Back to homepage

Latest News

पौधारोपण महाकुंभ सप्ताह : लखनऊ समेत सभी जिलों में शुरू हुआ पौधारोपण अभियान, 25 करोड़ पौधे लगाने की है तैयारी

पौधारोपण महाकुंभ सप्ताह : लखनऊ समेत सभी जिलों में शुरू हुआ पौधारोपण अभियान, 25 करोड़ पौधे लगाने की है तैयारी9

👤05-07-2020-लखनऊ । राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिकनिक स्पॉट में पौधा रोपण किया। इसी के साथ ही सभी जिलों में पौधारोपण अभियान शुरू हुआ। गोंडा में 40.88 लाख पौध लगाने की तैयारी की गई है। वहीं लखीमपुर में 66 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। गोंडा में रविवार को मिशन 25 करोड़ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम शुरू हो गया है| जिले में 40.88 लाख पौध लगाने की तैयारी की गई है। आयुक्त महेंद्र कुमार, डीएम डा. नितिन बंसल ने सर्किट हाउस में पौधारोपण किया।अभियान के तहत रोपाई के लिए कृषि विभाग को भी तीन लाख पौधे का लक्ष्य मिला है। उपनिदेशक कृषि मुकुल तिवारी ने बताया कि विभाग के पोर्टल पंजीकृत किसानों को रोपाई के लिए 10-10 पौधे मुफ्त में दिए जायेंगे। इसके लिए किसानों का चयन किया गया है। रोपाई के बाद पौधे के सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी संबंधित किसान की होगी।\r\nकौन कहां करेगा पौधारोपण\r\nगोंडा में डीएफओ आर के त्रिपाठी के मुताबिक सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह गोंडा-अयोध्या मार्ग व माझा तरहर में पौधारोपण करेंगे। जबकि कर्नलगंज विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह लल्ला भइया चचरी से बिबियापुर मार्ग, गौरा विधायक प्रभात वर्मा प्राथमिक विद्यालय कूकनगर ग्रंट, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री जंगबहादुर बनवारी लाल इंटर कॉलेज रीवां नवाबगंज, तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडेय किसान बालिका इंटर कॉलेज, मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी प्राथमिक विद्यालय विशम्भरपुर, कटराबाजार विधायक बावन सिंह गौरव सिंह मेमोरियल ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज चौरी व जिले के नोडल अफसर सकरौरा ग्रामीण सरयू घाट पर पौधारोपण करेंगे।\r\nलखीमपुर  में जोर-शोर से शुरू हुआ पौधारोपण अभियान\r\nजिले में एक ही दिन में 66 लाख पौधे रोप कर धरती का श्रृंगार करने के लिए पौधारोपण अभियान जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है। रविवार सुबह ही पलिया रेंज के नगला बन ब्लॉक में विशेष सचिव फॉरेस्ट आशीष तिवारी, आइएफएस सोनपाल सिंह, दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक पहुंचे। अधिकारियों ने डीडी बफर जोन डॉ. अनिल पटेल के साथ पौधारोपण किया। कुछ ही देर में लखनऊ मंडल के कमिश्नर  मुकेश मेश्राम, सांसद अजय मिश्र टेनी व डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह  शारदानगर रेंज के झमपुरवा गांव में  पौधारोपण करने के लिए पहुंचने वाले हैं। जिले के ग्रामीण इलाकों में अभियान को सफल बनाने के लिए सुबह से ही ग्राम प्रधानों की अगुवाई में टीम लगी हुई है। पौधारोपण का लक्ष्य पूरा करने के लिए 29 लाख पौधे मनरेगा के तहत ग्राम विकास विभाग को लगाना है, जबकि शेष पौधे वन विभाग व राजस्व विभाग को रोपित करना है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-07-2020-लखनऊ । राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिकनिक स्पॉट में पौधा रोपण किया। इसी के साथ ही सभी जिलों में पौधारोपण अभियान शुरू हुआ। गोंडा में 40.88 लाख पौध लगाने...

