नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर 150 पाबंद, 15 नजरबंद, 20 हिरासत में By एजेंसी2019-12-19

11048

19-12-2019-
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ गुरुवार को प्रदर्शन के आह्वान को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। देर रात तक पुलिस ने 150 लोगों को पाबंद करने के साथ ही अलग-अलग संगठन के 15 लोगों को नजरबंद कर दिया। वहीं, रिहाई मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शुएब समेत 20 लोगों पर शांति भंग की आशंका के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया है। बुधवार शाम एडीजी जोन एसएन साबत के नेतृत्व में अधिकारियों व सुरक्षा बलों ने संवेदनशील इलाकों में रूट मार्च किया। सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। कड़ी सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस बल के अलावा बाहर से भी फोर्स बुलवाई गई है। सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं, दफ्तार व शिक्षण संस्थानों पर नजर रखी जा रही है।एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 19 दिसम्बर को प्रदर्शन में एकत्रित होने के लिए सोशल मीडिया पर चल रहे कैंपेन के मद्देनजर कड़े प्रबंध किए गए हैं। बुधवार को पुलिस ने लोगों के साथ बैठक करके शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर न करने की अपील की है।पुराने लखनऊ में रूट मार्च 
शाम 6:30 बजे एडीजी एसएन साबत पुराने लखनऊ पहुंचे। उन्होंने पुलिस बल के साथ चौक के पाटानाला, नक्खास, अकबरी गेट, नादान महल रोड, रकाबगंज, मौलवीगंज होते हुए अमीनाबाद तक रूट मार्च किया। इस दौरान आईजी एसके भगत, डीएम अभिषेक प्रकाश व एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी साथ थे। एडीजी ने बताया कि पुलिस फोर्स को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वह किसी भी हाल में अपने क्षेत्र में भीड़ न इक्ट्ठा होने दें। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा 
एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से राजधानी पुलिस को अलग से 5 एडिशनल एएसपी, 10 डिप्टी एसपी, 12 कंपनी पीएसी, 500 दरोगा और एक कंपनी आरएएफ दी गई है। एहतियात के तौर पर बुधवार रात 8 बजे से ही जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। सभी थानेदारों, चौकी प्रभारियों व बीपीओ (बीट पुलिस ऑफिसर) को अपने इलाकों में गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। छात्रावासों, गेस्ट हाउस व धर्मशालाओं की चेकिंग करने को कहा गया है।हजरतगंज से परिवर्तन चौक तक विशेष चौकसी 
सपा ने नागरिकता बिल व कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर गुरुवार को प्रदर्शन का ऐलान किया है। सपा कार्यकर्ता कैसरबाग स्थित जिला कार्यालय से निकलकर परिवर्तन चौक होते हुए सपा मुख्यालय पहुंचेंगे। वहीं रिहाई मंच ने भी प्रदर्शन का एलान किया है। परिवर्तन चौक पर प्रदर्शनकारियों के हंगामा करने की आशंका है। इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। रिहाई मंच के पदाधिकारियों के अनुसार उनके अध्यक्ष एडवोकेट शोएब अहमद को बुधवार रात करीब साढ़े सात बजे घर से ही हिरासत में ले लिया गया है। इसके अलावा डुमरियागंज के जिला अध्यक्ष को भी पकड़ा गया है।प्रदर्शनकारियों को ढोने वाले वाहन होंगे सीज
पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। आलम यह कि प्रदर्शनकारी तो एक तरफ, उन्हें ढोने वाले वाहन चालकों पर भी सख्ती के आदेश जारी किए गए हैं। एएसपी ट्रैफिक पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को लाने  वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी। प्रदर्शनकारियों को ढोने वाले वाहन सीज किए जाएंगे।पुलिस लाइन में हुई बैठक 
पुलिस ऐसे इंतजाम कर रही है कि शहर में परिंदा भी पर न मार सके। देर रात एडीजी एसएन साबत, मंडलायुक्त मुकेश मिश्राम, आईजी एसके भगत, डीएम अभिषेक प्रकाश और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन में बैठक की। इसमें कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के सम्बंध में रणनीति तैयार की गई। एसएसपी ने बताया कि पूरे शहर में जोन और सेक्टर स्कीम लागू की गई है। अलग-अलग प्वाइंटों पर 40 मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी तैनात किए गए हैं।दर्ज होंगे मुकदमे 
एसएसपी ने बताया कि प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर सोशल मीडिया पर आह्वान करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस ने कई लोगों की सूची बनाई है। देर रात सभी के खिलाफ मुकदमे दर्ज होने शुरु हो जाएंगे। 

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article