारजन की तहरीर के आधार पर आरोपित महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपितों के खिलाफ जल्द कार्रवाई के आश्वासन पर लोग शांत हुए। महानगर इंस्पेक्टर के मुताबिक मृतक प्रिंस ने गुरुवार को जहर खाया था। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।\r\nझूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी\r\nपरिवारीजनों का आरोप है कि उसने पास में रहने वाली सिमरन सोनकर से 30 हजार रुपये उधार लिए थे। वह पैसे लेने के बाद भी प्रिंस से और पैसे देने के लिए ब्लैक मेल कर रही थी। उसके इंकार करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती। इसी के चलते उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। मां ज्योति सोनकर की तहरीर पर आरोपित सिमरन सोनकर, राजबाबू सोनकर, दीपक कश्यप व रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। परिवारीजन जिस सुसाइड नोट को आधार बनाकर लेनदेन का आरोप लगा रहे हैं, उसकी भी पड़ताल की जा रही है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

21-08-2020-लखनऊ।  निशातगंज पांचवी गली निवासी फल विक्रेता प्रिंस (20) की शुक्रवार को जहर खाने से मौत हो गई। परिवारीजनों ने पास वाली एक महिला पर उधार पैसा देने और उसके बाद ब्लैक मेल करने...

Read Full Article
हॉफमैन बुश LHB कोच की मरम्मत का भारतीय रेलवे ने ढूंढा फार्मूला, बचाया डीजल और रुपया

हॉफमैन बुश LHB कोच की मरम्मत का भारतीय रेलवे ने ढूंढा फार्मूला, बचाया डीजल और रुपया570

👤21-08-2020-लखनऊ। तेज रफ्तार से दौडऩे वाली जर्मन तकनीक वाले लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच की मरम्मत के लिए रेलवे ने भारतीय फॉर्मूला ढूंढ निकाला है। रेलवे ने ट्रांसफॉर्मर का करंट एलएचबी बोगियों में दौड़ा दिया है। इससे जहां रेलवे ने छह घंटे में एलएचबी रैक की मरम्मत के लिए जनरेटर से बिजली आपूर्ति पर खर्च होने वाला हजारों रुपये का डीजल बचाया, वहीं डीजल से उठते धुएं के कारण पर्यावरण को हो रहे नुकसान को भी रोका। अब इस प्रयोग को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ समेत अन्य चारों कोचिंग डिपो में भी लागू करने की तैयारी कर रहा है। देश में स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में एलएचबी कोच की शुरुआत हुई थी। जर्मनी से इसी तकनीक भी हस्तांतरित हुई थी। अब राजधानी, तेजस के साथ ही लखनऊ मेल व एसी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी यह कोच लगे हैं। इन रैक में इंजन के पास और अंत में जनरेटर कार लगा होता है। चलती हुई ट्रेन से तो इलेक्ट्रिक इंजन में लगे हेडऑन जनरेशन से तो बिजली बन जाती है, लेकिन यात्रा समाप्त होने के बाद उसे मरम्मत के लिए डीजल इंजन से भेजा जाता है। कोचिंग डिपो में मरम्मत में करीब छह घंटे लगते हैं। एसी सहित कई बिजली उपकरणों की जांच के लिए जनरेटर चलाकर चेक किया जाता है।\r\nपूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में तैनात डिप्टी चीफ इलेक्ट्रिक इंजीनियर निपुण पांडेय की टीम ने एलएचबी रैक के पिट को 500 केवीए के ट्रांसफॉर्मर से जोड़ा। ट्रांसफॉर्मर से मिलने वाली बिजली पहले पिट के सॉकेट, फिर बोगियों में लगने वाली इंटर वाइकलर कपलर (आइवीसी) को आपूर्ति की जाती है। आइवीसी के जरिए एलएचबी बोगियों में लगी एसी यूनिट, पंखे और बिजली में करंट दौडऩे लगता है।
🕔 एजेंसी

21-08-2020-लखनऊ। तेज रफ्तार से दौडऩे वाली जर्मन तकनीक वाले लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच की मरम्मत के लिए रेलवे ने भारतीय फॉर्मूला ढूंढ निकाला है। रेलवे ने ट्रांसफॉर्मर का करंट एलएचबी...

