Back to homepage

Latest News

सीतापुर में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के भाई समेत छह को कोरोना, बाराबंकी में बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत 22 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

सीतापुर में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के भाई समेत छह को कोरोना, बाराबंकी में बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत 22 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव457

👤08-07-2020-
लखनऊ। प्रदेश भर में कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है। बाराबंकी में 28 कोरोना पॉजिटिव में बेसिक शिक्षा अधिकारी बीपी सिंह व 22 पुलिस कर्मियों का नाम शामिल हैं। विकास भवन व बीएसए कार्यालय बुधवार को बंद कर सैनिटाइज किया गया। तीन दिन तक यहां काम-काम बंद रहेगा। एसपी कार्यालय में भी सैनिटाइज किया गया। वहां भी एसपी लोगों से मिलने के लिए नहीं बैठे। सीतापुर में देश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के परिवार के भाई समेत छह लोगों को कोरोना हुआ है। वहीं कई शहरों से लखनऊ ट्रेनिंग के लिए पहुंचे सेना के 19 और रिक्रूट कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इन प्रशिक्षुओं के मिलाकर अब संक्रमित की संख्या 52 हो गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को 19 और सोमवार को 14 प्रशिक्षु कोरोना पॉजीटिव आए थे। वहीं लखनऊ मेें बुधवार को अभी तक 57 नए मरीज मिले हैं। इसमें 102 एंबुलेंस के नौ कर्मचारी हैं।\r\nबाराबंकी में बीएसए व 22 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव\r\nबाराबंकी के विकास भवन में ग्राम्य विकास, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, पशुपालन, सहकारी समितियां, युवाकल्याण, समाज कल्याण, दिव्यांग, इलाहाबाद बैंक, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, कृषि, उद्योग, कृषि रक्षा, ग्रामोद्योग, खाद रसद, नेडा, रेशम, अल्पसंख्यक कल्याण, बाल विकास, समाज कल्याण विकास, डूडा, पंचायती राज, अर्थ एवं संख्या आदि 21 विभागों के कार्यालय हैं। सोमवार को विकास भवन, डीआरडीए व बीएसए ऑफिस सहित 67 कर्मचारियों के नमूने जांच के लिए लिए गए थे। इसमें सिर्फ बीएसए ही पॉजिटिव पाए गए। वहीं एहतियात के तौर पर चार दर्जन पुलिस कर्मियों के भी नमूने लिए गए थे। बीएएस को कोरोना संक्रमण के लक्षण जैसे खांसी, बुखार, जुकाम आदि भी नहीं था। इसलिए उनके पॉजिटिव पाए जाने के बाद लोग आश्चर्य चकित हैं।\r\nफ़तेहपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम घेरी में एक व्यक्ति चार जून को बहरीन से लौटा था। सीएचसी फ़तेहपुर में छह जून को नमूना लिया गया जो पॉजिटिव आया। सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने व्यक्ति को चंद्र कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-07-2020-
लखनऊ। प्रदेश भर में कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है। बाराबंकी में 28 कोरोना पॉजिटिव में बेसिक शिक्षा अधिकारी बीपी सिंह व 22 पुलिस कर्मियों का नाम शामिल हैं। विकास...

Read Full Article
व्यवसाय में हुए नुकसान की भरपाई करने में किराये दारो की मदद करे - फ़िरोज़ खान गब्बर 

व्यवसाय में हुए नुकसान की भरपाई करने में किराये दारो की मदद करे - फ़िरोज़ खान गब्बर 700

