Back to homepage

Latest News

चार घंटे पहले थाने से आया फोन तो हिस्ट्रीशीटर विकास ने बुला लिए 30 शूटर

चार घंटे पहले थाने से आया फोन तो हिस्ट्रीशीटर विकास ने बुला लिए 30 शूटर227

👤05-07-2020-कानपुर । बिल्हौर सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की नृशंस हत्या करने वाले एक लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को वारदात से चार घंटे पहले थाने से ही सूचना आई थी कि तुम्हारे यहां दबिश दी जा रही है। इसके बाद विकास ने फोन कर 30 शार्प शूटरों को बुलाया था। रविवार तड़के मुठभेड़ में गिरफ्तार विकास के खास गुर्गे दयाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू ने पुलिस के सामने घटना का राज खोला। उसने बताया कि शूटर अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे और इनके साथ 315 बोर के राइफल से विकास ने भी पुलिस पर गोलियां चलाई थीं। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथ हमेशा साये की तरह रहने वाला दयाशंकर अग्निहोत्री उर्फ कल्लू उसकी नौकरानी का पति है और सपरिवार विकास के घर में ही रहता है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास के दो मामलों समेत तीन मुकदमे कल्याणपुर थाने मेें दर्ज हैं। इन मुकदमों में विकास भी आरोपित है। बिकरू कांड में भी कल्लू 25 हजार का इनामी है। बकौल आइजी मोहित अग्रवाल, मुठभेड़ में पकड़े गए कल्लू ने बताया कि थाने से चार घंटे पहले फोन आने के बाद विकास ने तीस शार्प शूटर बुला लिए। दयाशंकर उर्फ कल्लू के नाम पर दर्ज 315 बोर की लाइसेंसी राइफल से विकास ने भी पुलिस पर गोलियां चलाई थीं। उसके पास पिस्टल और तमंचे भी थे। दयाशंकर ने अपने समेत वारदात में शामिल और लोगों के नाम भी बताए हैैं। यह भी बताया कि घटना के बाद विकास, उसके साथी और वह खुद दयाशंकर घर के पीछे खड़ी बाइकों से शिवली की ओर भाग गए थे।\r\nनौ घंटे पहले धमकी, चार घंटे पहले मुखबिरी और आठ पुलिसकर्मी शहीद : रिश्तेदार की जमीन के विवाद में एक जुलाई को राहुल तिवारी और उसे घर लेकर आने वाले थाना प्रभारी विनय तिवारी को पीटने वाले विकास दुबे को पुलिस के हर मूवमेंट की जानकारी थी। पिटाई के बाद राहुल दो जुलाई को एसएसपी से मिला। इस जानकारी के बाद विकास ने शाम करीब सवा चार बजे हल्का प्रभारी केके शर्मा को फोन कर धमकाया था कि अगर अब कोई गांव आ गया तो इतनी लाशें बिछा दूंगा कि कंधे नहीं मिलेंगे। हल्का प्रभारी ने एसओ विनय तिवारी को यह जानकारी दी या नहीं, इस पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैैं। इसके करीब पांच घंटे बाद करीब नौ बजे चौबेपुर थाने से किसी का विकास के पास फोन पहुंचा कि उसके यहां दबिश की तैयारी हो गई है। इसके बाद हिस्ट्रीशीटर ने अपनी किलेबंदी कर ली।
🕔 एजेंसी

05-07-2020-कानपुर । बिल्हौर सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की नृशंस हत्या करने वाले एक लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को वारदात से चार घंटे पहले थाने से ही सूचना आई थी कि तुम्हारे...

Read Full Article
गोरखनाथ मन्दिर पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ, गुरु पूजा कर लिया आशीर्वाद

गोरखनाथ मन्दिर पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ, गुरु पूजा कर लिया आशीर्वाद799

