Back to homepage

Latest News

राजीव गांधी फाउंडेशन से मेहुल चोकसी का नाम जुड़ने पर घिरी कांग्रेस, जवाब देना होगा मुश्किल

राजीव गांधी फाउंडेशन से मेहुल चोकसी का नाम जुड़ने पर घिरी कांग्रेस, जवाब देना होगा मुश्किल23

👤28-06-2020-नई दिल्ली। राजीव गांधी फाउंडेशन से भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी का नाम जुड़ने से कांग्रेस की सियासी मुश्किलें बढ़ गई हैं। जानकार बताते हैं कि मेहुल को लेकर अभी तक मोदी सरकार को घेरने वाली कांग्रेस को इस मसले पर जवाब देना कठिन होगा। भाजपा ने शनिवार को सीधा आरोप लगाया कि मेहुल ने फाउंडेशन को भारी रकम दी थी। यह रकम मेहुल के स्वामित्व वाली कंपनी नविराज इस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दी गई थी। फ‍िलहाल कितनी रकम दी गई थी इसका पता अभी नहीं चल पाया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा मेहुल चोकसी को लेकर लगाए गए आरोप से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। बता दें कि हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक समेत कई बैंकों को करोड़ों का चूना लगाकर देश छोड़कर भाग गया है। इसके फरार होने के बाद कांग्रेस अरसे से मोदी सरकार को दोषी ठहरा रही थी। राहुल गांधी स्वयं मेहुल का नाम लेकर प्रधानमंत्री पर सीधा हमला करते रहे हैं। ऐसे में राजीव गांधी फाउंडेशन का चोकसी के साथ नाम जुड़ने से कांग्रेस सियासी तौर पर घिरती नजर आ रही है। राजीव गांधी फाउंडेशन की साल 2013-15 की रिपोर्ट के अनुसार, मेहुल ने अपनी कंपनी के जरिए चंदा दिया था। राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से मिले चंदे और चीन के कथित खुफिया संगठन चाइना एसोसिएसन फॉर इंटरनेशनल फ्रैंडली कांटैक्ट (सीएएफआइसी) से रिश्ते खुलने के बाद कांग्रेस की परेशानी बढ़ गई है। भाजपा के नेशनल सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि अभी तक जो जानकारियां सामने आ रही हैं उससे साबित होता है राजीव गांधी फाउंडेशन एक शेल (मुखौटा) कंपनी की तरह काम कर रहा था। सरकारी संरक्षण देने के लिए इसके नाम पर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, विदेशी कंपनियों और सरकारों से लंबी रकम वसूली गई। साल 1992 से शुरू हुई इस इस संस्था से पिछले 18 साल में मात्र 2900 से कुछ अधिक लोगों को ही लाभ पहुंचा है। शुरुआती वर्षों में इस संस्था ने क्या काम किया इसकी जानकारी नहीं मिल रही।\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n \r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n \r\n \r\nमुखौटा कंपनी जैसा है राजीव गांधी फाउंडेशन : मालवीय\r\nराजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से मिले चंदे और चीन के कथित खुफिया संगठन चाइना एसोसिएसन फॉर इंटरनेशनल फ्रैंडली कांटैक्ट (सीएएफआइसी) से रिश्ते खुलने के बाद कांग्रेस की परेशानी बढ़ गई है। भाजपा के नेशनल सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि अभी तक जो जानकारियां सामने आ रही हैं उससे साबित होता है राजीव गांधी फाउंडेशन एक शेल (मुखौटा) कंपनी की तरह काम कर रहा था। सरकारी संरक्षण देने के लिए इसके नाम पर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, विदेशी कंपनियों और सरकारों से लंबी रकम वसूली गई। साल 1992 से शुरू हुई इस इस संस्था से पिछले 18 साल में मात्र 2900 से कुछ अधिक लोगों को ही लाभ पहुंचा है। शुरुआती वर्षों में इस संस्था ने क्या काम किया इसकी जानकारी नहीं मिल रही।\r\n \r\nसार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ने भी खूब दिया चंदा\r\nभाजपा-कांग्रेस के बीच घमासान का मुद्दा बने राजीव गांधी फाउंडेशन को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में भी दिल खोलकर चंदा दिया। संप्रग सरकार के लगातार के 2004 से 2014 के बीच इस फाउंडेशन पर चंदे की बारिश होती रही। यह रकम कितनी थी इसका पता तो नहीं चला लेकिन यह जरूर है कि कई कंपनियों ने तो हर साल बड़ी रकम दी। जिन कंपनियों ने उदारता पूर्वक चंदा दिया उनमें ओएनएजीसी, सेल, गेल, स्टे बैंक ऑफ इंडिया, ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स, हुडको, आइडीबीआइ, खास हैं।\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n
🕔 एजेंसी

