महिला आयोग ने प्रोफेसर का निलंबन निरस्त करने के मामले में BHU से रिपोर्ट मांगी By tanveer ahmad2019-09-17

10477

17-09-2019-यौन उत्पीड़न के मामले में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के एक प्रोफेसर एसके चौबे के निलंबन को रद्द किए जाने को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने कुलपति से रिपोर्ट तलब की है। महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोमवार को बीएचयू के कुलपति राकेश भटनागर को लिखे पत्र में कहा कि वह इस मामले की रिपोर्ट दें।उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय इस मामले में अपने आंतरिक शिकायत समिति की रिपोर्ट भी आयोग को मुहैया कराए। बीएचयू में यौन उत्पीड़न के मामले में प्रोफेसर एसके चौबे को निलंबित किया गया था, लेकिन फिर उनका निलंबन निरस्त कर दिया गया। इसके खिलाफ छात्राओं ने शनिवार और रविवार को बीएचयू के मुख्य द्वार पर 26 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। छात्राओं ने मांग की कि जब प्रोफेसर दोषी करार दिये गए थे तो उन्हें बर्खास्त किया जाए अौर उनके खिलाफ एफआईआर भी हो। कुलपति ने प्रोफेसर को फिलहाल छुट्टी पर भेजकर छात्राओं को शांत किया है। प्रोफेसर का निलंबन निरस्त करने वाली बीएचयू की कार्यकारिणी परिषद में दोबारा यह मामला भेजने का आश्वासन भी दिया है। यह है पूरा मामला
पिछले साल तीन से नौ अक्तूबर तक भुवनेश्वर में बीएचयू से एक शैक्षणिक टूर गया था। इसी दौरान कुछ छात्राओं ने प्रोफेसर एस के चौबे पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। यह दल नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क के जीवित प्राणियों पर अध्ययन करने गया था। दौरे से लौटने के बाद 12 अक्टूबर 2018 को लड़कियों के एक समूह ने कुलपति से लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि यात्रा के दौरान प्रोफेसर एसके चौबे ने अश्लील हरकतें कीं। कोणार्क में सूर्य मंदिर में मूर्तियों के बारे में बताते हुए अश्लील टिप्पणी भी की। आरोपों की जांच के लिए विभाग की ओर से आंतरिक शिकायत समिति गठित की गई थी। इस समिति की सिफारिश पर विश्वविद्यालय के महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ के साथ कुलपति की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने प्रोफेसर को निलंबित कर जांच शुरू की। समिति को प्रो.चौबे पर लगे आरोप सत्य मिले। उन पर फैसले के लिए रिपोर्ट बीएचयू कार्यपरिषद समिति में भेज दिया गया। जून में समिति की बैठक हुई और फैसला हुआ कि प्रोफेसर को भविष्य में कोई भी प्रशासनिक पद नहीं दिया जाएगा। वह किसी टूर पर भी नहीं जाएंगे। यह कार्रवाई उनकी सेवा पुस्तिका में भी दर्ज होगी। उनका निलंबन वापस ले लिया गया और केवल बचे हुए कार्यकाल के दौरान उन्हें पठन-पाठन की इजाजत दे दी गई। प्रोफेसर के कक्षाएं लेने पहुंचने पर आंदोलित हुईं छात्राएं
बीएचयू कार्यपरिषद से फैसला आते ही प्रोफेसर एसके चौबे ने कक्षाओं में जाना शुरू कर दिया। इसका कुछ छात्राओं ने विरोध करना शुरू कर दिया। शनिवार को यह विरोध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंच गया। छात्राओं ने प्रोफेसर एसके चौबे को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करते हुए सिंह द्वार पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनकी मांग थी कि प्रोफेसर के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन मुकदमा भी दर्ज कराए। बीएचयू में विशाखा गाइड लाइन के तहत कार्यस्थल पर सुरक्षा मानदंड लागू किया जाए। बीएचयू परिषद में महिला प्रोफेसर का उचित प्रतिनिधित्व हो। यौन शोषण के मामलों को जल्द से जल्द कार्रवाई सुनिश्चत की जाए। 

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article