Back to homepage

Latest News

देश हित में रमजान के पर्व पर लॉकडाउन का करें पालन : जिलाधिकारी

देश हित में रमजान के पर्व पर लॉकडाउन का करें पालन : जिलाधिकारी540

👤21-04-2020-कानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कानपुर सहित पूरे देश मे लॉकडाउन चल रहा है। इसी लॉकडाउन में 24 अप्रैल से मुस्लिमों का पवित्र त्योहार रमजान भी शुरु होने वाला है। मुस्लिम समुदाय के लोग चांद देखने के अनुसार अपने रमजान माह की शुरूआत करते हैं। अनेक मुस्लिम धर्मगुरूओं द्वारा रमजान के इस महीनें में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश एवं जारी एडवाईजरी का पालन करते हुये सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुये अपने घरों में रहकर रोजा, शहरी, इफ्तार तथा नमाज किये जाने की अपील की जा रही है। वहीं जिलाधिकारी ने भी साफ कर दिया है कि घरों में रहकर ही रमजान मनाएं और रोजा इफ्तार में सोशल डिस्टेंसिंग का जरुर पालन किया जाये, ताकि हम इस महामारी को खत्म कर सकें। इसके साथ ही मस्जिदों में इमाम के अलावा कोई भी नमाज न अदा करें, मस्जिदों में नमाज के साथ ही घरों पर ही लोग नमाज अदा करें। जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा कि इन दिनों कानपुर में लगातार कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं। इन मरीजों में अधिकांश मुस्लिम समुदाय के ही लोग हैं और रमजान का पवित्र महीना भी शुरु हो रहा है। प्रशासन को पूरी तरह से आशंका है कि अभी भी बहुत से लोग कोरोना से ग्रसित है और उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। ऐसे में रमजान के पर्व पर लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन किया जाये। इस महामारी में धर्म को आगे न किया जाये और जब जान रहेगी तभी धर्म आगे बढ़ेगा। ऐसे में सभी मुस्लिम वर्ग के लोग यह सुनिश्चित कर लें कि देश हित में रमजान का पर्व घर पर ही मनाये और रोजा इफ्तार में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। \r\n \r\nसमाज और देश के लिए करें दुआ\r\n \r\nजिलाधिकारी ने सभी मुस्लिम धर्मगुरूओं एवं मुस्लिम संप्रदाय के लोगों से अपील की है कि वह रमजान के महीने में रोजे के दौरान समाज की, प्रदेश की एवं देश की भलाई के लिए कोरोना वायरस से सभी की सुरक्षा के लिए सुबह की सहरी तथा शाम को प्रतिदिन रोजा इफ्तार अपने अपने घरों पर ही रहकर करें। सामूहिक रूप से रोजा इफ्तार बिल्कुल न करें। इसके साथ ही नमाज भी घर पर ही अदा करें। जिलाधिकारी ने बताया कि इस समय पूरा देश, प्रदेश, शहर लॉक डाउन की स्थिति से गुजर रहा है और हर प्रदेश की सरकार, शासन एवं प्रशासन अपने लोगों को इस संक्रमण से बचाने में लगा है क्योंकि कोरोना वायरस ऐसा वायरस है जो एक दूसरे के संपर्क से फैलता है। इसलिये मस्जिदों में भीड़ से संक्रमण फैल सकता है। एक ही संक्रमित व्यक्ति हजारों व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है। परिवार का एक ही सदस्य संक्रमित होने पर पूरे परिवार को कोरोना वायरस का संक्रमण दे सकता है। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि हम अपने घरों में ही रह कर पांचो टाइम की नमाज अदा करने के साथ सायं काल परिवार के सदस्यों के साथ ही रोजा इफ्तार करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा जिला प्रशासन का हर तरह से सहयोग करें। साथ ही जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अन्य लोगां को घरों में रहने के लिए कहे।\r\n \r\nधर्मगुरु भी करें अपील\r\nजिलाधिकारी ने कहा प्रशासन की ओर से धर्मगुरूओं से अपील है कि हर अजान के बाद लोगों से घरों में रहने, गलियों में न निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने, हाथो को साबुन से धोते रहने, साफ सफाई बनाये रखनें आदि की अपील अवश्य करें, जिससे लोग अधिक से अधिक जागरूक हो सकें। जो व्यवस्था वर्तमान में चल रही है उसका पालन करने की भी अपील जिलाधिकारी ने की है। उन्होंने कहा कि हम-आप, हमारा परिवार तथा हमारे समाज के लोग सभी सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें, इसी वजह से शासन ने लॉक डाउन लगाया है। रमजान माह त्याग एवं आपसी भाईचारे का महीना है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए लोगों से अपील है कि वह गलियों में न निकले और लोगों को जागरूक करें। \r\n 
🕔tanveer ahmad

