Back to homepage

Latest News

जिले में रुका विकास का पहिया, ये योजनाएं नहीं हो पा रहींं पूरी

जिले में रुका विकास का पहिया, ये योजनाएं नहीं हो पा रहींं पूरी411

👤13-07-2020-आगरा। बजट के अभाव में जिले की कई महत्वपूर्ण योजनाएं फंस गई हैं। बजट स्वीकृत होने के बाद भी धनराशि अवमुक्त नहीं हो पा रही। इसके चलते विकास का पहिया आगे नहीं बढ़ पा रहा। स्वीकृत लागत की 75 फीसद धनराशि दी जा चुकी है। 25 फीसद धनराशि के अभाव में योजनाएं लटकी हुई हैं। लॉकडाउन के बाद अनलॉक के पहले चरण में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में रिपोर्ट तैयार कराई गई। इसमें पता चला कि जून तक विभिन्न योजनाएं के लिए स्वीकृत 4601 करोड़ रुपये में से 3464 करोड़ रुपये अवमुक्त किए जा चुके हैं। शेष धनराशि के इंतजार में 18 योजनाएं लटकी हुई हैं। हालांकि इस बीच दो योजनाएं पूरी हाे चुकी हैं। इनमें से एक पीडब्ल्यडी द्वारा हुडको के अंतर्गत एत्मादपुर क्षेत्र में छोटा सुरैरा से बड़ा सुरैरा के बीच पुल एवं पहुंच मार्ग और जल निगम द्वारा धिमश्री पुनर्गठन पेयजल योजना है। \r\n4601 करोड़ की स्वीकृत लागत से 66 निर्माण कार्य किए जा रहे हैं\r\n3464 करोड़ (75.29 फीसद) अवमुक्त किए जा चुके हैं अब तक\r\n3046 करोड़ (87.94 फीसद) अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष में व्यय\r\n49 लक्षित कार्यों के सापेक्ष 02 (4.08 फीसद) कार्य पूर्ण हो चुके हैं\r\n15 कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जिले में कराए जा रहे हैं विभिन्न कार्य
🕔tanveer ahmad

13-07-2020-आगरा। बजट के अभाव में जिले की कई महत्वपूर्ण योजनाएं फंस गई हैं। बजट स्वीकृत होने के बाद भी धनराशि अवमुक्त नहीं हो पा रही। इसके चलते विकास का पहिया आगे नहीं बढ़ पा रहा। स्वीकृत...

Read Full Article
यूपी में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर अगले दो दिनों में निर्णय : डॉ. दिनेश शर्मा

यूपी में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर अगले दो दिनों में निर्णय : डॉ. दिनेश शर्मा121

👤13-07-2020-विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर अगले एक-दो दिनों में निर्णय लिया जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नई गाइडलाइन के मुताबिक राज्य सरकार इस पर फैसला लेगी। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने  कोरोना काल में नए शैक्षिक सत्र की चुनौतियां\' विषय पर आयोजित ई-संवाद  को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने कल ही शैक्षिक कलेंडर जारी किया था लेकिन यूजीसी की गाइडलाइन कुछ और हैं।  इधर जल्दी-जल्दी यूजीसी की गाइडलाइन बदल कर आई हैं। हमने कोर्स शेड्यूल तैयार रखा था। परीक्षाएं कैसे होंगी या नहीं होंगी, क्या हम प्रमोशन देंगे, फाइनल इयर की परीक्षा लेंगे। ये कुछ यक्ष प्रश्न थे। इनके जवाब तलाशते हुए हम समाधान तक पहुंच चुके थे लेकिन यूजीसी ने अपनी गाइडलाइन बदली हैं। इससे सामंजस्य स्थापित करते हुए हमें प्रमोशन देना है या परीक्षाएं लेनी है, इस निष्कर्ष पर हम एक-दो दिन में पहुंच जाएंगे। ई-संवाद को संबोधित करते हुए सीबीएसई के पूर्व अध्यक्ष अशोक गागुंली ने ऑनलाइन शिक्षा में चॉक और ब्लैकबोर्ड प्रणाली को किनारे करने का सुझाव देते हुए कहा कि हमें इसमें चार \'ई\' पर ध्यान देना होगा। पहले बच्चे को \'इंगेज\' करें,\'एक्स्प्लोर\' करने का मौका दें, बच्चे को \'एक्सप्लेन\' करें, जो बच्चे को ज्ञान दें रहे हैं उसे \'एक्सटेंड\' करें यानी जो ज्ञान उसने हासिल किया उसे लागू करें। तब जाकर ऑनलाइन शिक्षा प्रभावी होगी।  लखनऊ विवि के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने विवि में लागू किए जाने वाले स्लिप माड्यूल की जानकारी देते हुए कहा कि बच्चे घर में करे व विवि में आकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत करें। एकेटीयू के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने डिजिटल शिक्षा के लिए संसाधन जुटाने पर जोर दिया। उन्होंने इंटरनेट के साथ ही अखबार, रेडियो, टीवी आदि को साथ लेकर चलने पर बल दिया।
🕔tanveer ahmad

