Back to homepage

Latest News

विश्व योग दिवस विशेष : कोरोना से युद्ध लड़ने की क्षमता आपके अंदर ही है-हितकारी

विश्व योग दिवस विशेष : कोरोना से युद्ध लड़ने की क्षमता आपके अंदर ही है-हितकारी724

👤12-06-2020-
गाजियाबाद। पिछले तीस वर्षों के दौरान लाखों लोगों को निशुल्क योग सिखाकर उन्हें संयमित जीवन जीने की प्रेरणा देने वाले योगाचार्य देवेंद्र हितकारी कहते हैं कि कोरोना से युद्ध लड़ने की शक्ति के लिए आपको कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि यह क्षमता आपके अंदर ही है। जिसे हम रोग प्रतिरोधक क्षमता इम्युनिटी पावर कह सकते हैं। भारत रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़कर ही कोरोना पर काबू पाने में कामयाब होगा। देवेंद्र हितकारी कहते हैं कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को हम तीन प्रकार से समझ सकते हैं। पहली जन्मजात (इनबिल्ट) यह इम्युनिटी पावर बच्चे को माता से मिलती है, यानि यदि माँ कहीं कमजोर होती है तो उसका बच्चा भी कमजोर होता है। इसी तरह यदि किसी बिन्दु पर माता के शरीर पर किसी बीमारी का असर कम होता है तो बच्चे के शरीर पर भी यही असर होता है। दूसरे अडॉप्टिंग इम्युनिटी पावर होती है, जिसमें दूसरे शरीर से प्लाज़्मा आदि लेकर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जाती है। इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों का प्लाज़्मा चढ़ाकर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कोरोना पर काबू पाया जा रहा है। हितकारी कहते हैं कि तीसरी मगर काफ़ी महत्वपूर्ण अक़वायर्ड इम्युनिटी पावर है, जो भारत जैसे देश में बहुत ही कारगर साबित हो सकती है। भारत वर्ष सनातन धर्म से जुडा है। इसके अलावा यहां का हर धर्म का व्यक्ति अपने ईश्वर को बड़ी ही शिद्दत से मानता है और उस पर पूर्ण रुप से विश्वास करता है। वह अनुशासित जीवन भी जीता है। सकारात्मक सोच के साथ उसकी यही जीवन शैली उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मज़बूत करती है। 
योग हैं इसमें सबसे ज्यादा कारगर 
देवेंद्र हितकारी बताते हैं कि कोरोना या अन्य किसी भी बीमारी से बचने के लिए प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना बेहद जरूरी है, इसके लिए हमें गर्म पानी व गर्म पानी से गरारे करना काफ़ी मुफीद होता है। साथ ही हमें कफ बनाने वाले भोज्य पदार्थों से बचना चाहिए जैसे दूध, दही, अरबी, उर्द की दाल,। 
योग से बढ़ाई जा सकती है रोग प्रतिरोधक क्षमता
हितकारी कहते हैं कि योग आसन करके भी हम इम्युनिटी पावर बढ़ाकर कोरोना को मात दे सकते हैं। इसके लिए बैकवर्ड फीडिंग (पीछे झुकने वाले आसन) नियमित रूप से करने चाहिए । इनमें कोन, भुजंग, अष्ट्र, मकर, मत्स्य की संख्या बढ़ाना व प्राणायाम सबसे ज्यादा लाभकारी है। इसमें प्राणायामसबसे ज्यादा प्रभावशाली है। इसके अभ्यास से आंतरिक इम्युनिटी मज़बूत होती है। यह ओटो इम्युनिटी को मज़बूत करता है इसके लिए हमें यह ध्यान देना होगा की शरीर, श्वास और मन पर ध्यान पूरी तरह से केंद्रित होना चाहिए। इससे भय दूर होता है और इम्युनिटी पावर बढ़ती है। इसके अलावा आंवला, हर्ब्स, हरी पत्तियाँ, दाल, सब्जी गुड़, गलोय व आयुर्वेदिक काढ़ा बेहद लाभप्रद है। 
30 साल से निशुल्क योग सिखा रहे 

