Back to homepage

Latest News

यूपी में शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ: शीघ्र मिलेंगे 69000 शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिकाएं

यूपी में शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ: शीघ्र मिलेंगे 69000 शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिकाएं119

👤07-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से चल रहे 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती के विवाद में योगी आदित्यनाथ सरकार को शीर्ष कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सहायक शिक्षकों की चल रही भर्ती जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उत्तर पुस्तिकाओं में खामियों के आधार पर भर्ती पर रोक मांगने वाली करीब आधा दर्जन याचिकाएं खारिज कर दीं। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि हाई कोर्ट में ही अपील करें। 24 जून को भी सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले से संबंधित कुछ याचिकाएं खारिज की थीं। न्यायमूर्ति यूयू ललित की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के गत 12 जून के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने हाइ कोर्ट की खंडपीठ के आदेश में दखल देने से इनकार करते हुए कहा कि याचिकाकर्ताओं को जो कहना है हाइ कोर्ट में जाकर कहें। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट से अनुरोध किया कि वह मामले को जल्दी से जल्दी दो महीने के भीतर निटपाए। याचिकाकर्ताओं ने हाई कोर्ट के गत 12 जून के अंतरिम आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। हाई कोर्ट की खंडपीठ ने उस आदेश में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच विवाद यूजीसी की विशेषज्ञ समिति को भेजने और भर्ती पर अंतरिम रोक लगाने का एकलपीठ का आदेश स्थगित कर दिया था और प्रदेश सरकार को भर्ती जारी रखने को की हरी झंडी दे दी थी। मुख्य मामला अभी भी खंडपीठ के समक्ष विचाराधीन है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं के वकीलों ने एकलपीठ के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि भर्ती परीक्षा की जारी उत्तर पुस्तिकाओं में चार प्रश्न गलत हैं। मामले को जांच के लिए यूजीसी की विशेषज्ञ समिति को भेजने का एकलपीठ का आदेश सही था। तभी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश सालिसिटर जनरल तुषार मेहता और राकेश मिश्रा ने पीठ से कहा कि सुप्रीम कोर्ट इसी तरह की याचिका पहले खारिज कर चुका है। पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील से सवाल किया कि आप कौन हैं और इस मामले में कैसे प्रभावित हो रहे हैं। क्या आप शिक्षामित्र हैं। वकील ने कहा कि हां मेरा मुवक्किल शिक्षामित्र है।स पर पीठ ने फिर कहा कि इस भर्ती में 8000 शिक्षामित्रों की भर्ती हो रही है बाकी के 37339 शिक्षा मित्रों के लिए पद रोक कर रखे गए हैं। कोर्ट ने कहा कि इस तरह आप तो सुरक्षित हैं तो फिर क्या आपकी मानसिकता है कि भर्ती न होने दें। तभी एक एक अन्य वकील ने कहा कि उनका मुवक्किल बीटीसी अभ्यर्थी है और वह सिर्फ एक नंबर से परीक्षा में रह गया है। इस पर पीठ ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य आदेश और राहत शिक्षामित्रों को ध्यान में रखकर दी थी। कोर्ट ने याचिकाओं पर विचार करने से इनकार करते हुए याचिकाकर्ताओं से कहा कि वह ये सब बातें हाईकोर्ट के समक्ष रखें। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से चल रहे 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती के विवाद में योगी आदित्यनाथ सरकार को शीर्ष कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सहायक शिक्षकों की चल रही भर्ती...

