Back to homepage

Latest News

भारत सरकार के औद्योगिक सूचना प्रणाली में यूपीसीडा के 154 औद्योगिक क्षेत्र शामिल

भारत सरकार के औद्योगिक सूचना प्रणाली में यूपीसीडा के 154 औद्योगिक क्षेत्र शामिल974

👤30-05-2020-
लखनऊ। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने शनिवार को बताया कि नई तकनीक और पारदर्शिता के लिए यूपीसीडा ने औद्योगिक क्षेत्रों के लिए ई-नीलामी का एक ढांचा विकसित किया है। इसके तहत यूपीसीडा द्वारा अब तक निवेश मित्र प्लेटफॉर्म के माध्यम से 2,500 से अधिक उद्यमियों को ऑनलाइन भूमि आवंटन और भवन योजना की मंजूरी प्रदान की गई है। महाना ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पहली बार औद्योगिक भूखंडों की ई-नीलामी की जा रही है और इससे औद्योगिक भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 19 भूखंडों के लिए ई-नीलामी आवंटन की प्रक्रिया चल रही है और प्राधिकरण के पास हर महीने विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के लिए इसी तरह की नीलामी को अंजाम देने की योजना है। यूपीसीडा ने 154 औद्योगिक क्षेत्रों को एकीकृत करके अपनी राष्ट्रीय उपस्थिति दर्ज कराते हुए औद्योगिक सूचना प्रणाली (आईआईएस) में इसे शामिल कराया है। उन्होंने बताया कि वाणिज्य मंत्रालय द्वारा तैयार कराया गया आईआईएस देश भर में सभी औद्योगिक भूमि का एक केंद्रीकृत ऑनलाइन डेटाबेस भंडार है। इसका मुख्य उद्देश्य त्वरित आर्थिक विकास को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। औद्योगिक विकास मंत्री ने बताया कि इन सुधारों का उद्देश्य भारत को वैश्विक विनिर्माण का केंद्र बनाना और स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन करना है। यूपीएसआईडीए यूपी में पहला औद्योगिक विकास प्राधिकरण है जिसे भारत सरकार के इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पहल में सूचीबद्ध किया गया है। भारत की भौगोलिक सूचना प्रणाली अपने फोकस क्षेत्रों के साथ-साथ राज्य भर में औद्योगिक पार्कों-क्लस्टर्सशीट का विवरण प्रदान करती है। सामान्य सुविधाओं के केंद्रों, बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, संपर्क मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग, हवाई अड्डे, बंदरगाहों और रेलवे स्टेशनों की उपलब्धता को भी दर्शाती है। इसके अलावा भूमि की बिक्री, पट्टे की कीमत, पर्यावरण मंजूरी, प्रत्येक पार्क में भूखंडों की कुल संख्या, भूखंड का औसत आकार, आवंटियों के लिए उपलब्ध भूखंडों की संख्या, कब्जे वाले भूखंडों की संख्या, शुद्ध उपलब्ध भूमि, औद्योगिक क्षेत्र, पुलिस स्टेशन का विवरण भी प्रदर्शित करता है। साथ ही बैंक, फायर स्टेशन, अस्पताल, बिजली, पानी आदि की जानकारी भी इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। महाना ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में औद्योगिक इकाइयों को फिर से शुरू करने और नए उद्योगों की स्थापना के लिए निवेश आकर्षण के दृष्टिकोण के साथ उद्यमों को विभिन्न मंजूरी जारी करने में ह्यूमन इंटरफेस को कम करके कंप्यूट्रीकृत प्रणाली को अपनाए जाने विशेष बल दिया गया है। राज्य में आवश्यक आर्थिक पुनरुद्धार और रोजगार सृजन के लिए जीआईएस टैगिंग ने पोर्टल पर यूपीएसआईडी के सभी औद्योगिक क्षेत्रों के सचित्र विवरण की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। यूपीएसआईडीए के एमडी अनिल गर्ग ने जीआईएस की प्रमुख मुख्य विशेषताएं और लाभ के बारे में बताया कि उपलब्ध बुनियादी ढांचे के साथ यूपीएसआईडीए की संपूर्ण भूमि को जीआईएस प्लेटफॉर्म पर मैप किया गया है। आवंटी, निवेशक जीआईएस पोर्टल पर आसानी से भूमि का पता लगा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके तहत प्रदूषण श्रेणी के संदर्भ में भूखंडों की स्क्रीनिंग, निवेशक क्वेरी के समाधान की भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक संरचना के विकास के लिए यूपीएसआईडीए एक नोडल एजेंसी है, जो राज्य में औद्योगिक प्रचार की अगुवाई कर रही है। उत्तर प्रदेश में अपना औद्योगिक आधार स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों को उच्च श्रेणी की सेवाएं प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की है। निवेशक जीआईएस मेनू पर क्लिक करके यूपीएसआईडीए लैंड बैंक की वेबसाइट (
http://www-onlineupsidc.com) देख सकते हैं। भारत सरकार, डीआईपीपीटी वेबसाइट बहुत जल्द विभिन्न राज्यों की आईआईएस आधारित सूचनाओं को लॉन्च करने जा रही है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

