Back to homepage

Latest News

मुख्यमंत्री योगी ने 'चिकित्सा सेतु मोबाइल एप' का किया शुभारम्भ

मुख्यमंत्री योगी ने 'चिकित्सा सेतु मोबाइल एप' का किया शुभारम्भ399

👤19-05-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को \'चिकित्सा सेतु मोबाइल एप\' का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि एप में दिखाए गए निर्देशों का पालन कर कोरोना जैसी महामारी पर अंकुश लगाने व उस पर नियंत्रण करने में सफलता प्राप्त होगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत में भी तमाम सावधानी और सतर्कता के बावजूद संक्रमण की संख्या 1,00,000 पार कर चुकी है और मरने वालों की संख्या 3,000 तक पहुंच गई है। पिछले दो-ढाई महीनों के दौरान हम लोग इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि कोरोना जैसे वायरस की कोई दवा नहीं, इसका एक ही बचाव सावधानी और सतर्कता है। उन्होंने कहा कि जागरूकता के माध्यम से हम इस प्रकार की वायरस जनित बीमारियों पर प्रभावी अंकुश लगा सकते हैं। 
चालीस लाख से अधिक लोग संक्रमण का शिकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेनिंग पर फोकस करते हुए एक बड़े उद्देश्य की प्राप्ति के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने यह कार्य प्रारंभ किया है। कोरोना एक वैश्विक महामारी है। पूरी दुनिया में इस महामारी के कारण पौने तीन लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है और चालीस लाख से अधिक लोग अब तक इस संक्रमण के शिकार हुए हैं।
40 प्रतिशत से अधिक मामलों में संक्रमण की वजह मेडिकल इंफेक्शन
उन्होंने कहा कि इस बीमारी से सतर्कता व जागरूकता इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बीमारी की कोई दवा या वैक्सीन नहीं बनी है। पूरी दुनिया से जो आंकड़े आ रहे हैं, उनमें 40 प्रतिशत से अधिक मामले ऐसे होते हैं जिनमें इंफेक्शन का कारण मेडिकल इंफेक्शन है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेनिंग का माध्यम
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वाभाविक रूप से कोरोना संक्रमण से पहले स्वयं बचते हुए, फिर दूसरों को इससे बचने के लिए प्रेरित करना यह इसका आधार बन सकता है। इसी दृष्टि से \'चिकित्सा सेतु एप\' बहुत महत्वपूर्ण एप है। उन्होंने कहा कि इसी दृष्टि से \'चिकित्सा सेतु एप\' के माध्यम से हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेनिंग का एक ऐसा माध्यम दे दिया है, जिसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति को एप में दिखाए गए निर्देशों का पालन कर कोरोना जैसी महामारी पर अंकुश लगाने व उस पर नियंत्रण करने में सफलता प्राप्त होगी।
कोरोना योद्धाओं को हर हाल में रखना है सुरक्षित
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे चिकित्सक, पैरामेडिक्स, नर्सिंग स्टाफ, वाॅर्ड ब्वाय, स्वच्छता में लगे हुए कर्मी, सुरक्षा में लगे हुए कर्मी-सभी कोरोना योद्धाओं के रूप में काम कर रहे हैं। इन सबको हर हाल में सुरक्षित रखना है क्योंकि यह हमारी फ्रंटलाइन हैं। 
अदृश्य शत्रु के खिलाफ सतर्कता व सावधानी के साथ ट्रेनिंग जरूरी
उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ने में जिन योद्धाओं को बड़ी भूमिका का निर्वहन करना है, जब वे स्वयं संक्रमित होकर जहां-तहां क्वारंटाइन या आइसोलेशन के लिए चले जाएंगे तो शेष लड़ाई बाधित होगी। एक अदृश्य शत्रु के खिलाफ पूर्ण सतर्कता व सावधानी के साथ ट्रेनिंग प्रक्रिया को पूरे पारदर्शी तरीके से लागू करने में ही हम सब इस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
एप को साइबर हमले से बचाने का करें प्रयास, नहीं हो दुरुपयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि \'चिकित्सा सेतु एप\' को व्यावहारिक बनाने के साथ ही इसे किसी भी प्रकार के साइबर अटैक से भी बचाने का प्रयास करें। इसका कहीं भी दुरुपयोग न होने पाए इसके बारे में भी हमें पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। 
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आत्मनिर्भरता की हासिल 
उन्होंने कहा कि जब हम लोगों ने कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई आरम्भ की थी तब हमारे पास सैनिटाइजर की कमी थी। इसके साथ ही, पीपीई किट व एन-95 मास्क की कमी थी, ट्रिपल लेयर मास्क के लिए भी हम लोगों को हाथ फैलाने पड़ते थे। लेकिन, आज देश व प्रदेश में भी इसकी पर्याप्त उपलब्धता है और हमने इसमें आत्मनिर्भरता भी हासिल की है। 
जरा सी असावधानी पर चुकानी पड़ेगी बहुत बड़ी कीमत
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हमारे हर जनपद में कोविड एल-1 व एल-2 के अस्पताल हैं। हमने वहां ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध करवाई है। ट्रेनिंग की उचित व्यवस्था की है। इस सबके बावजूद ट्रेनिंग का हिस्सा बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था को हम दो महत्वपूर्ण बिंदुओं मैक्रो मैनेजमेंट और माइक्रो मैनेजमेंट पर केंद्रित करते हैं। तनिक भी असावधानी हम सबको बहुत बड़ी कीमत चुकाने के लिए मजबूर कर सकती है। इसलिए इस सेवा में कहीं भी असावधानी के लिए स्थान नहीं हो सकता है। कोरोना चेन को हर हाल में, हर स्थिति में है तोड़ना 
उन्होंने कहा कि हम अक्सर देखते हैं कि थोड़ी सी लापरवाही के कारण पूरी टीम को क्वारंटाइन होने के लिए मजबूर होना पड़ता है, हम इसके बारे में सतर्कता बरतें। जैसे भी हो कोरोना चेन को हर हाल में, हर स्थिति में तोड़ना है और इसके लिए अपने आपको तैयार करना होगा। मुझे विश्वास है कि \'चिकित्सा सेतु एप\' इस भूमिका का निर्वहन करने में सफल होगा।
उन्होंने चिकित्सा सेतु एप\' के शुभारम्भ के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, केजीएमयू, एसजीपीजीआई एवं आरएमएल इंस्टीट्यूट्स के डायरेक्टर व कुलपतियों को हृदय से बधाई दी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-05-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को \'चिकित्सा सेतु मोबाइल एप\' का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि एप में दिखाए गए निर्देशों का पालन कर कोरोना जैसी महामारी...

