Back to homepage

Latest News

योगी ने दिए उत्तर प्रदेश में अनलाॅक व्यवस्था के प्रभावी संचालन के निर्देश

योगी ने दिए उत्तर प्रदेश में अनलाॅक व्यवस्था के प्रभावी संचालन के निर्देश576

👤01-06-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित कराते हुए अनलाॅक व्यवस्था के प्रभावी संचालन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक में कहा कि पूरी सावधानी और सतर्कता बरतते हुए सभी आर्थिक, व्यावसायिक एवं औद्योगिक गतिविधियों का संचालन कराया जाए। बाजारों में भीड़ एकत्र होने के दृष्टिगत उन्होंने सुरक्षा और पेट्रोलिंग की प्रभावी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जून में राजस्व लक्ष्य हासिल करने का हो प्रयासमुख्यमंत्री ने राजस्व वृद्धि पर बल देते हुए कहा कि जून माह में लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति के लिए गम्भीरता से प्रयास किए जाएं। उन्होंने हाई-वे, बाजारों तथा पार्कों में सघन पेट्रोलिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी जगह शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पूर्ण पालन कराया जाए। 
कामगारों को अनिवार्य रूप से दें राशन किटमुख्यमंत्री ने एकांतवास केन्द्र (क्वारंटाइन सेन्टर) तथा सामुदायिक रसोई (कम्युनिटी किचन) व्यवस्था को पूर्व की भांति सुचारु रूप से संचालित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश आने वाले कामगारों को एकांतवास केन्द्र ले जाकर उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग की जाए। स्क्रीनिंग में स्वस्थ पाए गए कामगारों को अनिवार्य रूप से राशन किट उपलब्ध कराते हुए घरेलू एकांतवास (होम क्वारंटाइन) के लिए घर भेजा जाए। अस्वस्थ लोगों के उपचार के प्रबन्ध किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि कामगारों को समयबद्ध ढंग से राशन किट तथा भरण-पोषण भत्ता उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने सभी जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में कोई भूखा न रहे।
मरीजों को मिले समुचित उपचार, मृत्यु पर लगे रोक मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि समस्त अस्पतालों में साफ-सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त हों, ताकि मरीजों को कोई असुविधा न होने पाए। उन्होंने कहा कि बेड शीट प्रतिदिन बदली जाए। अस्पतालों में सुचारु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। डाॅक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ नियमित राउण्ड लें। समय से मरीजों को दवा उपलब्ध कराई जाए। अपनी पाली में ड्यूटी ज्वाइन करते समय तथा ड्यूटी समाप्त होने के पूर्व डाॅक्टर तथा नर्स द्वारा अनिवार्य रूप से राउण्ड लेते हुए मरीजों के उपचार के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाई की जाएं।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को कोविड अस्पतालों की व्यवस्था बेहतर से बेहतर करने के निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराकर मृत्यु पर रोक लगाने पर ध्यान देना होगा। हर जनपद में कोरोना जांच की प्रयोगशाला तेजी से की जाए स्थापितमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पूरे प्रदेश में जनपद स्तर पर नई टेस्टिंग लैब की स्थापना की कार्यवाही को और तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि तात्कालिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन लैब्स को क्रियाशील करने पर फोकस किया जाए। उन्होंने नाॅन कोविड अस्पतालों में मरीजों की उपचार सम्बन्धी गतिविधियों में वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों की इमरजेंसी सेवाओं में मरीजों के उपचार तथा आवश्यक ऑपरेशन कार्यवाही की दैनिक समीक्षा की जाए।
स्वच्छता अभियान में स्वच्छाग्रहियों का उपयोगी योगदानमुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में निगरानी समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके दृष्टिगत ग्रामीण व शहरी इलाकों में निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जाए। स्वच्छता अभियान में स्वच्छाग्रहियों ने उपयोगी योगदान दिया है। इसे ध्यान में रखते हुए निगरानी समितियों में स्वच्छाग्रहियों को भी सम्मिलित किया जाए। इस सम्बन्ध में पंचायतीराज तथा ग्राम्य विकास विभागों द्वारा आवश्यक कार्यवाई की जाए। उन्होंने कहा कि प्रभावी सर्विलांस व्यवस्था से इन्ट्रा-स्टेट बस सेवा सहित विभिन्न गतिविधियों को प्रारम्भ करने में आसानी होगी। उन्होंने नोडल अधिकारियों से एकांतवास केन्द्र, सामुदायिक रसोई तथा कोविड अस्पतालों में साफ-सफाई सहित अन्य विषयों के सम्बन्ध में निरन्तर फीडबैक प्राप्त किए जाने के निर्देश भी दिए।
सभी रेलवे स्टेशनों पर हो थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आज से रेल सेवा के प्रारम्भ होने के दृष्टिगत अब सभी रेलवे स्टेशनों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्टेशन पर प्रशासन, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अनिवार्य रूप से तैनात हों। स्टेशन पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाए। रेलवे स्टेशन पर हर यात्री को कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में हैण्डबिल उपलब्ध कराया जाए।
आम के निर्यात के सम्बन्ध में बनायें कार्य योजना उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से सिक इन्डस्ट्रियल यूनिट्स को क्रियाशील करने की कार्य योजना तैयार की जाए। इसके लिए ऐसी औद्योगिक इकाइयों की मैपिंग की जाए। उन्होंने आम के निर्यात के सम्बन्ध में कार्य योजना बनाने के निर्देश भी दिए।
🕔tanveer ahmad