13-07-2020-विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर अगले एक-दो दिनों में निर्णय लिया जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नई गाइडलाइन के मुताबिक राज्य सरकार इस पर फैसला लेगी। उप मुख्यमंत्री...

Read Full Article
बिजली योजनाओं का लाभ लेने के लिए जुलाई की करें किस्त जमा

बिजली योजनाओं का लाभ लेने के लिए जुलाई की करें किस्त जमा63

👤13-07-2020-
आगरा। आसान किस्त योजना और किसान आसान किस्त योजना में पंजीकृत उपभोक्ताओं को बखूबी लाभ मिलता रहेगा। बस उन्हें जुलाई से नियमित किस्त जमा करने की जरूरत है। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पत्र जारी कर उपभोक्ताओं के लिए यह जानकारी दी है। उन्होंने उपभोक्ताओं से बिजली चोरी न करने की भी अपील की है। ऊर्जा मंत्री के पत्र के अनुसार आसान किस्त योजना में जिन उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया था और फरवरी तक नियमित बिल सहित किस्त जमा की थीं, लेकिन महामारी के चलते वह मार्च, अप्रैल और जून की किस्त जमा नहीं कर पाए। ऐसे उपभोक्ता जुलाई से नियमित बिल सहित किस्त जमा करते हैं तो उन्हें योजना का पूर्ण लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत चार किलोवाट तक के घरेलू ग्रामीण पंजीकृत उपभोक्ताओं को 24 किस्त और शहरी उपभोक्ताओं को 12 मासिक किस्तों में बकाया का भुगतान करना है। इसके अलावा किसान आसान योजना में पंजीकरण कराने की तिथि 31 जुलाई तक हो गई है। योजना में जिन उपभोक्ताओं ने पूर्व में पंजीकरण करा रखा है। महामारी के समय किस्त जमा नहीं कर पाए। वे जुलाई से किस्त जमा करने पर लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में बकाया धनराशि को छह माह की किस्तों में जमा किया जा सकता है।\r\nचोरी से करो तौबा, 24 घंटा बिजली की सेवा\r\nग्रामीण क्षेत्र में चोरी का बिजली का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है। इसको लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी चिंतित हैं। उन्होंने उपभोक्ताओे से अपील की है कि बिजली चोरी बंद करने पर 24 घंटा बिजली सप्लाई की जाएगी। यानी जब बिजली विभाग का लाइन लॉस 15 फीसद तक होगा। तभी पूरी सेवा मिलेगी। उन्होंने कहा कि लाइन लॉस कम होने पर उपभोक्ताओं के ट्रांसफारमरों की क्षमता भी लोड से 40 फीसद ज्यादा बढ़ा दी जाएगी। 
🕔tanveer ahmad

13-07-2020-
आगरा। आसान किस्त योजना और किसान आसान किस्त योजना में पंजीकृत उपभोक्ताओं को बखूबी लाभ मिलता रहेगा। बस उन्हें जुलाई से नियमित किस्त जमा करने की जरूरत है। ऊर्जा एवं अतिरिक्त...

