पूर्वांचल में बदला मौसम का मिजाज, कहीं रिमझिम कहीं झमाझम बारिश By tanveer ahmad2019-12-13

11009

13-12-2019-
पूर्वांचल में गुरुवार की दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। कहीं झमाझम तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। पश्चिमी विक्षोभ को इसके पीछे कारण बताया जा रहा है। सुबह से ही आकाश में हल्के बादल दिखाई दिए। शाम को ठंडी हवा भी चल रही थी। शाम में बूंदाबादी शुरू हो गई। अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान 23.6 और न्यूनतम 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वातावरण में नमी की मात्रा 93 फीसदी रही। वाराणसी के साथ ही भदोही, मिर्जापुर में तेज बारिश हुई। गाजीपुर और मऊ में हल्की बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना कि पश्चिमी विक्षोभ कोल्ड फ्रंट से गुजर रहा है। इसके क्लीयर होने के बाद न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। ठंडी हवा भी चलेगी। सुबह के वक्त कोहरा रहेगा। मौसम का यह क्रम जारी रहेगा। 15 दिसंबर के बाद से न्यूनतम तापमान में और कमी आएगी। मिर्जापुर में अचानक शाम को सात बजे शुरु हुई बूंदाबांदी से अपने कार्य से बाहर निकले लोग जल्द से जल्द अपने घर पहुंचने के लिए विवश हो गए। विभिन्न स्थानों पर आयोजित शादी समारोह में भी बूंदाबांदी के कारण पऱभावित हो गया। बूंदाबांदी के चलते द्वारपूजा एवं अन्य कार्यकऱम पऱभावित हो गया। वहीं विभिन्न क्रयकेंद्रों पर खुले में रखे धान की नमी बढ़ गयी। उपर के छल्ले की बोरियां पानी से सराबोर हो गयी। अचानक बूंदाबांदी होने से कर्मचारी इंतजाम भी नहीं कर पाए। यदि तत्काल मौसम साफ न हुआ तो बरसात से धान क्रयकेंद्रों पर खरीद भी पऱभावित हो जाएगी। भदोही में दिनभर सर्द हवाएं चलती रहीं। शाम में बूंदाबांदी शुरू हो गई। गाजीपुर में धीरे-धीरे मौसम का मिजाज बदल रहा है। सुबह सर्द हवा चलने से लोग देर तक घर में बने रहे। वहीं आसमान में धुंध सा छाया रहा, जिसके चलते सूर्य की तपिश कम महसूस की गयी। हल्की धूप होने से कम गरमाहट महसूस की गयी। वहीं ठंड हवा से मौसम सर्द बना रहा। तापमान का पारा गिरकर 22 डिग्री व न्यूनतम 16 डिग्री पर बना रहा। लोग सर्दी से बचने के लिए लोग देर तक घरों में दुबके रहे। अभी तक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव नहीं जलने से असहायों, गरीबों सहित राहगीरों, ऑटो, रिक्शा चालकों आदि को शाम होते ही ठिठुरना पड़ रहा है।जौनपुर में मौसम बिगड़ने से गुरुवार को ठण्ड में काफी इजाफा हो गया। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। अपराह्न तीन बजे के आसपास शीतभरी हवा चलने लगी। देर शाम को हल्की बूंदें पड़ने से सिहरन बढ़ गई। वैसे मौसम विज्ञानी पंकज जायसवाल ने तीन दिन पूर्व 13 व 14 दिसम्बर को बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी। जिसे आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 11 दिसम्बर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मऊ में गुरुवार को पूरे दिन आकाश में बादलों का उमड़-घूमड़ जारी रहा। बादलों के उमड़ने-घूमड़ने से जहां पूरे दिन सूर्यदेव का दर्शन नहीं हुआ, वहीं दूसरी तरफ शाम को ठंडी हवाओं के कारण ठंड में भी काफी इजाफा हो गया। शाम को ठंडी हवाओं के कारण घरों में दुबकने को मजबूर रहे। लोग जरूरी कार्य से बाहर निकलने की मजबूरी में लोग ऊनी कपड़ों में शरीर ढककर निकले। उधर ठंड बढ़ने के साथ ही रोडवेज पर बसों का भी काफी अभाव दिखाई दिया। नतीजतन लोग रोडवेज यात्री काफी परेशान दिखाई दिए। शाम आठ बजे के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। 

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article