Back to homepage

Latest News

मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा में लगे पीएसी जवान थकान मिटाने के लिए चुना वीवीआईपी गेस्ट हाउस का चबूतरा

मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा में लगे पीएसी जवान थकान मिटाने के लिए चुना वीवीआईपी गेस्ट हाउस का चबूतरा230

👤15-06-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में लगे पीएसी जवानों ने खुद की थकान मिटाने के लिए वीवीआईपी गेस्ट हाउस के चबूतरे को चुन लिया है। सोमवार अपराह्न वीवीआईपी गेस्ट हॉउस के चबूतरे पर पीएसी के जवानों को लेटे हुए पाया गया। चबूतरे पर लेटे पीएसी के जवानों की ड्यूटी आजकल मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे स्काॅट में है। जिसमें से कुछ जवान थकान मिटाने के लिए लेटे और गहरी निंद्रा में सो गए,  जब इनसे हिन्दुस्थान समाचार के पत्रकार ने चबूतरे पर लेटने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि सुबह बारिश के बाद गर्मी बढ़ने से वे सभी छाँव में सोना चाहते थे। जिसकी वजह से   वीवीआईपी गेस्ट हॉउस का चबूतरा चुना और लेट गए।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा में होने के कारण उन्हें जब भी आदेश मिलता है, वे तुंरत ही तैयार होकर निकल पड़ते हैं।  बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गयी। इसके साथ मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा भी चाक चौबंद कर दी गयी। फिर भी ड्यूटी में लगे पीएसी जवानों की ओर से लापरवाही की जा रही है।
🕔tanveer ahmad

15-06-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में लगे पीएसी जवानों ने खुद की थकान मिटाने के लिए वीवीआईपी गेस्ट हाउस के चबूतरे को चुन लिया है। सोमवार अपराह्न...

Read Full Article
उप्र में 2,300 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में अब तक 5,030 कोरोना संक्रमित मामले आये सामने

उप्र में 2,300 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में अब तक 5,030 कोरोना संक्रमित मामले आये सामने476

👤15-06-2020-लखनऊ। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार को बताया कि कोरोना की वर्तमान स्थितियों के मद्देनजर अब प्रदेश में हॉटस्पॉट की संख्या 2,300 हो गई है। इन हाॅट स्पाॅट के 792 थानान्तर्गत 9,82,435 मकानों के 57,97,808 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव लोगों की संख्या 5,030 है।

वाहन चेकिंग अभियान में अब तक 29.09 करोड़ शमन शुल्क वसूल
उन्होंने बताया कि धारा 188 के तहत 65,335 एफआईआर दर्ज करते हुये 1,79,003 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 65,46,248 वाहनों की सघन चेकिंग में 55,542 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 29,09,49,966 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। 
कालाबाजारी-जमाखोरी में 921 एफआईआर दर्ज
इसके साथ ही आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 2,98,266 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 921 लोगों के खिलाफ 701 एफआईआर दर्ज करते हुए 327 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 
फेक न्यूज के 1,468 मामलों को लिया संज्ञान
उन्होंने बताया कि फेक न्यूज के तहत अब तक 1,468 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है। आज कुल 11 मामले संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजे गये हैं। इनमें ट्विटर के 05, फेसबुक के 06 मामले हैं। अब तक ट्विटर के 82, फेसबुक के 81, टिकटाॅक के 47 तथा व्हाटसएप के 01 एकाउण्ट कुल 211 एकाउण्ट्स को ब्लाॅक किया जा चुका है। अभी तक कुल 50 एफआईआर पंजीकृत कराई गई है। विभिन्न जनपदों में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 
हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में 94 सामुदायिक रसोई का संचालन  
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि बताया कि प्रदेश में हाॅटस्पाॅट वाले बस्तियों में 4,151 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ-मैन के द्वारा दूध वितरित किया गया है। डोर स्टेप डिलिवरी में फल, सब्जी आदि के कुल 5,827 वाहन लगाये गये हैं। डोर स्टेप डिलिवरी वाले प्रोविजन स्टोर की संख्या 5176 है। प्रोविजन स्टोर के माध्यम से डिलिवरी करने वाले व्यक्तियों की संख्या 19604 है। हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में कुल 94 प्रचलित सामुदायिक रसोई हैं। 
33.65 लाख लोगों को 336.45 करोड़ का भुगतान
उन्होंने बताया कि निर्माण कार्यों से जुडे़ 18.08 लाख श्रमिकों, नगरीय क्षेत्र के 8.86 लाख श्रमिकों तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 6.71 लाख निराश्रित व्यक्तियों को 1,000-1,000 रुपये के आधार पर कुल 33.65 लाख लोगों को 336.45 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। 
कुल 394.90 लाख कुंतल गेहूं की खरीद
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1127 फ्लोर मिल, 503 तिल मिल, 332 दाल मिल संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्थापित 5896 क्रय केन्द्रों के माध्यम से अब तक खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा 310.30 लाख कुंतल, जबकि मण्डी परिषद द्वारा 84.60 लाख कुंतल, कुल 394.90 लाख कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-06-2020-लखनऊ। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार को बताया कि कोरोना की वर्तमान स्थितियों के मद्देनजर अब प्रदेश में हॉटस्पॉट की संख्या 2,300 हो गई है। इन हाॅट स्पाॅट...

