Back to homepage

Latest News

कोरोना से उबरने की दर बढ़कर हुई 50 फीसद, महाराष्ट्र में आए फिर तीन हजार से ज्यादा नए केस

कोरोना से उबरने की दर बढ़कर हुई 50 फीसद, महाराष्ट्र में आए फिर तीन हजार से ज्यादा नए केस129

👤13-06-2020-कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी के साथ बढ़ रही है। मरीजों के ठीक होने की दर 49.95 फीसद हो गई है। शनिवार तक कुल 1,54,329 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके थे। पिछले चौबीस घंटे के दौरान सात हजार से ज्यादा मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। हालांकि, इस दौरान 11,458 नए केस सामने आए हैं और 386 लोगों की जान भी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या 3,08,993 हो गई है। संक्रिय मरीज 1,45,779 ही हैं। अब तक 8,884 लोगों की जान भी जा चुकी है। मंत्रालय और राज्यों से मिले आंकड़ों में अंतर का कारण राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को डाटा मिलने में देरी है। इसके अलावा समाचार एंजेंसियां राज्यों से सीधे डाटा जुटाती हैं। महाराष्ट्र में 3,427 नए मामले पाए गए हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,04,568 हो गई है। इस दौरान 113 लोगों की मौत भी हुई है। मरने वालों में मुंबई के चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। एक दिन में मरने वाले पुलिसकर्मियों की यह सबसे बड़ी संख्या है। राज्य में अब तक 3,830 लोगों की जान जा चुकी है। रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है और 47.2 फीसद हो गया है, जबकि मृत्युदर 3.7 फीसद है। तमिलनाडु में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। राज्य में कोरोना से और 30 मरीजों की जान चली गई है। राज्य में एक दिन में मरने वाले मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है। 1,989 नए मामले भी सामने आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 42,687 पर पहुंच गया है। इनमें से 23 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं और 18 हजार से कुछ अधिक ही सक्रिय मामले हैं। चेन्नई में एक अस्पताल के 90 डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं।
🕔tanveer ahmad

13-06-2020-कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी के साथ बढ़ रही है। मरीजों के ठीक होने की दर 49.95 फीसद हो गई है। शनिवार तक कुल 1,54,329 मरीज पूरी तरह...

Read Full Article
पाक आतंकियों के पंजाब में नेटवर्क का खुलासा, एक और लश्‍कर आतंकी पठानकोट में पकड़ा गया

पाक आतंकियों के पंजाब में नेटवर्क का खुलासा, एक और लश्‍कर आतंकी पठानकोट में पकड़ा गया725

👤13-06-2020-पंजाब के पठानकोट में लश्‍कर-ए-तैयबा के आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। वह पठानकोट से होकर जम्‍मू-कश्‍मीर मेें जाने की की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए आतंकी की पहचान जावेद अहमद भट्ट के रूप में हुई है। इससे पहले वीरवार को दो कश्‍मीरी आतंकियों को पठानकोट में हथियारों के साथ पकड़ा गया था। तीनों आतंकी पंजाब से कश्‍मीर घाटी हथियार ले जाने दो ट्रक लेकर आए थे। ये हथियार पाकिस्‍तान से आतंकियों ने नशा तस्‍करों के माध्‍यम से पंजाब में भेजे थे। पूरे मामले में खुलासा हुआ है कि पाकिस्‍तानी आतंकियों ने पंजाब में अपना पूरा नेटवर्क स्‍थापित कर लिया है। जावेद को शाम में पठानकोट की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। वह वीरवार को गिरफ्तार किए गए लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों आमिर हुसैन वानी और वासिम हसन वानी का साथी है। 29 वर्षीय जावेद कश्मीर के शोपियां जिले के गांव शिरमल का रहने वाला है। वीरवार को गिरफ्तार किए गए आमिर व वासिम के साथ ही वह ट्रक लेकर कश्मीर से अमृतसर हथियारों की खेप लेने पहुंचा था। वह अपने साथियों के पकड़े जाने के बाद कश्‍मीर घाटी भागने की काेशिश कर रहा था। बता दें कि वीरवार कश्‍मीर के शोपियां के रहने वाले लश्‍कर ए तैयबा के आ‍तंकियों अमीर वानी और वसीम वानी को गिरफ्तार किया गया था। उनसे एके-47 राइफल, ग्रेनेड और कारतूस बरामद किया गया था। वे इसे आतंकी वारदात करने जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग ले जा रहे थे।
🕔 एजेंसी