Read Full Article
सावन में हर सोमवार देवाधिदेव का होगा अलग रूप श्रृंगार, वाराणसी में चार एडिशनल एसपी संभालेंगे सुरक्षा की कमान

सावन में हर सोमवार देवाधिदेव का होगा अलग रूप श्रृंगार, वाराणसी में चार एडिशनल एसपी संभालेंगे सुरक्षा की कमान667

👤05-07-2020-
वाराणसी। भारत विश्व गुरु है और इसका केंद्र काशी है। इस नगरी से अधिपति भगवान विश्वनाथ संसार को संचालित करते हैैं। भगवान शिव की उपासना का विशिष्ट काल सावन माह है। इसमें उपासना करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैैं। बाबा की नगरी काशी में सावन में हर सोमवार उनका अलग-अलग रूप श्रृंगार किया जाता है। इस बार सावन में पांच सोमवार, दो प्रदोष व मास शिवरात्रि पड़ रही है। हर सोमवार विशिष्ट श्रृंगार में अलग ही रंग नजर आता है जो भक्तों को मुग्ध व विभोर कर जाता है। श्रीकाशी विश्वनाथ न्यास परिषद के पूर्व सदस्य पद्मभूषण प्रो. देवी प्रसाद द्विवेदी के अनुसार आध्यात्मिक सिद्धांत के अनुसार सावन में भगवान शिव की उपासना से मानव की कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान हो जाता है। \r\nप्रथम सोमवार-छह जुलाई (मानवाकृत दर्शन) : लिंग पुराण के अनुसार शिव का प्रथम प्राकट्य ज्योतिर्लिंग रूप में हुआ है। सावन में पहले सोमवार को भगवान शिव स्वयं भक्तों के कल्याणार्थ मानवाकृत रूप में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। यह विशिष्ट शृंगार बाबा विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह में सोमवार रात नौ बजे के शृंगार दर्शन में भक्तों को उपलब्ध होगा।\r\nद्वितीय सोमवार-13 जुलाई (शिव शक्ति स्वरुप) : सावन के दूसरे सोमवार को भक्त बाबा विश्वनाथ के शिव-शक्ति स्वरूप का दर्शन करते हैैं। इस दिन बाबा के ज्योतिर्लिंग पर शिवशक्ति के विग्रह विशेष शृंगार भक्तों को उपलब्ध होगा।\r\nतृतीय सोमवार -20 जुलाई (अद्र्ध नारीश्वर दर्शन) : तीसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का अद्र्धनारीश्वर शृंगार किया जाता है। अद्र्धनारीश्वर स्वरूप के संबंध में मनुस्मृति के उल्लिखित वृत्तांत के अनुसार भगवान शंकर ने स्वयं को दो भाग में विभक्त किया। शिव का अद्र्धनारीश्वर स्वरूप अद्वैत भाव व्यक्त करता है।
🕔tanveer ahmad

05-07-2020-
वाराणसी। भारत विश्व गुरु है और इसका केंद्र काशी है। इस नगरी से अधिपति भगवान विश्वनाथ संसार को संचालित करते हैैं। भगवान शिव की उपासना का विशिष्ट काल सावन माह है। इसमें...

Read Full Article
कोरोना संक्रमण में अलग रूप में दिखे लखनऊ के फूडमैन विशाल सिंह, सेवा परमो धर्म ही भाव

कोरोना संक्रमण में अलग रूप में दिखे लखनऊ के फूडमैन विशाल सिंह, सेवा परमो धर्म ही भाव809

