Back to homepage

Latest News

मोदी सिर्फ 32 सेकेंड में करेंगे राम मंदिर की नींव पूजा, अभिजीत मुहूर्त में होगा पूजन

मोदी सिर्फ 32 सेकेंड में करेंगे राम मंदिर की नींव पूजा, अभिजीत मुहूर्त में होगा पूजन612

👤23-07-2020-अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में करीब पांच सौ वर्ष बाद भगवान श्रीराम के मंदिर बनने की हर घड़ी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस मंदिर का भूमि पूजन तीन अगस्त से शुरू हो जाएगा। जिसको उत्तर के साथ दक्षिण भारत के पंडित भी कराएंगे। अयोध्या में करीब पांच सौ वर्ष बाद बनने जा रहे मंदिर का भूमि पूजन तीन अगस्त से होगा। जिसमें काशी के विद्वान अनुष्ठान करेंगे। श्रीरामजन्म भूमि मंदिर के नींव पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पांच अगस्त को सिर्फ 32 सेकंड का समय दिया जाएगा। भगवान श्रीराम का जन्म अभिजीत मुहूर्त में हुआ था। इसी कारण नींव पूजन भी अभिजीत मुहूर्त में ही होगा। यह शुभ मुहूर्त ज्योतिष शास्त्र में उत्तर-दक्षिण के संगम से निकला है। इसी अभिजीत मुहूर्त में 500 साल की कोशिशों को साकार करने की शुरुआत होगी। उत्तर भारत में 5 अगस्त को भाद्रपद और दक्षिण भारत में श्रावण मास है। मुहूर्त का समय 5 अगस्त को मध्याह्न 12 बजकर 15 मिनट के आसपास है। इस मुहूर्त को काशी के प्रकांड विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने निकाला है। अभिजीत मुहूर्त में नींव पूजन सुनिश्चित करने के लिए काशी विद्वत परिषद के मंत्री प्रो. राम नारायण द्विवेदी के साथ तीन आचार्य निगाह रखेंगे। पांच अगस्त को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट 15 सेकंड के ठीक बाद के 32 सेकेंड अहम होंगे। इन्हीं 32 सेकेंड के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भीतर भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर की पहली ईंट रखेंगे। यह ईंट 35 से 40 किलोग्राम चांदी की होगी। यहां पर ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से राहु और केतु समेत अन्य दोष मिटाने के लिए चांदी की ईंट रखी जाएगी। देश के अलग-अलग राज्यों से आए वैदिक आचार्य 3 अगस्त से नींव पूजन शुरू करेंगे। शुरुआत महा-गणेश पूजन से होगी। पहले दिन यानी तीन अगस्त को महा-गणेश पूजन के साथ पंचांग पूजन भी होगा। दूसरे दिन 4 अगस्त को सूर्य सहित नवग्रह की पूजा होगी। 5 अगस्त को वरुण, इंद्र आदि देवताओं के साथ पूजा होगी। पांच अगस्त को नींव पहले से खोदी गई होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिर्फ आधे मिनट में नींव पूजन की सामग्री को संकल्प के साथ स्पर्श करते हुए नींव में स्थापित करना होगा। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-07-2020-अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में करीब पांच सौ वर्ष बाद भगवान श्रीराम के मंदिर बनने की हर घड़ी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस मंदिर का भूमि पूजन तीन अगस्त से शुरू हो जाएगा।...

Read Full Article
 बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने CBI कोर्ट में दर्ज कराया बयान, कहा- मुझे फंसाया गया

बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने CBI कोर्ट में दर्ज कराया बयान, कहा- मुझे फंसाया गया817