30-05-2020-
लखनऊ। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने शनिवार को बताया कि नई तकनीक और पारदर्शिता के लिए यूपीसीडा ने औद्योगिक क्षेत्रों के लिए ई-नीलामी का एक ढांचा विकसित...

Read Full Article
जहां मिला छोटा स्टेशन खड़ी हो गई ट्रेन, 36 की जगह 41 घंटे में तय किया सफर

जहां मिला छोटा स्टेशन खड़ी हो गई ट्रेन, 36 की जगह 41 घंटे में तय किया सफर853

👤29-05-2020-लखनऊ।  गोवा के मडगांव से सुपरफास्ट स्टेशल ट्रेन बुधवार शाम सात बजे रवाना हुई। ट्रेन दिवा होते हुए जब भुसावल को बढ़ी तो इसे रोक दिया गया। नौगांव स्टेशन पर यह ट्रेन खड़ी रही और पीछे से कई ट्रेनें गुजार दी गई। लखनऊ तक जिस ट्रेन को 36 घंटे लगना चाहिए था। वह ट्रेन 41 घंटे में पहुंची। बस्ती जा रहे राम निवास सहित कई प्रवासी झांसी से लखनऊ तक पीने के पानी को ही तरस गए। प्रवासी श्रमिकों को लेकर उनके गंतव्य तक पहुंचाने वाली ट्रेनों की लेट लतीफी और इसमें सवार प्रवासियों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लॉकडाउन में भले ही नियमित ट्रेनें बंद हैं। मालगाड़ियां भी 20 प्रतिशत से कम दौड़ रही हैं। लेकिन प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को उनकी मंजिल तक ग्रीन सिगनल का इंतजार करना पड़ रहा है। चेन्नई से गोरखपुर को निकली स्पेशल ट्रेन शुक्रवार सुबह झांसी से निकली। गाजीपुर जा रहे अभिजीत ने बताया कि छोटे बच्चे हैं साथ में। महाराष्ट्र में नागपुर और मध्य प्रदेश में इटारसी के बाद कुछ नहीं मिला। जो कुछ पास में बिस्कुट था। वहीं देकर बच्चे की भूख मिटायी। ट्रेन 04871 स्पेशल में सफर कर रहे मोहम्मद इकबाल ने बताया कि रास्ते में खाना मिला है। लेकिन पीने को पानी नहीं दिया है। रेल मंत्रालय को शिकायत के बाद गोरखपुर में इस ट्रेन के प्रवासियों को पीने का पानी मिल सका। रतलाम गोरखपुर स्पेशल में रवाना हुए रमेश कुमार यादव को ट्रेन आरंभ होने पर ही खाना मिला था। इसके बाद बीच सफर उनको खाना और पानी नसीब ही नहीं हो सका।
🕔tanveer ahmad

29-05-2020-लखनऊ।  गोवा के मडगांव से सुपरफास्ट स्टेशल ट्रेन बुधवार शाम सात बजे रवाना हुई। ट्रेन दिवा होते हुए जब भुसावल को बढ़ी तो इसे रोक दिया गया। नौगांव स्टेशन पर यह ट्रेन खड़ी...

Read Full Article
यूपी में कोरोना वायरस की जांच में आई तेजी, 24 घंटे में सर्वाधिक दस हजार के करीब जांचे गए सैंपल

यूपी में कोरोना वायरस की जांच में आई तेजी, 24 घंटे में सर्वाधिक दस हजार के करीब जांचे गए सैंपल803