देवेंद्र हितकारी पिछले 30 साल से निशुल्क योग सिखाकर लोगों का हित कर रहे हैं। वह पिछले साल से अखिल भारतीय योग संस्थान के लगातार महासचिव पर आसीन है। इसके अलावा वह अनेक समाज सेवी संस्थाओं से भी जुड़े हैं और आजकल ऑनलाइन योग सीखा रहे है जिसका वह कोई शुल्क नहीं लेते हैं और कोई भी उनसे जुड़ सकता है। उन्होंने हिमालय, ऋषिकेश, शांतिकुंज हरिद्वार आदि आश्रमों में आयोजित योग शिविरों में भाग लेकर उन्होंने अपने जीवन में योग को आत्मसात किया है।  

विश्व योग दिवस का इतिहास 
विश्व योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया। 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस या विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए योग के महत्व पर चर्चा की थी। संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को \"अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस\" को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है।


🕔 एजेंसी

12-06-2020-
गाजियाबाद। पिछले तीस वर्षों के दौरान लाखों लोगों को निशुल्क योग सिखाकर उन्हें संयमित जीवन जीने की प्रेरणा देने वाले योगाचार्य देवेंद्र हितकारी कहते हैं कि कोरोना से...

Read Full Article
 कोलकाता की ऐतिहासिक नाखुदा मस्जिद के पास भयावह आग

कोलकाता की ऐतिहासिक नाखुदा मस्जिद के पास भयावह आग243

👤12-06-2020-कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के अति भीड़भाड़ वाले इलाके बड़ाबाजार की ऐतिहासिक नाखुदा मस्जिद के पास एक 6 मंजिला इमारत में भयावह आग लग गई है। इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब एक किलोमीटर दूर से भी आग की लपटें तथा धुएं का गुबार देखा जा सकता है। 
कोलकाता पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आग शुक्रवार दोपहर के समय लगी। हालांकि सूचना मिलने के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर लाई गई है। आग बुझाने का काम जारी है। दोपहर 1:00 बजे खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। यह भी बताया गया है कि घटना में अभी तक किसी के घायल होने अथवा हताहत होने की सूचना नहीं है। आग की जानकारी मिलने के तुरंत बाद कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच चुकी है। इमारत में रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। स्थानीय लोगों का दावा है कि अचानक इमारत के कमरे से धुएं का गुबार और आग की लपटें निकलने लगी थी जो धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग में फैल गई है। अग्निशमन कर्मियों ने आशंका व्यक्त की है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। हालांकि वास्तविक स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। पहले आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। इस बहुमंजिला इमारत के आसपास और भी कई बड़ी इमारतें तथा दुकान आदि हैं इसलिए आग को फैलने से रोका जा रहा है। 
🕔 एजेंसी

12-06-2020-कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के अति भीड़भाड़ वाले इलाके बड़ाबाजार की ऐतिहासिक नाखुदा मस्जिद के पास एक 6 मंजिला इमारत में भयावह आग लग गई है। इसकी भयावहता का...

Read Full Article
मानवता के कल्याण की भावना पर केंद्रित हो विश्व व्यवस्था : शशांक

