Back to homepage

Latest News

बागपत के 15 लाख लोगों ने किया लॉक डाउन का पालन

बागपत के 15 लाख लोगों ने किया लॉक डाउन का पालन274

👤04-05-2020-
बागपत। 3 मई को लोक डाउन टू खत्म हो जाने के बाद आज से तीसरा चरण शुरू हो गया है। इस बीच पिछले 40 दिन में बागपत के 15 लाख लोगों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पुलिस प्रशासन और डॉक्टरों ने बहुत अहम भूमिका रही है। पिछले 40 दिन से बागपत  जनपद के अंदर 33 मेडिकल स्टोरों ने दवाओं की होम डिलीवरी की तथा 220 किराना स्टोर से चीजों की होम डिलीवरी की गई। 297 दूधिओं ने अपना पंजीकरण करा कर घरों में दूध की सप्लाई की। 199 फल और सब्जी  विक्रेताओं ने पंजीकरण कराया और ठेलियों के माध्यम से लोगों तक आपूर्ति की। इस दौरान शासन प्रशासन की तरफ से भी लोगों की मदद की गई जनपद के अंदर 14,584 निर्धन व्यक्तियों को 1000 रुपये की राहत राशि दी गई। 1लाख 16 हजार महिलाओं को केन्द्र सरकार की ओर से 500- 500 रुपये मिले।  22000 से अधिक लोगों तक मुफ्त राशन वितरण का कार्य किया गया तथा 2 लाख से अधिक लोगों को भोजन के पैकेट वितरण किए गए। बेसहारा लोगों को दो 2 महीने की पेंशन के तौर पर भी सुविधा दी गई। जिसमें 41379 लोगों को लाभ देने की बात कही गई है। प्रशासन ने बड़ी मुस्तैदी से सारी व्यवस्थाओं का संचालन किया।  प्रवासी कामगार को खोजकर संगरोध  (कोरनटाइन)  कराने का काम किया, 242 गांव की सफाई और सैनिटाइज कराने और मुफ्त मास्क बांटने और उत्तर प्रदेश हरियाणा सीमा पर आवाजाही रोकने के साथ-साथ संगरोध केन्द्र संचालन जैसे काम कराने में सरकारी तंत्र ने अहम भूमिका निभाई है, जिसमें सरकार की तरफ से दिए गए करोड़ों रुपए का इस्तेमाल भी करने की बात शासन प्रशासन द्वारा कही गई है। साथ ही जनपद के समाजसेवियों ने प्रशासन के साथ मिलकर अब तक करोड़ों रुपए के भोजन की व्यवस्था मास्क और सैनिटाइजर तक बांटने का काम किया है।

🕔tanveer ahmad

04-05-2020-
बागपत। 3 मई को लोक डाउन टू खत्म हो जाने के बाद आज से तीसरा चरण शुरू हो गया है। इस बीच पिछले 40 दिन में बागपत के 15 लाख लोगों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई...

Read Full Article
एक्शन एड के कम्युनिटी किचन से सैकड़ों संकटग्रस्त मजदूरों और  जरूरतमंदों, अप्रवासियों को मिल रहा है भोजन- सलीम बेग

एक्शन एड के कम्युनिटी किचन से सैकड़ों संकटग्रस्त मजदूरों और  जरूरतमंदों, अप्रवासियों को मिल रहा है भोजन- सलीम बेग985