👤05-07-2020-लखनऊ। राजधानी लखनऊ के तीन प्रमुख अस्पतालों में बीते 12 वर्ष से प्रतिदिन हजार के अधिक तीमारदारों को मुफ्त में भोजन की सुविधा देने वाले विशाल सिंह अब उससे भी बड़ी भूमिका में सराहे जा रहे हैं। देश में फूडमैन के नाम से विख्यात विशाल सिंह ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण काल में नया मोर्चा संभाला और इसमें भी वह अपने सेवा भाव में छा गए हैं।  कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में पहले लॉकडाउन से भोजन के पैकेट तथा अन्य उपयोगी खाद्य पदार्थ लोगों तक पहुंचाने का अनुभव विशाल सिंह के लिए बिल्कुल नया था। इसको भी उन्होंने उसी सेवा भाव से अंगीकार किया। विशाल सिंह की प्रसादम सेवा की टीम ने डॉ. राममनोहर लोहिया मेडिकल इंस्टीट्यूट के प्रसादम सेवा केंद्र को कम्युनिटी किचन केंद्र में बदला और प्रवासी कामगार व श्रमिकों के साथ गरीब, असहाय, निर्बल तथा भोजन से वंचित लोगों तक इन पैकेट को पहुंचाने का बीड़ा उठाया। उन्होंने सात लाख लोगों तक भोजन के पैकेट पहुंचाने का साहसिक काम किया। इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी में लगे पुलिस तथा नगर निगम के कर्मियों को भी उनकी टीम ने दूध व मट्ठा के पैकेट के साथ फल व चना-गुड़ भी उपलब्ध कराया।\r\nफूडमैन विशाल सिंह के इस काम को शासन व प्रशासन के काफी सराहा गया। प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम आईएएस अफसर राजशेखर तो इतना प्रभावित हुए कि वह विशाल सिंह ने मिलने ही पहुंच गये। इस बाबत राजशेखर ने एक ट्वीट भी किया।\r\n\r\n 
🕔tanveer ahmad

05-07-2020-लखनऊ। राजधानी लखनऊ के तीन प्रमुख अस्पतालों में बीते 12 वर्ष से प्रतिदिन हजार के अधिक तीमारदारों को मुफ्त में भोजन की सुविधा देने वाले विशाल सिंह अब उससे भी बड़ी भूमिका में...

Read Full Article
मुख्तार के साम्राज्य की एक बिल्डिंग के खिलाफ LDA का एक्शन, लालबाग में बेसमेंट किया सील

मुख्तार के साम्राज्य की एक बिल्डिंग के खिलाफ LDA का एक्शन, लालबाग में बेसमेंट किया सील850

👤05-07-2020-
लखनऊ । माफियाओं के खिलाफ हो रहे एक्शन के क्रम में रविवार को एलडीए ने लालबाग में बाहबुली मुख्तार अंसारी से जुड़े एक अवैध निर्माण का बेसमेंट रविवार को सील कर दिया। कागज पर ये इमारत रईस अहमद के नाम से दर्ज है मगर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिल्डिंग के पीछे मुख्तार अंसारी का नाम है। चार मंजिल की इमारत में तीन मंजिल का नक्शा पास है। बेसमेंट और चौथी मंजिल का निर्माण नक्शे में नहीं है। मगर एलडीए ने इस दलील पर निर्माण नहीं तोड़ा कि चौथी मंजिल के सारे निर्माण बिना छत के हैं। इसलिए उनको ओपन स्पेस में गिना जाएगा। एलडीए की अवैध निर्माण की कोर्ट ठीक इस इमारत के पीछे ही लगाई जाती हैं। आफिस से ठीक दूसरी बिल्डिंग ही ये है। इसके बावजूद सरकार की नजर टेढ़ी होने से पहले प्राधिकरण के इंजीनियरों को यहां बनाया गया अवैध बेसमेंट और चौथी मंजिल किसी भी अभियंता को नजर नहीं आई। इस अभियान का आदेश विहित प्राधिकारी ऋतु सुहास ने दिया। जिसके बाद तीन थानों की पुलिस एसीएम, तहसीलदार राजेश शुक्ला अधिशासी अभियंता जहरूद्दीन और तीन थानों की पुलिस के अलावा क्षेत्रीय थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्र की टीम ने यहां सील करने की कार्रवाई की। बेसमेंट में लाल टेप खींच दिया गया है। इसके अलावा दीवार पर लिख दिया गया है कि अवैध बेसमेंट एलडीए द्वारा सील है। संयुक्त सचिव एलडीए ऋतु सुहास ने बताया कि चौथी मंजिल पर ओपन निर्माण हैं। इसलिए उनको ध्वस्त नहीं किया गया है।

🕔tanveer ahmad

05-07-2020-
लखनऊ । माफियाओं के खिलाफ हो रहे एक्शन के क्रम में रविवार को एलडीए ने लालबाग में बाहबुली मुख्तार अंसारी से जुड़े एक अवैध निर्माण का बेसमेंट रविवार को सील कर दिया। कागज पर...