21-04-2020-कानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कानपुर सहित पूरे देश मे लॉकडाउन चल रहा है। इसी लॉकडाउन में 24 अप्रैल से मुस्लिमों का पवित्र त्योहार रमजान भी शुरु होने...

Read Full Article
सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता की हालत गंभीर, दिल्ली एम्स में भर्ती

सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता की हालत गंभीर, दिल्ली एम्स में भर्ती937

👤20-04-2020-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। तबीयत खराब होने पर उन्हें 13 अप्रैल को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था। वरिष्ठ डाक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी है।\r\nयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता को लिवर और किडनी की समस्या है। उन्हें गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक वह एम्स के एबी 8 वार्ड में भर्ती हैं। गेस्ट्रो विभाग के डॉक्टर विनीत आहूजा की टीम उनका इलाज कर रही है। फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रख गया है।\r\nरविवार को उनकी डायलिसिस भी कराई गई है। सूत्रों के मुताबिक शरीर के कई अंगों ने काम करना कम कर दिया है। वरिष्ठ डाक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। एम्स सूत्रों का कहना है कि फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दूसरी ओर सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कि वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। डॉक्टर उनके उपचार में लगे हैं।
🕔 एजेंसी

20-04-2020-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। तबीयत खराब होने पर उन्हें 13 अप्रैल को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था। वरिष्ठ डाक्टरों...

Read Full Article
लखनऊ, कानपुर, वाराणसी समेत यूपी के कई जिलों में नहीं मिलेगी लॉकडाउन से छूट

लखनऊ, कानपुर, वाराणसी समेत यूपी के कई जिलों में नहीं मिलेगी लॉकडाउन से छूट352

👤20-04-2020-
लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, सहारनपुर समेत कई जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन में 20 अप्रैल से प्रस्तावित ढील नहीं दी जाएगी। इन जिलों में अतिरिक्त सतर्कता की आवश्यकता है। पूर्व में जो आपदा और राहत से जुड़े दफ्तर काम कर रहे थे वे ही आगे भी खुलेंगे। अन्य कोई भी दफ्तर या प्रतिष्ठान नहीं खोले जाएंगे।सचिवालय और लोक भवन के दफ्तर पूर्व में जारी आदेश के तहत खुले रहेंगे। मनरेगा आदि काम जहां पहले से चल रहा है वहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए काम पूर्ववत चलता रहेगा। जरूरी वस्तुओं की फैक्ट्रियां भी पहले की तरह चलती रहेंगी। इसके साथ ही कई जिलों में 33 फीसदी कर्मचारियों के साथ सरकारी कामकाज के लिए दफ्तर खेलने के निर्देश स्थानीय स्तर पर दिए गए हैं।गोरखपुर, बांदा, झांसी मंडल के सभी जिलों में लॉकडाउन में ढील देते हुए दफ्तर खोले जाएंगे। वहीं बस्ती मंडल के सिद्धार्थ नगर व संतकबीर नगर में दफ्तर खुलेंगे लेकिन बस्ती में अभी कोई ढील नहीं दी जाएगी। कानपुर मंडल के सभी जिलों में सोमवार से लॉकडाउन में केंद्र सरकार की घोषणा के तहत ढील दी जाएगी लेकिन कानपुर जिले में संक्रमितों की संख्या ज्यादा होने के कारण कोई ढील नहीं दी जाएगी। वाराणसी, विंध्याचल और आजमगढ़ मंडलों के 10 में से आठ जिलों में सोमवार से सरकारी दफ्तर खुल जाएंगे। अन्य क्षेत्रों में मामूली छूट मिलेगी लेकिन वाराणसी और मऊ में पाबंदी रहेगी।सीएम ने डीएम पर छोड़ा ढील देने का फैसला
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन में सोमवार से प्रस्तावित ढील के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम निर्देश दिया कि जिलाधिकारी और जिम्मेदार अफसर अपने यहां की स्थिति देखते हुए ढील देने अथवा न देने का निर्णय खुद करें। इसके बाद विभिन्न जिलों के अफसरों ने अपने यहां कोरोना संक्रमण के ताजा हालात की समीक्षा कर यह निर्णय लिया।जिला अदालतें भी अभी बंद रहेंगी
इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने 20 अप्रैल से जिला न्यायालयों को खोलने के फैसले को वापस ले लिया है। नए निर्णय के अनुसार जिला न्यायालयों, कामर्शियल कोर्ट, वाहन दुर्घटना दावा अधिकरणों एवं भूमि अधिग्रहण व पुनर्वास अधिकरणों में अब 27 अप्रैल तक पूर्व की तरह कार्य होगा। इन संस्थाओं में केवल जरूरी मामलों की ही सुनवाई होगी। ये न्यायालय व अधिकरण आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी जनपद न्यायाधीशों व अधिकरणों के पीठासीन अधिकारियों को नया आदेश जारी कर इसका कड़ाई से पालन करने को कहा है। पहले 20 अप्रैल से जिला न्यायालयों को खोलने का निर्णय लिया गया था।
🕔tanveer ahmad

