Back to homepage

Latest News

पांचवां विश्व रिकॉर्ड बनाने को यूपी के आठ जिलों में एक घंटे में रोपे गए 240 प्रजातियों के 2880 पौधे

पांचवां विश्व रिकॉर्ड बनाने को यूपी के आठ जिलों में एक घंटे में रोपे गए 240 प्रजातियों के 2880 पौधे396

👤28-07-2020-
लखनऊ  उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को पौधारोपण से जुड़ा पांचवां विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए एक साथ आठ जिलों में पौधे रोपे। सभी स्थानों पर एक घंटे में 240 प्रजातियों के 2880 पौधे लगाए गए। कोरोना संक्रमण के कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के परीक्षक यूपी नहीं आ सके। इस कारण अब वीडियो व फोटोग्राफ सहित अन्य साक्ष्य उन्हें भेजे जाएंगे। वहां से जांच-पड़ताल के बाद गिनीज बुक जल्द ही विश्व रिकॉर्ड बनने का सर्टिफिकेट जारी करेगा। वन एवं पर्यावरण विभाग इससे पहले चार विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुका है। पांचवें विश्व रिकॉर्ड के लिए मंगलवार को प्रयास किया गया। विभाग ने लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बांदा व चित्रकूट में सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच 30-30 प्रजातियों के 12-12 पौधे रोपे। सभी स्थानों पर 15-15 लोगों की टीम इस कार्य के लिए लगाई गई थी।लखनऊ में पौधारोपण स्थल पर प्रमुख सचिव वन सुधीर कुमार गर्ग व प्रधान मुख्य वन संरक्षण एवं विभागाध्यक्ष राजीव कुमार गर्ग व अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, सामाजिक एवं कृषि वानिकी डॉ. प्रभाकर दूबे शामिल हुए। टीम ने यहां तय समय से पहले ही पौधारोपण का लक्ष्य पूरा कर लिया। सभी स्थानों पर एक बड़ी घड़ी लगाई गई थी। आठों स्थानों की घडिय़ां एक साथ मिलाई गई थीं।प्रधान मुख्य वन संरक्षण एवं विभागध्यक्ष राजीव कुमार गर्ग ने बताया कि सभी स्थानों से वीडियो व फोटोग्राफ के साक्ष्य मंगाए गए हैं। इनकी पड़ताल कर इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यालय भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न लोकेशन पर एक साथ सर्वाधिक प्रजाति के पौधे रोपने का यह पहला रिकॉर्ड होगा। गिनीज बुक ने 150 प्रजातियों का मानक 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-07-2020-
लखनऊ  उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को पौधारोपण से जुड़ा पांचवां विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए एक साथ आठ जिलों में पौधे रोपे। सभी स्थानों पर एक घंटे में 240 प्रजातियों...

Read Full Article
श्रीराम मंदिर के निर्माण स्थल के नीचे टाइम कैप्सूल रखने की खबर भ्रामक : चंपत राय

श्रीराम मंदिर के निर्माण स्थल के नीचे टाइम कैप्सूल रखने की खबर भ्रामक : चंपत राय891

👤28-07-2020-अयोध्या । रामनगरी अयोध्या में पांच अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की उलटी गिनती के बीच मंदिर के निर्माण स्थल के नीचे टाइम कैप्सूल रखे जाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है। राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस प्रकार की किसी भी खबर को अफवाह बताया है जबकि रविवार को ही ट्रस्ट के सदस्य ने निर्माण स्थल के करीब 200 फीट नीचे टाइम कैप्सूल को रखने की बात मीडिया से बताई थी।\r\nचंपत राय ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के नीचे टाइम कैप्सूल रखे जाने की खबर को भ्रामक बताया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक न्यूज एजेंसी से साक्षात्कार में इस बात को साफ कर दिया। वहीं, ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने टाइम कैप्सूल रखे जाने की घोषणा की थी। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व सदस्य कामेश्वर चौपाल के बयानों में भिन्नता से यह मालूम पड़ता है कि सदस्यों में तालमेल नहीं है। एक दूसरे के बयानों का खंडन किया जा रहा है। राम जन्म भूमि की नीव में एक ताम्रपत्र रखा जाएगा, जिसमें राम जन्म भूमि का संक्षिप्त इतिहास व शिलान्यास का ब्यौरा लिखा जाएगा। इसी ताम्रपत्र को टाइम कैप्सूल मान लिया गया। \r\nश्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा था कि टाइम कैप्सूल रखा जाएगा, जबकि महासचिव चंपत राय ने टाइम कैप्सूल रखे जाने की इस खबर गलत बताया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पांच अगस्त को श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के दौरान निर्माण स्थल के भीतर टाइम कैप्सूल रखे जाने की खबर को सिरे से खारिज कर दिया है। चंपत राय ने कहा कि निर्माण स्थल पर जमीन के नीचे एक टाइम कैप्सूल रखने की सभी खबरें झूठी हैं। ऐसी किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें।
🕔tanveer ahmad

