नंबर बढ़ाने को मुख्यमंत्री योगी से दो बच्चों को दिलवा दिए स्वेटर, बाकी को सर्दी में ठिठुरने के लिए छोड़ा By tanveer ahmad2019-11-19

10828

19-11-2019-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों प्राथमिक स्कूल के दो बच्चों को स्वेटर बंटवाकर जिला प्रशासन ने सीएम से शाबासी तो ले ली, लेकिन नूरानपुर गांव के छह स्कूलों को छोड़ दिया जाए तो जिले के बाकी सभी परिषदीय स्कूलों के 1.97 लाख बच्चे अभी भी ठिठुरते हुए स्कूल जाने को मजबूर हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 नवंबर को जिले के दौरे पर आए थे। इसे लेकर पहले से ही जिला प्रशासन ने तैयार कर ली थीं। शासन ने ठंड शुरू होते ही अक्तूबर में स्कूली बच्चों को स्वेटर बांटने के ही आदेश दिए थे, इसलिए जिला प्रशासन ने सीएम के कार्यक्रम स्थल वाले गांव नूरानपुर व उससे सटे गांव मुड़िया, पसगवां, पकड़िया, घुंघचइया के छह स्कूलों में किसी तरह व्यवस्था कराकर सीएम के आने से पहले ही स्वेटर पहुंचवा दिए थे। साथ ही लोकापर्ण और शिलान्यास कार्यक्रम में मंच से दो बच्चों को सीएम से स्वेटर बंटवाकर जिले में स्वेटर वितरण होने का संदेश देकर खुद को सीएम की नाराजगी से बचा लिया। हालांकि इसके इतर जब हिन्दुस्तान की टीम ने स्वेटर वितरण की पड़ताल की तो सच कुछ और ही सामने आया। पता चला कि जिले के 1801 परिषदीय विद्यालयों में से सिर्फ छह स्कूलों को छोड़ दिया जाए तो अन्य किसी में भी स्वेटर वितरण नहीं किया गया है। अक्तूबर तक वितरण का था आदेशशासन ने स्वेटर वितरण को अक्तूबर तक ही लक्ष्य निर्धारित किया था। जिले में भी टेंडर प्रक्रिया हुई, मगर उनकी शर्तों को कोई पूरा ही नहीं कर पाया। लिहाजा, टेंडर प्रक्रिया फिर से हुई।  अब पूरे जिले में स्वेटरों के वितरण में भी कई दिन लगेंगे।दिसंबर में पड़ेगी हाड़कपाऊ ठंड कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसएस ढाका की मानें तो प्रत्येक वर्ष दिसंबर के पहले हफ्ते का अधिकत्तर तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहता है। वहीं नवंबर की करें तो अधिकतम 26 और न्यूनतम 15 रहता है।  अभी तक नहीं मिले हैं स्वेटरबड़ा गांव के प्रधान सचिन गंगवार ने कहा, शासन-प्रशासन  की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि समय से योजनाओं का क्रियान्वयन हो। स्वेटर अब तक स्कूलों में बंट जाने चाहिए थे। मगर अभी तक जिले पर ही उनकी डिलीवरी नहीं हुई। जब तक स्वेटर वितरण होगा तब तक आधी सर्दियां बीत चुकी होंगी। शिक्षक बता रहे थे स्वेटर मिलेंगे पर कब ये नहीं पताछात्रा नैना का कहना है कि सुबह के वक्त तो खूब ठंड लगती है। अभी तक तो स्वेटर मिले नहीं है। शिक्षक बता रहे थे कि स्वेटर मिलेंगे। कब ये नहीं बता सके। पिछली बार मिल गए थे इस बार हो रही दिक्कतछात्रा सुनैना बोलीं, अभी स्वेटर नहीं मिला है। पूरे स्कूल के बच्चे ठंड से जूझते हैं। पिछली बार तो मिला था। अब कब मिलेगा ये नहीं पता। जब स्कूल जाते हैं तो बड़ी दिक्कत होती है।विधायक बोले , उन्हें पता ही नहीं जिले में नहीं बंटे स्वेटरबीसलपुर के विधायक रामसरन वर्मा ने कहा कि ये तो गलत हैं। मुझे ये नहीं पता था कि पूरे जिले में स्वेटर अभी नहीं बंटे हैं। सभी बच्चे एक  समान हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। सरकार की प्राथमिकता के आधार पर सभी को एक समान व्यवहार से समान लाभ मिलना चाहिए। मैं इस पर अफसरों से लेकर मुख्यमंत्री जी तक से बात करूंगा।27 नवंबर तक शुरू हो जाएगी स्वेटर की आपूर्ति बीएसए देवेंद्र स्वरूप ने कहा कि 27 नबम्बर तक जिले में स्वेटरों  की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। उसके बाद वितरण शुरू करा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के दौरान कुछ स्वेटर मंगवाए थे। जल्द स्वेटर बांटे जाएंगे। बच्चों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। स्वेटर वितरण को लेकर गंभीरता से कार्य हो रहा है। जिले के 1.98 लाख बच्चों के स्वेटर की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। 27 नबम्बर तक स्वेटरों की डिलीवरी जिले में हो जाएगी। उसके बाद जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में स्वेटरों को वितरण करा दिया जाएगा। टेंडर पहले भी डाले गए थे, मगर शर्तें न पूरी कर पाने पर वे निरस्त हो गए। 
वैभव श्रीवास्तव, डीएम पीलीभीत  

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article