Back to homepage

Latest News

लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर किराना दुकान संचालक पर हुई 188 की कार्यवाही

लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर किराना दुकान संचालक पर हुई 188 की कार्यवाही 373

👤09-05-2020-
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के कुरई थाना अंतर्गत लाॅकडाउन का उल्लंघन कर देर रात्रि किराना दुकान का संचालन करते पाये जाने पर राजस्व व पुलिस के संयुक्त अमले ने कार्यवाही की है।  कुरई तहसीलदार लालवानी ने जानकारी दी कि शुक्रवार को देर रात्रि बारापत्थर कुरई में खंडेलवाल किराना एव जनरल स्टोर्स का संचालन किया जा रहा था।  जिस पर राजस्व व पुलिस के अमले ने किराना दुकान के संचालक पर कार्यवाही करते हुए भादवि की धारा 188 के तहत कार्यवाही की है। 

🕔 एजेंसी

09-05-2020-
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के कुरई थाना अंतर्गत लाॅकडाउन का उल्लंघन कर देर रात्रि किराना दुकान का संचालन करते पाये जाने पर राजस्व व पुलिस के संयुक्त अमले ने कार्यवाही...

Read Full Article
अज्ञात लाश मिली, जांच जारी

अज्ञात लाश मिली, जांच जारी 952

👤09-05-2020-
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के थाना बरघाट अंतर्गत आने वाले ग्राम चिमनाखारी में शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। बरघाट थाना प्रभारी के.एस. मरावी ने जानकारी दी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चिमनाखारी में एक अज्ञात लाश की सूचना मिली थी जिस पर बरघाट पुलिस अमला घटना स्थल पहुंचकर जांच कर रहा है। अभी लाश की शिनाख्त नही हो पाई है। 

🕔 एजेंसी

09-05-2020-
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के थाना बरघाट अंतर्गत आने वाले ग्राम चिमनाखारी में शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। बरघाट थाना प्रभारी के.एस. मरावी ने जानकारी...

Read Full Article
  फेसबुक आईडी हैक कर रिश्तेदार से 15 हजार की ठगी

फेसबुक आईडी हैक कर रिश्तेदार से 15 हजार की ठगी571

👤09-05-2020-
जोधपुर। जिले के ओसियां तहसील स्थित एकलखोरी में रहने वाले एक युवक की फेसबुक आईडी किसी बदमाश ने हैक कर दी। फिर उसके चचेरे भाई को फोन कर रुपये की जरूरत बताई और ऑन लाइन 15 हजार की ठगी कर ली। पुलिस ने शुक्रवार रात को ओसियां थाने में इसकी रिपोर्ट दी। शनिवार को ओसियां पुलिस ने बताया कि एकलखोरी निवासी भागचंद पुत्र हरभुजराज विश्रोई ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह फेसबुक आईडी चलाता है। शुक्रवार को उसकी फेसबुक आईडी किसी बदमाश ने हैक कर डाली। फिर उसके चचेरे भाई को किसी जीतपाल सिंह ने फोन किया और रुपयों की जरूरत बताई। बाद में बातों में उलझा कर खाते से 15 हजार रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने इस संबंध में धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है। 

🕔 एजेंसी

09-05-2020-
जोधपुर। जिले के ओसियां तहसील स्थित एकलखोरी में रहने वाले एक युवक की फेसबुक आईडी किसी बदमाश ने हैक कर दी। फिर उसके चचेरे भाई को फोन कर रुपये की जरूरत बताई और ऑन लाइन 15 हजार...

Read Full Article
पुलिस ने गौकशी के लिए ले जा रहे 66 गौवंश मुक्त कराकर चार को गिरफ्तार किया

