Back to homepage

Latest News

चीन ने पाक को भी नहीं बख्‍शा, उसकी कंपनियों ने पाकिस्तानी कर्मियों को नमाज से रोका

चीन ने पाक को भी नहीं बख्‍शा, उसकी कंपनियों ने पाकिस्तानी कर्मियों को नमाज से रोका748

👤29-06-2020-इस्लामाबाद,। पुरानी कहावत है कि सांप दंश मारने का स्‍वभाव नहीं छोड़ता है। मौजूदा वक्‍त में चीन की दोस्‍ती कुछ इसी रूप में नजर आ रही है। नेपाल के एक गांव पर कथित तौर पर कब्‍जा जमाने वाला चीन अब पाकिस्‍तान को भी नहीं बख्‍स रहा है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में संचालित चीन की कुछ कंपनियां अब पाकिस्तानी कर्मचारियों को नमाज अदा करने के लिए समय तक नहीं दे रही हैं। इस पर आवाजें भी उठने लगी हैं...मालूम हो कि नमाज इस्लाम के पांच बुनियादी सिद्धांतों में से एक है। 26 जून को सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में एक मौलाना को पाकिस्तानियों से एकजुट होने और पाकिस्तान में मौजूद चीन के लोगों से यह कहने का आग्रह करते देखा जा सकता है कि यह देश उनका नहीं है। मौलवी ने कहा है, \'हम नमाज की उपेक्षा नहीं कर सकते। लोगों को डर है कि उनसे रोजगार छिन जाएगा लेकिन हमारे लिए अब यह स्वाभिमान का मुद्दा है।\' चीन को पाकिस्तान का सदाबहार और सबसे प्रिय मित्र देश के रूप में जाना जाता है। एशिया की राजनीति में मुख्य भूमिका निभा रहे चीन का पाकिस्तान सबसे भरोसेमंद सैन्य साझेदार है, लेकिन बीजिंग अपने यहां के चीनी मुस्लिमों, खास तौर से उत्तर पश्चिमी शिनजियांग प्रांत में उइगर के प्रति आक्रामक बना हुआ है। जल्दी ही पाकिस्तानी जनता की राय पर चीन अपनी पकड़ खो सकता है। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के साथ काम करने में बीजिंग को कठिनाई हो सकती है। यही नहीं चीन ने अपने यहां भी मुस्लिम आबादी पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक अभियान छेड़ा हुआ है। चीनी सरकार अपने यहां बहुमत वाले हान जाति के लोगों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है जबकि उइगर और अन्य अल्पसंख्यकों के बीच जन्म दर को कम करने के लिए कठोर उपाय कर रही है। बीते दिनों संयुक्‍त राष्‍ट्र के मानवाधिकार विशेषज्ञों ने कहा था कि चीन के शिंजियांग प्रांत के मुस्लिम बहुल इलाके में उइगर मुसलमानों के साथ बेहद बर्बर व्यवहार हो रहा है। वहीं अमेरिकी पत्रकार फरीद जकारिया ने चीन की पोल खोलते हुए कहा है कि ड्रैगन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के जरिये विश्व पर अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन हाल में भारत समेत अंतरराष्ट्रीय सीमाओं का अतिक्रमण करके चीन ने भीषण रणनीतिक गलती कर दी है। वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित अपने लेख में पत्रकार जकारिया ने लिखा कि कोरोना संक्रमण से निपटने की कोशिशों में अमेरिका कमजोर पड़ गया है जबकि चीन इसी हालात का फायदा खुद को मजबूत करने के लिए उठाने वाला है।
🕔 एजेंसी

29-06-2020-इस्लामाबाद,। पुरानी कहावत है कि सांप दंश मारने का स्‍वभाव नहीं छोड़ता है। मौजूदा वक्‍त में चीन की दोस्‍ती कुछ इसी रूप में नजर आ रही है। नेपाल के एक गांव पर कथित तौर पर कब्‍जा...

