Back to homepage

Latest News

पहले सोमवार पर उमड़े भक्त, CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक

पहले सोमवार पर उमड़े भक्त, CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक636

👤06-07-2020-\r\nलखनऊ । कोराना वायरस के संक्रमण के कारण फिजिकल डिंस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्तों ने सावन के पहले सोमवार पर आज देवाधिदेव भगवान शिव का दर्शन-पूजन किया। कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित होने के बाद भी लोग बड़ी संख्या में प्रदेश के विख्यात शिव मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर के गोरक्षपीठ के मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक कर वैश्विक महामारी से निजात दिलाने की कामना की। इस दौरान वह मास्क भी लगाए थे। उत्तर प्रदेश में सावन के पहले सोमवार को आज वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ ही गोरखपुर के गोरखनाथ, मेरठ के औघडऩाथ, लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर, कानपुर के बाबा आनंदेश्वर मंदिर, प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर, लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी है। सभी जगह पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिव भकत लम्बी-लम्बी कतार में लगकर अपने आराध्य का दर्शन करने का इंतजार कर रहे हैं। वाराणसी में सावन के पहले सोमवार को बाबा के दर्शन के लिए कई किलोमीटर लम्बी कतार लगी है। यहां पर यादव बंधु गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। सावन के पवित्र महीने की पहली सोमवारी पर प्रदेश के शिव मंदिरों में भक्त भगवान महादेव की पूजा कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से मंदिरों में इस बार पूजा-अर्चना के लिए खास विधि विधान तय किए गए हैं। लोगों को मंदिर के गर्भ गृह में आने की अनुमति नहीं है।
🕔 एजेंसी

06-07-2020-\r\nलखनऊ । कोराना वायरस के संक्रमण के कारण फिजिकल डिंस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्तों ने सावन के पहले सोमवार पर आज देवाधिदेव भगवान शिव का दर्शन-पूजन किया। कांवड़ यात्रा...

Read Full Article
यूपी में फिर पुलिस पर हमला, अलीगढ़ में दौड़ लगा रहे युवकों ने की तोड़फोड़

यूपी में फिर पुलिस पर हमला, अलीगढ़ में दौड़ लगा रहे युवकों ने की तोड़फोड़513

👤06-07-2020-
\r\nअलीगढ़ । कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में चार दिन पहले आठ पुलिसकर्मियों के बलिदान के बाद भी प्रदेश में पुलिस पर हमला जारी है। अलीगढ़ में सोमवार सुबह दौड़ लगा रहे कुछ युवकों को पुलिस ने रोका तो इन लोगों ने हमला बोल दिया। इसके बाद सिपाही पुलिस चौकी पर ताला लगाकर भाग गए, जबकि युवकों ने वहां काफी तोड़फोड़ की। अलीगढ़ के अतरौली कोतवाली क्षेत्र के गांव तेबथू पुलिस चौकी पर सुबह सोमवार कुछ लोगों ने काफी तोड़फोड़ कर दी। यहां पर तैनात पुलिस कर्मी इसके बाद चौकी पर ताला लगा कर भाग गए। सुबह यहां पर दौड़ लगा रहे कुछ युवकों को पुलिस ने भीड़ में एक साथ चलने से टोक दिया था। यह बात इन लोगों को इतनी नागवार गुजरी कि इन लोगों का पुलिस के सिपाहियों से काफी विवाद हो गया। इसके बाद इन युवकों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया। कम संख्या में होने के कारण सिपाही पुलिस चौकी पर ताला लगाकर वहां से भाग गए।
🕔 एजेंसी

06-07-2020-
\r\nअलीगढ़ । कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में चार दिन पहले आठ पुलिसकर्मियों के बलिदान के बाद भी प्रदेश में पुलिस पर हमला जारी है। अलीगढ़ में सोमवार सुबह दौड़ लगा रहे कुछ...

