Back to homepage

Latest News

सरोजनीनगर में मिनी लाकडाउन के चलते  पसरा सन्नाटा  

सरोजनीनगर में मिनी लाकडाउन के चलते  पसरा सन्नाटा  973

👤20-07-2020-लखनऊ.राजधानी स्थित सरोजनीनगर थाना क्षेत्र को सोमवार से 24 जुलाई तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इस दौरान कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने थाना सरोजनीनगर क्षेत्र को सील किया है। लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग के मुख्य मार्गों पर सरोजनीनगर पुलिस मुस्‍त‍ैद रही। पुलिस की सख्ती और नागरिकों की जागरूकता को लेकर सरोजनीनगर में सोमवार सुबह से ही सन्नाटा  पसरा रहा । हालात ये थी कि लोग दिन भर घरों के अंदर बंद रहे। वैसे तो सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं इसके बाद अब सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने कमर कस ली है । किसी तरह की ढिलाई नहीं दी जा रही है। लोगों को कोरोना से बचाव की गाइड लाइन पालन करने पर जोर दिया जा रहा है। वही पुलिस ने सरोजनीनगर के क्षेत्रों के मुख्य मार्गों को बास बालियों के सहारे सील कर दिया है। अनावश्‍यक रूप से बाहर निकलने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की और जुर्माना भी वसूला है। 
🕔tanveer ahmad

20-07-2020-लखनऊ.राजधानी स्थित सरोजनीनगर थाना क्षेत्र को सोमवार से 24 जुलाई तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इस दौरान कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने थाना सरोजनीनगर...

Read Full Article
सब रजिस्‍ट्रार कार्यालय को दो दिन बंद करने की मांग

सब रजिस्‍ट्रार कार्यालय को दो दिन बंद करने की मांग234

👤20-07-2020- लखनऊ. राजधानी के बक्‍शी का तालाब तहसील क्षेत्र के तहसील बार एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष  लालता प्रसाद शुक्ला  व महामंत्री आशीष कुमार सिंह  द्वारा  सोमवार को जिलाधिकारी को तहसीलदार बीकेटी  के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। जिसमें अधिवक्ताओ द्वारा  मांग की गई  सब रजिस्ट्रार कार्यालय बीकेटी  में लवकुश त्रिपाठी एडवोकेट द्वारा 16 जुलाई को रजिस्ट्री कराई गई थी, जिनकी कोविड-19 की रिपोर्ट 18 जुलाई को पाज़िटिव आई थी।  लवकुश त्रिपाठी के संपर्क में आए हुए सभी लोगों की कोविड-19 की जांच कराई जाए। इसके साथ साथ संपूर्ण सब रजिस्ट्रार कार्यालय व तहसील परिसर सेनेटाइज कराया जाए। वहीं दो दिनों  के लिए रजिस्ट्री ऑफिस बंद किया जाए एवं अनावश्यक भीड़ को देखते हुए टोकन व्यवस्था बहाल की जाए। टोकन के माध्यम से रजिस्‍ट्री कराई जाए ताकि अनावश्यक भीड़ न लगने पाए और  कोरोना महामारी से बचा जा सके। अधिवक्‍ताओं ने ज्ञापन सौंपने के बाद भोलेनाथ का रूद्राभिषेक किया और कोरोना वायरस से जल्दी सभी को निजात मिले इसके लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की गई । इस मौके पर बीकेटी तहसीलदार व तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री आशीष कुमार सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-07-2020- लखनऊ. राजधानी के बक्‍शी का तालाब तहसील क्षेत्र के तहसील बार एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष  लालता प्रसाद शुक्ला  व महामंत्री आशीष कुमार सिंह  द्वारा  सोमवार को जिलाधिकारी...

