Back to homepage

Latest News

विस अध्यक्ष दीक्षित ने भाजपा उपाध्यक्ष उपेन्द्र शुक्ल के निधन पर जताया शोक

विस अध्यक्ष दीक्षित ने भाजपा उपाध्यक्ष उपेन्द्र शुक्ल के निधन पर जताया शोक875

👤10-05-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ल के असामयिक निधन का संदेश जानकर गहरा शोक व्यक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उपेन्द्र दत्त मिलनसार व जनप्रिय नेता थे। वह भाजपा में अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करते हुए आजीवन राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रति समर्पित भाव के साथ कार्य करते रहे। श्री दीक्षित ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह उनकी आत्मा को चिर शांति व शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मेरे मित्र एवं भाजपा प्रदेश संगठन में मेरे सहयोगी उपेन्द्र दत्त शुक्ल का आकस्मिक निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है। प्रदेश संगठन में उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है। मैं व्यथित हृदय से उनको भावविभोर श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में भाजपा परिवार उनके साथ है। मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को श्री हरि अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। भाजपा के प्रदेश उपाध्‍यक्ष और वर्ष 2018 में गोरखपुर सीट से लोकसभा उपचुनाव में सांसद उम्‍मीदवार रहे उपेन्द्र दत्त शुक्ल का रविवार को निधन हो गया। दोपहर दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्‍हें गोरखपुर के छात्रसंघ चौराहा स्थित एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां थोड़ी देर बाद उनका निधन हुआ।  उपेंद्र दत्त शुक्ल जनसंघ के जमाने से भाजपा से जुड़े रहे। मंडल, जिला से लेकर प्रदेश कमेटी तक विभिन्‍न पदों पर रहने वाले उपेन्‍द्र को योगी आदित्‍यनाथ के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद खाली हुई गोरखपुर सीट पर भाजपा ने वर्ष 2018 के उपचुनाव में अपना उम्‍मीदवार बनाया था। हालांकि इसमें वह सफलता नहीं हासिल कर सके। इस चुनाव के ठीक पहले उपेन्‍द्र शुक्‍ल भाजपा के क्षेत्रीय अध्‍यक्ष थे। चुनाव के बाद भाजपा हाईकमान ने उन्‍हें प्रदेश टीम में लेते हुए उपाध्‍यक्ष पद की जिम्‍मेदारी सौंपी थी। 

🕔tanveer ahmad

10-05-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ल के असामयिक निधन का संदेश जानकर गहरा शोक व्यक्त...

Read Full Article
लखनऊ के कैसरबाग में पांच और कोरोना मरीज मिले, लोकबंधु अस्पताल में कराया गया भर्ती

लखनऊ के कैसरबाग में पांच और कोरोना मरीज मिले, लोकबंधु अस्पताल में कराया गया भर्ती 885

👤10-05-2020-
लखनऊ। लखनऊ के कैसरबाग मोहल्ले के घसियारी टोला में रविवार को आयी जांच रिपोर्ट में और पांच मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें चार पुरूष और एक महिला शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुष्टि पर आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें लोकबंधु अस्पताल में भर्ती करवाया है। इसके साथ ही कैसरबाग क्षेत्र में कुल कोरोना मरीज की संख्या 50 हो गई है। कैसरबाग क्षेत्र के रहने वाले लोगों में कोरोना महामारी को लेकर बेहद चिंता और भय व्याप्त है। लोगों का मानना है कि कैसरबाग क्षेत्र अब रहने की स्थिति में नहीं है। इस क्षेत्र में खुल रही दवा की दुकानों, अन्य दुकानों के दुकानदारों और सब्जी फल के ठेला लगाने वालों में भी पर्याप्त दहशत का माहौल है। इस माहौल के बीच में कैसरबाग थाना के प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा और उनके टीम के निरीक्षक, उपनिरीक्षक दिन रात सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं। इसके साथ ही नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

🕔tanveer ahmad

10-05-2020-
लखनऊ। लखनऊ के कैसरबाग मोहल्ले के घसियारी टोला में रविवार को आयी जांच रिपोर्ट में और पांच मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें चार पुरूष और एक महिला शामिल हैं। स्वास्थ्य...