Read Full Article
चौबेपुर थाने के दो दारोगा और एक सिपाही निलंबित, टोल प्लाजा पर विकास दुबे के पोस्टर चस्पा

चौबेपुर थाने के दो दारोगा और एक सिपाही निलंबित, टोल प्लाजा पर विकास दुबे के पोस्टर चस्पा554

👤06-07-2020-
कानपुर । आठ पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल रहे हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे 72 घंटे बाद भी पुलिस पकड़ से दूर है, जिसे पकड़ने के लिए 900 पुलिस जवानों की साठ टीमें लगाई गई हैं। पुलिस ने मोस्टवांटेड विकास दुबे के पोस्टर टोल प्लाजा पर चस्पा कराए हैं। पुलिस अधिकारी रोजाना बिकरू गांव पहुंच रहे और घटना में शामिल विकास समेत सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रहे हैं। शहर में रविवार देर रात तक आई रिपोर्ट के बाद 22 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं, शहर में कोराना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान सोमवार को भोर पहर भारी बारिश ने उमस और गर्मी से राहत दी है।  बिकरू गांव में सीओ समेत आठ पुलिस जवानों की हत्या में अब तक की जांच में तीन पुलिस वाले मुखबिरी के शक में टारगेट पर थे, प्रथम दृष्टता जांच में ड्यूटी में लापरवाही किए जाने पर थाना चौबेपुर के उपनिरीक्षक कुंवर पाल और कृष्ण कुमार शर्मा तथा सिपाही राजीव को एसएसपी दिनेश कुमार पी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक चौबेपुर थाने के 65 पुलिस कर्मियों के साथ ही शिवली, शिवराजपुर व बिल्हौर थाने के 30 पुलिस कर्मियों के मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। आइजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकरण में जो भी पुलिस कर्मी घर का भेदी निकलेगा, उसके खिलाफ अपराधियों जैसा बर्ताव किया जाएगा। उनके खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा और उन्हें जेल भेजने में भी संकोच नहीं होगा। \r\nमोस्टवांटेड एक लाख के इनामी विकास दुबे के पोस्टर जगह जगह चस्पा कराए गए हैं। उन्नाव में पुलिस ने लखनऊ-कानपुर हाईवे पर अजगैन थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के हर बूथ पर इनामी अपराधी विकास दुबे का पोस्टर चस्पा किया गया है। ताकि टोल बूथ पर वाहनों से गुजरने वाले भी उसकी पहचान कर सकें, वहीं टोल बूथों के हर कर्मी को प्रत्येक वाहन में सवार लोगों पर निगाह रखने की सलाह दी गई है। \r\n-हमले के दौरान बिकरू की बिजली काटने के मामले में नया मोड़ आया है। एसएसपी ने स्वीकार किया है कि कॉल किसी सिपाही ने नहीं बल्कि निलंबित थाना प्रभारी ने ही की थी, हालांकि अभी मामले की जांच चल रही है।  \r\nमोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथ वारदात में शामिल रहे साथी दयाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू को पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया है कि घटना से चार घंटे पहले थाने से दबिश पड़ने की सूचना मिली थी। इसके बाद विकास ने असलहों से लैस तीस शाॅर्प शूटरों को बुलवाया था।\r\n-मोस्ट वांटेड एक लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने के लिए 60 टीमों में 900 पुलिस जवान लगाए गए हैं। आईजी मोहित अग्रवाल के मुताबिक मंडल स्तर पर पुलिस की 40 टीमों को लगाया गया है, जबकि मुख्यालय स्तर से भी 20 टीमों को मोस्टवांटेड विकास दुबे की तलाश में लगाया गया है। इसमें एसटीएफ की भी छह टीमेंं शामिल हैं। इस सर्च ऑपरेशन में करीब 900 पुलिस वाले प्रदेश और प्रदेश से बाहर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश कर रहे हैं।
🕔tanveer ahmad

06-07-2020-
कानपुर । आठ पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल रहे हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे 72 घंटे बाद भी पुलिस पकड़ से दूर है, जिसे पकड़ने के लिए 900 पुलिस जवानों की साठ टीमें लगाई गई हैं।...