Read Full Article
यूपी में जातिवादी राजनीति को हवा देने की विपक्ष की कोशिशों का भाजपा जनता के बीच देगी जवाब

यूपी में जातिवादी राजनीति को हवा देने की विपक्ष की कोशिशों का भाजपा जनता के बीच देगी जवाब903

👤20-07-2020-\r\nलखनऊ । उत्तर प्रदेश के कानपुर में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे मुठभेड़ कांड के बाद गर्मायी सूबे की जातिवादी राजनीति में विपक्ष के हमलों का जवाब भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच देगी। खासतौर से भारतीय जनता पार्टी को ब्राह्मण एवं दलित विरोधी करार देने की विपक्ष की कोशिशों को ध्यान में रखते हुए पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में हुई बड़ी घटनाओं के बारे में जनता को याद दिलाने का काम किया जाएगा। यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दो दर्जन से अधिक विधायकों से फोन पर वार्ता कर उनके क्षेत्रों का हाल जाना और विपक्ष के दुष्प्रचार को लेकर सचेत रहने को कहा। यूपी भाजपा का नेतृत्व कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी द्वारा सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे अभियान से सतर्कता बरत रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती इस बाबत बयान भी जारी कर चुके हैं। कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद भी इस संदर्भ में बोल रहे हैं। मायावती मध्य प्रदेश के गुना कांड को लेकर भी भाजपा के साथ कांग्रेस पर दलित विरोधी होने का आरोप लगा रही हैं। वहीं राष्ट्रीय लोकदल व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी जैसे छोटे दलों ने भी सुर में सुर मिलाना शुरू कर दिया है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-07-2020-\r\nलखनऊ । उत्तर प्रदेश के कानपुर में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे मुठभेड़ कांड के बाद गर्मायी सूबे की जातिवादी राजनीति में विपक्ष के हमलों का जवाब भारतीय जनता पार्टी जनता...

Read Full Article
कटरीना कैफ को पसंद आया अमेज़न की वेब सीरीज़ 'बंदिश बैंडिट्स' का टीज़र, जानें-क्या कहा

कटरीना कैफ को पसंद आया अमेज़न की वेब सीरीज़ 'बंदिश बैंडिट्स' का टीज़र, जानें-क्या कहा526

👤19-07-2020-नई दिल्ली । अमेज़न प्राइम वीडियो क्राइम, थ्रिलर और लव स्टोरी के बाद म्यूज़िकर ड्रामा लेकर आ रहा है। इस अपकमिंग वेब सीरीज़ \'बंदिश बैंडिट्स\'  में म्यूज़िक की दुनिया से जुड़े दोनों कप्लस की कहानी दिखाई जाएगी। अमेज़न प्राइम वीडियो ने हाल ही में वेब सीरीज़ का टीज़र जारी किया है। टीज़र आम आदमी के साथ-साथ सेलेब्स को भी पसंद आया।  जी हां, हम बात करे रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की। कटरीन को भी \'बंदिश बैंडिट्स\' का टीज़र काफी पसंद आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस टीज़र की तारीफ की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इसे साझा किया।\r\nकल जारी होगा ट्रेलर\r\nटीज़र से मिले रिस्पॉन्स के बाद अब दर्शकों को ट्रेलर का इंतज़ार है। हालांकि, इसके लिए दर्शकों को ज़्यादा इंतज़ार करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, ट्रेलर कल यानी  20 जुलाई 2020 में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। ट्रेलर रिलीज़ का दिन इसलिए भी ख़ास है कि क्योंकि 20 जुलाई को नसीरुद्दीन शाह का जन्मदिन भी है। वहीं, इस सीरीज़ के साथ  नसीरुद्दीन शाह  भी जुड़े हुए हैं। वह अहम भूमिका में नज़र आएंगे। आपको बता दें कि वेब सीरीज़ अमेज़न प्राइम वीडियो की यह वेब सीरीज़ 10 एपिसोड की है। इसमें  रितिक भौमिक और श्रेया चौधरी मुख्य भूमिका हैं।  इन दोनों के अलावा  नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी, कुणाल रॉय कपूर, शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग जैसे एक्टर्स भी नज़र आएंगे। वहीं, म्यूज़िकल वेब सीरीज़ के ओरिजिनल ट्रेक को म्यूजिकल तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय ने मिलकर बनाया है। यह उनका डिजिटल डेब्यू है। वेब सीरीज़ 4 अगस्त को स्ट्रीम होगी।
🕔tanveer ahmad

19-07-2020-नई दिल्ली । अमेज़न प्राइम वीडियो क्राइम, थ्रिलर और लव स्टोरी के बाद म्यूज़िकर ड्रामा लेकर आ रहा है। इस अपकमिंग वेब सीरीज़ \'बंदिश बैंडिट्स\'  में म्यूज़िक की दुनिया से जुड़े...