Read Full Article
अब हर हफ्ते दो दिन होगा लॉकडाउन, UP में शनिवार व रविवार को सब रहेगा बंद

अब हर हफ्ते दो दिन होगा लॉकडाउन, UP में शनिवार व रविवार को सब रहेगा बंद646

👤12-07-2020-
लखनऊ । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब नया फॉर्मूला खोजा है। प्रदेश में शुक्रवार रात से 55 घंटे के लॉकडाउन के बाद अब हर हफ्ते दो दिन का लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है। मिनी लॉकडाउन के तहत प्रदेश में अब सिर्फ पांच दिन कार्यालय तथा बाजार खुलेंगे। यानी कोरोना के संक्रमण काल तक प्रदेश में फाइव डे वीक के तहत काम होगा। योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना संक्रमण के प्रसार पर बेहतर नियंत्रण करने के लिए प्रदेश के हर जिले में अब हर हफ्ते के शनिवार को कंपलीट लॉकडाउन का फैसला लिया है। इसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अब सब बंद रहेगा। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने अब बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में लागू होगा मिला लॉकडाउन का फॉर्मूला। प्रदेश में अब हर हफ्ते वीकेंड लॉकडाउन लगेगा। जिसके तहत हफ्ते में दो दिन सभी दफ्तर के साथ बाजार बंद रहेंगे। अब हर शनिवार व रविवार को वीकेंड लॉकडाउन होगा।  अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अभी स्वच्छता के लिए सरकार ने जिस तरह 55 घंटे की बंदी की है, वैसा ही प्रतिबंध हर शनिवार-रविवार को रहेगा। यह सावधानी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर अपनाई जा रही है। अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि शनिवार रविवार को होने वाली बंदी से आर्थिक गतिविधियों को पूरी तरह मुक्त रखा जाएगा। यह कदम शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए उठाया जा रहा है।  सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ कोविड-19 के प्रभाव में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत अब प्रदेश में अग्रिम आदेश तक सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे। सभी जगह शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। साप्ताहिक बंदी के दौरान प्रदेश में सभी बाजारों की स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन के लिए विशेष कार्यक्रम चलेगा। इसके साथ औद्योगिक इकाइयों को शनिवार व रविवार को अपने यहां सेनिटाइजेशन का कार्य कराने के निर्देश दिया गया है। इस दौरान सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूॢत सुनिश्चित की जाए। इसके साथ वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्य जैसे एक्सप्रेस-वे, डैम इत्यादि तथा बाढ़ के दृष्टिगत तटबन्धों की मरम्मत के कार्य सोशल डिस्टेंसिंग के साथ निरन्तर किए जाएं। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-07-2020-
लखनऊ । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब नया फॉर्मूला खोजा है। प्रदेश में शुक्रवार रात...