👤29-05-2020-लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी श्रमिकों व अन्य लोगों की वजह से कोरोना संक्रमण तेजी न पकड़े इसके लिए जांच में तेजी लाई गई है। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 9981 नमूनों की जांच की गई। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे कि जल्द 10 हजार सैंपल प्रतिदिन जांचे जाएं। स्वास्थ्य विभाग ने तेजी से जांच का दायरा बढ़ाया। सभी जिलों को अब ट्रूनैट मशीनें उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस मशीन की मदद से ज्यादा से ज्यादा कोरोना के नमूने जांचे जा सकेंगे और घंटे भर से भी कम समय में जांच रिपोर्ट आ जाएगी। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को 20 जिलों में यह मशीन पहुंचा दी गई। 50 मशीनें और मंगवाई गई हैं। पांच दिन के अंदर यह मशीनें भी जिलों में पहुंचा दी जाएंगी।आमतौर पर इस मशीन का प्रयोग टीबी की जांच की जाती है, मगर इसमें ट्रूनैट कैट्रीज चिप लगाने पर कोरोना की जांच भी आसानी से हो सकती है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) इसे पहले ही हरी झंडी दे चुका है। ऐसे में जांच में और तेजी आएगी। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि जो 9981 नमूनें जांचे गए उसमें कई पूल टेस्टिंग के माध्यम से जांचे गए। 918 पूल पांच-पांच नमूनों के थे और 71 पूल दस-दस नमूनों के थे। प्रदेश में लौट रहे प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग का काम तेजी से किया जा रहा है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-05-2020-लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी श्रमिकों व अन्य लोगों की वजह से कोरोना संक्रमण तेजी न पकड़े इसके लिए जांच में तेजी लाई गई है। पिछले...

Read Full Article
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश: सभी जिलों में उपलब्ध हों इन्फ्रारेड थर्मामीटर

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश: सभी जिलों में उपलब्ध हों इन्फ्रारेड थर्मामीटर942

👤29-05-2020-
लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच में भी सूबे के हर कोने को सुरक्षित रखने की कवायद में लगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को भी बचाव के उपाय करने में तेजी लाने का निर्देश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ बैठक में जिलों में इन्फ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक में सभी जनपदों में पल्स ऑक्सीमीटर की उपलब्धता पर संतोष जताया। इसके साथ ही उन्होंने अब सभी जिलों में इन्फ्रारेड थर्मामीटर भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी जगह माइक्रोप्लानिंग करते हुए टेस्टिंग लैब व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में अब चिकित्साकॢमयों को वेंटीलेटरों के संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उनकी उपयोगिता भी इस संकट के समय में साबित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में पीपीई किट, एन-95 मास्क, ट्रिपल लेयर मास्क, ग्लव्स तथा सैनेटाइजर के साथ-साथ स्ट्रेचर तथा व्हीलचेयर की भी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जिससे किसी को भी जरा सा सा भी परेशान न होना पड़े। विभिन्न राज्यों में फंसे सूबे के प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के प्रति अपना संकल्प दोहराते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश वापस आने के इच्छुक कामगारों/ श्रमिकों की सूची संबंधित राज्य सरकारों से प्राप्त की जाए ताकि उनके लिए निश्शुल्क ट्रेनों की व्यवस्था कराई जा सके। इनके अलावा प्रदेश में कार्यरत विभिन्न राज्यों के कामगारों, श्रमिकों जो वापस जाने के इच्छुक हों, की सकुशल वापसी के लिए इनकी सूची विभिन्न राज्य सरकारों को प्रेषित की जाए। निगरानी समितियों के सदस्यों से नियमित संवाद के माध्यम से इनके कार्यों का फीडबैक प्राप्त करें। वहीं उप्र से अपने गृह राज्य जाने के इच्छुक विभिन्न प्रदेशों के श्रमिकों की सकुशल वापसी के लिए उनकी सूची संबंधित राज्य सरकारों को भेजने के निर्देश दिए।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-05-2020-
लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच में भी सूबे के हर कोने को सुरक्षित रखने की कवायद में लगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को भी बचाव के उपाय करने...