Read Full Article
लालजी टंडन का हाल जानने मेदांता पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल

लालजी टंडन का हाल जानने मेदांता पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल750

👤19-07-2020-
लखनऊ। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर है। मेदांता लखनऊ में भर्ती टंडन वेंटिलेटर पर हैं। रविवार को उनसे मिलने मध्य प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनकर मेदांता अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने राज्यपाल के हालचाल लिए। बता दें कि राज्यपाल को 11 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, 13 जून को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। दो दिन बीच में बाई-पैप मशीन पर भी रहे।\r\n11 जून को हुए थे मेदांता अस्पताल में भर्ती \r\nमालूम हो कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को 11 जून को स्वास्थ्य खराब होने पर मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 13 जून को पेट में रक्तस्राव होने पर उनका ऑपरेशन किया गया। इसके बाद से वह लगातार क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर थे। बीच-बीच में कुछ देर के लिए वेंटिलेटर हटाया गया। 27 जून को उन्हें प्रेशर में ऑक्सीजन देने के लिए बाई-पैप मशीन पर रखा गया। लेकिन, उन्हें राहत नहीं मिली। लिहाजा, सोमवार को फिर राज्यपाल को क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक, राज्यपाल को कोमोर्बिटीज और न्यूरो मस्कुलर की समस्या है। सांस लेने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में फिर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है। \r\nबाई-पैप और वेंटिलेटर में अंतर\r\nविशेषज्ञों के अनुसार, बाई-पैप और वेंटिलेटर दोनों मैके निकल वेंटिलेशन मशीनें हैं। मरीज यदि गंभीर है और बेहोशी में नहीं है। मगर, सांस लेने में असमर्थ है। कार्बन डाई ऑक्साइड बाहर नहीं निकाल पा रहा है। ऐसी स्थिति में बाई-पैप मशीन का सपोर्ट दिया जाता है। इसमें मुंह-नाक पर मास्क लगाकर प्रेशर में ऑक्सीजन दी जाती है। वहीं, मरीज में बेहोशी आने लगे, शरीर में अम्लता बढ़ जाए, कॉर्बन डाई ऑक्साइड और बढ़ जाए तो ऐसी स्थिति में मरीज अति गंभीर होने लगता है। उसे वेंटिलेटर सपोर्ट देना बेहतर रहता है। इसमें मरीज के गले के पास ट्रैकियोस्टमी की जाती है। उसमें इंडोट्रैकियल ट्यूब डाल दी 
🕔tanveer ahmad

19-07-2020-
लखनऊ। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर है। मेदांता लखनऊ में भर्ती टंडन वेंटिलेटर पर हैं। रविवार को उनसे मिलने मध्य प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनकर मेदांता...

Read Full Article
GST चोरी के बंद होंगे रास्ते, सरकार को चूना लगाने वालों पर नकेल के लिए यूपी के वित्त मंत्री का यह प्लान...

GST चोरी के बंद होंगे रास्ते, सरकार को चूना लगाने वालों पर नकेल के लिए यूपी के वित्त मंत्री का यह प्लान...303