Read Full Article
भारत-चीन तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी कल शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे

भारत-चीन तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी कल शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे420

👤29-06-2020-नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जारी जंग और चीन से सीमा पर तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी कल शाम 4 बजे देश को संबोधित करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक पीएम मोदी देश को 12 बार संबोधित कर चुके हैं। कल उनका 13वां संबोधन होगा। बता दें कि देश भर में एक तरफ जहां कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गलवन घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद चीन के साथ तनाव बरकरार है। ऐसे में पीएम मोदी का मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन काफी अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार \'मन की बात\' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हुए कोरोना से लेकर तूफान, टिड्डी हमले लद्दाख में शहीद हुए जवानों का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि सैकड़ों आक्रांताओं ने देश पर हमला किया, लेकिन भारत इससे भव्य होकर सामने आया। वहीं, चीन का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा था कि लद्दाख में भारत की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब मिला है। वहीं \'मन की बात\' में पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना के संकट काल में देश लॉकडाउन से बाहर निकल आया है। अब हम अनलॉक के दौर में हैं। अनलॉक के इस वक्त में दो बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। कोरोना को हराना और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना और ताकत देना है। इससे पहले पीएम मोदी अगल-अलग मुद्दों पर  12 बार देश को संबोधित कर चुके हैं।\r\nपहला संबोधन: कालेधन पर वार\r\nप्रधानमंत्री मोदी ने 8 नवंबर 2016 को कालेधन पर लगामा लगाने के लिए 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि आज रात 12 बजे के बाद से 500 और 1000 रुपए के नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे।\r\nदूसरा संबोधन: लोकहित की बात\r\n31 दिसंबर 2016 को नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार राष्ट्र को संबोधित करते किया। इस दौरान उन्होंने विमुद्रीकरण और काले धन पर बात की। उन्होंने कहा कि बैंक गरीबों को ध्‍यान में रखकर काम करें और लोकहित में उचित निर्णय लें।\r\nतीसरा संबोधन: पुलवामा पर प्रतिक्रिया\r\n15 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में देश को हिलाकर रखने वाले पुलवामा हमले पर बात की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि मैं लोगों की भावनाओं और उनके गुस्से को समझता हूँ, हमने सुरक्षा बलों को पूरी स्वतंत्रता दी हुई है और हमें अपने सैनिकों के शौर्य पर पूरा भरोसा है।
🕔 एजेंसी

29-06-2020-नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जारी जंग और चीन से सीमा पर तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी कल शाम 4 बजे देश को संबोधित करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक पीएम मोदी...

Read Full Article
प्रदेश में बेरोजगारों का मज़ाक उड़ा रही है सरकार- अजय कुमार लल्लू