28-06-2020-नई दिल्ली। राजीव गांधी फाउंडेशन से भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी का नाम जुड़ने से कांग्रेस की सियासी मुश्किलें बढ़ गई हैं। जानकार बताते हैं कि मेहुल को लेकर अभी तक मोदी...

Read Full Article
चीन को सबक सिखाने के लिए भारत ने LAC पर तैनात कीं मिसाइलें, सेना की तीन और डिवीजन भेजीं गई

चीन को सबक सिखाने के लिए भारत ने LAC पर तैनात कीं मिसाइलें, सेना की तीन और डिवीजन भेजीं गई913

👤28-06-2020-नई दिल्ली। एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर चीनी लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टर की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए भारत ने पूर्वी लद्दाख में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात कर दी है। इस प्रणाली में आकाश मिसाइल शामिल है जो किसी भी गुस्ताखी पर चीनी विमानों को पलक झपकते ध्वस्त करने में सक्षम है। इसके साथ ही सीमा पर बड़े पैमाने पर सैनिक साजोसामान पहुंचाया जा रहा है। सेना की तीन डिवीजन वहां और बढ़ा दी गई हैं। यह सारी तैयारी टकराव की नौबत आने पर चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए की जा रही है। एक सरकारी सूत्र ने बताया कि मौजूदा हालात को देखते हुए पूर्वी लद्दाख में सेना और वायुसेना दोनों के एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किए गए हैं। पिछले कुछ हफ्तों में चीन ने सुखोई-30 जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान हासिल किए हैं। इन्हें और दूसरे बमवर्षक विमानों को चीन ने फिलहाल सीमा से कहीं पीछे तैनात कर रखा है लेकिन अक्सर ये एलएसी पर मंडराते देखे गए हैं। सूत्रों ने बताया कि भारत को एक मित्र देश से बहुत जल्द एक बहुत बेहतर एयर डिफेंस सिस्टम मिलने वाला है। मिलते ही उसे तैनात किया जाएगा जिसके बाद भारत की क्षमता और बढ़ जाएगी।\r\nटकराव वाले क्षेत्रों पर मंडरातें हैं चीनी हेलीकॉप्टर\r\nसूत्रों ने बताया कि एलएसी के सभी टकराव वाले बिंदुओं पर चीन के हेलीकॉप्टर मंडराते रहते हैं। दौलत बेग ओल्डी, गलवन घाटी का पैट्रोलिंग प्वाइंट 14, पैट्रोलिंग प्वाइंट 15, पैट्रोलिंग प्वाइंट 17 और पैट्रोलिंग प्वाइंट 17 ए के ऊपर चीनी एयरक्राफ्ट लगातार नजर बनाए रखते हैं। इनकी काट के तौर पर भारत की ओर से तैनात किए गए एयर डिफेंस सिस्टम में शामिल आकाश मिसाइल कुछ ही सेकेंड में विमान, हेलीकॉप्टर या ड्रोन को तबाह कर सकता है। ऊंचाई वाले स्थान पर तैनाती के लिए इस सिस्टम में कई बदलाव भी किए गए हैं।
🕔 एजेंसी

28-06-2020-नई दिल्ली। एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर चीनी लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टर की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए भारत ने पूर्वी लद्दाख में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल...