👤08-07-2020-अयोध्या । देश मे कोरोना महामारी के कारण  से सरकार द्वारा किये गये लॉकडाऊन की वजह से व्यवसायिक गतिविधियां लगभग 45 दिनों के लिए पूरी तरह ठप थी , जिस कारणवश  व्यवसायिकों को हुए नुकसान को देखते हुए फ़िरोज़ खान गब्बर ने हाजी ज़ुबैर खान मार्किट सहित अपने सभी जगहों पर रह रहे किरायदारो , दुकानदारो अथवा व्यवसाइको के 2 महीने का किराया माफ करने की घोषणा की है । श्री फिरोज खान गब्बर ने लॉक डाउन में अपने क्षेत्र में लगातार लोगो को राशन, फल, सब्जियां व घरेलू उपयोगी समान भी लगातार लॉक डाउन की स्तथि तक पहुँचाते रहे है व अब दो माह का किराया भी माफ कर दिया\r\nऔर सभी लोगो से अपील किया कि आपकी जगहों में रह रहे किरायदारों , व्यवसायियो अथवा दुकानदारो का किराया माफ कर के उनके व्यवसाय में हुए नुकसान की थोड़ी बहुत भरपाई करने में उनकी मदद करे। \r\nश्री गब्बर ने कहा मुसीबत की इस घड़ी का सामना हमे आपको साथ मिलकर करना है , इस कठिन समय मे अपने किराये दरों का किराया माफ करके उनकी मदद करना हमारी आपकी नैतिक जिम्मेदारी है ।
🕔(मो फहीम/संवाददाता)

08-07-2020-अयोध्या । देश मे कोरोना महामारी के कारण  से सरकार द्वारा किये गये लॉकडाऊन की वजह से व्यवसायिक गतिविधियां लगभग 45 दिनों के लिए पूरी तरह ठप थी , जिस कारणवश  व्यवसायिकों को...

Read Full Article
चौबेपुर के एसओ रहे विनय तिवारी और बीट प्रभारी केके शर्मा गिरफ्तार, अमर दुबे की पत्नी हिरासत में

चौबेपुर के एसओ रहे विनय तिवारी और बीट प्रभारी केके शर्मा गिरफ्तार, अमर दुबे की पत्नी हिरासत में138

👤08-07-2020-कानपुर । दहशतगर्द विकास दुबे से नजदीकियां चौबेपुर थाने के निलंबित थाना प्रभारी विनय तिवारी और हलका प्रभारी केके शर्मा को ले डूबीं। मुठभेड़ के समय पुलिस की जान जोखिम में डालने के आरोप में थाना प्रभारी विनय तिवारी और हिस्ट्रीशीटर के लिए मुखबिरी करने में हलका प्रभारी केके शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले मंगलवार को विकास से संबंधों के शक में चौबेपुर के पूरे थाने पर कार्रवाई की गई है। इसमें 68 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई, जबकि चौबेपुर एसओ, दो दारोगा और एक सिपाही को संस्पेंड और दस पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया जा चुका है। अभी कई और पुलिसकर्मी रडार पर हैं। वहीं आठ पुलिस कर्मियों की हत्या में आरोपित पांच लाख का इनामी मोस्टवांटेड विकास दुबे फीदाबाद में पुलिस के हाथ से फिसल गया, हालांकि एक साथी हत्थे चढ़ गया है। हालांकि हमीरपुर में एसटीएफ और पुलिस से हुई मुठभेड़ में विकास का साथी अमर दुबे मारा गया है।  कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में दो जुलाई को सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। एक सप्ताह से चल रहे घटनाक्रम में लगातार यह बात उठाई जा रही थी कि दबिश की सूचना विभाग से ही लीक हुई है। वहीं दिवंगत सीओ देवेंद्र मिश्र की बेटी ने घर में रखे उनके दस्तावेजों में से एक पत्र निकालकर मीडिया को दिया, जिसमें सीओ ने तत्कालीन एसएसपी को भेजी गई रिपोर्ट में साफ-साफ कहा था कि एसओ विनय तिवारी अपराधी विकास दुबे की गोद में खेल रहा है। अगर कोई कार्रवाई जल्दी नहीं गई तो कोई बड़ी घटना हो सकती है। आरोप है कि एसएसपी अनंत देव ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं, जांच के दौरान पाया गया कि दबिश से पहले हलका प्रभारी केके शर्मा की विकास दुबे से बात हुई थी। केके शर्मा का दावा था कि 20 मिनट से भी ज्यादा देर चली बातचीत में विकास दुबे ने उसे गालियां व धमकियां दी थीं। इसके बावजूद दारोगा ने उच्चाधिकारियों को कुछ नहीं बताया। अधिकारी मान रहे हैं कि विकास को दबिश की सूचना दारोगा शर्मा ने दी थी। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि जांच के बाद निलंबित थाना प्रभारी और हलका प्रभारी को मुठभेड़ के समय पुलिस की जान जोखिम में डालने, मौके से फरार होने, विकास दुबे से संबंध और दबिश की पूर्व सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई शुरू की जाएगी। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी होगी। एसएसपी ने कहा कि जांच में आगे भी जो पुलिसकर्मी दोषी मिलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
🕔tanveer ahmad