👤19-07-2020-लखनऊ । जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स की चोरी कर सरकारी खजाने को चूना लगाने वालों पर सरकार नकेल कसने जा रही है। ऐसी व्यवस्था प्रस्तावित है, जिससे टैक्स चोरी के तमाम रास्ते बंद हो जाएंगे। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने केंद्रीय वित्त मंत्री एवं जीएसटी काउंसिल की अध्यक्ष निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर कई अहम सुझाव दिए हैं। कोविड-19 से राज्य सरकार को जीएसटी की कमाई में बड़ा झटका लगा है। हालांकि, घटते राजस्व की भरपाई के लिए सरकार कोई नया टैक्स तो नहीं लगाने जा रही है, लेकिन टैक्स चोरी पर कड़ाई से अंकुश लगाने वाली है। चूंकि जीएसटी संबंधी कोई भी फैसला केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में गठित जीएसटी काउंसिल ही करती है, इसलिए वित्त मंत्री ने टैक्स चोरी के रास्ते बंद करने वाले कई सुझाव संबंधी पत्र उन्हें लिखा है। मसलन, बेहतर सड़कें होने से एक ही ई-वे बिल से कई बार माल इधर से उधर कर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए ई-वे बिल की प्रत्येक 100 किमी के लिए एक दिन की समय-सीमा को अब 250 किमी करने का सुझाव दिया गया है। 40 लाख रुपये तक के टर्नओवर वाले कारोबारियों को जीएसटी पंजीयन से छूट का भी खूब दुरुपयोग कर टैक्स की चोरी की जा रही है। चूंकि अभी ऐसी व्यवस्था नहीं है कि जिससे अपंजीकृत व्यक्ति के वास्तविक टर्नओवर का पता चल सके, इसलिए टैक्स चोरी करने के लिए जानबूझकर पंजीयन कराए बिना व्यापार के मामले भी बढ़ रहे हैं। ऐसी टैक्स चोरी रोकने के लिए पंजीकृत व्यापारियों द्वारा अपंजीकृत को माल बेचने का ब्योरा कॉमन पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दिए जाने की व्यवस्था करने को कहा गया है। अपंजीकृत व्यक्तियों के लिए यूनिक आइडी या टेंपरेरी आइडी की तरह कॉमन पोर्टल से एक आइडी लेने की अनिवार्यता से टैक्स चोरी पर अंकुश लगेगा। इसके अलावा अपंजीकृत व्यक्तियों को मिलने वाली सुविधा का कुछ ट्रांसपोर्टर्स द्वारा दुरुपयोग किए जाने पर अंकुश लगाने के लिए जीएसटी नियमावली के नियम 138(7) को भी लागू करने का सुझाव है। नियम के प्रभावी होने पर ट्रांसपोर्टर्स के लिए करापवंचित माल का परिवहन संभव नहीं होगा। टैक्स चोरी के मामले में वह अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकेंगे।
🕔tanveer ahmad

19-07-2020-लखनऊ । जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स की चोरी कर सरकारी खजाने को चूना लगाने वालों पर सरकार नकेल कसने जा रही है। ऐसी व्यवस्था प्रस्तावित है, जिससे टैक्स चोरी के तमाम...

Read Full Article
UP के पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह व उनके दर्जनों समर्थकों पर मुकदमा दर्ज

UP के पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह व उनके दर्जनों समर्थकों पर मुकदमा दर्ज827

👤19-07-2020-बस्ती । बसपा में शामिल होने के बाद बस्ती के न्याय रोड स्थित कैंप कार्यालय पर धारा 144 का उल्लंघन कर सभा करना पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह को भारी पड़ गया। कोतवाली पुलिस ने मामले में उनके साथ ही, पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह शानू और भाई बृज किशोर सिंह, पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार, पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह तथा अन्य समर्थकों नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह पिछले दिनों कांग्रेस छोड़ अपने बेटे जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह शानू, छोटे भाई बृज किशोर सिंह के साथ बसपा ज्वाइन किया था। उनके अलावा पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह भी बसपा में शामिल हुए। आरोप है 15 जुलाई को न्याय मार्ग स्थित अपने कार्यालय पर पूर्व मंत्री ने सभा व पत्रकार वार्ता की थी। इस मौके पर पूर्व सांसद व बसपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम चंद्र खरवार भी मौजूद रहे। सभा में तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए। सभा में बसपा में शामिल हुए इन सभी नेताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। कहा कि भाजपा सरकार अपनी करनी से सत्‍ताा से बाहर हो जाएगी। सूबे में अगली सरकार बसपा की ही बनेगी।  पुलिस का कहना है पूर्व मंत्री अपने अन्य समर्थकों के साथ बिना अनुमति के सभा कर रहे थे, जो सीआरपीसी की धारा 144  का उल्लघंन था। एसआइ इंद्ररभूषण सिंह की ओर से दी गई तहरीर पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
🕔tanveer ahmad

19-07-2020-बस्ती । बसपा में शामिल होने के बाद बस्ती के न्याय रोड स्थित कैंप कार्यालय पर धारा 144 का उल्लंघन कर सभा करना पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह को भारी पड़ गया। कोतवाली पुलिस ने मामले...

