Back to homepage

Latest News

स्वघोषणा पत्र चस्पा कर 06 मई से खोलें निजी कार्यालय

स्वघोषणा पत्र चस्पा कर 06 मई से खोलें निजी कार्यालय537

👤05-05-2020-
लखनऊ। रेड जोन में शामिल लखनऊ के निजी कार्यालयों के बंद होने से हो रहे आर्थिक व सामाजिक क्षति को पूर्ण करने के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आज एक आदेश दिया। जिसमें 06 मई से कोई भी निजी कार्यालय को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खोल सकता है, उसके लिए स्वघोषणा पत्र कार्यालय के बाहर चस्पा करना होगा।

इसमें उस स्वघोषणा पत्र को स्थानीय थाना और लालबाग स्थित पुराना एलडीए कार्यालय में अपर जिलाधिकारी मनीष नाहर को देना होगा। व्यक्ति चाहे तो वह अपर जिलाधिकारी तक न पहुँचने की स्थिति में nmpladmla@gmail.com पर मेल भी कर सकता है। कार्यालय खोलने पर सिर्फ 33 प्रतिशत ही कर्मचारी को काम में लेना। किसी प्रकार के उल्लंघन पर कार्यवाही भी होगी। 

🕔tanveer ahmad

05-05-2020-
लखनऊ। रेड जोन में शामिल लखनऊ के निजी कार्यालयों के बंद होने से हो रहे आर्थिक व सामाजिक क्षति को पूर्ण करने के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आज एक आदेश दिया। जिसमें 06 मई से...

Read Full Article
प्रयागराज में कोरोना के तीन और पाजिटिव मिले

प्रयागराज में कोरोना के तीन और पाजिटिव मिले95

👤05-05-2020-
यागराज। नगर में तीन कोरोना पाजिटिव मंगलवार को बढ़ जाने से अब कुल तेरह मामले हो गए। जांच रिपोर्ट आते ही कोरोना के नोडल अधिकारी तीनों मरीजों को तत्काल उपचार के लिए एल-1 के अस्पताल बनी के लिए भेज दिया। और तीनों मरीजों के सम्पर्क में आने वाले लोगों को भी क्वारेंटाइन करने के लिए सूची तैयार कर रहे हैं। 
कोरोना का संक्रमण प्रयागराज में रूकने का नाम नही ले रहा है। लाकडाउन के दौरान गरीबों एवं लोगों को खाद्य समाग्री वितरित करने वाले इंजीनियर वीरेन्द्र सिंह की जांच रिपोर्ट आने के बाद से जिला प्रशासन पूरे परिवार को कोरेन्टाइन में रहने का निर्देश दिया था। इस दौरान पहले उसके परिवार के सदस्यों की जांच करायी थी। हालांकि उसके परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट नहीं आयी थी। मंगलवार को वीरेन्द्र सिंह के परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर जिला प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई है। 
उक्त जानकारी देते हुए कोविड के नोडल प्रभारी डा.ऋषि सहाय ने बताया कि आज तीन और लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। तीनों को तत्काल एल-1 अस्पताल उपचार के लिए बनी भेजा गया है। उक्त तीनों लोगों के सम्पर्क में आने वालों की सूची तैयार करके सभी को क्वारेंटाइन कराया जाएगा। 
🕔tanveer ahmad

05-05-2020-
यागराज। नगर में तीन कोरोना पाजिटिव मंगलवार को बढ़ जाने से अब कुल तेरह मामले हो गए। जांच रिपोर्ट आते ही कोरोना के नोडल अधिकारी तीनों मरीजों को तत्काल उपचार के लिए एल-1 के अस्पताल...