28-07-2020-अयोध्या । रामनगरी अयोध्या में पांच अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की उलटी गिनती के बीच मंदिर के निर्माण स्थल के नीचे टाइम कैप्सूल रखे जाने को लेकर...

Read Full Article
यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद, पीएम नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन व त्यौहारों को लेकर अलर्ट

यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद, पीएम नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन व त्यौहारों को लेकर अलर्ट749

👤28-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल के दौरान एक बाद फिर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। बकरीद, रक्षा बंधन और पांच अगस्त को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का अवकाश रद करने का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अगले आदेश तक किसी का भी अवकाश स्वीकृत न किया जाए। प्रदेश में अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि मिलीजुली आबादी और संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी रखी जाए। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का बहुप्रतीक्षित समय आ पहुंचा है। राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां अंतिम चरण में है। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन करने आ रहे हैं। यह तारीख काफी संवेदनशील भी है। पिछले साल इसी तारीख को कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी। इसलिए खुफिया एजेंसियां आतंकी वारदात को लेकर अलर्ट कर चुकी हैं। ऐसे में पीएम मोदी के अयोध्या प्रवास के मद्देनजर अभेद्य सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। रामनगरी समेत पूरे प्रदेश में खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की नजर है। कोई भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए हर स्तर पर अभेद्य सुरक्षा का खाका खींचा जा रहा है।  बता दें कि पिछले दिनों डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बकरीद और रक्षा बंधन के अवसर पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने लोगों से बकरीद की नमाज घर पर ही पढ़ने की अपील भी की गई है। सभी जिलों को जोन व सेक्टर में विभाजित करने तथा हर जोन व सेक्टर में मजिस्ट्रेट व समकक्ष पुलिस अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं। डीजीपी ने सभी एडीजी जोन व अन्य अधिकारियों से कहा है कि वे धर्म गुरुओं के जरिए लोगों को सामूहिक रूप से नमाज अदा न किये जाने के लिए प्रेरित करें। लोग घरों पर ही बकरीद की नमाज अदा करें। इसके साथ ही लोगों को शरीरिक दूरी का पालन करने के लिए भी लगातार जागरूक किया जाए।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल के दौरान एक बाद फिर पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। बकरीद, रक्षा बंधन और पांच अगस्त को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र...

Read Full Article
विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर सात करोड़ फॉलोअर, भारतीयों में हैं नंबर वन

विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर सात करोड़ फॉलोअर, भारतीयों में हैं नंबर वन44