Read Full Article
 विकास दुबे का Video Viral : दंगल हांक दिया, कोई लड़ने वाला हो तो बताओ पहलवान

विकास दुबे का Video Viral : दंगल हांक दिया, कोई लड़ने वाला हो तो बताओ पहलवान348

👤19-07-2020-लखनऊ । कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला बोलकर सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों हत्या के मुख्य आरोपित विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद भी उसकी दबंगई तथा काले कारनामे सामने आ रहे हैं। विकास दुबे का एक और वीडियो रविवार को वायरल हुआ है, जिसमें वह दंगल हांकने की बात कर रहा है। सिर्फ अंडरवियर व बनियान में उसका वायरल वीडियो चर्चा में है। विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद वीडियो वायरल हो रहे हैं। रविवार को विकास दुबे का एक और वीडियो वीडियो वायरल हुआ। इस बार वह लोगों को दंगल के लिए खुलेआम चुनौती देते दिख रहा है। वह बोल रहा है कि दंगल हांक दिया है हमने, अब अगर कोई लड़ने वाला पहलवान हो तो बताओ। इस वीडियो में वह गांव की सड़क पर अंडरवियर व बनियान में खड़ा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गांव में उसका रुतबा किस कदर था। विकास दुबे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।\r\nअमर दुबे की शादी में दारोगा से बोला, डरो नहीं पास आओ\r\nअमर दुबे की शादी के दौरान का एक वीडियो बीते गुरुवार सामने आया था। वीडियो में अमर दुबे और दुल्हन को आर्शीर्वाद देते हुए निलंबित दरोगा केके शर्मा भी था। केके शर्मा को दबिश के बारे में विकास दुबे को मुखबिरी के शक मे निलंबित किया जा चुका है। इस वीडियो में विकास केके शर्मा से कहता है दूर क्यों खड़े हो पास आओ, डरो नहीं।\r\nअमर की शादी में जमकर नाचा था विकास दुबे\r\nएनकाउंटर के बाद विकास दुबे का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह अपने खास गुर्गे अमर दुबे की शादी में जमकर डांस करता हुआ दिखा। वीडियो 12 दिन पहले का है। 
🕔tanveer ahmad

19-07-2020-लखनऊ । कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला बोलकर सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों हत्या के मुख्य आरोपित विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद भी उसकी दबंगई...

Read Full Article
 अयोध्या में पांच को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन

अयोध्या में पांच को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन511

👤19-07-2020-लखनऊ । रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक के बाद अब प्रधानमंत्री कार्यालय ने रामनगरी में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम की तारीख पर भी मुहर लगा दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पांच अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम तय किया है। श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के लिए पांच अगस्त की तारीख तय हुई है। देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी अयोध्या जाएंगे। भूमि पूजन में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास लगभग 40 किलो चांदी की श्रीराम शिला समर्पित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी इस शिला का पूजन करेंगे और इसे स्थापित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पांच अगस्त को अयोध्या आने का कार्यक्रम पीएम ऑफिस ने तय कर दिया है। पीएम ऑफिस को श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया था। ट्रस्ट के आग्रह को स्वीकार करने के बाद पीएम ऑफिस ने पांच अगस्त का कार्यक्रम फाइनल कर दिया। पांच अगस्त को पीएम मोदी करीब चार घंटा रामनगरी अयोध्या में रहेंगे। इस दौरान वह श्रीराम मंदिर का भूमि व शिलान्यास करने के साथ ही अयोध्या में पर्यटन पर भी कार्यक्रम देखेंगे। दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार रामनगरी अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तारीख का एलान हो गया है। पांच अगस्त को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। बीते वर्ष पांच अगस्त को ही कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी। इसी कारण यह तिथि और अहम हो जाती है।\r\nपांच अगस्त खास\r\nइस बारे में कहा जा रहा है कि श्रीराम नाम का जो मुहूर्त है वह पांच का है। यही सर्वार्थ सिद्धि का योग भी है। यह सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है और इसमें अगर भूमि पूजन किया जाए तो सर्वार्थ की सिद्धि प्राप्त होगी। माना जाता है इस मुहूर्त में सभी कामनाओं की सिद्धि होती है, लिहाजा इस शुभ मुहूर्त में पूजन किया जा सकता है। यही देखकर इस तिथि को फाइनल किया गया है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि बीते वर्ष यानी 2019 में पांच अगस्त को ही कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था। इसी कारण पांच को ही भूमि पूजन के लिए अच्छा तथा यादगार माना जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या में पांच अगस्त को करीब चार घंटे का कार्यक्रम तय किया गया है। इस दौरान वहां पर श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन होगा। पीएम नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे। पीएम मोदी पांच अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 3:10 बजे तक अयोध्या में रहेंगे। इस दौरान अयोध्या में श्रीराम मंदिर के स्थल पर पांच अगस्त को प्रार्थना और श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन समारोह से संबंधित अन्य अनुष्ठान सुबह 8 बजे शुरू होंगे। यहां पर भूमि पूजन काशी के पुजारी सम्पन्न कराएंगे। भूमि पूजन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ही मंदिर की आधारशिला भी रखेंगे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-07-2020-लखनऊ । रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक के बाद अब प्रधानमंत्री कार्यालय ने रामनगरी में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम...