01-06-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित कराते हुए अनलाॅक व्यवस्था के प्रभावी संचालन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने...

Read Full Article
उप्र में कोरोना के 3,083 सक्रिय मामले, अब तक 4,891 मरीज इलाज से हुये ठीक

उप्र में कोरोना के 3,083 सक्रिय मामले, अब तक 4,891 मरीज इलाज से हुये ठीक767

👤01-06-2020-लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 3,083 हो गई है। वहीं अब तक 4,891 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। बीते चौबीस घंटे में इस बीमारी के 373 नये मामले सामने आये हैं। वहीं अब तक प्रदेश में इस वायरस से कुल 217 मौतें हुई हैं।

3,141 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि राज्य में इस समय 3,141 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। इनमें 60 मरीज ऑक्सीजन और 04 वेंटिलेटर पर हैं। वहीं 8,472 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में हैं। फैसिलिटी क्वारंटाइन में उन लोगों को रखा गया है जो कि कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में रहे हैं। हॉटस्पॉट में होने के कारण उनमें लक्षण नजर आये या जिनमें संक्रमण की सम्भावना होती है।

रविवार को 8,642 कोरोना नमूनों की हुई जांच 
उन्होंने बताया कि रविवार को 8,642 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इसकी संख्या लगातार बढ़ायी जा रही है। इसके लिए सभी​ जनपदों में एक-एक ट्रूनेट मशीन उपलब्ध करायी जा रही हैं। 20 जनपदों को पहले ही इन्हें उपलब्ध कराया जा चुका है। वहीं आज 21 नई ट्रूनेट मशीन आ चुकी हैं। इन्हें कल तक जनपदों में भेज दिया जायेगा। शेष 34 जनपदों में भी अगले कुछ दिनों में ट्रूनेट मशीन मुहैया करा दी जायेंगी। इन मशीनों के जरिए एक से डेढ़ घंटे में किसी व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने का पता लगाया जा सकता है। इनमें एक बार में दो नूमनों की जांच की जा सकती है। आपातकालीन सेवाओं में ये मशीनें बेहद मददगार साबित होती हैं। 

958 पूल के जरिए विभिन्न नमूनों की हुई जांच
उन्होंने बताया कि रविवार को 958 पूल के जरिए विभिन्न नमूनों की जांच की गई। इनमें 847 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई। इनमें 100 पूल पॉजिटिव पाये गये। वहीं 111 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई। इनमें 20 पूल पॉजिटिव पाये गये।
आरोग्य सेतु एप को लेकर 49,823 लोगों को कन्ट्रोल रूम से फोन
उन्होंने बताया कि प्रदेश में \'आरोग्य सेतु\' एप डाउनलोड करने वालों के जो अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें सम्बन्धित जनपदों को भेजा जा रहा है। वहीं कन्ट्रोल रूम के जरिए जो लोग संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये हैं, उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दे रहे हैं। अभी तक 49,823 लोगों को फोन किया जा चुका है। इनमें 127 लोग संक्रमित हैं और विभिन्न कोविड चिकित्सालयों में उनका इलाज चल रहा है। 55 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। 1,489 लोग एकांतवास केन्द्रों में हैं। 46 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।  
3.97 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें
प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक 1,00659 सर्विलांस टीम द्वारा 78,27,404 घरों के 3,97,54,181 लोगों का सर्वेक्षण किया गया।
अब तक 11,47,872 प्रवासी कामगारों का सर्वेश्रण
प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि अब तक आशा कार्यकत्रियों द्वारा 11,47,872 प्रवासी कामगारों का सर्वेश्रण किया जा चुका है। इनमें 1,027 में कोई न कोई लक्षण मिलने पर उन्होंने इसकी सूचना दी, जिसके बाद जांच करायी जा रही है।

🕔tanveer ahmad

01-06-2020-लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 3,083 हो गई है। वहीं अब तक 4,891 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। बीते चौबीस घंटे...