Read Full Article
उप्र में हालात मुख्यमंत्री योगी के नियंत्रण से बाहर हो चले-अखिलेश

उप्र में हालात मुख्यमंत्री योगी के नियंत्रण से बाहर हो चले-अखिलेश558

👤15-06-2020-लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा है कि उत्तर प्रदेश में हालात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नियंत्रण से बाहर हो चले हैं। पुलिस तंत्र में अराजकता जैसी स्थिति बन रही है तो सचिवालय भ्रष्टाचार का केन्द्र बन गया है। उन्होंने कहा कि किसान और छोटे कारीगर परेशानी से उबर नहीं पा रहे हैं। कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। भाजपा राज में अब हालात सुधरने के चूंकि आसार नहीं दिख रहे हैं तो मुख्यमंत्री को प्रदेश की बेहतरी के लिए अपनी कुर्सी छोड़कर प्रस्थान कर जाना चाहिए। अखिलेश ने अपने बयान में कहा कि भाजपा के जंगलराज में पुलिस थाने अराजकता, हिरासत में मौत और बर्बर पिटाई के अड्डे बन गए हैं। पुलिस थाने के अन्दर ही एक दूसरे पर हमले की वारदात होना पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान है। भाजपा राज में मंडियों एवं दलहन केन्द्रों पर व्याप्त भ्रष्टाचार एवं मनमानी से किसान बेहाल और परेशान है। कई क्रय केन्द्रों में ताले लगे होने की सूचनाएं हैं। 
उन्होंने कहा कि अमरोहा का ढोलक कारोबार चौपट हो गया है। यहां निर्मित ढोलक देश ही नहीं विदेश में भी प्रसिद्ध है। कारीगरों का काम सुचारू रूप से न चलने से उनके घर का खर्च चलना मुश्किल हो गया है। उनको आर्थिक पैकेज दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री एक जिला एक उद्योग की ढोल तो खूब पीटते हैं। लेकिन, जहां ढोलक से ही सैकड़ों लोगों की आजीविका चलती है उधर उनका ध्यान नहीं जाता है। तुकबंदी वाले बयानों का यही तो नतीजा होता है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि महिला सशक्तिकरण पर सिर्फ भाषणबाजी करने वाले मुख्यमंत्री महत्वाकांक्षी वूमेन पावर लाइन 181 तक नहीं चला सके, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। वैश्विक महामारी के दौर में भाजपा सरकार की नीतियों से हजारों मददगार सेविका, महिलाएं भी बेरोजगार हो गई हैं। आशा ज्योति केन्द्रों में एक साल का वेतन बकाया है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा घोटाला तो शिक्षक भर्ती का है। 69,000 शिक्षक भर्ती का मास्टर माइंड भाजपा से जुड़ा बताया जाता है। बेसिक शिक्षा में अनामिका और प्रियंका जैसी कितनी ही फर्जी शिक्षिकाओं की भर्ती है। बिना ऊपरी साठगांठ के ऐसा घोटाला सम्भव नहीं। अखिलेश ने पशुधन विभाग में करोड़ों का ठेका दिलाने के बदले धोखाधड़ी के मामले को लेकर कहा कि सचिवालय के अंदर बड़े चेहरे और बड़े अफसर भी नौकरियां और बड़े ठेके दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने का धंधा चला रहे हैं। भाजपा मंत्रियों के स्टाफ के लोगों के इस खेल में संलिप्त रहने की पहले भी सूचनाएं थीं। सचिवालय के अन्दर एक फर्जी कार्यालय भी खुल गया और सरकार को खबर नहीं हुई। क्या यही मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस का नया उदाहरण है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-06-2020-लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा है कि उत्तर प्रदेश में हालात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नियंत्रण से...