Read Full Article
गंगा में डूबकर दो मासूमों की मौत

गंगा में डूबकर दो मासूमों की मौत160

👤05-05-2020-
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मंगलवार की दोपहर गंगा नहाने गये किशोरी समेत दो लोगों की डूबकर मौत हो गयी। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला। जिसे देख दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लुधौरा गांव निवासी राम दिनेश निषाद की 10 वर्षीय पुत्री पप्पी देवी व सर्वेश का 13 वर्षीय पुत्र पुष्पेन्द्र आज दोपहर लगभग 12 बजे अपने अन्य हमजोली दोस्तों के साथ गंगा नहाने चले गये। इसी बीच नहाते समय पप्पी व पुष्पेन्द्र गहरे पानी में चले गये। यह देख साथ में गये बच्चे घबरा गये और दौड़कर इसकी सूचना दोनों के परिजनों को दी। जिस पर परिजन समेत पूरा गांव मौके पर पहुंच गया। तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन गोताखोरों को गंगा में शव ढूढ़ंने के लिए भेजा। \r\nलगभग एक घण्टे बाद दोनों बच्चों के शव गोताखोरों ने बरामद कर लिया। जैसे ही दोनों शवों को बाहर निकाला गया। दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुष्पेन्द्र की मां मंजू देवी शव को देखते ही दहाड़ मारकर रोने लगी और कुछ देर बाद अचेत होकर वही गिर गयी। आस-पास मौजूद महिलाओं ने किसी तरह से उसे होश में लाकर ढाढंस बंधाया। सीओ कपिल देव मिश्रा ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
🕔tanveer ahmad

05-05-2020-
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मंगलवार की दोपहर गंगा नहाने गये किशोरी समेत दो लोगों की डूबकर मौत हो गयी। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों की...

Read Full Article
राजस्थान के टोंक से आए मजदूरों ने कहा, बार-बार जांच से थक गए

राजस्थान के टोंक से आए मजदूरों ने कहा, बार-बार जांच से थक गए 447

👤04-05-2020-
बलिया। राजस्थान के टोंक में मछली मारने का काम करने वाले मजदूर कोरोना के मद्देनजर बार-बार होने वाली स्क्रीनिंग से मानसिक रूप से थके नजर आए। कहा कि अब जांच नहीं तमन्ना है कि कब घर-परिवार से मिल लें।\r\n \r\nबांसडीह क्षेत्र के डूही मुसी गांव के डुलडुल कुमार राजस्थान के टोंक में बीसलपुर डैम पर मछली मारने का काम करते हैं। उनके साथ जिले के 77 लोग बलिया से गए थे। सोमवार को रोडवेज पर साथी मजदूरों के साथ पहुंचे डुलडुल तीसरी बार होने वाली स्क्रीनिंग के लिए कतार में बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। बाइक और अन्य वाहनों से आने वाले सरकारी मुलाजिमों व मीडिया के लोगों को देख डुलडुल भरभरा जा रहे थे।\r\n \r\nउनकी आंखों में साफ दिख रहा था कि वे अपने परिवार से मिलने को कितना आतुर हैं। डुलडुल ने बताया कि अब तक तीन जगह जांच हुई है। कोरोना बीमारी फैलने लगी तो पहली बार देवली में, दूसरी बार डैम पर ही बीसलपुर में हुई और अब बलिया में हो रही है।\r\n \r\nतीन बच्चे के पिता डुलडुल ने कहा कि बार-बार की जांच से मन थक गया है। बताया गया है कि अभी 14 दिन किसी स्कूल में रहना होगा। घर के नजदीक आकर ये चौदह दिन मेरे लिए चौदह वर्ष जैसे लगने लगे हैं। कहा कि ये ठीक है कि सरकार कोरोना को लेकर जो जांच कर रही है, वह हमारे लिए ही है। लेकिन अब बच्चों को जल्दी देखने की इच्छा है। कहा कि योगी जी की सरकार ने बहुत अच्छे से हमें यहां तक पहुंचाया है। लेकिन मन तो थक ही गया है। कई अन्य मजदूरों ने कहा कि हालात सामान्य होंगे तो हम फिर टोंक जाएंगे। क्योंकि यहां हमें काम मिलेगा। यहां रहकर हम अपने परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पाएंगे।
🕔tanveer ahmad

04-05-2020-
बलिया। राजस्थान के टोंक में मछली मारने का काम करने वाले मजदूर कोरोना के मद्देनजर बार-बार होने वाली स्क्रीनिंग से मानसिक रूप से थके नजर आए। कहा कि अब जांच नहीं तमन्ना है...