Read Full Article
नेपाली सशस्त्र पुलिस बल ने लखीमपुर के कुसुमघाट पर स्थापित की बॉर्डर आउट पोस्ट

नेपाली सशस्त्र पुलिस बल ने लखीमपुर के कुसुमघाट पर स्थापित की बॉर्डर आउट पोस्ट743

👤26-06-2020-\r\nलखीमपुर। भारत की सीमा से लगे कैलाली जिले में सशस्त्र पुलिस बल नेपाल ने कुसुमघाट के निकट बुधवार को नई बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) की स्थापना की है। भारत-नेपाल की खुली एक सौ पांच किलोमीटर सीमा लखीमपुर जिले से लगी हुई है। नेपाल पुलिस को 10 बीओपी स्थापित करनी हैं। भजनी नगर पालिका वार्ड नंबर तीन कुसुमघाट पर बीओपी की स्थापना हो जाने की जानकारी सशस्त्र पुलिस बल, नेपाल 34 वाहिनी हेड क्वार्टर कैलाली ने दी है। बॉर्डर पर यह सातवीं पोस्ट है। बीओपी के उद्घाटन अवसर पर प्रमुख अतिथि सशस्त्र पुलिस बल नेपाल के बैद्यनाथ वाहिनी के महानिरीक्षक हरिशंकर बुढ़ाथोकी ने कहाकि नेपाल सरकार सीमा की सुरक्षा के लिए पोस्ट की स्थापना कर रही हैं। जवान सीमा पर अनुशासित, कर्तव्यनिष्ठ होकर जिम्मेदारी का निर्वाहन करें। सशस्त्र पुलिस बल, नेपाल के 34वीं वाहिनी हेडक्वाटर कैलाली के उपनिरीक्षक कमल प्रसाद तिमिलसिना ने कहा कि सीमा पर होने वाले अपराध व अन्य गैर कानूनी क्रियाकलापों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए सीमा पर बीओपी की स्थापना की गई है। इस तरह से कैलाली में छह स्थानों पर बीओपी की स्थापना की जा चुकी है। भुईयांफाटा, बंगराकटान, जुगेड़ा, खोनपुर, हिक्मतपुर, व श्रीलंकाटापू के बाद सातवीं कुसुमघाट पर बीओपी की स्थापना की गई हैं। 
🕔tanveer ahmad

26-06-2020-\r\nलखीमपुर। भारत की सीमा से लगे कैलाली जिले में सशस्त्र पुलिस बल नेपाल ने कुसुमघाट के निकट बुधवार को नई बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) की स्थापना की है। भारत-नेपाल की खुली एक सौ पांच...

Read Full Article
स्वाति सिंह ने किया सरकार का बचाव, बोलीं- संवासिनी गृह मामले में नहीं हुई कोई कोताही

स्वाति सिंह ने किया सरकार का बचाव, बोलीं- संवासिनी गृह मामले में नहीं हुई कोई कोताही29