Read Full Article
नेशनल वेबिनार में जुड़े 150 चिकित्सकों ने की 'तंबाकू मुक्त भारत' की मांग

नेशनल वेबिनार में जुड़े 150 चिकित्सकों ने की 'तंबाकू मुक्त भारत' की मांग 248

👤01-06-2020-
लखनऊ। नशा मुक्ति आंदोलन और दिल्ली होम्योपैथिक एसोसिएशन की ओर से नेशनल वेबीनार में देश के विभिन्न राज्यों के 150 से अधिक चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। इसमें एलोपैथ, होम्योपैथ और आयुर्वेद के चिकित्सकों और नशा उन्मूलन के क्षेत्र में कार्य कर रही कई संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओ ने नशा मुक्त भारत पर अपना पक्ष रखा। नशा मुक्ति आंदोलन के संयोजक बृजनंदन ने कहा कि तंबाकू कंपनियां राष्ट्रद्रोही हैं। तंबाकू कंपनियां लोकलुभावन विज्ञापन जारी कर युवाओं को आकर्षित कर उनके जीवन को बर्बाद करती हैं। सरकार को चाहिए कि तंबाकू के निर्माण व बिक्री पर प्रतिबंध लगाए। वेबिनार का संचालन कर रहे दिल्ली के डॉक्टर दीपक शर्मा ने कहा कि दिल्ली में तंबाकू सेवन एक बहुत बड़ी समस्या बन गया है। जिससे मुंह का कैंसर होता है। उनके द्वारा उसके बचाव के लिए तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
नशा मुक्ति आंदोलन से जुड़े वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ अनिरुद्ध वर्मा ने कहा कि सरकार एक तरफ जन स्वास्थ्य की चिंता करती है तो वहीं दूसरी तरफ राजस्व के चक्कर में शराब और तंबाकू की बिक्री कराती है। सरकार को राजस्व के लिए कई और तरीके भी हो सकते हैं।
बंगलुरु से जुड़े वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर बी डी पटेल ने कहा कि गांव में गरीबी के कारण भी नशा है। इसके कारण परिवार नष्ट हो जाते हैं। दिल्ली की मुस्कान फाउंडेशन की डॉक्टर श्वेता सिंह ने कहा पिछले कुछ वर्षों से मुस्कान फाउंडेशन के माध्यम से हम नशा उन्मूलन के क्षेत्र में काम कर रही हूं। इसमें चुनौतियां बहुत हैं लेकिन हमें सफलता मिल रही है। इसके अतिरिक्त अलग अलग चिकित्सकों ने अपना पक्ष रखते हुए तम्बाकू के सेवन को छुड़ाने को लेकर विभिन्न उपायों को रखा।

🕔tanveer ahmad

01-06-2020-
लखनऊ। नशा मुक्ति आंदोलन और दिल्ली होम्योपैथिक एसोसिएशन की ओर से नेशनल वेबीनार में देश के विभिन्न राज्यों के 150 से अधिक चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। इसमें एलोपैथ, होम्योपैथ...

Read Full Article
बिजली कर्मियों-अभियंताओं ने काली पट्टी बांधकर इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल का किया विरोध

बिजली कर्मियों-अभियंताओं ने काली पट्टी बांधकर इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल का किया विरोध995