प्रदेश में बेरोजगारों का मज़ाक उड़ा रही है सरकार- अजय कुमार लल्लू720

👤29-06-2020-

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ रोजगार देने के दावे को झूठा करार देते हुए इसे प्रदेश के बेरोजगारों के साथ छल और धोखाधड़ी करार दिया है। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भाजपा सरकार सवा करोड़ रोजगार देने का दावा कर रही है लेकिन यह कोरा झूठ और ठगी है। सवा करोड़ का दावा करके भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को ठग रही है। 
प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ नौकरी देगी लेकिन इस वादे का क्या हुआ? पिछले 45 साल में बेरोजगारी की दर सबसे अधिक है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह सरकारी आंकड़ा है। बेरोजगार युवाओं को नौकरी मांगने पर लाठियां बरसाई जातीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई ऐसी भर्ती नहीं है जिसको सही समय पर पूरा किया गया हो। 
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो काम लोग सदियों से करते आ रहे हैं सरकार उसे यह बता रही है कि यह रोजगार उन्होंने दिया है। इस गोरखधंधे और ठगी को जनता माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अपने साथ एक आर्थिक तबाही भी लेकर आई है। उत्तर प्रदेश का काँच उद्योग, पीतल उद्योग, कालीन उद्योग, बुनकरी, फ़र्नीचर उद्योग, चमड़े का उद्योग, होजरी उद्योग, डेयरी, मिट्टी बर्तन उद्योग, फिशरी-हेचरी उद्योग, अन्य घरेलू उद्योग सभी को तेज झटका लगा है। प्रदेश के लाखों बुनकरों की हालत अत्यंत खराब है। ये कुटीर और लघु उद्योग मंदी की मार सह रहे हैं। लेकिन सरकार ने कोई कोई मदद नहीं की। प्रदेश अध्यक्ष ने  कहा कि सरकार यह दावा कर रही है लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ दूसरी है। प्रदेश में रोजाना कहीं न कहीं से आर्थिक तंगी के वजह से लोग आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बिसंडा थाना क्षेत्र के अमलोहरा गांव में सूरत से लौटे प्रवासी मजदूर ने शुक्रवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक अपनी पत्नी के साथ गुजरात के सूरत शहर में रहकर साड़ी कंपनी में छपाई का काम करता था। काम बंद होने पर 20 दिन पहले ही गांव लौटा था। अकेले बांदा जिले में लॉकडाउन के दौरान 20 लोगों के आत्महत्या करने की खबरें आ चुकी हैं, आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन है? अगर रोजगार मिल रहा है तो लोग आत्महत्या क्यों करने पर मजबूर हैं?
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि बनारस में लगभग 2000 करोड़ रुपये का सिल्क का कारोबार है। कोरोना संकट के पहले से ही कराह रहे सिल्क उद्योग में एक लाख अकुशल मजदूरों की छंटनी हो चुकी है। भदोही के कालीन उद्योग में लगभग 1200 करोड़ रुपये का कालीन निर्यात होता था वह ठप्प पड़ा है।अकेले आगरा में तीन लाख जूते के दस्तकार घरों में बैठे हैं। कोई काम नहीं है। हमारे लखनऊ शहर में पारंपरिक चिकन कपड़ों का काम बंद पड़ा है। यह सब बेरोजगारी की मार सह रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि कोरोना माहमारी में ग्रामीण इलाकों में रोजगार का भयानक संकट है। कुशल कारीगरों को उनकी योग्यता के मुताबिक रोजगार गारंटी की जानी चाहिए। मनरेगा में 200 दिनों के काम की गारंटी की जाए।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-06-2020-

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ रोजगार देने के दावे को झूठा करार देते हुए इसे प्रदेश के बेरोजगारों के साथ छल और धोखाधड़ी करार दिया है। प्रेसवार्ता...

Read Full Article
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के "आह्वान" पर समाजवादी पार्टी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जन सम्पर्क किया 735

👤29-06-2020-लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के \"आह्वान\" पर समाजवादी पार्टी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु साईकिल संदेश यात्रा और जनसंपर्क अभियान के द्वारा जन-जन तक पहुचाने के उद्देश्य से आज अयोध्या दास वार्ड 2 में समाजवादी पार्टी के साथियों के साथ जनसंपर्क का कार्य किया गया जिसमें इस मौके पर उत्तरी अध्यक्ष आलोक यादव और वरिष्ठ नेता दीपक रंजन, पार्षद चांद सिद्दीकी,  युवा क्रांतिकारी साथी जुनैद अहमद खान,डॉक्टर मोहम्मद सगीर, अनस अहमद मुगल,  राजाराम वर्मा,  नेहा यादव, रितेश व पार्टी के वरिष्ट नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
🕔tanveer ahmad

29-06-2020-लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के \"आह्वान\" पर समाजवादी पार्टी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु साईकिल संदेश यात्रा और जनसंपर्क अभियान के द्वारा...