Read Full Article
कांग्रेस अपनी बसें गाजियाबाद, नोएडा के रोडवेज पर उपलब्ध कराए- अवनीश अवस्थी

कांग्रेस अपनी बसें गाजियाबाद, नोएडा के रोडवेज पर उपलब्ध कराए- अवनीश अवस्थी 321

👤19-05-2020-
\r\nलखनऊ। कांग्रेस और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच बसों को लेकर चल रही रस्साकसी में आज नया मोड़ आ गया, जब कांग्रेस के लखनऊ तक बस पहुंचाने में असमर्थता जाहिर की गई और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा एक नया पत्र जारी कर बसों को गाज़ियाबाद में कौशांबी और साहिबाबाद बस अड्डे और नोएडा में एप्पो मार्ट के मैदान पर उपलब्ध कराने को कहा गया है।  अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि अगर कांग्रेस लखनऊ में बस देने में असमर्थ है तो नोएडा गाजियाबाद बॉर्डर पर ही बस उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी गाजियाबाद और जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। कांग्रेस अपनी बसें 12:00 बजे तक उपलब्ध कराने और उसकी रिसीविंग कराये।  उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस ने बताया कि 500 बसें नोएडा 500 बस से गाजियाबाद में उपलब्ध है, दोनों ही जगह के बस अड्डे गाजियाबाद में कौशांबी बस अड्डा एवं साहिबाबाद बस अड्डा नोएडा में एक्सपो मार्ट के नीचे ग्राउंड पर बसें उपलब्ध कराया जाय।  उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को बसों का परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस के अभिलेख व चालक के लाइसेंस और परिचालक के अभिलेख चेक कर बसों को तत्काल उपयोग में लेने के निर्देश दिए गए है। 
🕔tanveer ahmad