👤01-06-2020-
लखनऊ। नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्पलॉईस एन्ड इंजीनियर्स(एनसीसीओईई) के निर्णय के अनुसार सोमवार को पूरे प्रदेश में बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियन्ताओं ने इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 के विरोध में काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज किया और केंद्र सरकार से बिल वापस लेने की मांग की।
बिजली कर्मचारियों ने इस बात पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है कि कोरोना की महामारी के बीच जब सारा देश एकजुट होकर संक्रमण से संघर्ष कर रहा है। तब केंद्र सरकार इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 जारी कर निजीकरण करने में लगी है, जिससे बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा है। 
केंद्र सरकार द्वारा निजीकरण के बाद उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने के वायदे को खारिज किया। इसके साथ ही विद्युत् कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा कि वास्तव में निजीकरण किसानों और आम घरेलू उपभोक्ताओं के साथ धोखा है और निजीकरण के बाद बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि होगी। कोरोना संक्रमण के दौरान लाकडाउन का फायदा उठाते हुए निजीकरण करने की निंदा करते हुए संघर्ष समिति ने इसे देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
बिजली होगी महंगी
संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारी शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि अभी किसानों, गरीबी रेखा के नीचे और 500 यूनिट प्रति माह बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है, जिसके चलते इन उपभोक्ताओं को लागत से कम मूल्य पर बिजली मिल रही है। अब नई नीति और निजीकरण के बाद सब्सिडी समाप्त होने से स्वाभाविक तौर पर  इन उपभोक्ताओं के लिए बिजली महंगी होगी। 
केन्द्र के पास चला जाएगा राज्य में बिजली देने का अधिकार 
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार नए बिल के अनुसार इलेक्ट्रिसिटी कॉन्ट्रैक्ट एनफोर्समेन्ट अथॉरिटी का गठन कर रही है। यह अथॉरिटी बिजली वितरण कंपनियों और निजी क्षेत्र के बिजली उत्पादन घरों के बीच बिजली खरीद के करार के अनुसार भुगतान को सुनिश्चित करने का कार्य करेगी। इस अथॉरिटी के पास यह अधिकार होगा कि यदि निजी उत्पादन कंपनी का भुगतान सुनिश्चित नहीं किया गया है तो राज्य को केंद्रीय क्षेत्र और पावर एक्सचेंज से एक यूनिट बिजली भी न मिल सके। करार का पालन कराने के अधिकार आज भी राज्य के नियामक आयोग के पास हैं। किन्तु, इस नई अथॉरिटी के बनने के बाद राज्य में बिजली देने (शिड्यूलिंग) का अधिकार अब केंद्र सरकार के पास चला जाएगा।
नए बिल में एक निश्चित प्रतिशत तक सोलर पावर खरीदना राज्य के लिए होगा बाध्य 
उन्होंने बताया कि नए बिल में एक निश्चित प्रतिशत तक सोलर पावर खरीदना राज्य के लिए बाध्यकारी होगा और ऐसा न करने पर राज्य को भारी पेनाल्टी देनी होगी। ध्यान रहे कि बिजली की जरूरत न होने पर भी यह बिजली खरीदनी पड़ेगी जिसके लिए राज्य को अपनी बिजली उत्पादन इकाइयों को बंद करना पडेगा जिससे सबसे सस्ती बिजली मिलती है। इस प्रकार इस बिल से केंद्र के अधिकार बढ़ेंगे और राज्य के अधिकारों का हनन होगा।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

01-06-2020-
लखनऊ। नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्पलॉईस एन्ड इंजीनियर्स(एनसीसीओईई) के निर्णय के अनुसार सोमवार को पूरे प्रदेश में बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों...

Read Full Article
उप्र में अब तक 1,647 ट्रेनों से 22.40 लाख प्रवासी श्रमिकों को लाने का इंतजाम

उप्र में अब तक 1,647 ट्रेनों से 22.40 लाख प्रवासी श्रमिकों को लाने का इंतजाम841

👤01-06-2020-
लखनऊ। लॉकडाउन में देश में सबसे अधिक कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। प्रदेश में अब तक 1,647 ट्रेन के माध्यम से 22.40 लाख से अधिक कामगार एवं श्रमिक को लाये जाने की व्यवस्था की गई है, इनमें से अब तक 1,587 ट्रेन से 21.48 लाख से अधिक लोगों को प्रदेश में लाया जा चुका है। इसके साथ ही 60 ट्रेन को और सहमति प्रदान की गई है। 
ट्रेन व बसों से अब तक 25.03 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित पहुंचाया
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार को बताया कि ट्रेन एवं बसों के माध्यम से अब तक 25.03 लाख से अधिक लोगों को उनके गृह जनपद में सकुशल पहुंचाया जा चुका है। 
गोरखपुर में अब तक 264 ट्रेन से पहुंचे 3.39 लाख कामगार
उन्होंने बताया कि गोरखपुर में अब तक 264 ट्रेन से 3,39,862 कामगार एवं श्रमिक आये हैं। लखनऊ में 112 ट्रेन के माध्यम से 1,45,315 लोग आए हैं। वाराणसी में 117, आगरा में 11, कानपुर में 17, जौनपुर में 135, बरेली में 12, बलिया में 71, प्रयागराज में 64, रायबरेली में 22, प्रतापगढ़ में 75, अमेठी में 17, मऊ में 48, अयोध्या में 37, गोण्डा में 71, उन्नाव में 28, बस्ती में 87 और आजमगढ़ में 42 ट्रेन आ चुकी हैं 
इन जनपदों में भी पहुंची ट्रेन
इसके साथ ही कन्नौज में 03, गाजीपुर में 32, बांदा में 21, सुल्तानपुर में 25, बाराबंकी में 12, सोनभद्र में 04, अम्बेडकरनगर में 24, हरदोई में 20, सीतापुर में 13, फतेहपुर में 09, फर्रुखाबाद में 02, कासगंज में 09, चंदौली में 17, इटावा मेें 01, मानिकपुर (चित्रकूट) में 01, एटा में 01, जालौन में 02, रामपुर में 01, शाहजहांपुर में 01, अलीगढ़ में 06, भदोही में 04, मीरजापुर में 11, देवरिया में 102, सहारनपुर में 04, चित्रकूट में 03, बलरामपुर में 19, मुजफ्फरनगर में 01, महोबा में 01, झांसी में 05, पीलीभीत में 01, महाराजगंज में 01 एवं कौशांबी में 01 ट्रेन आ चुकी हैं। वहीं मुरादाबाद, मेरठ, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, हमीरपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी में भी ट्रेन आ रही हैं। 
गुजरात से 530 ट्रेन से पहुंचे 7.76 लाख श्रमिक

