Back to homepage

Latest News

एक हजार बसों पर गरमाई राजनीति, कांग्रेसियों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया हवन यज्ञ

एक हजार बसों पर गरमाई राजनीति, कांग्रेसियों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया हवन यज्ञ52

👤23-05-2020-
कानपुर। समूचा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है या यूं कहें कोरोना वायरस से सभी परेशान हैं, लेकिन प्रवासी मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस में राजनीत गर्म है। इसी कड़ी में शनिवार को कानपुर में कांग्रेसियां ने हवन किया। ऐतहासिक तिलक हाल में हुए हवन में कोरोना से मुक्ति के अलावा सरकार की सदबुद्धि की कामना की गयी। कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार दुर्भावना के साथ काम कर रही है। प्रियंका गांधी ने जब 1000 बसों का प्रस्ताव रखा तो उसमें लाभ और हानि को देखते हुए सरकार ने केवल राजनीति की। बसों को वापस जाना पड़ा उन बसों से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने अपने घर जा सकते थे। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी को भी गलत ठहराया गया। कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज तिलक हाल में कोरोंना से मुक्ति और सरकार को सद्बुद्धि के तहत हवन कर ईश्वर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना से भयभीत और स्वयं अपनी सुरक्षा के लिये परेशान प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री 22 मार्च से लगातार अपने कमरे में बंद हैं। देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। लोग इलाज के अभाव में मौत और जिन्दगी के बीच जुझ रहे हैं और उनका जीवन संकट में पड़ा हुआ है। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर भूखे प्यासे हज़ारों मजदूर घर जाने के लिए सरकार की मदद का इंतजार कर रहें हैं और सरकार मजदूरों के लिए एक अदद बस का इंतजाम तक नहीं कर पा रही है। अग्निहोत्री ने कहा कि बेबस और लाचार मजदूरों की स्थिति से आहत होकर जब कॉंग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्रांसपोर्टर के जरिये 1000 बसें यूपी बार्डर पर पहुँचा दीं तो प्रधानमंत्री के इशारे पर बदहवाश मुख्यमंत्री ने बसों के कागजातों में कमियां निकाल कर काँग्रेस पार्टी को ही बदनाम करना शुरू कर दिया. जबकि सब जानते हैं कि पुलवामा में हमारे शहीद जवानों पर हमले के लिये इस्तेमाल की गई उस बस का स्वयं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री आज तक पता नहीं लगा पाये। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विद्वेष वश मुख्यमंत्री ने प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार करा लिया और काँग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज करवा दी। आज इस हवन के माध्यम से हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि कॉंग्रेस से ईर्ष्या अग्नि में जल रहे और अपने दायित्वों से भटके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि प्रदान करें। हवन कार्यक्रम में काँग्रेस जनों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा। इस दौरान संतोष शुक्ला, शंकरदत्त मिश्र, कनिष्क पांडे, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, कृपेश त्रिपाठी, राज कुमार शुक्ला,रविन्द्र शुक्ला मुन्ना, राजेश द्विवेदी, विमल तिवारी, संदीप शुक्ला, सैमुअल लकी सिंह, अनुराग सिंह, पुनीत राज शर्मा, अभिनव भट्ट, आयुष अग्रवाल, रामनारायण जैस व संदीप चौधरी आदि मौजूद रहें। 

🕔tanveer ahmad

23-05-2020-
कानपुर। समूचा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है या यूं कहें कोरोना वायरस से सभी परेशान हैं, लेकिन प्रवासी मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस में राजनीत...

Read Full Article
सूरत से पटना जा रही श्रमिक एक्सप्रेस में प्रसूता ने बच्चे को दिया जन्म