मानवता के कल्याण की भावना पर केंद्रित हो विश्व व्यवस्था : शशांक133

👤12-06-2020-मेरठ। पूर्व विदेश सचिव शशांक ने कहा कि कोविड-19 के दौरान पूरी दुनिया ने वैश्वीकरण के इस अमानवीय चेहरे को उसकी सम्पूर्ण विद्रूपता में देख लिया है। अतः कोविड-19 के बाद नई विश्व व्यवस्था केवल आर्थिक लाभ पर आधारित ना होकर संपूर्ण मानवता के कल्याण की भावना पर आधारित होनी चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद मेरठ चैप्टर और चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग ने शुक्रवार को एक वेब गोष्ठी का आयोजन किया गया। ’कोविड-19 के प्श्चात की मानवता पर आधारित नई विश्व व्यवस्था’ विषय पर मुख्य वक्ता पूर्व विदेश सचिव शशांक ने कहा कि कोविड आपदा में आज सम्पूर्ण विश्व भारत की और आशाभरी निगाहों से देख रहा है और दुनिया भर में फैले तीन करोड़ भारतवंशी लोक कल्याण की भावना से अलग-अलग देशों में अपना योगदान कर रहे हैं। गौतम बुद्ध विवि ग्रेटर नोएडा के कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने विभिन्न आर्थिक व सामाजिक उदाहरणों के जरिये ये स्पष्ट किया कि वर्तमान वैश्वीकरण के स्वरुप के कारण विभिन्न देशों को बहुत परेशानी हो रही है। उन्होंने एक उदाहरण दिया कि एक दवा विश्व व्यापर संगठन के  दबाव में मनमोहन सिंह के द्वारा छह हजार रुपये की बजाय अस्सी हजार रुपये में बेचने की अनुमति दी गयी। अब इन संधियों को बदलना होगा। उन्होंने मानव कल्याण के निमित्त नयी व्यवस्थाओं को बनाने पर जोर दिया। राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. पवन शर्मा ने दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद पर प्रकाश डाला। सीसीएसयू के कुलपति प्रो. एनके तनेजा  ने आम आदमी को राहत देने के लिए और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा दिए गए पैकेज के बारे में विस्तार से बताया। पूर्व एडिशनल कमिश्नर वाणिज्य कर अनिल गुप्ता द्वारा अतिथि वक्ताओं का परिचय कराया और विषय की प्रासंगिकता का महत्त्व बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. राजेंद्र पांडे ने किया। कार्यक्रम को यूट्यूब पर 822 लोगों ने देखा तहा 33 लोगों ने गूगल मीट के जरिए सहभागिता की। सहभागिता करने वालों में आरएसएस के क्षेत्र संघचालक सूर्यप्रकाश टोंक, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष अतुल भूषण गुप्ता, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद दिल्ली के त्रिलोकी नाथ मल्होत्रा,  नारायण कुमार, ब्रिगेडियर राजबहादुर शर्मा, लखन सिंह, अरुण जैन, अंजुल गुप्ता, विनोद सनवाल, मितेंद्र गुप्ता आदि शामिल थे।
🕔tanveer ahmad

12-06-2020-मेरठ। पूर्व विदेश सचिव शशांक ने कहा कि कोविड-19 के दौरान पूरी दुनिया ने वैश्वीकरण के इस अमानवीय चेहरे को उसकी सम्पूर्ण विद्रूपता में देख लिया है। अतः कोविड-19 के बाद नई विश्व...

Read Full Article
आशीष तिवारी जिला मंत्री भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मनरेगा मजदूरो को माक्स व सेनिटाइजर वितरण किया 

आशीष तिवारी जिला मंत्री भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मनरेगा मजदूरो को माक्स व सेनिटाइजर वितरण किया 802

👤10-06-2020-
अयोध्या। आशीष तिवारी जिला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा अयोध्या द्वारा अपनी ग्राम सभा विशुनपुर सारा में मनरेगा मजदूरों  व जरुरतमंदो को माक्स व सेनिटाइजर वितरण किया गया । आशीष तिवारी द्वारा जब से लॉक डाउन की स्थिति उतपन्न हुई है तबसे लगातार निः स्वार्थ जरूरतमंद लोगों को राशन किट , खाना, भी  उपलब्ध करा रहे थे । माक्स व सेनिटाइजर वितरण के मौके पर अमितेश तिवारी,  जय करन पंकज, सरोज , संतोष शर्मा, उमाशंकर, सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

10-06-2020-
अयोध्या। आशीष तिवारी जिला महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा अयोध्या द्वारा अपनी ग्राम सभा विशुनपुर सारा में मनरेगा मजदूरों  व जरुरतमंदो को माक्स व सेनिटाइजर वितरण किया...

Read Full Article
प्रवासी श्रमिकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश सराहनीय-मायावती

प्रवासी श्रमिकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश सराहनीय-मायावती682

