Back to homepage

Latest News

कोरोना संक्रमित कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को सांस लेने में तकलीफ, SGPGI में भर्ती

कोरोना संक्रमित कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को सांस लेने में तकलीफ, SGPGI में भर्ती870

👤09-08-2020-लखनऊ । प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक को सांस लेने में तकलीफ होने पर रविवार को संजय गांधी पीजीआइ में भर्ती कराया गया है। पत्नी नम्रता पाठक के कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के बाद कानून मंत्री भी संक्रमित हैं। ब्रजेश पाठक अभी तक होम आइसोलेशन में थे। कानून-न्याय तथा ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री ब्रजेश पाठक को रविवार को सुबह सांस लेने में तकलीफ होने पर तत्काल संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया है। जहां पर सरकार के चार मंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष पहले से ही भर्ती हैं। मंत्री ब्रजेश पाठक की बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इसके बाद वह होम आइसोलेशन में थे। आज सांस लेने में तकलीफ होने पर उनको संजय गांधी पीजीआइ में भर्ती कराया गया है। वहां पर उनको आइसीयू में रखा गया है। उन्हेंं पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आईसीयू प्रभारी डॉ. देवेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम कैबिनेट मंत्री के इलाज में लगी हुई है। जहां पर हालत स्थिर बताई जा रही है। उधर लखनऊ के साथ ही हरदोई तथा उन्नाव में ब्रजेश पाठक के शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर प्रार्थना तथा दुआएं हो रही हैं। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के नौ मंत्री कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं। नौवें मंत्री ब्रजेश पाठक हैं। इनसे पहले जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनको भी संजय गांधी पीजीआइ में भर्ती कराया गया है। कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह, होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह तथा खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी भी संजय गांधी पीजीआइ में भर्ती हैं।  इनसे पहले आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी भी परिवार सहित संक्रमित हो गए थे। उनको सहारनपुर में भर्ती कराया गया है जबकि मंत्री रघुराज सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इसके अलावा बीते रविवार को कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का निधन हो गया था। वह योगी आदित्यनाथ सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री थीं। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-08-2020-लखनऊ । प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक को सांस लेने में तकलीफ होने पर रविवार को संजय गांधी पीजीआइ में भर्ती कराया गया है। पत्नी नम्रता पाठक...

Read Full Article
पहली पाली में नई शिक्षा नीति पर पूछे गए सवाल, दूसरी पाली भी शांतिपूर्ण संपन्न