08-07-2020-कानपुर । दहशतगर्द विकास दुबे से नजदीकियां चौबेपुर थाने के निलंबित थाना प्रभारी विनय तिवारी और हलका प्रभारी केके शर्मा को ले डूबीं। मुठभेड़ के समय पुलिस की जान जोखिम में...

Read Full Article
 विकास अब पांच लाख का इनामी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा- जो भी घटना में शामिल उसे पछतावा होगा

विकास अब पांच लाख का इनामी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा- जो भी घटना में शामिल उसे पछतावा होगा456

👤08-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर कांड के मोस्टवांटेड विकास दुबे को दबोचने के लिए और शिकंजा कस दिया है। कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव मे उत्तर प्रदेश पुलिस के डिप्टी एसपी सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद फरार मुख्य आरोपित विकास दुबे पर प्रदेश सरकार ने और बड़ा इनाम घोषित कर दिया है। जांच के साथ ही विकास दुबे की बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों में बढ़ रही संलिप्तता को देखते हुए योगी सरकार ने उस पर इनाम राशि ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी है। लखनऊ में बुधवार को एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कानपुर की घटना में जो भी शामिल हैं उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन्होंने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें पछतावा होगा। प्रशांत कुमार ने कहा कि घटना के तत्काल बाद दो अपराधी पुलिस मठभेड़ में मारे गए और पुलिस से लूटा गया असलहा भी बरामद कर लिया गया। इसी क्रम में बुधवार सुबह हमीरपुर जिले में इस घटना के वांछित अमर दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। मारे गए अमर दुबे के पास से एक अवैध सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल मिली है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अब तक पुलिस से लूटी गई तीन पिस्टल बरामद हुई है। इनमें दो पिस्टल कल फरीदाबाद में पकड़े गए तीन आरोपितों से बरामद की गईं। एक पहले कानपुर में बरामद हुई थी। पुलिस से लूटी गई एके 47 और इंसास रायफल अब तक बरामद नहीं हुआ है। अब तक कुल आठ आरोपित पकड़े गए हैं और तीन को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। मारे गए अमर दुबे का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। एडीजी कानून व्यवस्था ने कहा कि घटना में शामिल सभी अपराधियों पर नजीर कार्रवाई होगी। कानपुर में हुई मुठभेड़ में विकास के साथी श्यामू वाजपेयी, संजीव दुबे और जहान यादव को पकड़ा गया है। इनमें श्यामू पर 50 हजार का इनाम था।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

08-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर कांड के मोस्टवांटेड विकास दुबे को दबोचने के लिए और शिकंजा कस दिया है। कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव मे उत्तर प्रदेश पुलिस के डिप्टी...