सूरत से पटना जा रही श्रमिक एक्सप्रेस में प्रसूता ने बच्चे को दिया जन्म762

👤23-05-2020-कानपुर। लॉकडाउन में प्रवासी कामगार बराबर अपने घर की वापसी कर रहे हैं और उनका परिवार वापस हो रहा है। इस दौरान अक्सर देखा जा रहा है कई प्रसूताओं को रास्ते पर ही प्रसव हो जाता है। इसी कड़ी में एक बार फिर एक प्रसूता को रास्ते में प्रसव पीड़ा हुई तो ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं ने प्रसव कराया। इसके बाद जैसे ही कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के एक नम्बर प्लेटफार्म में श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची तो पहले से ही सूचना के अनुसार रेलवे डॉक्टर की टीम जच्चा और बच्चा को अस्पताल भेज दिया। 
ट्रेन नम्बर 9225 सूरत से पटना में सफर कर रहे श्रमिक अनिल कुमार अपने परिवार साथ घर जा रहे थे उनकी पत्नी गर्भवती थी, जो सफर के दौरान रास्ते में पत्नी के प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो उसने आप-पास यात्रियों से मदद मांगी तो महिला यात्रियों ने मिलकर अनिल की पत्नी की डिलीवरी कराई और इसकी सूचना ट्रेन में चल रहे गार्ड को दी। गार्ड ने इसकी सूचना कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन में दी सूचना मिलते ही कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर डॉक्टरों की तैनात कर दी गई। ट्रेन जैसे ही कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंची तो तुरत डॉक्टरों ने महिला को उपचार के लिए उतार लिया और उसको अस्पताल भेज दिया गया है। पति की माने तो जच्चा और बच्चा दोनों ठीक है।
🕔tanveer ahmad

23-05-2020-कानपुर। लॉकडाउन में प्रवासी कामगार बराबर अपने घर की वापसी कर रहे हैं और उनका परिवार वापस हो रहा है। इस दौरान अक्सर देखा जा रहा है कई प्रसूताओं को रास्ते पर ही प्रसव हो जाता...

Read Full Article
कानपुर के बाद उन्नाव स्टेशन पर भोजन को लेकर श्रमिकों का उत्पात

कानपुर के बाद उन्नाव स्टेशन पर भोजन को लेकर श्रमिकों का उत्पात463

👤23-05-2020-
कानपुर। लॉकडाउन में अपने घर वापसी कर रहे प्रवासी कामगार लंबा सफर के बाद भी भोजन पानी न मिलने से परेशान हो रहे हैं। ऐसे में उनका सब्र भी टूट जाता है और शारीरिक दूरी के नियमों को दरकिनार कर मारपीट करने में आमदा हो जाते हैं।  इसी कड़ी में कानपुर के बाद शनिवार को उन्नाव में भी प्रवासी कामगारों ने भोजन को लेकर स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया। प्रवासियों ने स्टेशन पर तोड़फोड़ की और भोजन की मांग करते रहे। इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे तब जाकर मामला शांत हुआ और श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रवाना किया जा सका। लॉकडाउन और भीषण गर्मी के बीच किसी तरह से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से प्रवासी अपने घर को वापसी कर रहे हैं। यहां घंटों की यात्रा के बाद ट्रेन में न पानी का इंतजाम न हीं भोजन की व्यवस्था से कामगार परेशान हो रहे हैं। इन्हीं सबसे परेशान यात्रियों ने शनिवार को उन्नाव रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा कर दिया। श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की। सैकड़ों की संख्या में यात्रियों ने स्टेशन पर उत्पात मचाया। 
जान बचाकर भागे रेल कर्मी 
भोजन को लेकर परेशान कामगार श्रमिकों ने ईंट-पत्थर चलाकर स्टेशन मास्टर के कमरे के दरवाजे, शीशे तोड़ डाले। गुस्साई भीड़ देख रेलकर्मी जान बचाकर भागे। वहीं स्टेशन मास्टर को चोट आई है। स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी समेत भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 
डीएम और एसपी पहुंचे
एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन बेंगलुरू सिटी से डींग गोपालापुरम हाल्ट जा रही थी। भोजन व पानी को लेकर श्रमिक उग्र हो गये थे और स्टेशन प्रबंधन के सहयोग से यात्रियों को शांत कराकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। 
कानपुर में चले थे जमकर लात घूसे
बताते चलें कि शुक्रवार को अहदाबाद से बिहार जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेने कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर रुकी थी। इस दौरान रेल कर्मी उन्हे लंच पैकेट लेकर पहुंचे तो लंच पैकेट को लेकर ऐसी भगदड़ मची कि आपस में ही जमकर लात घूसे चलने लगे। इसके साथ ही रेलवे कर्मियों को भी पीटा गया और लंच पैकेट प्लेटफार्म पर फैल गये, जिससे कुछ ही लोगों को भोजन नसीब हो पाया था। 
🕔tanveer ahmad

23-05-2020-
कानपुर। लॉकडाउन में अपने घर वापसी कर रहे प्रवासी कामगार लंबा सफर के बाद भी भोजन पानी न मिलने से परेशान हो रहे हैं। ऐसे में उनका सब्र भी टूट जाता है और शारीरिक दूरी के नियमों...