Read Full Article
यूपी में टूटा रिकॉर्ड, कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 1155 नए केस मिले

यूपी में टूटा रिकॉर्ड, कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 1155 नए केस मिले582

👤05-07-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1155 कोरोना वायरस के नए मामले मिले हैं। यह संख्या अब तक मिले कोरोना संक्रमितों में सर्वाधिक है। रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 28,077 पहुंच गया है। इसके साथ ही 12 और लोगों की जान भी गई है, जबकि अब तक राज्य में कुल मरने वालों की संख्या 785 हो गई है। राज्य में कोरोना मरीजों के स्वस्ठ होने वालों का रफ्तार अन्य राज्यों से बेहतर है। अब तक 18,761 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में 8,161 एक्टिव केस हैं।\r\nमुरादाबाद में संक्रमण से तीन लोगों की मौत : कोरोना संक्रमण से मुरादाबाद जिले में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें 53 वर्षीय किसरौल नागफनी, 60 वर्षीय सम्भली गेट, 75 वर्षीय लाजपतनगर कटघर निवासी शामिल हैंं। तीनों गंभीर हालत में थे। सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग ने बताया रविवार को कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है। अब मुरादाबाद में मरने वालों का आंकड़ा 27 हो गया है। इसके साथ ही रविवार को लखनऊ से मिली रिपोर्ट में 33 कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है।\r\nप्रयागराज में कोरोना की जंग हार गए दो और मरीज : प्रयागराज में कोरोना की बीमारी से जंग लड़ते-लड़ते दो और मरीज दुनिया से अलविदा हो चले। स्वरूपरानी नेहरू कोविड अस्पताल में दोनों मरीजों का इलाज चल रहा था। इसमें एक 70 वर्षीया वृद्धा थीं जो कैंट एरिया की रहने वाली थीं जबकि दूसरे शख्स की उम्र 46 साल थी जो तीन दिन पहले दिल्ली से लौटकर प्रयागराज आए थे और कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। दोनों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाल के तहत फाफामऊ गंगा तट पर कराया गया। जनपद में अब तक 13 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि रविवार को मिली रिपोर्ट में 33 लोग पॉजिटिव म‍िले हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-07-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1155 कोरोना वायरस के नए मामले मिले हैं। यह संख्या अब तक मिले कोरोना संक्रमितों में सर्वाधिक है। रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमितों...

Read Full Article
कोरोना काल में याद आई औषधीय प्रजातियों की महत्ता : योगी आदित्यनाथ

कोरोना काल में याद आई औषधीय प्रजातियों की महत्ता : योगी आदित्यनाथ47

👤05-07-2020-
\r\nलखनऊ ।   सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में रविवार सुबह वन महोत्सव के अंतर्गत 25 करोड़ पौधा लगाने के बड़े अभियान का शुभारंभ किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वन महोत्सव के तहत आयोजित वृहद पौधारोपण कार्यक्रम के मिशन पौधारोपण 2020 का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी के कुकरैल वन क्षेत्र में हरिशंकरी का पौधा रोपा। यूपी में शाम तक 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा भी कर लिया गया। प्रदेश भर में शाम छह बजे तक 25 करोड़ तीन लाख नौ हजार नौ सौ 81 पौधे लगाए जा चुके हैं। प्रदेश भर में वृक्षारोपण के साथ जियो टैगिंग भी की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमने एक दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने का अपना लक्ष्य हासिल किया है। हमने आज राज्य में 25 करोड़ 75 लाख पौधे लगाए हैं।  इसससे पहले रविवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोग भारत के पारंपरिक ज्ञान आयुर्वेद की शरण में गए। लोगों को औषधीय प्रजातियों की वनस्पतियों की महत्ता का अहसास हुआ। कोरोना महामारी से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन कर हम इस महाभियान में भागीदार बन सकते हैं, यह कार्यक्रम उसका साक्षी बना है। भारत के श्रेष्ठ ज्ञान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए आयोजित किए जाने वाले गुरु पूर्णिमा पर्व के साथ वन महोत्सव का यह अद्भुत संगम आज 25 करोड़ पौधे रोपने के लक्ष्य के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भी हैं हम उसके बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस महाभियान में भागीदार बन सकते हैं, वृहद पौधारोपण अभियान उसका साक्षी बन रहा है। सभी जिलों में इसके लिए जोश और जुनून दिख रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 5.3 करोड़ पौधे पूरे प्रदेश में रोपित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण के प्रति जागरुकता का सुंदर उदाहरण है। यह कार्यक्रम कोविड-19 से पहले, उसके दौरान और उसके बाद की परिस्थितियों में आने वाले बदलावों का एक चित्र भी प्रस्तुत करेगा। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-07-2020-
\r\nलखनऊ ।   सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में रविवार सुबह वन महोत्सव के अंतर्गत 25 करोड़ पौधा लगाने के बड़े अभियान का शुभारंभ किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वन महोत्सव के...