Read Full Article
उप्र से अब तक 23 ट्रेनों से दूसरे राज्यों के ईट-भट्टा श्रमिकों को भेजने की व्यवस्था

उप्र से अब तक 23 ट्रेनों से दूसरे राज्यों के ईट-भट्टा श्रमिकों को भेजने की व्यवस्था 265

👤15-06-2020-लखनऊ, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सोमवार को बताया कि देश में सबसे अधिक कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। वहीं दूसरे राज्यों के ईट भट्ठा श्रमिकों को भी उनके राज्य में भेजे जाने की व्यवस्था योगी सरकार द्वारा की जा रही है। 
प्रदेश सरकार द्वारा अब तक अन्य राज्यों के ईट भट्टा श्रमिकों को 14 ट्रेनों के माध्यम से ससम्मान उनके घर भेजा गया है तथा आज 09 ट्रेन के माध्यम से छत्तीसगढ़, उड़ीसा एवं झारखंड के ईट भट्टा श्रमिकों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की गई।  
उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों के ईट भट्टा श्रमिकों को उनके घर भेजने के लिए लगभग 20 और ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेश के लोगों को जो अपने घर जाने के इच्छुक हैं उनको प्रदेश सरकार द्वारा सकुशल सम्मान के साथ उनके घर भेजा जायेगा।

उन्होंने कहा कि वहीं दक्षिण के राज्यों से भी हम अपने कामगारों, श्रमिकों को प्रदेश में लाने में सफल हुए हैं। प्रदेश में अब तक 1,649 ट्रेनों से 22,26,254 लोगों को प्रदेश में लाया जा चुका है। 
उन्होंने बताया कि गोरखपुर में अब तक 283 ट्रेनों से 3,60,414 कामगार एवं श्रमिक आये हैं। उन्होंने बताया कि आगरा में 12, कानपुर में 17, लखनऊ में 127 ट्रेनों, जौनपुर में 139, बरेली में 12, बलिया में 71, प्रयागराज में 64, प्रतापगढ़ में 76, रायबरेली में 22, वाराणसी में 123, अमेठी में 17, मऊ में 49, कन्नौज में 03, गाजीपुर में 33, बांदा में 21, सुल्तानपुर में 28, लखीमपुर खीरी में 01, हरदोई में 20, आजमगढ़ में 47 ट्रेनों का आगमन हो चुका है।
इसी तरह अयोध्या में 37, बाराबंकी में 12, सोनभद्र में 04, गोण्डा में 71, अम्बेडकरनगर में 25, सीतापुर में 13, फतेहपुर में 09, उन्नाव में 28, बस्ती में 89 ट्रेनों, फर्रुखाबाद में 02, कासगंज में 09, चंदौली में 17, मानिकपुर (चित्रकूट) में 01, एटा में 01, जालौन में 02, इटावा में 01, रामपुर में 01, शाहजहांपुर में 01, अलीगढ़ में 06, मिर्जापुर में 11, देवरिया में 104, सहारनपुर में 04, चित्रकूट में 03, बलरामपुर में 19, झांसी में 05, कौशांबी में 01 ट्रेन, पीलीभीत में 01, भदोही में 04, मुजफ्फरनगर में 01, महाराजगंज में 01 एवं महोबा में 01 ट्रेन आ चुकी हैं। वहीं मुरादाबाद, मेरठ, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, हमीरपुर, बहराइच, में भी ट्रेन आ रही हैं।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि प्रदेश में गुजरात से 548 ट्रेनों से 7,98,089 लोग यहां वापस आ चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र से 432 ट्रेन, पंजाब से 235 ट्रेन कामगारों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं। इसके साथ ही तेलंगाना से 25, कर्नाटक से 58, केरल से 20, आन्ध्र प्रदेश से 14, तमिलनाडु से 41, मध्य प्रदेश से 04, राजस्थान से 39, गोवा से 17, दिल्ली से 103, छत्तीसगढ़ से 01, पश्चिम बंगाल से 04, उड़ीसा से 01 ट्रेन, त्रिपुरा से 01 ट्रेन, हिमाचल प्रदेश से 04 ट्रेन, असम से 01 ट्रेन, उत्तराखण्ड से 04, जम्मू-कश्मीर से 02 तथा उत्तर प्रदेश से 94 ट्रेनों के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कामगारों को पहुंचाया गया है। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-06-2020-लखनऊ, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सोमवार को बताया कि देश में सबसे अधिक कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। वहीं दूसरे राज्यों के ईट भट्ठा श्रमिकों को भी उनके राज्य में भेजे...