👤03-05-2020-
\r\nनई दिल्ली। कोविड महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के इस संकट में यदि कोई सबसे ज्यादा प्रभावित हैं तो वो हैं गरीब, किसान, असहाय एवं प्रवासी दिहाड़ी मजदूर हैं सच्चाई यह हैं कि देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा होते ही इनकी रोजी रोटी छीन गयी और ये भूखे रहने को मजबूर हो गए और आज सबसे ज्यादा संकटग्रस्त और मुश्किल घड़ी हैंl सलीम बेग ने बताया कि इस वैश्विक महामारी मेँ सामाजिक संस्था एक्शन एड ग़रीब किसान मज़दूर और अप्रवासी लोगों के साथ इस मुश्किल घड़ी मेँ उनके साथ खड़ी हैं l उन्हों ने बताया सामाजिक संस्था एक्शन एड द्वारा स्थानीय युवा साथियों के साथ मिलकर उत्तर पश्चिमी दिल्ली के बवाना में कम्युनिटी किचन की स्थापना की हैI जिसके माध्यम से एक्शन एड रोजाना सैंकड़ों जरूरतमंद लोगों को उनके घर तक तक खाना पहुंचाने का काम कर रही हैI इस संस्था द्वारा कोविड लॉकडाउन अवधि में दिल्ली एवं एन सी आर के विभिन्न इलाकों में कम्युनिटी किचन और अलग अलग माध्यमों द्वारा 30000 से अधिक लोगों तक पका हुआ भोजन पहुंचाया जा चुका हैI साथ ही दिल्ली में 7400 गरीब एवं असहाय परिवारों को सूखा राशन तथा दूसरी  जरुरी सामग्री का वितरण कर इस मुसीबत की घड़ी में लोगों का सहारा बन कर खड़ी हैI इस कम्युनिटी किचन का नेतृत्व स्थानीय स्तर पर एक्शन एड के समुदाय संगठन सवेरा यूथ ग्रुप के सदस्यों द्वारा किया जा रहा हैI संस्था से जुड़े स्थानीय कार्यकर्ता अंसार ने बताया कि हम इस कम्युनिटी किचन के माध्यम से उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रोजाना लगभग 1500 लोगों को पका हुआ भोजन देते हैंI ये सभी लोग अलग-अलग प्रकार के दैनिक मजदूर, प्रवासी मजदूर, विधवा, एकल महिलाएं व उन परिवारों के सदस्य हैंI एक्शन एड के एसोसिएट डायरेक्टर तनवीर काज़ी का कहना है “एक्शन एडभारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय तथा विभागों के साथ साथ राज्य और जिले स्तर के अधिकारीयों के साथ साथ इस महामारी को ख़त्म करने का प्रयास कर रहा हैI संस्था, भारत सरकार के  नीति आयोग के साथ मिलकर सरकार की सहायता कर रहा हैं और जरूरतमंद लोगों की पहचानकरउनतक मदद पहुँचाने का प्रयास कर रहा है साथ साथ हर जिले के जिला अधिकारी के द्वारा बनाये गई रहत वितरण टीम का भी हिस्सा  हैI” संस्था से जुड़े हुए सलीम बेग ने बताया किइस कठिन समय में संस्था का हर कार्यकर्त्ता देश के विभिन्न जिलों में गरीब और दिहाड़ी मज़दूरों पहचान कर उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा है इनसे खास कर ईट भट्टे पर कार्य करने वाले मज़दूर, नरेगा मज़दूर , कृषि मज़दूर से लेकर शहरों  में रिकशा चालक, फल सब्ज़ी भेचने वाले, निर्माण मज़दूर, घरेलु कामगार तथा प्रधान उद्योग में कार्यरत मज़दूर को संस्था राशन वितरण के साथ साथ मास्क, और साबुन का भी वितरण कर रहे हैं. संस्था के कार्यकर्त्ता कोरोना वायरस की महामारी से बचाओ के लिए जागरूकता तथा लोगों के बीच सोशल डिस्टैन्सिंग का महत्त्व के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन का पालन करने की शिक्षा भी दे रहे हैं \r\n\r\n 
🕔tanveer ahmad

03-05-2020-
\r\nनई दिल्ली। कोविड महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के इस संकट में यदि कोई सबसे ज्यादा प्रभावित हैं तो वो हैं गरीब, किसान, असहाय एवं प्रवासी दिहाड़ी मजदूर हैं सच्चाई यह हैं...

Read Full Article
अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मीडिया कर्मियों को दि आयुष्मान फाउंडेशन ने किया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मीडिया कर्मियों को दि आयुष्मान फाउंडेशन ने किया सम्मानित275

👤03-05-2020-
अयोध्या। दि आयुष्मान फाउंडेशन की तरफ से करोना योद्धा के रूप में काम कर रहे सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , प्रिंट मीडिया पत्रकार बन्धुओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं सभी को एक-एक सैनिटाइजर, मास्क, पेन देकर सम्मानित किया गया ! फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी पवन वर्मा ने सभी पत्रकार बंधुओं को करोना जैसी महामारी में काम करने के लिए धन्यवाद कहा और शुभकामनाएं दी कि आप सबको ईश्वर दीर्घायु दें और स्वस्थ रहे जिससे आप सब निरंतर समाज के लिए काम करते रहें अध्यक्ष पवन वर्मा ने बताया कि करोना जैसी महामारी में पलायन करने वाले हजारो लोगो को भोजन कराने के साथ-साथ सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है, आज कोरोना योद्धाओं में मीडिया से शुरुआत की गई है आगे पुलिस प्रशासन, डॉक्टर्स , बैंकर्स , बिजली विभाग, अन्य सभी  करोना योद्धाओं को भी  फाउंडेशन की तरफ से सम्मानित किया जाएगा ! इस कार्यक्रम में समाजसेवी पवन वर्मा ,कृष्ण कुमार बाबा, राहुल गुप्ता , श्रीचंद कौशल , सत्य प्रकाश गांधी, श्यामता कौशल, दयाशंकर भारती, मोहम्मद फहीम आदि सदस्यगण मौजूद रहे !