19-05-2020-
\r\nलखनऊ। कांग्रेस और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच बसों को लेकर चल रही रस्साकसी में आज नया मोड़ आ गया, जब कांग्रेस के लखनऊ तक बस पहुंचाने में असमर्थता जाहिर की गई और अपर मुख्य...

Read Full Article
बसों के फर्जीवाड़े की पोल खुलते ही कांग्रेस के बदले सुर, शाम पांच बजे तक का मांगा वक्त

बसों के फर्जीवाड़े की पोल खुलते ही कांग्रेस के बदले सुर, शाम पांच बजे तक का मांगा वक्त635

👤19-05-2020-
लखनऊ। प्रवासी कामगारों को बसों से पहुंचाने के मामले में अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के निजी सचिव ने इन्हें उपलब्ध कराने के लिए शाम पांच बजे तक का वक्त मांगा है। प्रियंका के निजी सचिव संदीप सिंह ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी को भेजे पत्र में कहा कि कुछ बसें राजस्थान से आ रही हैं और कुछ दिल्ली से, इनके लिए दोबारा परमिट दिलवाने की कार्यवाही जारी है। बसों की संख्या अधिक होने के नाते इसमें कुछ घंटे लगेंगे। 
संदीप सिंह ने कहा कि आपके आग्रहनुसार यह बसें गाजियाबाद और नोएडा बार्डर पर सांय पांच बजे पहुंचाई जाएंगी। आपके आग्रह है कि पांच बजे तक आप भी यात्रियों की ​सूची और रूट मैप तैयार रखेंगे ताकि इनके संचालन में हमें कोई आ​पत्ति न आए। 
उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार और कांग्रेस पार्टी, मानवीयता के आधार पर सब राजनीति परहेजों को दूर करते हुए एक दूसरे के साथ सकारात्मक, सेवा भाव से जनता की सहायता करने जा रहे हैं। इसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से आपको साधुवाद।
इससे पहले सचिव संदीप सिंह ओर से कहा गया था कि कांग्रेस की बसें गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर पर खड़ी हैं। जिनकी संख्या 500-500 है। ऐसे में योगी सरकार की अनुमति मिलने के बाद बसों के राजस्थान और दिल्ली से आने की बात कहकर कांग्रेस अपने ही दावों में उलझ गई है। दरअसल जो सूची पार्टी की ओर से सरकार को उपलब्ध करायी गई है, उसके रजिस्ट्रेशन नम्बरों की जांच में वह मोटरसाइकिल,ऑटो, एंबुलेंस तक के भी पाये गये हैं। ऐसे में कांग्रेस पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं। संभवत: अब इसी को लेकर पांच बजे तक का वक्त मांगा गया है। 
इस पत्र से पहले संदीप सिंह ने अपने एक अन्य पत्र में कहा था इन बसों को उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक लखनऊ तक ले आना समय और संसाधन की बर्बादी है। इस पर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से प्रियंका गांधी को भेजे पत्र में कहा गया है कि आपके पत्र के अनुसार आप लखनऊ में बस देने में असमर्थ हैं। अतः नोएडा गाजियाबाद बॉर्डर पर ही बस देना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में कृपया जिलाधिकारी गाजियाबाद को 500 बसें 12:00 बजे तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें। जिलाधिकारी गाजियाबाद को इसके बारे में सरकार द्वारा बताया जा चुका है। गाजियाबाद में जिला प्रशासन द्वारा सभी बसों को रिसीव किया जाएगा एवं उनका उपयोग किया जाएगा। 
इसके अतिरिक्त 500 बसें नोएडा में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर को एक्सपो मार्ट के निकट ग्राउंड पर उपलब्ध कराने काे कहा गया। सरकार की ओर से कहा गया कि संबंधित जिलाधिकारी बसों का परमिट फिटनेस इंश्योरेंस आदि के अभिलेख व चालक के लाइसेंस चेक करने के बाद बसों का उपयोग करेंगे। वहीं इसके जवाब में प्रियंका वाड्रा के निजी सचिव ने पत्र आज पूर्वाह्न 11:05 बजे मिलने का हवाला देते हुए शाम पांच बजे तक का वक्त मांगा है।
🕔tanveer ahmad