20-04-2020-
लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, सहारनपुर समेत कई जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन में 20 अप्रैल से प्रस्तावित ढील नहीं दी जाएगी। इन जिलों में अतिरिक्त...

Read Full Article
यूपी में आज से क्या-क्या काम होगा शुरू, किसको मिलेगी घर से बाहर निकलने की छूट

यूपी में आज से क्या-क्या काम होगा शुरू, किसको मिलेगी घर से बाहर निकलने की छूट270

👤20-04-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के दौरान जिलों में कुछ गतिविधियों को शुरू करने का जिम्मा डीएम पर छोड़ दिया है। साथ ही आगाह किया है कि कोरोना संक्रमण वाले 19 संवेदनशील जिलों में, जहां दस या उससे ज्यादा संक्रमित हैं, पूरी सजगता व सतर्कता के साथ फैसला किया जाए। इन गतिविधियों में उद्योग, निर्माण कार्य, एक्सप्रेस वे व हाईवे निर्माण जैसे काम भी शामिल हैं। 19 जिले जहां दस से ज्यादा मामले वहां बरतें सावधानी
मुख्यमंत्री ने रविवार को डीएम और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में ये निर्देश दिए। कहा कि स्थानीय स्थिति का आकलन कर निर्णय लें और शासन को अवगत कराएं। सीएम ने कहा कि यह निर्णय हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों में किसी छूट के लिए लागू नहीं होगा।  उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के अनुपालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 19 ऐसे संवेदनशील जनपदों  के  जिलाधिकारी सजगता और सतर्कता के आधार पर निर्णय लें, जिनमें 10 या उससे अधिक के कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं।कमिश्नर-आईजी मंथन कर करेंगे फैसला
जिला स्तर पर कुछ औद्योगिक गतिविधियों में छूट दिए जाने के संबंध में जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त, डीआईजी, आईजी, एडीजी, एसपी, एसएसपी, जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी, उद्यमी आदि परस्पर विचार-विमर्श कर निर्णय लें। भीड़ व अराजकता की स्थिति न पैदा होने पाए।  शासन द्वारा किसानों की उपज को क्रय केन्द्रों के अलावा, उनके खेतों पर भी खरीदने की व्यवस्था की जाए।प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जाए 
मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च के अन्तिम दिनों में बाहर से प्रदेश में आए प्रवासी मजदूरों को भी उनके घरों में पहुंचाने की कार्यवाही की जाए। ये सभी क्वारंटीन की अवधि पूर्ण कर चुके हैं किन्तु फिर भी उन्हें होम क्वारंटीन किया जाए।
 