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में गुजरात से 530 ट्रेन से 7,76,489 लोग, महाराष्ट्र से 427 ट्रेन से 5,78,749 लोग, पंजाब से 233 ट्रेन से 2,74,147 कामगारों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं। 
इसके साथ ही तेलंगाना से 23, कर्नाटक से 53, केरल से 13, आन्ध्र प्रदेश से 11, तमिलनाडु से 37, मध्य प्रदेश से 02, राजस्थान से 36, गोवा से 21, दिल्ली से 98, छत्तीसगढ़ से 01, पश्चिम बंगाल से 01, उड़ीसा से 01 ट्रेन, असम से 01 ट्रेन, त्रिपुरा से 01 ट्रेन, हिमाचल प्रदेश से 04 ट्रेन, उत्तराखण्ड से 03, जम्मू-कश्मीर से 02 तथा उत्तर प्रदेश से 89 ट्रेन के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कामगारों को पहुंचाया गया है। 

🕔tanveer ahmad

01-06-2020-
लखनऊ। लॉकडाउन में देश में सबसे अधिक कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। प्रदेश में अब तक 1,647 ट्रेन के माध्यम से 22.40 लाख से अधिक कामगार एवं श्रमिक को लाये जाने की व्यवस्था की गई...

Read Full Article
लखनऊ से दिल्ली के बीच पहली स्पेशल ट्रेन बनकर चली गोमती एक्सप्रेस

लखनऊ से दिल्ली के बीच पहली स्पेशल ट्रेन बनकर चली गोमती एक्सप्रेस675

👤01-06-2020-लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से दिल्ली के बीच पहली स्पेशल ट्रेन बनकर गोमती एक्सप्रेस (02419) सोमवार को रवाना हुई। इस स्पेशल ट्रेन को पकड़ने के लिए सभी यात्री 90​ मिनट पहले चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंच गये थे। सभी यात्रियों के टिकट और मोबाइल में आरोग्य सेतु एप को चेकिंग स्टॉफ ने चेक​ किया। इस दौरान कई लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु डाउनलोड कराया गया। इस बार गोमती एक्सप्रेस में जनरल के कोच नहीं लगाये गये। 

स्टेशन निदेशक सुदीप सिंह ने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन से चलने वाली गोमती एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के संचालन की सभी तैयारियां पहले ही पूरी हो गई थी। इस ट्रेन को आज दिल्ली के लिए निर्धारित समय पर रवाना किया गया। सभी यात्री करीब 90​ मिनट पहले चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंच गये थे। यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप और टिकट चेक गया। प्रवेश द्वार पर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई। गोमती एक्सप्रेस में बैठने के बाद यात्रियों ने खुशी जाहिर की। चारबाग रेलवे स्टेशन पर कोरोन से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ मुस्तैद है। 

इसके अलावा लखनऊ जंक्शन से मुम्बई के लिए चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रात में करीब 10:00 बजे और दिल्ली के चलने वाली लखनऊ मेल स्पेशल ट्रेन शाम 7:45 बजे रवाना होगी। इसको लेकर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन से भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दोनों ट्रेनों के रैक तैयार कर लिये गये हैं। इन दोनों ट्रेनों में स्लीपर और एसी के कोच लगाये गये हैं। जबकि, पहली बार दोनों ट्रेनों में जनरल कोच नहीं लगाये गये हैं। 

