बच्चा चोरी के शक में 2 महिलाओं सहित चार को भीड़ ने पीटा By tanveer ahmad2019-08-30

10354

30-08-2019-बच्चा चोरी के शक में भीड़ द्वारा मारपीट की घटनाएं थम नहीं रही हैं। गुरुवार को भी सहारनपुर, बुलंदशहर, हापुड़ और रामपुर में 2 महिलाओं सहित चार लोगों को भीड़ ने पीट डाला। वहीं रामपुर में पहले युवक के साथ हुई मारपीट में पिता की ओर से 14 लोग नामजद करते हुए लगभग सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।  सहारनपुर में महिला से मारपीट, 70 लोगों पर मुकदमासहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र में कमेला कालोनी में बच्चा चोर के शक में एक महिला के साथ मारपीट की गई। महिला भीख मांगने वाली बताई जा रही है। बाद में पुलिस ने महिला को भीड़ से बचाया। भीड़ में शामिल 70 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।  उधर, बेहट क्षेत्र के गांव दबकौरा में मां के पास सो रहे एक आठ वर्षीय बच्चे को युवक ने चोरी करने का प्रयास किया। इस दौरान महिला की युवक से बच्चे को लेकर हाथापाई भी हुई। चोर ने पास में चारपाई पर सो रही परिवार की अन्य महिलाओं के बच्चों को भी उठाने का प्रयास किया, तो महिलाओं ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की भीड़ को देखकर चोर भाग निकला। बुलंदशहर में भीड़ ने पुलिसकर्मियों को दौड़ाया, आठ पर मुकदमाबुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अंधेल में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने घूम रहे एक युवक को बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। सूचना पाकर पुलिसकर्मी  युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाने पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों ने युवक को नहीं छोड़ा और पुलिसकर्मियों को ही दौड़ा लिया। जिसके बाद भारी मात्रा में पुलिस बल गांव पहुंचा और युवक को छुड़ा आठ ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आठों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।हापुड़ में विक्षिप्त महिला के साथ मारपीट हापुड़ जनपद के कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड पर स्थित गाड़ी लुहार जाति की झुग्गियों में एक विक्षिप्त महिला घुस गई। बच्चा चोर होने के शक से महिलाओं और पुरुषों ने महिला की पिटाई की। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने विक्षिप्त को छुड़ाया।  रामपुर में बच्चा चोर समझकर मंदबुद्धि युवक को बेरहमी से पीटारामपुर के स्वार क्षेत्र के धनौरी गांव में  बच्चा चोर की आशंका में ग्रामीणों की भीड़ ने एक मंदबुद्धि युवक को बेरहमी से पीट दिया। घटना का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। उसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के पिता की ओर से 14 लोग नामजद करते हुए लगभग सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई गया है। पुलिस ने पांच लोग हिरासत में लिए हैं।   पुलिस ने किसी तरह घायल के बारे में जानकारी जुटाई। उसकी पहचान हसन अली (25 वर्ष) पुत्र नामे अली निवासी खेमपुर थाना अजीमनगर के तौर पर हुई।  14 नामजद समेत सौ लोगों पर मुकदमाक्षेत्र के धनौरी गांव में कथित बच्चा चोर की आशंका में मंदबुद्धि ग्रामीण की पिटाई के मामले में युवक के पिता की ओर से 14 नामजद और 70-80 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पांच हमलावर पुलिस की हिरासत में हैं। घटना का वीडियो वायरल होने से हमलावरों  की पहचान होने में सहायता मिली।  पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सात आरोपी गिरफ्तार कर लिए जिन्हें जेल भेज दिया गया। इनमें पूरन, विनय, सतीश, विक्की, महेश पाल, जय प्रकाश और शामिल हैं।आजमगढ़ में बच्चे के गोद में उठाते ही टूट पड़े लोगआजमगढ़ के राहुल नगर मड़या मोहल्ले में बुधवार की शाम लगभग चार बजे घूम रही एक महिला घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे को गोद में उठा लिया। बच्चे के रोने पर मोहल्ले के लोगों ने महिला को दौड़ा लिया। महिला घिरते ही ईंट-पत्थर उठा कर मारने लगी। इनते में लोगों ने महिला को धर दबोचा और बच्चे को छीन लिया। महिला की जम कर धुनाई कर दी। पुलिस ने महिला को पकड़ कर कोतवाली में बंद कर दिया। सीओ सिटी इलामारन जी ने बताया कि अब तक की पूछताछ में महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही है। झारखंड के गिरिडीगह में बच्चा चोरी के आरोप में युवक पिटापीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह में बच्चा चोरी के आरोप में गुरुवार को एक युवक को भीड़ ने जमकर पीटा। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी नीरज राय शराब के नशे में पांच वर्षीय बच्चे को कुरकुरे दिलाने के नाम पर माधोपुर से बाइक में बैठाकर हरलाडीह की ओर जा रहा था। बच्चे को बाइक से ले जाते देख ग्रामीणों ने पीछा किया। इस क्रम में आरोपी बाइक चालक अपना संतुलन खोकर गिर गया। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर धुनाई कर दी। बच्चा चोर का शोर, भीड़ का शिकार हो रहे बेकसूर- मेरठ जोन में अब तक कुल 26 प्रकरण सामने आए, 56 आरोपी गिरफ्तार
- आठ मामलों में मंदबुद्धि युवक-युवती और महिलाएं भीड़ के निशाने पर रहे

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article