कोटा से लाए गए  छात्रों के होम क्वारंटीन की व्यवस्था की जाए 
मुख्यमंत्री  ने कहा कि कोटा में अध्ययनरत लगभग 8 हजार छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में वापस लाया गया है। इन सभी के होम क्वारंटीन की व्यवस्था  की जाए। कोई भी नया व्यक्ति यदि बाहर से आता है, तो उसके मूवमेंट पर नजर रखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। हर गांव व कस्बे में स्वयंसेवकों की सहायता से यह कार्य किया जाए। ये वालण्टियर युवक मंगल दल, एनसीसी, एनएसएस, ग्राम चैकीदार, नेहरू युवा केन्द्र आदि के हो सकते हैं। 23 से रमजान, कहीं भीड़ एकत्र न होने पाए 
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 23 अप्रैल 2020 से रमजान माह प्रारम्भ होने जा रहा है। इस संबंध में भी धर्मगुरुओं, मौलवियों व मौलानाओं से संवाद स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी भीड़ एकत्रित न होने पाए। सभी धार्मिक कार्य घर से ही सम्पन्न किए जाएं।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

20-04-2020-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के दौरान जिलों में कुछ गतिविधियों को शुरू करने का जिम्मा डीएम पर छोड़ दिया है। साथ ही आगाह किया है कि कोरोना संक्रमण वाले 19 संवेदनशील...

Read Full Article
पिछले 24 घंटे में 1500 से ज्यादा कोरोना वायरस के नए मरीज, जानें किस राज्य में कितने पॉजिटिव

पिछले 24 घंटे में 1500 से ज्यादा कोरोना वायरस के नए मरीज, जानें किस राज्य में कितने पॉजिटिव69

👤20-04-2020-
कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़कर 17 हजार के पार पहुंच गए हैं। इसके अलावा तकरीबन साढ़े पांच सौ लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह जारी किए ताजा आंकड़ों में इसकी जानकारी दी। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1553 नए मामले सामने आ चुके हैं।\r\nआंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17,265 हो गई है। 543 लोगों की वायरस के संक्रमण के चलते जान गई है। इससे पहले रविवार शाम को जारी किए गए पिछले आंकड़े में कोरोना मरीजों की संख्या 16116 थी। इसके अलावा 519 की मौत हुई थी।\r\nराज्यों में कोरोना वायरस के मरीजों की स्थिति की बात करें तो महाराष्ट्र में 4203 मामले सामने आए हैं। अभी तक 223 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा दिल्ली में 2003 मामले कोरोना के सामने आ चुके हैं। मरने वाले 45 हैं।\r\nमध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा देखा गया है। अभी तक 1407 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। 70 की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में 646, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 35, बिहार में 93, चंडीगढ़ में 26, छत्तीसगढ़ में 36 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। \r\nअन्य राज्यों की स्थिति\r\nगोवा में कोरोना के सात मरीज सामने आए हैं। गुजरात में 1743, हरियाणा में 233, हिमाचल प्रदेश में 39, जम्मू कश्मीर में 350, झारखंड में 42, कर्नाटक में 390, केरल में 402, लद्दाख में 18, मणिपुर में दो, मेघालय में 11, मिजोरम में एक, राजस्थान में 1478, उत्तर प्रदेश में 1084, पश्चिम बंगाल में 339 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।\r\nकई जिलों में लॉकडाउन में आज से छूट\r\nदिल्ली-एनसीआर को छोड़कर देशभर के कई जिलों में आज से लॉकडाउन में थोड़ी छूट दी गई है। हालांकि, यह छूट सशर्त है। ढील उन्हीं स्थानों पर मिल रही है जहां कोरोना के मामले नहीं आए हैं। वहीं, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने आज से हाईवे पर टोल वसूली शुरू कर दी है। 
🕔 एजेंसी

20-04-2020-
कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़कर 17 हजार के पार पहुंच गए हैं। इसके अलावा तकरीबन साढ़े पांच सौ लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह जारी किए ताजा...

