हांगकांग से कानपुर लौटा भतीजा, गल्ला कारोबारी चाचा की आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट By एजेंसी2020-04-19

11993

19-04-2020-
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को दो और मरीजों में इस घातक वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें किदवईनगर निवासी कलक्टरगंज का एक 50 वर्षीय गल्ला कारोबारी हैं, जिनका भतीजा अभी कुछ ही दिन पूर्व हांगकांग से लौटा है। \r\n \r\nकानपुर आने से पूर्व भतीजा 14 दिन तक दिल्ली के क्वारंटीन सेंटर में भी रहकर आया है। दूसरा केस मछरिया का युवक है। वह कानपुर देहात जिले की सीएचसी डेरापुर में क्वारंटीन पर था। कानपुर में इस तरह से कोरोना पॉजिटिव कुल मरीजों की संख्या 31 हो गई हैं। इनमें से अभी भी 29 केस एक्टिव हैं। दोनों को हैलट अस्पताल के कोविड-19 में शिफ्ट किया गया है। \r\n \r\nजिले में कोरोना वायरस दिनों-दिन अपने पांव पसारता जा रहा है। लगातार नए मरीजों के मिलने से संख्या तो बढ़ ही रही है, प्रशासन, स्वास्थ्य व पुलिस के लिये समस्याएं भी बढ़ती जा रही हैं। शनिवार की देर रात एक ओर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसने स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी। यहां किदवईनगर के एच ब्लॉक स्थित चंद्रगंगा अपार्टमेंट में रहने वाले 50 वर्षीय गल्ला कारोबारी की कलक्टरगंज में थोक दुकान है। उन्हें हैलट के कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। पॉजिटिव व्यक्ति का फ्लैट अपार्टमेंट के पांचवें फ्लोर पर बने फ्लैट नंबर 48 रहते हैं। \r\n \r\nस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पूरे अपार्टमेंट को हाई रिस्क घोषित किया है और रात में ही मौके पर पहुंचते हुए आवाजाही पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि पॉजिटिव मरीज दो भाई हैं। दोनों का परिवार एक साथ रहता है। इनमें सात लोग क्लोज कांटेक्ट में बताए जा रहे हैं। इनका भतीजा अभी कुछ ही दिन पूर्व हांगकांग से लौटा है। इस दौरान वह विदेश से लौटने पर 14 दिन तक दिल्ली के क्वारंटीन सेंटर में रहकर भी आया है। \r\n \r\nउधर, नौबस्ता के मछरिया में एक युवक को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। उसे डेरापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया था। उसका पता डेरापुर गलती से लिख गया था, वह किसी काम से डेरापुर गया था। इससे उसकी गिनती कानपुर देहात में हो रही थी। लेकिन पड़ताल के बाद कानपुर के मछरिया उसका पता मिला है। युवक को भी हैलट के कोविड-19 में शिफ्ट किया गया है। इस तरह 31 मामले कानपुर में रिपोर्ट हो चुके हैं। \r\n \r\nमुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। उनका कहना है कि घर में विदेश से लौटे युवक की ट्रेवल हिस्ट्री है। स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों लोगों से कांटेक्ट हिस्ट्री ले रही हैं। नए क्षेत्र में रहने वाले में कोरोना की पुष्टि ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं और अब स्थिति ओर बिगड़ती दिख रही है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीमें व प्रशासन अपने स्तर पर इससे निपटने के लिए हर सम्भव प्रयास करने में जुटा हुआ है और अब एक नया हॉटस्पाट के रूप में किदवईनगर के एक ब्लॉक को सील किया जाएगा। \r\n \r\nकानपुर में अब तक कोरोना पॉजिटिव केस \r\nजनपद में लॉकडाउन के बाद से अब तक कुल पॉजिटिव 31 केस सामने आ चुके हैं। इनमें अभी भी 29 केस एक्टिव हैं। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति ठीक होकर डिस्चार्ज किया जा चुका है। 

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article