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

03-05-2020-
अयोध्या। दि आयुष्मान फाउंडेशन की तरफ से करोना योद्धा के रूप में काम कर रहे सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , प्रिंट मीडिया पत्रकार बन्धुओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं...

Read Full Article

568

👤03-05-2020-
अयोध्या । देश ऐसी महामारी बीमारी से लड़ रहा है लोगो के रोजगार बन्द है मजदूर व्यक्ति के पास खाने भर का नही बचा , सरकार और  शासन-प्रशासन अपने स्तर से लगातार कोशिश कर रहे है कुछ समाजसेवी अपना कर्तव्य निभा रहे है वही भदरसा के चैयरमेन मोहम्मद राशिद  कोई भूखा ना रहे इस मुहिम के तहत लगातार लोगो की मदद कर रहे है । चैयरमेन मोहम्मद राशिद लॉक डाउन होने के बाद जोभी गरीब या ऐसा जरूरतमंद व्यक्ति को देखते है तो उसको राशन व अन्य जरूरी सामग्री देकर उसकी मदद कर रहे है जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये । श्री राशिद अपने क्षेत्र ही नही बल्कि अपने आस-पास के ग्राम में भी मदद कर रहे है जिसकी क्षेत्र भर में लोग प्रशंसा कर रहे है

🕔(मो फहीम/संवाददाता)

03-05-2020-
अयोध्या । देश ऐसी महामारी बीमारी से लड़ रहा है लोगो के रोजगार बन्द है मजदूर व्यक्ति के पास खाने भर का नही बचा , सरकार और  शासन-प्रशासन अपने स्तर से लगातार कोशिश कर रहे है...

Read Full Article
जरूरतमंदों को भोजन व राशन सामग्री उपलब्ध करवा रहे समाजसेवी बंटी खान

जरूरतमंदों को भोजन व राशन सामग्री उपलब्ध करवा रहे समाजसेवी बंटी खान471

👤03-05-2020-
अयोध्या । जब से हमारा देश कोरोना जैसी भयानक महामारी की चपेट में आया है  और हमारे देश मे लाक डाउन  लगाया गया है तब से दौलतपुर के समाजसेवी बंटी खान लगातार जरूरतमंदों के लिए लंच पैकेट और राशन की व्यवस्था करवा रहे हैं । समाजसेवी बंटी खान अपने क्षेत्र में लगातार जरुरतमंदो की मदद करते आ रहे है । बंटी खान ने कहा की लॉक डाउन के कारण जो लोग परेशानी में आ गए है या कोई ऐसा व्यक्ति जिसे जरूरत है हम उसकी मदद लगातार कर रहे है और जब तक लॉक डाउन है तब तक अपने साथियों के साथ मिलकर करते रहंगे । श्री खान ने दौलतपुर के लोगो से अपील किया की आप सभी लॉक डाउन का पालन करे और घरों से बाहर न निकले आप लोग जहां भी हैं जो भी जैसे भी  लोगों की सेवा कर सकते है करते रहे  यह हम सबका फर्ज है । राशन वितरण करने के इस कार्य मे इनकी ग्राम सभा दौलतपुर के सभी नौजवान  परवेज हुसैन, इकराम खान, रिजवान अहमद, मोहम्मद इमरान उर्फ पप्पू ,अफजल खान, अजमत खान, मुफीद खान, अब्दुल रशीद खान, गुलाम जिलानी शहजाद अंसारी, गुडमैन खान, यामीन खान, कल्लू खान, असगर खान,मोहम्मद आजाद खान, अमरिंदर कनौजिया, राजेश रावत, इंद्रजीत यादव आदि लोग है।

🕔 (मो फहीम/संवाददाता, सोहावल)

03-05-2020-
अयोध्या । जब से हमारा देश कोरोना जैसी भयानक महामारी की चपेट में आया है  और हमारे देश मे लाक डाउन  लगाया गया है तब से दौलतपुर के समाजसेवी बंटी खान लगातार जरूरतमंदों के...