Read Full Article
माफिया अपराध और सभ्य समाज

माफिया अपराध और सभ्य समाज655

👤07-07-2020-तिरांकारी मणि त्रिपाठी।

वास्तविकता में माफियाओ की प्रत्येक क्षेत्र में उपस्थिति रही है जिसके संदर्भ में जानकारियां समाचार पत्रों, टेलीविजन समाचार व इंटरनेट सर्च इंजन से प्राप्त होती रही है। जिस पर समय समय पर लगाम लगाने के लिए कुछ प्रयास किए गए परन्तु वो आज भी नाकाफी रहे है ऐसा इन्टरनेट पर उपलब्ध साक्ष्य कह रहे हैं।माफिया चाहे शिक्षा जगत हो, मेडिसिन क्षेत्र हो, भूमि अतिक्रमण हो, सिविल/रेलवे/विद्युत कंस्ट्रक्शन आदि इन सभी में इनकी उपस्थिति प्रायः देखी जाती रही है, जिसकी पुष्टि समाचार पत्रों व पत्रिकाओं से होती रही है। गूगल पर उपलब्ध साक्ष्य बता रहे है पॉलिटिक्स में तो इनकी सबसे अधिक उपस्थिति है। गूगल सर्च करके डाटा देखा जा सकता है, बहुतायत राजनीतिज्ञो के विरूद्ध कोई न कोई केस विचाराधीन है या निरूद्ध है। अब बात वर्तमान परिदृश्य में करते है, हमारे 08 पुलिस कर्मचारी शहीद हो गए है जिस पर हमें उतना ही दुःख है जितना उनके पारिवारिक सदस्यों को हो रही होंगी। उन्हें इंसाफ जल्द से जल्द मिले शायद आज प्रदेश के सभी नागरिकों की यही इच्छा हो । उक्त प्रकरण पर पुलिस प्रशासन, एस टी फ व अन्य खुफिया एजेंसी पूरी निष्ठा से जुटे है जो कि हम समाचार पत्रो और टेलीविजन समाचार में देख व सुनकर अपडेट हो रहे हैं। घटना के कुछ दिनों बाद से सोशल मीडिया पर कुछ जातिवादी समर्थित मानसिकता एवं जाति विरोधी मानसिकता की विचारधाराएं देखने को मिली जो अत्यन्त ही खेद जनक हैं। एक बात अब हमे जरूर समझ में आ जानी आवश्यक है कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती और न ही वो सभ्य समाज के लिए हितकर होते है, ऐसे प्रमाण व साक्ष्य हम देखते रहते हैं। वक्त है अब एक नई सोच का जिससे प्रदेश के समस्त नागरिकों के लिए सभ्य समाज का निर्माण हो सकें व प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो सके और जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार तत्पर दिख रही है।


🕔tanveer ahmad

07-07-2020-तिरांकारी मणि त्रिपाठी।

वास्तविकता में माफियाओ की प्रत्येक क्षेत्र में उपस्थिति रही है जिसके संदर्भ में जानकारियां समाचार पत्रों, टेलीविजन समाचार व इंटरनेट सर्च...

Read Full Article
सिंधिया समर्थक और वरिष्ठ मंत्रियों की खींचतान में अटका विभागों का बंटवारा

सिंधिया समर्थक और वरिष्ठ मंत्रियों की खींचतान में अटका विभागों का बंटवारा637

👤07-07-2020-भोपाल । मध्य प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के पांच दिन बाद भी मंगलवार को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हो सका। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से लेकर सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ दो दिन मंथन किया। माना जा रहा था कि वे भोपाल लौटते ही मंत्रियों को विभाग आवंटित कर देंगे, लेकिन उन्होंने यह कहकर मंत्रियों की बैचेनी और बढ़ा दी कि वे अभी एक दिन और इस पर काम करेंगे। \r\nपांच मंत्रियों को पहले से आवंटित विभागों में भी होगा परिवर्तन\r\nदरअसल, विभागों का बंटवारा मंत्रिमंडल में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक और वरिष्ठ मंत्रियों की खींचतान में अटका हुआ है। 24 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के मद्देनजर सिंधिया अपने समर्थक मंत्रियों को बड़े विभाग दिलाना चाहते हैं, ताकि क्षेत्र में सकारात्मक संदेश जाए। बताया जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व और मुख्यमंत्री भी इससे सहमत हैं पर वरिष्ठ मंत्रियों की अनदेखी भी न हो, इसके लिए संतुलन बनाने की कवायद चल रही है। माना जा रहा है कि पांच मंत्रियों को पहले से आवंटित विभागों में भी कुछ परिवर्तन होगा।\r\nदिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के साथ दो दिन मंथन करने के बाद भोपाल लौटे मुख्यमंत्री \r\n 
🕔 एजेंसी

07-07-2020-भोपाल । मध्य प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के पांच दिन बाद भी मंगलवार को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हो सका। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई...