Read Full Article
'अनलॉक-2' के लिए सरकार की नई गाइडलांइस जारी, स्‍कूल कॉलेज 31 जुलाई तक बंद

'अनलॉक-2' के लिए सरकार की नई गाइडलांइस जारी, स्‍कूल कॉलेज 31 जुलाई तक बंद95

👤29-06-2020-नई दिल्‍ली,अनलॉक-1 खत्म होने से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने सोमवार रात अनलॉक-2 के लिए दिशा- निर्देश जारी किए, जो एक जुलाई से प्रभावी होगा। स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। उसके बाद राज्यों के साथ विचार-विमर्श के बाद ही इन्हें खोलने का फैसला किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा- निर्देशों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी अभी रोक रहेगी। हालांकि, बंदे भारत अभियान के तहत अंतराष्ट्रीय उड़ानों को छूट रहेगी। घरेलू उड़ानों और यात्री ट्रेनों का दायरा भी चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा। लेकिन मेट्रो रेल, सिनेमा, जिम और बार बंद रहेंगे। नई गाइडलांइस के अनुसार, रात के 10 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा, इस दौरान लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी। जरूरी गतिविधियों और कुछ अन्य को इससे छूट दी गई है। दिशा-निर्देशों के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकार के प्रशिक्षण केंद्र 15 जुलाई से खुल जाएंगे। इस संबंध में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। कंटेनमेंट जोन में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इन क्षेत्रों में सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही अनुमति दी जाएगी। शिफ्ट में काम करने वाले लोगों को रात के कर्फ्यू से छूट रहेगी। नेशनल और स्टेट हाईवे पर यात्रियों और सामान की आवाजाही की अनुमति होगी। बस, ट्रेन और विमान से उतरकर अपने घर जाने वाले लोगों को भी रात के कर्फ्यू से छूट मिलेगी। दुकानों में भीड़ जमा होने से रोकने के उपाय जारी रहेंगे। एक बार में पांच से ज्यादा लोगों को दुकान में घुसने पर रोक रहेगी। उन्हें भी शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन करना होगा। इसके अलावा सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों और भीड़ जमा होने वाले समारोहों के आयोजन पर रोक जारी रहेगी। 
🕔tanveer ahmad

29-06-2020-नई दिल्‍ली,अनलॉक-1 खत्म होने से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने सोमवार रात अनलॉक-2 के लिए दिशा- निर्देश जारी किए, जो एक जुलाई से प्रभावी होगा। स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 जुलाई...

Read Full Article
बढ़ती महँगाई और निरंतर डीजल व पेट्रोल के दामो में वृधि  और पुलिसिया अत्याचार के विरोध में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोण्डा  ने राज्यपाल को ज्ञापन दिया

बढ़ती महँगाई और निरंतर डीजल व पेट्रोल के दामो में वृधि और पुलिसिया अत्याचार के विरोध में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोण्डा ने राज्यपाल को ज्ञापन दिया827

👤29-06-2020-
 गोण्डा । समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अफजल खान के नेतृत्व में राज्यपाल महोदया को संबोधित एक ज्ञापन गोण्डा  जिला अधिकारी के द्वारा दिया गया जिसमें मांग किया गया कि बढ़ती महंगाई और निरंतर पेट्रोल डीजल  की बढ़ती कीमतें जिससे किसान नौजवान और आमजन को हो रही  परेशानी,  समाजवादी पार्टी के युवा नेताओं द्वारा विधानसभा लखनऊ पर किए गए प्रदर्शन में पुलिसिया अत्याचार और बर्बरता पूर्वक कार्रवाई और फर्जी मुकदमे दायर किया गया जिसका समाजवादी अल्पसंख्यक सभा घोर निंदा कर रही है। इस अवसर पर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव तस्लीम खान ने कहा कि अगर सरकार ने बढ़ती महंगाई और समाजवादी नेताओं पर अत्याचार बंद नहीं किया तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी इस मौके पर जिलाध्यक्ष अफजल खान ने ज्ञापन में आए सभी विधानसभा अध्यक्ष और जिला कमेटी के पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया इस मौके पर जिला सचिव (सभासद) मोहम्मद सलीम,  जिला सचिव अयाज खान, जिला सचिव डॉ निजाम, विधानसभा अध्यक्ष (गौरा )महबूब अहमद,  विधानसभा अध्यक्ष (कटरा) स्माइल वैध,  विधानसभा अध्यक्ष (करनैलगंज) मोहम्मद अयूब,  और नगर अध्यक्ष कटरा बाजार मोहम्मद इमरान खान,  मोहम्मद रईस खान, मोहम्मद शाहिद खान अनीश बादशाह उर्फ बाबू आदि मौजूद थे
🕔मो महताब आलम , ब्यूरो/ गोण्डा

29-06-2020-
 गोण्डा । समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अफजल खान के नेतृत्व में राज्यपाल महोदया को संबोधित एक ज्ञापन गोण्डा  जिला अधिकारी के द्वारा दिया गया जिसमें...

