चीफ इंजीनियर समेत आठ अभियंताओं के खिलाफ केस दर्ज By tanveer ahmad2019-08-30

10359

30-08-2019-ठेकेदार अवधेशचंद्र श्रीवास्तव को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता समेत आठ लोगों के खिलाफ गुरुवार को कैंट थाने में केस दर्ज हो गया है। इनमें बिजली विभाग का एक विजिलेंस इंस्पेक्टर भी है। मृत ठेकेदार की पत्नी की तहरीर पर यह कार्रवाई की गयी। अवधेश ने बुधवार को चीफ इंजीनियर के चेंबर में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी।पुलिस के अनुसार ठेकेदार की पत्नी प्रतिभा श्रीवास्तव की तहरीर पर पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर अंबिका सिंह, सहायक अभियंता आशुतोष सिंह, सहायक अभियंता आरपी दुबे, सहायक अभियंता एसडी मिश्रा, जूनियर इंजीनियर मनोज कुमार सिंह, जूनियर इंजीनियर यूएस पांडेय, एक अधिशासी अभियंता और बिजली विभाग के विजिलेंस इंस्पेक्टर दीपक श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होते समय कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के प्रतिनिधि समेत काफी संख्या में ठेकेदार भी कैंट थाने पर मौजूद रहे। कैंट पुलिस मनोज कुमार सिंह और आशुतोष सिंह से पूछताछ कर रही है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उन्हें बुलाकर पूछताछ की जाएगी और उनका बयान दर्ज होगा। जांच के दौरान जरूरत पड़ने पर धाराएं भी बढ़ाई जाएंगी। कराया जाएगा सीन रीक्रिएशन
एसएसपी आनंद कुलकर्णी के अनुसार मुख्य अभियंता अंबिका सिंह का कहना है कि ठेकेदार अवधेश चंद्र श्रीवास्तव कमरे में आए और अपना परिचय देकर खड़े-खड़े ही रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। बयान के अनुसार ठेकेदार व अंबिका सिंह के बीच की यह पहली मुलाकात थी और घटना से पहले दोनों के बीच कोई संवाद नहीं हुआ। वैसे कुछ लोगों ने कुछ मिनट के बाद गोली चलने की बात कही है। ऐसे में घटना का सीन रीक्रिएशन कराया जाएगा और इसके लिए लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला को पत्र लिखा जाएगा। सुसाइड नोट को भी  प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है।शासन की जांच कमेटी पहुंची
शासन की तीन सदस्यीय जांच कमेटी गुरुवार को यहां पहुंच गयी और जांच शुरू कर दी है। कमेटी के सदस्यों ने जहां अभियंताओं से बंद कमरे में बात। वहीं ठेकेदारों ने लखनऊ से आए प्रमुख अभियंता का सर्किट हाउस में घेराव किया। उन्होंने मृत साथी के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने के साथ बकाया बिल का भुगतान करने और दोषियों को जेल भेजने की मांग की। वरुणापुल स्थित दफ्तर में ठेकेदार ने गोली मारकर की थी आत्महत्या
नदेसर (वरुणापुल) के पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसर में स्थित चीफ इंजीनियर के चैंबर में ठेकेदार अवधेशचंद्र श्रीवास्तव ने बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। वह लंबे समय से बकाया भुगतान नहीं होने से परेशान थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से लाइसेंसी रिवाल्वर, .30 बोर का खोखा, मोबाइल के अलावा ठेकेदार की गाड़ी से छह पेज का सुसाइड नोट बरामद किया था। उसमें पीडब्ल्यूडी के कई अभियंताओं पर कमीशन मांगने और कमीशन न देने पर भुगतान लटकाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस सबसे पूछताछ कर रही है। संभवत: प्रदेश में अपने तरह की इस पहली घटना से प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मचा है। घटना का संज्ञान मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी लिया है और संबंधित दस्तावेज पीडब्ल्यूडी मुख्यालय तलब किया गया है। रात में ही आला अधिकारियों को लखनऊ से वाराणसी जांच के लिए भेजा गया है।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article