👤10-06-2020-

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रवासी श्रमिकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया है। मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया कि कोरोना महामारी व लाॅकडाउन के कारण बेरोजगार व बेसहारा होकर जैसे-तैसे हजारों किलोमीटर दूर घर वापसी करते समय नियमों का अक्षरशः पालन नहीं कर पाने वाले मजलूम प्रवासी श्रमिकों के विरुद्ध जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें वापस लेने का  सुप्रीम कोर्ट का आदेश सही, सामयिक व सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही, घर वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य में उनकी योग्यता का आकलन करके रोजगार की व्यवस्था करने सम्बंधी कोर्ट के निर्देश का भी भरपूर स्वागत है। मायावती ने कहा कि इस सम्बंध में अब सरकारों को गंभीर व संवेदनशील होकर ठोस कार्रवाई अविलम्ब शुरू कर देनी चाहिए, यह बीएसपी की मांग है। लॉकडाउन की वजह से देशभर के विभिन्न राज्यों में जहां-तहां फंसे प्रवासी श्रमिकों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अहम आदेश सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को 15 दिनों के भीतर वापस उनके घरों को भेजा जाए। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि लॉकडाउन के दौरान जिन मजदूरों पर कथित रूप से उल्लंघन करने के मामले दर्ज किए गए हैं, उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत सभी मामले वापस लिए जाएं। कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को सुव्यवस्थित तरीके से प्रवासी मजदूरों की पहचान के लिए एक सूची तैयार करने को कहा है। कोर्ट ने सरकारों से मजदूरों को स्किल मैपिंग करके रोजगार के मुद्दे पर भी राहत देने को कहा है।

🕔tanveer ahmad

10-06-2020-

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रवासी श्रमिकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया...

Read Full Article
केजीएमयू लैब में 1,782 जांच नमूनों में से 28 कोरोना संक्रमित

केजीएमयू लैब में 1,782 जांच नमूनों में से 28 कोरोना संक्रमित973

👤10-06-2020-लखनऊ। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में हर रोज लिये गये नमूनों में से कई में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। राजधानी की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में मंगलवार को जांच किये गए 1,782 नमूनों में 28 की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई। इनमें कन्नौज के 09, संभल-अयोध्या के 05-05, शाहजहांपुर के 04 और बाराबंकी, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखनऊ व गोण्डा का 01-01 मरीज शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक कन्नौज के रोगियों में 05 वर्षीय बालिका, 30 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय पुरुष, 34 वर्षीय महिला, 22 वर्षीय युवती, 33 वर्षीय पुरुष, 08 वर्षीय बालक, 10 वर्षीय बालक और 24 वर्षीय युवक है। संभल के मरीजों में 45 वर्षीय पुरुष, 35 वर्षीय पुरुष, 31 वर्षीय पुरुष, 34 वर्षीय पुरुष और 02 वर्षीय बालक है। वहीं अयोध्या के रोगियों में 48 वर्षीय पुरुष, 28 वर्षीय पुरुष, 32 वर्षीय पुरुष, 07 वर्षीय बालक और 22 वर्षीय युवक है। शाहजहांपुर के रोगियों में 23 वर्षीय युवक, 26 वर्षीय पुरुष, 65 वर्षीय पुरुष और 36 वर्षीय महिला है। इसके अलावा बाराबंकी के रोगी 35 वर्षीय पुरुष, फर्रुखाबाद के रोगी में 35 वर्षीय पुरुष, हरदोई के रोगी में 20 वर्षीय युवक, लखनऊ के रोगी में 27 वर्षीय महिला तथा गोण्डा के मरीज में 24 वर्षीय युवती है। इसके अलावा अन्य प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट में भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज की रिपोर्ट में बुधवार को सिद्धार्थनगर के 198 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई। इसमें 12 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें छह मरीज ऐसे हैं जो संक्रमित के सम्पर्क में आने पर पॉजिटिव मिले हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीमा राय के मुताबिक पॉजिटव मिले मरीजों को सीएचसी बर्डपुर में आइसोलेट किया गया है। कानपुर जनपद में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है। बुधवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में 21 कोरोना पॉजिटिव आए हैं।  आजमगढ़ जिले में बुधवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.एके मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कोयलसा व बिलरियागंज के दोनों संक्रमित मरीजों को एल-1 हॉस्पिटल इटौरा में भर्ती कराया जा रहा है। इस बीच कोरोना के लक्षण वाले सभी मरीजों को सरकारी अस्पताल तक लाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने एक और हेल्पलाइन नम्बर (1800-180-5146) जारी किया है। यह हेल्पलाइन सिर्फ प्राइवेट मेडिकल स्टोर चला रहे फार्मासिस्ट, आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी के लिए होगी। इसके अलावा सिविल डिफेंस सहित अन्य वालंटरी संगठन भी इसका उपयोग कर सकते हैं। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ​के मुताबिक बहुत से लोग बुखार, खांसी की दवा मेडिकल स्टोर से लेते हैं। मेडिकल स्टोर के फार्मासिस्ट को ऐसे किसी भी व्यक्ति की डिटेल इस हेल्पलाइन नंबर पर बताना है। इससे हम उस शख्स को फॉलोअप कर सकेंगे और अगर वह कोरोना के लक्षण की गिरफ्त में आता है तो उसका इलाज करवा सकेंगे।
🕔tanveer ahmad

10-06-2020-लखनऊ। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में हर रोज लिये गये नमूनों में से कई में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। राजधानी...