13-06-2020-पंजाब के पठानकोट में लश्‍कर-ए-तैयबा के आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। वह पठानकोट से होकर जम्‍मू-कश्‍मीर मेें जाने की की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए आतंकी की पहचान जावेद अहमद...

Read Full Article
मानसून को ध्यान में रखकर हो रही कोरोना से जंग की तैयारी, पीएम मोदी ने उपायों की समीक्षा की

मानसून को ध्यान में रखकर हो रही कोरोना से जंग की तैयारी, पीएम मोदी ने उपायों की समीक्षा की520

👤13-06-2020-नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मौजूदा हालात और महामारी के संदर्भ में की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने अस्पतालों और आइसोलेशन केंद्रों में बेड्स की शहर और जिलेवार जरूरतों पर अधिकार प्राप्त समूह की सिफारिशों का संज्ञान लिया और स्वास्थ्य मंत्रालय को निर्देश दिया कि मानसून सीजन को देखते हुए पर्याप्‍त बंदोबस्‍त किए जाएं।  समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमि‍त शाह, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन, प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव, आईसीएमआर के डीजी समेत अन्य वरिष्ठ अध‍िकारी शामिल हुए। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि देश के कुल मामलों में से दो तिहाई केवल पांच राज्‍यों में ही हैं और खास तौर पर इनके के बड़े शहरों में हैं। पीएमओ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि खासतौर पर बड़े शहरों में महामारी को लेकर गंभीर चुनौतियां सामने आ रही हैं। बैठक में इस स्थिति को देखते हुए टेस्ट‍िंग बढ़ाने के साथ-साथ महामारी के उछाल को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए बेड की उपलब्धता और सेवाओं पर चर्चा की गई।
🕔 एजेंसी

13-06-2020-नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों...

Read Full Article
ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था ने शिक्षाशास्त्र के नए प्रारूपों को गति दी-आनंदीबेन

ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था ने शिक्षाशास्त्र के नए प्रारूपों को गति दी-आनंदीबेन334