Read Full Article
: स्वामी विवेकानंद के ये 10 अनमोल विचार आपको जीवन में हौसला देंगे

: स्वामी विवेकानंद के ये 10 अनमोल विचार आपको जीवन में हौसला देंगे507

👤05-07-2020-
\r\nनई दिल्ली । हमारे देश में कई ऐसे महापुरूष हुए हैं, जिनके जीवन और विचार से हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनके विचार ऐसे हैं कि निराश व्यक्ति भी अगर उसे पढ़े तो उसे जीवन जीने का एक नया मकसद मिल सकता है। इन्‍हीं में से एक हैं स्‍वामी विवेकानंद। उनका सन 1863 को हुआ था। आज यानी 4 जुलाई को स्वामी विवेकानंद के स्मृति दिवस के मौके पर हम उनके अनमोल विचारों को आपके साथ साझा कर रहे हैं। स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता में हुआ था। आपके बचपन का नाम नरेन्द्रनाथ दत्त था। \'स्वामी विवेकानंद\' नाम उनको उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस ने दिया था। अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म सम्मलेन में आपने भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया, तथा वेदांत दर्शन का प्रसार पुरे विश्व में किया। आपने समाज के सेवा कार्य के लिए रामकृष्ण मिशन की स्थापना की। स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि जिस पल मुझे यह ज्ञात हो गया कि हर मानव के हृदय में भगवान हैं तभी से मैं अपने सामने आने वाले हर व्यक्ति में ईश्वर की छवि देखने लगा हूं और उसी पल मैं हर बंधन से छूट गया। हर उस चीज से जो बंद रखती है, धूमिल हो जाती है और मैं तो आजाद हूं। अपने ज्ञानमय विचारो से सभी को प्रभावित किया। आइए जानते हैं स्वामी विवेकानंद के ऐसे अनमोल विचार, जो आपको जीवन में हौंसला देंगे। 
🕔 एजेंसी

05-07-2020-
\r\nनई दिल्ली । हमारे देश में कई ऐसे महापुरूष हुए हैं, जिनके जीवन और विचार से हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनके विचार ऐसे हैं कि निराश व्यक्ति भी अगर उसे पढ़े तो उसे...

Read Full Article
पौधारोपण महाकुंभ सप्ताह : लखनऊ समेत सभी जिलों में शुरू हुआ पौधारोपण अभियान, 25 करोड़ पौधे लगाने की है तैयारी

पौधारोपण महाकुंभ सप्ताह : लखनऊ समेत सभी जिलों में शुरू हुआ पौधारोपण अभियान, 25 करोड़ पौधे लगाने की है तैयारी177

