Back to homepage

Latest News

जयपुर में 48 नये संक्रमित, अब राजस्थान में 945 कोरोना मरीज

जयपुर में 48 नये संक्रमित, अब राजस्थान में 945 कोरोना मरीज 452

👤14-04-2020-
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 945 तक पहुंच गया है। प्रदेश में मंगलवार को जयपुर में 48 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राजधानी जयपुर के रामगंज में सबसे ज्यादा हालात खराब है। अल्पसंख्यक बहुल रामगंज में 370 से अधिक कोरोना संक्रमित हैं। जांच के दायरे के साथ ही यह आंकड़ा बढ़ रहा है। पूरे जयपुर में संक्रमितों की संख्या 418 तक पहुंच गई है। रामगंज इलाके को पुलिस ने कफ्र्यू लगाकर सील कर रखा है। जयपुर के बाद प्रदेश में कोरोना के लिहाज से जोधपुर, बांसवाड़ा, टोंक व कोटा सर्वाधिक संवेदनशील बने हुए हैं। इन शहरों में भी कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार तेजी से बढ़ रही है। 

चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार मंगलवार सवेरे 9 बजे तक जयपुर में 418, जोधपुर में 82, टोंक में 59, बांसवाड़ा में 59 व कोटा में 49 कोरोना रोगी है। इसके अलावा बीकानेर में 34, झुंझुनूं में 31, जैसलमेर में 29, भीलवाड़ा में 28, भरतपुर में 20, झालावाड़ में 15, चूरू में 14, दौसा में 11, अलवर में 7, नागौर में 6, अजमेर व डूंगरपुर में 5-5, उदयपुर में 4, करौली में 3, पाली, सीकर, हनुमानगढ़ व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा धौलपुर व बाड़मेर में 1-1 संक्रमित है। प्रदेश में अब तक 31 हजार 804 नमूनों में से 945 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 28 हजार 657 नमूनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 2 हजार 202 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
राजस्थान के कुल 945 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 889 राज्य के है। दो इटली के नागरिक और 54 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक है।
🕔 एजेंसी

14-04-2020-
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 945 तक पहुंच गया है। प्रदेश में मंगलवार को जयपुर में 48 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राजधानी जयपुर के रामगंज...

Read Full Article
कानपुर: हैलट अस्पताल में अब सेनिटाइज होकर पहुंचेगें मरीज, लगा सेनिटाइजर टनल