Read Full Article
सावन की दूसरी सोमवारी आज, भोले बाबा का नहीं हो पाएगा दर्शन

सावन की दूसरी सोमवारी आज, भोले बाबा का नहीं हो पाएगा दर्शन257

👤12-07-2020-बलिया: आज श्रावण मास का दूसरा सोमवार है। पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए घोषित प्रतिबंध की वजह से भक्तों को एक बार फिर शिवालयों में जलाभिषेक करने का सौभाग्य नहीं मिल पाएगा। शहर के विभिन्न मंदिरों का कपाट पिछले तीन जुलाई से ही बंद चल रहा है। लिहाजा श्रद्धालुगण चाह कर भी भगवान भोले नाथ का दर्शन-पूजन नहीं कर पा रहे हैं। लोग घर पर ही शिव-पार्वती का पूजन-अर्चन करने को मजबूर हैं। पिछले एक पखवारे से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही लगातार वृद्धि को देखते जिला प्रशासन ने तीन जुलाई से दस जुलाई तक प्रतिबंध घोषित किया था जिसे बाद में बढ़ा कर 21 जुलाई तक कर दिया गया है। यही नहीं नगर समेत ग्रामीणांचलों के विभिन्न मंदिरों में लगने वाली भीड़ को देखते हुए भी विभिन्न शिव मंदिरों के कपाट को बंद कर दिया गया है। इसके चलते शहर के प्राचीन बालेश्वर मंदिर व भृगु मंदिर में श्रद्धालु दर्शन पूजन को नहीं जा पा रहे हैं। सावन मास में खासकर सोमवार को इन मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती थी। पर इस बार कोरोना महामारी के चलते सन्नाटा छाया पसरा हुआ है। लगभग यही स्थिति जिले के प्रसिद्ध शिवालयों यथा कारो स्थित कामेश्वार धाम, छितेश्वर नाथ मंदिर छितौनी, जिगिरसंड स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर व असेगा स्थित शिव मंदिर पर पहले सोमवर को भी श्रद्धालुओं की काफी कम संख्या देखने को मिली थी। इस दौरान इक्का-दुक्का लोग ही भगवान शिव का दर्शन-पूजन करते देखे गये थे। एक बार फिर प्रतिबंध के चलते शिव भक्तों को बाबा के दर्शन पूजन से निराश होना पड़ेगा। जबकि सावन माह में भगवान शिव के जलाभिषेक का विशेष महत्व बताया गया है। त्योहारों का महीना कहलाने वाला यह माह शिव को समर्पित माना जाता है। इस लिए शिव कृपा प्राप्त करने के लिए भक्तजन इस मास में सच्चे मन से शिवाराधना करते हैं।
🕔 एजेंसी

12-07-2020-बलिया: आज श्रावण मास का दूसरा सोमवार है। पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए घोषित प्रतिबंध की वजह से भक्तों को एक बार फिर शिवालयों में जलाभिषेक करने का सौभाग्य नहीं मिल पाएगा।...

Read Full Article
शांत दिखा शहर का कोना-कोना, पुलिस भी रही सख्त

शांत दिखा शहर का कोना-कोना, पुलिस भी रही सख्त852

👤12-07-2020-
बलिया : कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार से 55 घंटे के लगाए गए प्रतिबंध में शहर का कोना-कोना शांत दिखा। हर चौराहे पर पुलिस भी सख्त दिखी। आवश्यक कार्य के लिए निकले लोगों को परिचय पत्र दिखा कर ही आगे बढ़ने दिया गया। इस दौरान जो लोग बिना मतलब के सड़कों पर घूमने की मंशा से निकले, वे पुलिस को सख्त देख ही वापस घरों में दुबक गए। सोमवार से प्रादेशिक प्रतिबंध खत्म हो रहा है, लेकिन बलिया में डीएस की ओर से शहर और आसपास के संक्रमित इलाकों में 21 तक प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे में प्रादेशिक प्रतिबंध खत्म होने के बाद भी शहर में प्रतिबंध जारी रहेगा। \r\nप्रादेशिक प्रतिबंध के दौरान शहर में कुंवर सिंह चौराहा, चित्तू पांडेय चौराहा, स्टेशन रोड, कदम चौराहा आदि स्थानों पर पुलिस टीम ने शाम तक वाहनों की चेकिग करती रही। इस दौरान जो लोग बिना मास्क पहने नजर आए उन पर कार्रवाई भी हुई। पुलिस के इस कदम को सभी जागरूक लोग सही मान रहे हैं। सदर कोतवाल विपिन सिंह पूरे दिन नगर में चक्रमण रहे।\r\n-निर्देश के बाद भी सफाई कार्य में लापरवाही\r\nकोरोना वायरस संकट के बीच 55 घंटे के प्रादेशिक प्रतिबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सभी जिलों के लिए गाइडलाइन जारी किया था। इस दौरान नगर व ग्रामीण क्षेत्र दोनों इलाकों में सैनिटाइजेशन और सफाई कार्य तेज गति से करने को निर्देश जारी किया था, लेकिन निर्देश में अनुपालन में नगर में केवल खानापूर्ति ही होते दिखा। कुछ मोहल्लों में सैनिटाइजेशन जरूर किया गया, लेकिन सफाई के मामले में कोई तेजी नहीं आई। सड़क किनारे खुली नालियां अभी भी बजबजाते हुई आसपास के इलाकों में बदबू फैला रही है, वहीं बीच सड़क पर कूडे़ का ढ़ेर भी सर्वत्र नजर आ रहा है। नगर के लोग बताते हैं कि इस सच को शनिवार को बलिया आए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने नगर में भ्रमण कर साफ-सफाई के असल सच को खुद से देखा था। इसके बाद जिम्मेदारों को सख्त निर्देश भी दिया था, इसके बाद भी सफाई कार्य गति नहीं पकड़ पाई।\r\n-ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं चला सफाई अभियान\r\nकिसी भी रोग को भगाने के लिए आसपास के स्थानों की सफाई बेहद जरूरी होती हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना काल में भी जिम्मेदार सफाई या सैनिटाइजेशन की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
🕔tanveer ahmad