Read Full Article
 लॉकडाउन दो सप्ताह बढ़ाने के संकेत, पाबंदियों में मिलेगी ढील

लॉकडाउन दो सप्ताह बढ़ाने के संकेत, पाबंदियों में मिलेगी ढील749

👤29-05-2020-
\r\nलखनऊ,:कोरोना वायरस के इस बीच संक्रमण की गति को देखते हुए हुए देश में एक बार फिर दो सप्ताह का लॉकडाउन तय माना जा रहा है। जिन शहरों में इसका असर काफी व्यापक है, वहां को छोड़कर अन्य जगहों पर पाबंदियों में भी ढील मिलने की बात भी तय है। \r\n\r\n \r\n\r\nउत्तर प्रदेश में ताजनगरी आगरा के साथ ही मेरठ, लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद में इसका असर कम नहीं हो रहा है। तमाम जतन के बाद भी बीते हफ्ते संक्रमितों तथा मौत की संख्या में रिकार्ड बढ़ोतरी होने से मामला काफी गंभीर होता जा रहा है। बीते दिनों गृह मंत्री अमित शाह की मुख्यमंत्रियों के साथ रायशुमारी के बाद भी लॉकडाउन के बढऩे के संकेत मिलने लगे थे।\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\nलॉकडाउन 4.0 की अवधि 31 मई तक है। इसके बाद इसका बढ़ता तय है। पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच आज बैठक में कोरोना संकट और लॉकडाउन की समीक्षा की गई। माना जा रहा है कि इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों की राय से प्रधानमंंत्री को अवगत कराया। इसके बाद से ही चर्चा ने गति पकड़ ली कि लॉकडाउन को दो सप्ताह तक और बढ़ाया जा सकता है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

29-05-2020-
\r\nलखनऊ,:कोरोना वायरस के इस बीच संक्रमण की गति को देखते हुए हुए देश में एक बार फिर दो सप्ताह का लॉकडाउन तय माना जा रहा है। जिन शहरों में इसका असर काफी व्यापक है, वहां को छोड़कर...

Read Full Article
नेपाल से अपने वतन लौटे 1069 भारतीय नागरिक

नेपाल से अपने वतन लौटे 1069 भारतीय नागरिक891

👤28-05-2020-
\r\nमहराजगंज, जेएनएन। नेपाल में फंसे उत्तर प्रदेश के अलावा भारत के अन्य प्रदेशों के नागरिकों को सोनौली सीमा के रास्ते प्रवेश करने को लेकर जारी गतिरोध समाप्त हो गया। शासन से अनुमति मिलने के बाद नेपाल से सोनौली सीमा पर पहुंचे 1069 लोगों को देर शाम भारत में प्रवेश मिल गया। सीमा पर तैनात भारतीय अधिकारियों ने मंगलवार को इन नागरिकों को यह कहते हुए भारत में लेने से इन्कार कर दिया था कि उन्हें सिर्फ उत्तर प्रदेश के नागरिकों को ही लेने का निर्देश मिला है। इन नागरिकों में पं. बंगाल, झारखंड व बिहार के नागरिक शमिल हैं।\r\n\r\nइन सभी नागरिकों का आव्रजन कार्यालय पर रजिस्ट्रेशन कराकर उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। विदेश मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक 26 से 29 मई तक नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को भारत लाना है। इसके तहत सोनौली सीमा के रास्ते सिर्फ उत्तर प्रदेश के लोगों को प्रवेश की अनुमति दी गई है। मंगलवार की रात जब उत्तर प्रदेश के अलावा बंगाल, झारखंड व बिहार के नागरिक भी भारत में प्रवेश करने लगे तो सीमा पर तैनात अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। शासन के हस्तक्षेप से बाद बुधवार की शाम सभी को प्रवेश की अनुमति मिली। इसके बाद प. बंगाल, झारखंड, बिहार व उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर व  महराजगंज के 1069 लोग अपने वतन पहुंचे।पहले अधिकारियों ने रोक दिया था
🕔tanveer ahmad

28-05-2020-
\r\nमहराजगंज, जेएनएन। नेपाल में फंसे उत्तर प्रदेश के अलावा भारत के अन्य प्रदेशों के नागरिकों को सोनौली सीमा के रास्ते प्रवेश करने को लेकर जारी गतिरोध समाप्त हो गया। शासन...

Read Full Article
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा को नहीं है जश्न मनाने में कोई लोकलाज

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा को नहीं है जश्न मनाने में कोई लोकलाज150

