Back to homepage

Latest News

लॉकडाउन का करें पालन, जरुरत पर पुलिस करेगी मददः सीओ

लॉकडाउन का करें पालन, जरुरत पर पुलिस करेगी मददः सीओ125

👤24-04-2020-
कानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए लॉकडाउन का पालन करना बहुत जरुरी है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग इसके लिए संजीवनी साबित हो रही है। ऐसे में सर्किल के सभी लोग यह सुनिश्चित कर लें कि हर हाल में इस महामारी को भगाना है और लॉकडाउन का पालन करना है। इस दौरान अगर किसी को भी किसी प्रकार की समस्या आती है तो पुलिस हर संभव मदद करने को तैयार है। यह बातें हॉट स्पॉट इलाके का निरीक्षण करने के दौरान सीओ सीसामऊ त्रिपुरारी पाण्डेय ने कही। \r\n \r\nशहर में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने निर्देश दिया है कि समस्त एससीएस व पुलिस  क्षेत्राधिकारी अपने अपने हॉट स्पॉट क्षेत्रों में बराबर भ्रमण करें। इसी क्रम में शुक्रवार को एसीएम 3 तथा  पुलिस क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पाण्डेय ने अपने क्षेत्र सीसामऊ थाना, चमनगंज व बजरिया के रेड जोन एरिया में जनमानस को लाउडस्पीकर के माध्यम से अवगत कराया। इसके साथ नियम का पालन न करने वालों के विरुद्ध चालान व विधिक कार्यवाही की गई  और हॉटस्पॉट इलाके का पैदल निरीक्षण कर सबको सतर्क किया गया। क्षेत्राधिकारी ने लाउडस्पीकर के माध्यम से बताया कि सभी को अपने घरों में रहना है बाहर नहीं निकलना है ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है। इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। आपकी आवश्यकता का सामान होम डिलीवरी के माध्यम से आपके घर पहुंचेगा जिसके संबंध में समस्त होम डिलीवरी करने वालों की सूची चस्पा कर दी गई है। कोई भी अन्य मेडिकल संबंधी समस्या हो तो तत्काल संबंधित थाने को अवगत कराएं जिसके लिए प्रशासन 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर है। एसीएम ने लोगों से अपील कि कोरोना को लेकर घबरायें नहीं, जो भी संदिग्ध की जानकारी मिले उसकी जानकारी तत्काल पुलिस या स्वास्थ्य विभाग को दें, ताकि अन्य दूसरों को इस महामारी से बचाया जा सके।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

24-04-2020-
कानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए लॉकडाउन का पालन करना बहुत जरुरी है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग इसके लिए संजीवनी साबित हो रही है। ऐसे में सर्किल के सभी...