Read Full Article
नपाअध्यक्ष ने ईद पर कर्मचारियों को दिया  सेवई चीनी मेवा 

नपाअध्यक्ष ने ईद पर कर्मचारियों को दिया  सेवई चीनी मेवा 110

👤19-05-2020-
बांसी सिद्धार्थनगर। मंगलवार को ईद के शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद बांसी के नपाअध्यक्ष मोहम्मद इदरीश पटवारी द्वारा नगर पालिका परिषद बांसी के कर्मचारियों को ईद के पूर्व सबको बधाई दी और ईद त्यौहार सकुशल संपन्न होने की कामना की तथा त्यौहार के अवसर पर सभी कर्मचारियों को सेवई चीनी मेवा आदि लोगों में उपहार के रूप में दिया गया। तथा ईद के पूर्व सब को ईद की बधाई दी इस अवसर पर रवि शंकर गुप्ता वरिष्ठ लिपिक जमील अहमद लिपिक गिरीश चंद्र पांडे  गणेश प्रसाद मौर्य अमरेंद्र कुमार रामकुमार इशरत जमील मोहम्मद इमरान शादाब आलम योगेंद्र यादव संतोष कुमार तथा सभासद गढ़ रामगोपाल अग्रहरी अरुण गुप्ता बरकत राइनी सुधीर कुमार आदि उपस्थित रहे

🕔tanveer ahmad

19-05-2020-
बांसी सिद्धार्थनगर। मंगलवार को ईद के शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद बांसी के नपाअध्यक्ष मोहम्मद इदरीश पटवारी द्वारा नगर पालिका परिषद बांसी के कर्मचारियों को ईद के पूर्व...

Read Full Article
जगनपुर के मुस्लिम युवा रोज़ा रहकर  कर रहे है प्रवासियों की सेवा : सुल्तान खान

जगनपुर के मुस्लिम युवा रोज़ा रहकर  कर रहे है प्रवासियों की सेवा : सुल्तान खान263

👤19-05-2020-
रमजान के पवित्र माह में सोहावल तहसील के ग्रामसभा जगनपुर के मुस्लिम युवक रोज़ा रखकर तपती धूप में मुंबई , दिल्ली , हरियाणा , राजस्थान आदि से आने वाले प्रवासियों के लिए शुद्ध पेयजल , बिस्किट , फल आदि वितरित कर रहे है ।\r\nहमारे संवाददाता को युवा छात्रनेता सुल्तान खान ने बताया कि सुबह से शाम तक सारे युवा साथी खुद भूखे प्यासे रहकर मानव सेवा कर रहे है उनका देश हित में ये बहुत बड़ा योगदान है । इस मौके पर युवा छात्रनेता सुल्तान खान , इंकिसार खान , उजैर खान , युसुफ ,अहमद , मंजर , फुज़ैल अब्दुल्लाह , मोनिश , आसिफ , शादान , अरसान, अब्बास आदि युवा लगातार सेवा दे रहे है ।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-05-2020-
रमजान के पवित्र माह में सोहावल तहसील के ग्रामसभा जगनपुर के मुस्लिम युवक रोज़ा रखकर तपती धूप में मुंबई , दिल्ली , हरियाणा , राजस्थान आदि से आने वाले प्रवासियों के लिए शुद्ध...