👤23-07-2020-लखनऊ । अयोध्या के ढांचा ध्वंस मामले में विशेष अदालत के समक्ष आरोपित मुरली मनोहर जोशी ने गुरुवार को दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपने बयान दर्ज कराए। सुबह करीब 11 बजे से शुरू हुए बयान 3:30 बजे तक चले। उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि घटना के वक्त वह मौके पर मौजूद नहीं थे। राजनीतिक कारणों से उन्हें फंसाया गया। उनके खिलाफ पेश साक्ष्यों को गलत ढंग से पेश किया गया। उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया। विशेष न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार यादव ने आरोपित लाल कृष्ण आडवाणी के वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 24 जुलाई (शुक्रवार) को दर्ज करने की तिथि नियत की। उन्होंने निर्देश दिए कि आरोपित के अधिवक्ता को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बयान अंकित कराने के लिए लिंक और एप की जानकारी उपलब्ध करने को कहा। गुरुवार को अदालत के समक्ष आरोपित मुरली मनोहर जोशी के वीडियो कांफ्रेंसिंग से बयान कोर्ट में दर्ज किए गए। इस दौरान उनके अधिवक्ता विमल श्रीवास्तव, केके मिश्र व अभिषेक रंजन कोर्ट में मौजूद रहे। विशेष न्यायाधीष ने निर्देश दिया कि सीबीआइ नई दिल्ली के मेल आईडी पर बयान की पीडीएफ फाइल भेज दी जाए। जिस पर सीबीआइ अपने माध्यम से आरोपित मुरली मनोहर जोशी का हस्ताक्षर कराकर कोर्ट को प्रेषित करे। सुनवाई के दौरान अदालत के समक्ष अन्य आरोपितों की तरफ से हाजिरी माफी का अदालत में प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अभियोजन पक्ष की तरफ से अधिवक्ता ललित कुमार सिंह, पूर्णेन्दु चक्रवर्ती और आरके यादव उपस्थित रहे। वहीं बुधवार को अदालत के समक्ष आरोपित सतीश प्रधान के अधिवक्ता मनीष कुमार त्रिपाठी ने हाजिरी माफी एवं उनका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बयान अंकित कराने में असमर्थता का प्रार्थना पत्र दिया। अधिवक्ता ने कहा कि कोरोना के चलते आइसोलेशन में होने के कारण वह बयान दर्ज नहीं करा सकते हैं। विशेष न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार यादव ने प्रार्थना पत्र को स्वीकारते हुए बुधवार की कार्रवाई स्थगित कर दी। सुनवाई के दौरान अदालत के समक्ष अन्य आरोपितों की तरफ से हाजिरी माफी का अदालत में प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अभियोजन पक्ष की तरफ से अधिवक्ता ललित कुमार सिंह, पूर्णेन्दु चक्रवर्ती और आरके यादव उपस्थित रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-07-2020-लखनऊ । अयोध्या के ढांचा ध्वंस मामले में विशेष अदालत के समक्ष आरोपित मुरली मनोहर जोशी ने गुरुवार को दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपने बयान दर्ज कराए। सुबह...

Read Full Article
लखनऊ में 303 और मिले संक्रमित, हरदोई में 19 और पॉजिटिव; गोंडा में सेवानिवृत्त रेंजर की मौत

लखनऊ में 303 और मिले संक्रमित, हरदोई में 19 और पॉजिटिव; गोंडा में सेवानिवृत्त रेंजर की मौत3