12-07-2020-
बलिया : कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार से 55 घंटे के लगाए गए प्रतिबंध में शहर का कोना-कोना शांत दिखा। हर चौराहे पर पुलिस भी सख्त दिखी। आवश्यक कार्य के लिए...

Read Full Article
कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने की सीबीआइ जांच की मांग

कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने की सीबीआइ जांच की मांग855

👤09-07-2020-\r\nलखनऊ । कानपुर में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों के हत्या के मामले में मुख्य आरोपित कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे सात दिन के बाद मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तारी के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। विकास दुबे की गिरफ्तारी के तरीके को लेकर विपक्ष योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर है। सामाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी कई सवाल खड़े किए हैं। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि तीन महीने पुराने पत्र पर \'नो एक्शन\' और कुख्यात अपराधियों की सूची में विकास दुबे का नाम न होना बताता है कि इस मामले के तार दूर तक जुड़े हैं। यूपी सरकार को मामले की सीबीआई से जांच करा सभी तथ्यों और प्रोटेक्शन के ताल्लुकातों को जगजाहिर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कानपुर के जघन्य हत्याकांड में यूपी सरकार को जिस मुस्तैदी से काम करना चाहिए था, वह पूरी तरह फेल साबित हुई। उत्तर प्रदेश सरकार के अलर्ट के बावजूद आरोपी का उज्जैन तक पहुंचना, न सिर्फ सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है बल्कि मिलीभगत की ओर इशारा करता है। गौरतलब है कि विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया है। विकास दुबे को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वो उज्जैन में महाकाल का दर्शन करने जा रहा था। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-07-2020-\r\nलखनऊ । कानपुर में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों के हत्या के मामले में मुख्य आरोपित कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे सात दिन के बाद मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तारी के बाद...

Read Full Article
फर्जी नहीं था बलिदानी CO देवेंद्र मिश्रा का गिरफ्तार SO विनय तिवारी के खिलाफ पत्र, जांच में पुष्टि

फर्जी नहीं था बलिदानी CO देवेंद्र मिश्रा का गिरफ्तार SO विनय तिवारी के खिलाफ पत्र, जांच में पुष्टि166

👤09-07-2020-लखनऊ । कानपुर के चौबेपुर में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के गैंग के साथ मुठभेड़ में बलिदान देने वाले सीओ देवेंद्र मिश्रा का चौबेपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी विनय तिवारी के खिलाफ एसएसपी को शिकायत का वायरल पत्र फर्जी नहीं था। लखनऊ रेंज की आइजी लक्ष्मी सिंह की जांच में पत्र सही पाया गया है। लक्ष्मी सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजी पुलिस हितेश चंद्र अवस्थी को सौंप दी है। माना जा रहा है कि आइजी जोन लखनऊ के डीजी पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद ही विनय तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। कानपुर के चौबेपुर में विकास दुबे के गैंग से मुठभेड़ में बलिदान होने वाले सीओ बिल्हौर ने अपने हर फर्ज को ईमानदारी से अंजाम दिया। चौबेपुर के तत्काल एसओ विनय तिवारी के संबंध हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे से होने को लेकर उन्होंने तत्कालीन एसएसपी अनंत देव तिवारी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग भी की थी। उस पत्र पर ध्यान नहीं दिया गया।  मीडिया में वायरल सीओ देवेंद्र मिश्र के पत्र को फर्जी बताया जा रहा था, लेकिन इस पत्र के बाबत आइजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को सौंप दी है। आइजी की जांच में पाया गया कि वायरल पत्र सही है, जिसे सीओ कार्यालय में एक महिला सिपाही ने कंप्यूटर पर टाइप किया था। इसके बाद भी पत्र अधिकारियों को भेजे जाने की पुष्टि नहीं हो सकी है। वायरल पत्र मामले की जांच किसी अन्य जांच एजेंसी को भी सौंपी जा सकती है। सीओ के वायरल पत्र को लेकर सवाल उठने पर मामले की जांच आइजी को दी गई थी। आइजी ने कानपुर जाकर इस मामले में लंबी छानबीन की थी। उन्होंने सीओ बिल्हौर के कार्यालय के तमाम कम्प्यूटर तथा अन्य उपकरणों को भी सील कराया है। 
🕔tanveer ahmad

