वाराणसी में बैग उडा़ने वाले लुटेरों की दहशत, चार घंटे में चार वारदातें, चेन स्नैचिंग भी By tanveer ahmad2019-12-09

10989

09-12-2019-
वाराणसी में कार और शादी समारोह से मौका देखते ही बैग उड़ाने वाले गिरोह की दहशत बढ़ती जा रही है। शनिवार को चार घंटे के अंदर चार स्थानों से चार बैग उड़ा दिये गए। तीन गाड़ियों से बैग उड़ाए गए और एक शादी समारोह से गहनों से भरा बैग गायब कर दिया गया। इन्हीं वारदातों के बीच एक महिला से चेन स्नैचिंग भी हुई। पुलिस सभी मामलों में फिलहाल हाथ मल रही है। वारदात-1
दुर्गाकुंड पुलिस चौकी से 150 मीटर दूर पर उचक्कों ने शनिवार रात एक कार की पिछली सीट से एक लाख रुपयों से भरा बैग पार कर दिया। बैग में जरूरी कागजात और लाइसेंसी पिस्टल था। पुलिस के हाथ केवल खाली बैग और उसमें रखा पिस्टल लगा है। भेलूपुर स्थित वी टावर निवासी प्यारेलाल किसी परिचित से मिलने शनिवार रात धर्मसंघ के सामने कार में बैठे थे। इसी दौरान एक युवक आया और बताया कि कार की बोनट से मोबिल गिर रहा है। युवक की बातों को सुन जैसे ही प्यारेलाल नीचे उतरे और कार के नीचे देखने लगे, युवक बैग लेकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख लौट आई। कुछ देर बाद थोड़ी दूर फेंके गये बैग के बारे में लोगों ने सूचना दी। उसमें पिस्टल मिला। वारदात-2
भेलूपुर में विजयानगरम कॉलोनी के व्यवसायी अशोक कुमार अग्रवाल कार से चालक जयप्रकाश के साथ महमूरगंज में पेंट की खरीदारी करने गए थे। इसी दौरान उनके चालक से किसी ने कहा कि कार के इंजन से मोबिल गिर रहा है। चालक ने जैसे ही आगे का बोनट खोला, कार में रखी अटैची गायब हो गई। अशोक अग्रवाल के अनुसार अटैची में पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, चांदी का सिक्का, चांदी की चाबी, कागजात, 20 हजार रुपये और ट्रेन के टिकट थे। अशोक अग्रवाल ने सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। वारदात-3
काशी विद्यापीठ रोड पर पर हुआ। मुंबई के वाडला निवासी डॉ. गौतम शादी समारोह में शामिल होने वाराणसी आये थे। शादी के लिए पूजा की चौकी खरीदने विद्यापीठ रोड पर कार रोकी तो किसी ने मोबिल गिरने की बात कही। बोनट खोलते ही कार से बैग उड़ा लिया। बैग में टैबलेट, डेबिट कार्ड, 1500 यूरो के  अलावा घर की चाबियां थीं। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ शिकायत की है। वारदात-4
बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत काजीसराय स्थित गोकुलधाम लान में शनिवार रात नवदंपती को भेंट में मिले आभूषण चोरों ने पार कर दिये। रात करीब 12 बजे जब स्टेज से दूल्हा-दुल्हन नीचे उतरे, इसके बाद भेंट में मिले आभूषणों भरा बैग ढूंढा जाने लगा। तब चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने लॉन मालिक और उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चोरी गये आभूषणों की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। भरलाई शिवपुर निवासी डॉ. शोभनाथ सिंह के बेटे डॉ. रोहित की शादी पांच दिसंबर को वाराणसी शहर के एक होटल से हुई थी। शनिवार रात गोकुलधाम लान में बहु भोज पार्टी रखी गई थी। इस दौरान नवदंपती स्टेज पर बैठे थे। उन्हें बधाई देने आ रहे परिचित, रिश्तेदारों ने आभूषण भेंट किये। डॉ. शोभनाथ के परिचित भेंट में मिले आभूषणों को स्टेज पर ही एक बैग में रखते गये। रात 12 बजे दूल्हा व दूल्हन को स्टेज से उतारा गया। तब लोग बैग ढूंढने लगे। बैग के न मिलने पर इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई। थोड़ी देर में मौके पर सीओ बड़ागांव अर्जुन सिंह, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी हरहुआ पहुंचे। चोरों का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन सुराग हाथ नहीं लगा। डीरेकाकर्मी की पत्नी से चेन छीनी 
चितईपुर चौकी क्षेत्र में स्थित महामनापुरी कालोनी में बाइकसवार बदमाशों ने सामान खरीदकर घर लोट रही महिला के गले से चेन छीन ली। महिला अपनी जेठानी के साथ पैदल ही घर जा रही थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक कॉलोनी में घटना स्थल के जगह अंधेरा रहता है। वहां आये दिन घटनाएं होती रहती हैं। महिला के पति चंद्रशेखर पाठक डीरेका में नौकरी करते हैं।

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article