पहली पाली में नई शिक्षा नीति पर पूछे गए सवाल, दूसरी पाली भी शांतिपूर्ण संपन्न820

👤09-08-2020-लखनऊ।  कोरोना संक्रमण काल के बीच प्रदेश स्तर पर सबसे बड़ी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 की पहली और दूसरी पाली शांति से संपन्न हो गई। पहली पाली में अभ्यर्थियों की उपस्थिति लगभग 90 फीसदी से अधिक रही। इससे इस बात के स्पष्ट संकेत सामने देखने को मिले की अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर इस कदर चिंतित है कि हर जोखिम से निपटने को तैयार हैं। हालांकि, परीक्षा केंद्रो पर शारीरिक दूरी के मानक की खुलकर धज्जियां उड़ती नजर आईं। जबकि परीक्षा के दौरान शारीरिक दूरी के मानक को कड़ाई से पालन कराए जाने को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा बड़े-बड़े दावे किए गए थे। वहीं, अभ्यर्थियों के मुताबिक, पहली पाली में नई शिक्षा नीति पर सवाल पूछे गए थे। प्रथम पाली के दौरान डीएम अभिषेक प्रकाश शिया पीजी कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने परिक्षार्थियों के सीटिंग अरेंजमेंट को देखा साथ ही उनसे किसी भी तरह की परेशानी के पूछा। वहीं उन्होंने मॉनिटरिंग रूम में जाकर सारे कक्षाओं की व्यवस्था भी देखी।  बता दें कि बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए राजधानी लखनऊ में 82 केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में करीब 30500 अभ्यर्थी शामिल होने थे। सुबह 9 बजे से शुरू होने वाली पहली पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए सात बजे से ही केंद्रों पर गहमागहमी शुरू हो गई थी। केंद्र पर सेटिंग प्लान देखने के दौरान ही केंद्रों पर उमड़ी भीड़ ने शारीरिक दूरी के मानक की खुलकर धज्जियां उड़ाई। इस दौरान केंद्रों पर मौजूद रहे पुलिकर्मी /व्यवस्थापक भी असहाय दिखे।\r\nपेन पेंसिल की तरह हाथ में था सैनिटाइजर\r\nकोरोना काल में बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के लिए पेन-पेंसिल और रबड़ की ही तरह सैनिटाइजर और मास्क भी आवश्यक सामग्री बन गया। बिना मास्क और सैनिटाइजर के किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। \r\nडीएवी इंटर कॉलेज के बाहर खड़े अधिकतर अभ्यर्थी 10-15 मिंट के अंतराल में हाथों को सैनिटाइज कर रहे थें। कुछ बालिकाएं  हाथ सैनिटाइज करने के बाद दस्ताने पहनकर केंद्र के अंदर जा रहीं थी। सभी मास्क लगाए हुए थीं। यही हाल राजेंद्र नगर स्थित नवयुग कन्या महाविद्यालय का था। कॉलेज में अभ्यर्थियों के प्रवेश के दौरान उनका प्रॉपर ट्रेम्प्रेचर चेक किया जा रहा था। प्रवेश द्वार पर ही बनी डेस्क पर सैनिटाइजर और मास्क रखे थे। अधिकतर अभ्यर्थी मास्क लगा कर ही केंद्र पर पहुंचे। कुछ एक जो नहीं लगाए थें उन्हें मास्क दिए गए। अभ्यर्थी पेन पेंसिल की तरह ही सैनिटाइजर को हाथ मे लिए थे। कई बालिकाएं तो फेस सील्ड लगाकर केंद्र पर पहुंची। बस्ती निवासी अभ्यर्थी अभिषेक और शिवा ने बताया कि सैनिटाइजर और मास्क तो पेन-पेंसिल की तरह कोराना काल मे आवश्यक सामग्री बन गया।
🕔 एजेंसी

09-08-2020-लखनऊ।  कोरोना संक्रमण काल के बीच प्रदेश स्तर पर सबसे बड़ी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 की पहली और दूसरी पाली शांति से संपन्न हो गई। पहली पाली में अभ्यर्थियों की उपस्थिति...

Read Full Article
कृष्णानंद राय हत्याकांड का आरोपित शूटर हनुमान पाण्डेय उर्फ राकेश STF से मुठभेड़ में ढेर

कृष्णानंद राय हत्याकांड का आरोपित शूटर हनुमान पाण्डेय उर्फ राकेश STF से मुठभेड़ में ढेर572