👤05-07-2020-लखनऊ । राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिकनिक स्पॉट में पौधा रोपण किया। इसी के साथ ही सभी जिलों में पौधारोपण अभियान शुरू हुआ। गोंडा में 40.88 लाख पौध लगाने की तैयारी की गई है। वहीं लखीमपुर में 66 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। गोंडा में रविवार को मिशन 25 करोड़ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम शुरू हो गया है| जिले में 40.88 लाख पौध लगाने की तैयारी की गई है। आयुक्त महेंद्र कुमार, डीएम डा. नितिन बंसल ने सर्किट हाउस में पौधारोपण किया।अभियान के तहत रोपाई के लिए कृषि विभाग को भी तीन लाख पौधे का लक्ष्य मिला है। उपनिदेशक कृषि मुकुल तिवारी ने बताया कि विभाग के पोर्टल पंजीकृत किसानों को रोपाई के लिए 10-10 पौधे मुफ्त में दिए जायेंगे। इसके लिए किसानों का चयन किया गया है। रोपाई के बाद पौधे के सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी संबंधित किसान की होगी।\r\nकौन कहां करेगा पौधारोपण\r\nगोंडा में डीएफओ आर के त्रिपाठी के मुताबिक सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह गोंडा-अयोध्या मार्ग व माझा तरहर में पौधारोपण करेंगे। जबकि कर्नलगंज विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह लल्ला भइया चचरी से बिबियापुर मार्ग, गौरा विधायक प्रभात वर्मा प्राथमिक विद्यालय कूकनगर ग्रंट, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री जंगबहादुर बनवारी लाल इंटर कॉलेज रीवां नवाबगंज, तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडेय किसान बालिका इंटर कॉलेज, मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी प्राथमिक विद्यालय विशम्भरपुर, कटराबाजार विधायक बावन सिंह गौरव सिंह मेमोरियल ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज चौरी व जिले के नोडल अफसर सकरौरा ग्रामीण सरयू घाट पर पौधारोपण करेंगे।\r\nलखीमपुर  में जोर-शोर से शुरू हुआ पौधारोपण अभियान\r\nजिले में एक ही दिन में 66 लाख पौधे रोप कर धरती का श्रृंगार करने के लिए पौधारोपण अभियान जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है। रविवार सुबह ही पलिया रेंज के नगला बन ब्लॉक में विशेष सचिव फॉरेस्ट आशीष तिवारी, आइएफएस सोनपाल सिंह, दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक पहुंचे। अधिकारियों ने डीडी बफर जोन डॉ. अनिल पटेल के साथ पौधारोपण किया। कुछ ही देर में लखनऊ मंडल के कमिश्नर  मुकेश मेश्राम, सांसद अजय मिश्र टेनी व डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह  शारदानगर रेंज के झमपुरवा गांव में  पौधारोपण करने के लिए पहुंचने वाले हैं। जिले के ग्रामीण इलाकों में अभियान को सफल बनाने के लिए सुबह से ही ग्राम प्रधानों की अगुवाई में टीम लगी हुई है। पौधारोपण का लक्ष्य पूरा करने के लिए 29 लाख पौधे मनरेगा के तहत ग्राम विकास विभाग को लगाना है, जबकि शेष पौधे वन विभाग व राजस्व विभाग को रोपित करना है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-07-2020-लखनऊ । राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिकनिक स्पॉट में पौधा रोपण किया। इसी के साथ ही सभी जिलों में पौधारोपण अभियान शुरू हुआ। गोंडा में 40.88 लाख पौध लगाने...

Read Full Article
सावन में हर सोमवार देवाधिदेव का होगा अलग रूप श्रृंगार, वाराणसी में चार एडिशनल एसपी संभालेंगे सुरक्षा की कमान

सावन में हर सोमवार देवाधिदेव का होगा अलग रूप श्रृंगार, वाराणसी में चार एडिशनल एसपी संभालेंगे सुरक्षा की कमान123

👤05-07-2020-
वाराणसी। भारत विश्व गुरु है और इसका केंद्र काशी है। इस नगरी से अधिपति भगवान विश्वनाथ संसार को संचालित करते हैैं। भगवान शिव की उपासना का विशिष्ट काल सावन माह है। इसमें उपासना करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैैं। बाबा की नगरी काशी में सावन में हर सोमवार उनका अलग-अलग रूप श्रृंगार किया जाता है। इस बार सावन में पांच सोमवार, दो प्रदोष व मास शिवरात्रि पड़ रही है। हर सोमवार विशिष्ट श्रृंगार में अलग ही रंग नजर आता है जो भक्तों को मुग्ध व विभोर कर जाता है। श्रीकाशी विश्वनाथ न्यास परिषद के पूर्व सदस्य पद्मभूषण प्रो. देवी प्रसाद द्विवेदी के अनुसार आध्यात्मिक सिद्धांत के अनुसार सावन में भगवान शिव की उपासना से मानव की कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान हो जाता है। \r\nप्रथम सोमवार-छह जुलाई (मानवाकृत दर्शन) : लिंग पुराण के अनुसार शिव का प्रथम प्राकट्य ज्योतिर्लिंग रूप में हुआ है। सावन में पहले सोमवार को भगवान शिव स्वयं भक्तों के कल्याणार्थ मानवाकृत रूप में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। यह विशिष्ट शृंगार बाबा विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह में सोमवार रात नौ बजे के शृंगार दर्शन में भक्तों को उपलब्ध होगा।\r\nद्वितीय सोमवार-13 जुलाई (शिव शक्ति स्वरुप) : सावन के दूसरे सोमवार को भक्त बाबा विश्वनाथ के शिव-शक्ति स्वरूप का दर्शन करते हैैं। इस दिन बाबा के ज्योतिर्लिंग पर शिवशक्ति के विग्रह विशेष शृंगार भक्तों को उपलब्ध होगा।\r\nतृतीय सोमवार -20 जुलाई (अद्र्ध नारीश्वर दर्शन) : तीसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का अद्र्धनारीश्वर शृंगार किया जाता है। अद्र्धनारीश्वर स्वरूप के संबंध में मनुस्मृति के उल्लिखित वृत्तांत के अनुसार भगवान शंकर ने स्वयं को दो भाग में विभक्त किया। शिव का अद्र्धनारीश्वर स्वरूप अद्वैत भाव व्यक्त करता है।
🕔tanveer ahmad

