देशभर के हर जिले में तीन साल में ईएसआईसी की डिस्पेन्सरी By tanveer ahmad2019-09-19

10485

19-09-2019-ईएसआईसी मेडिकल स्कीम को बेहतर बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने कवायद तेज कर दी है। अब ईएसआई कारपोरेशन ने 2022 तक देश के हर जिले में डिस्पेन्सरी कम ब्रांच कार्यालय खोलने का फैसला किया है। इस फैसले का सबसे ज्यादा फायदा उत्तर-प्रदेश को होगा। साथ ही ईएसआईसी मेडिकल स्कीम का लाभ उन जिलों में भी बीमित कर्मचारियों को भी मिलेगा, जहां पर बीमा डिस्पेन्सरी और अस्पताल नहीं हैं। इन जिलों में निजी डॉक्टर बीमित कर्मचारियों का कैशलेस इलाज करेंगे और निर्धारित मेडिकल स्टोर से उन्हें कैशलेस दवाएं भी दी जाएंगी। कारपोरेशन ने निजी डॉक्टरों से करार का सिलसिला शुरू कर दिया है। केन्द्रीय श्रम मंत्रालय की मेडिकल बेनिफिट ऑफ काउंसिल की मंगलवार रात तक हुई बैठक में बीमित कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा देने के लिए कई फैसले लिए गए। कारपोरेशन के महानिदेशक राजकुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि बीमा डिस्पेन्सरियां चरणबद्ध तरीके से खोली जाएंगी। प्रदेश में 34 जिलों में बीमा डिस्पेन्सरियां नहीं हैं, उन्हें वहां स्थापित किया जाएगा। प्रदेश के 41 जिलों में ईएसआईसी मेडिकल स्कीम अभी तक लागू थी। तब तक उन जिलों में निजी डॉक्टर 500 रुपए प्रति आईपी के हिसाब से इलाज देंगे और मेडिकल स्टोर फ्री दवा देंगे। मेडिकल स्टोर संचालक केमिस्ट को 400 रुपए प्रति आईपी क्षतिपूर्ति की जाएगी। 
बैठक में देश के हर बीमित कर्मचारी और उसके परिजनों को हेल्थ पासबुक दी जाएगी जिससे उन्हें इलाज मिलेगा और उनकी बीमारी का पूरा ब्योरा भी उसी में दर्ज होगा। बैठक में हेल्थ पासबुक को लांच भी कर दिया गया। मेडिकल कमिश्नर की अगुवाई में एक कमेटी बनाने का भी फैसला किया गया। कमेटी बीमा अस्पतालों में आयुष्मान योजना और ईएसआईसी योजना से इलाज की नीति तय करेगी ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत बीमित कर्मचारियों को न हो। बैठक में एकसुर से स्कीम को बेहतर बनाने के साथ संदेश देने के लिए पूरी ताकत के साथ काम करने का निर्णय किया गया है।  केन्द्रीय श्रम मंत्री को भेजा गया मसौदा
काउंसिल की बैठक में लिए गए फैसलों का मसौदा केन्द्रीय श्रम मंत्री को भी भेज दिया गया है। बैठक में उनकी आपत्ति पर ही आयुष्मान योजना और ईएसआईसी की योजना की अलग-अलग नीति बनाने के लिए कमेटी बना दी गई है ताकि दोनों योजना के सदस्यों को इलाज में मुश्किल न हो। अब बेहतर चल रहे बीमा अस्पतालों में आयुष्मान योजना के भी सदस्यों को भी इलाज मिलेगा। बीमित कर्मचारियों को भी इसी योजना से इलाज देने के फैसले को भी मंजूरी दी गई है। 
-राम किशोर त्रिपाठी, सदस्य, मेडिकल बेनिफिट ऑफ काउंसिल
 इन 34 जिलों के कर्मचारी होंगे कवर 
औरैया, बांदा, चित्रकूट, एटा, हमीरपुर, महोबा, कन्नौज, जालौन, ललितपुर, हरदोई, आजमगढ़, बलिया, बहराइच, देवरिया, गोंडा, जौनपुर, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, संभल, संत कबीरनगर, संत रविदास नगर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बिजनौर, चंदौली, बागपत, बुलंदशहर व फैजाबाद। 
 

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article