Read Full Article
उप्र में धारा 188 के तहत 65,735 एफआईआर दर्ज

उप्र में धारा 188 के तहत 65,735 एफआईआर दर्ज 300

👤15-06-2020-लखनऊ। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कानून का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कठोर कार्रवाई की है। पुलिस ने धारा 188 के तहत 65,735 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। वहीं, 16,98,105 वाहनों का चालान किया है। पुलिस मुख्यालाय से जारी सूचना के मुत​बिक, प्रदेश के सभी जिलों में बैरियर लगाकर चेकिंग कर 55542 वाहन सीज किए गए। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 29,09,49,966 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया। इसके साथ ही कालाबाजारी और जमाखोरी करने वाले 701 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।  अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार का कहना है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पुलिस ​सख्ती पालन कराये। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये।

🕔tanveer ahmad

15-06-2020-लखनऊ। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कानून का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कठोर कार्रवाई की है। पुलिस ने धारा 188 के तहत 65,735 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। वहीं, 16,98,105 वाहनों का चालान...

Read Full Article
कोरोना पीड़ित के सम्पर्क में 46लोगो के सैम्पल भरकर जांच के लिये भेजे

कोरोना पीड़ित के सम्पर्क में 46लोगो के सैम्पल भरकर जांच के लिये भेजे247

👤15-06-2020-
मोहनलालगंज ।मोहनलालगंज के मऊ गांव में पीजीआईकर्मी के कोरोना पाजीटिव निकलने के बाद सोमवार को सीएचसी अधीक्षिका डा०ज्योति काम्बले के नेतृत्व में गांव पहुंची डाक्टरो व स्वास्थकर्मियों की टीम ने कोरोना पाजिटिव पीजीआईकर्मी के सम्पर्क में आये मोहल्ले सहित परिवार के 46लोगो के सैम्पल भरकर कोरोना जांच के लिये केजीएमयू भेजा।डा०ज्योति काम्बले ने बताया पीजीआईकर्मी के सम्पर्क में सभी लोगो को कोरोना जांच की रिपोट आने तक होम क्वारंटीन रहने के निर्देश दिये गये है।वही कोरोना पीड़ित पीजीआईकर्मी की पति सहित परिजनो की पीजीआई में हुयी कोरोना जांच रिपोट निगेटिव आयी है।वही सोमवार को बीडीओ अजीत कुमार सिहं व एडीओ(पंचायत) कमल किशोर शुक्ला ने मऊ गांव पहुंचकर जायजा लिया।जहा ग्रामीणो ने कोरोना मरीज मिलने के बाद सेनेटाइजेशन के नाम पर ब्लाक कर्मचारियों द्वारा खानापूर्ति किये जाने की शिकायत की।जिस पर बीडीओ ने पूरे गांव को मंगलवार को रसायन भरी मशीनो से सेनेटाइजेशन कराने का आश्वासन दिया।वही कोरोना पीड़ित के सम्पर्क में आये मोहनलालगंज कस्बे के मौरावा मार्ग के एक परिवार सहित मिठाई दुकानदार का सूचना के बाद भी कोरोना जांच के लिये सैम्पल ना लिये जाने को लेकर लोगो ने नाराजगी जताई है।

🕔tanveer ahmad

15-06-2020-
मोहनलालगंज ।मोहनलालगंज के मऊ गांव में पीजीआईकर्मी के कोरोना पाजीटिव निकलने के बाद सोमवार को सीएचसी अधीक्षिका डा०ज्योति काम्बले के नेतृत्व में गांव पहुंची डाक्टरो...

Read Full Article
सिटी मोंटेसरी स्कूल ,राजेंद्रनगर कैंपस-1 में चार दिवसीय वर्चुअल लिटरेरी फेस्ट जैमबूरे का आयोजन हुआ

सिटी मोंटेसरी स्कूल ,राजेंद्रनगर कैंपस-1 में चार दिवसीय वर्चुअल लिटरेरी फेस्ट जैमबूरे का आयोजन हुआ738