Read Full Article
पंचायत राज दिवस पर सम्मानित हुए दो ग्राम प्रधान

पंचायत राज दिवस पर सम्मानित हुए दो ग्राम प्रधान507

👤24-04-2020-
कानपुर। पंचायती राज दिवस पर आज जनपद में बेहतर कार्य करने वाले दो ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  इनमें एक महिला व एक पुरुष ग्राम प्रधान हैं। दोनों का सरकारी योजनाओं में जनता तक पहुंचाने में बेहतर प्रयास रहा। इसके साथ ही जारी लॉकडाउन में जरुरतमंदों को भोजन आदि की व्यवस्था में सराहनीय कार्य रहा।\r\n \r\nजिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर जनपद में कोविड-19 की महामारी से बचाव एवं राहत कार्य में बेहतर कार्य करने वाले दो ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने ककवन ग्राम प्रधान प्रीति सोनी और हिन्दूपुर ग्राम प्रधान सुशील दीक्षित को अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में कोरना वायरस संक्रमण की महामारी के समय ग्राम पंचायतों में बेहतर रूप से राहत व संक्रमण से बचाव कार्य अच्छे करने पर तथा जनपद स्तर पर चयन किए जाने पर उनको सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर विकासखंड स्तर पर खंड विकास अधिकारियों द्वारा ग्रामों में बेहतर सफाई का कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुनील सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहें। \r\n \r\nइसलिए हुआ सम्मान\r\nजिला प्रंचायत राज अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत ककवन की प्रधान प्रीति सोनी व ग्राम पंचायत हिन्दूपुर के प्रधान सुशील दीक्षित को सम्मानित किया गया है। ककवन प्रधान द्वारा पीएम किसान योजना के तहत 327 किसानों को सम्मान लाभ निधि की धनराशि प्राप्त कराई गई। सामूहिक रसोई चलाए जाने में सहयोग किया गया। पीएम श्रमिक कल्याण योजना के तहत 199 श्रमिकों को योजना का लाभ दिलाया गया। 4500 भोजन के पैकेट, राशन व फल आदि का वितरण किया गया। 70 निराश्रितों को एक हजार रुपये की सहायता राशि दिलाई गई। मास्क व सैनिटाइजर किया गया और शारीरिक दूरी के लिए जागरूक किया। इसी तरह हिन्दूपुर के प्रधान द्वारा पीएम किसान योजना के तहत 171 किसानों को सम्मान लाभ निधि की धनराशि प्राप्त कराई गई। पीएम श्रमिक कल्याण योजना के तहत 42 श्रमिकों को योजना का लाभ दिलाया गया। 13 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया। 13 निराश्रितों लोगों को एक हजार रुपये की सहायता राशि दिलाई गई। 205 जन धन योजना के लाभार्थियों खातों में धनराशि के वितरण कार्य में सहयोग किया। शारीरिक दूरी के लिए जागरूक किया।
🕔tanveer ahmad

24-04-2020-
कानपुर। पंचायती राज दिवस पर आज जनपद में बेहतर कार्य करने वाले दो ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  इनमें एक महिला व एक पुरुष ग्राम प्रधान...

Read Full Article
पीपीई किट पहनकर ही कोरोना ग्रसित लोगों का इलाज करें स्वाथ्य कर्मी

पीपीई किट पहनकर ही कोरोना ग्रसित लोगों का इलाज करें स्वाथ्य कर्मी 139

👤24-04-2020-
कानपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण कानपुर में लगातार बढ़ रहा है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग बेहतर कार्य कर रहा है। फिर भी यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी स्वास्थ्य कर्मी बिना पीपीई किट के कोरोना पॉजिटिव का इलाज न करें। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को भी पीपीई किट उपलब्ध करायी जाये। यह बातें शुक्रवार को देर शाम आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कानपुर कोविड-19 के नोडल प्रभारी व प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश नीतिन रमेश गोकर्ण ने कही।  कलेक्ट्रेट में प्रमुख सचिव लोक निर्माण उत्तर प्रदेश शासन व नोडल अधिकारी कोविद-19 नीतिन रमेश गोकर्ण ने कानपुर जनपद की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि जांच के सैंपल लेने में स्वास्थ्य कर्मी व पुलिस जवान पीपीई किट में हों। सैंपल भी लेने में गाइड लाइन का पालन किया जाय। जहां भी धनात्मक रोगियों को रखा जाय, वहां सभी  व्यवस्थाएं पूर्ण हों। जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि जनपद में प्रति दिन लगभग 250 सैंपल लिए जा रहे हैं। निगेटिव लोगों को रखने के लिए कई सुविधा युक्त स्कूल/कॉलेजों के चयन किया गया है। इससे लगभग 800 बेड की व्यवस्था होने से नारायण मेडिकल कॉलेज व रामा कॉलेज का उपयोग अन्य जरूरी कार्य के के लिए किया जा सकेगा। रमजान के मद्देनजर उसी क्षेत्र के कॉलेज में समुदाय विशेष के लोगों को रखने की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने कोविद 19 की व्यवस्था को विस्तृत रूप से रखा। उन्होंने बताया कि अगले 7-8 दिनों में लगभग 1500 सैंपल की जांच की जाएगी। पुलिस उप महानिरीक्षक अनंत देव ने बताया कि धनात्मक रोगी के कॉन्टेक्ट लिस्ट से अन्य लोगों का पता लगाया जाता है। इस दौरान एडीजी जयनारायण सिंह, मंडलायुक्त डा. सुधीर एम बोबडे, मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्या आरती लाल चंदानी, एडीजी हेल्थ डा. आरपी सिंह, सीएमओ डा. अशोक कुमार शुक्ला, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी आदि अधिकारी मौजूद रहें। 

🕔tanveer ahmad

24-04-2020-
कानपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण कानपुर में लगातार बढ़ रहा है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग बेहतर कार्य कर रहा है। फिर भी यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी स्वास्थ्य कर्मी बिना...