पुलिस ने गौकशी के लिए ले जा रहे 66 गौवंश मुक्त कराकर चार को गिरफ्तार किया 721

👤09-05-2020-
भरतपुर । भरतपुर जिले के डीग उपखण्ड की खोह थाना पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी कर गौकशी के लिए ले  जा रहे 66 गौवंश को आधा दर्जन वाहनों से मुक्त कराकर चार जनों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपितों से 60 लीटर हथकढ़ शराब भी बरामद की गई है।
थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर बताया कि शनिवार सुबह  मुखबिर की सूचना पर उन्होंने मय जाब्ता पुलिस के दो दलों और त्वरित जवाबी दल (क्यूआरटी) साथ के  नगला महरानिया के पास नाकाबंदी कर गोवंश भर कर गौकशी के लिए ले जाए जा रहे आधा दर्जन वाहनों को रोका तो उक्त वाहनों में सवार गौतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की तो उक्त वाहनों में सवार कुछ बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकले।
पुलिस ने घेराबंदी कर पांच टाटा 407 और एक आइशर केंट्रा को जब्त कर उनसे 66 गौवंश को मुक्त करा कर गौशाला भिजवाया है। उक्त वाहनों से 60 लीटर हथकढ़ शराब जब्त कर चार गौतस्करों आरिफ पुत्र शहीद मेव निवासी उटावड़ थाना हथीन हरियाणा,हसीन पुत्र दाऊद मेव निवासी जमालगढ़ थाना पुनहाना हरियाणा, लुकमान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी जमाल गढ़ और तालीम पुत्र सलीम मेव निवासी टाई थाना नूह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
🕔 एजेंसी

09-05-2020-
भरतपुर । भरतपुर जिले के डीग उपखण्ड की खोह थाना पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी कर गौकशी के लिए ले  जा रहे 66 गौवंश को आधा दर्जन वाहनों से मुक्त कराकर चार जनों को गिरफ्तार किया...

Read Full Article
गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम, लॉकडाउन में 11 मई से सस्‍ता सोना खरीदने का मौका

गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम, लॉकडाउन में 11 मई से सस्‍ता सोना खरीदने का मौका 834

👤09-05-2020-
नई दिल्‍ली। कोविड-19 की महामारी और देशव्‍यापी लॉकडाउन के बीच सरकार सस्‍ते में सोना खरीदने का अवसर दे रही है। केंद्र सरकार की ओर से वित वर्ष 2020-21 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्‍ड की दूसरी सीरीज सोमवार से ओपन हो रही है। यदि आप सोना खरीदने का सोच रहें हैं, तो इस सीरिज में आप सोना को सस्‍ते में खरीद सकते हैं। भारत सरकार की यह स्‍कीम 11 मई से लेकर 15 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी। 
सॉवरेन गोल्ड बॉन्‍ड में सबसक्रिप्शन के बाद निवेशकों को बांड जारी किए जाएंगे। इस स्कीम में निवेशक, निवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के इस चरण के लिए भाव 4,590 प्रति ग्राम तय की गई है, जबकि पहले चरण के लिए इश्यू भाव 4,639 रुपये प्रति ग्राम था। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का पहला इश्यू 20 अप्रैल से 24 अप्रैल 2020 तक खुला था। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने वाला एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है, जबकि न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं। इसके साथ ही स्कीम के तहत निवेश पर 2.5 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा। आरबीआई के एक बयान के मुताबिक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की इश्यू प्राइस 4,590 प्रति ग्राम तय किया गया है। बॉन्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन और भुगतान पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी। इस छूट के साथ इस बॉन्ड का इश्यू प्राइस 4,540 रुपये प्रति ग्राम होगा। इस स्कीम के अंतगर्त सबसे छोटा बॉन्ड 1 ग्राम के सोने के बराबर होगा। उल्‍लेखनीय है कि कोई भी व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 4 किलो ग्राम सोने का बॉन्‍ड खरीद सकता है, जबकि कोई ट्रस्ट और संगठन के लिए 20 किलो ग्राम सोने का बॉन्‍ड खरीद सकता है। इस योजना की परिपक्वता अवधि 8 साल है. लेकिन यदि कोई समय से पहले बॉन्ड बेचना चाहता है तो उसे पांच साल का इंतजार करना होगा। इस योजना की शुरुआत नवंबर 2015 में हुई थी। सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड की बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, चुने गए पोस्ट ऑफिस, एनएसई और बीएसई के जरिए बिक्री होती है। रिजर्व बैंक के अनुसार , अप्रैल सीरीज बॉन्‍ड को 17.73 लाख यूनिट के लिए करीब 822 करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन मिला था, जो कि अक्टूबर 2016 के बाद का सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन था।   
🕔 एजेंसी

09-05-2020-
नई दिल्‍ली। कोविड-19 की महामारी और देशव्‍यापी लॉकडाउन के बीच सरकार सस्‍ते में सोना खरीदने का अवसर दे रही है। केंद्र सरकार की ओर से वित वर्ष 2020-21 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्‍ड की...