👤09-08-2020-
लखनऊ। अरापध तथा अपराधियों के खिलाफ प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर काम जारी है। इसी क्रम में लखनऊ में रविवार को उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने वाराणसी एसटीएप के साथ एक लाख के इनामी बदमाश हनुमान पाण्डेय उर्फ राकेश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। गाजीपुर के मोहम्मदाबाद से भाजपा के विधायक कृष्णानंद राय की में नवंबर 2005 में हत्या में बसपा विधायक मुख्तार अंसारी सहित छह लोगों के साथ मुख्य आरोपित रहे राकेश पाण्डेय को मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर माना जाता था। एक लाख के इनामी को पुलिस ने लखनऊ के सरोजनी नगर में ढेर कर दिया। इसकी जानकारी एसटीएफ के आइजी अमिताभ यश ने दी है। एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि गैंगस्टर राकेश पांडेय पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल था। वह मुख्तार अंसारी के साथ ही मुन्ना बजरंगी का भी बेहद करीबी था। उसके पास से नाइन एमएम की पिस्टल तथा 32 बोर पिस्टल के साथ सात कारतूस और 2 मोबाइल मिले हैं। मुख्तार अंसारी के साथ ही हनुमान पाण्डेय को मुन्ना बजरंगी का भी बेहद करीबी था। माना जाता है कि उसका निशाना अचूक था। एके-47 व एके-56 के साथ वह ऑटोमेटिक पिस्टल चलाने में माहिर था। मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद राकेश पांडे अब मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था। मऊ के कोपागंज निवासी राकेश पांडेय के खिलाफ गाजीपुर के साथ ही प्रयागराज तथा भदोही में कई मामले दर्ज हैं। हनुमान पाण्डेय के खिलाफ हत्या के 12 मामले चल रहे हैं जबकि उसपर 15-16 लोगों की जान लेने का आरोप है। \r\nलाइसेंसी असलहे जब्त\r\nपुलिस ने एक माह पहले ही हनुमान की पत्नी सरोजलता के नाम से दर्ज लाइसेंसी असलहे को जब्त किया था। सरोजलता पर तथ्यों को छिपाकर डीबीबीएल गन का लाइसेंस लेने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने एफआइआर भी दर्ज की है। राकेश सुल्तानपुर जेल में बंद था और जमानत पर छूटकर आया था। लखनऊ के सरोजनीनगर में भी वह अपने पांच साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था। इंडिया वॉच न्यूज चैनल का स्टीकर लगी इनोवा से यह लोग सैनिक स्कूल के पास एसटीएफ के घेरे में आ गए। पुलिस एनकाउंटर में उसके साथ मौजूद चार लोग भागने में कामयाब हो गए। पुलिस की गोली से घायल हनुमान पांडेय को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-08-2020-
लखनऊ। अरापध तथा अपराधियों के खिलाफ प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर काम जारी है। इसी क्रम में लखनऊ में रविवार को उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने वाराणसी...

Read Full Article
दो पालियों में परीक्षा कल से, CCTV कैमरे से होगी निगरानी

दो पालियों में परीक्षा कल से, CCTV कैमरे से होगी निगरानी694

👤08-08-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 को  9 अगस्त को होने जा रही है। जिसे लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रदेश के 73 जनपदों में 1089 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 431904 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में घंटेभर पहले ही पहुंचना होगा। इसी मकसद से शुक्रवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बता दें कि परीक्षा के लिए प्रदेश में 14 नोडल केंद्र, चार उपनोडल केन्द्र बनाये गये हैं।  राज्य समन्यवक प्रो अमिता बाजपेई ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए अभ्यर्थियों की सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल एवं निर्देशों का पूर्ण पालन कराया जा रहा है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगी। सभी अभ्यर्थियों को कम से कम एक घंटा पहले केंद्र पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है।  उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए बनाए गए हर केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है। इसमें आडियों रिकार्डिंग भी होगी। इसके अलावा राउटर की मदद से की परीक्षा की वेब-कास्टिंग करते हुये लखनऊ विश्वविद्यालय में बने कंट्रोल रूम में मॉनिटरिंग की जाएगी। प्रो वाजपेई ने बताया कि परीक्षा के समय प्रत्येक परीक्षार्थी की पहचान के लिए डिस्पोजल स्ट्रिप से उसकी उंगुलियों के निशान भी लिये जाएंगे और उसके द्वारा आवेदन करते समय दिये गये अंगुलियों के निशान से इनका मिलान किया जायेगा। बॉक्स लविवि प्रशासन का दावा है कि पूरे प्रदेश के अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए उनके निकटतम जनपद को चयनित करने की सुविधा दी गई थी। अभ्यर्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों के लिए सेनेटाइजर, हैंडवाश आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए आठ व नौ अगस्त को सभी सार्वजनिक निजी यातायात, टेंपो, टैक्सी, ओला, उबर, प्राइवेट व सरकारी बसें आदि सुचारू रूप से चलेंगी। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-08-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 को  9 अगस्त को होने जा रही है। जिसे लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रदेश के 73 जनपदों में 1089 परीक्षा केन्द्रों पर...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 4,466 नए रोगी मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 4,466 नए रोगी मिले949