👤26-06-2020-\r\nसंवासिनी गृह के मामले में कहीं कोई चूक नहीं हुई है। वह शुक्रवार को सॢकट हाउस में पत्रकारों से बात कर रही थीं। बता दें कि उप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. सुचिता चतुर्वेदी ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच के बाद चूक की बात स्वीकार की थी।\r\nसंवासिनी गृह व बालगृह का किया निरीक्षण\r\nमहिला एवं बाल कल्याण राज्यमंत्री स्वाति  सिंह शुक्रवार को राजकीय संवासिनी गृह पहुंचीं और निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर की व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद यहां से वह कल्याणपुर स्थित राजकीय बालगृह बालक पहुंचीं और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। बालगृह का निरीक्षण करने के बाद वह श्रमजीवी छात्रावास ख्योरा गईं। छात्रावास को संवासिनियों के रहने के लिए तैयार किया जा रहा है। निरीक्षण के बाद वह सॢकट हाउस पहुंचीं। उन्होंने कहा कि संवासिनी गृह मामले में कहीं कोई कोताही नहीं बरती गई है। गलत खबरें मीडिया में दी गईं। बाालिकाओं की पूरी जांच रिपोर्ट है। एचआइवी और हेपेटाइटिस सी की रिपोर्ट भी नहीं है। योगी जी की सरकार संवेदनशील है। संक्रमित डिजीज है यह मानती हूं, लेकिन कहीं से कोई कोताही नहीं बरती गई। विपक्ष सरकार की छवि खराब करना चाहता है। डॉ. सुचिता चतुर्वेदी की बच्चियों को समय पर क्वारंटाइन न करने की चूक मानने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि रैंडमली सैंपल लिए गए। जाहिर है एक बच्ची पॉजिटिव है तो दूसरे बच्चे भी संक्रमित हुए होंगे। दोबारा सभी का टेस्ट हुआ। जो बालिकाएं पॉजिटिव आईं उन्हें अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य सभी को क्वारंटाइन किया गया। प्रियंका वाड्रा के ट्वीट पर कहा कि सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए काम कर रही है। ऐसे मेें छवि बिगाडऩे पर कार्रवाई सभी पर हो सकती है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-06-2020-\r\nसंवासिनी गृह के मामले में कहीं कोई चूक नहीं हुई है। वह शुक्रवार को सॢकट हाउस में पत्रकारों से बात कर रही थीं। बता दें कि उप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. सुचिता...

Read Full Article
यूपी में भाजपा की प्रदेश कमेटी से होगी एक दर्जन पदाधिकारियों की छुट्टी, जुलाई में होगी घोषणा

यूपी में भाजपा की प्रदेश कमेटी से होगी एक दर्जन पदाधिकारियों की छुट्टी, जुलाई में होगी घोषणा709

👤26-06-2020-लखनऊ [  अनलॉक वन समाप्त होने के साथ यूपी में भारतीय जनता पार्टी की नई प्रदेश टीम के गठन की सुगबुगाहट तेज हो गई है। सामाजिक समीकरण साधने और नए चेहरों को तरजीह देने के साथ करीब एक दर्जन पदाधिकारियों की छुट्टी होने की चर्चा ने भाजपाइयों की बेचैनी बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि संगठन में एक व्यक्ति एक पद फार्मूला सख्ती से लागू करने की तैयारी है। प्रदेश कमेटी ही नहीं क्षेत्रों व जिलों में भी यही फार्मूला अमल में लाया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल द्वारा स्थानीय स्तर पर विमर्श के बाद राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजी गई संभावित प्रदेश कार्यकारिणी को कुछ बदलाव एवं सुझावों के साथ हरी झंडी मिल गई है। माना जा रहा है कि कोई बड़ा पेंच नहीं फंसा तो जुलाई के प्रथम सप्ताह तक कमेटी घोषित हो जाएगी। साथ ही क्षेत्रीय अध्यक्ष व मोर्चा अध्यक्षों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी ताकि विधानपरिषद और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी मजबूती से हो सके।\r\nमंत्री बने पदाधिकारी होंगे जिम्मेदारी मुक्त : केंद्र सरकार में मंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव बालियान के अलावा योगी सरकार में मंत्री अशोक कटारिया व नीलिमा कटियार का संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त होना तय है। इसके अलावा सरकारी निगम, आयोग व बोर्ड में दायित्व संभालने वाले जेपीएस राठौर, नवाब सिंह नागर, जसवंत सिंह, बीएल वर्मा व धर्मवीर प्रजापति से भी संगठन या सरकार में से किसी एक को चुनने को कहा गया है। इसके अलावा सांसद बनी कांता कर्दम व सुब्रत पाठक का भी संगठन मेें बने रखना आसान नहीं दिख रहा। सूत्र बताते हैं कि शिवनाथ सिंह यादव, सुधीर हलवासिया, रामरतन पांडेय, संजय राय और शंकर गिरी के लिए मुश्किलें बढ़ी हैं।\r\nबेहतर काम होगा पदोन्नति का आधार : आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारियों को पदोन्नत किया जाना भी चर्चा में है। प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, अमरपाल मौर्य, संतोष सिंह, कौशलेंद्र पटेल, त्रयंबक तिवारी व वाईपी सिंह को तरक्की मिलने की उम्मीद है तो मीडिया व प्रवक्ताओं की टीम में से भी कई को अपना ओहदा बढ़ने की आस है। सूत्रों का कहना है कि छह क्षेत्रीय अध्यक्षों में से आधे बदल सकते है, वहीं तीन मोर्चो के अध्यक्षों को मुख्य संगठन में समायोजित किया जाना भी तय है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-06-2020-लखनऊ [  अनलॉक वन समाप्त होने के साथ यूपी में भारतीय जनता पार्टी की नई प्रदेश टीम के गठन की सुगबुगाहट तेज हो गई है। सामाजिक समीकरण साधने और नए चेहरों को तरजीह देने के साथ करीब...