Read Full Article
लखनऊ: व्यापार मंडलों व जिला प्रशासन की बैठक में 21 मई से मार्केट खोलने पर बनी सहमति

लखनऊ: व्यापार मंडलों व जिला प्रशासन की बैठक में 21 मई से मार्केट खोलने पर बनी सहमति 243

👤19-05-2020-
लखनऊ। लखनऊ के कलेक्ट्रेट में कलाम सभागार में व्यापार मण्डलों और जिला प्रशासन की बैठक में कुछ मार्केट को 21 मई से खोले जाने पर सहमति बनी है। इस प्रकार के मार्केट में 20 मई को स्वच्छता कार्य (सेनेटाइज) कराया जायेगा। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि लखनऊ के खुले स्थानों में कुछ मार्केट खोले जायेंगे, लेकिन वहां पर बेहद सावधानी रहेगी। जब एक छोर की दुकान खुलेंगी तो दूसरे छोर की बंद रहेगी। एक दिन इस प्रकार होगा तो दूसरे दिन दूसरे छोर की बंद दुकानें खुलेंगी और यही क्रम छह दिन चलेगा। सातवें दिन सभी दुकानें बंद होगी और स्वच्छता कार्य होगा। मार्केट की सभी दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही खुल सकेगी। जिलाधिकारी ने व्यापारियों को कहा कि मॉल और मार्केटिंग कंपलेक्स बंद रहेंगे। जितनी रिटेल की दुकान है, रोड के एक तरफ एक दिन और दूसरी तरफ दूसरे दिन खुलेंगी। सप्ताह में एक दिन पूरी तरह से मार्केट बंद रहेगा। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मार्केट के खुलने के वक्त नगर निगम और व्यापार मंडल से स्वच्छता का काम करेगा। अगर इसे नहीं किया जाता है तो अगले सप्ताह पूरी दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में कोई दुकान नहीं खुलेगी। बफर जोन में आवश्यक वस्तुओं दवा, राशन की दुकानें खुलेंगी। इसके अतिरिक्त किसी ने दुकान खोली तो केस दर्ज होगा। व्यापारी से 5 लाख का जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि अमीनाबाद, नक्खास और ऐसे भीड़भाड़ वाले बाजारों के लिए कमेटी बनाई गई है। कमेटी की रिपोर्ट पर बाजार का खुलना तय होगा। इस दौरान सदर बाजार मार्केट पूरी तरह से बंद रहेगा। हॉटस्पॉट क्षेत्र की दुकानें भी बंद रहेगी। व्यापारियों ने अपनी कठनाई बताई तो उस पर उन्होंने कहा कि तीन जोन में बंटे हिस्से में ग्रीन जोन में आने तक कठनाईयां रहेगी। सभी व्यापारी खुद से भी ध्यान रखें, कोरोना को हराने में मदद करे। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-05-2020-
लखनऊ। लखनऊ के कलेक्ट्रेट में कलाम सभागार में व्यापार मण्डलों और जिला प्रशासन की बैठक में कुछ मार्केट को 21 मई से खोले जाने पर सहमति बनी है। इस प्रकार के मार्केट में 20 मई को...

Read Full Article
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने शताब्दी हॉस्पिटल में गंदगी मिलने पर सर्विस प्रोवाइडर पर लगाया 10 हजार रुपए का जुर्माना

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने शताब्दी हॉस्पिटल में गंदगी मिलने पर सर्विस प्रोवाइडर पर लगाया 10 हजार रुपए का जुर्माना 326

👤19-05-2020-
लखनऊ। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को केजीएमयू के शताब्दी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान शौचालय एवं अन्य जगहों पर गंदगी देख काफी नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई सुपरवाइजर का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्विस प्रोवाइडर को फटकार लगाते हुए उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। मंत्री खन्ना वहां भर्ती मरीजों से भी मिले और उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने हॉस्पिटल प्रबंधन को साफ सफाई एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि इलाज के साथ-साथ चिकित्सालय में स्वच्छता अति महत्वपूर्ण है क्योंकि गंदगी और बीमारी का सीधा संबंध होता है। आगे से शताब्दी के इंचार्ज और कार्यरत लोग इसका ध्यान रखें। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-05-2020-
लखनऊ। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को केजीएमयू के शताब्दी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान शौचालय एवं अन्य...