Read Full Article
राजस्थान के टोंक से आए मजदूरों ने कहा, बार-बार जांच से थक गए

राजस्थान के टोंक से आए मजदूरों ने कहा, बार-बार जांच से थक गए 517

👤04-05-2020-
बलिया। राजस्थान के टोंक में मछली मारने का काम करने वाले मजदूर कोरोना के मद्देनजर बार-बार होने वाली स्क्रीनिंग से मानसिक रूप से थके नजर आए। कहा कि अब जांच नहीं तमन्ना है कि कब घर-परिवार से मिल लें।\r\n \r\nबांसडीह क्षेत्र के डूही मुसी गांव के डुलडुल कुमार राजस्थान के टोंक में बीसलपुर डैम पर मछली मारने का काम करते हैं। उनके साथ जिले के 77 लोग बलिया से गए थे। सोमवार को रोडवेज पर साथी मजदूरों के साथ पहुंचे डुलडुल तीसरी बार होने वाली स्क्रीनिंग के लिए कतार में बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। बाइक और अन्य वाहनों से आने वाले सरकारी मुलाजिमों व मीडिया के लोगों को देख डुलडुल भरभरा जा रहे थे।\r\n \r\nउनकी आंखों में साफ दिख रहा था कि वे अपने परिवार से मिलने को कितना आतुर हैं। डुलडुल ने बताया कि अब तक तीन जगह जांच हुई है। कोरोना बीमारी फैलने लगी तो पहली बार देवली में, दूसरी बार डैम पर ही बीसलपुर में हुई और अब बलिया में हो रही है।\r\n \r\nतीन बच्चे के पिता डुलडुल ने कहा कि बार-बार की जांच से मन थक गया है। बताया गया है कि अभी 14 दिन किसी स्कूल में रहना होगा। घर के नजदीक आकर ये चौदह दिन मेरे लिए चौदह वर्ष जैसे लगने लगे हैं। कहा कि ये ठीक है कि सरकार कोरोना को लेकर जो जांच कर रही है, वह हमारे लिए ही है। लेकिन अब बच्चों को जल्दी देखने की इच्छा है। कहा कि योगी जी की सरकार ने बहुत अच्छे से हमें यहां तक पहुंचाया है। लेकिन मन तो थक ही गया है। कई अन्य मजदूरों ने कहा कि हालात सामान्य होंगे तो हम फिर टोंक जाएंगे। क्योंकि यहां हमें काम मिलेगा। यहां रहकर हम अपने परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पाएंगे।
🕔tanveer ahmad

04-05-2020-
बलिया। राजस्थान के टोंक में मछली मारने का काम करने वाले मजदूर कोरोना के मद्देनजर बार-बार होने वाली स्क्रीनिंग से मानसिक रूप से थके नजर आए। कहा कि अब जांच नहीं तमन्ना है...

Read Full Article
लॉकडाउन-3.0 : वाराणसी में शराब की दुकानों के शटर खुलने से पहले ही उमड़ी भीड़, लगी लंबी लाइनें

लॉकडाउन-3.0 : वाराणसी में शराब की दुकानों के शटर खुलने से पहले ही उमड़ी भीड़, लगी लंबी लाइनें689

👤04-05-2020-
वाराणसी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण के पहले दिन सोमवार को जिले के शहरी और ग्रामीण अंचल में जरूरत की दुकानों के साथ शराब की दुकानें भी खुलीं। बैंकों, बीमा और आवश्यक दुकानों के खुलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। सबसे अधिक भीड़ शराब की दुकानों पर रही। हाल यह रहा कि दुकान के खुलने के पहले ही शौकीनों की लाइन लग गई। कई शराब की लाईसेंसी दुकानों पर लम्बी-लम्बी कतारें लग गईं। शौकीनों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस को पसीना छूट गया। कही जगह उन्हें लोगों को फटकारने की भी जरूरत पड़ गई। 41 दिन बाद शराब खरीदने और इसके सेवन के लिए शौकीनों की बेकरारी देखते बन रही थी।  \r\n \r\nवाराणसी के पांडेयपुर, चौकाघाट, लहुराबीर,तेलियाबाग, कबीरचौरा, रामकटोरा, दारानगर, भेलूपुर, खोजवा, सरायनन्दन, तेलियाना, बजरडीहा आदि इलाकों में शराब की दुकानों पर भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने दुकानों पर भीड़ देख शौकीन को खदेड़ दिया। इसके बाद भी लोग मयखानों का चक्कर काट कर शराब खरीदते रहे। देशी शराब के ठेके पर अंग्रेजी शराब की दुकानों से ज्यादा भीड़ रही। शाम सात बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगीं।\r\n \r\n \r\nजिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में शराब की सभी दुकानें व मॉडल शॉप सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी। इन दुकानों पर ग्राहकों को रोककर शराब पिलाना प्रतिबंधित होगा। शराब की दुकानों पर दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से कड़ाई से पालन करवाना होगा। \r\n \r\nरविवार की देर शाम प्रदेश शासन के आदेश पर आज से दुकानों को खोलने के साथ व्यापारिक गतिविधियों को जिले में शुरू किया गया है। लगभग तीन दिन बाद दुकानें खुलने पर लोगों ने घर के रोजमर्रा के सामानों के साथ राशन और अन्य सामानों की भी खरीददारी की। लोगों ने बैंकों और बीमा का काम आवश्यक कार्य निपटाने के साथ घर के खर्चे के लिए अपने खाते से पैसे भी निकाले। 
🕔tanveer ahmad