Read Full Article
मेरठ: क्राइम ब्रांच ऑफिस के सामने पत्रकार से लूट, चौकी इंचार्ज समेत तीन निलंबित

मेरठ: क्राइम ब्रांच ऑफिस के सामने पत्रकार से लूट, चौकी इंचार्ज समेत तीन निलंबित785

👤23-04-2020-
मेरठ। लॉकडाउन के दौरान भी आपराधिक वारदातों में कमी नहीं आ रही। बुधवार की रात बदमाशों ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच ऑफिस के सामने बदमाशों ने पत्रकार को लूट लिया। इसमें लापरवाही के चलते एसएसपी अजय साहनी ने साकेत चौकी प्रभारी समेत दो को निलंबित कर दिया। गोकशी के मामलों में लापरवाही पर एक सिपाही भी निलंबित हुआ।\r\n \r\nबुधवार की रात एक स्थानीय टीवी चैनल के पत्रकार केके शर्मा अपने घर लौट रहे थे। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में विक्टोरिया पार्क के पास अपने पत्रकार साथी की बाइक से उतरे और पैदल ही जेल चुंगी स्थित अपने घर के लिए चलने लगे। थोड़ी ही दूर जाने पर क्राइम ब्रांच ऑफिस के सामने तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और हथियारों के बल पर मोबाइल व नकदी छीनकर गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बदमाशों के भागने के बाद फैंटम मौके पर आई। पत्रकार के बदमाशों का पीछा करने के लिए कहने पर भी फैंटम वापस चली गई। इसके बाद पत्रकार ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह, एसएसपी अजय साहनी और आईजी प्रवीण कुमार को दी तो पुलिस में खलबली मच गई। इसके बाद एसपी सिटी और सीओ सिविल लाइन हरिमोहन मौके पर पहुंचे और देर रात तक मामले की जांच की। पत्रकारों ने इकट्ठा होकर पुलिस अधिकारियों से गहरी नाराजगी जताई।\r\n \r\nपत्रकारों ने पुलिस के खराब रवैये पर नाराजगी जताई। एसएसपी अजय कुमार साहनी का कहना कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच बैठा दी गई है। बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी देखी जा रही है। एसएसपी ने इस मामले में पुलिस की लापरवाही को गंभीरता से लिया है। लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज सतवीर सिंह, सिपाही ईश्वर सिंह को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही जांच भी बैठा दी। गोकशी के मामलों में पुलिस की संदिग्ध भूमिका पर एसएसपी ने बिजली बंगा बाईपास चैकी के सिपाही अहसान को भी निलंबित कर दिया।
🕔tanveer ahmad

23-04-2020-
मेरठ। लॉकडाउन के दौरान भी आपराधिक वारदातों में कमी नहीं आ रही। बुधवार की रात बदमाशों ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच ऑफिस के सामने बदमाशों ने पत्रकार को...

Read Full Article
मेरठ: क्राइम ब्रांच ऑफिस के सामने पत्रकार से लूट, चौकी इंचार्ज समेत तीन निलंबित

मेरठ: क्राइम ब्रांच ऑफिस के सामने पत्रकार से लूट, चौकी इंचार्ज समेत तीन निलंबित375