👤05-07-2020-गोरखपुर । दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर पौने एक बजे गोरखनाथ मन्दिर पहुंचे। मन्दिर परिसर में पहुचने के बाद सबसे उन्होंने गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूरे विधि-विधान से उनकी पूजा अर्चना की। इसी क्रम में मुख्यमंत्री बारी-बारी से महंत  महायोगी गम्भीरनाथ, महंत ब्रह्मनाथ, नौमीनाथ, महंत दिग्विजयनाथ और सबसे अंत में अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर गए। सभी का उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच चरण-वंदन किया और आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री कुछ देर में बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर नाथ योगियों और मंदिर में रहने वाले पुजारियों को आशीर्वाद देंगे।गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर रविवार को कोरोना संक्रमण के चलते परंपरागत आयोजन तो नहीं होंगे लेकिन आनुष्ठानिक गुरु पूजा पूरे विधि-विधान से होगी। मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में यह पूजा मंदिर के प्रधान पुजारी कमलनाथ के नेतृत्व में संपन्न होगी। पूजा की शुरुआत श्रीनाथजी यानी बाबा गोरखनाथ के चरणवंदन के साथ होगी। इस दौरान उन्हेंं मंदिर के विशेष प्रसाद \'रोट\' का भोग लगाया जाएगा। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

05-07-2020-गोरखपुर । दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर पौने एक बजे गोरखनाथ मन्दिर पहुंचे। मन्दिर परिसर में पहुचने के बाद सबसे उन्होंने गुरु गोरखनाथ के...

Read Full Article
 डिप्टी सीएम ने स्कूल फीस में रियायत से किया इन्कार, कहा- यह संभव नहीं

डिप्टी सीएम ने स्कूल फीस में रियायत से किया इन्कार, कहा- यह संभव नहीं974

👤04-07-2020-गोरखपुर । प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डाॅ। दिनेश शर्मा ने गोरखपुर के नगर विधायक डाॅ। राधा मोहन दास अग्रवाल को बताया कि स्कूलों की फीस माफ किया जाना या कम किया जाना संभव नहीं है।  मंत्री ने ये बातें तब कहीं जब नगर विधायक ने उन्हें टेलीफ़ोन पर बात की। इसके पूर्व गोरखपुर पैरेंट्स एशोसियेशन की ओर से नागरिकों ने नगर विधायक से मुलाकात कर माध्यमिक शिक्षा मंत्री तक उनकी बात पंहुचना का अनुरोध किया था। नगर विधायक ने उप-मुख्यमंत्री को बताया कि पैरेंट्स का कहना है कि 4 महीने से सारे स्कूल बंद हैं और आगे भी खुलने की संभावना नहीं है। सिर्फ आनलाइन शिक्षा की औपचारिकता पूरी की जा रही है। बच्चों तथा अभिवावकों को इससे बहुत परेशानी हो रही है और बच्चों को कोई विशेष शिक्षा भी नहीं मिल रही है। जबरन तीन महीने की एडवांस फीस और वार्षिक फीस जमा कराई जा रही है। कम से कम आनलाइन शिक्षा के दौरान फीस तो कम की ही जानी चाहिए।  उप-मुख्यमंत्री ने सारी बातें सुनने के बाद नगर विधायक को बताया कि सरकार ने पैरेंट्स को तीन सुविधाएं पहले ही दी हैं। पहली, सभी स्कूलों को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि इस साल फीस में कोई वृद्धि नहीं की जायेगी। दूसरी, सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी विद्यालय, यदि पिछला बकाया नहीं है तो सिर्फ एक माह की फीस लेंगे। एक साथ तीन महीने की एकमुश्त फीस नहीं ली जायेगी। अगर किसी अभिवावकों को एक महीने की फीस देने में भी दिक्कत हो तो वे निजी रूप से स्कूल में अप्लिकेशन देकर फीस स्थगित करा सकेंगे और तीसरे परिवहन शुल्क नहीं लिया जायेगा। \r\nमाध्यमिक शिक्षा मंत्री ने अंत में यह भी कहा कि फीस को पूरी तरह से माफ करना अथवा कम ही करना, व्यवहारिक रूप से सम्भव नहीं है, क्योंकि विद्यालय के स्थाई खर्च होते है, जिसे फीस लिये बिना पूरा करना संभव नहीं है। \r\nनगर विधायक डाॅ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने नागरिकों की परेशानियों से मंत्री को अवगत करा दिया है। इस संदर्भ में निर्णय लेने का अधिकार किसी विधायक के हाथ में नहीं होता है। सरकार को ही निर्णय लेना होता है। अगर कोई विद्यालय अभिवावकों को उक्त तीनों आदेशों की अवहेलना कर रहे हों और जिला विद्यालय निरीक्षक या बेसिक शिक्षा अधिकारी का नागरिकों को सहयोग नहीं मिल रहा हो तो वे लिखित शिकायत लेकर उन्हें मिलें, वे तीनों आदेशों का अनुपालन करवाएंगे।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-07-2020-गोरखपुर । प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डाॅ। दिनेश शर्मा ने गोरखपुर के नगर विधायक डाॅ। राधा मोहन दास अग्रवाल को बताया कि स्कूलों की फीस माफ किया...