👤13-06-2020-लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को राजभवन से आदिनाथ कालेज ऑफ एजूकेशन, ललितपुर द्वारा महात्मा गांधी की फिलासिफी पर आधारित वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता, स्वदेशी और स्वावलंबन गांधी जी द्वारा बताये गये ऐसे मंत्र हैं, जो कोरोना जैसी महामारी और उससे उत्पन्न हुई परिस्थितियों के समाधान में सहायक हो सकते हैं। राज्यपाल ने कहा कि महात्मा गांधी ने देशवासियों से सदैव स्वच्छता का पालन करने, स्वदेशी अपनाने और स्वावलम्बी बनने का जो आह्वान किया था, वह आज भी प्रासंगिक है।
आनंदीबेन पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में स्थानीय और वैश्विक शिक्षा का हर पहलू कोविड-19 के संकट से ग्रस्त है। इसने जीवन के प्रत्येक पहलू को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस भीषण संकट के फलस्वरूप जीवन जीने के नजरिए में बहुत बड़ा बदलाव होगा। राज्यपाल ने कहा कि मानव को अपने अस्तित्व के लिए और कोविड-19 के वर्तमान और भविष्य के परिप्रेक्ष्य में अपनी जीवन शैली में परिवर्तन लाना होगा।
राज्यपाल ने कहा कि संक्रमण काल के दौरान गांव की ओर लौटे प्रवासी श्रमिकों को उनके घर के आसपास रोजगार उपलब्ध कराना एक चुनौती है। गांधी के अर्थ दर्शन के अनुसार हमें चुनौती, शक्ति, परिस्थिति और संसाधन को मिलाकर अवसर विकसित करना होगा। 
उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने से इस समस्या का समाधान मिल सकता है और हम स्वालम्बन की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। गांधी जी देशवासियों से अपने आस-पास निर्मित सामान का ही उपयोग करने को कहा भी करते थे। कुटीर और ग्रामीण उद्योग इस दृष्टि से महत्वपूर्ण भी हैं। इसी को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी \'वोकल फाॅर लोकल\' का नारा दिया है, जो आत्मनिर्भर भारत के लिये आवश्यक है।  
आनंदीबेन पटेल ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षण प्रक्रिया में, ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था को लाया गया है, जिसने शिक्षाशास्त्र के नए प्रारूपों को गति दी है। शिक्षाविदों तथा संस्थानों द्वारा ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जबरदस्त पहल हुई है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के पास समाज में विश्वसनीयता साबित करने का यह एक बड़ा अवसर है कि वे समाज के लिए ज्ञान और विशेषज्ञता के स्रोत के रूप में कार्य कर सकें।
इस वेबिनार में ऑल इण्डिया एसोसिएशन फाॅर एजूकेशनल रिसर्च के अध्यक्ष डाॅ. सुनील बिहारी मोहंती, आदिनाथ कालेज, ललितपुर के प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष खुशबू जैस, कालेज के प्राचार्य डाॅ. नरेन्द्र कुमार शर्मा, देश-विदेश के अन्य शिक्षाविद् एवं छात्र-छात्राएं भी ऑनलाइन जुड़े हुए थे। 
🕔tanveer ahmad

13-06-2020-लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को राजभवन से आदिनाथ कालेज ऑफ एजूकेशन, ललितपुर द्वारा महात्मा गांधी की फिलासिफी पर आधारित वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता,...

Read Full Article
सपा युवा नेता बंटी खान ने लोगो को मास्क वितरण किया 

सपा युवा नेता बंटी खान ने लोगो को मास्क वितरण किया 69

👤13-06-2020-अयोध्या । समाजवादी पार्टी के युवा नेता बंटी खान ने अपनी ग्राम सभा मे मास्क वितरण किया उल्लेखनीय है लॉक डाउन के समय से  कोरोना जैसी महामारी बीमारी में जरुरतमंदो को राशन किट , बना हुआ खाना , सेनिटाइजर व मास्क वितरण लगातार कर रहे थे। बंटी खान ने आज अपनी ग्राम पंचायत दौलतपुर में सैकड़ो लोगो को मास्क वितरण किया और लोगो को जागरूक किया की वो इस बीमारी से लड़ने में सहयोग दे और जब भी बाहर जाए तो सावधानी बरतें ।
🕔(मो फहीम/संवाददाता)

13-06-2020-अयोध्या । समाजवादी पार्टी के युवा नेता बंटी खान ने अपनी ग्राम सभा मे मास्क वितरण किया उल्लेखनीय है लॉक डाउन के समय से  कोरोना जैसी महामारी बीमारी में जरुरतमंदो को राशन...