Read Full Article
ज़रूरतमंदों की मदद करना ही है असली समाजवाद- एजाज़ अहमद

ज़रूरतमंदों की मदद करना ही है असली समाजवाद- एजाज़ अहमद42

👤03-05-2020-
\r\nसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कोरोना वायरस के प्रकोप से आर्थिक रूप से पीड़ित हुए परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने का सिलसिला जनपद अयोध्या में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान जिला अध्यक्ष एजाज़ अहमद द्वारा लगातार जारी है आज बीकापुर विधानसभा अंतर्गत सोहावल तहसील के लगभग एक दर्जन गांव से आए 5 दर्जन से अधिक गरीब परिवारों को एजाज़ अहमद ने राहत सामग्री के तौर पर आलू प्याज चना मटर चीनी और तेल उपलब्ध कराते हुए कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना ही असली समाजवाद है! एजाज़ अहमद  ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में बड़े पैमाने पर समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोग ज़रूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं एजाज़ अहमद ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जनपद अयोध्या के लाखों लोग विभिन्न प्रदेशों में फंसे हैं उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है सरकार द्वारा नियुक्त किए गए नोडल अधिकारीयों से संपर्क नहीं हो पा रहा है पूरा पूरा दिन प्रयास करने पर भी फोन लगता ही नहीं है विभिन्न प्रदेशों में फंसे हुए मजदूरों को लाने के लिए सरकार एवं प्रशासन को सार्थक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है!\r\n\r\n 
🕔 मो फहीम, संवददाता सोहावल अयोध्या

03-05-2020-
\r\nसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कोरोना वायरस के प्रकोप से आर्थिक रूप से पीड़ित हुए परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने का सिलसिला...

Read Full Article
झांसी में कोरोना के 5 और नए मरीज मिले, संख्या पहुंची नौ

झांसी में कोरोना के 5 और नए मरीज मिले, संख्या पहुंची नौ844

👤02-05-2020-
 झांसी। दो दिन की शांति के बाद शनिवार की सुबह जनपद के लिए फिर आफत की सुबह बनकर आई। जनपद में शनिवार की सुबह पहले से संक्रमित 4 के अलावा 5 मरीज और पॉजिटिव पाए गए हैं। 5 नए मामले मिलने के बाद अब मरीजों की संख्या चार से बढ़कर 9 हो गई है। सभी मरीज ओरछा गेट निवासी है, जो सबसे पहली कोरोना मरीज महिला के पड़ोसी बताए जा रहे हैं। इस खबर के बाद से जनपद में हड़कंप मचा हुआ है। वही प्रसाशन ने शोसल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।\r\n \r\nजिले में बीते रविवार 27 अप्रैल तक सब कुछ ठीक था। सोमवार को सबसे पहले ओरछा गेट निवासी महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। सावधानी बरतते हुए ओरछा गेट इलाके को सील कर दिया गया। महिला के बेटे, पति व अन्य रिश्तेदारों को क्वारंटाइन किया गया। जांच के लिए सैंपल लिए गए, जिसमें महिला का बेटा और जेठ जांच में पॉजिटिव मिले। इसके बाद एक महिला और पॉजिटिव मिली थी। कुल मरीजों की संख्या 4 हो गई थी। इसके बाद जनपद में दो दिनों तक शांति रही। \r\n \r\nशनिवार की सुबह जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि मोहल्ले के ही 5 अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले 2 दिन राहत भरे गुजरने के बाद शनिवार को 5 नए मामले सामने आने के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं, मेडिकल काॅलेज में स्थित कोविड-19 लैब में की गयी 21 सेम्पिलों की जांच में से 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। और इसी के साथ यहां कोरोना मरीजों की संख्या 9 हो गई है। 5 नये मरीज भी ओरछा गेट इलाके के ही हैं जहां की एक महिला सबसे पहले संक्रामित पायी गई थी। जिलाधिकारी ने बताया कि इन पांच लोगों में भी कोरोना के सामान्य लक्षण नहीं है, यह सभी \'एसिम्पटोमेटिक\' हैं, लेकिन जांच में इनमें कोविड-19 की पुष्टि हुई है।\r\n \r\nघर में सुरक्षित रहने की जिलाधिकारी कर रहे अपील\r\n \r\nलॉक डाउन 17 मई तक के लिए और बढ़ा दिया गया है। आम जनता से घरों में रहने की अपील की जा रही है। जिला अधिकारी आंद्रा वामसी लगातार अपील कर रहे हैं कि ओरछा गेट के आसपास का इलाका सील कर दिया गया है। वहां पर कोई भी बाहरी व्यक्ति आवाजाही ना करें। झांसी के बॉर्डर पर एहतियात बढ़ा दी गई हैं। हर एक आने जाने वाले व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें। घरों से बेवजह बाहर ना निकले, अन्यथा पुलिस को सख्ती के निर्देश दे दिए गए हैं। जिसका सामना लापरवाह लोगों को करना ही पड़ेगा।
🕔tanveer ahmad