👤23-04-2020-
मेरठ। लॉकडाउन के दौरान भी आपराधिक वारदातों में कमी नहीं आ रही। बुधवार की रात बदमाशों ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच ऑफिस के सामने बदमाशों ने पत्रकार को लूट लिया। इसमें लापरवाही के चलते एसएसपी अजय साहनी ने साकेत चौकी प्रभारी समेत दो को निलंबित कर दिया। गोकशी के मामलों में लापरवाही पर एक सिपाही भी निलंबित हुआ।\r\n \r\nबुधवार की रात एक स्थानीय टीवी चैनल के पत्रकार केके शर्मा अपने घर लौट रहे थे। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में विक्टोरिया पार्क के पास अपने पत्रकार साथी की बाइक से उतरे और पैदल ही जेल चुंगी स्थित अपने घर के लिए चलने लगे। थोड़ी ही दूर जाने पर क्राइम ब्रांच ऑफिस के सामने तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और हथियारों के बल पर मोबाइल व नकदी छीनकर गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बदमाशों के भागने के बाद फैंटम मौके पर आई। पत्रकार के बदमाशों का पीछा करने के लिए कहने पर भी फैंटम वापस चली गई। इसके बाद पत्रकार ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह, एसएसपी अजय साहनी और आईजी प्रवीण कुमार को दी तो पुलिस में खलबली मच गई। इसके बाद एसपी सिटी और सीओ सिविल लाइन हरिमोहन मौके पर पहुंचे और देर रात तक मामले की जांच की। पत्रकारों ने इकट्ठा होकर पुलिस अधिकारियों से गहरी नाराजगी जताई।\r\n \r\nपत्रकारों ने पुलिस के खराब रवैये पर नाराजगी जताई। एसएसपी अजय कुमार साहनी का कहना कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच बैठा दी गई है। बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी देखी जा रही है। एसएसपी ने इस मामले में पुलिस की लापरवाही को गंभीरता से लिया है। लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज सतवीर सिंह, सिपाही ईश्वर सिंह को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही जांच भी बैठा दी। गोकशी के मामलों में पुलिस की संदिग्ध भूमिका पर एसएसपी ने बिजली बंगा बाईपास चैकी के सिपाही अहसान को भी निलंबित कर दिया।
🕔tanveer ahmad

23-04-2020-
मेरठ। लॉकडाउन के दौरान भी आपराधिक वारदातों में कमी नहीं आ रही। बुधवार की रात बदमाशों ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच ऑफिस के सामने बदमाशों ने पत्रकार को...

Read Full Article
 परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई के निर्देश, अभिभावक खड़े कर रहे हाथ

परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई के निर्देश, अभिभावक खड़े कर रहे हाथ 78

👤23-04-2020-
बागपत। परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई टेढ़ी खीर साबित हो रही है बेसिक शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सख्ती तो कर दी है। लेकिन अभिभावकों ने ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक शिक्षिकाओं से ऑनलाइन पढ़ाई के लिए एक सप्ताह के अंदर इसका ब्यौरा मांगा है। \r\nबेसिक शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सख्ती कर दी है और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से ब्योरा भी मांगा है। बीएसए राजीव रंजन ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से ब्योरा तलब किया है। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारियों ने परिषदीय स्कूलों के हेड मास्टरों सहायक अध्यापकों से विभिन्न जानकारियां मांगी हैं। जिसमें ब्लॉक का नाम, स्कूल का नाम, व्हाट्सएप ग्रुप से लाभान्वित हुए छात्र-छात्राएं, ऑनलाइन कक्षा में भाग लेने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं की संख्या व नाम, स्कूल के बच्चों के कितने अभिभावकों से बातचीत हुई है। ग्रुप में कराई गई गतिविधियों का नाम, व स्क्रीनशॉट तक भेजने के लिए बीएसए द्वारा कहा गया है और यह रिपोर्ट एक सप्ताह में भेजना अनिवार्य किया गया है। \r\nइससे अध्यापकों के पसीने छूट रहे हैं। अध्यापक अपनी तैयारियों  लगे हुए हैं। लेकिन उनके सामने कई प्रकार की समस्या आ रही हैं। अध्यापकों का कहना है कि अधिकांश बच्चों के अभिभावकों को जब भी फोन किया जाता है तो अभिभावकों द्वारा व्हाट्सएप नेट न चलाने का जवाब मिलता है। किसी का नंबर आउट ऑफ रेंज है तो किसी के पास व्हाट्सएप चलाने की सुविधा नहीं है, यही नहीं कोई बच्चा रिश्तेदारी में गया हुआ है तो कोई घर में सुविधा नहीं होने की बात कह रहा है। देखा जाए तो परिषदीय स्कूलों के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करने में शिक्षक शिक्षिकाओं के पसीने छूट रहे हैं। गिने-चुने बच्चे ही जिनके पास व्यवस्था हैं इसका लाभ उठा रहे हैं।\r\n आधे से अधिक बच्चों के यहां व्हाट्सएप नहीं है। अब सवाल यह है कि आखिर परिषदीय स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन कैसे होगी।  लाॅकडाउन के चलते शिक्षण संस्थाएं बंद हैं। इसे देखते हुए सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दिया है। लेकिन ऑनलाइन से बड़े बच्चों की पढ़ाई तो की जा सकती है लेकिन छोटे बच्चों की पढ़ाई इन अवस्थाओं के बीच कैसे हो पाएगी। इस बावत  बीएसए राजीव रंजन का कहना है कि अभी विद्यालयों से रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की रणनीति तय होगी।
🕔tanveer ahmad