04-05-2020-
वाराणसी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण के पहले दिन सोमवार को जिले के शहरी और ग्रामीण अंचल में जरूरत की दुकानों के साथ...

Read Full Article
कोरोना: शिक्षा की संस्कारशाला से सेवा कार्य में जुटे विद्याभारती का शैक्षिक परिवार

कोरोना: शिक्षा की संस्कारशाला से सेवा कार्य में जुटे विद्याभारती का शैक्षिक परिवार545

👤04-05-2020-
\r\nलखनऊ। शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाला एक ऐसा संगठन है जो 1952 में गोरखपुर में \'पांच\' रूपये के किराये के मकान से शुरू हुआ। आज यह अपनी वटवृक्ष रूपी छाया से समाज को सिंचित कर रहा है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में यह शैक्षिक परिवार अपना तन-मन-धन को समर्पित कर राहत कार्य में जुटा हुआ है। इनके संस्कारशाला के जरिये छात्रों को मिले संस्कार ने प्राचीन गुरूकुल परम्परा को जीवंतता दी है। कहने में अटपटा लगेगा लेकिन इस शैक्षिक संस्थान से जुड़े विद्यालयों का संचालन यहां के आचार्य, छात्र व अभिभावक मिलकर करते हैं। इनके संस्कार का प्रभाव आज कोरोना महामारी में देखने का मिल रहा है। विद्या भारती के अवध प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक राजेन्द्र यादव ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए यहां के आचार्य, शिक्षार्थी व अभिभावक 26 मार्च से ही निरन्तर सेवा कार्य में जुटे हैं। इनके सहयोग से प्रधानमंत्री केयर फण्ड में अब तक 15 लाख, 57 हजार, 720 रूपये भेजा जा चुका है। यह राशि 40 विद्यालयों की शैक्षिक परिवार के सदस्यों की ओर से दी गई \'दान\' है। जबकि मुख्यमंत्री राहत कोष में एक विद्यालय के सहयोग से 40 हजार रूपये भेजा गया है। बताया कि अवध प्रान्त के 94 विद्यालय सेवा कार्य कर रहे है। प्रत्यक्ष रूप से 1078 कार्यकर्ता की ओर से 437 स्थानों पर अनाज वितरण कर 10,927 लाभार्थियों को राहत दी जा रही है। भोजन वितरण 387 स्थानों पर 42,925 लोगों को कराया जा चुका है। इसके अलावा 29 स्थानों पर दवा वितरण कर 2,130 लाभा​र्थियों को राहत दी गई है। 405 स्थानों पर 27,444 लोगों को मॉस्क वितरण, 232 स्थानों पर 4623 लोगों को सेनैटाइजर दिया गया है। इसके अलावा 150 स्थानों पर \r\nपशु आहार वितरण किया गया है जिसका 1030 लाभार्थियों ने लाभ उठाया। गौरतलब है कि विद्या भारती के तहत, हजारों शिक्षण संस्थान संचालित होते हैं। विद्या भारती -शिशुवाटिका, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक, संस्कार केंद्र, एकल विद्यालय, पूर्ण एवं अर्द्ध आवासीय विद्यालय और महाविद्यालयों के छात्रों के लिए शिक्षा प्रदान करता है। विद्या भारती पूर्वी उप्र क्षेत्र के संगठन मंत्री हेमचन्द्र ने बताया कि पूर्वी उप्र में कुल 1100 से अधिक विद्यालय संचालित है, पूर्वी उप्र में विद्या भारती के विभिन्न केन्द्रों, कार्यालयों विभिन्न जिलों में फंसे हुए जरूरतमंद लोगों के साथ ही निराश्रित और झुग्गी बस्तियों, श्रमिकों और गरीबों को भोजन, खाद्य सामग्री, पशु आहार, सेनिटाइजर, मॉस्क व दवाएं  वितरण किया जा रहा है। 
🕔tanveer ahmad

