हरदोई में खेतों पर पराली जलाने में अब तक ढाई लाख जुर्माना By tanveer ahmad2019-11-04

10723

04-11-2019-प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती का असर दिखने लगा है। हरदोई में पराली जलाने को लेकर पहली बार कड़ी कार्रवाई की गई। प्रशासन ने 66 किसानों पर करीब ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। डीएम पुलकित खरे ने सभी तहसीलों में उपजिलाधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ते गठित कर दिए हैं, जो खेतों पर नजर रखे हुए हैं। 
जिन किसानों पर कार्रवाई की गई, उन पर आरोप है कि शासन के निर्देशों को दरकिनार कर खेतों में पराली जलाकर प्रदूषण बढ़ाया। सीएम के निर्देश के बाद शाहाबाद समेत पांचों तहसीलों में टीम ने कई गांवों की पड़ताल की। इस दौरान 66 ऐसे किसान चिह्नित किए गए, जिन्होंने खेतों में पराली जलाने का काम किया। अफसरों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन पर जुर्माना ठोक दिया। अफसरों के मुताबिक प्रतिबंध के बावजूद उल्लंघन करने वाले किसी भी किसान को भी छोड़ा नहीं जाएगा। इसकी लगातार मॉनीटरिंग की जाएगी। 
इन पर हुई कार्रवाई
सवायजपुर के ग्राम बसिया और सहजनपुर में पांच किसानों पर 15 हजार का जुर्माना लगाया गया। सदर तहसील क्षेत्र में कन्हेरी, पुरौरी, ऐजा फार्म, कनेरी में 13 किसानों पर 38 हजार और बिलग्राम में दो किसानों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। शाहाबाद की ग्राम पंचायत आगमपुर एवं सिकंदरपुर नरकतरा में 46 किसानों पर एक लाख 72 हजार का अर्थदंड लगा है। उप कृषि निदेशक के मुताबिक शासन के आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा। हर खेत की गाटा संख्या ब्योरे के साथ अपलोड है। सेटेलाइट से निगरानी हो रही है। कोई भी किसान पराली जलाएगा तो उसकी रिकॉर्डिंग हो जाएगी। 
नहीं मिलेगा योजनाओं का लाभ 
उपनिदेशक कृषि डॉ. आशुतोष मिश्र का कहना है कि पराली/कृषि अपशिष्ट जलाने वाले किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। किसान सम्मान निधि, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि निवेश पर दिए जाने वाले अनुदान से भी वंचित कर दिया जाएगा।
नियम पर फरमाएं गौर
- दो एकड़ से कम खेती वाले किसानों पर हर बार पराली जलाने पर ढाई हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा। 
- दो से अधिक और पांच एकड़ तक खेती वाले किसानों पर पराली जलाने पर पांच हजार का जुर्माना। 
- पांच एकड़ से अधिक खेती वाले किसानों पर पराली जलाने पर 15 हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article