05-07-2020-
वाराणसी। भारत विश्व गुरु है और इसका केंद्र काशी है। इस नगरी से अधिपति भगवान विश्वनाथ संसार को संचालित करते हैैं। भगवान शिव की उपासना का विशिष्ट काल सावन माह है। इसमें...

Read Full Article
कोरोना संक्रमण में अलग रूप में दिखे लखनऊ के फूडमैन विशाल सिंह, सेवा परमो धर्म ही भाव

कोरोना संक्रमण में अलग रूप में दिखे लखनऊ के फूडमैन विशाल सिंह, सेवा परमो धर्म ही भाव663

👤05-07-2020-लखनऊ। राजधानी लखनऊ के तीन प्रमुख अस्पतालों में बीते 12 वर्ष से प्रतिदिन हजार के अधिक तीमारदारों को मुफ्त में भोजन की सुविधा देने वाले विशाल सिंह अब उससे भी बड़ी भूमिका में सराहे जा रहे हैं। देश में फूडमैन के नाम से विख्यात विशाल सिंह ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण काल में नया मोर्चा संभाला और इसमें भी वह अपने सेवा भाव में छा गए हैं।  कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में पहले लॉकडाउन से भोजन के पैकेट तथा अन्य उपयोगी खाद्य पदार्थ लोगों तक पहुंचाने का अनुभव विशाल सिंह के लिए बिल्कुल नया था। इसको भी उन्होंने उसी सेवा भाव से अंगीकार किया। विशाल सिंह की प्रसादम सेवा की टीम ने डॉ. राममनोहर लोहिया मेडिकल इंस्टीट्यूट के प्रसादम सेवा केंद्र को कम्युनिटी किचन केंद्र में बदला और प्रवासी कामगार व श्रमिकों के साथ गरीब, असहाय, निर्बल तथा भोजन से वंचित लोगों तक इन पैकेट को पहुंचाने का बीड़ा उठाया। उन्होंने सात लाख लोगों तक भोजन के पैकेट पहुंचाने का साहसिक काम किया। इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी में लगे पुलिस तथा नगर निगम के कर्मियों को भी उनकी टीम ने दूध व मट्ठा के पैकेट के साथ फल व चना-गुड़ भी उपलब्ध कराया।\r\nफूडमैन विशाल सिंह के इस काम को शासन व प्रशासन के काफी सराहा गया। प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम आईएएस अफसर राजशेखर तो इतना प्रभावित हुए कि वह विशाल सिंह ने मिलने ही पहुंच गये। इस बाबत राजशेखर ने एक ट्वीट भी किया।\r\n\r\n 
🕔tanveer ahmad

05-07-2020-लखनऊ। राजधानी लखनऊ के तीन प्रमुख अस्पतालों में बीते 12 वर्ष से प्रतिदिन हजार के अधिक तीमारदारों को मुफ्त में भोजन की सुविधा देने वाले विशाल सिंह अब उससे भी बड़ी भूमिका में...