Read Full Article
सचिन ने 4000 लोगों की सहायता के लिए गैर-लाभकारी संगठन को दिया दान

सचिन ने 4000 लोगों की सहायता के लिए गैर-लाभकारी संगठन को दिया दान83

👤09-05-2020-
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित 4000 लोगों की सहायता के लिए मुंबई स्थित गैर-लाभकारी संगठन को दान दिया है।  सचिन ने जिस संगठन को दान दिया है, उसने ट्विटर पर सचिन का शुक्रिया अदा किया। हाई फाइव यूथ फाउंडेशन ने ट्विटर पर लिखा, \'धन्यवाद सचिन, एक बार फिर साबित हो रहा है कि खेल करुणा को प्रोत्साहित करता है! हमारे कोविड-19 फंड में आपने जो दान दिया है, उससे हमें 4000 कमजोर लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने में मदद मिलेगी। जिनमें @mybmontchools के बच्चे भी शामिल हैं। हमारे उभरते खिलाड़ी आपको धन्यवाद देते हैं, लिटिल मास्टर!\" 
सचिन ने भी संगठन को सराहनीय काम के लिए शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, \"दैनिक वेतन भोगी परिवारों के समर्थन में आपके प्रयासों के लिए टीम को शुभकामनाएं।\"
 बता दें कि इससे पहले सचिन ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में से प्रत्येक को 25 लाख रुपये का दान दिया था।
 उल्लेखनीय है कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3320 नए मामले सामने आए हैं और 95 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 59,662 हो गई है, जिनमें 39,834 सक्रिय हैं, 17,847 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1981 लोगों की मौत हो चुकी है। 
🕔 एजेंसी

09-05-2020-
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित 4000 लोगों की सहायता के लिए मुंबई स्थित गैर-लाभकारी संगठन...

Read Full Article
बार्सिलोना महिला टीम ने जीता लीगा इबेद्रोला का खिताब

बार्सिलोना महिला टीम ने जीता लीगा इबेद्रोला का खिताब999

👤09-05-2020-
मेड्रिड। बार्सिलोना फुटबॉल क्लब की महिला टीम ने लीगा इबेद्रोला का खिताब जीत लिया है। स्पेन फुटबाल महासंघ की कार्यकारी समिति ने कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी गैर पेशेवर प्रतिस्पर्धाओं को खत्म किए जाने पर सहमति जताने के बाद बार्सिलोना महिला टीम को लीग का विजेता घोषित किया है। लीग में अभी नौ राउंड और खेले जाने बाकी थे। 
 एफसी बार्सिलोना महिला टीम अभी भी अंकतालिका में शीर्ष पर है और उसके दूसरे नंबर पर काबिज एटलेटिको मेड्रिड से नौ अंक ज्यादा है। एफसी बार्सिलोना की टीम पिछले 21 मैचों से अपराजित चल रही थी और इसलिए शीर्ष पर रहने के कारण भी उसे खिताब का हकदार माना गया। 
 बार्सिलोना एफसी ने एक बयान में कहा, बार्सा 2019-20 सीजन की लीग की चैंपियन घोषित की गई है। यह फैसला स्पेन फुटबाल महासंघ की कार्यकारी समिति ने कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी गैर पेशेवर प्रतिस्पधार्ओं को खत्म किए जाने पर सहमति जताने के बाद यह फैसला लिया गया है। बार्सिलोन की टीम को सेविल्ला के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना था। 
 उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में 37 लाख, 58 हजार, 718 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 2,62,238 लोगों की मौत हो गई है। 11,82,075 लोग ठीक हो गए हैं। यूरोप में सबसे ज्यादा मामला सामने आया है। यहां अभी तक 15,07,215 मामले सामने आ गए हैं। 1,45,847 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एशिया में 2,60,604 मामले सामने आए हैं और 9,808 लोगों की मौत हो गई है। 
🕔 एजेंसी

09-05-2020-
मेड्रिड। बार्सिलोना फुटबॉल क्लब की महिला टीम ने लीगा इबेद्रोला का खिताब जीत लिया है। स्पेन फुटबाल महासंघ की कार्यकारी समिति ने कोरोना वायरस महामारी के कारण सभी गैर पेशेवर...