Read Full Article
 बारिश में दूषित पानी पीने से बचें, ताजा भोजन रखेगा रोगों से दूर; इन बातों का रखें खयाल

बारिश में दूषित पानी पीने से बचें, ताजा भोजन रखेगा रोगों से दूर; इन बातों का रखें खयाल3

👤21-08-2020-लखनऊ। बारिश का मौसम चल रहा है। वहीं, कोरोना के प्रकोप के बीच बारिश में डेंगू, मलेरिया और संक्रामक रोगों का खतरा भी बढ़ चुका है। ऐसे में, थोड़ी सी लापरवाही भी छोटे बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है। इस मौसम में बच्चे डायरिया के अलावा सर्दी, जुकाम, वायरल फीवर जैसे रोगों का शिकार भी हो सकते हैं। ऐसे में, घर में रहते हुए बच्चों को कैसे स्वस्थ रखा जाए और क्या सावधानियां बरती जाएं, हेलो डॉक्टर कार्यक्रम में बलरामपुर अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. बृजेश कुमार मौजूद रहे।\r\nसवाल : बच्चों को संक्रामक रोगों से कैसे बचाएं? ( देशराज सिंह राठौर, ओयल) \r\nजवाब: बच्चे का नियमित टीकाकरण कराएं। उसकी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। पोषण का खास खयाल रखें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें।\r\nसवाल: बच्चों को डेंगू से कैसे बचाएं? (जैनब, खदरा)\r\nजवाब: डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है इसलिये गजर के आसपास कहीं भी जलजमाव न होने दें। यह  दिन में और शाम को काटता है इसलिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। कूलर का पानी बदलते रहें। रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।\r\nसवाल: मेरी डेढ़ साल की बेटी को सर्दी, जुकाम हो गया था, दोबारा न हो इसके लिये क्या करें? (अशोक कुमार सिंह, सीतपुर)\r\nजवाब: नियमित बेटी का टीकाकरण कराते रहें। इसके अलावा चिकित्सीय परामर्श के अनुसार दवा लें। ताजा फल खिलाएं, काढ़ा देते रहें। रात को हल्दी वाला दूध पिलाएं। \r\nसवाल : डेढ़ साल की बेटी का वजन बहुत कम है, अभी 15 किलो है, क्या करूं? (शिवेन्द्र सिंह, अंबेडकरनगर)\r\nजवाब : आपकी बेटी का वजन उम्र के अनुसार बिल्कुल सही है। पेट के कीड़े वाली दवा खिला दें ताकि उसकी भूख बढ़े। इसके अलावा दूध व दूध से बने प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थ खिलाएं। 
🕔tanveer ahmad

21-08-2020-लखनऊ। बारिश का मौसम चल रहा है। वहीं, कोरोना के प्रकोप के बीच बारिश में डेंगू, मलेरिया और संक्रामक रोगों का खतरा भी बढ़ चुका है। ऐसे में, थोड़ी सी लापरवाही भी छोटे बच्चों के लिए...

Read Full Article
इम्युनिटी बढ़ाने के घरेलू देशी नुस्खों ने बढ़ाया मसालों का भाव, जान‍िए शहर में क‍ितनी बढ़ी खपत

इम्युनिटी बढ़ाने के घरेलू देशी नुस्खों ने बढ़ाया मसालों का भाव, जान‍िए शहर में क‍ितनी बढ़ी खपत304