गौरतलब है कि चारबाग और लखनऊ जंक्शन से पहले चरण में सोमवार से तीन ट्रेन चलायी जा रही है। इसमें चारबाग से चलने वाली गोमती एक्सप्रेस और लखनऊ जंक्शन से पुष्पक एक्स्प्रेस और लखनऊ मेल शामिल है। इन सभी ट्रेनों को नियमित ट्रेनों की तर्ज पर रेलवे की पुरानी समय सारिणी के अनुसार चलाया जा रहा है। इन ट्रेनों का पूर्व निर्धारित स्टेशनों पर ठहराव किया जायेगा। ताकि यात्रियों को दिक्कत न होने पाए। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यात्रियों के लिए नियमित ट्रेनों का सामान्य संचालन गत 22 मार्च से ही बन्द है।
🕔tanveer ahmad

01-06-2020-लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से दिल्ली के बीच पहली स्पेशल ट्रेन बनकर गोमती एक्सप्रेस (02419) सोमवार को रवाना हुई। इस स्पेशल ट्रेन को पकड़ने के लिए सभी यात्री 90​...

Read Full Article
एयरपोर्ट पर आ रहे यात्रियों से कोरोना बचाव के नियम का कराया जाए पालन-नंदी

एयरपोर्ट पर आ रहे यात्रियों से कोरोना बचाव के नियम का कराया जाए पालन-नंदी 748

👤01-06-2020-
लखनऊ। प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता \'नंदी\' ने निर्देश दिया है कि राज्य के एयरपोर्ट पर आ रहे यात्रियों द्वारा कोरोना से संक्रमण के बचाव के नियम का पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें लखनऊ एयरपोर्ट पर बारिश के मौसम में जलभराव ना हो। उन्होंने एयर लाइंस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कराने का निदेशक उड्डयन को निर्देश दिया।

प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री ने सोमवार को राजकीय उड्डयन मुख्यालय अमौसी एयरपोर्ट पर विभागीय समीक्षा बैठक में निदेशक उड्डयन को यूपीएसआरटीसी के अधिकारियों से बात कर प्रयागराज एयरपोर्ट पर बस चलाने का निर्देश दिया। 
समीक्षा बैठक में एयरपोर्ट के प्रथम एवं द्वितीय चरण के विकास कार्यक्रम के अंतर्गत  एयरपोर्ट प्रयागराज, हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद, बरेली  कानपुर नगर, आगरा एयरपोर्ट तथा अलीगढ़ , आजमगढ़ , श्रावस्ती , मुरादाबाद , चित्रकूट , सोनभद्र वह झांसी हवाई पट्टी की समीक्षा की। उन्होंने तृतीय चरण के अंतर्गत अयोध्या, कुशीनगर, सरसावा, गाजीपुर व मेरठ एयरपोर्ट के विकास कार्यों की भी समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में पायलटों की उड़ान ड्यूटी के लिए रोस्टर  बनाए जाने की सहमति हुई। पायलटों को राजकीय वायुयानों की चार्टर सेवाओं, एयर एंबुलेंस सेवाओं तथा प्रदेश सरकार व अन्य राज्य सरकारों के इन्फ्राट्रक्चर की पूलिंग की संभावनाओं की स्टडी कर रिपोर्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया। समीक्षा बैठक में निदेशक उड्डयन सुरेन्द्र सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
🕔tanveer ahmad

01-06-2020-
लखनऊ। प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता \'नंदी\' ने निर्देश दिया है कि राज्य के एयरपोर्ट पर आ रहे यात्रियों द्वारा कोरोना से संक्रमण के बचाव के नियम का पालन...

Read Full Article
भाजपा ने आर्थिक पैकेज उन्हीं को दिया, जिन्होंने अर्थव्यवस्था को डुबोया : अखिलेश यादव

भाजपा ने आर्थिक पैकेज उन्हीं को दिया, जिन्होंने अर्थव्यवस्था को डुबोया : अखिलेश यादव 284