कानपुर: हैलट अस्पताल में अब सेनिटाइज होकर पहुंचेगें मरीज, लगा सेनिटाइजर टनल244

👤14-04-2020-
कानपुर। लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलट) में बने कोविड-19 हॉस्पिटल को देखते हुए यहां पर संक्रमण का खतरा अधिक है। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहता और अस्पताल के मुख्य गेट पर ही सेनिटाइजर टनल लगवा दी है। अब जो भी मरीज या आम लोग अस्पताल जाएंगे तो पहले इस मशीन से उन्हे गुजरना पड़ेगा। महज 10 सेकेंड में यह मशीन पूरे शरीर को सेनिटाइज कर देगी। इसके चालू होने से अस्पताल में एक तरफ जहां संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा तो वहीं लोगों में कोरोना को लेकर खौफ भी कम होगा। वैश्विक महामारी बना कोराना का खतरा कानपुर में लगातार बढ़ रहा है और यहां पर जिला अस्पताल और हैलट अस्पताल में कोविड-19 के वार्ड बनाये गये हैं। कानपुर का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसका 15 दिनों तक इलाज चला था। इसके बाद जनपद और 10 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये जिन्हे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। यही नहीं बराबर यहां पर कोरोना संदिग्ध मरीज पहुंच रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतना चाहता और अस्पताल के मुख्य गेट के पास सेनिटाइजर टनल मशीन लगवा दी। प्रमुख अधीक्षक आरके मौर्या ने बताया कि ऑटोमेटिक सेनिटाइजर टनल को चालू कर दिया गया है और अस्पताल में अब जो भी मरीज या अन्य लोग आएंगे तो उन्हे पहले इस मशीन से ही गुजरना होगा। बताया कि एक व्यक्ति को सेनिटाइज करने में 10 सेकेंड का समय लगेगा, यानी 10 सेकेंड में व्यक्ति का पूरा शरीर विसंक्रमित हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि स्वास्थ्यकर्मी हर रोज संक्रमित व संदिग्ध लोगों के संपर्क में आते हैं। इसे देखते हुए उन्हें सैनिटाइज किया जाना बेहद जरूरी है। प्रमुख अधीक्षक ने बताया कि लॉकडाउन में भी अस्पताल में इन दिनों करीब दो सौ से तीन सौ लोग प्रतिदिन आते हैं। \r\n \r\nचार लीटर सेनिटाइजर में तीन सौ लोग होंगे सेनिटाइज\r\nप्रमुख अधीक्षक ने बताया कि यहां पर संक्रमण का खतरा अधिक है और अस्पताल आने-जाने वालों को सेनिटाइज किया जाना बहुत जरूरी था। इसे देखते हुए ऑटोमाटिक सैनिटाइजर टनल लगवाया गया है। ये मशीन चार लीटर सैनिटाइजर में 300 लोगों को सैनिटाइज करेगी। वहीं सीएमओ डा. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि यहां के अलावा काशीराम अस्पताल और प्रमुख कार्यालयों में इस तरह की मशीन लगवायी जाएंगी। \r\n \r\nउर्सला में भी लगी मशीन\r\nकोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला अस्पताल उर्सला के मुख्य गेट के पास ऑटोमेटिक सेनिटाइजेशन मशीन लगवा दी गयी है। सीएमएस डा. शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि इस मशीन को सिग्मा कंपनी से लिया गया है, जिसकी कीमत एक लाख 60 हजार रुपये है। अस्पताल में अब जो भी मरीज या अन्य लोग आएंगे तो उन्हे पहले इस मशीन से ही गुजरना होगा। बताया कि एक व्यक्ति को सेनिटाइज करने में 10 सेकेंड का समय लगेगा, यानी 10 सेकेंड में व्यक्ति का पूरा शरीर विसंक्रमित हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि स्वास्थ्यकर्मी हर रोज संक्रमित व संदिग्ध लोगों के संपर्क में आते हैं। इसे देखते हुए उन्हें सैनिटाइज किया जाना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही शहर में फजलगंज स्थित रेलवे के इलेक्ट्रिक शेड में भी टनल लगा हुआ है। इस टनल को हालांकि रेलवे के इंजीनियरों ने खुद तैयार किया है। इसके बाद से रेलवे अब इस दिशा में प्रयास कर रहा है कि लॉकडाउन खुलने से पहले प्रमुख स्टेशनों पर भी ऐसे टनल लगाये जा सके और इसकी तैयारियां भी शुरु हो गयी हैं। इस प्रकार देखा जा रहा कि शहर में अब बराबर ऐसे टनल लग रहे हैं।
🕔tanveer ahmad

14-04-2020-
कानपुर। लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलट) में बने कोविड-19 हॉस्पिटल को देखते हुए यहां पर संक्रमण का खतरा अधिक है। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करना...

Read Full Article
कोरोना में मदद : सामाजिक योद्धाओं ने जरुरतमंदों को कराया भोजन

कोरोना में मदद : सामाजिक योद्धाओं ने जरुरतमंदों को कराया भोजन389

👤14-04-2020-
कानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में रोजाना कमाकर खाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी समस्याओं को देखते हुए शहरवासी सामाजिक योद्धा बनकर बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और उन्हे भोजन के साथ राशन भी उपलब्ध करा रहे हैं। इसी क्रम में रोजाना की भांति मंगलवार को सामाजिक योद्धाओं ने नवाबगंज में जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया।  कोरोना वायरस की महामारी से पूरे देश मे लॉक डाउन है। इस दौरान जरूरतमंदों की रोजी रोटी पूरी तरह प्रभावित जो गई है। जिसको लेकर सामाजिक संस्थाएं जरूरतमन्दों के लिए जगह-जगह राशन वितरण कर रही हैं। आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में भी विधायक अमिताभ वाजपेयी के निर्देशानुसार लॉकडाउन व्यवस्था की शुरुआत से ही हाजी जिया के साथियों द्वारा गरीबां को कच्चा राशन व लन्च पैकेट वितरित करने का अभियान अनवरत जारी हैं। इसी तरह समाजसेवी माज रहमान भी लॉकडाउन जारी होने के बाद से शहर में बराबर जरुरतमंदों को भोजन कराने के साथ ही राशन भी उपलब्ध करा रहे हैं। रोजाना की भांति मंगलवार को माज रहमान ने नवाबगंज क्षेत्र में वेज बिरयानी बांटकर गरीबों की मदद की। यह वही समाज सेवक माज़ रहमान है जिन्होंने लॉकडाउन शुरु होते ही कानपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में सबसे पहले लोगों को भोजन कराने का काम किया था। इनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें लगातार कई दिनों से खाना न मिलने के कारण एक युवक रो पड़ा था और उसे भोजन कराया गया था। 