👤21-08-2020-लखनऊ। कोरोना काल में लोग इम्युनिटी बढ़ाने के लिए घरेलू देशी नुस्खों का खूब उपयोग कर रहे हैं। इन दिनों घर-घर काढ़ा का प्रयोग किया जा रहा है। नतीजतन काली मिर्च, दालचीनी, हल्दी, मेंथी, जीरा, धनिया, अजवाइन, दालचीनी जैसे मसालों की न केवल खपत बढ़ गई है बल्कि इसकी कीमतों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। सुभाष मार्ग के थोक किराना कारोबारी विनोद अग्रवाल की मानें तो मसाले के आइटम की खरीदारी बढ़ी है। हल्दी, जीरा, धनिया, काली मिर्च, मेंथी, दालचीनी सरीखे मसाले आमतौर पर रोज एक से दो ट्रक की खपत मंडी में बनी रहती थी। लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है।\r\nसुभाष मार्ग, नेहरूक्रास और रकाबगंज मंडी में आमतौर पर 100 से 110 ट्रक मसालों की खपत महीनेभर में हो जाती है। लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए मांग बढ़ी है। अब 150 ट्रक से अधिक का काराेबार आसानी से हो रहा है। आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई प्रांतों से माल मंगाया जा रहा है। अमित अग्रवाल बताते हैं कि काढ़े में प्रयोग होने वाले मसाले की खपत रोज एक-दो ट्रक रहती थी अब यह बढ़कर तीन से चार ट्रक प्रतिदिन हो गई है।
🕔 एजेंसी

21-08-2020-लखनऊ। कोरोना काल में लोग इम्युनिटी बढ़ाने के लिए घरेलू देशी नुस्खों का खूब उपयोग कर रहे हैं। इन दिनों घर-घर काढ़ा का प्रयोग किया जा रहा है। नतीजतन काली मिर्च, दालचीनी, हल्दी,...

Read Full Article
अनलॉक के साथ बढ़ी PFI की सक्रियता, कानून-व्यवस्था के लिए फिर चुनौती बन सकते इनके मंसूबे

अनलॉक के साथ बढ़ी PFI की सक्रियता, कानून-व्यवस्था के लिए फिर चुनौती बन सकते इनके मंसूबे574

👤21-08-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन में ढील के साथ ही कट्टरपंथी विचारधारा को मानने वाले संगठनों की सक्रियता भी बढ़ गई है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए निर्माण के लिए भूमि पूजन होने के बाद जिस तरह समाज में सांप्रदायिक जहर घोलने की काशिश की गई, उसके बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) खुफिया एजेंसियों के रडार पर आ गया है। इस बार पीएफआई के राजनीतिक संगठन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के अलावा ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (एआईआईसी) की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। अनलॉक के हर चरण के साथ इनकी सक्रियता बढ़ती जा रही है। आने वाले दिनों में इनकी बढ़ती गतिविधियां कानून-व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती होंगी, इससे अधिकारी इनकार नहीं करते। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की प्रकिया तेज होने के साथ ही जहर घोलने का काम भी रफ्तार पकड़ेगा, इसका उदाहरण भूमि पूजन के बाद ही सामने आ चुका है। लखनऊ और बहराइच में पीएफआई/एसडीपीआई के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) एक बार फिर सक्रिय हुआ है। सोशल मीडिया पर इनकी हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि पीएफआई के सक्रिय सदस्यों के कुछ अन्य संगठनों के सदस्यों के बीच रिश्तों की पड़ताल भी लगातार की जा रही है। \r\nसोशल मीडिया के जरिए जहर घोलने वालों पर निगाह : उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का कहना है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर नए लोगों को जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। ताकि किसी मौके पर लोगों को सड़क पर एकसाथ जुटाया जा सके। बेंगलुरू में जिस तरह एक फेसबुक पोस्ट के बाद हिंसा भड़की, उसे देखकर सूबे में पीएफआई/एसडीपीआई व अन्य संगठनों की निगरानी बढ़ाई गई है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए जहर घोलने वाले सभी संगठनों व लोगों पर कड़ी निगाह रखने के साथ ही पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
🕔 एजेंसी

21-08-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन में ढील के साथ ही कट्टरपंथी विचारधारा को मानने वाले संगठनों की सक्रियता भी बढ़ गई है। अयोध्या में श्रीराम...

