शाहजहांपुर मामलाः आरोप लगने के 12वें दिन बाद सामने आए चिन्मयानंद By tanveer ahmad2019-09-05

10391

05-09-2019-एलएलएम छात्रा द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने के 12वें दिन बुधवार को शाहजहांपुर (Shahjahanpur case) में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद (swami Chinmayanand) मीडिया के सामने आए। बोले कि उनकी छवि को कलंकित और प्रभावित करने की कोशिश की गई है। अब एसआईटी जांच में सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। बोले कि सुप्रीम कोर्ट  ने जो भी डायरेक्शन दिए हैं, वह उससे संतुष्ट और खुश हैं। उन्होंने अपने ही कॉलेज के कुछ लोगों पर पूरी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया।अपने आश्रम में स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि पिछली बार जब उनके लॉ कॉलेज में एलएलएम मान्यता के लिए नैक की टीम परीक्षण कर रही थी, तब इसी कॉलेज के कुछ लोगों के इशारे पर बाधा डालने की कोशिश की गई थी। उस वक्त धरना प्रदर्शन कराया गया, इसलिए नैक की टीम ने ए ग्रेड देने के बजाए बी ग्रेड देकर अनुशासन पर सवाल उठा दिए थे।लॉ कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने में रोड़ा अटकाने की साजिशपूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि इस बार जब हम एसएस लॉ कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की प्रक्रिया को प्रयासरत हैं, वित्तमंत्री से बात कर मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय का प्रस्ताव देने की बारी आई तब भी साजिश रची गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे कौन लोग हैं, जो जिले के और शैक्षिक
विकास में बाधा डाल रहे हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट  में है। एसआईटी गठित हो गई है, इसलिए र्कोई भी बात कह कर एसआईटी के रास्ते में नहीं आना चाहते हैं।षड्यंत्रकारी जानने को बनाई गई जांच टीमस्वामी चिन्मयानंद को लगता है कि उनके और कॉलेज के खिलाफ पूरा षड्यंत्र है। इस षड्यंत्र में कॉलेज के ही लोग शामिल हैं। वह कौन हैं, जो कॉलेज में रहकर
कॉलेज को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, इसकी जांच के लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से एक जांच टीम का गठन किया गया है।एलएलएम छात्रा व उसके भाई का नामांकन दूसरे लॉ कॉलेज मेंसुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को शाहजहांपुर की एलएलएम की छात्रा व उसके भाई को बरेली विवि से संबद्ध किसी अन्य लॉ कॉलेज में स्थानांतरित करने का आदेश देते हुए कहा, \'हमारे लिए उनका भविष्य महत्वपूर्ण है।\' इस छात्रा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए.एस. बोपन्ना की पीठ को यूपी सरकारने बताया, शीर्ष कोर्ट के पहले के आदेश पर अमल करते हुए इस छात्रा व उसके भाई को छात्रावास की सुविधा वाले किसी अन्य कॉलेज में स्थानांतरित करने के सारे बंदोबस्त कर दिए गए हैं। पीठ ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया से कहा कि उन कॉलेजों
में सीटें बढ़ाई जाए, जिनमें इस छात्रा और उसके भाई को एलएलएम और एलएलबी के पाठ्यक्रमों में स्थानांतरित किया जाएगा।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article