04-05-2020-
\r\nलखनऊ। शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाला एक ऐसा संगठन है जो 1952 में गोरखपुर में \'पांच\' रूपये के किराये के मकान से शुरू हुआ। आज यह अपनी वटवृक्ष रूपी छाया से समाज को सिंचित...

Read Full Article
शराब की दुकानों पर लगी भीड़, नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

शराब की दुकानों पर लगी भीड़, नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन882

👤04-05-2020-
प्रयागराज। लॉकडाउन के दौरान हो रहे आर्थिक नुकसान को पूरा करने के लिए सरकार ने सभी जोनों में शर्तां के साथ शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया है। सोमवार की सुबह ठीक दस बजे से प्रत्येक शराब की दुकानों के आगे भारी भीड़ जमा होने लगी। इसी के मद्देनजर स्थानीय पुलिस की ड्यूटी भी लगायी गयी। इसके बावजूद भी शराब खरीदने वाले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करते हुए बेताब दिखाई दिये। सरकार ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि रेड जोन के हॉट स्पाट को छोड़कर सभी जगह शराब की दुकानें प्रातः दस बजे से सायं सात बजे तक खुलेंगी। दुकान मालिकों को अपनी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि एक व्यक्ति एक बार में अधिकतम सात बोतल अंग्रेजी शराब या आठ लीटर बीयर खरीद सकता है। वाइन भी तीन लीटर से ज्यादा नहीं मिलेगी। इसी प्रकार देशी शराब डेढ़ लीटर व भांग 120 ग्राम से ज्यादा नहीं ले सकेगा। मॉडल शॉप के लिए यह भी व्यवस्था रहेगी। इससे ज्यादा शराब, बीयर और भांग की बिक्री करने वाले अनुज्ञापियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत गोला बनाकर स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये गये हैं। आबकारी निरीक्षकों द्वारा सभी दुकानों का निरीक्षण करने का आदेश भी दिया गया है। शराब खरीदने वालों ने सोमवार को दुकान के आगे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करते हुए पहले पाने की आस में डटे रहे। कुछ ऐसे लोग भी दिखाई दिये जो बियर की पूरी पेटी खरीद लिए तो कुछ लोगों ने दर्जनों केन खरीद लिये। उन्हें ऐसा भय सता रहा था कि कहीं दुकानें पुनः ना बन्द हो जाये।

🕔tanveer ahmad

04-05-2020-
प्रयागराज। लॉकडाउन के दौरान हो रहे आर्थिक नुकसान को पूरा करने के लिए सरकार ने सभी जोनों में शर्तां के साथ शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया है। सोमवार की सुबह ठीक दस...

Read Full Article
घर में संचालित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, युवती की मौत

घर में संचालित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, युवती की मौत631

