ट्वीटर पर ट्रोल से बैकफुट पर बलिया के डीएम, सिर झुकाकर मांगी माफी By tanveer ahmad2019-09-03

10385

03-09-2019-मिड डे मील में जातिगत भेदभाव की शिकायत की जांच के दौरान बसपा नेता की क्लास लगाने वाले बलिया के डीएम भवानी सिंह खंगारौत ट्वीटर पर ट्रोल होते ही बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने माफीनामा ट्वीट करते हुए बसपा प्रमुख मायावती अौर सीएम यूपी आफिस को भी टैग किया है। डीएम ने लिखा कि सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं में से कई आईना दिखाने वाली थीं। सही बात है कि समस्या प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति को प्रशासनिक अधिकारी से उचित सम्मान चाहिए, जो उस दिन नहीं मिला। यह मेरी गलती थी। किसी व्यक्ति की घड़ी, जूते या गाड़ी की बात करना भी बचपना था। घटना के दौरान ऐसा नहीं लगा पर अब महसूस हो रहा है। मैं सिर झुकाकर माफी मांगता हूं।\r\nमाफीनामा में डीएम ने यह लिखा 
माफीनामा में डीएम ने लिखा है कि \'29 अगस्त की घटना पर सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाओं में से कई आईना दिखाने वाली थीं। जो भी हो, उनको इस प्रकार अपमानित करना मेरी भूल थी। मैं हृदय की गहरायी से हाथ जोड़कर, सर झुकाकर उनसे तथा उनके परिवारजन तथा उन सभी महानुभावों से, जिनको मेरा यह आचरण किसी समाज अथवा बिरादरी के प्रति असम्मानजनक लगा हो, माफी मांगता हूं। ईश्वर भविष्य में मुझे और हम सभी को, विपरीत परिस्थितियों में भी समभाव के साथ संयमित आचरण करने की शक्ति प्रदान करें। मैं जानता हूं कि मेरे जैसे अपूर्ण तथा दोषयुक्त व्यक्ति की इस नासमझी के बाद भी जिलाधिकारी पद की गरिमा तथा निष्पक्षता में आपका विश्वास कम नहीं होगा।\r\n29 अगस्त को हुआ था यह मामला
नगर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुर नम्बर एक में बच्चों के साथ मिड डे मील के दौरान जातीगत भेदभाव की शिकायत मिली थी। कुछ चैनलों पर इसकी खबर चलने के बाद  बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट कर इसे गंभीर मामला बताया था। शासन का निर्देश मिलते ही जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत भी जांच करने विद्यालय पहुंच गए। वहां बसपा की अोर से जोनल कोआर्डिनेटर मदन राम भी पहुंचे थे। मामले में पहले ही मायावती का ट्वीट आ चुका था ऐसे में डीएम बसपा नेता पर बिफर पड़े। मीडियाकर्मियों को अपने पास बुलाकर मदन राम की क्लास लेनी शुरू कर दी। कहा कि \'25 लाख की गाड़ी में घूमने वाले आज यहां राजनीति करने आए हैं।\'\r\nडीएम ने बसपा नेता डा. मदन राम का जूता दिखाते हुए उसकी कीमत तथा हाथ पकड़कर घड़ी की कीमत पूछ डाली थी। इसके बाद डीएम ने बसपा नेता के कंधे पर हाथ रखकर स्कूल के अंदर जाकर साथ में सत्यता का पता लगाने का अनुरोध किया था। जब बसपा नेता इस पर तैयार नहीं हुए तो डीएम ने पूछा दिया था, आपका काम सिर्फ तमाशा करना है? बसपा नेता ने इसे अपने साथ दुर्व्यवहार बताते हुए एक दलित का अपमान कहा। डीएम अौर बसपा नेता का यह वीडियो वायरल हुआ तो दलित संगठन भी मुखर हो गए। डीएम के इस व्यवहार के बाद से सोशल मीडिया पर यह प्रकरण लगातार सुर्खियों में रहा। ट्वीटर पर #ShoesfortheDM ट्रेंड करने लगा। कई लोग डीएम को जूते भेजने लगे।  

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article