👤15-06-2020-
लखनऊ । सिटी मोंटेसरी स्कूल ,राजेंद्रनगर कैंपस-1 में प्रधानाचार्य श्रीमती जयश्री कृष्णन तथा हेडमिस्ट्रेस श्रीमती सुप्रिया वर्मा की अध्यक्षता में दिनांक 11 जून से 14 जून तक चार दिवसीय वर्चुअल लिटरेरी फेस्ट जैमबूरे (Jambooree) का आयोजन किया गया जिसमे पहले दिन दीप प्रज्वलित   करके प्रधानाचार्या ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया, बच्चों ने प्रार्थना प्रस्तुत की इसके उपरांत स्पेल-बी प्रतियोगिता का फाइनल राउंड संपन्न हुआ जिसमें कक्षा 3, 4 , 5 के बच्चों ने हिस्सा लिया था जिसका संचालन जूही सक्सेना तथा रूमाना हैदर ने किया,  12 जून कक्षा 1,2,5  के बच्चों ने जिसका संचालन नीलम माथुर तथा भानुप्रिया पाण्डेय ने किया, मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सीपिका सिंह तथा देविका माथुर थी, तीसरे दिन 13 जून को स्पिन-अ -यार्न संपन्न हुआ जिसमे कक्षा 4 के बच्चों ने भाग लिया, इसके अतिरिक्त जुम्बा डांस ,डो-डो सॉंग,मोनो एक्ट आदि विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत किये |सम्पूर्ण आयोजन के अंतिम दिन 14 जून को  कक्षा 3 के बच्चों ने क्विज़ प्रतियोगिता में भाग लिया इसके अतिरिक्त  वक्का-वक्का डांस आदि विभिन्न कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए । स्कूल के फाउंडर मैनेजर डॉक्टर जगदीश गाँधी जी तथा फाउंडर डायरेक्टर डॉक्टर भारती गाँधी जी ने अपने आशीर्वचनों  के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया |सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन फौजिया काशिफ़ ने किया | कार्यक्रम को सफल बनाने में काजल कपूर ,अर्शिया इलाही ,ऋतु श्रीवास्तव ,ज्योति त्रिपाठी तथा अमनप्रीत का विशेष सहयोग रहा | हेडमिस्ट्रेस सुप्रिया वर्मा ने वोट ऑफ़ थैंक्स देकर कार्यक्रम का समापन किया

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

15-06-2020-
लखनऊ । सिटी मोंटेसरी स्कूल ,राजेंद्रनगर कैंपस-1 में प्रधानाचार्य श्रीमती जयश्री कृष्णन तथा हेडमिस्ट्रेस श्रीमती सुप्रिया वर्मा की अध्यक्षता में दिनांक 11 जून से 14 जून...

Read Full Article
विद्युत की अघोषित कटौती व शारदा सहायक नहर में पानी की समस्या को लेकर समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव जय सिंह यादव ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया 

विद्युत की अघोषित कटौती व शारदा सहायक नहर में पानी की समस्या को लेकर समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव जय सिंह यादव ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया 571

👤15-06-2020-
अयोध्या । विद्युत विभाग की अघोषित कटौती व शारदा सहायक नहर में पानी न होने के कारण वर्तमान समय में गन्ना किसानों की फसल सूख रही है तथा धान की बेरन और रोपाई सही समय पर नहीं हो पा रही है जिससे किसान काफी परेशान एवं बेहाल है। किसानों की इन्ही समस्याओं को लेकर समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव जय सिंह यादव ने  ज्योति सिंह उपजिलाधिकारी सोहावल को ज्ञापन दिया तथा पांच दिन के अन्दर किसानों की समस्याओं को दूर करने की मांग की है । श्री यादव ने कहा यदि 5 दिनों के भीतर कोई उचित कदम नही उठाया तो आने वाले 21 जून से आन्दोलन की चेतावनी दी। इसी बात पर श्री यादव ने बताया की अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई से भी दूरभाष पर वार्ता कर जल्द से जल्द शारदा सहायक नहर में पानी खुलवाने की मांग की है।

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

15-06-2020-
अयोध्या । विद्युत विभाग की अघोषित कटौती व शारदा सहायक नहर में पानी न होने के कारण वर्तमान समय में गन्ना किसानों की फसल सूख रही है तथा धान की बेरन और रोपाई सही समय पर नहीं...