Read Full Article
लखनऊ में विकास दुबे के भाई के घर मिली सरकारी एम्बेसडर कार

लखनऊ में विकास दुबे के भाई के घर मिली सरकारी एम्बेसडर कार901

👤04-07-2020-लखनऊ। कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकारू गांव में गुरुवार-शुक्रवार रात प्रदेश के आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद फरार दुर्दांत अपराधी का तलाश में पुलिस की सौ टीमें लगी हैं। पुलिस की टीमें इसी अभियान के तहत लखनऊ में भी छापा मार रही है। लखनऊ के आज पुलिस को विकास दुबे के भाई के दीप प्रकाश मकान में सरकारी एम्बेसडर कार मिली है। कार का रजिस्ट्रेशन नम्बर सरकारी है। कार विशेष सचिव राज्य संपत्ति विभाग के नाम पर पंजीकृत है। आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे के कानपुर में ढहाने के बाद पुलिस को उसकी प्रदेश में अन्य संपत्तियों की भी तलाश है। लखनऊ में उसके मकान पर छापा मारने के बाद आज भी पुलिस की एक टीम ने उसके भाई के लखनऊ के मकान पर फिर छापा मारा। जहां पर पुलिस को एक सरकारी एम्बेसडर कार (UP 32-बीजी-0156) मिली है। यह कार सरकारी है और विशेष सचिव राज्य संपत्ति के नाम पंजीकृत है। पुलिस ने दीप प्रकाश के घर मिली इस सरकारी नम्बर की कार को कब्जे में ले लिया है। कार नीलामी में खरीदी गई थी जो अभी तक ट्रांसफर नहीं कराई गई थी। विकास के भाई दीप प्रकाश के घर पर खड़ी सरकारी नम्बर की एम्बेसडर की डिग्गी खोलकर पुलिस ने छानबीन की। पुलिस को आज भी विकास दुबे, उसकी पत्नी तथा बच्चों पता नही चला है। पुलिस ने विकास के छोटे भाई दीप प्रकाश की पत्नी अंजली को हिरासत में लिया था। आज उनको घर पर छोड़ दिया। विकास और दीप प्रकाश के घर पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा लगाई गई है। पुलिस अंजली और विकास की मां सरला से जानकारी जुटा रही है। विकास दुबे ने कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र में मकान बनवा रखा है, पड़ोस में ही भाई दीप प्रकाश भी अपने मकान में मां तथा पत्नी के साथ रहता है। दीप प्रकाश की पत्नी गांव में प्रधान है। दीप प्रकाश शुक्रवार से घर से गायब है जबकि पत्नी को कल हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने छोड़ दिया था। इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने विकास और उनके भाई के घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान यहां सिर्फ दीपू की पत्नी अंजली मिली। अंजली को पुलिस ने हिरासत में लिया था।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-07-2020-लखनऊ। कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकारू गांव में गुरुवार-शुक्रवार रात प्रदेश के आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद फरार दुर्दांत अपराधी का तलाश में पुलिस की...

Read Full Article
मोदी ने कोरोना काल में UP में BJP कार्यकर्ताओं के काम को सराहा

मोदी ने कोरोना काल में UP में BJP कार्यकर्ताओं के काम को सराहा806

👤04-07-2020-लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन में भाजपा कार्यकर्ताओं के श्रम के कार्य को जमकर सराहा। पीएम मोदी \'सेवा ही संगठन\' कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं वार्ता कर रहे थे। नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देश भर के कार्यकर्ताओं से वार्ता करने के दौरान पीएम मोदी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  तथा गृह मंत्री अमित शाह भी थे। लखनऊ में शनिवार को भाजपा कार्यालय में पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा महामंत्री सुनील बंसल ने संवाद दिया। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के लिए बहुत चुनौती है। आप लोगों (भाजपा कार्यकर्ताओं)ने बीड़ा उठाया है कि हमारे जो श्रमिक भाई-बहन वापस आए हैं, अब हम उनका कल्याण करने में कोई कमी नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के राहत कार्यों को देखना। इस संकट की घड़ी में भी वह बेहद उत्साह के साथ राहत कार्य में लगे थे। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई। हमारी टीम ने दिखा दिया कि कैसे हम लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मुश्किल वक्त में लोगों की मदद करने में कोई कमी नहीं रखी। इससे मुझे पार्टी कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है कि वह आने वाले दिनों में भी ऐसे ही जी जान से लगे रहकर लोगों की मदद का काम करते रहेंगे। इस मुश्किल वक्त में पार्टी कार्यकर्ता सराहनीय पहल करते हुए जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए देश की सेवा सर्वोपरि है। जनसंघ और भाजपा के जन्म का मूलतः उद्देश्य ही यही था कि हमारा देश सुखी कैसे बने। समृद्ध कैसे बने इसी मूल प्रेरणा के साथ, भारतीयता की प्रेरणा के साथ, सेवा की भावना के साथ हम राजनीति में आये।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-07-2020-लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन में भाजपा कार्यकर्ताओं के श्रम के कार्य को जमकर सराहा। पीएम मोदी \'सेवा ही संगठन\' कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं वार्ता...

