कानपुर के अफसर बेफिक्र और पूरा शहर प्रदूषण से बेहाल By tanveer ahmad2019-11-01

10699

01-11-2019-पूरा शहर वायु प्रदूषण से बेहाल है और अफसर बेफिक्र हैं। किसी ने इस तरफ ध्यान तक देना मुनासिब नहीं समझा। जगह-जगह खुदाई और खस्ताहाल सड़कों से उड़ती धूल हर दिन प्रदूषण बढ़ा रही है। नगर निगम के कर्मचारी कूड़ा घरों से कूड़ा उठाने की बजाय उसे जला दे रहे हैं। हालत यह है कि धुए के गुबार ने शहर को ढक रखा है। सुबह-शाम सांस लेना मुश्किल हो रहा है।  गुरुवार को वायु प्रदूषण के मानचित्र में शहर डार्क रेड जोन में चला गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि शहर में पीएम-2.5 का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया। अन्य गैसों ने भी इस प्रदूषण को खतरनाक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। मौसम भी प्रतिकूल रहने से शहर को प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिल सकी। सुबह 11 बजे तक के आंकड़ों के आधार पर शहर का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 435 रहा। 
दीपावली से ठीक एक दिन पहले वायु प्रदूषण बढ़ने का जो सिलसिला शुरू हुआ था वह छह दिन बाद भी जारी है। इसके कम होने की कोई संभावना भी नजर नहीं आ रही है। पिछले छह दिवसों के बाद पहली बार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के आधार पर कानपुर का नाम एक्यूआई लिस्ट में जारी किया है। प्रदूषण अधिक है लेकिन सीपीसीबी के प्रदूषण मापने वाले सर्वर या तो फेल हैं या ऑनलाइन इसकी मॉनीटरिंग नहीं हो पा रही है। यह स्थिति दीपावली से पहले बनी हुई है। 
शहर का बुरा हाल : यूपीपीसीबी के शाम छह बजे के आंकड़े बताते हैं कि पीएम-2.5 की मात्रा पिछले 24 घंटों में अधिकतम 424 तक पहुंची। यह बेहद खतरनाक स्थिति है। इसी तरह ओजोन का स्तर अधिकतम 78.4 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा। सल्फर डाईऑक्साइड की अधिकतम मात्रा 40.2 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रही। नाइट्रोजन डाईऑक्साइड की अधिकतम मात्रा 86.45 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रही। नाइट्रस ऑक्साइड की अधिकतम मात्रा भी 94.2 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पर पहुंच गई। यह सभी अपने मानकों से कई गुना अधिक हैं। धूल-धुएं के कणों के साथ इंसान और जानवरों के अलावा वनस्पति के लिए भी बेहद खतरनाम मानी जाने वाली गैसों का स्तर भी सभी सीमाएं लांघ गया है। 
खुदाई है प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण : शहर में जल निगम और केस्को के स्तर से की जा रही बेतरतीब खुदाई प्रदूषण बढ़ा रही है। इन विभागों के अलावा स्थानीय प्रशासन ने भी खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके इस प्रदूषण को रोकने की कोई कोशिश नहीं की है। दिन भर चल रही खुदाई के कारण धूल-धुएं के बारीक कण यानी पीएम-2.5 ही नहीं पीएम-10 स्तर के कण भी हवा में लगातार तैर रहे हैं। यह सांस के माध्यम से लोगों के फेफड़ों तक पहुंच रहे हैं। धीरे-धीरे यह शहरवासियों को बड़े खतरे में डाल सकते हैं। दीपावली के लिए पीएम 2.5 का स्तर 1166 पहुंचा था लेकिन तब आतिशबाजी एक वजह थी। पर अब खुदाई के कारण धूल के कण बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। धुएं के कण भी अधिक हैं। 

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article