Read Full Article
उप्र के सभी 75 जनपदों में 15 जून तक ट्रूनैट मशीनों से होगी कोरोना जांच

उप्र के सभी 75 जनपदों में 15 जून तक ट्रूनैट मशीनों से होगी कोरोना जांच325

👤10-06-2020-लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 15 जून तक ट्रूनैट मशीनों को कार्यशील करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में शीघ्रता से टेस्टिंग परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रदेश सरकार ने प्राथमिकता पर ट्रूनैट मशीनें उपलब्ध कराई हैं। उन्होंने टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि के लिए सतत प्रयास किए जाने पर बल दिया।
मुख्यमंत्री बुधवार को यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कोविड तथा नाॅन कोविड अस्पतालों की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री चिकित्सा संस्थानों तथा स्वास्थ्य मंत्री जिला चिकित्सालयों से नियमित संवाद रखते हुए कार्यों की जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना से संक्रमित मरीजों के साथ ही, इमरजेंसी मरीजों को अस्पतालों की इमरजेंसी सेवाओं का पूरा लाभ मिले।
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की दर को नियंत्रित किए जाने पर बल देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाते हुए उनका समुचित उपचार किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पतालों में अपनी शिफ्ट के दौरान डाॅक्टर कम से कम दो बार राउण्ड लें। पैरामेडिकल स्टाफ निरन्तर मरीजों की माॅनिटरिंग करें। उन्होंने अस्पतालों की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने, रोगियों को समय से दवा, शुद्ध एवं सुपाच्य भोजन तथा पीने के लिए गुनगुना पानी उपलबध कराने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कामगारों, श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में निरन्तर कार्यवाही की जाए। इनके लिए विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की सभी सम्भावनाओं को तलाशा जाए। बैठक में मुख्यमंत्री को यह अवगत कराया गया कि आगामी 06 माह की अवधि में 10 लाख नई नौकरी, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। मुख्यमंत्री ने मण्डी को एक्सपोर्ट हब के तौर पर विकसित किए जाने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी उपाय किए जाएं। पुलिस द्वारा नियमित पेट्रोलिंग पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से जागरूक करने की व्यवस्था को जारी रखा जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कन्टेनमेंट जोन में रहने वाले कर्मी कार्यस्थल पर न जाएं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-06-2020-लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 15 जून तक ट्रूनैट मशीनों को कार्यशील करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में...