Read Full Article
आपदा को अवसर में बदल रही डबल इंजन सरकार : स्वतंत्रदेव

आपदा को अवसर में बदल रही डबल इंजन सरकार : स्वतंत्रदेव493

👤26-06-2020-लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान के आगाज के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को सारा श्रेय देने की हर तरफ सराहना हो रही है। भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों को रेखांकित कर आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार आपदा को अवसर में बदल रही है। भाजपा प्रदेश अधयक्ष स्वतंत्र देव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो मंत्र दिया, भाजपा सरकार उसे साकार कर रही है। प्रदेश के सांसद होने के नाते प्रधानमंत्री प्रदेश के कल्याण को लेकर सदैव सजग रहे हैं। गरीब रोजगार कल्याण अभियान में 31 जिलों को जोड़ा जाना इसका प्रमाण है। उनके आत्मनिर्भर भारत अभियान का बड़ा लाभार्थी भी उत्तर प्रदेश है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सराहते हुए स्वतंत्रदेव ने कहा कि 35 लाख से अधिक प्रवासियों की वापसी के बावजूद प्रदेश न केवल कोरोना संक्रमण नियंत्रित करने में सफल रहा बल्कि अनलॉक शुरू होने के एक माह के भीतर ही 1.25 करोड़ रोजगार देकर कीॢतमान बनाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों के सफलता के आंकड़े और मदद से जरूरतमंदों की संतुष्टि ही विपक्ष की ओछी राजनीति का जवाब है। उन्होंने कहा कि जब दुनिया निवेश के अवसरों की ओर देख रही है तब प्रदेश सबसे अच्छा निवेश स्थल बन रहा है। पूर्वांचल से लेकर बुंदेलखंड के विकास की दिशा बदलने का प्रयास शुरू है। प्रदेश अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण में संगठन के प्रयासों को भी सराहा। उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन विकास का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा। प्रत्येक कार्यकर्ता कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दो गज दूरी व मास्क पहनने जैसे मानक का स्वयं पालन करने के साथ दूसरों को भी प्रेरित करता रहेगा। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-06-2020-लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान के आगाज के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को सारा श्रेय देने की हर तरफ सराहना हो...

Read Full Article
कोरोना संक्रमण रोकने को हाई कोर्ट के सख्त निर्देश, मास्क व शारीरिक दूरी का पालन कराए पुलिस

कोरोना संक्रमण रोकने को हाई कोर्ट के सख्त निर्देश, मास्क व शारीरिक दूरी का पालन कराए पुलिस682