👤23-07-2020-लखनऊ। प्रदेश भर में कोरोना का कहर कायम है। राजधानी में गुरुवार को 303 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बलरामपुर चिकित्सालय के होम्योपैथी फॉर्मेसी के अरविंद कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए। होम्योपैथी विभाग बन्द किया गया। बता दें, बीते बुधवार को  310 नए मरीज कोरोना के मिले। वहीं, आठ लोगों की जान ले ली। इसमें से चार लखनऊ निवासी थे। उधर, गुरुवार को रायबरेली में एनटीपीसी के सीनियर मैनेजर इंजीनियर में वायरस पाया गया है।  हरदोई में 19 और कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। उधर, गोंडा में कोरोना से सेवानिवृत्त रेंजर की मौत हो गई। \r\nबाराबंकी में 15 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सक्रिय केस की संख्या हुई 144\r\nजिले में गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 15 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसमें नईबस्ती घेरी, सिद्धौर के पश्चिम बेलाव, ओबरी, देवा के सिपहिया, कोटवाकला, पांडेयपुरवा, इब्राहिमाबाद, सिफिहा बिहारनगर, कुसुंभा, मामापुर, खेवली मसौली के बासा, निंदूरा के सैंदर व खिंझना, नगर क्षेत्र के लखपेड़ाबाग, आवास विकास का एक-एक व्यक्ति शामिल है। जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि वर्तमान में जिले में 144 सक्रिय केस हैं। \r\nरायबरेली में एनटीपीसी के सीनियर मैनेजर इंजीनियर को कोरोना \r\nएनटीपीसी ऊंचाहार के सीनियर मैनेजर इंजीनियर कोरोना संक्रमित पाए गए। जिससे एनटीपीसी क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि मैनेजर का तबादला 3 दिन पूर्व औरैया जिले की एनटीपीसी के लिए हुआ था। जहां पहुंचने के बाद इनकी कोरोना जांच हुई और वह संक्रमित पाए गए। इनके प्राइमरी संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। एनटीपीसी पीआरओ विजय कुमार ने बताया कि यहां वे जीजीएम पीएनडेएस कंपनी में सीनियर मैनेजर इंजीनियर के पद पर तैनात थे। तीन  दिन पूर्व इनका तबादला औरैया जिला के लिए हुआ। बुधवार को जॉइनिंग के लिए जब यह औरैया के एनटीपीसी में गए तब उनका कोरोना परीक्षण किया गया। जिसमें वे कोरोना संक्रमित पाए गए और उन्हें औरैया के ही हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।\r\nहरदोई में 19 और निकले कोरोना पॉजिटिव\r\nजिले में कोरोना के मामले अब थमने का नाम नहीं ले रहे है। गुरुवार की दोपहर में जारी हुई सूची में जिले के 19 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिसमे रेलवेगंज चौकी का एक सिपाही और कछौना सीएचसी के दो लोग शामिल है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 727 पहुंच गई है।\r\nगोंडा: कोरोना से सेवानिवृत्त रेंजर की मौत\r\nजिले के विकासखंड कटराबाजार की ग्राम पंचायत छिरास निवासी सेवानिवृत्त रेंजर राम प्रकाश शुक्ला 70 वर्ष के थे। वह हार्ट के मरीज थे, इसकी जांच कराने के लिए वह 19 जुलाई को लखनऊ मेडिकल कॉलेज को गए हुए थे। जांच के दौरान वह कोरोना संक्रमित पाए गए। लखनऊ के अस्पताल में दाखिल कर उपचार किया जा रहा था। उपचार के दौरान बुधवार रात उनकी मौत हो गई। इसकी पुष्टि पीड़ित परिवारजन ने की है।  बताया जा रहा है कि रामप्रकाश के पुत्र भी कोरोना संक्रमित हैं उनका इलाज पीजीआइ में चल रहा है।
🕔tanveer ahmad

23-07-2020-लखनऊ। प्रदेश भर में कोरोना का कहर कायम है। राजधानी में गुरुवार को 303 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बलरामपुर चिकित्सालय के होम्योपैथी फॉर्मेसी के अरविंद कुमार कोरोना पॉजिटिव...

Read Full Article
चीता हेलीकॉप्टर पर 'कर्नल जीपीएस कौशिक' और 'गुंजन सक्सेना' ने देश का दिल जीता