👤28-07-2020-नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सात करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय हो गए हैं। वह दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोन मेसी और नेमार के बाद इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस सूची में बास्केटबॉल दिग्गज खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स (6.90 करोड़ फॉलोअर्स) को पीछे छोड़ा है। इटली के फुटबॉल क्लब जुवेंटस के स्ट्राइकर रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 23.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। दूसरे स्थान पर स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोन के मेसी हैं। उनके 16.1 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जबकि ब्राजीलियन फुटबॉलर नेमार को 14 करोड़ लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। इसके अलावा कोहली के बाद इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली भारतीय प्रियंका चोपड़ा हैं। उन्हें 5.5 करोड़ लोग इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करते हैं। कोहली इंस्टग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शीर्ष-10 भारतीयों में इकलौते खिलाड़ी हैं। खिलाडि़यों की लॉकडाउन के दौरान हुई कमाई के मामले में कोहली छठे स्थान पर हैं। शीर्ष पर रोनाल्डो हैं। 31 साल के कोहली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 1000 पोस्ट पूरे किए थे जबकि वह 171 लोगों को फॉलो करते हैं।\r\nआपको बता दें कि विराट कोहली इंस्टाग्राम पर फॉलो किए जाने के मामले में दुनिया के नंबर एक क्रिकेटर हैं। पूरी दुनिया में विराट जितने फॉलोअर्स अन्य किसी क्रिकेटर के नहीं हैं। वहीं भारत के टॉप टेन इंस्टा फॉलोअर्स में भी विराट पहले स्थान पर हैं। विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर प्रियंका चोपड़ा हैं जिनके 5.50 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वहीं तीसरे नंबर पर श्रद्धा कपूर हैं जिनके 5.14 करोड़ फॉलोअर्स हैं। इस मामले में पीएम मोदी फिलहाल पांचवें स्थान पर हैं जिनके 4.59 करोड़ फॉलोअर्स हैं। \r\nइंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शीर्ष-10 भारतीय\r\nभारतीय, फॉलोअर्स\r\nविराट कोहली, 7 करोड़\r\nप्रियंका चोपड़ा, 5.50 करोड़\r\nश्रद्धा कपूर, 5.14 करोड़\r\nदीपिका पादुकोण, 5.10 करोड़\r\nआलिया भट्ट, 4.80 करोड़\r\nनरेंद्र मोदी, 4.59 करोड़\r\nजैकलीन फर्नांडीस, 4.30 करोड़\r\nअक्षय कुमार, 4.29 करोड़\r\nनेहा कक्कड़, 4.24 करोड़\r\nकैटरीना कैफ, 4.11 करोड़
🕔 एजेंसी

28-07-2020-नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सात करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय हो गए हैं। वह दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोन मेसी...

Read Full Article
भारत का एक ऐसा किला जहां हज़ारों लोग रहते हैं बिना रेंट के

भारत का एक ऐसा किला जहां हज़ारों लोग रहते हैं बिना रेंट के978

👤25-07-2020-दिल्ली । राजस्थान पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। हर साल हजारों की संख्या में विदेशी सैलानी यंहा घूमने आते हैं। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल अधिक संख्या में सैलानी नहीं आ रहे हैं। इस राज्य में कई ऐसे शहर हैं जो अपनी विरासत के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। इनमें एक शहर जैसलमेर है। यह शहर राजस्थान के रेगिस्तान थार में बसा हुआ है। ऐसा कहा जाता है कि द्वापर युग में महाभारत युद्ध के बाद बड़ी संख्या में यादव यहां आकर बस गये। इस शहर की स्थापना 12 वीं शताब्दी में यदुवंशीयों द्वारा की गई थी। जबकि जैसलमेर किले की स्थापना राजा रावल जैसल द्वारा 1156 में की गई है। यह शहर सुंदर हवेलियां, जैन मंदिरों और किले के लिए विश्व विख्यात है। इस वजह से जैसलमेर का नाम यूनेस्को में दर्ज है। इसे ज़िंदा किला के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि दुनियाभर की कई सुंदर हवेलियां को होटल में बदल दिया गया है, लेकिन जैसलमेर का किला आज भी अपने पुरातन रूप में मौजूद है। इस किले के अंदर वर्तमान समय में 4 हजार से अधिक लोग रहते हैं जो पर्यटन के माध्यम से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। जबकि किले में 1 हजार से अधिक लोग मुफ्त में रहते हैं। उन्हें रहने के लिए रेंट नहीं देना पड़ रहा है। यह जान आप हैरान हो गए होंगे, लेकिन बात सच्ची है। इतिहासकारों की मानें तो राजा रावल जैसल सेवादारों की सेवा से बहुत प्रसन्न हुए थे। इसके बाद उन्होंने सेवादारों को 1500 फीट लंबा किला देने का फैसला किया। उस समय से अब तक सेवादारों के वंशज जैसलमेर किले में मुफ्त में रहते हैं। अगर बात करें किले की तो यह 16,062 वर्ग मील में फैला है। जबकि 99 बुर्ज अर्थात गढ़ हैं और जो 250 फिट लंबा है। किले की दीवार पीले बलुआ पत्थरों से बनी है और छत तकरीबन 3 फ़ीट कीचड़ से ढ़का है। इससे गर्मी के दिनों में राहत मिलती है। इस किले में जालीदार खिड़कियां हैं, जिनसे हवा किले के अंदर आती है।
🕔 एजेंसी