👤26-06-2020-प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों का सराहा है। इसके साथ हाई कोर्ट ने हर व्यक्ति की जांच करने के लिए टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि चाय-पान की दुकानों पर शारीरिक दूरी मानक का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को आदेश दिया है कि वह पुलिस के जरिए लोगों से मास्क लगाने और शारीरिक दूरी नियम का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराएं। यह आदेश न्यायामूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायामूर्ति अजित कुमार की खंडपीठ ने क्वारंटाइन सेंटर में व्याप्त गंदगी व अव्यवस्था पर कायम जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। हाई कोर्ट ने कहा कि मोहल्ला और ग्राम समिति स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हर व्यक्ति से संपर्क करके रजिस्टर में परिवार का ब्योरा दर्ज कराएं। उसमें मरीज का जिक्र करते हुए उसकी जांच व इलाज की संस्तुति करें। रजिस्टर लिखने के लिए नगर निगम, ग्रामसभा बेरोजगार युवाओं को नियुक्त कर उनको रोजगार मुहैया कराएं। कहा कि प्रत्येक जिले में रैपिड टेस्टिंग किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जांच मशीनों की संख्या भी बढ़ाई जाए। किट से जांच के बाद मशीन से भी जांच की जाए। संदिग्ध को तुरंत इलाज के लिए ले जाया जाए।\r\nहाई कोर्ट ने 18 जून को दिए अपने सुझावों पर अमल करने सहित अनुपालन का हलफनामा मांगा है। जनहित याचिका पर अगली सुनवाई नौ जुलाई को होगी। याचिका पर अधिवक्ता एसपीएस चौहान व गौरव कुमार गौर तथा अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल व अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता एके गोयल, भारत सरकार के एडिशनल सॉलीसिटर जनरल शाशि प्रकाश सिंह ने पक्ष रखा।\r\nफैलाव रोकने का प्रयास कर रही सरकार : अपर महाधिवक्ता गोयल ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के प्रयास कर रही है। कोर्ट द्वारा दिये गए सुझावों पर अमल करने के लिए अतिरिक्त समय की आवश्यकता है। हर आदमी तक पहुंचने के लिए सरकार ने मोहल्ला व ग्राम समितियों का गठन किया है। प्रदेश में प्रतिदिन 20 हजार लोगों की जांच हो रही है। रैपिड टेस्टिंग किट से जांच के बाद आरटीपीसीआर मशीनों से जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि एक हफ्ते में अधिक जांच क्षमता वाली एक आरटीपीसीआर मशीन स्थानीय स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय को मिल जाएगी।\r\nप्रयागराज की जांच 15 दिन में पूरी कराएं : हाई कोर्ट ने प्रयागराज के 71 वार्डों के लोगों की 15 दिन में जांच पूरी करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने जांच सैंपल भेजने के तरीके को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देखा और संतोष जाहिर किया।
🕔tanveer ahmad

26-06-2020-प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों का सराहा है। इसके साथ हाई कोर्ट ने हर व्यक्ति की...

Read Full Article
कानपुर बालिका गृह केस में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, DPO व संवासिनी गृह की अधीक्षिका निलंबित

कानपुर बालिका गृह केस में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, DPO व संवासिनी गृह की अधीक्षिका निलंबित488