19-05-2020-
लखनऊ। प्रवासी कामगारों को बसों से पहुंचाने के मामले में अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के निजी सचिव ने इन्हें उपलब्ध कराने के लिए शाम पांच बजे तक का वक्त मांगा है। प्रियंका...

Read Full Article
योगी सरकार पूरी तरह गरीब विरोधी - प्रमोद तिवारी

योगी सरकार पूरी तरह गरीब विरोधी - प्रमोद तिवारी39

👤19-05-2020-
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रवासी गरीब मजदूरों को प्रताड़ित कर रही है और अनर्गल राजनीति करने में जुटी है।  प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह गरीब मजदूर विरोधी है। ये बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों के साथ बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मंशा मजदूरों को लेकर पूरी तरह साफ है। कई राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को ट्रेनों से उनके घरों तक पहुंचाने के लिए श्रमिकों के टिकट की व्यवस्था कांग्रेस पार्टी ने कराई है और करा रही है।  उन्होंने कहा कि इस आपदा में सबसे अधिक शर्मनाक यह है कि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की तरफ से सोमवार की रात्रि में तकनीकी शर्तों के साथ पत्र लिखकर कहा गया कि मंगलवार सुबह 10 बजे तक वृन्दावन योजना लखनऊ के सेक्टर 15 एवं 16 में बसों को जिलाधिकारी लखनऊ को सौंपें। फिर गाजियाबाद और नोयडा सौंपने की बात कही गयी। अब जब बसें बार्डर पर पहुंच रही हैं तो स्थानीय प्रशासन कह रहा है कि उन्हें ऊपर से कोई सूचना नहीं है। एक तरफ मुख्य सचिव यह फरमान देते हैं कि बसों को नोएडा, गाजियाबाद ले आओ दूसरी तरफ हमारी बसों को यूपी में घुसने से मना किया जा रहा है। यह राज्य सरकार की तानाशाही का चरम नमूना है। 

🕔tanveer ahmad

19-05-2020-
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रवासी गरीब मजदूरों को प्रताड़ित कर रही है और अनर्गल राजनीति करने में जुटी है।  प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह गरीब मजदूर विरोधी है। ये...