Read Full Article
मुख्यमंत्री योगी ने 'चिकित्सा सेतु मोबाइल एप' का किया शुभारम्भ

मुख्यमंत्री योगी ने 'चिकित्सा सेतु मोबाइल एप' का किया शुभारम्भ23

👤19-05-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को \'चिकित्सा सेतु मोबाइल एप\' का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि एप में दिखाए गए निर्देशों का पालन कर कोरोना जैसी महामारी पर अंकुश लगाने व उस पर नियंत्रण करने में सफलता प्राप्त होगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत में भी तमाम सावधानी और सतर्कता के बावजूद संक्रमण की संख्या 1,00,000 पार कर चुकी है और मरने वालों की संख्या 3,000 तक पहुंच गई है। पिछले दो-ढाई महीनों के दौरान हम लोग इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि कोरोना जैसे वायरस की कोई दवा नहीं, इसका एक ही बचाव सावधानी और सतर्कता है। उन्होंने कहा कि जागरूकता के माध्यम से हम इस प्रकार की वायरस जनित बीमारियों पर प्रभावी अंकुश लगा सकते हैं। 
चालीस लाख से अधिक लोग संक्रमण का शिकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेनिंग पर फोकस करते हुए एक बड़े उद्देश्य की प्राप्ति के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने यह कार्य प्रारंभ किया है। कोरोना एक वैश्विक महामारी है। पूरी दुनिया में इस महामारी के कारण पौने तीन लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है और चालीस लाख से अधिक लोग अब तक इस संक्रमण के शिकार हुए हैं।
40 प्रतिशत से अधिक मामलों में संक्रमण की वजह मेडिकल इंफेक्शन
उन्होंने कहा कि इस बीमारी से सतर्कता व जागरूकता इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बीमारी की कोई दवा या वैक्सीन नहीं बनी है। पूरी दुनिया से जो आंकड़े आ रहे हैं, उनमें 40 प्रतिशत से अधिक मामले ऐसे होते हैं जिनमें इंफेक्शन का कारण मेडिकल इंफेक्शन है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेनिंग का माध्यम
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वाभाविक रूप से कोरोना संक्रमण से पहले स्वयं बचते हुए, फिर दूसरों को इससे बचने के लिए प्रेरित करना यह इसका आधार बन सकता है। इसी दृष्टि से \'चिकित्सा सेतु एप\' बहुत महत्वपूर्ण एप है। उन्होंने कहा कि इसी दृष्टि से \'चिकित्सा सेतु एप\' के माध्यम से हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेनिंग का एक ऐसा माध्यम दे दिया है, जिसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति को एप में दिखाए गए निर्देशों का पालन कर कोरोना जैसी महामारी पर अंकुश लगाने व उस पर नियंत्रण करने में सफलता प्राप्त होगी।
कोरोना योद्धाओं को हर हाल में रखना है सुरक्षित
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे चिकित्सक, पैरामेडिक्स, नर्सिंग स्टाफ, वाॅर्ड ब्वाय, स्वच्छता में लगे हुए कर्मी, सुरक्षा में लगे हुए कर्मी-सभी कोरोना योद्धाओं के रूप में काम कर रहे हैं। इन सबको हर हाल में सुरक्षित रखना है क्योंकि यह हमारी फ्रंटलाइन हैं। 
अदृश्य शत्रु के खिलाफ सतर्कता व सावधानी के साथ ट्रेनिंग जरूरी
उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ने में जिन योद्धाओं को बड़ी भूमिका का निर्वहन करना है, जब वे स्वयं संक्रमित होकर जहां-तहां क्वारंटाइन या आइसोलेशन के लिए चले जाएंगे तो शेष लड़ाई बाधित होगी। एक अदृश्य शत्रु के खिलाफ पूर्ण सतर्कता व सावधानी के साथ ट्रेनिंग प्रक्रिया को पूरे पारदर्शी तरीके से लागू करने में ही हम सब इस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
एप को साइबर हमले से बचाने का करें प्रयास, नहीं हो दुरुपयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि \'चिकित्सा सेतु एप\' को व्यावहारिक बनाने के साथ ही इसे किसी भी प्रकार के साइबर अटैक से भी बचाने का प्रयास करें। इसका कहीं भी दुरुपयोग न होने पाए इसके बारे में भी हमें पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। 
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आत्मनिर्भरता की हासिल 
उन्होंने कहा कि जब हम लोगों ने कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई आरम्भ की थी तब हमारे पास सैनिटाइजर की कमी थी। इसके साथ ही, पीपीई किट व एन-95 मास्क की कमी थी, ट्रिपल लेयर मास्क के लिए भी हम लोगों को हाथ फैलाने पड़ते थे। लेकिन, आज देश व प्रदेश में भी इसकी पर्याप्त उपलब्धता है और हमने इसमें आत्मनिर्भरता भी हासिल की है। 
जरा सी असावधानी पर चुकानी पड़ेगी बहुत बड़ी कीमत
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हमारे हर जनपद में कोविड एल-1 व एल-2 के अस्पताल हैं। हमने वहां ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध करवाई है। ट्रेनिंग की उचित व्यवस्था की है। इस सबके बावजूद ट्रेनिंग का हिस्सा बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था को हम दो महत्वपूर्ण बिंदुओं मैक्रो मैनेजमेंट और माइक्रो मैनेजमेंट पर केंद्रित करते हैं। तनिक भी असावधानी हम सबको बहुत बड़ी कीमत चुकाने के लिए मजबूर कर सकती है। इसलिए इस सेवा में कहीं भी असावधानी के लिए स्थान नहीं हो सकता है। कोरोना चेन को हर हाल में, हर स्थिति में है तोड़ना 
उन्होंने कहा कि हम अक्सर देखते हैं कि थोड़ी सी लापरवाही के कारण पूरी टीम को क्वारंटाइन होने के लिए मजबूर होना पड़ता है, हम इसके बारे में सतर्कता बरतें। जैसे भी हो कोरोना चेन को हर हाल में, हर स्थिति में तोड़ना है और इसके लिए अपने आपको तैयार करना होगा। मुझे विश्वास है कि \'चिकित्सा सेतु एप\' इस भूमिका का निर्वहन करने में सफल होगा।
उन्होंने चिकित्सा सेतु एप\' के शुभारम्भ के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, केजीएमयू, एसजीपीजीआई एवं आरएमएल इंस्टीट्यूट्स के डायरेक्टर व कुलपतियों को हृदय से बधाई दी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-05-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को \'चिकित्सा सेतु मोबाइल एप\' का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि एप में दिखाए गए निर्देशों का पालन कर कोरोना जैसी महामारी...

