मंत्री जी इस बार बरेली में हवाई जहाज उड़ाना, अबकी अप्रैल फूल न बनाना By tanveer ahmad2019-12-10

10999

10-12-2019-
बरेली एयर टर्मिनल से अगले साल अप्रैल में उड़ान शुरू हो जाएगी। अप्रैल में टर्बो एविएशन बरेली से लखनऊ का हवाई सफर शुरू करेगी। बरेली से लखनऊ के लिए रोजाना दो फ्लाइट होंगी। सोमवार को लखनऊ में नागरिक उड्डयन विभाग के प्रमुख सचिव ने टर्बो एविएशन के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। टर्बो के सीईओ ने प्रमुख सचिव को लिखित में अप्रैल में बरेली से उड़ान शुरू कराने का भरोसा दिया है। मंगलवार को दिल्ली में टर्बो के प्रतिनिधियों के साथ नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी मीटिंग करेंगे। लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले 10 मार्च को बरेली एयर टर्मिनल का लोकार्पण कर दिया गया था। तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने अप्रैल में बरेली से उड़ान शुरू कराने का ऐलान किया था। चुनाव के बाद बरेली से उड़ान सिर्फ फाइलों में दौड़ लगा रही है। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार दो बार नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर चुके हैं। हर बार दो महीने में उड़ान शुरू कराने का भरोसा मिला। हालांकि वादा पूरा नहीं हुआ। हाल ही में प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी बरेली से हवाई सफर शुरू कराने की कवायद शुरू की। इसका असर दिखाई देने लगा है। सोमवार को प्रमुख सचिव एसपी गंगवार ने टर्बो एविएशन के अधिकारियों को अपने एमओयू के साथ लखनऊ तलब कर लिया। करीब तीन घंटे लखनऊ में प्रमुख सचिव की टर्बो के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई। टर्बो के अधिकारियों ने प्रमुख सचिव से अगले साल अप्रैल में हर हाल में उड़ान शुरू कराने की बात कही। प्रमुख सचिव ने लिखित में उड़ान शुरू कराने की तारीख के साथ पत्र लिया। तय समय में उड़ान शुरू न होने पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय टर्बो एविएशन के खिलाफ कार्रवाई कर सकेगा। \r\nदिल्ली के सफर की जिम्मेदारी मिल सकती है टर्बो को \r\nबरेली से लखनऊ के बाद बरेली-दिल्ली के हवाई सफर की जिम्मेदारी भी टर्बो एविएशन को देने की तैयारी है। मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय में होने वाली मीटिंग में टर्बो एविएशन बरेली से दिल्ली के हवाई सफर के लिए प्रोजेक्ट पेश करेगा। \r\nदस महीने से हवाई सफर को तैयार है एयर टर्मिनल \r\nबरेली के एयर टर्मिनल के फर्स्ट फे ज का काम फरवरी में ही पूरा हो चुका है। करीब दस महीने से एयर टर्मिनल को उड़ान का इंतजार है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को पोर्टा केबिन और बाकी बिल्डिंग के रखरखाव को लेकर खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।\r\nजनवरी तक आ जाएंगे विमान \r\nटर्बो एविएशन दो विमान की खरीददारी कर रहा है। जनवरी तक दोनों विमान टर्बो एविएशन को मिल जाएंगे। इन विमानों से ही बरेली से हवाई सफर की शुरुआत होगी। \r\nहमने प्रमुख सचिव के सामने अपना प्रजेंटेशन दिया। हम हर हाल में बरेली समेत सभी प्रस्तावित रूट पर हवाई सफर शुरू कर देंगे। हमनें लिखित में प्रमुख सचिव को अप्रैल में उड़ान शुरू करने का पत्र दे दिया है। मंगलवार को केंद्र सरकार में मीटिंग है।
रविशंकर, सीईओ, टर्बो एविएशन\r\nअप्रैल में बरेली से हवाई सफर शुरू हो जाएगा। टर्बो एविएशन के प्रतिनधियों के साथ मीटिंग हुई है। किसी तरह की कोई अड़चन नहीं है। दिल्ली के सफर को लेकर अभी किसी कंपनी को फाइनल नहीं हो हुई है। उम्मीद है इसी सप्ताह बरेली से दिल्ली के लिए हवाई सफर कराने वाली कंपनी तय हो जाएगी।
एसपी गंगवार, प्रमुख सचिव, नागरिक उड्डयन  

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article