Read Full Article
उप्र: एक दिन में हुई रिकॉर्ड 13,264 कोरोना नमूनों की जांच

उप्र: एक दिन में हुई रिकॉर्ड 13,264 कोरोना नमूनों की जांच310

👤10-06-2020-लखनऊ। प्रदेश में कोरोना नमूनों की प्रतिदिन होने वाली जांच की संख्या में लगातार इजाफा किया जा रहा है। मंगलवार को रिकार्ड 13,264 कोरोना नमूनों की जांच की गई। ये अब तक एक दिन में की गई सबसे ज्यादा जांच है। इससे पहले सोमवार को 12,666 और रविवार को 13,236 सैम्पल की जांच की गई थी। वहीं राज्य में अब तक कुल 4,04,637 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 2.87 प्रतिशत है।
प्रदेश में संक्रमण से अब तक हुई 321 मौतेंप्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 4,318 हो गई है। वहीं अब तक 6,971 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। आज कुल 277 कोरोना के नये मामले सामने आए। इसके अलावा अब तक प्रदेश में इस वायरस से कुल 321 मौतें हुई हैं।
1,170 पूल के जरिए विभिन्न नमूनों की हुई जांचउन्होंने बताया कि मंगलवार को 1,170 पूल के जरिए विभिन्न नमूनों की जांच की गई। इनमें 1,082 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिसमें 124 पूल पॉजिटिव आये। वहीं 88 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिसमें 11 पूल पॉजिटिव आये।
इससे पहले सोमवार को 1,054 पूल के जरिए विभिन्न नमूनों की जांच की गई। इनमें 965 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई। वहीं 89 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई।रविवार को 1,296 पूल के जरिए विभिन्न नमूनों की जांच की गई। इनमें 1,113 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई। इनमें 113 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 183 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई। इनमें 21 पूल पॉजिटिव आये।
5,375 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्तीराज्य में इस समय 5,375 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। वहीं 7,440 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में हैं। फैसिलिटी क्वारंटाइन में उन लोगों को रखा गया है जो कि कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में रहे हैं। हॉटस्पॉट में होने के कारण उनमें लक्षण नजर आये या जिनमें संक्रमण की सम्भावना होती है।
आरोग्य सेतु एप को लेकर 71,736 लोगों को कन्ट्रोल रूम से फोनउन्होंने बताया कि प्रदेश में \'आरोग्य सेतु\' एप डाउनलोड करने वालों के जो अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें सम्बन्धित जनपदों को भेजा जा रहा है। वहीं कन्ट्रोल रूम के जरिए जो लोग संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये हैं, उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दे रहे हैं। अभी तक 71,736 लोगों को फोन किया जा चुका है। इन्हें सतर्कता बरतने की सलाह दी गई।
14,72,520 प्रवासी कामगारों के घरों में पहुंची आशा कार्यकत्रियांप्रमुख सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि अब तक आशा कार्यकत्रियों द्वारा 14,72,520 प्रवासी कामगारों के घरों में जाकर उनका सर्वेश्रण किया जा चुका है। इनमें से 1,400 से अधिक लोगों में कोई न कोई लक्षण पाया गया है। इनकी जांच करायी गई। अभी तक 722 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं,जिनमें 146 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इनका इलाज विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है।   
4.43 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमेंप्रमुख सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक 4,996 हॉट स्पॉट और 11,371 नॉन हॉट स्पॉट क्षेत्रों को मिलाकर कुल 16,367 इलाकों में 1,14,109 टीमों ने 87,04,395 घरों के 4,43,27,719 लोगों का सर्वेक्षण किया है।
अब तक 98,0078 प्रवासी कामगारों की हुई जांच, 3,185 में संक्रमणउन्होंने बताया कि प्रदेश में 30 लाख से अधिक प्रवासी कामगार आ चुके हैं। इनमें से अभी तक 98,0078 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। अभी तक 3,185 प्रवासी श्रमिक संक्रमित पाये गये हैं। इससे जाहिर होता है कि उन्होंने घरेलू एकांतवास (होम क्वारंटाइन) का दृढ़ता से पालन किया है। जिन गांवों में ये लोग पहुंचे हैं, वहां ज्यादा संक्रमण नहीं फैला है। इन्होंने शारीरिक दूरी बनाये रखने के सामाजिक दायित्व को अच्छी तरह निभाया है। 
🕔tanveer ahmad

10-06-2020-लखनऊ। प्रदेश में कोरोना नमूनों की प्रतिदिन होने वाली जांच की संख्या में लगातार इजाफा किया जा रहा है। मंगलवार को रिकार्ड 13,264 कोरोना नमूनों की जांच की गई। ये अब तक एक दिन में...

Read Full Article
आपदा की आड़ में कारागारों में बंद जनप्रतिनिधियों व कैदियों के परिजनों को उनसे मिलने से रोका जा रहा-शिवपाल

आपदा की आड़ में कारागारों में बंद जनप्रतिनिधियों व कैदियों के परिजनों को उनसे मिलने से रोका जा रहा-शिवपाल457