Read Full Article
मोदी ने कोरोना काल में UP में BJP कार्यकर्ताओं के काम को सराहा

मोदी ने कोरोना काल में UP में BJP कार्यकर्ताओं के काम को सराहा124

👤04-07-2020-लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन में भाजपा कार्यकर्ताओं के श्रम के कार्य को जमकर सराहा। पीएम मोदी \'सेवा ही संगठन\' कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं वार्ता कर रहे थे। नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देश भर के कार्यकर्ताओं से वार्ता करने के दौरान पीएम मोदी के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  तथा गृह मंत्री अमित शाह भी थे। लखनऊ में शनिवार को भाजपा कार्यालय में पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा महामंत्री सुनील बंसल ने संवाद दिया। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के लिए बहुत चुनौती है। आप लोगों (भाजपा कार्यकर्ताओं)ने बीड़ा उठाया है कि हमारे जो श्रमिक भाई-बहन वापस आए हैं, अब हम उनका कल्याण करने में कोई कमी नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के राहत कार्यों को देखना। इस संकट की घड़ी में भी वह बेहद उत्साह के साथ राहत कार्य में लगे थे। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई। हमारी टीम ने दिखा दिया कि कैसे हम लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मुश्किल वक्त में लोगों की मदद करने में कोई कमी नहीं रखी। इससे मुझे पार्टी कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है कि वह आने वाले दिनों में भी ऐसे ही जी जान से लगे रहकर लोगों की मदद का काम करते रहेंगे। इस मुश्किल वक्त में पार्टी कार्यकर्ता सराहनीय पहल करते हुए जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए देश की सेवा सर्वोपरि है। जनसंघ और भाजपा के जन्म का मूलतः उद्देश्य ही यही था कि हमारा देश सुखी कैसे बने। समृद्ध कैसे बने इसी मूल प्रेरणा के साथ, भारतीयता की प्रेरणा के साथ, सेवा की भावना के साथ हम राजनीति में आये।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-07-2020-लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन में भाजपा कार्यकर्ताओं के श्रम के कार्य को जमकर सराहा। पीएम मोदी \'सेवा ही संगठन\' कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं वार्ता...

Read Full Article
चौबेपुर SO विनय तिवारी निलंबित, हिरासत में लेकर STF कर रही पूछताछ