चीता हेलीकॉप्टर पर 'कर्नल जीपीएस कौशिक' और 'गुंजन सक्सेना' ने देश का दिल जीता670

👤23-07-2020-लखनऊ । फ्लाइंग ऑफिसर गुंजन सक्सेना और कर्नल जीपीएस कौशिक। शहर के वह दो नाम जिन्होंने चीता हेलीकॉप्टर से इतिहास रचा। तब चीता पर उड़कर इन दोनों ने अपनी बहादुरी से दुश्मनों के दांत खट्टे करके पूरे देश का दिल जीता था। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और रक्षामंत्री जार्ज फर्नांडीज  13 जून 1999 को कारगिल पहुंचे। उनको निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान की ओर से जमकर फायरिंग हुई। भारी गोलीबारी के बीच आर्मी एविएशन के कर्नल जीपीएस कौशिक ने चीता हेलीकॉप्टर से प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री को रणभूमि के उस हिस्से तक पहुंचाया, जहां से युद्ध की पूरी प्लानिंग की गई। उनके साथ तत्कालीन सेनाध्यक्ष जनरल वीपी मलिक भी थे। कर्नल कौशिक ने कारगिल युद्ध के दौरान कुल 3500 ऑपरेशनों को सफलता से अंजाम दिया। जवानों को ऊंची चोटियों तक चीता हेलीकॉप्टर से पहुंचाया। आयुध और रसद की आपूर्ति बहाल रखने में अहम भूमिका निभाई। उनकी आर्मी एविएशन यूनिट को इस जांबाजी के लिए 30 से ज्यादा वीरता पदक मिले। मई 1999 में आर्मी एविएशन की 33 रेकी एंड ऑब्जर्वेशन यूनिट कारगिल में तैनात थी। इसकी कमान कर्नल कौशिक के हाथ में थी। चीता हेलीकॉप्टर से कर्नल कौशिक ने  21 हजार फीट की ऊंचाई तक ऑपरेशन को अंजाम दिया। पाकिस्तान की ओर से याल्डोर नाले के पास हेलीकॉप्टर पर भारी फायरिंग हुई। भारतीय सेना ने जब पाकिस्तानी कब्जे से अपने बंकर मुक्त कराना शुरू किया तो वह अमेरिका के पास गया और कहा कि भारत हमारी सरजमीं पर कब्जा कर रहा है। इसकी जांच के लिए अमेरिका ने अपने सीनेटर डॉन बाउंसकी को भेजा। कर्नल कौशिक के हेलीकॉप्टर से उन्होंने कारगिल में करीब 100 किलोमीटर तक रेकी की। उन्होंने यह भी देखा कि पाकिस्तानी सेना सात ने भारतीय सीमा के भीतर दस किलोमीटर तक प्रवेश कर गई है। इसकी रिपोर्ट अमेरिका के सीनेट में सौंपी गई थी।\r\nपिता के नाम भी कीर्तिमान\r\nकर्नल कौशिक के पिता आरकेएस कौशिक ने द्वितीय विश्व युद्ध लड़ा था। वह वायुसेना में 1943 में शामिल हुए थे। स्वतंत्रता के बाद जब कश्मीर में  कबाइली हमले हुए तो भारतीय सेना के जवानों को लेकर श्रीनगर की एयर फील्ड पर 26 अक्टूबर 1947 को जो पहला नगोटा विमान उतरा था, उसमें आरकेएस कौशिक भी थे। उनकी जांबाजी के लिए वायुसेना ने उनको ऑनरी कमीशन प्रदान की। आरकेएस कौशिक ने 1965 और 1971 युद्ध में भी हिस्सा लिया था।
🕔 एजेंसी

23-07-2020-लखनऊ । फ्लाइंग ऑफिसर गुंजन सक्सेना और कर्नल जीपीएस कौशिक। शहर के वह दो नाम जिन्होंने चीता हेलीकॉप्टर से इतिहास रचा। तब चीता पर उड़कर इन दोनों ने अपनी बहादुरी से दुश्मनों...

Read Full Article
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी लॉकडाउन में भी कर रही है मोटी कमाई

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी लॉकडाउन में भी कर रही है मोटी कमाई587

👤22-07-2020-
नई दिल्ली l कोरोना महामारी के बीच भी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली विज्ञापन जगत में टॉप पर हैंl दोनों मिलकर 16 ब्रांडों के साथ 26% ऐड कवर करते हैं। कोरोना वायरस के दुर्भाग्यपूर्ण प्रकोप ने दुनिया में एक ठहराव सा ला दिया है। भारत के बारे में बात करे तो व्यापार भी प्रभावित हुआ है। पिछले 4 महीनों में सांख्यिकी मंत्रालय के अनुसार अर्थव्यवस्था 3.1% तक गिर गई। इसी तरह टीवी पर विज्ञापन की मात्रा में भी भारी गिरावट आई है। अप्रैल से जून 2020 तक सेलिब्रिटी-एंडोर्समेंट किए गए विज्ञापन की मात्रा लगभग 39% कम हो गई है जो जनवरी-मार्च, 2020 की तुलना में काफी ज्यादा है। यह सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट रिपोर्ट TAM Adex द्वारा जनवरी से जून 2020की अवधि में ली गई है। 2020 की पहली तिमाही की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी, फरवरी और मार्च में सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट लगभग 24% था जबकि 76% गैर-सेलिब्रिटी विज्ञापन थे। लेकिन सभी के ध्यान में आया कि 2020 की दूसरी तिमाही अप्रैल, मई और जून में सेलिब्रिटी विज्ञापनों में 21% की गिरावट देखी गई और शेष गैर-सेलिब्रिटी विज्ञापन हैं। तुलनात्मक ग्राफ के अनुसार फिल्म अभिनेत्रियों को सेलिब्रिटी विज्ञापनों में वरीयता मिली हुई है। और अब चल रही महामारी में व्यक्तिगत देखभाल और स्वच्छता क्षेत्र पर विचार करने वाले सेलिब्रिटी विज्ञापन सूची में सबसे ऊपर है। विज्ञापन सूची मेंटॉयलेट साबुन के विज्ञापन की 12% हिस्सेदारी होने के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं। टैम की रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली एकमात्र ऐसे सेलिब्रिटी हैं, जो सभी टीवी चैनलों पर प्रतिदिन 10 घंटे विज्ञापनों में नजर आते हैं, इसके बाद अक्षय कुमार क्रमशः 9 घंटे और करीना कपूर 8 घंटे शामिल हैं। 