👤26-06-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित राजकीय बालिका गृह केस में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार और संवासिनी गृह की अधीक्षिका मिथलेश पाल को सस्पेंड कर दिया है। शेल्टर होम मामले में लापरवाही बरतने पर डीपीओ के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। अनियमितताओं के आरोप में राजकीय बालिका गृह की अधीक्षिका मिथलेश पाल को भी निलंबित किया गया है। निलंबन की अवधि में दोनों को महिला कल्याण निदेशालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है। कानपुर स्थित राजकीय बालिका गृह केस में उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर के जिला प्रोबेशन अधिकारी को अपने कर्तव्यों के निर्वहन में असफल रहने और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत सूचना का मुकाबला नहीं करने के लिए निलंबित कर दिया है। पिछले दिनों कानपुर में स्वरूपनगर स्थित संवासिनी गृह में 57 संवासिनियां कोरोना संक्रमित और इनमें पांच संवासिनियां गर्भवती पाई गई थीं। इसको लेकर प्रमुख विपक्षी दलों ने भी सरकार को घेरा था। इस मामले में योगी सरकार ने शुक्रवार को कानपुर के जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार व अधीक्षिका मिथिलेश पाल को निलंबित कर दिया। निदेशक महिला कल्याण मनोज कुमार राय ने बताया की प्रारंभिक जांच में दोनों अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है, इसलिए दोनों अधिकारियों को निलंबित किया गया है। जल्द ही इन्हेंं आरोप पत्र देकर जवाब मांगा जाएगा। जवाब आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि राजकीय बाल संरक्षण गृह कानपुर की सात गर्भवती किशोरियों में पांच कोरोना संक्रमित हैं। इन्हें आगरा, एटा, कन्नौज, फीरोजाबाद व कानपुर के बाल कल्याण समिति से संदर्भित कर रखा गया है। सभी यहां आने से पूर्व गर्भवती थीं। दो को हैलट को और तीन को रामा मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में रखा गया है। हैलट में भर्ती एक को आठ माह और दूसरी को साढ़े आठ माह का गर्भ है। यहां जांच में एक एचआईवी संक्रमित पाई गई है, जबकि दूसरी को हेपेटाइटिस सी का संक्रमण है। बता दें कि कानपुर के स्वारूपनगर स्थित बालगृह (बालिका) में 171 बालिकाएं निरुद्ध हैं। इनमें से 63 नाबालिग बालिकाएं पॉक्सो एक्ट के तहत निरुद्ध हैं, जिन्हें पॉक्सो एक्ट के तहत कानपुर, एटा, आगरा, कन्नौज और फीरोजाबाद की बाल कल्याण समितियों ने विधिक रूप से जेजे एक्ट- 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

26-06-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित राजकीय बालिका गृह केस में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार और संवासिनी गृह की अधीक्षिका मिथलेश...

Read Full Article
रूपा गांगुली ने जताई सबूतों के साथ छेड़छाड़ की आशंका, फिर उठाई सीबीआई जांच की मांग

रूपा गांगुली ने जताई सबूतों के साथ छेड़छाड़ की आशंका, फिर उठाई सीबीआई जांच की मांग595

👤26-06-2020-नई दिल्ली । महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस और पॉलिटिकल लीडर रूपा गांगुली ने सुशांत सिंह राजपूत के इंस्टाग्राम एकाउंट से छेड़छाड़ की आशंका जताई है। रूपा ने दावा किया है कि इंस्टाग्राम पर सुशांत जिन लोगों को फॉलो कर रहे थे, उनकी संख्या में गिरावट आ रही है। रूपा ने आशंका जताई है कि कोई फोन से उनके एकाउंट का संचालन करके अनफॉलो कर रहा है, जो कि टेम्परिंग ऑफ़ एविडेंस यानि सबूतों से छेड़छाड़ की श्रेणी में आता है। इसके मद्देनज़र रूपा ने एक बार फिर सीबीआई जांच की मांग तेज़ की है। रूपा गांगुली ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- अभी मैंने जो सुना उससे हैरान हूं। फिर मैंने ख़ुद देखा। क्या कोई सुशांत का फोन चला रहा है। उनके इंस्टाग्राम एकाउंट से वो लोग अनफॉलो क्यों हो रहे हैं, जिन्हें वो फॉलो करते थे। क्या सीबीआई की ज़रूरत नहीं है? रूपा आगे लिखती हैं कि अगर यह सही है तो मुझे यह स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं कि यह विचलित करने वाला है, क्योंकि सबूतों से छेड़छाड़ की जा रही है। इस केस में पारदर्शिता के लिए हमें कितना और इंतज़ार करना होगा? सीबीआई के दखल के लिए? रूपा ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी इसमें टैग किया है।\r\nफॉलोअर्स बढ़े, फॉलोइंग घटे\r\nरूपा गांगुली के आरोपों के मद्देनज़र जब हमने सुशांत सिंह राजपूत के इंस्टाग्राम एकाउंट की पड़ताल की तो पता चला कि सुशांत के एकाउंट से करीब एक हफ़्ते में 36 लोगों को अनफॉलो किया गया है। पहला स्क्रीन शॉट 20 जून के आसपास का है, जबकि दूसरा स्क्रीन शॉट आज यानि 26 जून का है। वहीं, सुशांत के फॉलोअर्स की संख्या में एक लाख 10 हज़ार का इजाफ़ा हुआ है। \r\nएकाउंट में बदलाव सम्भव नहीं\r\nसुशांत के इंस्टाग्राम से फॉलोइंग का घटना वाकई हैरान करने वाला है, क्योंकि इंस्टाग्राम ने उनके एकाउंट को Memorialized कर दिया है और उनके नाम के आगे Remembering जोड़ दिया है। इंस्टाग्राम के नियमों के मुताबिक एकाउंट एक बार मेमोरियलाइज़्ड हो जाए तो उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। उसे लॉग इन नहीं किया जा सकता। एक तरह से वो ऑनलाइन स्मारक की तरह हो जाता है। जहां फैंस अपने चहेते सितारे की तस्वीरों और वीडियोज़ को देख सकते हैं।
🕔 एजेंसी