🕔 एजेंसी

14-04-2020-
कानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में रोजाना कमाकर खाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी समस्याओं को देखते हुए शहरवासी सामाजिक...

Read Full Article
व्‍यापारियों ने लॉकडाउन बढ़ाने के निणर्य का किया समर्थन

व्‍यापारियों ने लॉकडाउन बढ़ाने के निणर्य का किया समर्थन499

👤14-04-2020-
नई दिल्‍ली। व्‍यापारियों के शीर्ष संगठन कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल  इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में लागू लॉकडाउन को जारी रखने के निर्णय को तार्किक और जरूरी बताते हुए पूरा समर्थन किया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। कैट ने प्रधानमंत्री को आश्वासन देते हुए कहा है कि देश का व्यापारी समुदाय हर परिस्थिति में देश के हरेक हिस्‍से में जरूरी सामानों की आपूर्ति में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होने देंगे, ताकि लॉकडाउन के चलते नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी हो। हालांकि, कैट ने कहा कि  देश में गत 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते लगभग 3.15 लाख करोड़ के व्यापार का नुकसान हुआ है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि देशभर में लगभग 7 करोड़ व्यापारी हैं, जिनमें से करीब 1.5 करोड़ व्यापारी जरूरी वस्तुओं का व्यापार करते  हैं। लेकिन उनमें से केवल 40 लाख व्यापारी देशभर में जरूरी सामानों की आपूर्ति श्रृंखला को जारी रखे हुए हैं। खंडेलवाल ने कहा कि इसकी वजह केंद्र सरकार के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के बावजूद राज्यों में अभी तक ट्रांसपोर्ट सुविधा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पाई है। कैट महामंत्री ने कहा कि लगभग 80 फीसदी कर्मचारी लॉकडाउन के कारण अपने गांव  चले गए हैं, जबकि केवल 20 फीसदी कर्मचारियों के साथ ही देशभर में व्‍यापारियों ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को जारी रखें हुए है।  खंडेलवाल ने देश के सभी राज्‍य सरकारों और केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि सभी राज्यों में व्यापारियों को कर्फ्यू पास सुविधापूर्वक मिले और पर्याप्त मात्रा में ट्रांसपोर्ट सुविधा आवश्यक सामानों की निर्बाध सप्लाई के लिए मुहैया कराई जाए ताकि लोगों के पास खाने-पीने के समान उपलब्‍ध कराया जा सके।   

🕔 एजेंसी

14-04-2020-
नई दिल्‍ली। व्‍यापारियों के शीर्ष संगठन कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल  इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में लागू लॉकडाउन को जारी रखने के निर्णय को...

Read Full Article
अंबेडकर जंयती के अवसर पर बंद रहा बाजार, 15 अप्रैल को होगा कारोबार 

अंबेडकर जंयती के अवसर पर बंद रहा बाजार, 15 अप्रैल को होगा कारोबार 261

👤14-04-2020-
नई दिल्‍ली। आबंडेकर जयंती के अवसर पर मंगलवार को शेयर बाजार बंद रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सेंचज (बीएसई) के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कोई कारोबार नहीं हुआ, जबकि कमोडिटी और फॉरेक्‍स बाजार में भी इस अवसर कामकाज नहीं हुआ। अब शेयर बाजार 15 अप्रैल, बुधवार को खुलेगा और कामकाज होगा।  \r\nएक्‍सपर्ट का मानना है कि 15 अप्रैल के शुरुआती कारोबार में सीपीआई के आंकड़ों पर निवेशकों का रिएक्शन देखने को मिलेगा। उनका कहना है कि शेयर बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव बना रहेगा। ट्रेडर्स को इस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी पोजिशन बनानी होगी। गौरतलब है कि सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन को सेंसेक्स 469.60 अंक गिरकर 30690.02 के स्‍तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में भी गिरावाट रहा और 118.05 अंक लुढ़कर 8993.85 के स्तर पर बंद हुआ। 
🕔 एजेंसी