25-07-2020-दिल्ली । राजस्थान पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। हर साल हजारों की संख्या में विदेशी सैलानी यंहा घूमने आते हैं। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल अधिक संख्या...

Read Full Article
यूपी STF ने बाराबंकी में एक लाख के इनामी बदमाश टिंकू कपाला को मुठभेड़ में मार गिराया

यूपी STF ने बाराबंकी में एक लाख के इनामी बदमाश टिंकू कपाला को मुठभेड़ में मार गिराया191

👤25-07-2020-लखनऊ। कानपुर के कुख्यात विकास दुबे के बाद यूपी एसटीएफ ने एक और शातिर अपराधी टिंकू कपाला उर्फ कमल किशोर को शुक्रवार देर रात बाराबंकी जिले के सदर थाना क्षेत्र में एनकाउंटर में ढेर कर दिया। टिंकू कपाला पर डकैती जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट, साजिश रचने समेत 22 मुकदमे लखनऊ समेत अलग-अलग जिलों में दर्ज हैं। लखनऊ के कृष्णानगर में आरके ज्वेलर्स के यहां टिंकू कपाला ने अपने साथियों संग मिलकर दो लोगों की हत्या कर डकैती डाली थी। इस घटना के बाद उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। शातिर अपराधी टिंकू कपाला उर्फ कमल किशोर मूलरूप से लखनऊ के 417/1276 दिलराग बारादरी निवाजगंज, थाना चौक का रहना वाला था। उसने कई वारदात को अंजाम दिया था और पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। लखनऊ पुलिस लंबे समय से टिंकू कपाला की तलाश कर रही थी। अपराध की दुनिया में लगातार खुलते उसके हाथों के देख ही डीजीपी ने पिछले साल 22 जुलाई को उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ के प्रभारी एसएसपी विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक शुक्रवार देर रात में मुखबिर की सूचना पर बाइक से जा रहे दो संदिग्धों को रोका गया। इस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।\r\n\r\nबाराबंकी सतरिख रोड पर हुई मुठभेड़\r\n\r\nपुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि टिंकू कपाला अपने एक साथी के साथ देर रात बाइक से बाराबंकी से सतरिख की ओर जा रहा था। सतरिख से करीब एक किलोमीटर पहले पेट्रोल पंप के पास पुलिस से मुठभेड़ हुई है, जिसमें टिंकू कपाला उर्फ कमल किशोर की गोली लगने से मौत हो गई है, जबकि उसका साथी भाग निकला। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। पुलिस ने एक अवैध असलहा और बाइक बरामद की है।\r\nघर का बाहर ताला लगा करता रहा गुमराह\r\nटिंकू कपाला चौक में करबला के पास एक किराए का कमरा लेकर रहता था। पुलिस को चकमा देने के लिए कमरे में बाहर से ताला लगाता था। कई बार पुलिस उसके घर के बाहर गई लेकिन दरवाजे पर ताला देखकर लौट आई। आर के ज्वेलर्स के यहां डकैती के बाद जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि टिंकू पुलिस को गुमराह करने के लिए ऐसा करता था।\r\nघरवाले पहुंचाते थे खाना\r\nटिंकू हर रोज मां के हाथ का बना खाना ही खाता था रात के समय उसकी मां या परिवार का कोई सदस्य टिफिन लेकर उसे खिड़की के रास्ते दे देता था लंबे समय तक टिंकू किराए के कमरे में ही रहा लेकिन पुलिस को भनक नहीं लगी। टिंकू ने शादी नहीं की थी। वह नाम और पता बदलकर अलग-अलग ठिकानों पर रहता था टिंकू ने कुछ साल पहले वृंदावन योजना सेक्टर 10 में और मोहनलालगंज में किराए का फ्लैट लिया था और लंबे समय तक वहीं छिपकर रहा था।
🕔 एजेंसी