09-07-2020-लखनऊ । कानपुर के चौबेपुर में दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के गैंग के साथ मुठभेड़ में बलिदान देने वाले सीओ देवेंद्र मिश्रा का चौबेपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी विनय तिवारी...

Read Full Article
समर्पण के बाद भी नहीं गई हेकड़ी, बोला-मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला

समर्पण के बाद भी नहीं गई हेकड़ी, बोला-मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला687

👤09-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश के साथ ही हरियाणा तथा दिल्ली पुलिस को चकमा देकर मध्य प्रदेश पहुंचे दुर्दांत अपराधी कानपुर के विकास दुबे ने उज्जैन में समर्पण किया है। वहां पर भी वह अपनी हेकड़ी में था। जब उससे सिक्युरिटी गार्ड ने पूछताछ की तो उससे बोला-- हां मैं विकास दुबे हूं। कुख्यात गैंगस्टर और कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपित विकास दुबे गुरुवार सुबह उज्जैन में पकड़ा गया। विकास दुबे यहां के महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचा था। फैसिलिटी सेंटर पर अपना बैग रखने के बाद यहां उसने शीघ्र दर्शन के लिए 250 रुपये की रसीद कटवाई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मंदिर में एक सिक्युरिटी गार्ड को शंका होने पर उसे पुलिस चौकी लेकर आए थे। महाकाल मंदिर में गुरुवार सुबह 7.45 बजे दुबे की गिरफ्तारी हुई। वह करीब सात बजे ही मंदिर परिसर में पहुंच चुका था। इन दिनों महाकाल दर्शन के लिए एक दिन पूर्व अग्रिम बुकिंग कराना होती है। मगर हाल ही में प्रशासन द्वारा 250 रुपये की रसीद से दर्शनार्थियों को सीधे प्रवेश दिया जा रहा है। विकास दुबे ने यही रसीद कटवाई। यहां उसने अपना सही नाम नहीं बताया। दुबे दर्शन कर लौट रहा था। इसी दौरान एक सुरक्षाकर्मी को शक हुआ। इस पर दुबे को मंदिर परिसर स्थित महाकाल चौकी में लाया गया। यहां पूछताछ शुरू होते ही दुबे ने अपनी पहचान बता दी। यहां पूछताछ शुरू होते ही उसने कहा- हां मैं विकास दुबे हूं। मैं कानपुर का विकास दुबे हूं। आइजी राकेश गुप्ता, एसपी मनोज सिंह सहित कुछ अन्य अफसर उससे लगातार पूछताछ कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना दी गई। एसपी मनोज सिंह खुद उसे गिरफ्तार कर कंट्रोल रूम ले गए।\r\nसाबरमती एक्सप्रेस से आया\r\nपूछताछ के दौरान दुबे कई कहानियां गढ़ रहा है। यह भी जानकारी लगी है कि वह उज्जैन गुरुवार सुबह साबरमती एक्सप्रेस से पहुंचा था। ट्रेन 5.45 पर उज्जैन आई थी। पुलिस अधिकारी दुबे को लेकर कोई भी जानकारी देने से बच रहे हैं।\r\nमहाकाल मंदिर में चप्पे-चप्पे पर कैमरे, कई सवाल उठे\r\nदुबे की इस तरह गिरफ्तारी से कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं। दरअसल महाकाल मंदिर परिसर में चप्पे-चप्पे पर कैमरे लगे हुए हैं। विकास दुबे का इस तरह आराम से मंदिर में पहुंचना और फिर गिरफ्तार होने से कई तरह की चर्चाएं हैं। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

09-07-2020-लखनऊ । उत्तर प्रदेश के साथ ही हरियाणा तथा दिल्ली पुलिस को चकमा देकर मध्य प्रदेश पहुंचे दुर्दांत अपराधी कानपुर के विकास दुबे ने उज्जैन में समर्पण किया है। वहां पर भी वह अपनी...