14-04-2020-
नई दिल्‍ली। आबंडेकर जयंती के अवसर पर मंगलवार को शेयर बाजार बंद रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सेंचज (बीएसई) के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कोई कारोबार नहीं हुआ, जबकि कमोडिटी...

Read Full Article
प्रधानमंत्री की अपील पर केशरवानी समाज ने जरूरतमंदों में बांटा 'मोदी गमछा'

प्रधानमंत्री की अपील पर केशरवानी समाज ने जरूरतमंदों में बांटा 'मोदी गमछा'234

👤13-04-2020-
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लॉकडाउन में सोमवार को केशरवानी समाज के लोगों ने जरूरतमंदों में \'मोदी गमछा\' वितरित किया। शहर के चौक, बांसफाटक, मैदागिन में सुबह से पूर्वांह के बीच समाज के लोगों ने मोदी गमछा जरूरतमंदों को दिया। \'मोदी गमछा\' का क्रेज जरूरतमंदों के साथ सोशल मीडिया में भी देखा गया। अखिल भारतीय केशरवानी वैश्य युवक सभा के अध्यक्ष संदीप केशरी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए केन्द्र सरकार लॉकडाउन के साथ अनेक प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों वाराणसी के भाजपा नेताओं से बातचीत के दौरान जरूरतमंदों के साथ लोगों को मास्क के बजाय गमछा बांधने की सलाह दी थी। प्रधानमंत्री की सलाह पर वाराणसी के जरूरतमंद लोगों में मोदी गमछा समाज बांट रहा है। जिससे गरीब लोग कोरोना से जंग लड़ सकें। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के सम्मान में मोदी गमछा का वितरण गर्मी भर किया जायेगा।

🕔tanveer ahmad

13-04-2020-
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लॉकडाउन में सोमवार को केशरवानी समाज के लोगों ने जरूरतमंदों में \'मोदी गमछा\' वितरित किया। शहर के चौक, बांसफाटक, मैदागिन में...

Read Full Article
रायबरेली: हजारों लोगों का पेट भर रहे हैं मंदिर और गुरुद्वारे

रायबरेली: हजारों लोगों का पेट भर रहे हैं मंदिर और गुरुद्वारे 32

👤13-04-2020-
रायबरेली। कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन में गरीब और असहायों की मदद को मंदिर और गुरुद्वारे भी आगे आये हैं। अब यहां पूजा के लिए भीड़ तो नहीं लगती लेकिन सेवाभावी लोग रोज आकर भोजन बनाते हैं जिससे हजारों लोगो का पेट यहां से भरा जा रहा है।  शहर के प्रसिद्ध जगमोहनेश्वर मंदिर में करीब पंद्रह सौ लोगों को रोज भोजन खिलाया जा रहा है।लॉक डाउन के पहले दिन से ही इस मंदिर से जुड़े लोग रोजाना गरीबों का पेट भर रहे हैं। करीब पंद्रह सौ लोंगो को रोजाना भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। मंदिर में पसरे सन्नाटे के बीच यहां की रसोई में चहल पहल रहती है।  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्तगण खुद खाना तैयार करने में जुटे रहते हैं। बाद में तैयार भोजन पैकेटों को शहर के विभिन्न स्थानों में जरूरतमंदों तक भेजा जाता है। मंदिर से जुड़े प्रमुख समाजसेवी मंटू शुक्ला कहते हैं कि करीब दो दर्जन लोग इस सेवा में जुटे हैं और पूरे लॉक डाउन में इसे जारी रखा जाएगा। शहर के ही सिविल लाइन के जैन मंदिर सहित लालगंज महराजगंज और ऊँचाहार के मंन्दिरों से भी लोगों की मदद की जा रही है। मंदिर के अलावा गुरुद्वारों से भी हजारों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। शहर सहित ग्रामीण अंचलों में भी घूम-घूम कर गुरुद्वारों से जुड़े लोग जरूरतमंदों को भोजन करा रहे हैं। हंसा का पुरवा में ही रोजाना करीब पांच सौ लोगों को भोजन कराया जा रहा है। इस सेवा से जुड़े सरदार गोल्डी सिंह का कहना है कि उन सभी का प्रयास है कि कोई भी भूखा न रहने पाए। इसके लिए जो भी संभव होगा किया जायेगा। गरीबों को भोजन खिलाने के आलावा यहां से क्वारन्टीन सेन्टरों पर रह रहे प्रवासियों को भी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