🕔 एजेंसी

22-07-2020-
नई दिल्ली l कोरोना महामारी के बीच भी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली विज्ञापन जगत में टॉप पर हैंl दोनों मिलकर 16 ब्रांडों के साथ 26% ऐड कवर करते हैं। कोरोना वायरस के दुर्भाग्यपूर्ण...

Read Full Article
प्रभास और दीपिका पादुकोण के बीच बढ़ रही है दोस्ती

प्रभास और दीपिका पादुकोण के बीच बढ़ रही है दोस्ती587

👤22-07-2020-\r\nनई दिल्ली l फिल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रभास की एक फिल्म में साथ आ सकते हैl जबसे यह खबर इंटरनेट पर वायरल हो रही हैl तब से दोनों के फैंस इस बारे में अधिक जानने के उत्सुक हैं। हालांकि इसके साथ ही दोनों की दोस्ती के बारे में खबरें आणि शुरु हो गई हैंl हाल ही में दोनों कलाकारों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो करना शुरू कर दिया है। हां आपने सही सुना \'बाहुबली’ अभिनेता प्रभास इंस्टाग्राम पर केवल पांच लोगों को फॉलो करते है, इसमें पूजा हेगड़े, श्रद्धा कपूर और भाग्यश्री शामिल हैं और अब उन्होंने दीपिका पादुकोण को फॉलो करना शुरू कर दिया है। दीपिका भी इंस्टाग्राम पर प्रभास को फॉलो कर रही है। कुछ दिन पहले प्रभास ने पूजा हेगड़े के साथ अपनी नई फिल्म की घोषणा की। उन्होंने अपने फर्स्ट लुक पोस्टर को भी शेयर कियाl फैंस दोनों कोएक साथ देखने के लिए आतुर है। वहीं प्नारभास और दीपिका निर्देशक नाग अश्विन के निर्देशन में बनी यह फिल्म में भी होंगे, यह त्रिभाषी फिल्म होगी, जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा। दीपिका को आखिरी बार मेघना गुलज़ार की फिल्म \'छपाक\' में सह-कलाकार विक्रांत मैसी के साथ देखा गया था। वह अगली बार \'83\' में पति रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। यह उनकी शादी के बाद एक साथ की हुई पहली फिल्म है। कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका दीपिका रोमी देव की भूमिका निभा रही हैं, जो कपिल देव की पत्नी हैं। वह अनन्या पांडे और सिद्धान्त चतुर्वेदी के साथ भी एक फिल्म कर रही हैंl दीपिका पादुकोण ने हाल ही सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर डिप्रेशन से जुड़े कई सेशन लिए थेl इसमें उन्होंने डिप्रेशन से निकलने के अपने अनुभव को भी शेयर किया थाl दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शादी कर ली हैंl दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आते हैंl दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की अग्रणी एक्ट्रेस में से एक हैंl  
🕔 एजेंसी

22-07-2020-\r\nनई दिल्ली l फिल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रभास की एक फिल्म में साथ आ सकते हैl जबसे यह खबर इंटरनेट पर वायरल हो रही हैl तब से दोनों के फैंस इस बारे में अधिक जानने के...