23-04-2020-
बागपत। परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई टेढ़ी खीर साबित हो रही है बेसिक शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सख्ती तो कर दी है। लेकिन अभिभावकों ने ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर हाथ खड़े...

Read Full Article
लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरायी कार, दरोगा की मौत

लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरायी कार, दरोगा की मौत329

👤23-04-2020-
फिरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना मटसेना क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार देर रात एक कार अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। हादसे में एक दरोगा की मौत हो गयी। मृतक दरोगा आगरा में कोतवाली पाय चौकी के इंचार्ज थे और वह किसी मामले की विवेचना के लिये फिरोजाबाद आ रहे थे।  थाना मटसेना क्षेत्र अन्तर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गांव दतावली के समीप बुधवार की देर रात एक कार अचानक डिवाइटर से टकराकर पलट गयी। इस हादसे की जानकारी हाते ही यूपीडा के कर्मचारी व थाना मटसेना पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में कार में सवार दरोगा को जिला अस्पताल लेकर आयी। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  मृतक दरोगा विजय सिंह जनपद आगरा में कोतवाली पाय चौकी के इंचार्ज थे। वह आगरा में काफी समय से तैनात थे तथा कन्नौज के नंदपुर गांव के रहने वाले बताये गये हैं। वह कोतवाली थाने में दर्ज किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के मुकदमे की विवेचना कर रहे थे। इसी प्रकरण में एक अन्य वांछित की गिरफ्तारी के सिलसिले में कार से फिरोजाबाद आ रहे थे। वह कार को खुद ड्राइव कर रहे थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि कार के सामने कोई जानवर आ जाने से कार डिवाइडर से टकराई है। थाना मटसेना पुलिस ने घटना से मृतक के परिजनों व आलाधिकारियों को अवगत कराया है।  थाना प्रभारी मटसेना ने बताया कि कार के डिवाइडर से टकराने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे में दरोगा विजय सिंह की मृत्यु हुई है। वह किसी विवेचना के कार्य से कार द्वारा फिरोजाबाद आ रहे थे। 

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

23-04-2020-
फिरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर थाना मटसेना क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार देर रात एक कार अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। हादसे में एक दरोगा की मौत हो गयी। मृतक दरोगा...

Read Full Article
संतों की हत्या सनातन धर्म पर आघात, उद्धव ठाकरे इस्तीफा दें :  संजय पोद्दार