Read Full Article
मुख्यमंत्री योगी ने आकाशीय बिजली-ओलावृष्टि से जनहानि पर जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी ने आकाशीय बिजली-ओलावृष्टि से जनहानि पर जताया शोक 959

👤10-05-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आकाशीय बिजली, बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण प्रदेश के विभिन्न जनपदों फतेहपुर, बलिया, कासगंज आदि में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश देते हुए उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था के प्रबन्ध भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आकाशीय बिजली, बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण विभिन्न जनपदों में प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश देते हुए कहा है कि आपदा प्रभावितों को राहत एवं मदद पहुंचाने का कार्य पूरी तत्परता से किया जाए। 
क्षति का तत्काल किया जाए आकलन 
उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि विभिन्न जनपदों में जनहानि, पशु हानि एवं मकान क्षति का आकलन कर निश्चित मुआवजा राशि प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने राज्य आपदा मोचक निधि के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पीड़ितों को अनुमन्य वित्तीय मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
राहत कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को यह निर्देश भी दिए हैं कि वे अपने-अपने जनपद में हुई फसल क्षति का तत्काल आकलन करते हुए शासन को रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-05-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आकाशीय बिजली, बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण प्रदेश के विभिन्न जनपदों फतेहपुर, बलिया, कासगंज आदि में हुई जनहानि पर गहरा...

Read Full Article
लखनऊ: 15 हजार का इनामी गिरफ्तार

लखनऊ: 15 हजार का इनामी गिरफ्तार559

👤10-05-2020-
लखनऊ। गाजीपुर पुलिस ने रविवार को 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त वर्ष 2018 से अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय शंकर सिंह ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर जौनपुर के थाना सिकरारा ग्राम शाहपुर निवासी रमजान अहमद को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त जिसने अलग-अलग साथियों के साथ मिलकर भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में घटनाओं को अंजाम दिया गया है। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में थी, पकड़े न जाने अभियुक्त पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

🕔tanveer ahmad

10-05-2020-
लखनऊ। गाजीपुर पुलिस ने रविवार को 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त वर्ष 2018 से अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। वरिष्ठ उपनिरीक्षक...

Read Full Article
प्रवासियों की ट्रेन को राज्य में घुसने नहीं दे रही बंगाल सरकार, अमित शाह ने ममता को लिखा पत्र

प्रवासियों की ट्रेन को राज्य में घुसने नहीं दे रही बंगाल सरकार, अमित शाह ने ममता को लिखा पत्र637

👤09-05-2020-
नई दिल्ली/कोलकाता।केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच कई मुद्दों पर तनातनी देखने को मिलती रहती है।अब प्रवासी मजदूरों को लेकर दोनों आमने-सामने आ गए हैं। आज गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों को ट्रेन से घर पहुंचने में ममता सरकार केंद्र की मदद नहीं कर रही है।इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा है।उन्होंने कहा है कि बंगाल सरकार ट्रेन को राज्य में प्रवेश नहीं करने दे रही हैं।

शाह ने लगाई ममता बनर्जी को फटकार
एक तरफ जहां कई राज्य सरकारें प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन कर रही हैं, वहीं बंगाल सरकार ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है। इसे लेकर शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। इस पत्र में शाह ने कहा, \'प्रवासियों को घर पहुंचने में मदद करने के लिए राज्य सरकार का सहयोग नहीं मिल रहा है। बंगाल सरकार राज्य में प्रवासियों को ट्रेन तक नहीं पहुंचने दे रही है। पश्चिम बंगाल तक ट्रेनों को नहीं आने देना प्रवासी मजदूरों के साथ अन्याय है। यह उनके लिए और अधिक कठिनाई पैदा करेगा।\'केंद्र सरकार द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न स्थानों तक के लिए प्रवासी मजदूरों के परिवहन की सुविधा के लिए चलाई जा रही \'श्रमिक स्पेशल\' ट्रेनों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि केंद्र की मदद से दो लाख से ज्यादा मजदूरों को उनके राज्य पहुंचाया गया है। पत्र में शाह ने कहा पश्चिम बंगाल में मौजूद प्रवासी मजदूर भी घर पहुंचने के लिए उत्सुक हैं और केंद्र सरकार भी ट्रेन सेवाओं की सुविधा प्रदान कर रही है। लेकिन हमें पश्चिम बंगाल से अपेक्षित समर्थन नहीं मिल रहा है। राज्य सरकार ट्रेन को बंगाल पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है। यह बंगाल में फंसे मजदूरों के साथ अन्याय है। इससे उनके लिए और मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी।बंगाल के प्रवासी कामगारों को वापस की अपील: अधीर रंजन चौधरीगृह मंत्री अमित शाह के पत्र के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया है कि मैंने गुरुवार(7 मई) को गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा की थी। उन्होंने मुझे बताया कि वह बंगाल सरकार से लगातार पूछ रहे हैं कि उन्हें प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए कितने ट्रेनों की जरूरत है, लेकिन दो दिन पहले तक राज्य सरकार ने कोई सूची नहीं दी भेजी थी।उन्होंने आगे कहा कि मुझे आज पता चला कि राज्य सरकार ने 8 ट्रेनों की मांग की है। मैं राज्य सरकार और अमित शाह से अपील करता हूं कि वे बंगाल के फंसे हुए प्रवासी कामगारों को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करें।
🕔 एजेंसी