चौबेपुर SO विनय तिवारी निलंबित, हिरासत में लेकर STF कर रही पूछताछ984

👤04-07-2020-\r\nकानपुर । कानपुर के चौबेपुर में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला करने के बाद सीओ सहित आठ की हत्या के बाद दुर्दांत अपराधी विकास दुबे भले ही फरार है, लेकिन उसपर शिकंजा कसता जा रहा है। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के साथ एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार तथा आइजी एसटीएफ के कानपुर में कैंप करने से कार्रवाई भी गति पकड़ चुकी है। विनय तिवारी के निलंबित होने के बाद कृष्णा मोहन राय को इंस्पेक्टर चौबेपुर नियुक्त किया गया है। सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा के शहीद होने के बाद आज एसएसपी दिनेश कुमार पी ने संतोष सिंह को सीओ बिल्हौर तथा कृष्णा मोहन राय को इंस्पेक्टर चौबेपुर नियुक्त किया है। कानपुर के चौबेपुर के प्रभारी रहे विनय तिवारी को विकास दुबे के घर पर दबिश में शिथिलता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर, मोहित अग्रवाल ने बताया कि विनय तिवारी को पुलिस की छापेमारी के बारे में गैंगस्टर को पकडऩे के स्थान पर सूचना देने के संदेह पर निलंबित कर दिया गया है। अग्रवाल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी की भी इस मामले में संलिप्तता पाई गई तो उसकी तत्काल ही बर्खास्तगी के साथ ही गिरफ्तारी भी होगी।एसटीएफ ने विनय तिवारी को हिरासत में लिया है। इस मामले में संदिग्ध भूमिका मिलने पर विनय तिवारी के खिलाफ भी केस दर्ज होगा। एसटीएफ ने चौबेपुर के थानाध्यक्ष विनय तिवारी को हिरासत में लिया है, जबकि वहां  कृष्णा मोहन राय को इंस्पेक्टर का चार्ज दिया गया है। कानपुर में पुलिस ने 500 से अधिक मोबाइल नंबर को ट्रेस करने के लिए सर्विलांस पर लगा दिया है। कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में गुरुवार-शुक्रवार रात में शातिर अपराधी विकास दुबे के घर पर दबिश डालने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया और इसमें सीओ सहित आठ पुलिसकर्मी बलिदानी हो गए। इस मामले के तूल पकडऩे पर सीएम योगी आदित्यनाथ का पारा चढ़ गया और पुलिस महकमा तत्काल एक्शन में आ गया। डीजीजी हितेश चंद्र अवस्थी के साथ एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार तथा आइजी एसटीएफ अमिताभ यश कानपुर में कैंप कर रहे हैं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

04-07-2020-\r\nकानपुर । कानपुर के चौबेपुर में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला करने के बाद सीओ सहित आठ की हत्या के बाद दुर्दांत अपराधी विकास दुबे भले ही फरार है, लेकिन उसपर शिकंजा कसता जा...

Read Full Article
विकास ने जिस बुलडोजर से रोका था रास्ता पुलिस ने उससे ध्वस्त किया किले जैसा घर

विकास ने जिस बुलडोजर से रोका था रास्ता पुलिस ने उससे ध्वस्त किया किले जैसा घर446

👤04-07-2020-
कानपुर । चौबेपुर के बिकरू गांव में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले हिस्ट्रीशीटर अपराधी विकास दुबे के दो बीघे की चहारदीवारी में बने किलेनुमा मुकान में पुलिस ने बुलडोजर चलाकर करीब दो घंटे में मलबे में तब्दील कर दिया है। पुलिस ने उसी बुलडोजर का इस्तेमाल किया, जिसे सड़क पर लगाकर रात में पुलिस का रास्ता रोक दिया था। घर के अंदर खड़ी दस से पंद्रह लाख कीमत वाली दो लग्जरी कार और दो ट्रैक्टर भी नष्ट कर दिए। पुलिस ने बीते तीस घंटे में मकान सील करके चप्पे-चप्पे की तलाशी ली तो महफूज किले जैसी सुरक्षा घेरे वाले परिसर के अंदर बने पुराने मकान में तलघर की भी तलाश कर रही है।  दो बीघा के अंदर चार कमरे नए हैं, जहां विकास रहता था। पूरे की करीब 12 फीट ऊंची बाउंड्रीवाल है। कोई दाखिल न हो सके, इसलिए करीब दो फीट ऊंचाई में छल्लेदार कंटीले तार भी लगाए गए हैं। गांव वालों के मुताबिक नया घर सात-आठ साल पहले ही बना है। बाउंड्रीवाल के अंदर ही पैतृक घर भी है, जहां अब सेवादार रहते हैं। घर में दाखिल होने के चार गेट हैं। एक मुख्य द्वार है। दो गेट दाएं-बाएं वाली गलियों में खुलते हैं तो चौथा गेट पुराने घर से अंदर आने-जाने का है। तीनों नए गेट इतने चौड़े हैं कि चार पहिया वाहन आ जाए। चारों गेट के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। कोई गेट के पास पहुंचा नहीं कि सीसीटीवी से उसे खबर लग जाती। मुख्य गेट से करीब 80 मीटर अंदर चार कमरों वाले आलीशन घर में ही विकास रहता था। यहां जाने से पहले चैनल का मजबूत गेट लगा है। दालान और फिर बाएं बैठक का कमरा। इस कमरे के बराबर विकास का बेड रूम। दाहिने कमरे में पिता रामकुमार दुबे और उनके पीछे वाले कमरे में कामवाली रेखा अपने पति व दो बेटियों संग रहती है। सीढ़ियां बाहर से भी छत तक पहुंचाती हैैं, आंगन से भी। इन्हीं तगड़े इंतजामों और बेखौफ प्रवृत्ति के कारण पुलिस भी घर में दाखिल होने से घबराती थी। घर में ऐशोआराम का भी पूरा इंतजाम है। बाथटब से लेकर वाश बेसिन तक डिजाइनर। किचन भी मॉड्यूलर। यानी, सबकुछ ऐसा इंतजाम कि शहर में रहने वाले तमाम लोगों को भी शायद ही नसीब हो।