Read Full Article
विकास दुबे के फाइनेंसर जय बाजपेयी से लखनऊ में पूछताछ करेगी STF

विकास दुबे के फाइनेंसर जय बाजपेयी से लखनऊ में पूछताछ करेगी STF296

👤07-07-2020-लखनऊ । कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से फरार मुख्य आरोपित विकास दुबे पर पुलिस का शिकंजा अब तेजी से कसता जा रहा है। करीब 60 पुलिस की टीमों के साथ उत्तर प्रदेश एसएटीएफ की टीमें भी विकास दुबे की खोज में लगी हैं। विकास के कई सहयोगियों को हिरासत में लेने के बाद अब उसके फाइनेंसर जय वाजपेयी को एसटीएफ ने शिकंजे में लिया है। एसटीएफ विकास के खजांची जय बाजपेयी को कानपुर से लेकर लखनऊ पहुंची हैं। लखनऊ में अब एसटीएफ की टीमें जय बाजपेयी से विकास दुबे के बारे में पड़ताल करेंगी। करीब हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक विकास दुबे का सारा काला कारोबार देखने का जिम्मा जय बाजपेयी के पास है। वह विकास दुबे की अघोषित संपत्तियों को ठिकाने लगाने के साथ उसका पैसा रियल एस्टेट तथा शराब के कारोबार में लगाता था। पुलिस टीम ने जय के कानपुर स्थित घर में पत्नी और मां से पूछताछ की और दस्तावेजों को भी खंगाला है। कानपुर के बड़े कारोबारी माने जाने वाले जय बाजपेयी को विकास दुबे की फरारी के मामले में एसटीएफ पूछताछ के लिए लखनऊ लाई है। जय बाजपेयी ही विकास दुबे का फाइनेंसर बताया जा रहा है। जय बाजपेयी ने एक हफ्ते पहले विकास दुबे के खाते में 15 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे। जय ने इस राशि को विकास से दो प्रतिशत ब्याज पर लिया था। जय ने विकास से 5.50 करोड़ रुपया लेकर किसी और को दिया था। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि जय बाजपेयी ने दुबई में 15 करोड़ में फ्लैट खरीदा है। जय बाजपेयी अभी लखनऊ में एसटीएफ की गिरफ्त में है। कानपुर के विजय नगर में रविवार को मिलीं तीन लावारिस लग्जरी कारों से दहशतर्ग विकास दुबे और उसके गुर्गों को जिला पार कराने का शक जय बाजपेयी पर ही है। जय बाजपेयी वहां पर लावारिस मिली कारों का मालिक है। जय बाजपेयी विकास दुबे का बेहद करीबी है। एसटीएफ ने पहले उससे कानपुर में पूछताछ की और मंगलवार को लखनऊ लेकर आई है। जय बाजपेयी के खिलाफ बदमाशों के फरार होने में मदद करने का सुबूत मिलने पर कार्रवाई तय है। विजय नगर चौराहे के पास शनिवार रात बगैर नंबर प्लेट की एक ऑडी, एक वेरना और एक फॅार्च्यूनर कार खड़ी करके कुछ लोग फरार हो गए थे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-07-2020-लखनऊ । कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से फरार मुख्य आरोपित विकास दुबे पर पुलिस का शिकंजा अब तेजी से कसता जा रहा...

Read Full Article
यूपी में शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ: शीघ्र मिलेंगे 69000 शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिकाएं

यूपी में शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ: शीघ्र मिलेंगे 69000 शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिकाएं651

👤07-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से चल रहे 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती के विवाद में योगी आदित्यनाथ सरकार को शीर्ष कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सहायक शिक्षकों की चल रही भर्ती जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उत्तर पुस्तिकाओं में खामियों के आधार पर भर्ती पर रोक मांगने वाली करीब आधा दर्जन याचिकाएं खारिज कर दीं। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि हाई कोर्ट में ही अपील करें। 24 जून को भी सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले से संबंधित कुछ याचिकाएं खारिज की थीं। न्यायमूर्ति यूयू ललित की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के गत 12 जून के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने हाइ कोर्ट की खंडपीठ के आदेश में दखल देने से इनकार करते हुए कहा कि याचिकाकर्ताओं को जो कहना है हाइ कोर्ट में जाकर कहें। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट से अनुरोध किया कि वह मामले को जल्दी से जल्दी दो महीने के भीतर निटपाए। याचिकाकर्ताओं ने हाई कोर्ट के गत 12 जून के अंतरिम आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। हाई कोर्ट की खंडपीठ ने उस आदेश में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच विवाद यूजीसी की विशेषज्ञ समिति को भेजने और भर्ती पर अंतरिम रोक लगाने का एकलपीठ का आदेश स्थगित कर दिया था और प्रदेश सरकार को भर्ती जारी रखने को की हरी झंडी दे दी थी। मुख्य मामला अभी भी खंडपीठ के समक्ष विचाराधीन है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं के वकीलों ने एकलपीठ के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि भर्ती परीक्षा की जारी उत्तर पुस्तिकाओं में चार प्रश्न गलत हैं। मामले को जांच के लिए यूजीसी की विशेषज्ञ समिति को भेजने का एकलपीठ का आदेश सही था। तभी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश सालिसिटर जनरल तुषार मेहता और राकेश मिश्रा ने पीठ से कहा कि सुप्रीम कोर्ट इसी तरह की याचिका पहले खारिज कर चुका है। पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील से सवाल किया कि आप कौन हैं और इस मामले में कैसे प्रभावित हो रहे हैं। क्या आप शिक्षामित्र हैं। वकील ने कहा कि हां मेरा मुवक्किल शिक्षामित्र है।स पर पीठ ने फिर कहा कि इस भर्ती में 8000 शिक्षामित्रों की भर्ती हो रही है बाकी के 37339 शिक्षा मित्रों के लिए पद रोक कर रखे गए हैं। कोर्ट ने कहा कि इस तरह आप तो सुरक्षित हैं तो फिर क्या आपकी मानसिकता है कि भर्ती न होने दें। तभी एक एक अन्य वकील ने कहा कि उनका मुवक्किल बीटीसी अभ्यर्थी है और वह सिर्फ एक नंबर से परीक्षा में रह गया है। इस पर पीठ ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य आदेश और राहत शिक्षामित्रों को ध्यान में रखकर दी थी। कोर्ट ने याचिकाओं पर विचार करने से इनकार करते हुए याचिकाकर्ताओं से कहा कि वह ये सब बातें हाईकोर्ट के समक्ष रखें। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