Read Full Article
जिस स्थान पर भारत और चीन के बीच हुई थी खूनी झड़प, अब वहां से पीछे हट रहा ड्रैगन

जिस स्थान पर भारत और चीन के बीच हुई थी खूनी झड़प, अब वहां से पीछे हट रहा ड्रैगन403

👤07-07-2020-नई दिल्ली । भारत और चीन के बीच 15 जून को जहां पर खूनी झड़प हुई थी। वहां से अब चीनी सैनिक पीछे हट रहे हैं और अपने टेंट को नष्ट करने में लगे हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के सूत्रों के अनुसार पूर्वी लद्दाख  के गलवन घाटी, हॉट स्प्रिंग और गोगरा से चीनी सेना अपने टेंट उखाड़कर पीछे लौट रही है और अगले कुछ दिनों में चीनी सैनिक पूरी तरह से पीछे हट जाएंगे। दोनों देशों की आपसी सहमति के बाद चीनी सैनिक अब सोमवार को टेंट उखाड़कर वाहनों से पीछे हटते हुए दिखाई दिए हैं। भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार गलवन घाटी में पेट्रोलिंग प्वाइंट-14 से चीनी सेना एक किलोमीटर से भी ज्यादा पीछे हटती देखी गई है। इसी तरह से गोगरा हॉट स्प्रिंग से भी यह क्रम जारी हो गया है। हालांकि अभी यह कहना मुश्किल है कि चीन की सेना कितना पीछे हटी है।\r\nअजीत डोभाल ने संभाला था मोर्चा\r\nभारत और चीन में सीमा पर जारी तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने रविवार को मोर्चा संभाला था। एलएसी में तनाव को लेकर अजीत डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत की थी। बताया जा रहा है कि डोभाल के साथ बातचीत का ही नतीजा है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास गलवन घाटी में चीनी सेनिक पीछे हटे हैं।\r\nलद्दाख में तैनात किए गए 30,00 भारतीय सैनिक\r\nवहीं, दूसरी ओर दोनों देशों के तनाव के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ जारी तनातनी के बीच भारतीय सेना ने लगभग 30,000 जवानों को लद्दाख में तैनात किया गया है। पिछले महीने दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद भारत ने तीन अतिरिक्त ब्रिगेड की तैनाती की है। सूत्रों ने बताया कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से तीन अतिरिक्त ब्रिगेड के लगभग 10,000 सैनिकों को लाया गया है। एलएसी पर अभी 14 कोर कमांड के तहत सेना की 3 डिविजन मौजूद है। यह भारत में सेना की सबसे बड़ी कोर है, जिसे 1962 में चीन के साथ युद्ध के दौरान स्थापित किया गया था।
🕔 एजेंसी

07-07-2020-नई दिल्ली । भारत और चीन के बीच 15 जून को जहां पर खूनी झड़प हुई थी। वहां से अब चीनी सैनिक पीछे हट रहे हैं और अपने टेंट को नष्ट करने में लगे हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के सूत्रों...

Read Full Article
पहले सोमवार पर उमड़े भक्त, CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक

पहले सोमवार पर उमड़े भक्त, CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक921

👤06-07-2020-\r\nलखनऊ । कोराना वायरस के संक्रमण के कारण फिजिकल डिंस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्तों ने सावन के पहले सोमवार पर आज देवाधिदेव भगवान शिव का दर्शन-पूजन किया। कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित होने के बाद भी लोग बड़ी संख्या में प्रदेश के विख्यात शिव मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर के गोरक्षपीठ के मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक कर वैश्विक महामारी से निजात दिलाने की कामना की। इस दौरान वह मास्क भी लगाए थे। उत्तर प्रदेश में सावन के पहले सोमवार को आज वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ ही गोरखपुर के गोरखनाथ, मेरठ के औघडऩाथ, लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर, कानपुर के बाबा आनंदेश्वर मंदिर, प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर, लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी है। सभी जगह पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिव भकत लम्बी-लम्बी कतार में लगकर अपने आराध्य का दर्शन करने का इंतजार कर रहे हैं। वाराणसी में सावन के पहले सोमवार को बाबा के दर्शन के लिए कई किलोमीटर लम्बी कतार लगी है। यहां पर यादव बंधु गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। सावन के पवित्र महीने की पहली सोमवारी पर प्रदेश के शिव मंदिरों में भक्त भगवान महादेव की पूजा कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से मंदिरों में इस बार पूजा-अर्चना के लिए खास विधि विधान तय किए गए हैं। लोगों को मंदिर के गर्भ गृह में आने की अनुमति नहीं है।
🕔 एजेंसी