Read Full Article
वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म आई नेटिज़ेंस के निशाने पर, बॉयकाट की उठी मांग

वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म आई नेटिज़ेंस के निशाने पर, बॉयकाट की उठी मांग691

👤20-08-2020-नई दिल्ली l ट्विटर पर नेटिज़न्स #CoolieNo1 ट्रेंड कर सभी को वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म का बहिष्कार करने का आग्रह कर रहे हैl जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की बात कही जा रही हैl सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद नेटिज़न्स और फिल्म के कुछ सितारों ने नेपोटिज़्म को लेकर अपनी बात कहना शुरू कर दिया है, जो बाहरी लोगों के करियर में बाधा बने हुए है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सुशांत की असामयिक मृत्यु के बाद लोग स्टार किड्स और उनकी फिल्मों का बहिष्कार करने का आग्रह कर रहे है। अब रिपोर्ट्स के अनुसार सारा अली खान और वरुण धवन की बहुचर्चित फिल्म \'कुली नंबर 1\' को भी जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाने वाला हैl इस प्रकार एक बार फिर से सभी को फिल्म का बहिष्कार करने का अनुरोध करने के लिए नेटिज़न्स मिल कर ट्रेंड कर रहे हैं। यह ट्विटर पर स्पष्ट रूप से प्रतिबिंबित हो रहा है क्योंकि यह आज के शीर्ष रुझानों में से एक है। अब तक फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ट्रोल्स ने पहले ही फिल्म के प्रमुख सितारों पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाकर निशाना बनाया है। कुछ ने हार्ड-हिटिंग ट्वीट्स के साथ माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इसे ट्रेंड करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने फिल्म का बहिष्कार करने की बात करते हुए मजाकिया मीम्स भी शेयर किए है।
🕔 एजेंसी

20-08-2020-नई दिल्ली l ट्विटर पर नेटिज़न्स #CoolieNo1 ट्रेंड कर सभी को वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म का बहिष्कार करने का आग्रह कर रहे हैl जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की बात कही जा...

Read Full Article
कोरोना संकट के बीच UP में मानसून सत्र, शोक संवेदना के बाद कार्यवाही स्थगित

कोरोना संकट के बीच UP में मानसून सत्र, शोक संवेदना के बाद कार्यवाही स्थगित383

👤20-08-2020-लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार में भी उत्तर प्रदेश में नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है। देश में एक दिन में सर्वाधिक कोविड टेस्ट कराने के साथ ही सर्वाधिक कोविड बेड का रिकार्ड बनाने वाला उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुआई में प्रदेश विधानमंडल का सत्र भी आयोजित करने जा रहा है। मानसून सत्र सिर्फ चार दिन का ही होगा और इसमें 16 विधेयक को भी पास कराया जाएगा। कोविड प्रोटोकॉल के तहत अधिक उम्र के विधायक इसमें वर्चुअल भागीदारी करेंगे। विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन गुरुवार को विधान परिषद में सदन के दिवंगत तीन पूर्व सदस्यों और कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले सरकार के दो मंत्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभापति रमेश यादव ने सदन के  तीन पूर्व सदस्यों- सुनीता चौहान, रामकृष्ण द्विवेदी व लाल जी टंडन तथा राज्य मंत्रिमंडल की सदस्य रहीं कमल रानी वरुण और चेतन चौहान के निधन की सूचना दी। नेता सदन डॉ दिनेश शर्मा, समाजवादी पार्टी के रामसुंदर दास निषाद, बसपा के दिनेश चंद्रा, कांग्रेस के दीपक सिंह, निर्दलीय समूह के राज बहादुर सिंह चंदेल, शिक्षक दल के सुरेश त्रिपाठी और भाजपा के लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने दिवंगत पूर्व सदस्यों और मंत्रियों के प्रति अपने दलों की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। चीन के साथ हुए सैन्य संघर्ष में लद्दाख की गलवान घाटी में शहादत देने वाले वीर सैनिकों को भी सदन ने श्रद्धांजलि दी। सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत जनों को श्रद्धांजलि दी। शोक व्यक्त करने के बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह  11बजे तक के लिए स्थगित कर दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ विधान भवन में पहुंचे। सदन में आज निधन के प्रस्ताव और शोक व्यक्त किया गया। विधानसभा के मानसून सत्र में 65 वर्ष से अधिक उम्र के विधायक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग कर रहे हैं। सदन की कार्यवाही में नोएडा से भाजपा के विधायक पंकज सिंह, बहराइच की विधायक अनुपमा जैसवाल तथा जन्मेजय सिंह ऑनलाइन शामिल हुए । इनके साथ ही मंत्री ब्रजेश पाठक वर्चुअल शामिल हुए। मंत्री मन्नू लाल कोरी कार में बैठे-बैठे विधान सभा की कार्यवाई में शामिल हुए। समाजवादी पार्टी के विधायक तथा विधान परिषद सदस्यों ने विधान भवन प्रांगण में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान इन सभी ने प्ले कार्ड लहराकर जमकर नारेबाजी भी की।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-08-2020-लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार में भी उत्तर प्रदेश में नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है। देश में एक दिन में सर्वाधिक कोविड टेस्ट कराने के साथ ही सर्वाधिक...