Read Full Article
राज्यमंत्री ने किया अस्पताल का निरीक्षण, इंतजामों से हुए संतुष्ट

राज्यमंत्री ने किया अस्पताल का निरीक्षण, इंतजामों से हुए संतुष्ट314

👤14-06-2020-सीतापुर। कोविड 19 के मरीजों के अतिरिक्त अन्य बीमारियों के इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती लोगों के इलाज के समुचित प्रबन्ध की हकीकत जानने आए चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं मातृ शिशु कल्याण, राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने रविवार को जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा और  मरीजों से हो रहे इलाज की वास्तविकता भी जानी। मंत्री के निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन द्वारा चाक चौबन्द व्यवस्था रही,जिसका असर यह रहा कि उनको को भी सब कुछ सही नजर आया। उन्होंने मरीजों से वार्ता करके प्राप्त हो रही सुविधाओं के विषय के बारे में भी जानकारी ली। राज्यमंत्री ने जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा की गयी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से पूछा पूर्णबंदी में कितने ऑपरेशन हुए मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर सबसे पहले इमरजेंसी, मेडिकल,व महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से जानकारी प्राप्त की। मरीजों व तीमारदारों से उन्होंने अस्पताल में हो रही समस्याओं के बारे में पूछा जिस पर सभी ने मिल रही सुविधाओं पर संतुष्टि की बात कही। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल अग्रवाल से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। यह भी पूछा कि पूर्णबंदी के दौरान कितने ऑपरेशन हुए। इस पर सीएमएस ने उन्हें जानकारी दी कि पूर्णबंदी के दौरान 70 ऑपरेशन किए गए हैं। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते विश्व में ज्यादातर जगहों की चिकित्सा सुविधाएं ध्वस्त हो गयी हैं। लेकिन, प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इसे चुनौती के रूप में लिया। जिसके चलते प्रदेश में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान मरीजों ने अवगत कराया है कि उनको दी जाने वाली सुविधाएं समय से उन्हें मिल रही हैं। जिला महिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान भी राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं से महिलाओं एवं जन्म लेने वाली बेटियों को लाभान्वित कराया जाय। इसके लिए उनके फार्म इत्यादि की औपचारिकताएं भर्ती के दौरान ही पूर्ण कर ली जाए। 
सीएमएस बोले, \'ऑल इज वेरी वेल\' 
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल अग्रवाल ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण के दौरान सभी जानकारियां प्राप्त की तथा वह पूरी तरीके से \'ऑल इज वेल\' ही नजर आए।  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अलोक वर्मा,भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन मेहरोत्रा, सीएमएस अनिल अग्रवाल सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
🕔tanveer ahmad

14-06-2020-सीतापुर। कोविड 19 के मरीजों के अतिरिक्त अन्य बीमारियों के इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती लोगों के इलाज के समुचित प्रबन्ध की हकीकत जानने आए चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार...

Read Full Article
मानव के अनमोल जीवन की रक्षा को रक्तदान का लें संकल्प-योगी आदित्यनाथ

मानव के अनमोल जीवन की रक्षा को रक्तदान का लें संकल्प-योगी आदित्यनाथ45

👤14-06-2020-लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  विश्व रक्तदाता दिवस पर लोगों को जीवन रक्षा के लिए रक्तदान का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने रविवार को ट्वीट किया कि जीवन को जीवन का दान है रक्तदान। सनातन परम्परा में दान को दैवीय भावना का द्योतक माना जाता है, रक्तदान उस भावना का उत्कर्ष है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर मानवता की सेवा कर सकता है। आइए, हम सभी विश्व रक्तदाता दिवस पर मानव के अनमोल जीवन की रक्षा हेतु रक्तदान करने का संकल्प लें। वहीं उपमुख्यमंत्री डॉ. केशव मौर्य ने भी ट्वीट कर कहा कि रक्तदान जीवन के लिए वरदान। विश्व रक्तदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करना है। स्वेच्छा से रक्तदान करने से ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में ब्लड उपलब्ध रहेगा, जिससे जरूरत पड़ने पर मरीज को आसानी से ब्लड मिल सके। रक्तदान करने से कई लोगों को नया जीवन दिया जा सकता है। हर साल विश्व रक्तदान दिवस पर अलग-अलग थीम रखी जाती है। इस वर्ष की थीम \'सुरक्षित रक्त, बचाए जीवन\' है। चिकित्सकों के मुताबिक रक्त देने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान करने से दिल से लेकर दिमाग तक तंदुरुस्त रहता है। रक्तदान से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जुड़ कर इस अभियान को सफल बनाना चाहिए।
🕔tanveer ahmad

14-06-2020-लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  विश्व रक्तदाता दिवस पर लोगों को जीवन रक्षा के लिए रक्तदान का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने रविवार को ट्वीट किया...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article