उत्तर प्रदेश के दस मंडलों में बने 23 नए स्टेट हाईवे By tanveer ahmad2019-11-08

10741

08-11-2019-उत्तर प्रदेश के 10 मंडलों के 24 जनपदों को जोड़ते हुए 2053.762 किलोमीटर लंबे 23 नए स्टेट हाईवे जल्द घोषित किए जाएंगे। इनमें बदायूं को भी शामिल किया गया है। जिले के स्टेट हाईवे घोषित होने वाले मार्गों में पुवायां निगोही, तिलहर, जैतीपुर, दातागंज-बदायूं तक 123.48 किलोमीटर लंबा मार्ग भी शामिल है। इस स्टेट हाईवे को एसएच 126 के नाम से जाना जाएगा। स्टेट हाईवे घोषित होने के बाद जो मार्ग तीन या पौने चार मीटर की चौड़ाई में बने हैं, उन्हें सात मीटर करने की तैयारी है। जो मार्ग सात मीटर चौड़ाई में बने हैं, वह यथावत रहेंगे।भाजपा सरकार में प्रमुख एवं अन्य जिला मार्गों को मिलाकर स्टेट हाईवे घोषित करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके तहत 10 मंडलों के 24 जनपदों को जोड़ते हुए 23 मार्गों को स्टेट हाईवे घोषित कराने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजे गए थे। इनकी जांच के बाद सभी मार्गो को स्टेट हाईवे में परिवर्तित करने का निर्णय ले लिया गया है।इस संबंध में मुख्य अभियंता संजय कुमार गोयल मुख्यालय-1 पीडब्ल्यूडी लखनऊ द्वारा जो मार्ग तीन या पौने चार मीटर की चौड़ाई में बने है उन मार्गो को सात मीटर में तैयार कराने के लिए अलीगढ़, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, बांदा, मध्यक्षेत्र, आगरा के चीफ इंजीनियरों से आगणन मांगा है। माना जा रहा है कि आगणन मिलने के बाद प्रस्तावित 23 स्टेट हाईवे की घोषणा कर दी जाएगी।लखनऊ-शाहजहांपुर की दूरी हो जाएगी कम
पुवायां निगोही, तिलहर, जैतीपुर, दातागंज-बदायूं स्टेट हाईवे बनने के बाद शाहजहांपुर की दूरी करीब 28 किलोमीटर कम हो जाएगी। वर्तमान में मार्ग बढ़िया न होने की वजह से लोग बरेली होकर शाहजहांपुर जाना पसंद करते हैं। बरेली होकर शाहजहांपुर की दूरी 140 किलोमीटर पड़ती है। बदायूं-दातागंज-तिलहर होकर शाहजहांपुर की दूरी 112 किलोमीटर रह जाएगी। जब सीधा स्टेट हाईवे बन जाएगा, तब लोग दातागंज होकर शाहजहांपुर लखनऊ जा सकेंगे। तिलहर से निगोही होकर पुवायां भी आसानी से पहुंच सकेंगे।दुधवा नेशनल पार्क तक पहुंना होगा आसान
पुवायां निगोही, तिलहर, जैतीपुर, दातागंज-बदायूं मार्ग स्टेट हाईवे होने के बाद दुधवा नेशनल पार्क तक पहुंचना भी आासन हो जाएगा। इधर से लोग शॉर्ट कट कम दूरी की वजह से आसानी से दुधवा तक जा सकेंगे।इन जनपदों में बनेंगे स्टेट हाईवे
एटा, फर्रुखाबाद, मथुरा, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, उरई, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, हरदोई, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी।ये हैं होने वाले स्टेट हाईवे के मार्गों के नाम
एटा-कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग, मथुरा-सादाबाद-जलेसर-अवागढ़ मार्ग, सिरसा-कोरांव-डममडगंज मार्ग, बूढ़नपुर-दीदारगंज से मेंहनाजपुर-औड़िहार मार्ग, भमौरा-शाहबाद-बिलारी मार्ग, पुवायां-निगोही-तिलहर, जैतीपुर, दातागंज-बदायूं, सौरिख-कुसमरा-मैनपुरी-अलीगंज-कादरगंज-पटियाली बदायूं समेत 23 मार्ग शामिल हैं।शासन स्तर से प्रदेश के 10 मंडलों में 24 जनपदों को जोड़ते हुए 23 स्टेट हाईवे घोषित किए जाएंगे। जिसमें बरेली मंडल से भमौरा शाहबाद बिलारी एवं पुवायां निगोही, तिलहर, जैतीपुर, दातागंज-बदायूं मार्ग शामिल है। दोनों मार्गो का आगणन शासन को भेजा जा रहा है। -डीके मिश्रा, एसई बरेली

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article