06-07-2020-\r\nलखनऊ । कोराना वायरस के संक्रमण के कारण फिजिकल डिंस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्तों ने सावन के पहले सोमवार पर आज देवाधिदेव भगवान शिव का दर्शन-पूजन किया। कांवड़ यात्रा...

Read Full Article
यूपी में फिर पुलिस पर हमला, अलीगढ़ में दौड़ लगा रहे युवकों ने की तोड़फोड़

यूपी में फिर पुलिस पर हमला, अलीगढ़ में दौड़ लगा रहे युवकों ने की तोड़फोड़486

👤06-07-2020-
\r\nअलीगढ़ । कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में चार दिन पहले आठ पुलिसकर्मियों के बलिदान के बाद भी प्रदेश में पुलिस पर हमला जारी है। अलीगढ़ में सोमवार सुबह दौड़ लगा रहे कुछ युवकों को पुलिस ने रोका तो इन लोगों ने हमला बोल दिया। इसके बाद सिपाही पुलिस चौकी पर ताला लगाकर भाग गए, जबकि युवकों ने वहां काफी तोड़फोड़ की। अलीगढ़ के अतरौली कोतवाली क्षेत्र के गांव तेबथू पुलिस चौकी पर सुबह सोमवार कुछ लोगों ने काफी तोड़फोड़ कर दी। यहां पर तैनात पुलिस कर्मी इसके बाद चौकी पर ताला लगा कर भाग गए। सुबह यहां पर दौड़ लगा रहे कुछ युवकों को पुलिस ने भीड़ में एक साथ चलने से टोक दिया था। यह बात इन लोगों को इतनी नागवार गुजरी कि इन लोगों का पुलिस के सिपाहियों से काफी विवाद हो गया। इसके बाद इन युवकों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया। कम संख्या में होने के कारण सिपाही पुलिस चौकी पर ताला लगाकर वहां से भाग गए।
🕔 एजेंसी

06-07-2020-
\r\nअलीगढ़ । कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में चार दिन पहले आठ पुलिसकर्मियों के बलिदान के बाद भी प्रदेश में पुलिस पर हमला जारी है। अलीगढ़ में सोमवार सुबह दौड़ लगा रहे कुछ...

Read Full Article
चौबेपुर थाने के दो दारोगा और एक सिपाही निलंबित, टोल प्लाजा पर विकास दुबे के पोस्टर चस्पा

चौबेपुर थाने के दो दारोगा और एक सिपाही निलंबित, टोल प्लाजा पर विकास दुबे के पोस्टर चस्पा365