Read Full Article
शिवपाल सिंह यादव की 2022 विधानसभा चुनाव से पहले संयुक्त समाजवादी मंच की पैरोकारी

शिवपाल सिंह यादव की 2022 विधानसभा चुनाव से पहले संयुक्त समाजवादी मंच की पैरोकारी925

👤20-08-2020-लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के मुखिया शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अपना मंथन शुरू कर दिया है। इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने अब समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन या फिर विलय से भी दो कदम आगे बढ़ा दिया है। इसके साथ उन्होंने प्रदेश सरकार पर कोरोना संक्रमण को लेकर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए सहकारी ग्राम विकास बैंक के चुनाव टालने की मांग की। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के मुखिया शिवपाल यादव ने प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले संयुक्त समाजवादी मंच बनाने की पैरोकारी की। समाजवादी पार्टी ने अब गठबंधन करने से दो कदम आगे बढ़ते हुए शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा दांव चला है। शवपाल सिंह यादव ने कहा कि 2015 से ही महागठबंधन बनाने की कोशिशें जारी है। इसके बाद पांच नवंबर 2016 को समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह में अजित सिंह, शरद यादव, लालू प्रसाद यादव और एचडी देवगौडा ने एक स्वर से मुलायम सिंह यादव को गठबंधन की कमान देने पर सहमति जतायी थी। यह कोशिश सिरे नहीं चढ़ सकी।विपक्ष के सामने अपना वजूद बचाने की गंभीर चुनौतीशिवपाल सिंह यादव ने कहा कि देश तथा प्रदेश में भाजपा की सरकार के आगे अब विपक्ष के सामने अपना वजूद बचाने की 
🕔tanveer ahmad

20-08-2020-लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के मुखिया शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अपना मंथन शुरू कर दिया है। इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी...

Read Full Article
भीम आर्मी प्रमुख को जेल में निरुद्ध जिलाध्यक्ष से मिलने से रोका, चंद्रशेखर ने कहा 'सरकार की निरंकुशता बर्दाश्त नहीं की जाएगी'

भीम आर्मी प्रमुख को जेल में निरुद्ध जिलाध्यक्ष से मिलने से रोका, चंद्रशेखर ने कहा 'सरकार की निरंकुशता बर्दाश्त नहीं की जाएगी'686