Read Full Article
केरल सरकार के रेस्तरां खोलने और बस चलाने के फैसले पर MHA ने कहा-यह लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन

केरल सरकार के रेस्तरां खोलने और बस चलाने के फैसले पर MHA ने कहा-यह लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन798

👤20-04-2020-लॉकडाउन 2.0 के दौरान आज से केरल में 20 से 24 अप्रैल के बीच चरणबद्ध तरीके से जिलों में सम-विषम के तहत वाहनों की आवाजाही को छूट होगी और राज्य सरकार ने रेस्तरां खोलने को भी मंजूरी दे दी है। इस पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने आपत्ति जताई है। होम मिनस्ट्री के एक अधिकारी ने बताया है कि मंत्रालय ने बंद के दौरान अतिरिक्त ढील देने के लिए केरल सरकार की आलोचना की और राज्य सरकार को एक पत्र भी लिखा है।गृह मंत्रालय ने केरल सरकार से कहा है कि रेस्तरां, किताबों की दुकानें खोलने की मंजूरी देने का केरल सरकार का निर्णय बंद के नियमों का उल्लंघन है।  एमएचए ने केरल सरकार से कहा है कि कस्बों में बस संचालन को मंजूरी, दो पहिया वाहनों की सवारी, कार की पिछली सीट पर दो लोगों को बैठने देने की अनुमित बंद के नियमों का उल्लंघन है।ऑरेंज जोन में आंशिक छूट
पाथानामिथिटा, एरनाकुलम और कोल्लम जिलों को ऑरेंज ए जोन में रखा गया है और यहां 24 अप्रैल से लॉकडाउन में आंशिक छूट दी जाएगी, जबकि ऑरेंज बी जिलों अलाप्पुजा, त्रिवेंद्रम, पलाक्कड, वायनाड और त्रिस्सुर ने सोमवार से ही लोगों को कुछ राहतें मिल जाएंगी। ग्रीन जोन में कई तरह की छूट
राज्य के दो जिले कोट्टयम और इडुक्की को ग्रीन जोन में रखा गया है और यहां के लोगों को सोमवार से प्रतिबंधों से काफी हद तक राहत मिल जाएगी। ऑड-ईवन स्कीम के जरिए गाड़ियों में निकलेंगे लोग
निजी वाहनों के लिए ऑड-ईवन स्कीम को लागू किया जाएगा। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ऑड नंबर (विषम संख्या) वाली गाड़ियां सड़कों पर चलेंगी तो मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ईवन नंबर (सम संख्या) वाली गाड़ियों से लोग बाहर जा सकेंगे। जरूरी सेवाओं में लगे लोगों और आपात स्थिति में ऑड-ईवन से छूट दी जाएगी। चार पहिया वाहन में ड्राइवर के अलावा पिछली सीट पर दो से अधिक लोग नहीं बैठ सकते हैं, जबकि दोपहिया वाहन पर एक की व्यक्ति सवारी कर सकती है। परिवार के सदस्य को पीछे बिठाने की छूट होगी। जिले के भीतर चलेंगी बसें
जिले के भीतर कम दूरी की बसें चलेंगी और इनमें सख्ती से नियमों का पालन करना होगा। बस में जितनी सीटें उतनी ही सवारी होगी। सभी लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा बस में सवार होते समय सभी यात्रियों को हैंड सैनिटाइजर देना होगा। नाई की दुकानों से रेस्त्रां तक खुलेंगी
नाई की दुकानें कुछ शर्तों के साथ शनिवार और रविवार को खुल पाएंगी, दुकान में एक बार में दो से अधिक लोग कतार में नहीं होंगे और एसी चलाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, कॉस्मेटिक और ब्यूटी थेरेपी सेवा पर रोक जारी रहेगी। शाम 7 बजे तक लोग रेस्त्रां में बैठकर खाना खा सकते हैं तो 8 बजे रात तक घर के लिए पैक करा सकते हैं। यहां होगा कामकाज
खेती किसानी से संबंधित सभी काम लोग कर सकते हैं। आंगनवाड़ी केंद्रों में कामकाज शुरू हो जाएगा और लाभार्थियों को उनके घर जाकर पौष्टिक आहार दिया जाएगा। मनरेगा के तहत काम चलेगा। सड़क निर्माण, भवन निर्माण और छोटे उद्योगों में भी कामकाज शुरू हो जाएगा। इन पर जारी रहेगा प्रतिबंध
ट्रेन सेवा पर रोक जारी रहेगी। सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। सभी सिनेमाघर, मॉल्स, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, वार आदि बंद रहेंगे। सभी राजनीतिक, खेल, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक जारी रहेगी। शादी और अंतिम संस्कार के अलावा किसी और मकसद से 20 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो पाएंगे।
🕔 एजेंसी

20-04-2020-लॉकडाउन 2.0 के दौरान आज से केरल में 20 से 24 अप्रैल के बीच चरणबद्ध तरीके से जिलों में सम-विषम के तहत वाहनों की आवाजाही को छूट होगी और राज्य सरकार ने रेस्तरां खोलने को भी मंजूरी...