Read Full Article
मुख्तार के साम्राज्य की एक बिल्डिंग के खिलाफ LDA का एक्शन, लालबाग में बेसमेंट किया सील

मुख्तार के साम्राज्य की एक बिल्डिंग के खिलाफ LDA का एक्शन, लालबाग में बेसमेंट किया सील319

👤05-07-2020-
लखनऊ । माफियाओं के खिलाफ हो रहे एक्शन के क्रम में रविवार को एलडीए ने लालबाग में बाहबुली मुख्तार अंसारी से जुड़े एक अवैध निर्माण का बेसमेंट रविवार को सील कर दिया। कागज पर ये इमारत रईस अहमद के नाम से दर्ज है मगर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिल्डिंग के पीछे मुख्तार अंसारी का नाम है। चार मंजिल की इमारत में तीन मंजिल का नक्शा पास है। बेसमेंट और चौथी मंजिल का निर्माण नक्शे में नहीं है। मगर एलडीए ने इस दलील पर निर्माण नहीं तोड़ा कि चौथी मंजिल के सारे निर्माण बिना छत के हैं। इसलिए उनको ओपन स्पेस में गिना जाएगा। एलडीए की अवैध निर्माण की कोर्ट ठीक इस इमारत के पीछे ही लगाई जाती हैं। आफिस से ठीक दूसरी बिल्डिंग ही ये है। इसके बावजूद सरकार की नजर टेढ़ी होने से पहले प्राधिकरण के इंजीनियरों को यहां बनाया गया अवैध बेसमेंट और चौथी मंजिल किसी भी अभियंता को नजर नहीं आई। इस अभियान का आदेश विहित प्राधिकारी ऋतु सुहास ने दिया। जिसके बाद तीन थानों की पुलिस एसीएम, तहसीलदार राजेश शुक्ला अधिशासी अभियंता जहरूद्दीन और तीन थानों की पुलिस के अलावा क्षेत्रीय थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्र की टीम ने यहां सील करने की कार्रवाई की। बेसमेंट में लाल टेप खींच दिया गया है। इसके अलावा दीवार पर लिख दिया गया है कि अवैध बेसमेंट एलडीए द्वारा सील है। संयुक्त सचिव एलडीए ऋतु सुहास ने बताया कि चौथी मंजिल पर ओपन निर्माण हैं। इसलिए उनको ध्वस्त नहीं किया गया है।

🕔tanveer ahmad

05-07-2020-
लखनऊ । माफियाओं के खिलाफ हो रहे एक्शन के क्रम में रविवार को एलडीए ने लालबाग में बाहबुली मुख्तार अंसारी से जुड़े एक अवैध निर्माण का बेसमेंट रविवार को सील कर दिया। कागज पर...

Read Full Article
यूपी में टूटा रिकॉर्ड, कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 1155 नए केस मिले

यूपी में टूटा रिकॉर्ड, कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 1155 नए केस मिले568