Read Full Article
 बिकरू गांव में अकेला रहता था विकास, बेटा इंग्लैैंड में कर रहा मेडिकल की पढ़ाई

बिकरू गांव में अकेला रहता था विकास, बेटा इंग्लैैंड में कर रहा मेडिकल की पढ़ाई141

👤09-07-2020-कानपुर । कानपुर में सीओ समेत आठ पुलिस जवानों की हत्या के मामले में मध्यप्रदेश उज्जैन से गिरफ्तार किए गए मोस्टवांटेड विकास दुबे का भरा पूरा परिवार है, उसकी पत्नी, दो बेटे, माता-पिता और छोटा भाई भी है लेकिन जरायम की गहरी जड़े बना चुके विकास से परिवार के सभी लोग लंबे अर्से से दूर अलग रह रहे हैं। विकास चौबेपुर के बिकरू गांव में बने पैतृक मकान में अकेला रहता था, उसके पास सिर्फ बीमार वृद्ध पिता रह रहे थे। पिता की सेवा के लिए विकास ने अपने एक सहयोगी और उसकी पत्नी को लगा रखा था। उसकी पत्नी और बच्चे साथ नहीं रह रहे थे।\r\nपांच संतानों में दो बहनों से छोटा है विकास\r\nपिता रामकुमार दुबे की पांच संतानों में विकास दो बहनों से छोटा है। विकास के एक भाई अविनाश दुबे की वर्ष 2002 में गोवा गार्डन के मकान में हत्या कर दी गई थी, जबकि सबसे छोटे भाई दीपू दुबे तकरीबन दस वर्षों से गांव छोड़कर लखनऊ के गोमतीनगर स्थित फ्लैट में परिवार के साथ रहता है, उसी के पास मां सरला देवी भी रहती हैं। विकास की पत्नी ऋचा दुबे भी इंटर की पढ़ाई कर रहे छोटे बेटे के साथ गोमतीनगर के मकान में रह रही थी, जो घटना के बाद से बेटे को लेकर कहीं चली गई है। गांव में विकास अपने चचेरे भाइयों के साथ मिलकर जरायम की जड़ें मजबूत करता रहा।\r\nऋचा को भगाकर लाने के बाद किया विवाह\r\nविकास दुबे के आपराधिक इतिहास के पन्नों के बीच एक प्रेम कहानी की भी इबारत दर्ज है। विकास दुबे को कानपुर के शास्त्री नगर में रहने वाली बुआ के घर के पड़ोस में रह रहे एयर फोर्स कर्मी एसपी निगम की बेटी ऋचा से प्यार हो गया था और उसे भगाकर ले जाने के बाद प्रेम विवाह कर लिया था। शहडोल में रहने वाली भाभी पुष्पा ने बताया कि ऋचा को घर वाले सोनू के नाम से पुकारते थे। विकास कानपुर में बुआ के घर पढऩे के लिए रहने आया तभी से अपराध की दुनिया में कदम रख चुका था। वर्ष 1997 में विकास दुबे ने ऋचा से विवाह कर लिया था। घर वालों के विरोध पर ऋचा पिता व भाई के पास लौट गई थी लेकिन बाद में दबाव के चलते फिर वह विकास के साथ रहने लगी थी।
🕔tanveer ahmad

09-07-2020-कानपुर । कानपुर में सीओ समेत आठ पुलिस जवानों की हत्या के मामले में मध्यप्रदेश उज्जैन से गिरफ्तार किए गए मोस्टवांटेड विकास दुबे का भरा पूरा परिवार है, उसकी पत्नी, दो बेटे,...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article