👤06-07-2020-
कानपुर । आठ पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल रहे हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे 72 घंटे बाद भी पुलिस पकड़ से दूर है, जिसे पकड़ने के लिए 900 पुलिस जवानों की साठ टीमें लगाई गई हैं। पुलिस ने मोस्टवांटेड विकास दुबे के पोस्टर टोल प्लाजा पर चस्पा कराए हैं। पुलिस अधिकारी रोजाना बिकरू गांव पहुंच रहे और घटना में शामिल विकास समेत सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रहे हैं। शहर में रविवार देर रात तक आई रिपोर्ट के बाद 22 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं, शहर में कोराना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान सोमवार को भोर पहर भारी बारिश ने उमस और गर्मी से राहत दी है।  बिकरू गांव में सीओ समेत आठ पुलिस जवानों की हत्या में अब तक की जांच में तीन पुलिस वाले मुखबिरी के शक में टारगेट पर थे, प्रथम दृष्टता जांच में ड्यूटी में लापरवाही किए जाने पर थाना चौबेपुर के उपनिरीक्षक कुंवर पाल और कृष्ण कुमार शर्मा तथा सिपाही राजीव को एसएसपी दिनेश कुमार पी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक चौबेपुर थाने के 65 पुलिस कर्मियों के साथ ही शिवली, शिवराजपुर व बिल्हौर थाने के 30 पुलिस कर्मियों के मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। आइजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकरण में जो भी पुलिस कर्मी घर का भेदी निकलेगा, उसके खिलाफ अपराधियों जैसा बर्ताव किया जाएगा। उनके खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा और उन्हें जेल भेजने में भी संकोच नहीं होगा। \r\nमोस्टवांटेड एक लाख के इनामी विकास दुबे के पोस्टर जगह जगह चस्पा कराए गए हैं। उन्नाव में पुलिस ने लखनऊ-कानपुर हाईवे पर अजगैन थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के हर बूथ पर इनामी अपराधी विकास दुबे का पोस्टर चस्पा किया गया है। ताकि टोल बूथ पर वाहनों से गुजरने वाले भी उसकी पहचान कर सकें, वहीं टोल बूथों के हर कर्मी को प्रत्येक वाहन में सवार लोगों पर निगाह रखने की सलाह दी गई है। \r\n-हमले के दौरान बिकरू की बिजली काटने के मामले में नया मोड़ आया है। एसएसपी ने स्वीकार किया है कि कॉल किसी सिपाही ने नहीं बल्कि निलंबित थाना प्रभारी ने ही की थी, हालांकि अभी मामले की जांच चल रही है।  \r\nमोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथ वारदात में शामिल रहे साथी दयाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू को पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया है कि घटना से चार घंटे पहले थाने से दबिश पड़ने की सूचना मिली थी। इसके बाद विकास ने असलहों से लैस तीस शाॅर्प शूटरों को बुलवाया था।\r\n-मोस्ट वांटेड एक लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने के लिए 60 टीमों में 900 पुलिस जवान लगाए गए हैं। आईजी मोहित अग्रवाल के मुताबिक मंडल स्तर पर पुलिस की 40 टीमों को लगाया गया है, जबकि मुख्यालय स्तर से भी 20 टीमों को मोस्टवांटेड विकास दुबे की तलाश में लगाया गया है। इसमें एसटीएफ की भी छह टीमेंं शामिल हैं। इस सर्च ऑपरेशन में करीब 900 पुलिस वाले प्रदेश और प्रदेश से बाहर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश कर रहे हैं।
🕔tanveer ahmad

06-07-2020-
कानपुर । आठ पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल रहे हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे 72 घंटे बाद भी पुलिस पकड़ से दूर है, जिसे पकड़ने के लिए 900 पुलिस जवानों की साठ टीमें लगाई गई हैं।...

Read Full Article
पौधारोपण महाकुंभ सप्ताह : लखनऊ समेत सभी जिलों में शुरू हुआ पौधारोपण अभियान, 25 करोड़ पौधे लगाने की है तैयारी

पौधारोपण महाकुंभ सप्ताह : लखनऊ समेत सभी जिलों में शुरू हुआ पौधारोपण अभियान, 25 करोड़ पौधे लगाने की है तैयारी25