07-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से चल रहे 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती के विवाद में योगी आदित्यनाथ सरकार को शीर्ष कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सहायक शिक्षकों की चल रही भर्ती...

Read Full Article
माफिया अपराध और सभ्य समाज

माफिया अपराध और सभ्य समाज241

👤07-07-2020-तिरांकारी मणि त्रिपाठी।

वास्तविकता में माफियाओ की प्रत्येक क्षेत्र में उपस्थिति रही है जिसके संदर्भ में जानकारियां समाचार पत्रों, टेलीविजन समाचार व इंटरनेट सर्च इंजन से प्राप्त होती रही है। जिस पर समय समय पर लगाम लगाने के लिए कुछ प्रयास किए गए परन्तु वो आज भी नाकाफी रहे है ऐसा इन्टरनेट पर उपलब्ध साक्ष्य कह रहे हैं।माफिया चाहे शिक्षा जगत हो, मेडिसिन क्षेत्र हो, भूमि अतिक्रमण हो, सिविल/रेलवे/विद्युत कंस्ट्रक्शन आदि इन सभी में इनकी उपस्थिति प्रायः देखी जाती रही है, जिसकी पुष्टि समाचार पत्रों व पत्रिकाओं से होती रही है। गूगल पर उपलब्ध साक्ष्य बता रहे है पॉलिटिक्स में तो इनकी सबसे अधिक उपस्थिति है। गूगल सर्च करके डाटा देखा जा सकता है, बहुतायत राजनीतिज्ञो के विरूद्ध कोई न कोई केस विचाराधीन है या निरूद्ध है। अब बात वर्तमान परिदृश्य में करते है, हमारे 08 पुलिस कर्मचारी शहीद हो गए है जिस पर हमें उतना ही दुःख है जितना उनके पारिवारिक सदस्यों को हो रही होंगी। उन्हें इंसाफ जल्द से जल्द मिले शायद आज प्रदेश के सभी नागरिकों की यही इच्छा हो । उक्त प्रकरण पर पुलिस प्रशासन, एस टी फ व अन्य खुफिया एजेंसी पूरी निष्ठा से जुटे है जो कि हम समाचार पत्रो और टेलीविजन समाचार में देख व सुनकर अपडेट हो रहे हैं। घटना के कुछ दिनों बाद से सोशल मीडिया पर कुछ जातिवादी समर्थित मानसिकता एवं जाति विरोधी मानसिकता की विचारधाराएं देखने को मिली जो अत्यन्त ही खेद जनक हैं। एक बात अब हमे जरूर समझ में आ जानी आवश्यक है कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती और न ही वो सभ्य समाज के लिए हितकर होते है, ऐसे प्रमाण व साक्ष्य हम देखते रहते हैं। वक्त है अब एक नई सोच का जिससे प्रदेश के समस्त नागरिकों के लिए सभ्य समाज का निर्माण हो सकें व प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो सके और जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार तत्पर दिख रही है।


🕔tanveer ahmad

07-07-2020-तिरांकारी मणि त्रिपाठी।

वास्तविकता में माफियाओ की प्रत्येक क्षेत्र में उपस्थिति रही है जिसके संदर्भ में जानकारियां समाचार पत्रों, टेलीविजन समाचार व इंटरनेट सर्च...

