लो-स्कोरिंग मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराकर किया वनडे सीरीज का जीत से आगाज By tanveer ahmad2019-09-21

10518

21-09-2019-\r\nभारत ने एक लो स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश को 34 रनों से हराकर दोनों देशों के बीच अण्डर-23 पांच एकदिवसीय मैचों की शृंखला का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। गुरुवार को बरसात के कारण यह मैच नहीं हो सका था। शुक्रवार को आरक्षित दिन में यह मुकाबला अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में खेला गया। भारत ने पहले खेलकर 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 48.4 ओवर में 158 रन ही बना पाई।बांग्लादेश ने गीली आउटफील्ड और नम पिच को देखते हुए सिक्के की उछाल अपने पक्ष में कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। बांग्लादेश के कप्तान सैफ हसन का पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला सही साबित हुआ। भारत ने बिना खाता खोले पहला विकेट गंवाने के बाद 50 ओवर में नौ विकट पर 192 रन बनाए। ओपनर यशस्वी जायसवाल बिना कोई रन बनाए अबु हैदर रॉनी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। माधव कौशिक और बीआर शरत ने कुछ देर क्रीज पर बिताकर स्कोर 64 रन तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर शरत को शफीकुल ने विकेट कीपर अली अमीन को कैच आउट करा दिया। शरत ने 42 रन जोड़े। स्कोर में दो रनों का ही इजाफा हुआ था कि माधव कौशिक को मेहदी हसन ने जाकर अली के हाथों कैच करा दिया। माधव ने 20 रन जोड़े। आर्यन जुयाल ने मध्यक्रम में आकर 69 रनों की उम्दा पारी खेली। उन्होंने 86 गेंदों का सामना किया। इसमें दो चौके व एक छक्का शामिल है। इनकी इस पारी से भारत 192 रनों तक पहुंचने में कामयाब रहा। कप्तान प्रियम् गर्ग सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज मेहदी हसन रहे। उन्होंने 29 रन देकर तीतन विकेट लिए। अबु हैदर ने 37 सैफ हसन नेन 23 रन देकर  दो-दो विकेट लिए। शफीकुल, रबीउल को एक-एक विकेट मिले। बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे  टिक न सके। उसने अपने पांच प्रमुख बल्लेबाज सिर्फ 45 रनों पर खो दिए थे।मध्यक्रम में खेलने आए अरीफुल और मेहदी हसन क्रीज पर थोड़ा रुके तो बांग्लादेश का स्कोर 100 रनों का आंकड़ा पार कर सका। इनके आउट होते ही अन्य बल्लेबाज भी जल्दी आउट हो गए। अरीफुल 38 और मेहदी हसन 20 रन बनाकर आउट हुए। जाकिर हसन ने 48 रनों की उम्दा पारी खेली। बांग्लादेश 48.4 ओवर में नौ विकेट पर 158 रन ही बना पाई। भारत के सबसे सफल गेंदबाज शुभांग हेडगे और हृतिक शोकीन रहे। दोनों ने दो-दो विकेट लिए। वहीं अर्शदीप, सौरभ दुबे व ए सेठ ने एक-एक विकेट लिए।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article