Read Full Article
कोरोना आपदा: मार से कराह रहा सिनेमा उद्योग

कोरोना आपदा: मार से कराह रहा सिनेमा उद्योग402

👤09-05-2020-
मेरठ। कोरोना महामारी के संक्रमण से सिनेमा उद्योग भी पूरी तरह से चैपट हो गया है। लाॅकडाउन खुलने के बाद भी सिनेमा उद्योग को सबसे अंत में चलने की अनुमति मिलेगी। इसके बाद भी उसे पटरी पर आने में लंबा समय लग जाएगा। 
लाॅकडाउन घोषित होने से पहले ही माॅल्स, सिनेमा हाॅल्स, स्कूल-काॅलेजों को सबसे पहले बंद कर दिया गया था। कोरोना की मार से सिनेमा उद्योग पूरी तरह से चैपट हो गया है। सिनेमा हाॅल संचालकों का साफ कहना है कि लाॅकडाउन खुलने के बाद भी उन्हें सबसे आखिर में काम करने की अनुमति मिलेगी। इसके बाद भी इस उद्योग को चमकने में समय लगेगा। सिनेमा हाॅल खुलने के बाद नई फिल्मों की कमी का संकट भी खड़ा होगा। लाॅकडाउन के चलते अधूरी रह गई फिल्मों को पूरा करने में समय लगेगा। इसके बाद उनको रिलीज करने में भी समय लग जाएगा। 
समस्याओं से जूझ रहा सिनेमा उद्योग
मेरठ सिनेमा प्रदर्शक संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता नटराज का कहना है कि सिंगल स्क्रीन सिनेमा हाॅल तो पहले से ही समस्याओं से जूझ रहे हैं। अब कोरोना के कारण पूरा सिनेमा उद्योग सिसकने को मजबूर है। बिना चले ही सिनेमा हाॅल पर बिजली का बिल, सीवर टैक्स लग रहा है। कर्मचारियों का वेतन देने में सिनेमा हाॅल संचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिनेमा हाॅल का रखरखाव खर्च बढ़ रहा है। वह शासन से सिनेमा हाॅल संचालकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग कर रहे हैं। लाॅकडाउन रहने तक सिनेमा हाॅल्स के बिजली कनेक्शन सरेंडर करने का नियम लागू होना चाहिए। लाॅकडाउन खुलने के बाद भी सिनेमा उद्योग की समस्याओं का समाधान नहीं होगा। कई शर्तों के साथ खुलने के कारण सिनेमा उद्योग लगातार परेशानी में रहेंगे। लोग भी आसानी से सिनेमा देखने के लिए नहीं आएंगे।
पुरानी फिल्मों से करेंगे शुरूआत
सिंगल स्क्रीन सिनेमा के बाद मल्टीप्लेक्स का दौर चल रहा है। मेरठ में दिल्ली और मुंबई के आधार पर ही सिनेमा उद्योग चलता है। ऐसे में कोरोना के बाद हालात सामान्य होने में वक्त लगेगा। शुरूआत में बड़े बजट की नई फिल्मों के रिलीज होने में समय लगेगा। पहले छोटे बजट की फिल्में रिलीज होंगी। लाॅकडाउन खुलने के बाद सिनेमा हाॅल पुरानी व छोटे बजट की फिल्मों को दिखाना शुरू करेंगे। 
सुरक्षा मानकों को पूरा करने में आएंगी परेशानी
लाॅकडाउन के बाद सिनेमा हाॅल में सुरक्षा के पूरे मानक रखने होंगे। मिलांज सिनेमा के मोदीपुरम के मैनेजर मोहित का कहना है कि लाॅकडाउन के बाद दर्शकों के बीच शारीरिक दूरी बनाने, सेनेटाइज करने, स्कैनिंग, मास्क, ग्लब्स आदि का ख्यान रखना पड़ेगा। दर्शक दीर्घा में भी दूरी रखकर लोगों को बैठाया जाएगा। सिनेमा उद्योग भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखकर विचार कर रहा है।
मेरठ में खुल चुके हैं कई मल्टीप्लेक्स
मेरठ में सिंगल स्क्रीन सिनेमा एक-एक करके बंद होते जा रहे हैं। अभी भी मेरठ में खुद को अपडेट करके हापुड़ अड्डा स्थित नंदन सिनेमा खूब दर्शक बटोर रहा है। जबकि अप्सरा जैसे सिनेमा हाॅल भी चल रहे हैं। मल्टीप्लेक्स में मेरठ में वेब सिनेमा शाॅप्रिक्स माॅल, मिलांज सिनेमा, पीवीएस स्थित आईनाॅक्स, कार्निवाल सिनेमा आदि चल रहे हैं।
🕔 एजेंसी

09-05-2020-
मेरठ। कोरोना महामारी के संक्रमण से सिनेमा उद्योग भी पूरी तरह से चैपट हो गया है। लाॅकडाउन खुलने के बाद भी सिनेमा उद्योग को सबसे अंत में चलने की अनुमति मिलेगी। इसके बाद भी...