👤04-05-2020-
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में घर में संचालित पटाखा फैक्ट्री में सोमवार की सुबह तेज धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना में एक युवती की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन गंभीर हैंं। फायर ब्रिगेड की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है। विस्फोट से मकान मलबे में तब्दील हो गया। आस-पास के मकानों में भी दरारेंं आ गई हैंं। पुलिस अधिकारियोंं व फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच जांंच शुरू कर दी है। भरवारी कस्बे में पुलिस चौकी से महज चंद कदमोंं की दूरी पर सुबह पप्पू अतिशबाज़ के मकान में तेज धमाके शुरू हो गए। लोग विस्फोट की आवाज़ से बदहवास अपने-अपने घरोंं से बाहर निकल आये। आसपास के लोगोंं ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना देकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। धमाके से मलबे में तब्दील हो चुके मकान से गीता पुत्री राम लाल की लाश मिली जबकि पुष्पा, राधिका व 3 अन्य की बेहद नाजुक है जिन्हेंं प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल भेजा गया है। विस्फोट की जानकारी मिलते ही पुलिस के एसपी समेत कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। स्थानीय लोगोंं की मदद से घर में मलबे से अन्य लोगोंं की तलाश की जा रही है। फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच जांंच शुरू कर दी है। फारेंसिक टीम की अब तक की जांंच में घर के अंदर बड़ी मात्रा में बारूद होने के सबूत मिले हैंं जिसमें सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग लगने की बात सामने आ रही है। पड़ोसी अंसार अहमद ने बताया कि सुबह तेज धमाके के साथ उनका मकान हिल गया। घर की खिड़की, दरवाजोंं के कांच टूट गए। ऐसा लगा जैसे कोई जलजला आ गया हो। घर से बाहर भाग कर किसी तरह निकले तो देखा पड़ोस में रहने वाले पप्पू अतिशबाज़ का मकान धराशाही हो गया था। एसपी अभिनंदन ने बताया कि कोखराज पुलिस को सुबह एक मकान में विस्फोट होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए आधा दर्जन को अस्पताल भेजा है। गीता नाम की युवती की घटना स्थल से लाश बरामद की गई है। मौके पर फारेंसिक टीम को मौके पर जांंच के लिए सक्रिय किया गया है। विस्फोट का प्राथमिक कारण घर के अंदर पटाखा फैक्ट्री का संचालित होना बताया गया है। 

🕔tanveer ahmad

04-05-2020-
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में घर में संचालित पटाखा फैक्ट्री में सोमवार की सुबह तेज धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना में एक युवती की मौत हो गई है...

Read Full Article
पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता पर दर्जनों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता पर दर्जनों के खिलाफ केस दर्ज994

👤04-05-2020-
मऊ। सरायलखंशी थाना क्षेत्र के चोरपाखुर्द गांव में पिछले दिनों लाकडाउन के नियम का पालन कराने पहुंची पुलिस टीम के साथ मनबढ़ों द्वारा अभद्रता एवं हमला करने की कोशिश में पुलिस ने 21 नामजद सहित 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद कोरोना योद्धा से हुए इस अभद्रता पूर्व व्यवहार का विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि लाकडाउन के नियम का पालन कराने के लिए पुलिस टीम गश्त करते हुए चोरपा खुर्द बाजार पहुंची थी। जहां राकेश कुमार इलेक्ट्रानिक की दुकान को खोल कर मरम्मत कार्य कर रहा था। वहां लगी भीड़ को पुलिस टीम ने भगाया। इस दौरान अहिरैला गांव निवासी विपुल यादव पुलिस के साथ नोंक-झोंक किया। लेकिन पुलिस ने उसे समझा कर भगा दिया। इसके बाद जब पुलिस अहिरौला गांव होते हुए वापस थाने आने लगी तो बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी डन्डे से लैस होकर पुलिस टीम को रोक लिया। विपुल और उसका अधिवक्ता पिता शम्भू नाथ यादव पुलिस टीम के साथ ही गाली गलौज करने लगे। साथ ही अधिवक्ता शम्भू नाथ द्वारा कोर्ट खुलने के बाद अंजाम बुरा भुगतने की धमकी दी गयी। इस दौरान पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सभी को किसी तरह समझा बुझा कर घरों में भेजा। साथ ही थाने पहुंच कर पुलिस के साथ अभद्रता करने वाले अधिवक्ता शम्भू नाथ, उसके बेटे विपुल यादव व 21 नामजदों सहित 12 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें से कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी की गिरफ्तारी करने के बाद उनके खिलाफ गैगेस्टर और गुन्डा एक्ट के तहत भी आगे कार्यवाही की जायेगी।

🕔tanveer ahmad

04-05-2020-
मऊ। सरायलखंशी थाना क्षेत्र के चोरपाखुर्द गांव में पिछले दिनों लाकडाउन के नियम का पालन कराने पहुंची पुलिस टीम के साथ मनबढ़ों द्वारा अभद्रता एवं हमला करने की कोशिश में पुलिस...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article