25-07-2020-लखनऊ। कानपुर के कुख्यात विकास दुबे के बाद यूपी एसटीएफ ने एक और शातिर अपराधी टिंकू कपाला उर्फ कमल किशोर को शुक्रवार देर रात बाराबंकी जिले के सदर थाना क्षेत्र में एनकाउंटर...

Read Full Article
गोंडा में दिनदहाड़े किराना व्यवसाई के बेटे का अपहरण, मांगी चार करोड़ फिरौती

गोंडा में दिनदहाड़े किराना व्यवसाई के बेटे का अपहरण, मांगी चार करोड़ फिरौती349

👤24-07-2020-गोंडा। उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद अब गोंडा में अपहरण का मामला सामने आया है। शुक्रवार की दोपहर मास्क व सैनिटाइजर बांटने के बहाने बदमाशों ने किराना व्यवसाई के आठ वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि बच्चे को छोड़ने के लिए व्यवसायी से चार करोड़ रुपये की मांग की गई है। फिल्मी स्टाइल में हुई घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। \r\nमास्क व सैनिटाइजर देने के बहाने किया अगवा \r\nमामला कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र का है। कस्बे के गाड़ी बाजार मुहल्ला निवासी किराना व्यवसाई रामजी गुप्त ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर दो व्यक्ति उनके घर पर आए। उन लोगों ने खुद को स्वास्थ्य विभाग से होने की जानकारी देते हुए मास्क व सैनिटाइजर बांटने की बात कही। भाई हरी गुप्त से मोबाइल नंबर लेते हुए कहा कि मास्क व सैनिटाइजर देने के लिए किसी को गाड़ी तक भेज दीजिए। इस पर परिवारजन ने हरि के आठ वर्षीय पुत्र आरुष उर्फ नमो को भेज दिया। बताया गया कि कार सवार बदमाश बच्चे को वहीं से अगवा कर भाग निकले। कुछ देर बाद बच्चा वापस घर नहीं लौटा तो परिवारजनों ने खोजबीन शुरू की। तभी हरी गुप्त के मोबाइल पर फोन करके बदमाशों ने फिरौती की मांग की। साथ ही पुलिस को जानकारी न देने की धमकी भी दी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। कर्नलगंज कोतवाल राजनाथ सिंह मांगी गई फिरौती की रकम के बारे में कुछ भी बताने से गुरेज कर रहे हैं।\r\nपुलिस चौकी के पीछे है मकान\r\nकिराना व्यवसाई का घर कर्नलगंज कस्बे में पुलिस चौकी के पीछे है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। पुलिस अब सीसी कैमरे की फुटेज से बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-07-2020-गोंडा। उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद अब गोंडा में अपहरण का मामला सामने आया है। शुक्रवार की दोपहर मास्क व सैनिटाइजर बांटने के बहाने बदमाशों ने किराना व्यवसाई के आठ वर्षीय...

Read Full Article
योगी आदित्यनाथ पुलिस से बेहद नाराज, कानपुर में ASP व CO सहित 11 पुलिसकर्मी निलम्बित

योगी आदित्यनाथ पुलिस से बेहद नाराज, कानपुर में ASP व CO सहित 11 पुलिसकर्मी निलम्बित888