Read Full Article
पहले सोमवार पर उमड़े भक्त, CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक

पहले सोमवार पर उमड़े भक्त, CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक868

👤06-07-2020-\r\nलखनऊ । कोराना वायरस के संक्रमण के कारण फिजिकल डिंस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्तों ने सावन के पहले सोमवार पर आज देवाधिदेव भगवान शिव का दर्शन-पूजन किया। कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित होने के बाद भी लोग बड़ी संख्या में प्रदेश के विख्यात शिव मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर के गोरक्षपीठ के मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक कर वैश्विक महामारी से निजात दिलाने की कामना की। इस दौरान वह मास्क भी लगाए थे। उत्तर प्रदेश में सावन के पहले सोमवार को आज वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ ही गोरखपुर के गोरखनाथ, मेरठ के औघडऩाथ, लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर, कानपुर के बाबा आनंदेश्वर मंदिर, प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर, लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी है। सभी जगह पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिव भकत लम्बी-लम्बी कतार में लगकर अपने आराध्य का दर्शन करने का इंतजार कर रहे हैं। वाराणसी में सावन के पहले सोमवार को बाबा के दर्शन के लिए कई किलोमीटर लम्बी कतार लगी है। यहां पर यादव बंधु गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। सावन के पवित्र महीने की पहली सोमवारी पर प्रदेश के शिव मंदिरों में भक्त भगवान महादेव की पूजा कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से मंदिरों में इस बार पूजा-अर्चना के लिए खास विधि विधान तय किए गए हैं। लोगों को मंदिर के गर्भ गृह में आने की अनुमति नहीं है।
🕔 एजेंसी

06-07-2020-\r\nलखनऊ । कोराना वायरस के संक्रमण के कारण फिजिकल डिंस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्तों ने सावन के पहले सोमवार पर आज देवाधिदेव भगवान शिव का दर्शन-पूजन किया। कांवड़ यात्रा...

Read Full Article
यूपी में फिर पुलिस पर हमला, अलीगढ़ में दौड़ लगा रहे युवकों ने की तोड़फोड़

यूपी में फिर पुलिस पर हमला, अलीगढ़ में दौड़ लगा रहे युवकों ने की तोड़फोड़324

👤06-07-2020-
\r\nअलीगढ़ । कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में चार दिन पहले आठ पुलिसकर्मियों के बलिदान के बाद भी प्रदेश में पुलिस पर हमला जारी है। अलीगढ़ में सोमवार सुबह दौड़ लगा रहे कुछ युवकों को पुलिस ने रोका तो इन लोगों ने हमला बोल दिया। इसके बाद सिपाही पुलिस चौकी पर ताला लगाकर भाग गए, जबकि युवकों ने वहां काफी तोड़फोड़ की। अलीगढ़ के अतरौली कोतवाली क्षेत्र के गांव तेबथू पुलिस चौकी पर सुबह सोमवार कुछ लोगों ने काफी तोड़फोड़ कर दी। यहां पर तैनात पुलिस कर्मी इसके बाद चौकी पर ताला लगा कर भाग गए। सुबह यहां पर दौड़ लगा रहे कुछ युवकों को पुलिस ने भीड़ में एक साथ चलने से टोक दिया था। यह बात इन लोगों को इतनी नागवार गुजरी कि इन लोगों का पुलिस के सिपाहियों से काफी विवाद हो गया। इसके बाद इन युवकों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया। कम संख्या में होने के कारण सिपाही पुलिस चौकी पर ताला लगाकर वहां से भाग गए।
🕔 एजेंसी

06-07-2020-
\r\nअलीगढ़ । कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में चार दिन पहले आठ पुलिसकर्मियों के बलिदान के बाद भी प्रदेश में पुलिस पर हमला जारी है। अलीगढ़ में सोमवार सुबह दौड़ लगा रहे कुछ...