👤01-06-2020-
लखनऊ। केन्द्र की भाजपा सरकार ने आर्थिक पैकेज उन्हीं को दिया है, जिन्होंने अभी तक अर्थव्यवस्था को डुबाया है। इस पैकेज से मजदूरों, किसानों और गरीबों को क्या मिला? गरीब, मजदूर भूखे मर रहे हैं। ये बातें सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कही।  अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का पूरा फोकस उत्तर प्रदेश पर है। हम संगठन को मजबूत करते हुए जमीन पर कार्य कर रहे हैं। हमारा कार्यकर्ता गरीबों, मजदूरों किसानों के बीच रहकर उनकी मदद कर रहा है। हमारा मुख्य लक्ष्य उत्तर प्रदेश कुशासन का पर्याय बन चुकी भाजपा सरकार को हटाना है। जब देश की राजनीति का सवाल आएगा तो समाजवादी पार्टी फैसला लेगी। इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार सरकार के सामने अपनी बात रख रही है। कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के बीच रहकर मदद कर रहे हैं, लेकिन यह सरकार बात तो मानती नहीं। गरीबों की मदद करने पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करा दिया, लेकिन समाजवादी लोग इससे डरने वाले नहीं हैं।
पार्टी अब किसी दल से नहीं करेगी समझाैता
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं की राय है कि पार्टी अब किसी भी दल के साथ समझौता नहीं करेगी। अकेले चुनाव लड़ेगी। भाजपा राजनीतिक साजिश और षड्यंत्र करती रहती है अफवाहें फैलाती रहती है। इससे जनता को सावधान रहना पड़ेगा। यूपी ने देश को प्रधानमंत्री दिया। भाजपा की सरकार ने तीन एमओयू किए हैं, लेकिन क्या सरकार बताएगी किस उद्योगपति ने निवेश किया और उद्योगपति को किस बैंक ने कितना लोन दिया है। मुख्यमंत्री जितने निवेश की बात कर रहे हैं अगर उतना हुआ होता तो अब तक उत्तर प्रदेश में करोड़ों लोगों को नौकरियां मिल चुकी होती। आज हालत यह है कि पुराने उद्योग धंधे डूब रहे हैं। 
कारोबार में भीषण मंदी, किसान तबाह
उन्होंने कहा कि सभी कारोबार में भीषण मंदी है। कौन सा कारोबार चलेगा और कौन सा बंद होगा, कोई नहीं जानता। आज किसान तबाह है। यूपी में गन्ना किसानों का बकाया 20 हजार करोड़ रुपया से ज्यादा हो चुका है, लेकिन सरकार को उसके बारे में कोई चिंता ही नहीं है। अभी भी गन्ना खेतों में खड़ा है। गेहूं की भी लूट हो गई। किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है।
सरकार आत्मनिर्भर होने की बात करती, लेकिन रास्ता नहीं बताती
उन्होंने कहा कि सरकार आत्मनिर्भर होने की बात करती है। लेकिन आत्मनिर्भर होने का क्या रास्ता है, यह नहीं बताती। ऐसा लगता है कि सरकार किसानों की जमीन निजी हाथों में देने पर आमादा है। डिफेंस कॉरिडोर के नाम पर किसानों की हजारों हजार एकड़ जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। यह सब उद्योगपतियों को दी जाएंगी। कोविड-19 के संक्रमण रोकने में सरकार को जितनी जिम्मेदारी से कदम उठाने चाहिए थे, वैसा नहीं किया। यह सरकार विपक्षी सुझाव नहीं सुनते।

🕔tanveer ahmad

01-06-2020-
लखनऊ। केन्द्र की भाजपा सरकार ने आर्थिक पैकेज उन्हीं को दिया है, जिन्होंने अभी तक अर्थव्यवस्था को डुबाया है। इस पैकेज से मजदूरों, किसानों और गरीबों को क्या मिला? गरीब, मजदूर...

Read Full Article
उप्र : राजधानी को जाम से मिलेगी निजात, फर्राटा भरेंगे वाहन: केशव मौर्य