👤24-07-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के तेवर काफी सख्त हो गए हैं। कानपुर के बिकरू कांड के बाद लैब टेक्नीशियन के अपरहण व हत्या तथा गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या के मामलों से सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज हैं। उनकी नाराजगी का असर कानपुर के एएसपी व सीओ सहित 11 पुलिसकर्मी के निलम्बन के रूप में हुआ है। सरकार ने पुलिस कार्रवाई में लापरवाही, अपराधियों के बच निकलने, फिरौती की रकम दिए जाने समेत अन्य बिंदुओं पर जांच एडीजी पुलिस मुख्यालय बीपी जोगदंड को सौंपी है। एडीजी ने कानपुर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में युवक संजीत की अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की है। शासन ने कानपुर नगर में तैनात 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी अपर्णा गुप्ता और तत्कालीन सीओ गोविंदनगर मनोज गुप्ता समेत 11 पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है। अपर्णा गुप्ता कानपुर नगर में एएसपी दक्षिण के पद पर तैनात थीं और अपहरण कांड में उनकी भूमिका पर भी सवाल उठे थे। संजीत अपहरण कांड के पर्यवेक्षण में लापरवाही के चलते एएसपी अपर्णा गुप्ता तथा तत्कालीन सीओ गोविंदनगर मनोज गुप्ता के निलम्बन का निर्णय लिया गया। कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की दुस्साहसिक वारदात के बाद युवक के अपहरण की घटना को लेकर विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर तीखा हमला बोला था। इसके बाद सरकार डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। कानपुर में पैथोलॉजी कर्मी संजीत यादव का अपहरण 22 जून को हुआ था। पुलिस ने इस मामले में बदमाशों को परिवार से फिरौती की रकम भी दिलवाई थी, लेकिन उन्हें दबोच नहीं सकी थी। बदमाशों ने संजीत की हत्या कर उसका शव नदी में फेंक दिया था। शासन के निर्देश पर कानपुर के बर्रा थाने के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रणजीत राय, चौकी प्रभारी राजेश कुमार के अलावा उपनिरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षी अवधेश, दिषु भारती, विनोद कुमार, सौरभ पाण्डेय, आरक्षी मनीष व शिव प्रताप को निलम्बित किया गया है।
🕔tanveer ahmad

24-07-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के तेवर काफी सख्त हो गए हैं। कानपुर के बिकरू कांड के बाद लैब टेक्नीशियन के अपरहण व हत्या तथा गाजियाबाद में...

Read Full Article
दिल्ली में झमाझम बारिश, 27 से 29 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली में झमाझम बारिश, 27 से 29 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी607

👤24-07-2020-नई दिल्ली  दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां पर झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली के कई इलाकों जैसे रोहिणी, बवाना, बुराड़ी, बादली, संगम विहार और आश्रम समेत कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच सोमवार से बुधवार तक लगातार 3 दिन राजधानी दिल्ली में फिर से मूसलधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 27 से 29 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है, ऐसे में बारिश से एनसीआर भी अछूता नहीं रहेगा। वहीं हल्की बरसात शुक्रवार शाम भी विभिन्न इलाकों में हुई और शनिवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं। उधर, स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत (Skymet Weather chief meteorologist Mahesh Palawat) का कहना है कि अब मानसून की बारिश तो रविवार से ही होगी। अलबत्ता स्थानीय कारकों से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हल्की बारिश हो सकती है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक फिलहाल हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों की तरफ बना हुआ मानसून ट्रफ रविवार से वापस दिल्ली के आसपास आ जाएगा। बंगाल की खाड़ी से नमी भरी हवा भी दिल्ली पहुंचेगी। इससे माह के अंत तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। शुक्रवार को बादल तो सुबह से ही छाए हुए थे लेकिन दिन भर सूरज के साथ आंखमिचौली खेलते रहे। अलबत्ता, धूप में चुभन ज्यादा न हाेने से गर्मी के तेवर हल्के ही रहे। शाम के समय कई इलाकों में बरसात हुई। ज्यादातर जगह तो यह हल्की ही रही, कहीं-कहीं ठीकठाक भी हुई। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। हवा में नमी का स्तर 64 से 94 फीसद रहा।
🕔 एजेंसी

24-07-2020-नई दिल्ली  दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां पर झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली के कई इलाकों जैसे रोहिणी, बवाना, बुराड़ी, बादली, संगम विहार और आश्रम...