09-05-2020-
नई दिल्ली/कोलकाता।केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच कई मुद्दों पर तनातनी देखने को मिलती रहती है।अब प्रवासी मजदूरों को लेकर दोनों आमने-सामने आ गए हैं। आज गृह...

Read Full Article
आढ़ती से बाइक सवार बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये लूटे

आढ़ती से बाइक सवार बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये लूटे 295

👤09-05-2020-
अलीगढ़। जिले के इगलास थाना इलाके की मंडी गेट के पास बेख़ौफ़ बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार को दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश आढ़ती को घायल कर डेढ़ लाख रुपये सहित थैला लूट कर फरार हो गए। सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी है। गल्ला आढ़ती कांति स्वरूप सारस्वत निवासी गांव सतलोनी वर्तमान में मस्जित वाली गली पुरानी तहसील इगलास के रहने वाले है। शनिवार को घर से अनाज मंडी के लिए जा रहे थे। वे मंडी के गेट के पास पहुंचे थे। तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर रोक लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उनके से सर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। बदमाश उनसे रुपयों सहित थैला लूटकर भाग गए। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित ने बताया कि थैले में 1.5 लाख रुपये, बहीखाता व आढ़त के जरूरी कागजात रखे थे। इधर, सीओ परशुराम सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से खंगालने में पुलिस टीम जुटी है। घायल आढ़ती को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया दिया है। 

🕔 एजेंसी

09-05-2020-
अलीगढ़। जिले के इगलास थाना इलाके की मंडी गेट के पास बेख़ौफ़ बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार को दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश आढ़ती को घायल कर डेढ़ लाख रुपये सहित...

Read Full Article
गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम, लॉकडाउन में 11 मई से सस्‍ता सोना खरीदने का मौका

गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम, लॉकडाउन में 11 मई से सस्‍ता सोना खरीदने का मौका 431