👤20-08-2020-अंबेडकरनगर । मरैला स्थित जिला कारागर में निरुद्ध भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष निखिल राव समेत अन्य कार्यकर्ताओं से मिलने आए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को जेल प्रशासन ने रोक दिया। चंद्रशेखर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां अपराध बहुत है। न्याय की मांग करने वालों पर लाठीचार्ज कर जेल भेजा जा रहा है। सरकार की यह निरंकुशता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए हर स्तर पर विरोध जताया जाएगा। आर्मी प्रमुख के जिला कारागार में आगमन की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। जेल पुलिस के अलावा एएसपी अवनीश कुमार मिश्र के साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी सुरक्षा को लेकर मौजूद थे। यहां मुलाकात के लिए जब चंद्रशेखर ने पर्ची लगाई तो यह कहकर उन्हें अनुमति नहीं दी गई कि कोविड-19 को देखते हुए किसी भी कैदी से अभी मिलने नहीं दिया जा सकता है। इस पर आर्मी प्रमुख ने नाराजगी जताई, लेकिन एसडीएम व प्रभारी जेल अधीक्षक भूमिका यादव ने इसे इन्कार कर दिया। जेलर रमाकांत दोहरे ने भी मुलाकात के लिए आए लोगों को परिसर से वापस लौटा दिया। यहां से चंद्रशेखर ने जेल में निरुद्ध संगठन के पदाधिकारी निखिल राव के पैतृक गांव गए और परिवारीजन से मुलाकात किए। इसके बाद आजमगढ़ की ओर रवाना हो गए। वाहनों के लंबे काफिले के साथ आए भीम आर्मी प्रमुख के जनपद से बाहर जाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। 
🕔tanveer ahmad

20-08-2020-अंबेडकरनगर । मरैला स्थित जिला कारागर में निरुद्ध भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष निखिल राव समेत अन्य कार्यकर्ताओं से मिलने आए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को जेल प्रशासन ने रोक...

Read Full Article
पुलिस उत्पीड़न को लेकर लखनऊ में गैस एजेंसियों की हड़ताल, घरेलू सिलिंडर की आपूर्ति ठप

पुलिस उत्पीड़न को लेकर लखनऊ में गैस एजेंसियों की हड़ताल, घरेलू सिलिंडर की आपूर्ति ठप532

👤20-08-2020- \r\nलखनऊ। पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ राजधानी के सौ से अधिक गैस वितरक आज हड़ताल पर चले गए हैं। जिले में आज रसोई गैस की आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी। ऑल इंडिया एलपीजी डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर आज राजधानी की तमाम गैस एजेंसी बंद हैं। एसोसिएशन की मांग है कि अगर पुलिस ने उत्पीड़न बंद नही किया तो फिर पूरे प्रदेश में इसी तरह गैस एजेंसियों में आपूर्ति ठप कर दी जाएगी। जिसकी वजह से आम लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि राजधानी लखनऊ में पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गैस एजेंसियों ने गुरुवार से हड़ताल की चेतावनी दी थी। बुधवार देर शाम जिला प्रशासन ने एजेंसी मालिकों के साथ बैठकर उनको समझाने का प्रयास किया, लेकिन डीएम से हुई वार्ता विफल रही। इसके बाद ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन (यूपी सर्किल) ने अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।  दो दिन पहले गोमती नगर पुलिस ने अवैध रिफिलिंग के आरोप में कुछ गैस एजेंसी कर्मचारियों को पकड़ा था। दोपहर तीन बजे तक एजेंसी स्टाफ व डिलीवरी मैन को उनकी गाड़ियों संग छोड़ दिया गया था। इस घटना से गैस एजेंसी मालिक व कर्मचारियों में आक्रोश बना हुआ है। आरोप है कि पुलिस ने 36 घंटे तक लोगों को हिरासत में रखा। पुलिस एजेंसी के कर्मचारियों पर दबाव बनाकर उनको मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित कर रही है। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उत्पीड़न के विरोध में शहर की 100 से अधिक गैस वितरक डिस्ट्रीब्यूटर्स व डिलीवरी मैन हड़ताल की चेतावनी दी गई है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-08-2020- \r\nलखनऊ। पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ राजधानी के सौ से अधिक गैस वितरक आज हड़ताल पर चले गए हैं। जिले में आज रसोई गैस की आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी। ऑल इंडिया एलपीजी डीलर एसोसिएशन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article