👤05-07-2020-लखनऊ । राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिकनिक स्पॉट में पौधा रोपण किया। इसी के साथ ही सभी जिलों में पौधारोपण अभियान शुरू हुआ। गोंडा में 40.88 लाख पौध लगाने की तैयारी की गई है। वहीं लखीमपुर में 66 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। गोंडा में रविवार को मिशन 25 करोड़ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम शुरू हो गया है| जिले में 40.88 लाख पौध लगाने की तैयारी की गई है। आयुक्त महेंद्र कुमार, डीएम डा. नितिन बंसल ने सर्किट हाउस में पौधारोपण किया।अभियान के तहत रोपाई के लिए कृषि विभाग को भी तीन लाख पौधे का लक्ष्य मिला है। उपनिदेशक कृषि मुकुल तिवारी ने बताया कि विभाग के पोर्टल पंजीकृत किसानों को रोपाई के लिए 10-10 पौधे मुफ्त में दिए जायेंगे। इसके लिए किसानों का चयन किया गया है। रोपाई के बाद पौधे के सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी संबंधित किसान की होगी।\r\nकौन कहां करेगा पौधारोपण\r\nगोंडा में डीएफओ आर के त्रिपाठी के मुताबिक सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह गोंडा-अयोध्या मार्ग व माझा तरहर में पौधारोपण करेंगे। जबकि कर्नलगंज विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह लल्ला भइया चचरी से बिबियापुर मार्ग, गौरा विधायक प्रभात वर्मा प्राथमिक विद्यालय कूकनगर ग्रंट, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री जंगबहादुर बनवारी लाल इंटर कॉलेज रीवां नवाबगंज, तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडेय किसान बालिका इंटर कॉलेज, मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी प्राथमिक विद्यालय विशम्भरपुर, कटराबाजार विधायक बावन सिंह गौरव सिंह मेमोरियल ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज चौरी व जिले के नोडल अफसर सकरौरा ग्रामीण सरयू घाट पर पौधारोपण करेंगे।\r\nलखीमपुर  में जोर-शोर से शुरू हुआ पौधारोपण अभियान\r\nजिले में एक ही दिन में 66 लाख पौधे रोप कर धरती का श्रृंगार करने के लिए पौधारोपण अभियान जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है। रविवार सुबह ही पलिया रेंज के नगला बन ब्लॉक में विशेष सचिव फॉरेस्ट आशीष तिवारी, आइएफएस सोनपाल सिंह, दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक पहुंचे। अधिकारियों ने डीडी बफर जोन डॉ. अनिल पटेल के साथ पौधारोपण किया। कुछ ही देर में लखनऊ मंडल के कमिश्नर  मुकेश मेश्राम, सांसद अजय मिश्र टेनी व डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह  शारदानगर रेंज के झमपुरवा गांव में  पौधारोपण करने के लिए पहुंचने वाले हैं। जिले के ग्रामीण इलाकों में अभियान को सफल बनाने के लिए सुबह से ही ग्राम प्रधानों की अगुवाई में टीम लगी हुई है। पौधारोपण का लक्ष्य पूरा करने के लिए 29 लाख पौधे मनरेगा के तहत ग्राम विकास विभाग को लगाना है, जबकि शेष पौधे वन विभाग व राजस्व विभाग को रोपित करना है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-07-2020-लखनऊ । राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिकनिक स्पॉट में पौधा रोपण किया। इसी के साथ ही सभी जिलों में पौधारोपण अभियान शुरू हुआ। गोंडा में 40.88 लाख पौध लगाने...

Read Full Article
सावन में हर सोमवार देवाधिदेव का होगा अलग रूप श्रृंगार, वाराणसी में चार एडिशनल एसपी संभालेंगे सुरक्षा की कमान

सावन में हर सोमवार देवाधिदेव का होगा अलग रूप श्रृंगार, वाराणसी में चार एडिशनल एसपी संभालेंगे सुरक्षा की कमान422

👤05-07-2020-
वाराणसी। भारत विश्व गुरु है और इसका केंद्र काशी है। इस नगरी से अधिपति भगवान विश्वनाथ संसार को संचालित करते हैैं। भगवान शिव की उपासना का विशिष्ट काल सावन माह है। इसमें उपासना करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैैं। बाबा की नगरी काशी में सावन में हर सोमवार उनका अलग-अलग रूप श्रृंगार किया जाता है। इस बार सावन में पांच सोमवार, दो प्रदोष व मास शिवरात्रि पड़ रही है। हर सोमवार विशिष्ट श्रृंगार में अलग ही रंग नजर आता है जो भक्तों को मुग्ध व विभोर कर जाता है। श्रीकाशी विश्वनाथ न्यास परिषद के पूर्व सदस्य पद्मभूषण प्रो. देवी प्रसाद द्विवेदी के अनुसार आध्यात्मिक सिद्धांत के अनुसार सावन में भगवान शिव की उपासना से मानव की कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान हो जाता है। \r\nप्रथम सोमवार-छह जुलाई (मानवाकृत दर्शन) : लिंग पुराण के अनुसार शिव का प्रथम प्राकट्य ज्योतिर्लिंग रूप में हुआ है। सावन में पहले सोमवार को भगवान शिव स्वयं भक्तों के कल्याणार्थ मानवाकृत रूप में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। यह विशिष्ट शृंगार बाबा विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह में सोमवार रात नौ बजे के शृंगार दर्शन में भक्तों को उपलब्ध होगा।\r\nद्वितीय सोमवार-13 जुलाई (शिव शक्ति स्वरुप) : सावन के दूसरे सोमवार को भक्त बाबा विश्वनाथ के शिव-शक्ति स्वरूप का दर्शन करते हैैं। इस दिन बाबा के ज्योतिर्लिंग पर शिवशक्ति के विग्रह विशेष शृंगार भक्तों को उपलब्ध होगा।\r\nतृतीय सोमवार -20 जुलाई (अद्र्ध नारीश्वर दर्शन) : तीसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का अद्र्धनारीश्वर शृंगार किया जाता है। अद्र्धनारीश्वर स्वरूप के संबंध में मनुस्मृति के उल्लिखित वृत्तांत के अनुसार भगवान शंकर ने स्वयं को दो भाग में विभक्त किया। शिव का अद्र्धनारीश्वर स्वरूप अद्वैत भाव व्यक्त करता है।
🕔tanveer ahmad