Read Full Article
योगी सरकार पूरी तरह गरीब विरोधी - प्रमोद तिवारी

योगी सरकार पूरी तरह गरीब विरोधी - प्रमोद तिवारी648

👤19-05-2020-
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रवासी गरीब मजदूरों को प्रताड़ित कर रही है और अनर्गल राजनीति करने में जुटी है।  प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह गरीब मजदूर विरोधी है। ये बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों के साथ बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मंशा मजदूरों को लेकर पूरी तरह साफ है। कई राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को ट्रेनों से उनके घरों तक पहुंचाने के लिए श्रमिकों के टिकट की व्यवस्था कांग्रेस पार्टी ने कराई है और करा रही है।  उन्होंने कहा कि इस आपदा में सबसे अधिक शर्मनाक यह है कि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की तरफ से सोमवार की रात्रि में तकनीकी शर्तों के साथ पत्र लिखकर कहा गया कि मंगलवार सुबह 10 बजे तक वृन्दावन योजना लखनऊ के सेक्टर 15 एवं 16 में बसों को जिलाधिकारी लखनऊ को सौंपें। फिर गाजियाबाद और नोयडा सौंपने की बात कही गयी। अब जब बसें बार्डर पर पहुंच रही हैं तो स्थानीय प्रशासन कह रहा है कि उन्हें ऊपर से कोई सूचना नहीं है। एक तरफ मुख्य सचिव यह फरमान देते हैं कि बसों को नोएडा, गाजियाबाद ले आओ दूसरी तरफ हमारी बसों को यूपी में घुसने से मना किया जा रहा है। यह राज्य सरकार की तानाशाही का चरम नमूना है। 

🕔tanveer ahmad

19-05-2020-
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रवासी गरीब मजदूरों को प्रताड़ित कर रही है और अनर्गल राजनीति करने में जुटी है।  प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह गरीब मजदूर विरोधी है। ये...

Read Full Article
उप्र आ रहे प्रवासी कामगारों से कोरोना संक्रमण की दर बढ़ने का खतरा, सरकार की बढ़ी चिंता

उप्र आ रहे प्रवासी कामगारों से कोरोना संक्रमण की दर बढ़ने का खतरा, सरकार की बढ़ी चिंता13

👤19-05-2020-
लखनऊ। प्रदेश में लाखों प्रवासी कामगारों की वापसी जहां सरकार के लिए पहले से ही चुनौती बनी हुई है। वहीं इनमें कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य महकमे को चिंता में डाल दिया है। प्रवासी श्रमिकों के कोरोना संक्रमित होने की दर राज्य की कुल दर से लगभग नौगुना है। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि प्रवासी कामगार प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रदेश में पहुंच रहे हैं। इनमें से कई कोरोना संक्रमण के अत्यधिक मामलों वाले स्थानों से भी आ रहे हैं। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद जो लक्षणरहित होते हैं, उन्हें 21 दिन के घरेलू एकांतवास (होम क्वारंटाइन) पर भेजा जाता है। ग्राम निगरानी समिति व मोहल्ला निगरानी समिति बनाई गई है। ताकि ऐसे लोगों को घरेलू एकांतवास का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जा सके। \r\n \r\n4.75 लाख प्रवासी कामगारों का सर्वेक्षण, 26 संक्रमित\r\n \r\nअब तक आशाओं द्वारा 4,75,812 प्रवासी कामगारों का सर्वेश्रण किया जा चुका है। इनमें से 565 में लक्षण नजर आने पर उनकी जांच करायी गई। इनमें से 117 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें 26 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। वहीं प्रदेश के कुल कोराना मामलों की दर 2.6 प्रतिशत है। प्रवासी कामगारों के आने से राज्य में कोरोना संक्रमण की दर तेजी से बढ़ने का खतरा उत्पन्न हो गया है। राज्य सरकार ने कामगारों से अपील है कि यदि वह घरेलू एकांतवास (होम क्वारंटाइन) में हैं, तो भी निर्धारित समय तक अन्य लोगों से दूरी बनाकर रखें।\r\n \r\nराज्य में 1,847 सक्रिय कोरोना मरीज, अब तक 2,783 हुए ठीक\r\n \r\nप्रमुख सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से आज सक्रिय मामलों की संख्या 1,847 हैं। वहीं अब तक 2,783 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 237 नए मामले सामने आए हैं। अब तक प्रदेश में इस रोग से कुल 118 मौतें हुई हैं।\r\n \r\nएक दिन में रिकार्ड 6,870 कोरोना नमूनों की जांच \r\n \r\nउन्होंने बताया कि सोमवार को विभिन्न प्रयोगशालाओं में 6,870 कोरोना नमूनों की जांच की गई। वहीं 693 पूल के जरिए 3,668 नमूनों की जांच की गई। इनमें 48 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले रविवार को विभिन्न प्रयोगशालाओं में 6,247 कोरोना नमूनों की जांच की गई। वहीं 512 पूल जांच के लिए लगाये गये थे, जिनमें से 46 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।\r\n \r\n3.30 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें\r\n \r\nउन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। 81,691 टीमें 66,25,557 घरों के बीच सम्पर्क के लिए पहुंची है। इस दौरान 3,30,97,485 लोगों से सम्पर्क किया है। लक्षण मिलने वालों की जांच करायी गई। उन्होंने बताया कि इस समय 1,964 लोग आइसोलेशन वार्ड में हैं। वहीं 10,983 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में हैं।\r\n \r\nआरोग्य सेतु अलर्ट को लेकर 20,000 से अधिक लोगों को फोन, 50 संक्रमित\r\n \r\nउन्होंने बताया कि इसके साथ ही \'आरोग्य सेतु\' एप के जरिए जो भी अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें सम्बन्धित जनपदों को भेजा जा रहा है। वहीं कन्ट्रोल रूम के जरिए जो लोग संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये हैं, उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दे रहे हैं। अभी तक 20,768 से अधिक लोगों को फोन किया जा चुका है। इन्हें उचित सलाह दी गई है। इनमें 50 की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने पर इलाज किया जा रहा है, जिसमें से 23 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं। वहीं 181 लोगों को एकांतवास में रखा गया है। 
🕔tanveer ahmad