Read Full Article
कोरोना संक्रमितों की संख्या 21,694 पहुंची, अब 6685 एक्टिव केस

कोरोना संक्रमितों की संख्या 21,694 पहुंची, अब 6685 एक्टिव केस215

👤28-06-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी आई तो संक्रमितों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। अब यूपी में कोरोना संक्रमितों का तादाद 21,694 पहुंच गई है, जबकि अब तक कुल 649 मरीज दम तोड़ चुके हैं। प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 607 नए मरीज मिले तो इससे कहीं अधिक 632 रोगी स्वस्थ हुए। अब तक कुल 14,215 मरीज ठीक हो चुके हैं। ऐसे में अब एक्टिव केस घटकर 6,685 रह गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 6 लाथ 62 हजार 861 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। उत्तर प्रदेश में बीते चौबीस घंटों के दौरान 19 और लोगों की मौत हो गई है। जिन लोगों की मौत हुई उनमें लखनऊ में तीन, झांसी में दो और आगरा, मेरठ, नोएडा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, बस्ती, बिजनौर, प्रतापगढ़, मथुरा, बरेली, बलरामपुर, उन्नाव व बागपत का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।  उत्तर प्रदेश में बीते चौबीस घंटों के दौरान जो नए 607 मरीज मिले हैं उनमें आगरा में सात, मेरठ में 35, नोएडा में 127, लखनऊ में 29, कानपुर में 21, गाजियाबाद में 69, सहारनपुर में सात, फिरोजाबाद में चार, मुरादाबाद में 11, वाराणसी में चार, रामपुर में दो, जौनपुर में पांच, बस्ती में छह, अलीगढ़ में 14, हापुड़ में 22, बुलंदशहर में 16, अयोध्या में 15, गाजीपुर में पांच, अमेठी में दो, आजमगढ़ में आठ, बिजनौर में छह, प्रयागराज में 11, संभल में 16, संत कबीर नगर में छह, प्रतापगढ़ में दो, मथुरा में छह, सुल्तानपुर में तीन, गोरखपुर में पांच, मुजफ्फरनगर में चार, देवरिया में पांच, रायबरेली में एक, लखीमपुर खीरी में दो, अंबेडकर नगर में दो, बरेली में 13, इटावा में चार, महाराजगंज में पांच, फतेहपुर में छह, कौशांबी में सात, कन्नौज में सात, पीलीभीत में एक, शामली में छह, जालौन में चार, बदायूं में पांच, झांसी में 15, मैनपुरी में 11, मिर्जापुर में एक, फर्रुखाबाद में तीन, उन्नाव में पांच, बागपत में 15, श्रावस्ती में एक, एटा में एक, बांदा में एक, हाथरस में चार, मऊ में एक, चंदौली में एक, शाहजहांपुर में पांच, महोबा में एक और ललितपुर में एक मरीज मिला है। \r\nबरेली में कोरोना से आठवीं मौत : बरेली के कन्हैया टोला बड़ा बाजार निवासी बुजुर्ग महिला की कोविड एल-2 अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह 19 जून को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनके सम्पर्क में आये बेटा, बहू, नाती व तीन पड़ोसी भी संक्रमित मिले थे। कोरोना संक्रमण से जिले में यह आठवीं मौत है।\r\nफर्रुखाबाद में तीन सिपाही कोरोना संक्रमित : फर्रुखाबाद शहर की आवास विकास का एक और घुमना पुलिस चौकी के दो सिपाही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन तीनों को अनार सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है। कोतवाली के दीवान की कोरोना से मौत के बाद ये लोग संपर्क में आए थे। इनमें एक सिपाही का आवास पुलिस लाइन में हैं। अब पुलिस लाइन को भी सैनिटाइज कराकर सभी के सैंपल कराए जाएंगे। अभी और पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट आनी है। अब जिले में कुल 135 कोरोना पाजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं। इसमें 77 लोग इलाज के बाद सही हो गए। छह लोगों ने दम तोड़ दिया और 52 लोगों का इलाज किया जा रहा है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