Read Full Article
चार घंटे पहले थाने से आया फोन तो हिस्ट्रीशीटर विकास ने बुला लिए 30 शूटर

चार घंटे पहले थाने से आया फोन तो हिस्ट्रीशीटर विकास ने बुला लिए 30 शूटर762

👤05-07-2020-कानपुर । बिल्हौर सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की नृशंस हत्या करने वाले एक लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को वारदात से चार घंटे पहले थाने से ही सूचना आई थी कि तुम्हारे यहां दबिश दी जा रही है। इसके बाद विकास ने फोन कर 30 शार्प शूटरों को बुलाया था। रविवार तड़के मुठभेड़ में गिरफ्तार विकास के खास गुर्गे दयाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू ने पुलिस के सामने घटना का राज खोला। उसने बताया कि शूटर अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे और इनके साथ 315 बोर के राइफल से विकास ने भी पुलिस पर गोलियां चलाई थीं। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथ हमेशा साये की तरह रहने वाला दयाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू उसकी नौकरानी का पति है और सपरिवार विकास के घर में ही रहता है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास के दो मामलों समेत तीन मुकदमे कल्याणपुर थाने मेें दर्ज हैं। इन मुकदमों में विकास भी आरोपित है। बिकरू कांड में भी कल्लू 25 हजार का इनामी है। बकौल आइजी मोहित अग्रवाल, मुठभेड़ में पकड़े गए कल्लू ने बताया कि थाने से चार घंटे पहले फोन आने के बाद विकास ने तीस शार्प शूटर बुला लिए। दयाशंकर उर्फ कल्लू के नाम पर दर्ज 315 बोर की लाइसेंसी राइफल से विकास ने भी पुलिस पर गोलियां चलाई थीं। उसके पास पिस्टल और तमंचे भी थे। दयाशंकर ने अपने समेत वारदात में शामिल और लोगों के नाम भी बताए हैैं। यह भी बताया कि घटना के बाद विकास, उसके साथी और वह खुद दयाशंकर घर के पीछे खड़ी बाइकों से शिवली की ओर भाग गए थे।\r\nनौ घंटे पहले धमकी, चार घंटे पहले मुखबिरी और आठ पुलिसकर्मी शहीद : रिश्तेदार की जमीन के विवाद में एक जुलाई को राहुल तिवारी और उसे घर लेकर आने वाले थाना प्रभारी विनय तिवारी को पीटने वाले विकास दुबे को पुलिस के हर मूवमेंट की जानकारी थी। पिटाई के बाद राहुल दो जुलाई को एसएसपी से मिला। इस जानकारी के बाद विकास ने शाम करीब सवा चार बजे हल्का प्रभारी केके शर्मा को फोन कर धमकाया था कि अगर अब कोई गांव आ गया तो इतनी लाशें बिछा दूंगा कि कंधे नहीं मिलेंगे। हल्का प्रभारी ने एसओ विनय तिवारी को यह जानकारी दी या नहीं, इस पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैैं। इसके करीब पांच घंटे बाद करीब नौ बजे चौबेपुर थाने से किसी का विकास के पास फोन पहुंचा कि उसके यहां दबिश की तैयारी हो गई है। इसके बाद हिस्ट्रीशीटर ने अपनी किलेबंदी कर ली।
🕔 एजेंसी

05-07-2020-कानपुर । बिल्हौर सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की नृशंस हत्या करने वाले एक लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को वारदात से चार घंटे पहले थाने से ही सूचना आई थी कि तुम्हारे...