Read Full Article
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों ने कहा-जनता को अनावश्यक बाहर निकलने से रोकें

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों ने कहा-जनता को अनावश्यक बाहर निकलने से रोकें157

👤19-07-2020-
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बाद भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी टीम के साथ संघर्ष में लगे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ कोरोना वायरस की समीक्षा के दौरान सभी जिलों में हर अधिकारी को इस महामारी पर नियंत्रण के लिए सकारात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा जनता को यह बताया जाए कि बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही वह घर के बाहर निकलें। अपने घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/मुख्य चिकित्सा अधिकारी/मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल/नगर आयुक्त नियमित बैठक करें और कोविड-19 की रोकथाम के सम्बन्ध में सकारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। यह माना जाता है कि अच्छी कार्ययोजना बनाकर लागू करने से कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सकता है। डोर-टु-डोर सर्वे, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, सक्षम सर्विलांस, अधिक से अधिक रैपिड एन्टीजन टेस्टिंग के माध्यम से मृत्यु दर को प्रभावी ढंग से कम किया जा सकता है उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नियमों का कड़ाई से पालन कराने के साथ ही, टेस्टिंग की क्षमता को लगातार बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री ने टीम 11 के साथ बैठक में लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि सभी जनपदों में कोविड एवं नॉन कोविड अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ डॉक्टरों तथा दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही हर जगह अस्पतालों की साफ-सफाई के साथ-साथ समय-समय पर सैनिटाइजेशन भी कराया जाए।  सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि रैपिड एंटीजन जांच की संख्या बढ़ाई जाए। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए रैपिड एंटीजन जांच की संख्या बढ़ाने से सभी को लाभ होगा। वह  अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने कोविड-19 से संक्रमित हुए बच्चों से लेकर बुजुर्गों का राज्य में सफल उपचार किया है। गंभीर हालत वाले रोगियों का भी सफलतापूर्वक इलाज हुआ है।  उन्होंने अधिकारिपों को निर्देश दिया कि घर-घर की जाने वाली चिकित्सकीय जांच में जो लोग संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध मिलें, उनकी रैपिड एन्टीजन जांच की जाए और संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हेंं उपचार के लिए चिकित्सालयों में भर्ती कराया जाए। सीएम ने सभी जिलों में एंबुलेंस की संख्या में वृद्धि के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर समेकित कमान एवं नियंत्रण केंद्र स्थापित करते हुए इसके माध्यम से एंबुलेंस सेवाओं के संचालन, चिकित्सकीय जांच और सर्वेक्षण कार्य सहित कोविड-19 की रोकथाम संबंधी समस्त गतिविधियों की निगरानी की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के उपचार के लिए कोई कारगर दवा अथवा टीका अभी तक विकसित नहीं हुआ है। अब इस रोग से बचने के लिए निरन्तर सावधानी और सतर्कता बरतना जरूरी है।

🕔tanveer ahmad

19-07-2020-
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बाद भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी टीम के साथ संघर्ष में लगे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article