Read Full Article
कांग्रेस अपनी बसें गाजियाबाद, नोएडा के रोडवेज पर उपलब्ध कराए- अवनीश अवस्थी

कांग्रेस अपनी बसें गाजियाबाद, नोएडा के रोडवेज पर उपलब्ध कराए- अवनीश अवस्थी 159

👤19-05-2020-
\r\nलखनऊ। कांग्रेस और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच बसों को लेकर चल रही रस्साकसी में आज नया मोड़ आ गया, जब कांग्रेस के लखनऊ तक बस पहुंचाने में असमर्थता जाहिर की गई और अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा एक नया पत्र जारी कर बसों को गाज़ियाबाद में कौशांबी और साहिबाबाद बस अड्डे और नोएडा में एप्पो मार्ट के मैदान पर उपलब्ध कराने को कहा गया है।  अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि अगर कांग्रेस लखनऊ में बस देने में असमर्थ है तो नोएडा गाजियाबाद बॉर्डर पर ही बस उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी गाजियाबाद और जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। कांग्रेस अपनी बसें 12:00 बजे तक उपलब्ध कराने और उसकी रिसीविंग कराये।  उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस ने बताया कि 500 बसें नोएडा 500 बस से गाजियाबाद में उपलब्ध है, दोनों ही जगह के बस अड्डे गाजियाबाद में कौशांबी बस अड्डा एवं साहिबाबाद बस अड्डा नोएडा में एक्सपो मार्ट के नीचे ग्राउंड पर बसें उपलब्ध कराया जाय।  उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को बसों का परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस के अभिलेख व चालक के लाइसेंस और परिचालक के अभिलेख चेक कर बसों को तत्काल उपयोग में लेने के निर्देश दिए गए है। 
🕔tanveer ahmad

19-05-2020-
\r\nलखनऊ। कांग्रेस और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच बसों को लेकर चल रही रस्साकसी में आज नया मोड़ आ गया, जब कांग्रेस के लखनऊ तक बस पहुंचाने में असमर्थता जाहिर की गई और अपर मुख्य...