Read Full Article
 असम: लॉकडाउन में हादसे

असम: लॉकडाउन में हादसे895

👤12-06-2020-असम के तिनसुकिया जिले के एक तेल कुएं में लगी आग उस पूरे इलाके के लिए बहुत बड़ा सिरदर्द साबित हो रही है। आग इतनी भयंकर है कि दस किलोमीटर दूर से इसकी लपटें देखी जा सकती हैं। विशाल हरा-भरा इलाका काले धुएं से भर गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस पर काबू पाने में कम से कम चार हफ्ते लगेंगे। याद रहे, यह कोई आकस्मिक हादसा नहीं है। 27 मई को इसी तेल कुएं में एक विस्फोट हुआ था जिसके बाद से वहां गैस लीक हो रही थी। इससे न सिर्फ यहां के लोगों का बल्कि वन्य जीवों का भी जीना हराम हो गया था। आसमान से तेल की बारिश सी हो रही थी, जिससे जल स्रोत प्रदूषित हो रहे थे। मरी डॉल्फिनें नदी में उतराई दिख रही थीं।

अब 15 दिन बाद इसकी परिणति समूचा तेल कुआं ही धधक उठने के रूप में हुई है। आगे कम से कम एक महीने और जलने वाली यह आग यहां के पर्यावरण को कितना नुकसान पहुंचाएगी, कहा नहीं जा सकता। मगर हाल के दिनों में जनमानस को उद्वेलित करने वाला यह कोई अकेला औद्योगिक हादसा नहीं है। बमुश्किल हफ्ता भर पहले गुजरात के भरूच शहर में एक केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फट जाने से आठ मजदूर मारे गए और 57 लोग बुरी तरह घायल हुए। उससे पहले मई में ही विशाखापत्तनम की एक पॉलिमर कंपनी से रिसी जहरीली गैस के असर में जिस तरह लोग बेहोश होते, लुढ़कते दिखने लगे, उसे भुलाना मुश्किल है। जांच-पड़ताल में इन तमाम हादसों के पीछे अलग-अलग वजहें खोजी जा सकती हैं, लेकिन एक बात इनमें साझा है कि ये हादसे ऐसे समय में हुए जब देश कोरोना वायरस और लॉकडाउन का सामना कर रहा है। तमाम कल-कारखाने पहले लॉकडाउन की वजह से तुरत-फुरत बंद करने पड़े, फिर मजदूरों के गांव चले जाने से आधे-तिहाई स्टाफ के साथ उन्हें खोलना पड़ रहा है। ध्यान रहे, मजदूर शब्द से एकबारगी जिन ईंट ढोते या बोझा उठाते श्रमिकों की तस्वीर मन में उभरती है, उससे इस वर्कफोर्स के कौशल का अंदाजा नहीं मिलता। औद्योगिक काम संभालने वाले ज्यादातर मजदूर किसी खास काम में माहिर होते हैं। उन्हें तत्काल रिप्लेस करना किसी भी मैनेजमेंट के बूते से बाहर है।

ताजा ट्रेंड कंपनियों में कम से कम कर्मचारी रखने का है। नतीजा यह कि कोरोना और लॉकडाउन के चलते मजदूरों के पलायन से बने शून्य को भरना सारे ही उद्यमों के प्रबंधन के लिए लोहे के चने चबाने जैसा है। सारे काम इस जटिलता का आकलन करने के बाद ही शुरू किए जाने चाहिए, वरना आने वाले दिनों में कुछ और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का साक्षी होना पड़ सकता है। कुछ दिन पहले मुंबई के चेंबूर इलाके में गैस लीक की खबरों से लोगों में फैला आतंक इसी आशंका की एक बानगी है। वक्त का तकाजा है कि कंपनियों का प्रबंधन और सरकारें हर तरह के सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के साथ ही मजदूरों को गांव से वापस लाने की गंभीर कोशिशें शुरू करें।

🕔 एजेंसी

12-06-2020-असम के तिनसुकिया जिले के एक तेल कुएं में लगी आग उस पूरे इलाके के लिए बहुत बड़ा सिरदर्द साबित हो रही है। आग इतनी भयंकर है कि दस किलोमीटर दूर से इसकी लपटें देखी जा सकती हैं।...