👤08-08-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 4,466 नए रोगी मिले हैं। बीते 24 घंटे में 95,737 नमूनों की जांच हुई। यानी जांचे गए नमूनों में से 4.6 फीसद ही पॉजिटिव पाए गए। अब राज्य में कुल 1,13,624 मरीज मिल चुके हैं। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 63 मरीजों की मौत हुई और अभी तक 1981 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस जान ले चुका है। प्रदेश में 3,432 और लोग डिस्चार्ज हुए हैं। अभी तक 66,834 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी 59 फीसद रोगी अभी तक ठीक हो चुके हैं। अब राज्य में 44,563 एक्टिव केस हैं। अभी तक प्रदेश भर में 28,93,424 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है। वहीं राजधानी लखनऊ में लगातार बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। यहां बीते 24 घंटे में फिर 707 नए मरीज मिले हैं।  उत्तर प्रदेश में 24 घंटों के दौरान जिन 63 लोगों की मौत हुई उनमें सबसे ज्यादा लखनऊ के 13, कानपुर के नौ, आजमगढ़ के छह, प्रयागराज के पांच , गोरखपुर के चार, वाराणसी के तीन, कुशीनगर व बरेली के दो-दो और बदायूं, मऊ, बिजनौर, बहराइच, मिर्जापुर, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, शाहजहांपुर, रामपुर, अयोध्या, आगरा, मुरादाबाद व झांसी का एक-एक व्यक्ति शामिल है। उत्तर प्रदेश में नए मिले 4467 रोगियों में लखनऊ में 707, कानपुर में 383, नोएडा में 61, गाजियाबाद में 97, वाराणसी में 271, प्रयागराज में 164, बरेली में 211, गोरखपुर में 140, झांसी में 42, जौनपुर में 59, मेरठ में 29, मुरादाबाद में 51, बलिया में 98, आगरा में 43, अलीगढ़ में 60, देवरिया में 88, गाजीपुर में 82, बाराबंकी में 52, बुलंदशहर में 22, अयोध्या में 54, आजमगढ़ में 77, रामपुर में 39, शाहजहांपुर में 44, हापुड़ में छह, सहारनपुर में 63, हरदोई में 30, संत कबीर नगर में 46, चंदौली में 45, मथुरा में 33, संभल में 28, बस्ती में 24, गोंडा में 119, महाराजगंज में 77, उन्नाव में 45, कुशीनगर में 41,सिद्धार्थनगर में 40 संक्रमित केस मिले हैं।
🕔tanveer ahmad

08-08-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 4,466 नए रोगी मिले हैं। बीते 24 घंटे में 95,737 नमूनों की जांच हुई। यानी जांचे गए नमूनों में से 4.6 फीसद ही पॉजिटिव पाए...

Read Full Article
विकास दुबे के साथी उमाकांत ने किया सरेंडर, थाने पहुंचकर बोला- रहम करें