Read Full Article
गोरखनाथ मन्दिर पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ, गुरु पूजा कर लिया आशीर्वाद

गोरखनाथ मन्दिर पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ, गुरु पूजा कर लिया आशीर्वाद467

👤05-07-2020-गोरखपुर । दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर पौने एक बजे गोरखनाथ मन्दिर पहुंचे। मन्दिर परिसर में पहुचने के बाद सबसे उन्होंने गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूरे विधि-विधान से उनकी पूजा अर्चना की। इसी क्रम में मुख्यमंत्री बारी-बारी से महंत  महायोगी गम्भीरनाथ, महंत ब्रह्मनाथ, नौमीनाथ, महंत दिग्विजयनाथ और सबसे अंत में अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर गए। सभी का उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच चरण-वंदन किया और आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री कुछ देर में बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर नाथ योगियों और मंदिर में रहने वाले पुजारियों को आशीर्वाद देंगे।गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर रविवार को कोरोना संक्रमण के चलते परंपरागत आयोजन तो नहीं होंगे लेकिन आनुष्ठानिक गुरु पूजा पूरे विधि-विधान से होगी। मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में यह पूजा मंदिर के प्रधान पुजारी कमलनाथ के नेतृत्व में संपन्न होगी। पूजा की शुरुआत श्रीनाथजी यानी बाबा गोरखनाथ के चरणवंदन के साथ होगी। इस दौरान उन्हेंं मंदिर के विशेष प्रसाद \'रोट\' का भोग लगाया जाएगा। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-07-2020-गोरखपुर । दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर पौने एक बजे गोरखनाथ मन्दिर पहुंचे। मन्दिर परिसर में पहुचने के बाद सबसे उन्होंने गुरु गोरखनाथ के...

Read Full Article
 डिप्टी सीएम ने स्कूल फीस में रियायत से किया इन्कार, कहा- यह संभव नहीं

डिप्टी सीएम ने स्कूल फीस में रियायत से किया इन्कार, कहा- यह संभव नहीं172

👤04-07-2020-गोरखपुर । प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डाॅ। दिनेश शर्मा ने गोरखपुर के नगर विधायक डाॅ। राधा मोहन दास अग्रवाल को बताया कि स्कूलों की फीस माफ किया जाना या कम किया जाना संभव नहीं है।  मंत्री ने ये बातें तब कहीं जब नगर विधायक ने उन्हें टेलीफ़ोन पर बात की। इसके पूर्व गोरखपुर पैरेंट्स एशोसियेशन की ओर से नागरिकों ने नगर विधायक से मुलाकात कर माध्यमिक शिक्षा मंत्री तक उनकी बात पंहुचना का अनुरोध किया था। नगर विधायक ने उप-मुख्यमंत्री को बताया कि पैरेंट्स का कहना है कि 4 महीने से सारे स्कूल बंद हैं और आगे भी खुलने की संभावना नहीं है। सिर्फ आनलाइन शिक्षा की औपचारिकता पूरी की जा रही है। बच्चों तथा अभिवावकों को इससे बहुत परेशानी हो रही है और बच्चों को कोई विशेष शिक्षा भी नहीं मिल रही है। जबरन तीन महीने की एडवांस फीस और वार्षिक फीस जमा कराई जा रही है। कम से कम आनलाइन शिक्षा के दौरान फीस तो कम की ही जानी चाहिए।  उप-मुख्यमंत्री ने सारी बातें सुनने के बाद नगर विधायक को बताया कि सरकार ने पैरेंट्स को तीन सुविधाएं पहले ही दी हैं। पहली, सभी स्कूलों को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि इस साल फीस में कोई वृद्धि नहीं की जायेगी। दूसरी, सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी विद्यालय, यदि पिछला बकाया नहीं है तो सिर्फ एक माह की फीस लेंगे। एक साथ तीन महीने की एकमुश्त फीस नहीं ली जायेगी। अगर किसी अभिवावकों को एक महीने की फीस देने में भी दिक्कत हो तो वे निजी रूप से स्कूल में अप्लिकेशन देकर फीस स्थगित करा सकेंगे और तीसरे परिवहन शुल्क नहीं लिया जायेगा। \r\nमाध्यमिक शिक्षा मंत्री ने अंत में यह भी कहा कि फीस को पूरी तरह से माफ करना अथवा कम ही करना, व्यवहारिक रूप से सम्भव नहीं है, क्योंकि विद्यालय के स्थाई खर्च होते है, जिसे फीस लिये बिना पूरा करना संभव नहीं है। \r\nनगर विधायक डाॅ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने नागरिकों की परेशानियों से मंत्री को अवगत करा दिया है। इस संदर्भ में निर्णय लेने का अधिकार किसी विधायक के हाथ में नहीं होता है। सरकार को ही निर्णय लेना होता है। अगर कोई विद्यालय अभिवावकों को उक्त तीनों आदेशों की अवहेलना कर रहे हों और जिला विद्यालय निरीक्षक या बेसिक शिक्षा अधिकारी का नागरिकों को सहयोग नहीं मिल रहा हो तो वे लिखित शिकायत लेकर उन्हें मिलें, वे तीनों आदेशों का अनुपालन करवाएंगे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-07-2020-गोरखपुर । प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डाॅ। दिनेश शर्मा ने गोरखपुर के नगर विधायक डाॅ। राधा मोहन दास अग्रवाल को बताया कि स्कूलों की फीस माफ किया...