Read Full Article
बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर कर रहे कारोबार

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर कर रहे कारोबार421

👤20-04-2020-
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज शेयर बाजार में रौनक है। बॉम्बे स्टॉक का एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स  467.47 अंकों की उछाल के साथ  32,056.19  के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 123.45 अंक ऊपर खुला। आज मीडिया, एफएमसीजी और फार्मा के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो, मेटल, आईटी, रियल्टी और पीएसयू बैंक शामिल हैं। प्रीओपनिंग में सोमवार सुबह 9:12 मिनट पर सेंसेक्स 467 अंकों की उछाल के साथ 32056 के स्तर पर था। शुक्रवार को सेंसेक्स 31,588.72 के स्तर पर बंद हुआ था।\r\n9:30 बजे: 30 शेयरों वाले बीएसई के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स के 12 शेयर हरे निशान तो 18 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। एचडीएफसी बैंक के तिमाही नतीजों का असर उसके शेयरों पर भी दिख रहा है। एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 5 फीसद का उछाल है। वहीं निफ्टी की बात करें तो 56 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी 9323 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।\r\n
मार्च तिमाही में 15.4 प्रतिशत बढ़ा एचडीएफसी बैंक का मुनाफा\r\nसोमवार को एचडीएफसी बैंक पर सबकी निगाह है। बैंक ने सप्ताहांत वित्तीय परिणाम की घोषणा कर दी है। शनिवार को घोषित परिणाम के अनुसार निजी क्षेत्र के इस बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 15.4 प्रतिशत बढ़कर 7,280.22 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, बैंक पर वित्त वर्ष के अंत में कोरोना वायरस संकट का भी असर दिखा है।   जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, \'\'कंपनियों के तिमाही परिणाम से बहुत उम्मीद नहीं है। निराशा का भाव शेयर कीमतों पर देखा जा रहा है। व्यापार परिदृश्य और आने वाले समय में तिमाही परिणाम को लेकर प्रबंधन की बातों पर बाजार की नजर होगी।\r\nकोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हजार के पार\r\nकोरोना वायरस के मामले देश में बढ़कर 17 हजार के पार पहुंच गए हैं। इसके अलावा तकरीबन साढ़े पांच सौ लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह जारी किए ताजा आंकड़ों में इसकी जानकारी दी। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1553 नए मामले सामने आ चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17,265 हो गई है। 543 लोगों की वायरस के संक्रमण के चलते जान गई है। इससे पहले रविवार शाम को जारी किए गए पिछले आंकड़े में कोरोना मरीजों की संख्या 16116 थी। इसके अलावा 519 की मौत हुई थी
🕔 एजेंसी

20-04-2020-
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज शेयर बाजार में रौनक है। बॉम्बे स्टॉक का एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स  467.47 अंकों की उछाल के साथ  32,056.19  के स्तर पर...

Read Full Article
यूपी में बंद पड़ी 3000 से अधिक बड़ी परियोजनाएं अब जल्द शुरू होंगी

यूपी में बंद पड़ी 3000 से अधिक बड़ी परियोजनाएं अब जल्द शुरू होंगी168

👤20-04-2020-
शहरी सुविधाओं को बेहतर करने वाली 3000 से अधिक बड़ी परियोजनाओं को जल्द शुरू करने की तैयारी है। जल निगम ने इन परियोजनाओं को पुन: शुरू कराने की दिशा में काम तेज कर दिया है। वह लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए इन परियोजनाओं को शुरू कराएगा, जिससे एक महीने से रुकी परियोजनाओं में तेजी आ सके।जल निगम शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं देने का काम कराता है। इसमें सीवर से लेकर पाइप पेयजल आपूर्ति के काम शामिल हैं। जल निगम मौजूदा समय अटल मिशन फॉर रेजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफारमेशन (अमृत), नमामि गंगे, ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप पेयजल परियोजनाओं का काम करा रहा है। इसके अलावा जल निगम की निर्माण कार्यदायी संस्था निर्माण एवं अभिकल्प (सीएंडडीएस) काम कर रहा है। कोरोना के महामारी घोषित होने के बाद लॉकडाउन के चलते सभी परियोजनाओं के काम रोक दिए गए।जल निगम प्रबंधन 20 अप्रैल के बाद बंद पड़ी न परियोजनाओं को शुरू कराने की तैयारी में जुटा हुआ है। वह चाहता है कि इन परियोजनाओं को शुरू करा दिया जाए। जल निगम के पास अधिकतर परियोजनाएं केंद्र सरकार की हैं। इसीलिए वह चाहता है कि परियोजना पूरी कराते हुए इसकी जानकारी शासन के माध्यम से केंद्र को दी जा सके।

