दरवाजे पर मारी लातें, बोले- बहुत फर्जी अभ्यर्थी पकड़े रहे हो, जिंदा नहीं छोड़ेंगे, By tanveer ahmad2019-12-14
सम्बंधित खबरें
14-12-2019-
\r\nपुलिस लाइन में यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। पूरा काम टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (टीसीएस) कंपनी कर रही है। फर्जी अभ्यर्थी पकड़ने पर टीसीएस के अधिकारियों को हत्या की धमकी मिली है। मामला लखनऊ तक पहुंच गया है। हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल धमकाने आने वालों का कुछ पता नहीं चला है। पुलिस लाइन में शारीरिक मापदंड एवं प्रमाण पत्रों एवं बायोमीट्रिक के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया सिविल पुलिस के सिपाही और पीएसी भर्ती 2018 के लिए है। इस प्रक्रिया में उन अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है जो लिखित परीक्षा पास कर चुके हैं। इस प्रक्रिया में भी फर्जी अभ्यर्थी आ रहे हैं। ताकि शरीरिक मापदंड में आराम से पास हो जाएं। ऐसा वे ही कर रहे हैं जो निर्धारित मानक की कसौटी पर खरे नहीं उतरते हैं। अभी तक 16 मुन्नाभाई पकड़े जा चुके हैं। टीसीएस कंपनी के पास इसका पूरा काम है। टीसीएस कंपनी के सिटी हेड अरविंद कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि शासत्रीनगर (खंदारी) में कंपनी ने एक मकान में अपना अस्थाई कार्यालय बनाया है। 12 दिसंबर की शाम साढ़े छह बजे ऑफिस में डिवीजन हैड रविकांत और ऑपरेशन एग्जक्यूटिव विक्रम यादव मौजूद थे। चार युवक ऑफिस आ गए। दरवाजे पर तेज-तेज लात मारने लगे। दरवाजा खोलने की कहने लगे। एक के हाथ में लोहे की सरिया थी। वे घबरा गए। बाहर से वे लोग बोल रहे थे कि बहुत फर्जी अभ्यर्थी पकड़े रहे हो। जिंदा नहीं छोड़ेंगे। हंगामे के चलते कॉलोनी वासी घरों से बाहर आ गए। मजमा जुट गया। यह देख हमलावर भाग खड़े हुए। तहरीर पर हरीपर्वत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में क्या कार्रवाई हुई यह जानने के लिए शुक्रवार को लखनऊ से भी फोन आया। पुलिस हमलावरों का पता लगा रही है।\r\nऑफिस की कैसे हुई जानकारी
पुलिस भर्ती प्रक्रिया का ठेका टीसीएस कंपनी के पास है। कंपनी ने अपना अस्थाई कार्यालय शास्त्रीनगर में बनाया हुआ है। यह जानकारी चंद लोगों को है। हमलावरों को इस बारे में कैसे पता चला। यह सवाल उठ रहा है। इतना ही नहीं वे सीधे उसे पते पर पहुंचे जहां ऑफिस है, जबकि ऑफिस एक कोठी में बनाया गया है।\r\nखंगाले जा रहे सीसीटीवी
शास्त्रीनगर खंदारी में कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस ने मुकदमा भले ही मामूली धाराओं में लिखा है मगर कार्रवाई का दबाव है। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन
18-10-2024-
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप
08-05-2021-
View Articleपॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...
पोखरे में मिली युवती की नग्न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...
View Articleरितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?
20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...
View Articleनोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल
03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...
View Article