Read Full Article
लखनऊ में विकास दुबे के भाई के घर मिली सरकारी एम्बेसडर कार

लखनऊ में विकास दुबे के भाई के घर मिली सरकारी एम्बेसडर कार548

👤04-07-2020-लखनऊ। कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकारू गांव में गुरुवार-शुक्रवार रात प्रदेश के आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद फरार दुर्दांत अपराधी का तलाश में पुलिस की सौ टीमें लगी हैं। पुलिस की टीमें इसी अभियान के तहत लखनऊ में भी छापा मार रही है। लखनऊ के आज पुलिस को विकास दुबे के भाई के दीप प्रकाश मकान में सरकारी एम्बेसडर कार मिली है। कार का रजिस्ट्रेशन नम्बर सरकारी है। कार विशेष सचिव राज्य संपत्ति विभाग के नाम पर पंजीकृत है। आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे के कानपुर में ढहाने के बाद पुलिस को उसकी प्रदेश में अन्य संपत्तियों की भी तलाश है। लखनऊ में उसके मकान पर छापा मारने के बाद आज भी पुलिस की एक टीम ने उसके भाई के लखनऊ के मकान पर फिर छापा मारा। जहां पर पुलिस को एक सरकारी एम्बेसडर कार (UP 32-बीजी-0156) मिली है। यह कार सरकारी है और विशेष सचिव राज्य संपत्ति के नाम पंजीकृत है। पुलिस ने दीप प्रकाश के घर मिली इस सरकारी नम्बर की कार को कब्जे में ले लिया है। कार नीलामी में खरीदी गई थी जो अभी तक ट्रांसफर नहीं कराई गई थी। विकास के भाई दीप प्रकाश के घर पर खड़ी सरकारी नम्बर की एम्बेसडर की डिग्गी खोलकर पुलिस ने छानबीन की। पुलिस को आज भी विकास दुबे, उसकी पत्नी तथा बच्चों पता नही चला है। पुलिस ने विकास के छोटे भाई दीप प्रकाश की पत्नी अंजली को हिरासत में लिया था। आज उनको घर पर छोड़ दिया। विकास और दीप प्रकाश के घर पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा लगाई गई है। पुलिस अंजली और विकास की मां सरला से जानकारी जुटा रही है। विकास दुबे ने कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र में मकान बनवा रखा है, पड़ोस में ही भाई दीप प्रकाश भी अपने मकान में मां तथा पत्नी के साथ रहता है। दीप प्रकाश की पत्नी गांव में प्रधान है। दीप प्रकाश शुक्रवार से घर से गायब है जबकि पत्नी को कल हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने छोड़ दिया था। इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने विकास और उनके भाई के घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान यहां सिर्फ दीपू की पत्नी अंजली मिली। अंजली को पुलिस ने हिरासत में लिया था।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-07-2020-लखनऊ। कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकारू गांव में गुरुवार-शुक्रवार रात प्रदेश के आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद फरार दुर्दांत अपराधी का तलाश में पुलिस की...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article