02-05-2020-
 झांसी। दो दिन की शांति के बाद शनिवार की सुबह जनपद के लिए फिर आफत की सुबह बनकर आई। जनपद में शनिवार की सुबह पहले से संक्रमित 4 के अलावा 5 मरीज और पॉजिटिव पाए गए हैं। 5 नए मामले...

Read Full Article
बाहर से आने वाले सभी की स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से कराई जाए : जिलाधिकारी

बाहर से आने वाले सभी की स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से कराई जाए : जिलाधिकारी324

👤02-05-2020-
देवरिया। जिलाधिकारी अमित किशोर और पुलिस अधीक्षक डा.श्री पति मिश्र के साथ बिशुनपुर कला, भैंसा डाबर व फरेंदहा ग्राम के सैनिटाइजेशन कार्य का जायजा लिया तथा तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।  जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि बाहर से आने वाले सभी की स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से कराई जाए तथा जिनकी स्थिति सामान्य न हो, उनका हर हाल में सैम्पुलिंग अवश्य ही कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी सजगता और तत्परता से कार्य किए जाने का भी निर्देश दिया है।  उन्होंने कहा कि सीएमओ संक्रमित हर व्यक्ति के परिवारों के सभी सदस्यों की जांच अनिवार्य रूप से सुनिश्चित होनी चाहिये। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को सैनिटाइजेशन कार्य को प्राथमिकता से सुनिश्चित कराए जाने को कहा। पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि लाक डाउन का पूर्णतः पालन कराएं तथा चौकीदारों व गस्ती दलों को भी चौकसी बरतने का निर्देश दिया है। 

🕔 एजेंसी

02-05-2020-
देवरिया। जिलाधिकारी अमित किशोर और पुलिस अधीक्षक डा.श्री पति मिश्र के साथ बिशुनपुर कला, भैंसा डाबर व फरेंदहा ग्राम के सैनिटाइजेशन कार्य का जायजा लिया तथा तैनात अधिकारियों...

Read Full Article
दो दिन में 08 कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन सख्त, रास्‍ते सील

दो दिन में 08 कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन सख्त, रास्‍ते सील628

👤02-05-2020-
गोरखपुर। पिछले दो दिनों में 08 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से गोरखपुर-बस्ती मंडलों में हड़कंप है। सिद्धार्थनगर में 02, संतकबीरनगर में 04, देवरिया-बस्‍ती में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।\r\n \r\nगंभीरता को परखते हुए देवरिया, कुशीगर और सिद्धार्थनगर बार्डर को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है। किसी को भी बार्डर के पार जाने की अनुमति नहीं है। जिला प्रशासन ने पहले से ही सरकारी कर्मचारियों को एक से दूसरे जिले में आने-जाने पर रोक लगा चुका है। यहां तक कि प्रत्येक एम्बुलेंस को जांच के साथ ही ट्रैक करने का काम भी शुरू हो चुका है।\r\n \r\nप्रवेश पाने वाले वाहनों की तस्दीक\r\n \r\nइन दोनों के सख्त इंतजाम के बाद शुक्रवार से इमरजेंसी में आ रहे वाहनों को सीमा के अंदर दिए जाने वाले प्रवेश पर उसे एक पोस्ट पर चेक करने के बाद दूसरे पोस्ट पर पहुंचने की फोन कर तस्दीक की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि इमेरजेंसी में सीमा के भीतर प्रवेश पाने वाला वाहन दूसरे पोस्ट पर पहुंचा या नहीं। अगर वाहन वहां नहीं पहुंच रहा है तो उसकी खोजबीन शुरू की जाने की व्यवस्था बनाई गई है।\r\n \r\nजिलाधिकारी ने कहा\r\nजिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब सीमा के अंदर किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। न ही किसी को बाहर जाने दिया जाएगा। सभी सीमाओं को सील करा दिया गया है। जो भी अंदर प्रवेश करने की कोशिश करेगा उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया जाएगा। सरकारी कर्मचारी जहां तैनात हैं वहीं मुख्यालय पर ही निवास करेंगे। एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने की अनुमति नहीं है। ऐसा करते पाए जाने अपर संबंधित के खिलाफ महामारी एक्ट में कार्रवाई होगी।
🕔 एजेंसी

02-05-2020-
गोरखपुर। पिछले दो दिनों में 08 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से गोरखपुर-बस्ती मंडलों में हड़कंप है। सिद्धार्थनगर में 02, संतकबीरनगर में 04, देवरिया-बस्‍ती में एक-एक कोरोना पॉजिटिव...