विकास दुबे के साथी उमाकांत ने किया सरेंडर, थाने पहुंचकर बोला- रहम करें870

👤08-08-2020-कानपुर । दुर्दांत विकास दुबे के साथ कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस की टीम पर हमला करने के आरोपितों को अब पुलिस एनकांउटर का डर सता रहा है। दो जुलाई की आधी रात के बाद भी इस घटना में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपित विकास दुबे दस जुलाई को एसएटीएफ के साथ एनकाउंटर में मारा गया जबकि अन्य पांच अन्य भी एनकाउंटर में मारे गए हैं। एसटीएफ के साथ पुलिस भी अन्य नामजद की तलाश में हैं। इसी बीच शनिवार को हत्याकांड में नामजद 50 हजार रुपये के इनामी उमाकांत शुक्ल उर्फ गुड्डन ने चौबेपुर थाने पहुंच समर्पण कर दिया। वह गले में रहम की तख्ती लटकाकर पत्नी-बच्ची के साथ थाने पहुंचा। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।  कानपुर में बिकरू कांड में नामजद उमाकांत शुक्ला ने चौबेपुर थाना में शनिवार को सरेंडर कर दिया। परिवार के साथ थाना पहुंचे उमाकांत शुक्ला ने गले में तख्ती लटकाई थी, जिसमें खुद के विकास दुबे का साथी होने और कानपुर कांड के बाद आत्मग्लानि की लिखी थी। उमाकांत शुक्ला ने पुलिस से रहम की गुहार लगाते हुए कहा कि मैं सरेंडर करने आया हूं। सुबह करीब 11 बजे गमछे से मुंह ढके एक व्यक्ति महिला व बच्ची के साथ चौबेपुर थाने पहुंचा। उसके गले पर लटकती तख्ती पर लिखा था कि \'मेरा नाम उमाकांत शुक्ला उर्फ बउवन उर्फ गुड्डन निवासी बिकरू थाना चौबेपुर है। मैं बिकरू कांड में विकास दुबे के साथ शामिल था। मुझे पकडऩे के लिए पुलिस रोज तलाश कर रही थी, जिससे मैं बहुत डरा हुआ हूं। हम लोगों द्वारा जो घटना की गई थी, उसको लेकर बहुत आत्मग्लानि है। मैं खुद पुलिस के सामने हाजिर हो रहा हूं। मेरी जान की रक्षा की जाए। मुझ पर रहम किया जाए।\' 
🕔tanveer ahmad

08-08-2020-कानपुर । दुर्दांत विकास दुबे के साथ कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस की टीम पर हमला करने के आरोपितों को अब पुलिस एनकांउटर का डर सता रहा है। दो जुलाई...

Read Full Article
 सीएम योगी सहारनपुर पहुंचे, कोरोना से निपटने के इंतजामों पर अफसरों से की चर्चा

सीएम योगी सहारनपुर पहुंचे, कोरोना से निपटने के इंतजामों पर अफसरों से की चर्चा557

👤08-08-2020-\r\nसहारनपुर। शनिवार को नोएडा के दौरे के बाद दोपहर में करीब पौने दो बजे सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर पहुंचे। यहां पर पुलिस के वरिष्‍ठ अफसरों और पार्टी नेताओं ने उनका स्‍वागत किया। सीएम सीधे सर्किट हाउस पहुंच हैं। सीएम योगी तीन घंटे तक शहर में रहे। इस दौरान में सीएम योगी जिले में कोविड19 के निपटने के इंतजामों पर वरिष्‍ठ अफसरों से चर्चा की। गौरतलब है कि सहारनपुर जिले में कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सीएम भी इसको लेकर चिंतित हैं। शनिवार को भी कोरोना के चलते दो और मौत हो गई, यहां पर कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्‍या 24 हो गई है। \r\nकोविड19 और गन्‍ना भुगतान पर चर्चा \r\nमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर में पहुंच चुके हैं। सर्किट हाउस में कोविड-19 को लेकर मुख्यमंत्री की मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक चल रही है। सर्किट हाउस के दरवाजे बंद है, कोई भी व्यक्ति बाहर से अंदर या अंदर से बाहर नहीं जा सकता है। बताया जा रहा है कि कोविड-19 के अलावा गन्ना बकाया भुगतान आदि विषयों पर मंथन चल रहा है। सर्किट हाउस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।\r\nमेडिकल कालेज में सीएम ने देखी निर्माणाधीन कोरोना टेस्टिंग लैब \r\nमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आला अधिकारियों के लंबे काफिले के साथ 4 बजकर 37 मिनट पर राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे, जहां उन्होंने कालेज के प्राचार्य डा. दिनेश मार्तोलिया व सीएमएस डा. संजीव कुमार से स्वास्थ्य सेवा और टेस्ट लैब के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने पूछा कि आरटीपीसीआर टेस्ट सेवा कब तक शुरू की जाएगी। इस मौके उन्होंने और अधिक मेहनत के साथ काम करने कि बात कहते हुए लोगों के ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराने की बात कही। कहा कि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट होंगे तो छुपे हुए कोरोना मरीज सामने आ सकेंगे। करीब 6 मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला एयरफोर्स स्टेशन पहुंचा। जहां 5 बजकर 10 मिनट पर वह सरकारी विमान से अपने लखनऊ के लिए रवाना हो गए। \r\n 
🕔 एजेंसी