Read Full Article
उद्भव शर्मा ने गायन से बढ़ाया प्रदेश का मान

उद्भव शर्मा ने गायन से बढ़ाया प्रदेश का मान 895

👤12-06-2020-देहरादून। साहित्य-संस्कृति की धरती उत्तराखंड में एक और नगीना जुड़ गया है। यह नगीना उद्भव नारायण शर्मा  के रूप मिला है। शर्मा ने वाईएसआई मोशन पिक्चर की गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उद्भव शर्मा की जीत के साथ  एक बार फिर उत्तराखंड गौरवान्वित हुआ है।  यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम ऐंड एनर्जी स्टडीज देहरादून (यूपीईएस) के बी-टेक- ऑनर्स कम्प्यूटर साइंस के द्वितीय वर्ष के छात्र उद्भव नारायण शर्मा ने पहले तो वाईएसआई मोशन पिक्चर्स की सिंगिग आइडोल प्रतियोगिता में 085768 प्रतिभागियों में से ग्रांड फिनाले के लिए 10 प्रतिभागियों में जगह बनाई। फिर ग्रांड फिनाले में देश भर से लोगों की राय तथा फिर जजों के निर्णय के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया । इनके पिता डाॅ. राजीव कुमार शर्मा ‘आधार’ देश के प्रतिष्ठित कवियों में हैं। वे हिन्दी साहित्य समिति देहरादून व राष्ट्रीय कवि संगम उत्तराखंड देहरादून की कार्यसमितियों के सदस्य हैं। उद्भव शर्मा के गायन प्रतियोगिता जीतने के अवसर पर उन्हें लगातार बधाइयां दी जा रही हैं। हिन्दी साहित्य समिति, जिजीविषा, राष्ट्रीय कवि संगम उत्तराखंड आदि संस्थाओं ने उद्भव शर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 
🕔 एजेंसी

12-06-2020-देहरादून। साहित्य-संस्कृति की धरती उत्तराखंड में एक और नगीना जुड़ गया है। यह नगीना उद्भव नारायण शर्मा  के रूप मिला है। शर्मा ने वाईएसआई मोशन पिक्चर की गायन प्रतियोगिता...

Read Full Article
सालारे मिल्लत एजुकेशनल वेलफेयर एंड सोशल सोसाइटी के द्वारा जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरण किया गया

सालारे मिल्लत एजुकेशनल वेलफेयर एंड सोशल सोसाइटी के द्वारा जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरण किया गया519

👤12-06-2020-
\r\n\r\n\r\nलखनऊ । सालारे मिल्लत एजुकेशनल वेलफेयर एंड सोशल सोसाइटी के अध्यक्ष नदीम क़ासिम द्वारा लखनऊ जिले में मनकामेश्वर मंदिर, कुतुबपुर ,जोशी टोला, नेहरू नगर और डालीगंज क्षेत्र में जो जरूरतमंद  लोग बिना मास्क के सड़क पर घूम रहे थे उनको और घर-घर जा कर जरूरतमंद लोगों को लगभग 700 मास्क का  वितरण किया गया और लोगो से अपील किया बाहर जाए तो मास्क लगाकर जाए,उचित दूरी बनाकर रखे, समय -समय पर सेनिटाइजर व पानी से हाथ धोए । सालारे मिल्लत एजुकेशनल वेलफेयर एंड सोशल सोसाइटी के अध्यक्ष नदीम कासिम अपनी पूरी टीम के साथ  लॉक डाउन की स्तथि में लगातार जरूरतमंद लोगो को राशन किट, खाना आदि का वितरण भी करते रहे है । इस अवसर पर मोहसिन खान  ,मोहम्मद शमीम नदवी, साद खान नदवी, मोहम्मद मक़सूद ,जमालुद्दीन नदवी,सबाहुद्दीन नदवी आदि सोसिटी के काफी सदस्य मौजूद रहे।\r\n\r\n \r\n \r\n\r\n\r\n 
🕔tanveer ahmad

12-06-2020-
\r\n\r\n\r\nलखनऊ । सालारे मिल्लत एजुकेशनल वेलफेयर एंड सोशल सोसाइटी के अध्यक्ष नदीम क़ासिम द्वारा लखनऊ जिले में मनकामेश्वर मंदिर, कुतुबपुर ,जोशी टोला, नेहरू नगर और डालीगंज क्षेत्र...