Read Full Article
कोरोना ने बदली रमजान की रवायत, व्हाट्सएप से सहरी व ऑनलाइन ज़कात

कोरोना ने बदली रमजान की रवायत, व्हाट्सएप से सहरी व ऑनलाइन ज़कात33

👤02-05-2020-
रायबरेली। कोरोना ने इबादत पर भी खासा असर डाला है। इससे जहां रमजान की रवायत बदली है वहीं अब व्हाट्सएप पर सहरी हो रही है और ऑनलाइन ज़कात दिए जा रहे हैं। रमजान में मस्जिदें सुनी पड़ी हैं और लोग नामज, शहरी इफ़्तार सभी घर पर कर रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच इंटरनेट ने बहुत कुछ आसान भी कर दिया है। इसकी बदौलत इबादत के तौर तरीकों में भी बहुत बदलाव आया है। अब लोग अपने घरों पर ही रहकर सहरी और इफ़्तार तो घर पर ही कर रहे है लेकिन दूर अपने रिश्तेदारों और मित्रों के साथ वीडियो कॉल से भी जुड़े है।\r\n \r\n इंटरनेट के कई माध्यमों ने यह दूरी अब आसान कर दी है। सहरी की पुकार भी अब व्हाट्सएप के जरिये हो रही है। लोगों ने सहरी के समय की जानकारी साझा करने के लिए कई अलग-अलग ग्रुप बना लिए है और सूचना इन्ही ग्रुपों के माध्यम से सभी को पहुंच रही है। न केवल देश बल्कि विदेशों में भी लोग अपनों से जुड़कर रमजान में धार्मिक गतिविधियां कर रहे हैं।\r\n \r\n मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत सह संयोजक अबरार अहमद कहते हैं कि कोरोना के खिलाफ सभी को एकजुट होना है ऐसे में मुस्लिम भी अपनी इबादत घर पर ही कर रहे हैं। रमजान में इंटरनेट के वजह से लोगों को आपस मे जुड़ने में भी काफ़ी मदद मिल रही है। \r\n \r\nव्हाट्सएप पर सहरी और ऑनलाइन ज़कात \r\n \r\nरमजान में पहले सहरी की जानकारी घूम घूम कर दी जाती थी,पुकार कर रहे लोगों को इस एवज़ में पैसे और कपड़े भी मिलते थे। लेकिन अब स्थिति ऐसी नहीं रही कोरोना ने काफी कुछ बदल दिया है। अब सहरी और इफ्तार की जानकारी लोग खुद व्हाट्सएप ग्रुप बनकर एक दूसरे से साझा कर रहे हैं। व्हाट्सएप कॉल कर एक दूसरे से लोग जुड़कर सहरी और इफ्तार भी कर रहे हैं। ज़कात भी लोग अब ऑनलाइन कर रहे हैं। \r\n \r\n बहरीन में रहने वाले प्रवासी मो अशरफ़ का कहना है कि इंटरनेट ने लोगों की दूरियां खत्म कर दी है अब हम सब इकट्ठा होकर रोजा रख रहे हैं। रायबरेली के मो शरीफ़ व मो शब्बर भी इससे सहमत हैं। लालगंज के मो अयूब कुरैशी,पप्पू कुरैशी,खलील राइनी, मो सगीर,तौसीफ बेग,सरताज खान भी इंटरनेट से कम हुए इस फ़ासले से काफ़ी खुश है।इंटरनेट की इस सहुलियत से जहां ज़कात जरूरतमंदो तक आसानी से पहुंच रहा है वहीं रमजान में सभी किया कलाप भी घर में ही रहकर हो रही है।
🕔tanveer ahmad

02-05-2020-
रायबरेली। कोरोना ने इबादत पर भी खासा असर डाला है। इससे जहां रमजान की रवायत बदली है वहीं अब व्हाट्सएप पर सहरी हो रही है और ऑनलाइन ज़कात दिए जा रहे हैं। रमजान में मस्जिदें...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article