आतंकियों को धूल चटाने वाले कमांडो को बुरी तरह फंसाना चाहती थी पुलिस, हो जाती कई साल की जेल By tanveer ahmad2019-08-27

10336

27-08-2019-सीआरपीएफ कमांडो सतेंद्र चौधरी को जेल भेजने वाले मेडिकल थाने के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को आला अधिकारियों के निर्देश पर छुट्टी पर भेज दिया गया है। सस्पेंड होने के बावजूद घटनास्थल पर मौजूद रहे दरोगा सुनील कुमार को मेरठ से हटाकर दूसरे जिले में भेजा जाएगा। एसपी सिटी की जांच रिपोर्ट पर कुछ और पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरना तय है। मेडिकल क्षेत्र में शास्त्रीनगर के-ब्लॉक निवासी सतेंद्र चौधरी सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल हैं और जम्मू कश्मीर के बारामूला में तैनात हैं। बुधवार रात बाइक तेज चलाने को लेकर डिलीवरी ब्वॉय विवेक त्रिपाठी से उनका विवाद हुआ। सीआरपीएफ कमांडो को लूट, पुलिस से मारपीट और लाइसेंसी पिस्टल का दुरुपयोग करने के तीन केस दर्ज कर मेडिकल पुलिस ने जेल भेज दिया। शनिवार देर शाम जमानत के बाद वह जेल से बाहर आ गए। इस प्रकरण में मेडिकल थाने के दो सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह और सुनील कुमार की भूमिका जांच के दायरे में है। जितेंद्र सिंह ने ही कमांडो पर पुलिस से मारपीट-अभद्रता का मुकदमा कराया है। वह शास्त्रीनगर के-ब्लॉक चौकी इंचार्ज है, जबकि दरोगा सुनील कुमार सस्पेंड चल रहा है। बावजूद इसके वह फौजी से विवाद के वक्त घटनास्थल पर मौजूद था। सूत्रों ने बताया, पुलिस अधिकारियों ने दरोगा जितेंद्र सिंह को लंबी छुट्टी पर भेजते हुए दरोगा सुनील कुमार को गैर जनपद में ट्रांसफर करने की तैयारी कर ली है। पुलिस अब डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है। शनिवार देर शाम एएसपी स्तर के एक अधिकारी ने कमांडो के परिवार को फोन कर बैठकर बातचीत कर हल निकालने के लिए भी कहा है। उधर, रविवार को कमांडो सतेंद्र ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस बर्बरता बयां की।बताया कि पुलिस उनके घर में घुस आई। उनसे और परिजनों से मारपीट की। जिस लाइसेंसी पिस्टल से धमकाने का आरोप लगा है, वह पिस्टल पुलिस अलमारी से निकालकर ले गई थी। कमांडो का कहना है कि पुलिस उन्हें घर से थाने तक पीटते हुए ले गई। उन्हें 18 घंटे तक पानी भी नहीं दिया। मेडिकल जांच नहीं कराई। शरीर पर शराब बिखेरकर उन्हें शराबी दिखाने का प्रयास किया।मेडिकल कराने में पुलिस का खेलकोर्ट की फटकार कमांडो सतेंद्रका मेडिकल कराने में पुलिस ने बड़ा खेल किया है। मेडिकल रिपोर्ट पर सतेंद्र चौधरी का न अंगूठा और न ही हस्ताक्षर हैं। सतेंद्र का कहना है झूठी रिपोर्ट बनाकर कोर्ट में प्रस्तुत कर दी। सतेंद्र, उनके वकील ने कोर्ट को मेडिकल रिपोर्ट का सच बताया। सतेंद्र के मुताबिक, कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई और जेल भेजने से पूर्व मेडिकल कराने का आदेश दिया। सतेंद्र ने बताया कि जेल जाने से पहले हुए मेडिकल में शराब की पुष्टि नहीं हुई है, जबकि शरीर पर चोटों के निशान आए हैं। आरोप है कि पुलिसवालों की मारपीट से ये निशान आए हैं।दरोगा जितेंद्र पर हैं उगाही के भी आरोपरोगा जितेंद्र की स्थानीय लोगों ने 22 जुलाई को उगाही का आरोप लगाकर सांसद राजेंद्र अग्रवाल से शिकायत की थी। तब दरोगा जितेंद्र पीवीएस चौकी इंचार्ज थे। शिकायती पत्र में कहा गया है कि दरोगा ने फैंटम पर तैनात सिपाही के साथ मिलकर शराब पिलाने वाले ठेले वालों से प्रतिमाह पांच सौ रुपये बांध रखे हैं। जिस कारण पीवीएस के आसपास शराबियों का जमावड़ा रहता है। युवती-महिलाओं को यहां से आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। आरोप लगाने वालों में सागर पोसवाल, शम्भू, मोहित, कुंवरपाल, बाबू सिंह आदि रहे। सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल सतेंद्र चौधरी की मां संतोष देवी ने शनिवार देर शाम एसएसपी को तहरीर दी है। संतोष देवी के मुताबिक, उनके पड़ोस में ही दरोगा जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, सुनील कुमार, सिपाही सुमित और विवेक त्रिपाठी रहते हैं। आरोप है कि बुधवार शाम करीब सात बजे ये सभी शराब पीकर घर के बाहर खड़े थे। तभी पुत्रवधु मंजू और पौत्र देवांशु बाजार से आ रहे थे। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कमांडो की पत्नी पर अश्लील कमेंट किए। मंजू ने विरोध किया। संतोष देवी का कहना है कि उसी रात करीब 11.30 बजे पुलिसकर्मी उनके घर में घुस आए। परिवारवालों से मारपीट की। घर का सामान तोड़ दिया। पुलिसकर्मियों पर लाइसेंसी पिस्टल, जेवरात और 50 हजार रुपये लूटने का आरोप है। संतोष देवी का कहना है कि पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। उल्टा, उनके बेटे को झूठे आरोपों में जेल भेज दिया।-मेडिकल थाने के चार एसआई के साथ एक ही घर में रहता है जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय ’ डिलीवरी ब्वॉय ने लूट की सूचना देकर दोस्त दरोगा को बुलाया ’ एफआईआर कॉपी में पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय का पता गलत किया दर्ज-मुकदमों की विवेचना कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर कर रहे हैं। जबकि पुलिसकर्मियों पर लगे आरोपों की जांच मैं स्वयं कर रहा हूं। जल्द इस मामले में जांच पूरी कर ली जाएगी। -डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी मेरठ-तीन मुकदमे लगाकर कमांडो को भेजा था जेल ’ अब डैमेज कंट्रोल में जुटी मेरठ पुलिस ’ कुछ और पुलिस वालों पर भी गाज की आशंका

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article