Read Full Article
बसों के फर्जीवाड़े की पोल खुलते ही कांग्रेस के बदले सुर, शाम पांच बजे तक का मांगा वक्त

बसों के फर्जीवाड़े की पोल खुलते ही कांग्रेस के बदले सुर, शाम पांच बजे तक का मांगा वक्त288

👤19-05-2020-
लखनऊ। प्रवासी कामगारों को बसों से पहुंचाने के मामले में अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के निजी सचिव ने इन्हें उपलब्ध कराने के लिए शाम पांच बजे तक का वक्त मांगा है। प्रियंका के निजी सचिव संदीप सिंह ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी को भेजे पत्र में कहा कि कुछ बसें राजस्थान से आ रही हैं और कुछ दिल्ली से, इनके लिए दोबारा परमिट दिलवाने की कार्यवाही जारी है। बसों की संख्या अधिक होने के नाते इसमें कुछ घंटे लगेंगे। 
संदीप सिंह ने कहा कि आपके आग्रहनुसार यह बसें गाजियाबाद और नोएडा बार्डर पर सांय पांच बजे पहुंचाई जाएंगी। आपके आग्रह है कि पांच बजे तक आप भी यात्रियों की ​सूची और रूट मैप तैयार रखेंगे ताकि इनके संचालन में हमें कोई आ​पत्ति न आए। 
उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार और कांग्रेस पार्टी, मानवीयता के आधार पर सब राजनीति परहेजों को दूर करते हुए एक दूसरे के साथ सकारात्मक, सेवा भाव से जनता की सहायता करने जा रहे हैं। इसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से आपको साधुवाद।
इससे पहले सचिव संदीप सिंह ओर से कहा गया था कि कांग्रेस की बसें गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर पर खड़ी हैं। जिनकी संख्या 500-500 है। ऐसे में योगी सरकार की अनुमति मिलने के बाद बसों के राजस्थान और दिल्ली से आने की बात कहकर कांग्रेस अपने ही दावों में उलझ गई है। दरअसल जो सूची पार्टी की ओर से सरकार को उपलब्ध करायी गई है, उसके रजिस्ट्रेशन नम्बरों की जांच में वह मोटरसाइकिल,ऑटो, एंबुलेंस तक के भी पाये गये हैं। ऐसे में कांग्रेस पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं। संभवत: अब इसी को लेकर पांच बजे तक का वक्त मांगा गया है। 
इस पत्र से पहले संदीप सिंह ने अपने एक अन्य पत्र में कहा था इन बसों को उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक लखनऊ तक ले आना समय और संसाधन की बर्बादी है। इस पर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से प्रियंका गांधी को भेजे पत्र में कहा गया है कि आपके पत्र के अनुसार आप लखनऊ में बस देने में असमर्थ हैं। अतः नोएडा गाजियाबाद बॉर्डर पर ही बस देना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में कृपया जिलाधिकारी गाजियाबाद को 500 बसें 12:00 बजे तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें। जिलाधिकारी गाजियाबाद को इसके बारे में सरकार द्वारा बताया जा चुका है। गाजियाबाद में जिला प्रशासन द्वारा सभी बसों को रिसीव किया जाएगा एवं उनका उपयोग किया जाएगा। 
इसके अतिरिक्त 500 बसें नोएडा में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर को एक्सपो मार्ट के निकट ग्राउंड पर उपलब्ध कराने काे कहा गया। सरकार की ओर से कहा गया कि संबंधित जिलाधिकारी बसों का परमिट फिटनेस इंश्योरेंस आदि के अभिलेख व चालक के लाइसेंस चेक करने के बाद बसों का उपयोग करेंगे। वहीं इसके जवाब में प्रियंका वाड्रा के निजी सचिव ने पत्र आज पूर्वाह्न 11:05 बजे मिलने का हवाला देते हुए शाम पांच बजे तक का वक्त मांगा है।
🕔tanveer ahmad

19-05-2020-
लखनऊ। प्रवासी कामगारों को बसों से पहुंचाने के मामले में अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के निजी सचिव ने इन्हें उपलब्ध कराने के लिए शाम पांच बजे तक का वक्त मांगा है। प्रियंका...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article