संतों की हत्या सनातन धर्म पर आघात, उद्धव ठाकरे इस्तीफा दें : संजय पोद्दार423

👤23-04-2020-
महाराष्ट्र में दो संतों की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार से दो दिवसीय उपवास का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। गुरुवार और शुक्रवार को सुबह नौ बजे से 12 बजे तक रांची के सभी सनातनी धर्म को मानने वाले सभी धार्मिक संगठन के लोग, सभी सामाजिक संगठन के लोग अपने-अपने घरों में उपवास पर बैठेंगे। इसी के निमित्त गुरुवार को इसकी शुरुआत की गई। रांची  के विभिन्न स्थानों पर सनातनी धर्म लंबी ने उपवास पर बैठा। शुक्रवार को वृहद रुप से  यह कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।श्री महावीर मंडल डोरण्डा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार और मंत्री पप्पू वर्मा ने महाराष्ट्र में दो संत सहित ड्राइवर की निर्मम हत्या की कड़ी शब्दों में निंदा की है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से दोषियों को अविलंब गिरफ्तार  कर फ़ार्स्ट कोट में सुनवाई करते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की धरती संतों की धरती है और वहां संतों का नरसंहार किया जाना महाराष्ट्र को कलंकित करने का काम वहां की निकम्मी सरकार ने किया है। वहां के मुख्यमंत्री को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए। संत सुरक्षा मिशन झारखंड के युवा अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल ने भी संतों की निर्मम हत्या पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस के सामने संतों की हत्या कर देना कहीं ना कहीं महाराष्ट्र सरकार की विफलता को दर्शाता है और एक साजिश की बू नजर आती है। इसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा। इस घटना से पूरे देश के संत समाज में आक्रोश  है। अमृत रमन ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार का कहना गलतफहमी की वजह से हत्या हुई कहीं ना कहीं वहां के लाचार सरकार के मानसिकता को दर्शाता है। 
🕔 एजेंसी

23-04-2020-
महाराष्ट्र में दो संतों की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार से दो दिवसीय उपवास का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। गुरुवार और शुक्रवार को सुबह नौ बजे से 12 बजे तक रांची के...

Read Full Article
चिकन उद्योग को बचाने के लिए योगी सरकार करे आर्थिक सहायता की घोषणा : प्रियंका गांधी

चिकन उद्योग को बचाने के लिए योगी सरकार करे आर्थिक सहायता की घोषणा : प्रियंका गांधी504

👤23-04-2020-
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देशभर में जारी लॉकडाउन का सबसे ज्यादा प्रभाव उद्योगों पर पड़ा है। इस क्रम में व्यापारियों को राहत पहुंचाने तथा उद्योग-धंधों को संभालने को लेकर सरकार से लगातार मदद की गुहार कांग्रेस पार्टी लगा चुकी है। अब पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ के चिकन उद्योग की खस्ता हालत के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का ध्यान इस ओर खींचा है। प्रियंका गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि लखनऊ के चिकन उद्योग ने देश-विदेश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। नोटबंदी और जीएसटी की मार झेल रहे चिकन उद्योग को इस बंदी के चलते भारी चोट लगी है। उप्र सरकार को चिकन उद्योग और ऐसे तमाम छोटे व मझोले उद्योगों के लिए तुरंत राहत पैकेज व इसमें काम कर रहे मजदूरों के लिए सहायता की घोषणा करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर राज्य में मजूदरों और छोटे उद्योगों के खराब हालात से अवगत करा चुकी हैं। तब उन्होंने कहा था कि कोरोना महामारी अपने साथ आर्थिक तबाही लेकर आई है। प्रदेश के कांच उद्योग, पीतल उद्योग, कालीन उद्योग, बुनकरी व फर्नीचर उद्योग, चमड़ा उद्योग, होजरी, डेयरी, मिट्टी-बर्तन उद्योग, फिशरी-हेचरी उद्योग एवं अन्य घरेलू उद्योग सभी को झटका लगा है। उन्होंने मजदूरों एवं छोटे उद्योगों को राहत पहुंचाने के क्रम में प्रदेश सरकार से आर्थिक पुनर्निर्माण टास्कफोर्स का गठन किए जाने की मांग की थी।।

🕔tanveer ahmad

23-04-2020-
नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देशभर में जारी लॉकडाउन का सबसे ज्यादा प्रभाव उद्योगों पर पड़ा है। इस क्रम में व्यापारियों को राहत पहुंचाने तथा उद्योग-धंधों...