28-06-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी आई तो संक्रमितों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। अब यूपी में कोरोना संक्रमितों का तादाद 21,694 पहुंच गई है, जबकि अब तक...

Read Full Article
 हिना खान का नेपोटिज्म को लेकर बयान, 'एक बड़ी फिल्म फ्लॉप होते ही दूसरा मौका नहीं मिलेगा'

हिना खान का नेपोटिज्म को लेकर बयान, 'एक बड़ी फिल्म फ्लॉप होते ही दूसरा मौका नहीं मिलेगा'120

👤28-06-2020-नई दिल्ली l टीवी सीरियल \'कसौटी जिंदगी की 2\' एक्ट्रेस हिना खान ने इंडस्ट्री में फैले भाई-भतीजावाद पर अपनी बात शेयर की और कहा कि एक फ्लॉप फिल्म उनके करियर को प्रभावित करेगी और उन्हें दूसरा मौका नहीं मिलेगा। सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मौत के बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस तेज हो गई है। नेटिज़न्स लगातार स्टार किड्स को निशाना बना रहे हैं और कुछ बॉलीवुड दिग्गजों पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं। जैसा कि भाई-भतीजावाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, कसौटी जिंदगी की 2 की एक्ट्रेस हिना खान ने इंडस्ट्री में फैले भाई-भतीजावाद के बारे में बात की हैं। हिना ने कहा कि \'हर किसी के पास संघर्षों का अपना हिस्सा होता है, जहां कुछ को अधिक संघर्ष करना पड़ता है और कुछ को कम।\' उन्होंने कहा, \'अगर मैं अपने बारे में बात करूं, तो मैंने टीवी, फिल्में, वेब सीरीज, म्यूजिक वीडियो किया है और अब मैं एक डिजिटल फिल्म कर रही हूं।\'अभिनेत्री ने यह भी उल्लेख किया कि बड़े निर्माताओं और निर्देशकों से मिलने के लिए उन्हें हर दिन कितनी मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा, \'मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दे रही हूं क्योंकि मैं जानती हूं कि मुझे अपनी सभी फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, तब कोई मुझे नोटिस करेगा। हमें एक बड़े निर्माता या निर्देशक का ध्यान खींचने के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत होती है।\' भाई-भतीजावाद और स्टार किड पर बोलते हुए उन्होंने कहा, \'स्टार किड्स या जो लोग इंडस्ट्री से हैं उन्हें विशेषाधिकार प्राप्त है। वे प्रभावित नहीं होंगे यदि उनकी कोई फिल्म फ्लॉप हो जाती है, लेकिन अगर मैं एक बड़ी फिल्म साइन करती हूं और यह काम नहीं करती, मुझे दूसरा मौका नहीं मिलेगा। फर्क सिर्फ इतना है कि उनकी फिल्में काम करती हैं या नहीं, उनके पास बैक टू बैक फिल्में होती हैं।\' इस बीच हिना खान अब कुशाल टंडन के साथ OTT प्लेटफॉर्म Zee5 के अनलॉक में नजर आएंगी। फिल्म आज 27 जून को रिलीज हुई है।
🕔 एजेंसी

28-06-2020-नई दिल्ली l टीवी सीरियल \'कसौटी जिंदगी की 2\' एक्ट्रेस हिना खान ने इंडस्ट्री में फैले भाई-भतीजावाद पर अपनी बात शेयर की और कहा कि एक फ्लॉप फिल्म उनके करियर को प्रभावित करेगी और...