🕔tanveer ahmad

04-07-2020-
कानपुर । चौबेपुर के बिकरू गांव में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले हिस्ट्रीशीटर अपराधी विकास दुबे के दो बीघे की चहारदीवारी में बने किलेनुमा मुकान...

Read Full Article
 यूपी में सर्वाधिक 982 पॉजिटिव मिले, मंत्री मोती सिंह व उनकी पत्नी भी संक्रमित

यूपी में सर्वाधिक 982 पॉजिटिव मिले, मंत्री मोती सिंह व उनकी पत्नी भी संक्रमित541

👤03-07-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को सबसे ज्यादा 982 कोरोना वायरस से संक्रमित नए केस मिले हैं। अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 25,454 हो गई है। राज्य में संक्रमण के प्रसार में अब मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर्स तथा मेडिकल स्टाफ भी आ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह और उनकी पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज के नौ जूनियर डॉक्टर्स, मुरादाबाद में तहसीलदार तथा रामपुर में कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी भी इसकी चपेट में हैं। सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद होम क्वॉरंटाइन हैं। यूपी में चौबीस घंटों के दौरान 376 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इस प्रकार से अब तक कुल 17,597 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 14 और लोगों की मौत भी हुई। अब तक कुल 749 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब एक्टिव केस 7451 हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह कोरोना संक्रमण के लड़ने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम-11 में हैं। ग्रामीण विकास मंत्री मोती सिंह कोरोना पॉजिटिव हैं। उनके पहले नमूने की जांच पॉजिटिव आई है और दूसरी जांच के लिए सैंपल लिया गया है। सिविल अस्पताल से हुए ट्रूनेट टेस्ट में पॉजिटिव आया। दोबारा टेस्ट रिपीट किया जा रहा है। शुक्रवार शाम मोती सिंह की पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आ गई है। उनका सैम्पल सिविल अस्पताल भेजा गया था। फिलहाल वह लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर हैं और अब उनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है। उनको अपने दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार है। मंत्री डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इसके बाद भी अब जरूरत पडऩे पर उन्हेंं अस्पताल भेजा जाएगा। वाराणसी में मेडिकल कॉलेज में अपने सेवा दे रहे बीएचयू के नौ जूनियर डॉक्टर्स कोरोना संक्रमण के प्रसार की चपेट में हैं।\r\nरामपुर में मुरादाबाद निवासी कलेक्ट्रेट में तैनात एक अधिकारी समेत दो कोरोना संक्रमित मिलने पर कलेक्ट्रेट को सील कर सैनिटाइजेशन कराया गया। जिलाधिकारी समेत कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी और कर्मचारी शुक्रवार को कार्यालय में नहीं बैठे। कलेक्ट्रेट परिसर से ही सटे कचहरी परिसर पर भी इसका असर पड़ा। अधिवक्ताओं को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। कलेक्ट्रेट में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की गुरुवार को तबीयत खराब होने पर अन्य कर्मचारी उन्हेंं जिला अस्पताल ले गए थे, जहां उनकी ट्रू नेट मशीन से कोरोना की जांच की गई। वह मुरादाबाद के गोविंदनगर के रहने वाले हैं। तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर स्टाफ उन्हेंं मुरादाबाद ले गया। वहां परिजन भी आ गए। इसके बाद उन्हेंं प्राइवेट अस्पताल में आइसीयू में भर्ती कराया गया। शुक्रवार सुबह उनकी जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने तत्काल ही कलेक्ट्रेट को सील करा दिया। अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालयों में बैठने से मना कर दिया। सुबह कचहरी के लिए आने वाले अधिवक्ताओं और फरियादियों को भी वापस भेज दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच कराई जाएगी। फिलहाल 20 उन कर्मचारियों की जांच कराई गई है, जो वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की तबीयत खराब होने पर उन्हेंं देखने गए थे और उपचार के लिए लेकर गए थे।\r\n \r\nमुरादाबाद के सदर तहसीलदार समेत 17 कोरोना पॉजिटिव\r\nमुरादाबाद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को लखनऊ से मिली रिपोर्ट में मुरादाबाद के सदर तहसीलदार, कुंदरकी के सात लोगों समेत 17 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें मुहल्ला कंजरी सराय, लाइनपार की चाऊ की बस्ती, गांधी नगर, सम्राट अशोक नगर के दो, मानसरोवर कालोनी का एक, उमरी कलां का एक, पीलीकोठी पानी की टंकी की महिला शामिल है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 491 पहुंच चुका है। इनमें से 333 स्वस्थ्य हो चुके हैं। फिलहाल शहर में 151 कोरोना सक्रिय मरीज हैंं और 24 लोगों की मौत हो चुकी है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