Read Full Article
कंगना रनोट सुशांत सिंह राजपूत मामले में दर्ज करना चाहती हैं बयान, पुलिस से नहीं मिला समन

कंगना रनोट सुशांत सिंह राजपूत मामले में दर्ज करना चाहती हैं बयान, पुलिस से नहीं मिला समन625

👤22-07-2020-नई दिल्ली l फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनोट की ट्विटर टीम ने हाल ही में खुलासा किया कि कंगना को अभी तक मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले में बयान देने के लिए नहीं बुलाया हैंl मुंबई पुलिस अभी भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही है। मुंबई पुलिस पहले ही कई कलाकारों, फिल्म निर्माताओं और फिल्म पत्रकारों के बयान दर्ज कर चुकी है। हाल ही में अभिनेता कंगना रनोट की ट्विटर टीम ने खुलासा किया कि वह अपना आधिकारिक बयान देने को तैयार थीं, लेकिन उन्हें औपचारिक समन नहीं मिला था। ट्विटर पर टीम कंगना रनोट ने खुलासा किया कि उन्हें अभी तक मुंबई पुलिस से औपचारिक समन नहीं मिला है। ट्वीट से पता चला कि कंगना रनोट की बहन रंगोली पिछले दो हफ्तों से पुलिस से \'कैजुअल कॉल\' कर रही थीं। ट्वीट में पुलिस के साथ हुई रंगोली की बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। स्क्रीनशॉट में पुलिस अधिकारी ने रंगोली को बताया कि मुंबई में हर दिन जांच चल रही थी। हालांकि मुंबई पुलिस रंगोली के कॉल का जवाब नहीं दे रही थी।  रंगोली ने पुलिस को एक लंबा संदेश भेजा, जहां उन्होंने खुलासा किया कि कंगना रनोट सुशांत सिंह राजपूत के मामले में मदद करना चाहती थी। रंगोली ने पुलिस से कंगना रनोट को औपचारिक समन भेजने के लिए कहा ताकि वह अपना बयान दर्ज कर सके। रंगोली ने कंगना रनोट के वकील इशकरण भंडारी का भी संपर्क नंबर शेयर किया। इसके अलावा रंगोली ने जोर देकर कहा कि पुलिस हमेशा उनकी कानूनी टीम को पूछताछ के लिए बुला सकती है। रंगोली ने यह भी उल्लेख किया कि कंगना रनोट सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय चाहती हैं और हर तरह से सहयोग करने को तैयार हैं।
🕔 एजेंसी

22-07-2020-नई दिल्ली l फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनोट की ट्विटर टीम ने हाल ही में खुलासा किया कि कंगना को अभी तक मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले में बयान देने के लिए नहीं बुलाया...

Read Full Article
सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश- कंटेनमेंट जोन में गतिविधियों पर प्रतिबंध को सख्ती से किया जाए लागू

सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश- कंटेनमेंट जोन में गतिविधियों पर प्रतिबंध को सख्ती से किया जाए लागू112

👤22-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में प्रत्येक सप्ताह दो दिन के लॉकडाउन के बवजूद कोरोना संक्रमण पर अंकुश नहीं लगने से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन में विभिन्न गतिविधियों को प्रतिबंधित रखे जाने के प्रावधानों का सख्ती से पालन कराया जाए। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि यहां लोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता में कोई असुविधा न हो। सीएम योगी ने विभिन्न कार्यालयों और संस्थानों में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क के सुचारु संचालन पर भी बल दिया और कहा कि कोविड हेल्प डेस्क में पल्स आक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर और सैनिटाइजर की उपलब्धता बनी रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर अफसरों विभिन्न निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने में काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए यह कार्य अत्यंत सावधानी व धैर्य के साथ सुव्यवस्थित ढंग से किया जाए। अधिक से अधिक टेस्ट किए जाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या में वृद्धि की जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के गंभीर रोगियों के उपचार में प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग किया जाए। उन्होंने कोविड-19 से बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक किए जाने के कार्य को जारी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि जागरूकता सृजन के लिए टीवी, रेडियो, समाचार पत्रों, पोस्टर-बैनर, होर्डिंग तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जाए।
🕔tanveer ahmad

22-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में प्रत्येक सप्ताह दो दिन के लॉकडाउन के बवजूद कोरोना संक्रमण पर अंकुश नहीं लगने से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन में...