Read Full Article
 सुप्रीम कोर्ट का राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश पर रोक से इनकार, सोमवार को फिर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट का राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश पर रोक से इनकार, सोमवार को फिर सुनवाई382

👤23-07-2020-नई दिल्ली । राजस्थान में जारी सियासी संकट के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि पहले हाईकोर्ट का फैसला आ जाए, उसके बाद सोमवार को फिर इस मामले की सुनवाई होगी। राजस्थान विधानसभा स्पीकर की ओर से पेश होते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने दलील दी थी कि हाईकोर्ट के फैसले को रद किया जाए, किसी निर्णय से पहले विधानसभा अध्यक्ष के मामले में दखल नहीं दिया जा सकता है। कोर्ट ने सचिन पायलट और 18 विधायकों की ओर से हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई अब सोमवार को होगी। इससे पहले सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि असंतोष की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार जस्टिस अरुण मिश्रा ने यह बात कही। मामले में विधानसभा अध्यक्ष की ओर से पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से कोर्ट ने पूछा कि विधायकों को किस आधार पर अयोग्यता नोटिस जारी की गई ? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विधायक पार्टी बैठक में शामिल नहीं हुए, वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। वे हरियाणा के एक  होटल में रुके हुए हैं। उनसे संपर्क नहीं हो रहा है और वे अपनी पार्टी के खिलाफ फ्लोर टेस्ट की मांग कर रहे हैं। इसके बाद जस्टिस अरुण मिश्रा ने सिब्बल से पूछा, \'क्या लोगों द्वारा चुने गए व्यक्ति अपनी असहमति व्यक्त नहीं कर सकते?\' असंतोष की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। लोकतंत्र में क्या किसी को इस तरह से रोका जा सकता है?\' इससे पहले सिब्बल ने कहा कि कोर्ट निर्णय का समय बढ़ाने के लिए स्पीकर को निर्देश नहीं दे सकता। यह न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। सिब्बल ने कहा कि स्पीकर के फैसले से पहले अदालत द्वारा कोई हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता, जब-तक कि कोई निलंबित या अयोग्य घोषित न हो। इस स्तर पर सुरक्षात्मक आदेश (Protective Order) जारी नहीं हो सकता। जब राजस्थान उच्च न्यायालय ने नोटिस पर जवाब देने के लिए समय बढ़ाया और कहा कि कोई निर्देश पारित नहीं किया जाएगा, तो यह एक सुरक्षात्मक आदेश था। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सचिन पायलट समते 19 बागी विधायकों के खिलाफ अयोग्यता कार्यवाही पर रोक लगाने वाले राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की है, ताकि बगैर उनका पक्ष सुने कोर्ट मामले में कोई आदेश न जारी कर दे। मामले में आज तीन जज की पीठ सुनवाई कर रही है। \r\nयाचिका में हाई कोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगाने की भी मांग\r\nयाचिका में सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के \'किहोतो होलां\' केस का उदाहरण दे हाई कोर्ट द्वारा स्पीकर को कार्यवाही से रोकने का आदेश को गलत बताया गया है। \'किहोतो होलां\' केस में दी गई व्यवस्था के मुताबकि कोर्ट स्पीकर के निर्णय लेने या कार्यवाही में दखल नहीं दे सकता। स्पीकर ने याचिका में हाई कोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगाने की भी मांग की है।\r\n\r\n\r\n\r\n\r\nनोटिस कार्यवाही का हिस्सा, इसकी न्यायिक समीक्षा नहीं हो सकती\r\nयाचिका में संविधान के अनुच्छेद 212 का हवाला दे कहा गया है कि सदस्यों को जारी किया गया नोटिस कार्यवाही का हिस्सा है और इसकी न्यायिक समीक्षा नहीं हो सकती। इसमें यह भी कहा गया कि नोटिस में विधायकों से जवाब मांगी गई है और ये सदस्यों की अयोग्यता के मामले में अंतिम निर्णय नहीं है। यह इस प्रक्रिया की शुरुआत है।
🕔 एजेंसी

23-07-2020-नई दिल्ली । राजस्थान में जारी सियासी संकट के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि पहले हाईकोर्ट...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article