08-08-2020-\r\nसहारनपुर। शनिवार को नोएडा के दौरे के बाद दोपहर में करीब पौने दो बजे सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर पहुंचे। यहां पर पुलिस के वरिष्‍ठ अफसरों और पार्टी नेताओं...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ देश से सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ देश से सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री151

👤08-08-2020-लखनऊ । प्रखर राष्ट्ररवादी छवि वाले नेता योगी आदित्यनाथ को देश का सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री चुना गया है। यह सर्वे एक मीडिया ग्रुप ने अपने सहयोगी संस्थान के साथ मिलकर किया था। जनता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सबसे अच्छा माना और वह सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री साबित हुए हैं। ममता बनर्जी, नीतीश कुमार तथा अरविंद केजरीवाल जैसे दिग्गजों के बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का देश का सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बनना निश्चित ही उनकी कार्यशैली को प्रदर्शित करता है। कर्मठ व जुझारू छवि के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18-18 घंटा काम करने प्रदेश को विकास के मार्ग पर लाने में लगे हैं। बतौर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में करीब साढ़े वर्ष के अपने कार्यकाल में योगी आदित्यनाथ ने देश में अपनी कार्यशैली के कारण अलग जगह बना ली है। हर मुश्किल घड़ी में संयम के साथ खड़े सीएम योगी आदित्यनाथ को देश की 24 प्रतिशत जनता ने सर्वाधिक लोकप्रिय बनाया है। उनके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हैं, उनको 15 प्रतिशत लोग लोकप्रिय मानते हैं। मीडिया ग्रुप ने देश के विभिन्न राज्यों की सरकारों के कामकाज को लेकर भी सर्वे किया। सर्वे में जनता से देश के अलग-अलग राज्यों में वहां की सरकार के शासन को लेकर सवाल पूछे गए। इनमें जनता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सबसे अच्छा माना और वह सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री साबित हुए। सर्वे 19 राज्य, 97 लोकसभा क्षेत्र व 194 विधानसभा क्षेत्र के 12 हजार 21 लोगों से वार्ता के आधार पर किया गया।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-08-2020-लखनऊ । प्रखर राष्ट्ररवादी छवि वाले नेता योगी आदित्यनाथ को देश का सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री चुना गया है। यह सर्वे एक मीडिया ग्रुप ने अपने सहयोगी संस्थान के साथ मिलकर किया...

Read Full Article
राम मंदिर बनाने को लेकर धमकीभरा ऑड‍ियो वायरल, देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश

राम मंदिर बनाने को लेकर धमकीभरा ऑड‍ियो वायरल, देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश68

👤08-08-2020-लखनऊ। राजधानी में शनिवार को मीडिया कर्मियों व अन्य लोगों के फोन पर अलग अलग नम्बरों से फोन कर धमकी भरा ऑडियो सुनाया गया है। राम मंदिर के निर्माण से संबंधित ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया और हजरतगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज की गई। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के मुताबिक अज्ञात नम्बर से लोगों को फोन आए हैं। फोन करने वाला भड़काऊ बयान दे रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है। एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्र ने बताया कि दारोगा महेश दत्त शुक्ला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। यूसुफ अली नाम के युवक ने कई मीडियाकर्मियों के मोबाइल फोन पर वीआईओपी नम्बर से कॉल किया था। फोन करने वाले ने राष्ट्र विरोधी और धार्मिक भावना भड़काने वाली बात कही है। इससे शांति व्यवस्था कभी भी भंग हो सकती है।\r\nक्‍या कहा गया है ऑड‍ियों में \r\nऑडियो में आरोपित कह रहा है कि ...मेरा नाम यूसुफ अली है। मेरा पैगाम भारत मे रहने वाले मुस्लिम भाई बहनों के लिए है। राम मंदिर का निर्माण भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की शुरुआत है। मेरी मुस्लिम भाई बहनों से अपील है कि आइए हम सब मिलकर 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ध्वजारोहण करने से रोकें। हमें सिख भाई बहनों से सबक सीखना चाहिए... हमें भी हिंदुस्तान के मुसलमानों के लिए अलग मुल्क बनाने के लिए काम करना चाहिए।\r\n\r\n\r\n\r\n\r\nपुलिस का कहना है कि प्रारंभिक छानबीन में धमकी देने वाला नम्बर देखने पर विदेश का प्रतीत हो रहा है। इस मामले में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त ने अपील है कि अगर किसी के पास ऐसी कॉल आती है तो वह 9454401508 पर उस संदेश को भेज दें।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-08-2020-लखनऊ। राजधानी में शनिवार को मीडिया कर्मियों व अन्य लोगों के फोन पर अलग अलग नम्बरों से फोन कर धमकी भरा ऑडियो सुनाया गया है। राम मंदिर के निर्माण से संबंधित ऑडियो वायरल होने...