Read Full Article
असम : उल्फा (स्वा) के पांच हार्डकोर कैडर गिरफ्तार

असम : उल्फा (स्वा) के पांच हार्डकोर कैडर गिरफ्तार539

👤23-04-2020-
चराईदेव (असम)। असम-अरुणाचल-नगालैंड सीमाई क्षेत्रों में प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) स्वाधीन (स्वा) के कैडरों के छुपे होने की जानकारी के आधार पर पुलिस व सेना ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए पांच हार्डकोर उल्फा (स्वा) कैडरों को गिरफ्तार किया है।\r\nचराईदेव जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुधवार की दोपहर को एक गुप्त सूचना मिली थी कि सपेखाती थाना क्षेत्र के सतियागुरी इलाके के ताराई गांव निवासी भुवन गोगोई के घर में 05 संदिग्ध व्यक्ति पनाह लिए हुए हैं।\r\nसूचना के आधार पर चराईदेव पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सापेखाती स्थित सेना की 244वीं फील्ड रेजिमेंट, चराइदेव जिला पुलिस ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। टीम का नेतृत्व नेतृत्व सेना के सीओ ने किया। गांव को सुरक्षा बलों ने बुधवार की देर शाम तक पूरी तरह से घेर लिया, जिसके बाद घरों की तलाशी शुरू की गई। इस दौरान सुरक्षा बल धीरे-धीरे भुवन गोगोई के घर को पूरी तरह से घेरकर उल्फा (स्वा) के पांच हार्डकोर कैडरों को आत्मसमर्पण करने के लिए चेतावनी दी गई। अपने आपको घिराकर पाकर सभी उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।\r\nपकड़े गए उग्रवादियों की पहचान अपूर्बा गोगोई उर्फ आरोहन असम, सिमांता गोगोई उर्फ मैइना, बिराज असम उर्फ योगेन गोगोई, लक्ष्यजीत गोगोई उर्फ ध्रुब असम और सिद्धार्थ गोगोई उर्फ चिन्मय असम के रूप में की गई है। \r\nगिरफ्तार पांचों में अपूर्बा और सिमांता उल्फा (आई) के सबसे कुख्यात और मोस्ट वांटेड कैडरों में शामिल हैं। दोनों आईईडी बनाने के विशेषज्ञ है। दोनों 2012 से शिवसागर और चराइदेव जिलों में लगातार उग्रवादी गतिविधियों को अंजाम देते रहे हैं। दोनों पर कई किडनैपिंग, हत्या और जबरन वसूली मामलों के अलावा कानुबारी चाय बागान की फैक्ट्री पर गोलीबारी करने शामिल थे। सापेखाटी पेट्रोल पंप पर गोलीबारी करने, टिमोन हाबी टी एस्टेट मैनेजर का अपहरण करने के साथ ही पिछले दिनों स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोनारी थानांतर्गत टियोक घाट इलाके में बम विस्फोट में भी शामिल थे।\r\nपकड़े गए उग्रवादी निहत्थे थे। पूछताछ के बाद उग्रवादियों की निशानदेही में गुरुवार की सुबह पुलिस टीम ने घर से दूर जंगल में अभियान चलाकर जमीन में छुपाकर रखे गए भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है।\r\nबरामदगी हथियार व गोला-बारूद में एमक्यू 81 असॉल्ट राइफल- 03, एमक्यू 81 की 08 मैगजीन, एमक्यू 81 के 323 कारतूस, 7.65 मिमी की 01 पिस्तौल (रूसी निर्मित), प्वाइंट 22 मिमी (फैक्टरी मेड) 01 मैगजीन, प्वाइंट 22 बोर की 02 कारतूस, 7.7.65 मिमी पिस्तौल की दो कारतूस, जिलेटिन जैसे विस्फोटक पदार्थ 02 किग्रा, सात पीस फ्यूज वायर, 16 डेटोनेटर के अलावा उल्फा (आई) वर्दी के अलावा अन्य सामग्री जिसमें दवाइयां आदि वस्तुएं शामिल हैं। पुलिस गिरफ्तार कैडरों के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू किया है। पुलिस ने 05 उल्फा (स्वा) कैडरों के साथ ही जिस व्यक्ति के घर में छुपे हुए थे, उसको भी गिरफ्तार किया गया है।
🕔 एजेंसी

23-04-2020-
चराईदेव (असम)। असम-अरुणाचल-नगालैंड सीमाई क्षेत्रों में प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) स्वाधीन (स्वा) के कैडरों के छुपे होने की जानकारी के आधार पर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article