👤05-07-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1155 कोरोना वायरस के नए मामले मिले हैं। यह संख्या अब तक मिले कोरोना संक्रमितों में सर्वाधिक है। रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 28,077 पहुंच गया है। इसके साथ ही 12 और लोगों की जान भी गई है, जबकि अब तक राज्य में कुल मरने वालों की संख्या 785 हो गई है। राज्य में कोरोना मरीजों के स्वस्ठ होने वालों का रफ्तार अन्य राज्यों से बेहतर है। अब तक 18,761 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में 8,161 एक्टिव केस हैं।\r\nमुरादाबाद में संक्रमण से तीन लोगों की मौत : कोरोना संक्रमण से मुरादाबाद जिले में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें 53 वर्षीय किसरौल नागफनी, 60 वर्षीय सम्भली गेट, 75 वर्षीय लाजपतनगर कटघर निवासी शामिल हैंं। तीनों गंभीर हालत में थे। सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग ने बताया रविवार को कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है। अब मुरादाबाद में मरने वालों का आंकड़ा 27 हो गया है। इसके साथ ही रविवार को लखनऊ से मिली रिपोर्ट में 33 कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है।\r\nप्रयागराज में कोरोना की जंग हार गए दो और मरीज : प्रयागराज में कोरोना की बीमारी से जंग लड़ते-लड़ते दो और मरीज दुनिया से अलविदा हो चले। स्वरूपरानी नेहरू कोविड अस्पताल में दोनों मरीजों का इलाज चल रहा था। इसमें एक 70 वर्षीया वृद्धा थीं जो कैंट एरिया की रहने वाली थीं जबकि दूसरे शख्स की उम्र 46 साल थी जो तीन दिन पहले दिल्ली से लौटकर प्रयागराज आए थे और कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। दोनों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाल के तहत फाफामऊ गंगा तट पर कराया गया। जनपद में अब तक 13 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि रविवार को मिली रिपोर्ट में 33 लोग पॉजिटिव म‍िले हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-07-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1155 कोरोना वायरस के नए मामले मिले हैं। यह संख्या अब तक मिले कोरोना संक्रमितों में सर्वाधिक है। रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमितों...

Read Full Article
कोरोना काल में याद आई औषधीय प्रजातियों की महत्ता : योगी आदित्यनाथ

कोरोना काल में याद आई औषधीय प्रजातियों की महत्ता : योगी आदित्यनाथ724

👤05-07-2020-
\r\nलखनऊ ।   सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में रविवार सुबह वन महोत्सव के अंतर्गत 25 करोड़ पौधा लगाने के बड़े अभियान का शुभारंभ किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वन महोत्सव के तहत आयोजित वृहद पौधारोपण कार्यक्रम के मिशन पौधारोपण 2020 का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी के कुकरैल वन क्षेत्र में हरिशंकरी का पौधा रोपा। यूपी में शाम तक 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा भी कर लिया गया। प्रदेश भर में शाम छह बजे तक 25 करोड़ तीन लाख नौ हजार नौ सौ 81 पौधे लगाए जा चुके हैं। प्रदेश भर में वृक्षारोपण के साथ जियो टैगिंग भी की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमने एक दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने का अपना लक्ष्य हासिल किया है। हमने आज राज्य में 25 करोड़ 75 लाख पौधे लगाए हैं।  इसससे पहले रविवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोग भारत के पारंपरिक ज्ञान आयुर्वेद की शरण में गए। लोगों को औषधीय प्रजातियों की वनस्पतियों की महत्ता का अहसास हुआ। कोरोना महामारी से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन कर हम इस महाभियान में भागीदार बन सकते हैं, यह कार्यक्रम उसका साक्षी बना है। भारत के श्रेष्ठ ज्ञान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए आयोजित किए जाने वाले गुरु पूर्णिमा पर्व के साथ वन महोत्सव का यह अद्भुत संगम आज 25 करोड़ पौधे रोपने के लक्ष्य के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भी हैं हम उसके बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस महाभियान में भागीदार बन सकते हैं, वृहद पौधारोपण अभियान उसका साक्षी बन रहा है। सभी जिलों में इसके लिए जोश और जुनून दिख रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 5.3 करोड़ पौधे पूरे प्रदेश में रोपित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण के प्रति जागरुकता का सुंदर उदाहरण है। यह कार्यक्रम कोविड-19 से पहले, उसके दौरान और उसके बाद की परिस्थितियों में आने वाले बदलावों का एक चित्र भी प्रस्तुत करेगा। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-07-2020-
\r\nलखनऊ ।   सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में रविवार सुबह वन महोत्सव के अंतर्गत 25 करोड़ पौधा लगाने के बड़े अभियान का शुभारंभ किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वन महोत्सव के...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article