19-05-2020-
लखनऊ। प्रदेश में लाखों प्रवासी कामगारों की वापसी जहां सरकार के लिए पहले से ही चुनौती बनी हुई है। वहीं इनमें कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य महकमे को चिंता...

Read Full Article
अयोध्या शहर  काम से वापस आ रहे मजदूर की दुर्घटना में हुई मौत

अयोध्या शहर  काम से वापस आ रहे मजदूर की दुर्घटना में हुई मौत326

👤17-05-2020-
अयोध्या । ग्राम व पोस्ट मग़लसी जिला अयोध्या का रहने वाला जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू उम्र लगभाग 30 वर्ष अयोध्या शहर में दैनिक मजदूरी का कार्य करता था सड़क दुर्घटना में हुई मौत। \r\n   जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू उम्र लगभग 30 वर्ष पेशे से एक मजदूर था रोजाना की तरह आज भी वह अपने ग्राम मग़लसी जिला अयोध्या से अयोध्या शहर में दैनिक कार्य कर वापस लौट रहा था कि जगनपुर के पास तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित होकर  टक्कर  मार दिया जिसका कार का नम्बर  UP32LD0653 है मजदूर की  सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई । मृत जितेंद्र कुमार अपने परिवार के मुखिया था वो अपने पीछे अपनी पत्नी व दो बच्चों एक बेटा व बेटी  जिनकी उम्र एक कि 3 साल व दूसरे की सिर्फ 5 माह को छोड़ गया है।
🕔(मो फहीम/संवाददाता)

17-05-2020-
अयोध्या । ग्राम व पोस्ट मग़लसी जिला अयोध्या का रहने वाला जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू उम्र लगभाग 30 वर्ष अयोध्या शहर में दैनिक मजदूरी का कार्य करता था सड़क दुर्घटना में हुई मौत। \r\n ...