👤28-05-2020-
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जब रोम जल रहा था तो नीरो बंशी बजा रहा था। भाजपा नेतृत्व और उसकी सरकारें भी इसे दोहराने जा रही हैं। भाजपा 30 मई को केंद्र सरकार के एक साल पूरा होने पर अपनी उपलब्धियों का प्रचार कर वाहवाही लूटने की तैयारी में जुट गई है। देश-प्रदेश में इसके लिए भव्य आयोजन होंगे। यह असमय जश्न तब मनेगा जब कोरोना महामारी से मौतें हो रही हैं और भूखे-प्यासे श्रमिक भटक रहे हैं। भाजपा को जश्न मनाने में कोई लोकलाज नहीं है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि 30 मई को भाजपा द्वारा प्रस्तावित जश्न मनाने वालों के लिए यह शायद बड़ी उपलब्धि या गर्व का विषय है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख का आंकड़ा पार कर गई है। हम इस महामारी के शिकार शीर्ष देशों में आ गए हैं। अस्पतालों में, क्वारंटाइन सेंटरों में बदइंतजामी और भूखे-प्यासे श्रमिकों का पलायन जारी है। कामगार बे-मौत मारे जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर मृत पड़ी मां को जगाते हुए एक मासूम बच्चे की तस्वीर विचलित करती है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अपने झूठ और थोथे वादों से जनता को कब तक भटकाएगी? खुद 10 पैकेट बांटते हुए फोटो छपवाने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने 24 करोड़ से ज्यादा लोगों को राशन दिया। केंद्रीय वित्तमंत्री ने 80 करोड़ परिवारों को मदद का दावा कर दिया। अब ये आंकड़े सच्चे हैं तो झूठा कौन? क्या भूख से बेहाल श्रमिक, नंगे पैर तपती धरती पर दौड़ती महिलाएं और बच्चे?

🕔tanveer ahmad

28-05-2020-
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जब रोम जल रहा था तो नीरो बंशी बजा रहा था। भाजपा नेतृत्व और उसकी सरकारें भी इसे दोहराने जा रही हैं। भाजपा...

Read Full Article
SGPGI की इमरजेंसी में बेडों की संख्या को दोगुने करें, मरीजों को दी जाए सही जानकारी : चिकित्सा शिक्षा मंत्री

SGPGI की इमरजेंसी में बेडों की संख्या को दोगुने करें, मरीजों को दी जाए सही जानकारी : चिकित्सा शिक्षा मंत्री859

👤28-05-2020-
\r\nलखनऊ। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गुरूवार को संजय गांधी पीजीआई के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने इमरजेंसी में बेड की संख्या दोगुनी करने के निर्देश दिए हैं ।  उन्होंने कहा कि पीजीआई प्रशासन ऐसी व्यवस्था स्थापित करे ताकि कैंसर समेत अन्य गंभीर मरीजों को दौड़भाग के साथ ही अधिक इंतज़ार न करना पड़े। \r\nमरीजों को नही मिलती सही जानकारी\r\nगुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पीजीआई की मुख्य बिल्डिंग स्थित जनसंपर्क कार्यालय में स्क्रीनिंग के लिए लाइन में लगे मरीजों ने मंत्री से शिकायत की। आरोप था कि यहां मौजूद जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी सही जानकारी नही देते हैं। उनका व्यवहार ठीक नही है। मंत्री ने काउन्टर पर मौजूद एपीआरओ समेत अन्य कर्मियों को सख्त हिदायत दी कि मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें। उन्हें बार बार दौड़ाए नही बल्कि सही जानकारी दें। मरीज और तीमारदार पहले से परेशान होते हैं। \r\nइमरजेंसी में 10 डॉक्टरों की तैनाती होगी\r\nचिकित्सा शिक्षा मंत्री को इमरजेंसी वार्ड के निरीक्षण के दौरान वहां कुल 30 बेड थे। जिसमें 8 रेड जोन, 7 यलो जोन तथा 15 बेड ग्रीन जोन के है। इन सभी बेडों पर मरीज भर्ती थे। उन्होंने इन बेडों को बढ़ाकर दुगुना करते हुए 60 करने के निर्देश दिए। निदेशक द्वारा इमरजेंसी में 10 डॉक्टरों की आवश्यकता बतायी गई। जिस पर मंत्री ने प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से वार्ता कर जल्द डॉक्टर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
🕔tanveer ahmad

28-05-2020-
\r\nलखनऊ। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गुरूवार को संजय गांधी पीजीआई के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से बात कर उनके स्वास्थ्य...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश में सरल होंगे भूमि अधिग्रहण के नियम, उद्योगों के लिए लैंड बैंक बढ़ाने की कसरत तेज

उत्तर प्रदेश में सरल होंगे भूमि अधिग्रहण के नियम, उद्योगों के लिए लैंड बैंक बढ़ाने की कसरत तेज863