03-07-2020-लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को सबसे ज्यादा 982 कोरोना वायरस से संक्रमित नए केस मिले हैं। अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 25,454 हो गई है। राज्य में संक्रमण के प्रसार में अब...

Read Full Article
मदरसा बोर्ड की परीक्षा में मदरसा गेरौंडा के बच्चो ने लहराया कामयाबी का परचम

मदरसा बोर्ड की परीक्षा में मदरसा गेरौंडा के बच्चो ने लहराया कामयाबी का परचम35

👤03-07-2020-
अयोधया।  उत्तरप्रदेश मदरसा बोर्ड परीक्षा 2020 का परीक्षा फल घोषित हो चुका है।  जिसमें मदरसा दारुल उलूम फैज़ुल कुरान गेरौंडा के बच्चो नें कक्षा 10 हाईस्कूल के बच्चो ने जिले में बाजी मारी और अपने मदरसे और पूरे रुदौली  का नाम किया रोशन।अयोध्या जिले की टॉप 10 स्थानों में पाँच स्थानों पर किया कब्जा। जिसमे  जिले की टॉप 10 स्थानों में अहमद रज़ा ने 449 अंको के साथ छटवा( 6)स्थान , खुर्शीद अहमद 448 अंको के साथ सातवाँ (7) स्थान, कैश मोहमद  444 अंको के आठवां ( 8) स्थान मोहमद एखलाक 442 अंको के के साथ नवा  (9) स्थान मोहमद इक़बाल 438 अंको के साथ दसवाँ (10) स्थान प्राप्त किया। बच्चो ने  टॉप 10 में आने पूर्व जिला पंचायत सदस्य \r\nमो0अली,सैयद रिज़वान रसूल,पूर्व ग्रामप्रधान हाजी मो0 जफर,मो नफीस ,हाज़ी शाहिद,हाजी खलील अंसारी,हाजी फिदा अंसारी, अयज़ू नेता  मो कदीर, मो दाऊद मो राशिद आदि ने बच्चों की इस कामयाबी पर मुबारकबाद और मदरसा स्टॉफ की मेहनत की तारीफ की।  मदरसा के प्रबंधक मुनीर अहमद प्रिसिपल मौलाना मो इरशाद ,मदरसा शिक्षक सुल्तान बेग,फ़ज़ील अहमद ,मो तस्लीम,  मौलाना आल मोहमद, कारी फ़ज़ील, मौलाना इस्माइल को इसका श्रेय दिया है।\r\n \r\n समाज सेवी मास्टर उज़ेर अहमद ने कहा कि  मदरसा ने दीनी तालीम के साथ साथ अंग्रेजी, हिंदी, कम्प्यूटर की  तालीम देकर मदरसा ने हमारे गावँ का नाम रोशन किया है। पिछले 10 वर्षों में जब से  मदरसा शिक्षक  सुल्तान बेग और फ़ज़ील अहमद इस मदरसे में आये है तब से मदरसा तरक़्क़ी करता जा रहा है। उन्होंने मौलाना और और पूरे स्टाफ के साथ बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।
🕔(मो फहीम/संवाददाता)

03-07-2020-
अयोधया।  उत्तरप्रदेश मदरसा बोर्ड परीक्षा 2020 का परीक्षा फल घोषित हो चुका है।  जिसमें मदरसा दारुल उलूम फैज़ुल कुरान गेरौंडा के बच्चो नें कक्षा 10 हाईस्कूल के बच्चो ने जिले...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article