Read Full Article
जेएनयू-जामिया की बेहतर रैकिंग से इन संस्थानों को बदनाम करने वाले सीख लें: मायावती

जेएनयू-जामिया की बेहतर रैकिंग से इन संस्थानों को बदनाम करने वाले सीख लें: मायावती482

👤12-06-2020-लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ)-2020 में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की बेहतर रैकिंग को लेकर इन पर सवाल उठाने वालों को सीख लेने की नसीहत दी है।

मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि भारत सरकार की रैंकिग में जेएनयू लगातार चौथी बार देश की दूसरी सर्वोत्तम यूनिवर्सिटी घोषित हुई है। जबकि, दिल्ली के ही जामिया मिल्लिया ने दो रैंक बेहतर करके 10वां स्थान प्राप्त किया है। मायावती ने कहा कि इससे वे लोग जरूर सीख लें जो इन प्रतिष्ठित संस्थानों को बदनाम करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ते।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) को भी तीसरा रैंक प्राप्त करने पर बधाई। इन नामी उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों की खास जिम्मेदारी बनती है कि वे और भी ज्यादा लगन व निष्ठा के साथ काम करें, विवादों में न पड़ें व अपनी उपलब्धियों से अपने भारत देश का नाम दुनिया में रौशन करें।
🕔tanveer ahmad

12-06-2020-लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ)-2020...

Read Full Article
लाकडाउन में फुटपाथों पर अतिक्रमण बढ़ा

लाकडाउन में फुटपाथों पर अतिक्रमण बढ़ा205

👤12-06-2020-
नई दिल्ली। दिल्ली के फुटपाथों पर अतिक्रमण वैसे तो आम बात है, लेकिन कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन का फायदा उठाकर कुछ रेहड़ी-पटरी वालों ने ओखला मंडी के सामने की सड़क पर मंडी से लेकर ईस्ट ऑफ कैलाश के करीब तक फल एवं सब्जियों की रेहड़ियां और तख्त लगाकर सारे फुटपाथ को घेर लिया है। फुटपाथ पर पैदल चलने वाले परेशान हैं। अब यहां पैदल चलने वालों के लिए एक इंच जगह भी नहीं बची है। फल और सब्जी खरीदने वाले अपने वाहनों को रोड पर खड़ी करके खरीदारी करने लगते हैं। बीच रोड पर खड़े वाहन हादसों को निमंत्रण देते हैं। यहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है, लेकिन न तो यहां पर खरीदारी करने वालों को चिंता है ना ही संबंधित विभाग को।ओखला मंडी से सब्जी खरीद रहे मुकेश कुमार ने बताया कि यहां पर रेहड़ी-पटरी लगाने वाले अधिकतर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हैं। पहले रेहड़ी केवल मंडी के साइड वाले रोड के फुटपाथ पर ही लगती थी, लेकिन कोरोना लाकडाउन के दिनों में अचानक इनकी संख्या बढ़ गयी है। अब ये रेहड़ियां दूसरी तरफ वाले रोड के फुटपाथ पर भी लगने लगी है और अब ये ईस्ट ऑफ कैलाश के करीब तक पहुंच गयी हैं। पुलिस कभी-कभी इन्हें हटाती है, लेकिन ये दोबारा अपना अड्डा जमा लेते हैं। प्रशासन से कोई कठोर कार्यवाही होती नहीं दिख रही है।
🕔 एजेंसी

12-06-2020-
नई दिल्ली। दिल्ली के फुटपाथों पर अतिक्रमण वैसे तो आम बात है, लेकिन कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन का फायदा उठाकर कुछ रेहड़ी-पटरी वालों ने ओखला मंडी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article