👤28-05-2020-लखनऊ [ उत्तर प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए तमाम नीतियों में संशोधन का मन बना चुकी योगी सरकार जल्द ही भूमि अधिग्रहण के नियम-कानूनों में बदलाव करने जा रही है। राजस्व संहिता में संशोधन सहित सरकार वह सभी तरीके अपनाना चाहती है, जिनसे उद्योगों को आसानी से जमीन उपलब्ध कराई जा सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्योगों के लिए लैंडबैंक जुटाने के निर्देश दिए हैं।  इसी के तहत गुरुवार को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने मुख्य सचिव आरके तिवारी और औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन सहित 18 विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विदेशी कंपनियों और अन्य औद्योगिक संस्थानों को आसानी से जमीन मुहैया कराने के लिए राजस्व संहिता में संशोधन समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर एक-एक किमी की दूरी में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को भी सरल बनाने का फैसला किया गया है। वित्त विभाग ने सुझाव दिया है कि बंद पड़ी सार्वजनिक उपक्रमों की इकाइयों की भूमि को नीलाम किया जाए। इस पर एक बार विधिक दृष्टि से परीक्षण कराया जाएगा। साथ ही औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में राजस्व ग्रामों के सम्मिलित होने पर इनकी सार्वजनिक भूमि को प्राधिकरण में निहित करने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। औद्योगिक विकास क्षेत्र अधिनियम में एक निर्धारित समय सीमा के बाद भी इकाई स्थापित न करने पर भूखंडों का आवंटन निरस्त करने का भी प्रस्ताव बनेगा। \r\nऔद्योगिक इकाइयों के लिए बढ़ेगा एफएआर : बैठक में औद्योगिक इकाइयों के लिए अनुमन्य एफएआर को बढ़ाकर 2.5 फीसद और इसके ऊपर परचेजबिल एफएआर को शामिल करते हुए कुल 3.5 अनुमन्य करने पर सहमति बनी। इसे जल्द ही लागू करने का फैसला किया गया है। मिश्रित भू-उपयोग के साथ आधुनिक इन्टीग्रेटेड औद्योगिक टाउनशिप स्थापित कराई जा सकती है। औद्योगिक इकाइयों के लिए कृषि भूमि के भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क को सुझाव के अनुसार अधिकतम 15 से 20 फीसद रखने के प्रस्ताव को शीघ्र लागू किया जाएगा।
🕔tanveer ahmad

28-05-2020-लखनऊ [ उत्तर प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए तमाम नीतियों में संशोधन का मन बना चुकी योगी सरकार जल्द ही भूमि अधिग्रहण के नियम-कानूनों में बदलाव करने जा रही है। राजस्व...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश में शहरों से गांव की ओर चला कोरोना वायरस का संक्रमण

उत्तर प्रदेश में शहरों से गांव की ओर चला कोरोना वायरस का संक्रमण336

👤28-05-2020-लखनऊ। चीन से फैला जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में भी चरम पर है। यहां पर संक्रमण से उबरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसी बीच वायरस ने अब शहरों से गांव की ओर रुख कर लिया है। प्रवासी कामगार/श्रमिकों के लगातार आगमन से यह संक्रमण अब गांव की ओर तेजी से चल रहा है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट में दावा किया है कि राज्य में इस समय कोरोना वायरस अपने चरम पर है। अब शहरों में इसकी तीव्रता में काफी कमी आएगी। डॉ. भट्ट की मानें तो कोरोना मरीजों की संख्या में थोड़ी बढ़ोत्तरी हो सकती है, लेकिन अब संक्रमण की दर रुकेगी और धीरे-धीरे कम होनी शुरू हो जाएगी।गांवों के लिए बढ़ गया है खतराप्रोफेसर भट्ट ने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश के गांवों के लिए ज्यादा खतरा है। बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों ने गांवों का रुख किया है। यूपी में हर दिन 200 से 250 कोरोना संक्रमित आ रहे हैं और इसमें सबसे ज्यादा संख्या प्रवासी मजदूरों की है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व की तुलना में भारत में कोरोना के संक्रमण की शक्ति काफी कम है। केजीएमयू वीसी ने कहा कि यूपी में अभी तक केवल सात हजार मरीज सामने आए हैं। अभी तक केवल ढ़ाई लाख मरीजों का ही परीक्षण किया गया है। उत्तर प्रदेश में इस पर शोध भी शुरू किया गया है। दरअसल हर वायरस की एक तीव्रता होती है और नोवेल कोरोना वायरस की भी संक्रमण शक्ति है, क्योंकि यह वायरस लगातार अपनी प्रवृति में बदलाव कर रहा है।
🕔tanveer ahmad

28-05-2020-लखनऊ। चीन से फैला जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में भी चरम पर है। यहां पर संक्रमण से उबरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसी बीच वायरस ने अब शहरों से...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article