उप्र : राजधानी को जाम से मिलेगी निजात, फर्राटा भरेंगे वाहन: केशव मौर्य 197

👤01-06-2020-
लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को यहां कहा कि लखनऊ में निर्माणाधीन सेतुओं और फ्लाई ओवरों के निर्माण से राजधानी में जाम की समस्या बिल्कुल समाप्त हो जाएगी। उन्होंने आज अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजधानी में निर्माणाधीन सभी पुल, फ्लाई ओवर व आरओबी को शीघ्र पूरा किया जाए। 
 उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलों और फ्लाई ओवरों के बन जाने से लोग  सुगमता व आसानी से अपने गंतव्य स्थलों तक पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि जाम की समस्या के मद्देनजर ही इनका निर्माण कराया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि लखनऊ मे तीन कार्य पूर्व में पूरे किये जा चुके हैं। वर्तमान में दस परियोजनाओं का काम चल रहा है।
 श्री मौर्य ने बताया लखनऊ में हैदर गंज तिराहे से मीना बेकरी मोड़ तक दो लेन के ऊपरिगामी सेतु का निर्माण 4042.75 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है। इस परियोजना का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। शहर में  ही गुरु गोविंद सिंह मार्ग पर हुसैनगंज चैराहा-बांसमंडी चौराहा-नाका हिंडोला चौराहा और डीएवी कॉलेज के मध्य 12379.90 लाख की लागत से तीन लेन फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने की दशा में है। इसका 95 प्रतिशत कार्य हो गया है। 
इसी तरह चरक चौराहा-हैदरगंज चौराहा-चरक क्रासिंग और विक्रम काटन मिल रोड के मध्य दो लेन के फ्लाई ओवर का निर्माण 11015.22 लाख की लागत से किया जा रहा है। श्री मौर्य का कहना है कि इसका 74 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। शहीद पथ से लखनऊ एयरपोर्ट को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग के एलाइनमेंट में एलिवेटेड फ्लाई ओवर का कार्य प्रक्रिया में है, इसकी लागत 13469.51 लाख रुपये है। 
इसके अलावा उत्तर रेलवे के लखनऊ बाराबंकी रेलवे लाइन किसान पथ (फैजाबाद रोड से मोहनलालगंज रोड तक) पोल संख्या 1078-12 और 1078-2 के मध्य मुख्य शारदा नहर के किमी 127 के बायीं एवं दाईं पटरी पर फोरलेन सेतु का कार्य 76 फीसदी पूरा हो गया है। इस परियाजना की लागत 23513.99 लाख रुपये है। सेतु निगम के प्रभारी प्रबंध निदेशक अरविंद श्रीवास्तव का कहना है कि राजधानी में इसी तरह से अन्य पांच काम भी चल रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने आज सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन सभी परियोजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लायें और लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए शीघ्र ही शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई समस्या आ रही है तो विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क व समन्वय कर उसका निराकरण कराएं और तत्काल कार्यों को पूर्ण कराएं, जिससे आवागमन सुचारू रूप से हो सके।
🕔tanveer ahmad

01-06-2020-
लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को यहां कहा कि लखनऊ में निर्माणाधीन सेतुओं और फ्लाई ओवरों के निर्माण से राजधानी में जाम की समस्या बिल्कुल...

Read Full Article
तेज आंधी व बारिश से दर्जनों पेड़ व विद्युत पोल उखड़े, एक की मौत

तेज आंधी व बारिश से दर्जनों पेड़ व विद्युत पोल उखड़े, एक की मौत879

👤01-06-2020-
बलिया: शनिवार की देर शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। देखते ही देखते तेज आंधी व गरज-तड़क के साथ बारिश शुरू हो गई। आंधी से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों स्थानों पर पेड़ व विद्युत पोल उखड़ गए। बिजली के तारों के टूटने व खंभे गिरने से अधिकतर इलाकों की विद्युत आपूर्ति रविवार को पूरे दिन बाधित रही। रसड़ा क्षेत्र के नागपुर गांव में तेज आंधी में एक झोपड़ी गिर गई जिसमें दबने से एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे में कई अन्य लोग घायल हो गए।\r\nबारिश की वजह से रविवार को तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। तीन दिन पूर्व दिन अधिकतम तापमान जो 44 डिग्री सेल्सियस था वह लुढ़क कर 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम के बदले मिजाज से भीषण गर्मी में तप रहे लोगों ने राहत की सांस ली है।\r\nउधर आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौधौगिक विश्व विद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र सोहांव के अध्यक्ष प्रो. रवि प्रकाश मौर्य ने बताया कि बारिश से सबको गर्मी से राहत मिलेगी और यह फसलों के लिए भी लाभदायक होगा। लतावर्गीय सब्जियों लौकी, कद्द्, नेनुआ, करेला, खीरा, ककडी़ तथा भिण्डी, टमाटर, लोविया की फसलों के लिये हल्की बारिश लाभदायक होती है। परन्तु खरबूज व तरबूज की मिठास कम होगी। बताया कि धान की नर्सरी को लाभ होगा। जो किसान धान की नर्सरी नहीं डाले हैं वे नर्सरी डाल सकते हैं।
🕔tanveer ahmad

01-06-2020-
बलिया: शनिवार की देर शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। देखते ही देखते तेज आंधी व गरज-तड़क के साथ बारिश शुरू हो गई। आंधी से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों स्थानों पर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article