👤09-05-2020-
नई दिल्‍ली। कोविड-19 की महामारी और देशव्‍यापी लॉकडाउन के बीच सरकार सस्‍ते में सोना खरीदने का अवसर दे रही है। केंद्र सरकार की ओर से वित वर्ष 2020-21 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्‍ड की दूसरी सीरीज सोमवार से ओपन हो रही है। यदि आप सोना खरीदने का सोच रहें हैं, तो इस सीरिज में आप सोना को सस्‍ते में खरीद सकते हैं। भारत सरकार की यह स्‍कीम 11 मई से लेकर 15 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी। 
सॉवरेन गोल्ड बॉन्‍ड में सबसक्रिप्शन के बाद निवेशकों को बांड जारी किए जाएंगे। इस स्कीम में निवेशक, निवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के इस चरण के लिए भाव 4,590 प्रति ग्राम तय की गई है, जबकि पहले चरण के लिए इश्यू भाव 4,639 रुपये प्रति ग्राम था। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का पहला इश्यू 20 अप्रैल से 24 अप्रैल 2020 तक खुला था। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने वाला एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है, जबकि न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं। इसके साथ ही स्कीम के तहत निवेश पर 2.5 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा। आरबीआई के एक बयान के मुताबिक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की इश्यू प्राइस 4,590 प्रति ग्राम तय किया गया है। बॉन्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन और भुगतान पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी। इस छूट के साथ इस बॉन्ड का इश्यू प्राइस 4,540 रुपये प्रति ग्राम होगा। इस स्कीम के अंतगर्त सबसे छोटा बॉन्ड 1 ग्राम के सोने के बराबर होगा। उल्‍लेखनीय है कि कोई भी व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 4 किलो ग्राम सोने का बॉन्‍ड खरीद सकता है, जबकि कोई ट्रस्ट और संगठन के लिए 20 किलो ग्राम सोने का बॉन्‍ड खरीद सकता है। इस योजना की परिपक्वता अवधि 8 साल है. लेकिन यदि कोई समय से पहले बॉन्ड बेचना चाहता है तो उसे पांच साल का इंतजार करना होगा। इस योजना की शुरुआत नवंबर 2015 में हुई थी। सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड की बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, चुने गए पोस्ट ऑफिस, एनएसई और बीएसई के जरिए बिक्री होती है। रिजर्व बैंक के अनुसार , अप्रैल सीरीज बॉन्‍ड को 17.73 लाख यूनिट के लिए करीब 822 करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन मिला था, जो कि अक्टूबर 2016 के बाद का सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन था।   
🕔 एजेंसी

09-05-2020-
नई दिल्‍ली। कोविड-19 की महामारी और देशव्‍यापी लॉकडाउन के बीच सरकार सस्‍ते में सोना खरीदने का अवसर दे रही है। केंद्र सरकार की ओर से वित वर्ष 2020-21 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्‍ड की...

Read Full Article
हुंडई मोटर्स नें परिचालन शुरू होने पर पहले दिन किया 200 कारों का उत्‍पादन

हुंडई मोटर्स नें परिचालन शुरू होने पर पहले दिन किया 200 कारों का उत्‍पादन 969

👤09-05-2020-
नई दिल्‍ली। कोवि-19 की महामारी और लॉकडाउन 3.0 के बीच हुंडई मोटर्स इंडिया ने बताया कि उसके चेन्नई कारखाने में परिचालन फिर शुरू हो गया है। कंपनी ने शनिवार को कहा कि परिचालन शुरू होने के पहले दिन ही इस कारखाने में 200 कारों का उत्पादन हुआ है। गौरतलब है कि कंपनी ने श्रीपेरम्बदूर कारखाने में 8 मई को विनिर्माण गतिविधियां फिर शुरू की हैं। 
हुंडई मोटर्स इंडिया ने बयान में कहा कि कंपनी के विनिर्माण संयंत्र में सुरक्षा और सामाजिक दूरी (सोशल डिस्‍टेंसिंग) दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत फीसदी अनुपालन किया जा रहा है। कंपनी ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस की वजह से संकट में आई देश की अर्थव्यवस्था को उबारने का प्रयास कर रही है। कंपनी ने कहा है कि ऐसे में विनिर्माण परिचालन शुरू होने से कंपनी आर्थिक गतिविधियों में योगदान दे पाएगी। गौरतलब है कि राष्ट्रव्यापी बंद के तीसरे चरण में अंकुशों में कुछ ढील मिलने के बाद कई उद्योगों ने चरणबद्ध तरीके से फिर परिचालन को शुरू कर दिया है।
🕔 एजेंसी

09-05-2020-
नई दिल्‍ली। कोवि-19 की महामारी और लॉकडाउन 3.0 के बीच हुंडई मोटर्स इंडिया ने बताया कि उसके चेन्नई कारखाने में परिचालन फिर शुरू हो गया है। कंपनी ने शनिवार को कहा कि परिचालन शुरू...