🕔tanveer ahmad

13-04-2020-
रायबरेली। कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन में गरीब और असहायों की मदद को मंदिर और गुरुद्वारे भी आगे आये हैं। अब यहां पूजा के लिए भीड़ तो नहीं लगती लेकिन सेवाभावी लोग रोज आकर...

Read Full Article
लॉकडाउन : अम्बेडकर जयंती घर में मनाने की अपील

लॉकडाउन : अम्बेडकर जयंती घर में मनाने की अपील336

👤13-04-2020-
फतेहपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन के पालन की जिम्मेदारी जनता की है। जनता इस बात पर अब स्वप्रेरणा से सहयोग करने की पहल भी कर रही है। 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती में होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित करने की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती की अपील पर जिले की डॉ. भीमराव अम्बेडकर समिति ने सभी सामूहिक कार्यक्रम स्थगित कर अपने-अपने घर में ही दीप प्रज्वलित कर जयंती मनाने का निर्णय लिया है। जिले में संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर के मानने वालों से अपील की कि लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करते हुए घर पर जयंती मनाये। जिले के कलक्ट्रेट परिसर में अम्बेडकर पार्क में अम्बेडकर जयंती पर सभी कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं हैं। पूर्व वर्षों की भाँति होने वाले सामूहिक कार्यक्रम, रैली भ्रमण व प्रसाद वितरण कार्यक्रम स्थगित की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष जियालाल गौतम ने बताया कि देश में कोरोना आपदा के चलते उसके संक्रमण का खतरा बढ़ा हुआ है। जिसके रोकथाम के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार ने एक साथ लॉकडाउन घोषित कर उसके पालन की नागरिक से अपील की हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती ने सरकार के साथ हर सहयोग में अग्रणी भूमिका निभाते हुए अम्बेडकर समर्थकों व उनके मानने वालों से अपील करते हुए कहा कि पूर्व नियोजित सभी कार्यक्रम स्थगित किये जाते हैं और अपने-अपने घर में दीप प्रज्ज्वलित कर जयंती मनाने की बात कही है। जिसके अनुपालन में समिति के अध्यक्ष ने कहा कि घर में अम्बेडकर जयंती मनाते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में पुष्पांजलि कर घर में दीप जरूर जलाये। उनके नीतियों को मानने व आदर्शों पर चलने संकल्प लें। \r\n 
🕔 एजेंसी

13-04-2020-
फतेहपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन के पालन की जिम्मेदारी जनता की है। जनता इस बात पर अब स्वप्रेरणा से सहयोग करने की पहल भी कर रही...