👤10-06-2020-लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि न्याय प्रणाली को विश्वसनीय बनाने के लिए कारागार व्यवस्था को पारदर्शी व निष्पक्ष बनाए जाना आवश्यक है। आपदा की आड़ में प्रदेश के कारागारों में बंद जनप्रतिनिधियों व कैदियों के परिजनों को उनसे मुलाकात करने से रोका जा रहा है। उन्होंने बुधवार को यहां कहा कि प्रदेश के कारागारों में मिलने वाली सुविधाओं जैसे भोजन आदि में भ्रष्टाचार व्याप्त है। निरुद्ध कैदियों के साथ अमानवीय दुर्व्यवहार व प्रताड़ना की शिकायत भी प्राप्त हुई है। मेरठ, फिरोजाबाद, मैनपुरी सहित विभिन्न कारागारों में निरुद्ध कैदियों का उत्पीड़न हो रहा है। अस्वस्थ कैदियों के परिजनों को भी उनके परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कारागार के भीतर कैदियों का आर्थिक शोषण और बाहर उनके परिजनों का मानसिक शोषण किया जा रहा है। कारागारों में मिलने वाली सुविधाओं में भ्रष्टाचार व्याप्त है। निरुद्ध कैदियों के साथ अमानवीय प्रताड़ना की शिकायत भी प्राप्त हो रही है। आपदा की आड़ में जनप्रतिनिधियों व परिजनों को मुलाकात से रोका जा रहा है। विश्वसनीय न्याय प्रणाली हेतु पारदर्शी व निष्पक्ष कारागार व्यवस्था आवश्यक है।

🕔tanveer ahmad

10-06-2020-लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि न्याय प्रणाली को विश्वसनीय बनाने के लिए कारागार व्यवस्था को पारदर्शी व निष्पक्ष बनाए जाना...

Read Full Article
मुख्यमंत्री योगी का सरकारी विमान गोवा से ट्रूनेट मशीनें लेकर पहुंचा लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी का सरकारी विमान गोवा से ट्रूनेट मशीनें लेकर पहुंचा लखनऊ 694

👤10-06-2020-लखनऊ। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बेहतर चिकित्सा इंतजामों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दिनों अपना सरकारी जहाज स्वास्थ्य ​महकमे को सौंप रखा है। बुधवार को गोवा से 14 ट्रूनेट मशीनें लेकर मुख्यमंत्री का विमान लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। इन मशीनों को राज्य के 14 मेडिकल कॉलेजों में स्थापित किया जाएगा, जिससे कोविड-19 परीक्षण में तेजी आ सकेगी।
प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश के कई जनपदों के अस्पतालों में अब ट्रू-नेट मशीनें स्थापित होने से इनके जरिए भी कोरोना नूमनों की जांच की जाने लगी है। मंगलवार को एक दिन में अभी तक की सर्वाधिक 13,264 कोरोना नमूनों की जांच की गई। सभी जनपदों में एक-एक ट्रूनेट मशीन उपलब्ध करायी जा रही है। पहले चरण में 20 जनपदों को ये मशीनें उपलब्ध करायी गई थीं। इसके बाद से लगातार इन्हें विभिन्न जनपदों में मुहैया कराया जा रहा है। इन मशीनों को लाने में मुख्यमंत्री के सरकारी विमान का इस्तेमाल किया जा रहा है।    
इन मशीनों के जरिए एक से डेढ़ घंटे में किसी व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने का पता लगाया जा सकता है। इनमें एक बार में एक से अधिक नूमनों की जांच की जा सकती है। इसके साथ ही ट्रू-नेट मशीनों की वजह से नॉन कोविड केयर में भी काफी मदद मिलती है। आपातकालीन सेवाओं में ये मशीनें बेहद मददगार साबित होती हैं। प्रदेश में पहली बार स्वास्थ्य उपकरणों को लाने के लिए राजकीय विमान का प्रयोग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक ट्रूनेट मशीनों की अहमियत को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने 1 जून को राजकीय विमान गोवा भेजा था जहां से 21 मशीनें प्रदेश में आई थीं।
लॉकडाउन के कारण जब ट्रेनों का संचालन बन्द था, तब भी मुख्यमंत्री ने विगत 7 अप्रैल को सरकारी विमान बेंगलुरु भेजा था और वहां से 150 ए स्टार फॉर्टिट्यूड किट-2.0 मंगवाए थे। कोरोना संकट काल में राजकीय विमान से आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण मंगाने से समय की भी बचत हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 15 जून तक ट्रूनैट मशीनों को कार्यशील करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में शीघ्रता से टेस्टिंग परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रदेश सरकार ने प्राथमिकता पर ट्रूनैट मशीनें उपलब्ध कराई हैं। उन्होंने टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि के लिए सतत प्रयास किए जाने पर बल दिया है।
🕔tanveer ahmad

10-06-2020-लखनऊ। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बेहतर चिकित्सा इंतजामों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दिनों अपना सरकारी जहाज स्वास्थ्य ​महकमे को सौंप रखा है। बुधवार को गोवा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article