Read Full Article
चौबेपुर थाने के दो दारोगा और एक सिपाही निलंबित, टोल प्लाजा पर विकास दुबे के पोस्टर चस्पा

चौबेपुर थाने के दो दारोगा और एक सिपाही निलंबित, टोल प्लाजा पर विकास दुबे के पोस्टर चस्पा78

👤06-07-2020-
कानपुर । आठ पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल रहे हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे 72 घंटे बाद भी पुलिस पकड़ से दूर है, जिसे पकड़ने के लिए 900 पुलिस जवानों की साठ टीमें लगाई गई हैं। पुलिस ने मोस्टवांटेड विकास दुबे के पोस्टर टोल प्लाजा पर चस्पा कराए हैं। पुलिस अधिकारी रोजाना बिकरू गांव पहुंच रहे और घटना में शामिल विकास समेत सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रहे हैं। शहर में रविवार देर रात तक आई रिपोर्ट के बाद 22 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं, शहर में कोराना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान सोमवार को भोर पहर भारी बारिश ने उमस और गर्मी से राहत दी है।  बिकरू गांव में सीओ समेत आठ पुलिस जवानों की हत्या में अब तक की जांच में तीन पुलिस वाले मुखबिरी के शक में टारगेट पर थे, प्रथम दृष्टता जांच में ड्यूटी में लापरवाही किए जाने पर थाना चौबेपुर के उपनिरीक्षक कुंवर पाल और कृष्ण कुमार शर्मा तथा सिपाही राजीव को एसएसपी दिनेश कुमार पी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक चौबेपुर थाने के 65 पुलिस कर्मियों के साथ ही शिवली, शिवराजपुर व बिल्हौर थाने के 30 पुलिस कर्मियों के मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। आइजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकरण में जो भी पुलिस कर्मी घर का भेदी निकलेगा, उसके खिलाफ अपराधियों जैसा बर्ताव किया जाएगा। उनके खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा और उन्हें जेल भेजने में भी संकोच नहीं होगा। \r\nमोस्टवांटेड एक लाख के इनामी विकास दुबे के पोस्टर जगह जगह चस्पा कराए गए हैं। उन्नाव में पुलिस ने लखनऊ-कानपुर हाईवे पर अजगैन थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के हर बूथ पर इनामी अपराधी विकास दुबे का पोस्टर चस्पा किया गया है। ताकि टोल बूथ पर वाहनों से गुजरने वाले भी उसकी पहचान कर सकें, वहीं टोल बूथों के हर कर्मी को प्रत्येक वाहन में सवार लोगों पर निगाह रखने की सलाह दी गई है। \r\n-हमले के दौरान बिकरू की बिजली काटने के मामले में नया मोड़ आया है। एसएसपी ने स्वीकार किया है कि कॉल किसी सिपाही ने नहीं बल्कि निलंबित थाना प्रभारी ने ही की थी, हालांकि अभी मामले की जांच चल रही है।  \r\nमोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथ वारदात में शामिल रहे साथी दयाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू को पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया है कि घटना से चार घंटे पहले थाने से दबिश पड़ने की सूचना मिली थी। इसके बाद विकास ने असलहों से लैस तीस शाॅर्प शूटरों को बुलवाया था।\r\n-मोस्ट वांटेड एक लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने के लिए 60 टीमों में 900 पुलिस जवान लगाए गए हैं। आईजी मोहित अग्रवाल के मुताबिक मंडल स्तर पर पुलिस की 40 टीमों को लगाया गया है, जबकि मुख्यालय स्तर से भी 20 टीमों को मोस्टवांटेड विकास दुबे की तलाश में लगाया गया है। इसमें एसटीएफ की भी छह टीमेंं शामिल हैं। इस सर्च ऑपरेशन में करीब 900 पुलिस वाले प्रदेश और प्रदेश से बाहर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश कर रहे हैं।
🕔tanveer ahmad

06-07-2020-
कानपुर । आठ पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल रहे हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे 72 घंटे बाद भी पुलिस पकड़ से दूर है, जिसे पकड़ने के लिए 900 पुलिस जवानों की साठ टीमें लगाई गई हैं।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article