26-06-2020-नई दिल्ली । महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस और पॉलिटिकल लीडर रूपा गांगुली ने सुशांत सिंह राजपूत के इंस्टाग्राम एकाउंट से छेड़छाड़ की आशंका जताई है।...

Read Full Article
पुलिस कस्टडी में पिता-पुत्र की मौत से भड़के सेलेब्स, बताया भारत का 'जॉर्ज फ्लॉयड'

पुलिस कस्टडी में पिता-पुत्र की मौत से भड़के सेलेब्स, बताया भारत का 'जॉर्ज फ्लॉयड'146

👤26-06-2020-नई दिल्ली। तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री के कलाकार इस वक़्त काफ़ी गुस्से और सदमे में हैं। पी जयराज नाम के शख़्स और उनके बेटे फेनिक्स की पुलिस कस्टडी में हुई मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया है। पिता-पुत्र को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जहां से वो ज़िंदा नहीं लौटे। घटना सतनकुलम थाने की है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिता और पुत्र को पुलिस ने कथित तौर पर बेरहमी के पीटा था। उन पर आरोप था कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी मोबाइल की दुकान खुली रखी थी। फेनिक्स की मौत कोविलपट्टी अस्पताल में 22 जून को हुई थी, जबकि पिता की मौत 23 जून को हुई।  इस घटना की ख़बर फैलते ही तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्रटीज़ ने ट्विटर पर रोष व्यक्त किया और परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। एक्ट्रेस से नेता बनीं खुश्बू सुंदर ने लिखा- जय राज और फेनिक्स के मामले में क्या हम दोषियों को सज़ा मिलते हुए देख सकेंगे। दोषी किसी भी हाल में बचने नहीं चाहिए। एक परिवार ने अपने प्यारों को खोया है। न्याय में विलम्ब का मतलब न्याय से इनकार होता है। जयम रवि ने लिखा- कानून से ऊपर कोई नहीं है। इस अमानवीय कृत्य के लिए न्याय मिलना चाहिए। कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा- सनतकुलम में जो हुआ वो भायनक है। मानवता का अपमान है। आरोपी अफ़सरों को दंड मिलना चाहिए और मृतकों को न्याय मिलना चाहिए। कुछ इंसान वायरस से अधिक ख़तरनाक होते हैं। डी इमान ने लिखा कि जयराम और फेनिक्स पर क्रूरता देखकर हिल गया हूं। पूरी तरह अमानवीय और अत्याचार समझ नहीं आ रहा। उन पर क्या बीती होगी। आइए, भारत इस निर्दयी कृत्य के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद करें। जयराज और फेनिक्स भारत के जॉर्ज फ्लॉयड हैं।
🕔 एजेंसी

26-06-2020-नई दिल्ली। तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री के कलाकार इस वक़्त काफ़ी गुस्से और सदमे में हैं। पी जयराज नाम के शख़्स और उनके बेटे फेनिक्स की पुलिस कस्टडी में हुई मौत ने सभी को हिलाकर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article