Read Full Article
क्यों ट्विटर पर सोनाक्षी सिन्हा ने सोना मोहपात्रा को कर दिया था ब्लॉक

क्यों ट्विटर पर सोनाक्षी सिन्हा ने सोना मोहपात्रा को कर दिया था ब्लॉक42

👤28-06-2020-\r\nनई दिल्ली l गायिका सोना मोहपात्रा ने बताया है कि जस्टिन बीबर के इंडिया टूर पर उठे विवाद के बाद उन्हें सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था।सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर नाराजगी के बाद बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और कैंपवाद पर बहस शुरु हुई हैंl यह अब दूसरे इंडस्ट्री में भी फैल रही है और अन्य प्रतिकूल प्रथाओं को भी उजागर कर रही है। अन्य इंडस्ट्री में भी नेपोटिज्म के बारे में बात की जा रही हैl सोनू निगम ने \'म्यूजिक माफिया\' के खिलाफ मोर्चा खोला है। सोना मोहपात्रा ने फिल्म इंडस्ट्री पर जोर देने, म्यूजिक इंडस्ट्री में स्वतंत्रता की कमी और संगीतकारों का सामना करने वाली लड़ाइयों का जिक्र करते हुए कुछ समस्याओं पर बात की हैं।    हालिया ट्वीट में सोना ने दावा किया कि सोनाक्षी सिन्हा ने जस्टिन बीबर के भारत दौरे के दौरान उनके द्वारा जस्टिन के साथ मंच शेयर करने पर उनकी योग्यता पर सवाल खड़ा किया था, इसपर सोनाक्षी ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था।  सोना ने दावा किया कि कोल्डप्ले के इंडिया कॉन्सर्ट के दौरान भी ऐसा ही हुआ था, जब कलाकारों ने योग्य भारतीय बैंड के बजाय खुद परफॉर्म किया था। उन्होंने इस प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। जस्टिन बीबर के कार्यक्रम के दौरान 2017 में एक विवाद हो गया था जब यह बताया गया था कि सोनाक्षी को अंतर्राष्ट्रीय कलाकार के साथ परफॉर्म करने के लिए आमंत्रित किया गया हैं। अरमान मलिक और कैलाश खेर जैसे गायक उपेक्षा से दुखी थेl इसके बाद सोना मोहपात्रा ने भी सोनाक्षी पर कटाक्ष किया था। सोनाक्षी ने तब स्पष्ट किया था कि वह परफॉर्म नहीं कर रही है और सोना को ब्लॉक कर दिया था। इस बीच सोनाक्षी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद स्टार किड्स को ट्रोल करने के कारण ट्विटर छोड़ दिया है। सोना का कहना है कि संगीत कलाकारों के विचारों को द्वितीय श्रेणी के नागरिकों की तरह माना जाता है, अवार्ड्स शो में सुर्खियों में रहने वाले अभिनेताओं के लिप-सिंक परफॉर्म को पसंद किया जाता हैं।
🕔 एजेंसी

28-06-2020-\r\nनई दिल्ली l गायिका सोना मोहपात्रा ने बताया है कि जस्टिन बीबर के इंडिया टूर पर उठे विवाद के बाद उन्हें सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था।सुशांत सिंह राजपूत की...

Read Full Article
दुनिया का पहला हाईटेक स्टेडियम भारत में बनकर होगा तैयार, बारिश में भी होगा क्रिकेट मैच FacebooktwitterwpEmailaffiliates

दुनिया का पहला हाईटेक स्टेडियम भारत में बनकर होगा तैयार, बारिश में भी होगा क्रिकेट मैच FacebooktwitterwpEmailaffiliates174