Read Full Article
यूपी के 17 जिलों में बाढ़ का कहर, खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं शारदा-घाघरा समेत कई नदियां

यूपी के 17 जिलों में बाढ़ का कहर, खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं शारदा-घाघरा समेत कई नदियां253

👤07-08-2020-हर साल की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश बाढ़ की चपेट में है। प्रदेश की प्रमुख नदियां गंगा, यमुना, घाघरा, राप्ती और शारदा अलग-अलग स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। लगातार भारी बारिश और नेपाल से आने वाले पानी का बहाव राज्य की नदियों के उफान का कारण बन रहा है। हालात ऐसे हैं कि सूबे के 17 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। इन जिलों के 666 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, जबकि इनमें से आधे से अधिक गांव बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं। कई स्थानों पर जलस्तर कम हुआ है तो कटान की समस्या ने लोगों को परेशान कर दिया है। बाढ़ से प्रभावित लोगों ने ऊंचे स्थानों पर या तटबंधों पर शरण ले रखी है। बाढ़ से यूपी के 17 जिले प्रभावित : उत्तर प्रदेश में बाढ़ का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पानी की कटान से बलिया में घाघरा नदी के दाएं तट पर तटबंध क्षतिग्रस्त हुआ है। इससे पहले गोंडा और आजमगढ़ में बाढ़ से तटबंधों में कटान हो चुकी है। राहत आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि बाढ़ से अंबेडकरनगर, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, मऊ, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और सीतापुर जिले प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि बलिया में घाघरा नदी के दाएं तट पर स्थित बकुलहा संसार टोला तटबंध के किलोमीटर 4.125 के बीच टी स्पर के नोज भाग के अपस्ट्रीम में स्लोप क्षतिग्रस्त हुआ है। कटान को रोकने के लिए सीमेंट की खाली बोरियों में ईट-रोड़ा भरकर गैवियान रोप में डालकर क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत की कोशिश की जा रही है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये हैं कि तटबंधों पर लगातार गश्त की जाए और भूमि क्षरण रोकने के कदम उठाये जाएं। राहत कार्यों में नौकाओं का उपयोग किया जाए। बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री इसकी लगातार समीक्षा भी कर रहे हैं। उन्होंने सरकार के दो मंत्रियों पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर और जलशक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। इसके साथ ही राज्य में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की 16 टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए तैनात की गई हैं। कुल 219 आश्रय स्थल बनाए गए हैं और 983 नावों को तैनात किया गया है। 712 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं और 249 मेडिकल टीमें भी तैनात हैं। बाढ़ प्रभावित लोगों को राशन किट और भोजन के पैकेट वितरित किये जा रहे हैं।
🕔tanveer ahmad

07-08-2020-हर साल की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश बाढ़ की चपेट में है। प्रदेश की प्रमुख नदियां गंगा, यमुना, घाघरा, राप्ती और शारदा अलग-अलग स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। लगातार...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article