Read Full Article
लॉकडाउन में FD में जमकर पैसा डाल रहे लोग, Paytm Payments Bank ने 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा किया पार

लॉकडाउन में FD में जमकर पैसा डाल रहे लोग, Paytm Payments Bank ने 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा किया पार76

👤08-05-2020-
नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा है कि लॉकडाउन के दौरान उसने फिक्स्ड डिपॉजिट में (FD) में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। अपने पार्टनर इंडसइंड बैंक की साझेदारी के साथ उसके एफडी अकाउंट्स की राशि 600 करोड़ को पार कर गई है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने कहा कि वह अपने पार्टनर बैंक के साथ ग्राहकों से एफडी अकाउंट की पेशकश करता है, जहां ग्राहक सात फीसद तक सालाना ब्याज कमा सकते हैं। पीपीबीएल ने इस ब्याज दर को इंडस्ट्री की सबसे अधिक ब्याज दरों में से एक बताया है। पीपीबीएल  ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान दूसरे एसेट्स में भारी उतार-चढ़ाव के चलते उसके एफडी अकाउंट्स में यह ग्रोथ हुई है। बैंक ने कहा कि लॉकडाउन में भारी संख्या में पीपीबी खाताधारक अपनी बचत को फिक्स्ड डिपॉजिट में रख रहे है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने एक बयान में बताया है कि उसके बचत खातों की धनराशि 1,000 करोड़ रुपये को पार कर गई है। पीपीबीएल के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश कुमार गुप्ता ने एक बयान में कहा, \'हम मानते हैं कि वैल्थ मैनजमेंट प्रोडक्ट्स सभी के लिए उपलब्ध होने चाहिए। भले ही उनके धन की मात्रा कितनी भी हो। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि लाखों बैंक खाताधारक फिक्स्ड डिपॉजिट के लाभ के फायदों को समझते हैं।\' गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के चलते बड़े स्तर पर औद्योगिक गतिविधियां बाधित हुई हैं। जिससे इक्विटी बाजारों में निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। बैंकों ने भी जमा पर ब्याज दरों को कम किया है। इस परिस्थिति में लोग फिक्स्ड डिपॉजिट की ओर आकर्षित हुए हैं।

🕔 एजेंसी

08-05-2020-
नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा है कि लॉकडाउन के दौरान उसने फिक्स्ड डिपॉजिट में (FD) में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की है। अपने पार्टनर इंडसइंड बैंक...

Read Full Article
इन्फ्रा सेक्टर के लिए जल्द हो सकती है पैकेज की घोषणा: गडकरी

इन्फ्रा सेक्टर के लिए जल्द हो सकती है पैकेज की घोषणा: गडकरी68

👤08-05-2020-
\r\nनई दिल्ली। सरकार बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए वित्तीय पैकेज पर काम कर रही है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गडकरी ने वित्त उद्योग विकास परिषद के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बातचीत के दौरान कहा, \'मुझे लगता है कि 2-4 दिन में पैकेज की घोषणा हो जाएगी। सरकार इसके लिए उच्चस्तर पर काम कर रही है।\' गडकरी से पूछा गया था कि क्या सरकार बुनियादी  ढांचा क्षेत्र को राहत के लिए वित्तीय पैकेज पर काम कर रही है। गडकरी ने इसके जवाब में कहा, \'ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए कि यह जल्द से जल्द आएगा।\' कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए विभिन्न सेक्टर से पैकेज की मांग हो रही है। बुनियादी ढांचा क्षेत्र के संगठन, उद्योगों के संगठन और MSME क्षेत्र के विशेषज्ञ अर्थव्यवस्था को इस स्थिति से उबारने के लिए तत्काल राहत पैकेज दिये जाने की मांग कर रहे हैं।इससे पहले सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव गिरिधर अरमाने ने कहा था कि भारत सरकार, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और आर्थिक मामलों का विभाग पहले ही एक पैकेज पर काम रहा है। यह पैकेज सिर्फ MSME क्षेत्र के लिए नहीं, बल्कि पूरे उद्योग के लिए होगा।\'
🕔 एजेंसी

08-05-2020-
\r\nनई दिल्ली। सरकार बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए वित्तीय पैकेज पर काम कर रही है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article