05-07-2020-
वाराणसी। भारत विश्व गुरु है और इसका केंद्र काशी है। इस नगरी से अधिपति भगवान विश्वनाथ संसार को संचालित करते हैैं। भगवान शिव की उपासना का विशिष्ट काल सावन माह है। इसमें...

Read Full Article
कोरोना संक्रमण में अलग रूप में दिखे लखनऊ के फूडमैन विशाल सिंह, सेवा परमो धर्म ही भाव

कोरोना संक्रमण में अलग रूप में दिखे लखनऊ के फूडमैन विशाल सिंह, सेवा परमो धर्म ही भाव264

👤05-07-2020-लखनऊ। राजधानी लखनऊ के तीन प्रमुख अस्पतालों में बीते 12 वर्ष से प्रतिदिन हजार के अधिक तीमारदारों को मुफ्त में भोजन की सुविधा देने वाले विशाल सिंह अब उससे भी बड़ी भूमिका में सराहे जा रहे हैं। देश में फूडमैन के नाम से विख्यात विशाल सिंह ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण काल में नया मोर्चा संभाला और इसमें भी वह अपने सेवा भाव में छा गए हैं।  कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में पहले लॉकडाउन से भोजन के पैकेट तथा अन्य उपयोगी खाद्य पदार्थ लोगों तक पहुंचाने का अनुभव विशाल सिंह के लिए बिल्कुल नया था। इसको भी उन्होंने उसी सेवा भाव से अंगीकार किया। विशाल सिंह की प्रसादम सेवा की टीम ने डॉ. राममनोहर लोहिया मेडिकल इंस्टीट्यूट के प्रसादम सेवा केंद्र को कम्युनिटी किचन केंद्र में बदला और प्रवासी कामगार व श्रमिकों के साथ गरीब, असहाय, निर्बल तथा भोजन से वंचित लोगों तक इन पैकेट को पहुंचाने का बीड़ा उठाया। उन्होंने सात लाख लोगों तक भोजन के पैकेट पहुंचाने का साहसिक काम किया। इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी में लगे पुलिस तथा नगर निगम के कर्मियों को भी उनकी टीम ने दूध व मट्ठा के पैकेट के साथ फल व चना-गुड़ भी उपलब्ध कराया।\r\nफूडमैन विशाल सिंह के इस काम को शासन व प्रशासन के काफी सराहा गया। प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम आईएएस अफसर राजशेखर तो इतना प्रभावित हुए कि वह विशाल सिंह ने मिलने ही पहुंच गये। इस बाबत राजशेखर ने एक ट्वीट भी किया।\r\n\r\n 
🕔tanveer ahmad

05-07-2020-लखनऊ। राजधानी लखनऊ के तीन प्रमुख अस्पतालों में बीते 12 वर्ष से प्रतिदिन हजार के अधिक तीमारदारों को मुफ्त में भोजन की सुविधा देने वाले विशाल सिंह अब उससे भी बड़ी भूमिका में...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article