Read Full Article
बार्सिलोना महिला टीम ने जीता लीगा इबेद्रोला का खिताब

बार्सिलोना महिला टीम ने जीता लीगा इबेद्रोला का खिताब134

👤09-05-2020-
मेड्रिड। बार्सिलोना फुटबॉल क्लब की महिला टीम ने लीगा इबेद्रोला का खिताब जीत लिया है। स्पेन फुटबाल महासंघ की कार्यकारी समिति ने कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी गैर पेशेवर प्रतिस्पर्धाओं को खत्म किए जाने पर सहमति जताने के बाद बार्सिलोना महिला टीम को लीग का विजेता घोषित किया है। लीग में अभी नौ राउंड और खेले जाने बाकी थे। 
 एफसी बार्सिलोना महिला टीम अभी भी अंकतालिका में शीर्ष पर है और उसके दूसरे नंबर पर काबिज एटलेटिको मेड्रिड से नौ अंक ज्यादा है। एफसी बार्सिलोना की टीम पिछले 21 मैचों से अपराजित चल रही थी और इसलिए शीर्ष पर रहने के कारण भी उसे खिताब का हकदार माना गया। 
 बार्सिलोना एफसी ने एक बयान में कहा, बार्सा 2019-20 सीजन की लीग की चैंपियन घोषित की गई है। यह फैसला स्पेन फुटबाल महासंघ की कार्यकारी समिति ने कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी गैर पेशेवर प्रतिस्पधार्ओं को खत्म किए जाने पर सहमति जताने के बाद यह फैसला लिया गया है। बार्सिलोन की टीम को सेविल्ला के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना था। 
 उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में 37 लाख, 58 हजार, 718 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 2,62,238 लोगों की मौत हो गई है। 11,82,075 लोग ठीक हो गए हैं। यूरोप में सबसे ज्यादा मामला सामने आया है। यहां अभी तक 15,07,215 मामले सामने आ गए हैं। 1,45,847 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एशिया में 2,60,604 मामले सामने आए हैं और 9,808 लोगों की मौत हो गई है। 
🕔 एजेंसी

09-05-2020-
मेड्रिड। बार्सिलोना फुटबॉल क्लब की महिला टीम ने लीगा इबेद्रोला का खिताब जीत लिया है। स्पेन फुटबाल महासंघ की कार्यकारी समिति ने कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी गैर पेशेवर...

Read Full Article
लॉकडाउन में FD में जमकर पैसा डाल रहे लोग, Paytm Payments Bank ने 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा किया पार

लॉकडाउन में FD में जमकर पैसा डाल रहे लोग, Paytm Payments Bank ने 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा किया पार961

👤08-05-2020-
नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा है कि लॉकडाउन के दौरान उसने फिक्स्ड डिपॉजिट में (FD) में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। अपने पार्टनर इंडसइंड बैंक की साझेदारी के साथ उसके एफडी अकाउंट्स की राशि 600 करोड़ को पार कर गई है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने कहा कि वह अपने पार्टनर बैंक के साथ ग्राहकों से एफडी अकाउंट की पेशकश करता है, जहां ग्राहक सात फीसद तक सालाना ब्याज कमा सकते हैं। पीपीबीएल ने इस ब्याज दर को इंडस्ट्री की सबसे अधिक ब्याज दरों में से एक बताया है। पीपीबीएल  ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान दूसरे एसेट्स में भारी उतार-चढ़ाव के चलते उसके एफडी अकाउंट्स में यह ग्रोथ हुई है। बैंक ने कहा कि लॉकडाउन में भारी संख्या में पीपीबी खाताधारक अपनी बचत को फिक्स्ड डिपॉजिट में रख रहे है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने एक बयान में बताया है कि उसके बचत खातों की धनराशि 1,000 करोड़ रुपये को पार कर गई है। पीपीबीएल के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश कुमार गुप्ता ने एक बयान में कहा, \'हम मानते हैं कि वैल्थ मैनजमेंट प्रोडक्ट्स सभी के लिए उपलब्ध होने चाहिए। भले ही उनके धन की मात्रा कितनी भी हो। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि लाखों बैंक खाताधारक फिक्स्ड डिपॉजिट के लाभ के फायदों को समझते हैं।\' गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के चलते बड़े स्तर पर औद्योगिक गतिविधियां बाधित हुई हैं। जिससे इक्विटी बाजारों में निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। बैंकों ने भी जमा पर ब्याज दरों को कम किया है। इस परिस्थिति में लोग फिक्स्ड डिपॉजिट की ओर आकर्षित हुए हैं।

🕔 एजेंसी

08-05-2020-
नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा है कि लॉकडाउन के दौरान उसने फिक्स्ड डिपॉजिट में (FD) में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। अपने पार्टनर इंडसइंड बैंक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article