Read Full Article
झूठा साबित हो रहा है सबका साथ ,सबका विकास एवं सबका विश्वास का नारा- एजाज़ अहमद 

झूठा साबित हो रहा है सबका साथ ,सबका विकास एवं सबका विश्वास का नारा- एजाज़ अहमद 993

👤17-05-2020-
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव जी के निर्देश पर कोरोना वायरस के प्रकोप से आर्थिक रूप से पीड़ित गरीब मजदूर एवं जरूरतमंद परिवारों को लगातार राहत सामग्री बांट रहे मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जनपद अयोध्या के निवर्तमान जिला अध्यक्ष एजाज़ अहमद ने आज सोहावल क्षेत्र के भिटौरा गांव में राहत सामग्री बांटते हुए कहा कि भाजपा सरकार का सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास का नारा झूठा साबित हो रहा है! एजाज़ अहमद ने कहा कि जिस देश में रेल विभाग का बजट अलग से पेश किया जाता हो उस देश में गरीब और  मजदूर भूखे प्यासे पैदल अपने घर आ रहे हों और बड़े लोगों को सरकार जहाज से ला रही हो इससे सरकार की पूंजीवादी एवं किसान मजदूर विरोधी व्यवस्था जनता के सामने आ गई है!!

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

17-05-2020-
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव जी के निर्देश पर कोरोना वायरस के प्रकोप से आर्थिक रूप से पीड़ित गरीब मजदूर एवं जरूरतमंद परिवारों को लगातार राहत सामग्री...

Read Full Article
झूठा साबित हो रहा है सबका साथ ,सबका विकास एवं सबका विश्वास का नारा- एजाज़ अहमद 

झूठा साबित हो रहा है सबका साथ ,सबका विकास एवं सबका विश्वास का नारा- एजाज़ अहमद 512

👤17-05-2020-
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव जी के निर्देश पर कोरोना वायरस के प्रकोप से आर्थिक रूप से पीड़ित गरीब मजदूर एवं जरूरतमंद परिवारों को लगातार राहत सामग्री बांट रहे मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जनपद अयोध्या के निवर्तमान जिला अध्यक्ष एजाज़ अहमद ने आज सोहावल क्षेत्र के भिटौरा गांव में राहत सामग्री बांटते हुए कहा कि भाजपा सरकार का सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास का नारा झूठा साबित हो रहा है! एजाज़ अहमद ने कहा कि जिस देश में रेल विभाग का बजट अलग से पेश किया जाता हो उस देश में गरीब और  मजदूर भूखे प्यासे पैदल अपने घर आ रहे हों और बड़े लोगों को सरकार जहाज से ला रही हो इससे सरकार की पूंजीवादी एवं किसान मजदूर विरोधी व्यवस्था जनता के सामने आ गई है!!

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

17-05-2020-
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव जी के निर्देश पर कोरोना वायरस के प्रकोप से आर्थिक रूप से पीड़ित गरीब मजदूर एवं जरूरतमंद परिवारों को लगातार राहत सामग्री...

Read Full Article
झूठा साबित हो रहा है सबका साथ ,सबका विकास एवं सबका विश्वास का नारा- एजाज़ अहमद 

झूठा साबित हो रहा है सबका साथ ,सबका विकास एवं सबका विश्वास का नारा- एजाज़ अहमद 326

👤17-05-2020-
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव जी के निर्देश पर कोरोना वायरस के प्रकोप से आर्थिक रूप से पीड़ित गरीब मजदूर एवं जरूरतमंद परिवारों को लगातार राहत सामग्री बांट रहे मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जनपद अयोध्या के निवर्तमान जिला अध्यक्ष एजाज़ अहमद ने आज सोहावल क्षेत्र के भिटौरा गांव में राहत सामग्री बांटते हुए कहा कि भाजपा सरकार का सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास का नारा झूठा साबित हो रहा है! एजाज़ अहमद ने कहा कि जिस देश में रेल विभाग का बजट अलग से पेश किया जाता हो उस देश में गरीब और  मजदूर भूखे प्यासे पैदल अपने घर आ रहे हों और बड़े लोगों को सरकार जहाज से ला रही हो इससे सरकार की पूंजीवादी एवं किसान मजदूर विरोधी व्यवस्था जनता के सामने आ गई है!!

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

17-05-2020-
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव जी के निर्देश पर कोरोना वायरस के प्रकोप से आर्थिक रूप से पीड़ित गरीब मजदूर एवं जरूरतमंद परिवारों को लगातार राहत सामग्री...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article