👤28-06-2020-मोहाली । भारत में होने वाले मैचों में अब तक बारिश खलल डालती आई है और देश में एक भी ऐसा स्टेडियम नहीं है, जिसमें छत हो और मैच जारी रहे, लेकिन अब यह समस्या जल्द खत्म हो जाएगी। ऐसा इसीलिए क्योंकि पंजाब क्रिकेट संघ द्वारा चंडीगढ़ में बनाया जा रहा दुनिया का पहला हाईटेक स्टेडियम जल्द बनकर तैयार होगा। यहां तक कि मोटेरा में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भी ये सुविधा नहीं है, जिसमें बारिश में मैच का आयोजन किया जा सके। दरअसल, मुल्लांपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट के तहत तैयार किया गया है। 150 करोड़ रुपये की लागत से आठ लाख स्क्वायर फीट में बना यह स्टेडियम मोहाली के आइएस बिंद्रा स्टेडियम से तीन गुना बड़ा है। दुनिया के बाकी हाईटेक स्टेडियमों के मुकाबले ये थोड़ा अलग है और विषम परिस्थितियों में भी यहां मैच आयोजित किए जा सकते हैं।  \r\nहाईटेक स्टेडियम की खासियत\r\nभविष्य की जरूरतों के हिसाब से बनाया जा रहा यह क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे हाईटेक क्रिकेट स्टेडियम है। इसमें बिजली की आपूर्ति सोलर सिस्टम से पूरी होगी। रेन वाटर हार्वेस्टिंग से पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा इस्तेमाल किए गए पानी को भी दोबारा इस्तेमाल किया जाएगा। हरियाली के लिए खासतौर पर पेड़ लगाए गए हैं। स्टेडियम में स्पेशल ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया है, जितनी भी बारिश हो, मैच बाधित नहीं होगा। बारिश बंद होते ही पिच आधे घंटे में खेलने के लिए तैयार होगी। दर्शक धूप व बारिश से बचे रहेंगे, इसके लिए दर्शक दीर्घा में पारदर्शी छत लगाई जा रही हैं।\r\nमार्च 2021 तक पूरा होगा निर्माण कार्य\r\nपंजाब क्रिकेट संघ की तरफ से बनाए जा रहे इस स्टेडियम का काम 90 फीसद तक पूरा हो चुका है। स्टेडियम निर्माण कार्य अगस्त 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसका निर्माणकार्य धीमा हुआ है। सीईओ दीपक शर्मा ने बताया कि हम मार्च 2021 तक तमाम निर्माण कार्य पूरा कर लेंगे। अगर यह स्टेडियम मार्च तक बनकर तैयार हो जाता है तो फिर अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के कुछ मैच यहां भी आयोजित हो सकते हैं।\r\nस्टेडियम में 30 कॉरपोरेट बॉक्स\r\nइस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें 30 कॉरपोरेट बॉक्स हैं, जोकि अभी तक भारत के किसी भी स्टेडियम में नहीं है। हर कॉरपोरेट बॉक्स में 60 सीटें होंगी। बड़े-बड़े कॉरपोरेट घराने अपने लिए इन्हें 10 से 20 साल तक बुक करवा सकते हैं। दर्शक क्षमता को देखा जाए तो इसमें कुल 36 हजार लोग एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। \r\nभविष्य में आइपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच\r\nअंतरराष्ट्रीय पिच क्यूरेटर दलजीत सिंह बताते हैं कि यह देश का ऐसा इकलौता क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें सात अंतरराष्ट्रीय स्तर की पिच तैयार की गई हैं। हर पिच पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच हो सकते हैं। उम्मीद थी कि इस सत्र में इस स्टेडियम में रणजी मैच हो सकते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के चलते अभी घरेलू सत्र को लेकर स्थिति साफ नहीं है। भविष्य में तमाम आइपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच इसी स्टेडियम में होंगे, क्योंकि इसमें पार्किंग और ट्रैफिक संबंधी कोई दिक्कत नहीं होगी। यहां एक साथ 1640 गाड़ियों को पार्क किया जा सकता है। 
🕔 एजेंसी

28-06-2020-मोहाली । भारत में होने वाले मैचों में अब तक बारिश खलल डालती आई है और देश में एक भी ऐसा स्टेडियम नहीं है, जिसमें छत हो और मैच जारी रहे, लेकिन अब यह समस्या जल्द खत्म हो जाएगी।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article