रुकी परियोजनाओं के नाम
- अमृत                 172
- ग्रामीण पेयजल       2000
- नमामि गंगे            21
- सीएंडडीएस          1200

बंद पड़ी परियोजनाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए शुरू कराने की तैयारी है, जिससे इन्हें पूरा किया जा सके। जल निगम मुख्यमंत्री के निर्देशों के आधार पर इन परियोजनाओं को को पूरा कराएगा। विकास गोठलवाल, प्रबंध निदेशक जल निगम
🕔tanveer ahmad

20-04-2020-
शहरी सुविधाओं को बेहतर करने वाली 3000 से अधिक बड़ी परियोजनाओं को जल्द शुरू करने की तैयारी है। जल निगम ने इन परियोजनाओं को पुन: शुरू कराने की दिशा में काम तेज कर दिया है। वह...

Read Full Article
 अयोध्या में की सभी सीमाएं सील,गोंडा में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने लिया निर्णय

अयोध्या में की सभी सीमाएं सील,गोंडा में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने लिया निर्णय479

👤19-04-2020-
अयोध्या ।  रामनगरी में सभी सीमाएं सील , गोंडा में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने लिया निर्णय , लॉक डाउन के दौरान जिलाधिकारी की अनुमति पास के बिना प्रवेश पर रोक , सीमाओं से ही लोगो को किया जा रहा वापस , मरीजो को ही राहत , जिले के सभी चौकियों पर हो रही चेकिंग , बिना वजह घूम रहे लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर की जा रही कार्यवाही ।

🕔(अयाज़ अहमद/ब्यूरो प्रमुख अयोध्या)

19-04-2020-
अयोध्या ।  रामनगरी में सभी सीमाएं सील , गोंडा में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने लिया निर्णय , लॉक डाउन के दौरान जिलाधिकारी की अनुमति पास के बिना प्रवेश...

Read Full Article
कोरोना पीड़ितों की मदद हेतु आगे आया मंदिर ट्रस्ट, मुख्यमंत्री कोष में किया एक लाख रुपयों का दान

कोरोना पीड़ितों की मदद हेतु आगे आया मंदिर ट्रस्ट, मुख्यमंत्री कोष में किया एक लाख रुपयों का दान881

👤19-04-2020-
लखनऊ। कोरोना की विभीषिका में पीड़ितों की मदद हेतु लखनऊ के हिन्द नगर वार्ड स्थित \'नीलांजन शनि मन्दिर ट्रस्ट\' आगे आया। इस मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष इं0 लालमोहन शर्मा हैं। मन्दिर के ट्रस्ट ने एक लाख रुपयों का मदद सम्बन्धी चेक संख्या-085184 हिन्द नगर वार्ड के पार्षद सौरभ सिंह \'मोनू\' की उपस्थिति में मोहनलालगंज लोकसभा सांसद श्री कौशल किशोर को हस्तगत कराया गया, जो कि \'मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष\' के पक्ष में देय है। उक्त अवसर पर सांसद एवं पार्षद के साथ सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी भी मौजूद थे। साथ ही समाज सेवियों के रूप में प्रशांत श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, ज्ञानेश पाण्डेय भी मौजूद थे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

19-04-2020-
लखनऊ। कोरोना की विभीषिका में पीड़ितों की मदद हेतु लखनऊ के हिन्द नगर वार्ड स्थित \'नीलांजन शनि मन्दिर ट्रस्ट\' आगे आया। इस मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष इं0 लालमोहन शर्मा हैं। मन्दिर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article