Read Full Article
पांच अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी रखेंगे मंदिर की नींव, घर-घर जलेंगे दीप

पांच अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी रखेंगे मंदिर की नींव, घर-घर जलेंगे दीप139

👤22-07-2020-लखनऊ । वर्षों से से जिस घड़ी का इंतजार था वह घड़ी अब नजदीक है। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर के लिए भूमिपूजन पांच अगस्त को दोपहर 12:15 बजे करेंगे। भूमि पूजन के दिन विश्व हिंदू परिषद घर-घर दीप जलाने का कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस दिन प्रत्येक हिंदू परिवार को गौरवमयी अवसर से जोड़ने के लिए वृहद अभियान चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर की नींव रखेंगे, वहीं घर-घर, गांव-गांव में दीपोत्सव मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के लिए भूमि पूजन पांच अगस्त को दोपहर 12:15 बजे करेंगे, पर रामजन्मभूमि पर भूमि पूजन का अनुष्ठान तीन जनवरी से ही शुरू हो जाएगा। अनुष्ठान के समन्वयक-संयोजक आचार्य इंद्रदेव शास्त्री के अनुसार पहले दिन गणपति पूजन एवं पंचांग पूजन के साथ अनुष्ठान की शुरुआत होगी। साथ ही वाल्मीकि रामायण एवं कई अन्य शास्त्रीय ग्रंथों का पाठ शुरू होगा। दूसरे दिन पाठ की निरंतरता के साथ रामार्चा पूजन और प्रवचन का क्रम संयोजित होगा, जबकि भूमिपूजन के दिन शास्त्रानुकूल भूमिपूजन का पारंपरिक अनुष्ठान होगा। इसे 10 से 15 वैदिक आचार्य संपादित कराएंगे। इनमें चुनिंदा स्थानीय वेदज्ञों के साथ दिल्ली एवं बनारस तक के विद्वान शामिल होंगे।
🕔tanveer ahmad

22-07-2020-लखनऊ । वर्षों से से जिस घड़ी का इंतजार था वह घड़ी अब नजदीक है। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर के लिए भूमिपूजन पांच अगस्त को दोपहर 12:15 बजे करेंगे। भूमि...

Read Full Article
यूपी में फिर टूटा रिकॉर्ड, सर्वाधिक 2308 नए पॉजिटिव केस मिले

यूपी में फिर टूटा रिकॉर्ड, सर्वाधिक 2308 नए पॉजिटिव केस मिले487

👤22-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमित मिलने की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है। यूपी में बीते चौबीस घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 2308 नए केस मिले हैं। यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 19 जुलाई को 2250 और 16 जुलाई को 2083 मरीज मिले थे। अब कुल मरीजों का आंकड़ा 55,588 पहुंच गया है। वहीं 33,500 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में सात और रोगियों की मौत होने के बाद कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब 1236 पहुंच गया। अब एक्टिव केस 20,825 हो गए हैं।  उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जुलाई महीने के अब तक के 22 दिनों में 32,677 रोगी मिल चुके हैं, जबकि छह मार्च से 30 जून तक प्रदेश में सिर्फ 23,070 मरीज ही मिले थे। राज्य में अभी तक लगभग 15 लाख लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। राज्य में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 55,782 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 2861 एक्टिव केस लखनऊ में हैं और दूसरे नंबर पर गाजियाबाद में 1232 एक्टिव केस हैं।\r\nबलिया जेल में पहुंचा कोरोना, 16 कैदी संक्रमित : बलिया जिले में कोरोना का संक्रमण सामुदायिक रूप अख्तियार कर चुका है। अब इसकी जद में सरकारी कर्मचारियों से लेकर चिकित्सक तक आ चुके हैं। बुधवार को जिला कारागार में बंद 16 कैदियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई। यह जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेल पहुंच कर कैदियों के संपर्क में आए लोगों का डाटा एकत्रित कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना।\r\nहरदोई जिले में फिर फूटा कोरोना बम, 61 निकले पॉजिटिव : हरदोई जिले में लगातार कोरोना बम फूट रहा है। बुधवार को लखनऊ से आई रिपोर्ट में जिले में 61 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें भरखनी के दलेलपुर में सबसे अधिक 25 पॉजिटिव केस हैं। इसके अलावा पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 711 पहुंच गई है। इसके अलावा रैपिड टेस्ट में अतरौली के एक परिवार के दस और थाने के दीवान पॉजिटिव निकले हैं, लेकिन इन्हें स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़ों में अपडेट नहीं किया है।
🕔tanveer ahmad

22-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमित मिलने की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है। यूपी में बीते चौबीस घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article