Read Full Article
केजीएमयू में 740 नूमनों की जांच में 40 कोरोना पॉजिटिव

केजीएमयू में 740 नूमनों की जांच में 40 कोरोना पॉजिटिव952

👤13-04-2020-
लखनऊ। प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर बड़ा इजाफा हुआ। राज्य में हर दिन प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण और पैर पसारता नजर आ रहा है।  राजधानी में रविवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की लैब में लिए 740 सैंपल टेस्ट की जो रिपोर्ट सोमवार को सामने आई है, उसमें 40 केस पॉजिटिव पाये गये हैं। इसमें एक मरीज केजीएमयू, तीन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल अस्पताल) और 36 आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। खास बात है कि इनमें 12 वर्षीय बालिका से लेकर युवक-युवतियां और वृद्ध भी शामिल हैं।\r\nरिपोर्ट के मुताबिक केजीएमयू में 64 वर्षीय पुरुष टेस्टिंग में कोरोना पॉजिटिव मिला। वहीं 25 वर्षीय पुरुष, 18 वर्षीय युवती व 76 वर्षीय पुरुष सिविल अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं। 36 कोरोना पॉजिटिव आगरा में भर्ती हैं। इनमें 65 वर्षीय पुरुष, 31 वर्षीय पुरुष, 65 वर्षीय पुरुष, 31 वर्षीय पुरुष, 42 वर्षीय पुरुष, 35 वर्षीय महिला, 75 वर्षीय महिला, 80 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय पुरुष, 45 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय युवती, 36 वर्षीय पुरुष, 27 वर्षीय पुरुष, 30  वर्षीय महिला, 62 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय पुरुष, 24 वर्षीय महिला, 43 वर्षीय महिला, 55 वर्षीय महिला, 18 वर्षीय युवती, 17 वर्षीय युवती, 17 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय महिला, 28 वर्षीय पुरुष, 35 वर्षीय पुरुष, 26 वर्षीय पुरुष, 52 वर्षीय महिला, 23 वर्षीय युवती, 25 वर्षीय पुरुष, 55 वर्षीय पुरुष, 22 वर्षीय युवती, 23 वर्षीय युवक, 35 वर्षीय पुरुष, 12 वर्षीय बालिका, 37 वर्षीय महिला और 40 वर्षीय पुरुष है।\r\nइससे पहले प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में 45 पूरी तरह ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं। इनमें आगरा में 10, गाजियाबाद में 05, गौतमबुद्ध नगर में 12, लखनऊ में 05, कानपुर में 01, शामली में 01, पीलीभीत में 01, लखीमपुर में 01 और मेरठ में 09 मरीज हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण अब 41 जनपदों को प्रभावित कर चुका है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार विभिन्न प्रयोगशालाओं के जरिए ज्यादा से ज्यादा कोराना नमूनों की जांच पर काम कर रही है। हमारा लक्ष्य प्रतिदिन 2000 जांचों का है। प्रदेश में आइसोलेशन वार्ड में इस समय 576 मरीज हैं। वहीं मरीजों के करीबी सम्पर्क वाले 8084 लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही 931 वेंटिलेटर बेड हैं।
🕔tanveer ahmad

13-04-2020-
लखनऊ। प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर बड़ा इजाफा हुआ। राज्य में हर दिन प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण और...

Read Full Article
मुख्यमंत्री योगी ने बैसाखी की दी शुभकामनाएं 

मुख्यमंत्री योगी ने बैसाखी की दी शुभकामनाएं 211

👤13-04-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी देशवासियों को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया कि सुख, समृद्धि व उत्साह से पूरित महापर्व बैसाखी भारत की समृद्ध कृषक परम्परा और बहुआयामी संस्कृति का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व, समाज की उन्नति में कृषकों के योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक अवसर है। सुख, शांति और समृद्धि का संदेश देती बैसाखी की सभी देशवासियों को अनंत शुभकामनाएं। वहीं उन्होंने एक अन्य ट्वीट में जलियांवाला बाग में आज के दिन शहीद हुए लोगों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जलियांवाला बाग में आज के दिन शहीद हुए लोगों को भावपूर्ण नमन एवं श्रद्धांजलि। मां भारती के अमर सपूतों का बलिदान हम सभी भारतीयों के लिए अविस्मरणीय है और उनका साहस युगों युगों तक हम सभी को प्रेरित करता रहेगा।  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि किसानों की फसलें पक कर तैयार हैं। किसान उन्हें काट रहे हैं, प्रकृति एक नई ऊर्जा फैला रही हैं, अनेकता में एकता यही तो भारत है। उन्होंने कहा कि आस्था, उल्लास और खुशहाली से सराबोर किसानों व सभी देशवासियों को अनूठे पर्व बैसाखी की हार्दिक बधाई व मंगल कामनाएं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि स्मृति दिवस जलियांवाला बाग हत्या कांड पर शहीद हुए सभी क्रांतिकारियों को विनम्र श्रद्धांजलि। 

🕔tanveer ahmad

13-04-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी देशवासियों को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया कि सुख, समृद्धि व उत्साह से पूरित महापर्व बैसाखी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article